Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा की नगर पालिका भरथना मैं सफाई कर्मचारियों को मिला प्रमाण पत्र

अरुण दुबे भरथना

नगर पालिका परिषद भरथना कार्यालय में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत पालिका में कार्यरत 30 सफाई कर्मचारियों को पूर्व में कराई गई उनकी ट्रेनिंग एवं परीक्षा के उपरांत आए परीक्षाफल के अनुसार प्रमाण पत्र व मार्कशीट अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल के द्वारा वितरित की गई

बता दें कि पूर्व में नगर पालिका परिषद भरथना के कार्यालय में 30 सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता के संबंध में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया था और डोर टू डोर कूड़ा उठाने एवं कूड़े  का समुचित निस्तारण करने सूखा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग उठाने व सफाई उपकरणों के समुचित प्रयोग के संबंध में ट्रेनिंग दी गई थी एवं एक परीक्षा भी आयोजित की गई थी जिसमें पालिका के 30 सफाई कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया था। जिसका परीक्षाफल घोषित हुआ और उनको मार्कशीट व प्रमाण पत्र प्रदान किया गयाl

इस दौरान जन कल्याण सेवा समिति इटावा के ट्रेनर फराज अहमद,पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया, राजेंद्र कुमार,सफाई प्रभारी पूरन सिंह चौहान, अरविंद सिंह रावत समस्त सफाई नायक उपस्थित रहेl

भरथना के गोविंद नगर से बीस हजार की नकदी सहित मोबाइल चोरी

अरुण दुबे भरथना
घर मे कमरे से 20 हजार की नगदी व एक मोबाइल चोरी हुआ।पीड़ित महिला ने दो नामजद पर चोरी करने का आरोप लगाते पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया।

कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला गोविंद नगर की ऊषा देवी पत्नी ब्रजकिशोर के अनुसार बुधवार की रात में जब वह बच्चो सहित घर के बरामदे में सो रही थी,उसी दौरान घर मे बदमाश घुस आए,कमरे में रखे बख्से के खुलने की आहट से अचानक आंख खुलने पर दो लोगो को भागते पहचान लिया, दोनों नामजद  बख्से में रखे 20 हजार रुपये व एक मोबाइल चोरी कर ले गए। ऊषा के पुत्र सुमित ने बताया कि रात को पिता खेत पर गए थे,घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया,दोनों नामजदों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है,पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भरथना के छोला मंदिर में हुआ रामायण पाठ

अरुण दुबे भरथना

श्रावण मास के अवसर पर कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) के प्रांगण में स्थापित श्री रामदरबार मन्दिर में संगीतमयी श्री रामचरित मानस पाठ व श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा है। जिसमें प्रातः कीर्तन मण्डली द्वारा संगीतमयी रामायण पाठ तथा सांय सरस कथावाचक सीताशरण रामायणी द्वारा मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की कथा का रसपान कराया जा रहा है।  श्रीराम कथा के दौरान श्रीराम विवाह के प्रसंग पर आकर्षक वेशभूषा में अद्भुत रूप में बालस्वरूप में सजे श्रीराम-सीता के बीच वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वरमाला उपरान्त समस्त वैवाहिक रस्मो की बडे ही श्रद्धापूर्वक अदायगी की गई। साथ ही महिलाओं ने मंगलगान करके बधाईयां डाली।

मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान व राजेश चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि सावन के पुनीत पर्व पर मन्दिर में प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक संगीतमयी श्री रामचरित मानस पाठ तथा सांय 4 बजे से 7 बजे तक श्री रामकथा का नियमित श्रवण कराया जाता है, जो पूरे श्रावण मास 21 अगस्त तक निरन्तर चलेगा। इस मौके पर परीक्षित रविन्द्र सिंह राजावत, संजीव श्रीवास्तव, दीपू अवस्थी, शनि श्रीवास्तव, गजेन्द्र सिंह, वावन गुप्ता सहित कई लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

इटावा के भरथना में बिजली पोल गिरने से शौचालय क्षतिग्रस्त

अरुण दुबे
नगर के मोहल्ला गोविंद नगर में बृहस्पतिवार को सुबह करीब 6 बजे गली किनारे लगा बिजली का खंभा अचानक मोहल्ला निवासी रामा देवी के घर के अहाते में बने शौचालय की दीवार पर गिर पड़ा, जिससे शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया।हालांकि घटना में किसी के हताहत नही होने से लोगो ने राहत की सांस की ली,वही मोहल्ले वासियो की सूचना पर बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।

पीड़ित ग्रहस्वामनी रामादेवी व आसपास के लोगों के अनुसार बिजली का पोल का निचला हिस्सा कई दिनों से जर्जर था, बृहस्पतिवार की सुबह बंदरो ने खंभे को हिला दिया जिससे बिजली का पोल गिर पड़ा।घटना में किसी को कोई चोट नही आई है।

इटावा में एटा के अपर जिला जज की कार में ट्रक ने मारी टक्कर दो घायल

सुबोध तिवारी

जसवंतनगर।
बुधवार रात एटा के अपर जिला जज की कार को तहसील भवन के समीप कोई अज्ञात ट्रक टक्कर मार कर चला गया जिससे उनकी कार के चालक व उसमें सवार एक अन्य स्टाफ को चोट आई है।
पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर में भर्ती कराया ।
विवरण के अनुसार एटा में तैनात अपर जिला जज खलीकुज्ज्मा इलाहाबाद से नेशनल हाईवे होते हुए एटा जा रहे थे तभी बुधवार रात लगभग साढे नौ बजे उनकी कार जब तहसील भवन के पास से गुजर रही थी तभी एक अज्ञात ट्रक जो कट से मुड़ता हुआ तेजी से जा रहा था उसने उनकी होंडा अमेज कार में टक्कर मार दी जिससे उनका चालक अमर सिंह व एक स्टाफ का व्यक्ति मो शकील अहमद घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर पर ले गए जहां इलाज किया गया।

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ट्रक के विरुद्ध दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की तफ्तीश कर रही है।

इटावा के बकेवर क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद दो भैसे चोरी

तरून तिवारी
बकेवर इटावा।
बीती रात्रि ग्राम बिलहटी के मजरा नगला मर्दान में स्थित मन्दिर के पास बंधी दो भाईयों की कीमती भैंसों को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। जिन्हें ग्रामीणों ने लवेदी के पास खेतों से चोरों को घेरकर मुक्त कराया। वहीं दूसरी ओर ग्राम नवादा खुर्दकला में नलकूप के पास लेटे युबक को बदमाशों ने असलहों की दम पर दो भैंसों को चोरी करने का प्रयास किया तो उसके चीखने चिल्लाने पर आसपास खेतों पर फसलों की रखबाली कर रहे किसानों ने घेरा तो बहां से भी बदमाश भाग जाने में सफल रहे।
प्रथम घटना लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम विलहटी के मजरा नगला मर्दान में घटी जहां ग्रामीण अजयपाल उर्फ वंटू व चन्द्रपाल सिंह टल्ली पुत्रगण रघुवीर सिंह अपनी 50-50 हजार रुपए कीमत की दो भैसों को गाँव के एक मन्दिर के पास बांधकर अपने घरों में लेटे थे। जब रात को अज्ञात चोरों ने दोनों भैसों को चोरी करके ले जाने लगे। तो कुछ ग्रामीण जाग गये तो उन्होंने इन लोगों के घर पर बताया तो दोनों भाईयों ने जागकर पीछा करके लवेदी के पास घेराबन्दी कर ली। जिस पर चोर भैसों को छोडकर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये। दोनों भैंसों को बरामद करके घर ले आये।
वहीं दूसरी घटना ग्राम नबादा खुर्दकला निवासी संदीप उर्फ गुड्डन पुत्र दुर्गपाल सिंह के साथ घटी वह अपने घर से दो भैसों कीमत करीब 80-80 हजार रुपए को नलकूप संख्या 21 पर ले जाकर बांध दी। तो यहां भी असलहाधारी बदमाशों ने धावा बोला और दोनों भैसों को खोलकर ले जाने लगे। तो वह चीख पुकार करने लगा तो आसपास खेतों पर फसलों की जंगली जानबरों से रखबाली कर रहे किसानों के दौडकर आने पर बदमाश वहां से भाग जाने में सफल रहे। और दोनों कीमती भैसें चोरी होने से बच गयी।
इन भैसों के चोरी की घटनाओं पर जब थानाध्यक्ष लवेदी सुरेश चन्द्र से बात करनी चाही तो मोबाइल से सम्पर्क नहीं हो सका।

इटावा के बकेवर क्षेत्र में आयुष द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

तरुन तिवारी

बकेवर इटावा।
यमुना नदी के जलस्तर पर बाढ आने बाले गाँव कछपुरा,लखनपुरा में आयुष आपके द्वार का आयुर्वेदिक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बाढ में फसे ग्रामीणों को दबायें बितरित की गयी।
ग्राम पंचायत टकरुपुर के मजरा कछपुरा,लखनपुरा में ग्राम प्रधान आशाराम उर्फ विकास की देखरेख में जलभराव में घरों में फसे रहे लोगों को आयुष आपके द्वार के द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन डा धर्मेन्द्र राजपूत सैफ ई,डा नीलम,डा संतोष कुमार के द्वारा ग्रामीणों का चैक अप करके दवाएं बितरित की गयी। जिसमें कुछ ग्रामीण बुखार,खांसी,जुकाम,बदन दर्द से पीडित थे। जो कि जलभराव से अपने घरों में कैद रहे। इसके बाद जब यमुना नदी में पानी कम हुआ तब जलभराव समाप्त हुआ तो यह शिविर आयोजित होने पर इनके द्वारा दवाएं ली गयी

इटावा के बकेवर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

तरून तिवारी

बकेवर इटावा।
वीती रात्रि करीब ,10 बजे नेक्सा मोटर कम्पनी से नौकरी करके लौट रहे एक युवक की बकेवर हाइवे पर पूनम ढावा के सामने ट्रक की टक्कर से हुई मौत। युवक का नाम अवनीश दीक्षित उर्फ बिट्टू पुत्र दिलीप दीक्षित उम्र २६ वर्ष निवासी ग्राम नन्दपुरा बकेवर है। ट्रक फरार हुआ।

बस्ती मे कंटेनर में घुसी कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

बस्ती। जिले में हाईवे पर हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस हादसे में दो लोग घायल भी हो गए हैं। हादसे की चपेट में आया परिवार लखनऊ से झारखंड जा रहा था। हादसा नगर इलाके के गोटवा के पास हुआ। गुरुवार की सबेरे लखनऊ की तरफ से आ रही कार पुरैना चौराहे के पास कंटेनर में पीछे से घुस गई। कार में सवार 7 लोगों में से पांच की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है, जबकि गम्भीर रूप से घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इलाज जारी है। कार में सवार एक बच्ची एकदम सुरक्षित है। घायल ड्राइवर की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। कार कंटेनर में पीछे से तेज रफ्तार में घुसी। पांचों मृतकों के शव कार में बुरी तरह से फंस गये थे, जिसे गैस कटर से काटकर निकाला गया है। मौके पुलिस मौजूद है। जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर स्थित पुरैना चौराहे की घटना है।

इटावा कर्मक्षेत्र महाविद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान बनने केलिए फिर कमर कसी

दानिश अली
इटावा । समग्र शिक्षा ज्ञान , शैक्षिक अनुशासन एवं सांस्कृतिक व खेल स्पर्धा संबंधी गतिविधियों का प्रमुख केंद्र रहे इटावा के कर्मक्षेत्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधन ने कालेज की यशस्वी साख बनाए रखने के लिए नवीन संकल्पों के साथ पुनः कमर कस ली है ।

गुरुवार को केके कॉलेज के नवनियुक्त निदेशक एवं पूर्व प्राचार्य डॉ विद्याकांत तिवारी ने महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री राकेश वर्मा एवं कार्यवाहक प्राचार्या डॉ सुचित्रा वर्मा के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए महाविद्यालय के नये शैक्षिक प्रबंधन एवं अनुशासन संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही बीएड परीक्षा के दौरान नकल संबंधी प्रकरण को लेकर कालेज की साख पर जो आंच आई, उसको लेकर महाविद्यालय के कुछ गैर जिम्मेदाराना स्टाफ की जवाबदेही तय करते हुए सभी शिक्षकों व शैक्षणिक कर्मचारियों को अपने पूर्णतः कर्तव्य पालन के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं और हमारा विश्वास है कि मात्र एक पखवारे के भीतर केके महाविद्यालय, जिसने इस देश को राजनैतिक, न्यायिक, प्रशासनिक, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, धर्म, संस्कृति , कला एवं खेल क्षेत्र को यशस्वी प्रतिभाएं दीं, वह अपनी पूर्ववत यशस्वी साख को कायम करके इटावा जिले के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान की प्रतिष्ठा फिर हासिल करेगा।

उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों से कहा गया है कि कि महाविद्यालय में अपने कार्य – व्यवहार का ऐसा आचरण एवं अनुशासन प्रस्तुत करें जिससे कॉलेज का यशवर्धन हो । इसके लिए सभी शिक्षकों को प्रातः १० बजे से ३ बजे तक एवं कर्मचारियों को प्रातः १० बजे से सायं ४ बजे तक अनिवार्य रूप से कॉलेज में रहने के लिए निर्देशित किया गया है । इसके अलावा कालेज कैंपस में ही बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेनिस, कराटे व कुश्ती आदि की खेल स्पर्धाओं को भी बढ़ावा देने के लिए खेल प्रतिभाओं को निखारने की गतिविधियों के साथ ही समग्र शैक्षणिक ज्ञान संबंधी कार्यशालायें, सेमिनार व व्याख्यान भी आयोजित किए जाएंगे ।

कॉलेज की नवनियुक्त कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सुचित्रा वर्मा ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि वे पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करते हुए महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक अनुशासन बनाने के संकल्पों को पूरा करेंगी।

मंत्री राकेश वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया