Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

दानिश अली
इटावा- जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव जगतार बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने में जुटे है बीहड़ी क्षेत्र में राहत सामग्री देने के लिये वो पूरी तरह से कमान संभाले हुए है बाढ़ राहत पीड़ितों को हर सम्भव मदद देने के लिए आज दूसरे दिन भी चकरनगर के बाढ़ पीड़ित इलाको कंधावली, शेरगढ़, करियावली, मचल की मडैया, चौरेला, कचहरी, बंसरी, बिडोरी आदि में सपा कार्यकर्ताओं के साथ जाकर राहत सामग्री बांटी, और हर संभव मदद का किया ऐलान कोई भूखा ना सोएगा ना भूखा रहेगा इस दौरान पूर्व सपा ज़िलाअध्यक्ष राजीव यादव, ज़िला पंचायत सदस्य चकरनगर, राजेश चौहान आदि मौजूद रहे

इटावा के बलराई क्षेत्र में महिला के साथ छेड़छाड़ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। बलरई थाना क्षेत्र के एक गांव में दिनदहाड़े मनचले ने 30 वर्षीया विवाहिता के साथ छेड़छाड़ की।
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वह प्रातः 11 बजे के आसपास नहा कर कमरे के बाहर अपने बाल सुखा रही थी तभी एक मनचला सचिन (35) पुत्र रतन सिंह पीछे से आया और कमर पकड़कर गिरा दिया शोर मचाने पर पीड़िता की पुत्री आ गई और मनचला भाग गया। पीड़िता के अनुसार उसने अपनी सास को घटना बताई थी किंतु बदनामी के कारण कुछ दिन बाद अब सास व पति के कहने पर बलरई थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बलरई थाने के प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर गांव जुगौरा के रहने वाले आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

सिरसागंज में अभद्र व्यवहार से भडकी भाजपा नेत्री

नरेंद्र वर्मा फिरोजाबाद
सिरसागंज। भाजपा मिशन के नाम पर एक शख्स द्वारा मोबाइल से महिलाओं के साथ अश्लील व अभद्र व्यवहार करने पर भड़कीं भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता थाने पहुॅच गयीं और मामले की तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
कभी कभी मोबाइल फोन लोगों के लिये सुविधाजनक होने के साथ साथ परेशानी का सबब भी बन जाता है। मोबाइल फोन पर आने वाली अन्जान काॅलें उनके लिये सिर दर्द साबित हो जाती हैं। ऐसा ही मामला फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज में उस समय देखने को मिला जब भाजपा महिला मोर्चा के कई महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के फोन पर अन्जान शख्स की काॅल आती है और वह अपना नाम संजय सिंह भदौरिया बताते हुए कहता है कि मैं भाजपा मिशन 2022 का कार्यकर्ता हूॅ इसलिये आप सभी महिलाओं को जोड़ना है। उसकी बातों में आकर महिला कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने फोटो व्हाॅट्सएप कर दिये जाते हैं। इसके बाद इस शख्स द्वारा फोन करके सभी भाजपा महिला मोर्चा की बहनों से अश्लील बातें कर उन्हें परेशान करने लगता है। जब इसकी जानकारी महिला कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष को दी गई। इसके बाद सभी महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित होकर गुरूवार को सिरसागंज थाने पहुॅची और मामले की तहरीर थाने में देते हुए परेशान करने वाले शख्स के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा महिला मोर्चा को कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्वेता पोरवाल, भाजपा महामंत्री शशीकला यादव, नीलम सिंह, बीना सिंह अनीता जादौंन, रंजना सिंह, रीता अयोध्यावासी, आशा सिंह, अमिता पोरवाल, पूनम चतुर्वेदी, विजयरानी जादौंन, राजौला तोमर, ज्योति गुप्ता आशा पोरवाल आदि मौजूद रहीं।

फिरोजावाद मे मारपीट मे घायल प्रोढ को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल दशा नाजुक

नरेंद्र वर्मा फिरोजाबाद

फिरोजाबाद थाना उत्तर के बम्बा वाई पास अलका पेट्रोल पंप के पास एक लकड़ी की टाल के समीप एक व्यक्ति घायल अवस्था में पडा मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई नया बाईपास बंबा रोड स्थित अलका पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की रात्रि में एक 55 व्यक्ति लहूलुहान हालात मैं पडा था तो वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर थाना पुलिस और 112डायल पहुंच गई जिन्होंने लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आई जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया
बताया गया है कि घायल के साथ किसी ने मारपीट की थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था पुलिस नेघायल का नाम महेश सिंह पुत्र रामसिंह निवासी नगला जंजारी कोटला थाना नारखी
हाल निवासी संतोष नगर गली न ,9 थाना रामगढ़ बताया है

फिरोजाबाद की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की

नरेंद्र वर्मा फिरोजाबाद
फिरोजाबाद। थाना नगला सिंघी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत ₹90000 बताई गई है।
थाना अध्यक्ष नगला सिंघी नितिन त्यागी उप निरीक्षक मोहम्मद खालिद सतीश चंद्र मुख्य आरक्षी श्रीकांत आरक्षी सोनू शर्मा हरविलास वाहन चेकिंग कर रहे थे।
उसी दौरान उनको टीकरी गांव में अवैध शराब की बिक्री के बारे में जानकारी मिली। पता चलते ही प्रदेश टीकरी गांव पहुंच गई।
पुलिस ने एक मकान से 18 पेटी गोल्डन 76 प्रीटी फाइटर ब्रांड की अवैध शराब बरामद की। पुलिस को देख वहां मौजूद युवक भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
गोल्डन बॉर्डर ब्रांड के कार्टूनों में 810 क्वाटर कथा वाटर ब्रांड के कार्टून में 270 क्वार्टर मिले।
पुलिस ने पकड़ी गई शराब की कीमत ₹90000 बताई है। थाना अध्यक्ष ने बताया युवक के बारे में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है शराब कहां से आती है। उसके साथियों के बारे में भी जानकारी की जा रही है।

फिरोजाबाद में प्रलोवा ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याये बताई

 

नरेंद्र वर्मा फिरोजाबाद

फिरोजाबाद प्रसपा लोहिया वाहिनी का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को अपर नगर आयुक्त से मिला और उन्हें 6 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया और समस्याओं के निराकरण कराने का अनुरोध किया
अपर नगर आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में कहां गया है कि शहर के विभिन्न मार्गों मैं जलभराव होने के कारण उससे जुड़ी गलियों में तथा मुख्य मार्ग पर दलदल की स्थिति पैदा हो गई है जिससे राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है लेकिन नगर निगमजनसमस्याओं की अनदेखी कर रहा है ज्ञापन में कहा गया है सदर तहसील से नगला भाऊ जाने वाला मार्ग उबर खाबर पड़ा हुआ है इसके अलावा क्षेत्र में कोई श्मशान घाट और ना ही कोई बारात घर है जिसको लेकर क्षेत्र के बाशिंदे परेशान हैं ज्ञापन में नाला पुलिया से सदर तहसील जाने वाले मार्ग पर गहरे गहरे गड्ढे हैं उन्हें तुरंत ठीक कराया जाए निगम से संबंधित ग्राम सभाओं की भूमि पर दबंगों ने कब्जा किया है उनको खाली करा कर श्मशान घाट बनवाया जाए सदर तहसील से गोविंद नगर जाने वाले मार्ग पर सी सी निर्माण कराया जाए ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार यादव मोहम्मद इमरान सलाउद्दीन राजेश राठौर शिवम यादव अंतरिक्ष जैन नरेश चंद्र संखवार बालकिशन बॉबी रघुराज सिंह सविता अर्जुन यादव राहुल सविता और सूर्य प्रकाश रावत थे

सुल्तानपुर के टांटिया नगर बाईपास पर लगा भीषण जाम

घनश्याम वर्मा
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत टांटिया नगर बाईपास पर रोड ज्यादा खराब होने के कारण काफी जाम लगा हुआ है जिससे सभी गाड़ियों का आवागमन ठप हो गया यहां से 1 किलोमीटर दूर गोसाईगंज थाना है और चौक पर ही मुस्तैद पुलिस चौकी बनाई गई है जिसके उपरांत रास्ता पूरी तरह जर्जर होने के कारण वाहनों का आवागमन ठप पड़ा है और घंटो जाम से लोग परेशान वहीं दूसरी तरफ सुल्तानपुर जिले से आला अधिकारियों का आना जाना इसी रोड पर बना हुआ है लेकिन कोई जिम्मेदार नहीं बन रहे हैं एक तरफ सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान को गड्ढा मुक्त करने के लिए किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ रोड का हाल ज्यों का त्यों बना हुआ है थोड़ी सी भी ज्यादा बारिश हो जाने के कारण आए दिन लोग गड्ढे से हंस कर चोटिल हो रहे हैं और गाड़ियां हंसती रहती हैं अबे देखना है जिम्मेदार लोग कल इसको संज्ञान में लेते हैं

इटावा में पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय 5 वाहन चोर गिरफ्तार

सुवोध पाठक

इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड करते हुए 05 अभियुक्तो को चोरी की हुयी 08 मोटरसाइकिल व 01 ओमनी कार ,01 अवैध अधिया, 01 अवैध तमंचा,02 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस व 03 चाकू सहित गिरफ्तार किया ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि को थाना इकदिल पुलिस द्वारा मानिकपुर मोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि 05 व्यक्ति दो मोटरसाइकिलों पर उदी मोड से मानिकपुर मोड ग्वालियर बायपास की ओर आ रहे है जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिल एवं अवैध असलाह भी है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुच कर सघनता से चैकिंग की जानें लगी । तभी कुछ देर बाद उदी मोड की तरफ से दो मोटरसाइकिलों सवार 05 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया गया । पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल को पीछे की ओर मोडकर भागने का प्रयास किया गया । अभियुक्तों द्वारा स्वंय को पुलिस टीम से घिरा देखकर मोटरसाइकिल पर पीछे अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से तमंचा से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा स्वंय का बचाव कर आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्तों की घेराबन्दी करते हुए गोपाल ढाबा के पास से सभी 05 अभियुक्तों को 02 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे 01अवैध अधिया, 01अवैध तमंचा 315 बोर ,02 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस व 03 चाकू एवं 02 मोटरसाइकिल बरामद की गयी ।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम सभी लोग मिलकर विभिन्न जनपदो से मोटरसाइकिल /कार चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर एवं चैचिस नम्बर एवं इंजन नम्बर खुरच कर उनके ग्राहक मिलने पर सस्ते दामों पर बेच देते है यह मोटरसाइकिल चोरी की है पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगो द्वारा ग्राम सुन्दरपुर के पास ज़हॉ पर हमारा साथी गिरफ्तार अभियुक्त रहता है उसी मकान के पास दीवाल के पीछे झाडियों में चोरी की हुयी 06 अन्य मोटरसाइकिल व 01 ओमनी कार को छुपा कर रखा है । अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम सुन्दरपुर से सभी मोटरसाइकिल एवं 01 कार को बरामद किया गया ।
. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद यामाहा मोटरसाइकिल को थाना इकदिल क्षेत्र के भाटिया पेट्रोल पम्प के पास से चोरी की गयी थी जिसके संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0स0 227/21 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है ।
. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद अपाचे मोटरसाइकिल को थाना लवेदी क्षेत्र से चोरी की गयी थी जिसके संबंध में थाना लवेदी पर 93/21 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है ।
. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद ओमनी कार को थाना फ्रेंण्ड्स कालोनी क्षेत्र से चोरी की गयी थी जिसके संबध में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पर मु0अ0स0 308/21 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को जनपद हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र से चोरी की गयी थी जिसके संबंध में थाना चंदपा जनपद हाथरस पर मु0अ0स0 548/17 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
. दीपू राजपूत पुत्र स्व0 रामबाबू राजपूत निवासी सुन्दरपुर थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा
सागर नागर पुत्र राममोहन निवासी सराय मिठ्ठे थाना बकेवर इटावा
योगेन्द्र राजपूत पुत्र कमल सिहं निवासी पूठ थाना भरथना इटावा
अंमित कुमार पुत्र चन्द्र प्रकाश रावत निवासी शेरपुर थाना बकेवर इटावा
सलमान अली पुत्र शरीफ अली निवासी पक्का बाग थाना इकदिल इटावा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु 15000 रुपए नगद पुरुस्कार दिया गया है ।*

इटावा में जहरीले कीड़े के काटने से युवक की मौत

दानिश अली
बीती रात करीब तीन वजे एक 18 वर्षीय युवक को सोते समय किसी जहरीले जीव ने काट लिया। हालत खराब होने पर परिजन उसे जिलाचिकित्सालय ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत। घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार व बढपुरा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इटावा के लखना में चाकू सहित गिरफ्तार

दानिश अली
लखना चौकी प्रभारी नीरज कुमार शर्मा द्वारा लखना तिराहे पर मय हमराह का० राज प्रताप सिंह ललित चौधरी परविन्द कुमार सुमित कुमार के साथ चैकिंग अभियान चला रहे थे तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति के पास से एक अवैध छुरा बरामद कर व्यक्ति को जेल भेजा।