Thursday , October 24 2024

Editor

सुल्तानपुर सड़क दुर्घटना में मौत

घनश्याम वर्मा

सुल्तानपुर।मोटर साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,मोटरसाइकिल सवार की हुई मौत,मृगेन्द्र विक्रम सिंह निवासी फैजाबाद देवकली के रूप में मृतक की हुई पहचान,जानकारी मुताबिक अम्बेडकर नगर की सिविल कोर्ट में क्लर्क के पद पर तैनात थे मृतक मृगेन्द्र विक्रम सिंह,गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मोतीगंज बाजार समीप हुआ हादसा।

इटावा की ऐतिहासिक धरोहर बिलैया मठ मन्दिर देख रहा जीर्णोद्धार की राह

सुबोध पाठक / प्रेम कुमार शाक्य

इटावा। स्वाधीनता संग्राम क्रांति का गवाह जसवंतनगर का बिलैया मठ अपने जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है। दिन-ब-दिन खस्ता होते इस मठ में आजादी के बाद से अब तक किसी भी सरकार ने एक ईंट लगाना मुनासिब न समझा है।
जसवंतनगर के पश्चिमी छोर पर बना यह बिलैया मठ 10 मई 1857 में मेरठ से उठी प्रथम स्वाधीनता संग्राम की क्रांति का गवाह है जिस पर गोलियों के निशान आज भी देखे जा सकते हैं। 12 मई को यहां क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी फौज के छक्के छुड़ा दिए थे। यहां नौ नंबर सैनिक टुकड़ी और आठ नंबर सवार सेना के कुछ सिपाही तैनात थे। क्रांति की जानकारी मिलते ही इन सैनिकों में भी चर्चा शुरू हो गई।
कलेक्टर एलन ऑक्टोवियम ह्यूम को वस्तुस्थिति भांपते देर नहीं लगी। उन्होंने सैनिकों को जिले के प्रमुख राजमार्गों पर पहरा देने के लिए तैनात कर दिया और आदेश दिया कि इधर से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति गुजरता मिले तो गिरफ्तार कर लिया जाए। 16 मई की आधी रात को सात हथियार बंद सिपाही इटावा की सड़क पर शहर कोतवाल ने पकड़े। ये मेरठ के पठान विद्रोही थे और अपने गांव फतेहपुर लौट रहे थे।
ह्यूम को सूचना दी गई तब उन्हें कमांडिंग अफसर कार्नफील्ड के सामने पेश किया गया। विद्रोहियों ने कार्नफील्ड पर गोली चला दी। कार्नफील्ड तो बच गया लेकिन उसके आदेश पर चार को गोली मार दी गई और तीन क्रांतिकारी भाग निकले। क्रांतिकारी सैनिकों के साथ स्थानीय जनता भी हो गई थी। अंग्रेजों की जान को हर तरफ खतरा बढ़ चुका था।
अमर शहीद मंगल पांडेय के साथी सैनिकों को पता चला था कि कलकत्ता से मेरठ के विद्रोह को कुचलने के लिए गोला बारूद व अन्य सैन्य सामग्री भेजी जा रही है तब इसे रोकने के लिए उन क्रांतिवीरों ने इटावा-आगरा शेरशाह सूरी मार्ग के किनारे जसवंतनगर में आम के घने बाग स्थित बिलैया मठ शिवालय को ठिकाना बनाया। 19 मई 1857 की सुबह एक बैलगाड़ी में बैठकर सशस्त्र सैनिक बिलैया मठ की तरफ आ रहे थे तब गश्ती पुलिस ने उनसे हथियार डालने को कहा।
क्रांतिकारियों और गश्ती पुलिस में मुठभेड़ हुई। एक सिपाही मारा गया, बाकी भाग खड़े हुए। यह खबर जब कलेक्टर ह्यूम को लगी तो उन्होंने ज्वाइंट कलेक्टर डेनियल व वफादार सैनिकों को साथ लिया तथा जसवंतनगर की ओर चल पड़े। तब तक क्रांतिकारी सैनिक बिलैया मठ में सुरक्षित प्रवेश कर चुके थे। ह्यूम ने मठ को घेर लेने का आदेश दिया। अंग्रेज सरकार के सिपाही घेराबंदी करने लगे। दफादार मठ की ओर आगे बढ़ा तो एक गोली उसका सीना चीरती हुए निकल गई। कुछ और सिपाही मठ की ओर बढ़ते दिखे तो गोलियां खाकर गिरने लगे। यह देख तैश में आए ज्वाइंट कलेक्टर डेनियल ने अपना रिवॉल्वर निकालना चाहा तो एक गोली ने उसका सिर उड़ा दिया।
मठ के अंदर क्रांतिकारी सैनिक हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ गोली चला रहे थे और जसवंतनगर के लोग थोड़ी दूरी पर जवाब में उद्घोष कर उनका हौसला बढ़ा रहे थे। अंग्रेजी सरकार के अफसरों व सिपाहियों के पीछे हटते जाने पर भीड़ उनकी खिल्ली भी उड़ा रही थी। कलेक्टर ह्यूम ने स्थिति को भांपकर भाग निकलना बेहतर समझा था।
बताते हैं कि यहां से ह्यूम को एक मुस्लिम महिला के वेश में अपने प्राण बचाकर भागना पड़ा था। उसने अपने गोरे शरीर को काले रंग से पुतवाया। पतलून उतारकर साड़ी पहनी और बुर्का ओढ़कर अपना भेष परिवर्तित कर लिया। रात के अंधकार में वह गोरे सिपाहियों के साथ वहां से बच कर भागा। उसे हिंदुस्तानी सिपाहियों से भी प्राण संकट था। जैसे तैसे वह अंग्रेज आगरा पहुंचा था।
बिलैया मठ में रहने वाली पुजारी पंडित मुन्नालाल बताते हैं कि यहां 10 अंग्रेजों को क्रांतिकारियों ने गोली मारी गई थी। वयोवृद्ध समाजसेवी ब्रह्म शंकर गुप्ता बताते हैं कि कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी क्रांतिकारियों की उस समय हौसला अफजाई कर रहे थे।

मथुरा- प्लॉट पर कब्जे को लेकर सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, तीसरा भाई सहित सहित एक अन्य घायल

मथुरा से अजय ठाकुर

थाना शेरगढ़ के पैगांव निवासी रतन सिंह और सुखवीर में गांव में प्लॉट को लेकर बुधवार को विवाद हो गया। पहले तो दोनों पक्षों में मुंह बात होती रही, फिर लाठी डंडे निकल आए। लाठी डंडे चलने लगे तो इसी बीच गोलियां भी चलने लगी। गोली रतन सिंह और राजेश सिंह(सगे भाई) को पेट में लगी। सिर में चोट लगने से तीसरा भाई रन सिंह भी घायल हो गया।

मथुरा के शेरगढ़ के पैगांव में प्लॉट को लेकर हुए विवाद में जमकर लाठी-डंडे और गोलियां चलीं। इसमें सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक भाई सहित परिवार का एक और सदस्य घायल हो गया। आरोप पड़ोस के परिवार के लोगों पर ही लगा है। सूचना पर पहुंची शेरगढ़ पुलिस से पहले ही हमलावर भाग खड़े हुए। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी थी।

थाना शेरगढ़ के पैगांव निवासी रतन सिंह और सुखवीर में गांव में प्लॉट को लेकर बुधवार को विवाद हो गया। पहले तो दोनों पक्षों में मुंह बात होती रही, फिर लाठी डंडे निकल आए। लाठी डंडे चलने लगे तो इसी बीच गोलियां भी चलने लगी। गोली रतन सिंह और राजेश सिंह(सगे भाई) को पेट में लगी। सिर में चोट लगने से तीसरा भाई रन सिंह भी घायल हो गया। एवं परिवार का एक अन्य सदस्य भी खूनी झड़प में घायल हो गया ।

गांव में माहौल गरमा गया। सूचना पर शेरगढ़ पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग खड़े हुए। एसएसपी ने बताया कि सगे भाई रतन सिंह और राजेश सिंह के पेट में गोली लगने से मौत हुई है। दो लोग और घायल हो गए हैं ,प्लॉट को लेकर सुखवीर से झगड़ा शुरू हुआ था। दोनों पारिवारिक हैं। हालांकि हमलावरों की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

गोलीकांड से पैगांव में काफी दहशत है। माहौल गरमाने से एहतियात के लिए पुलिसबल तैनात किया गया है। पुलिस और पीएसी के जवान गांव में तैनात किए गए हैं। पल पल की गतिविधियों पर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर स्वयं नजर बनाए हुए हैं

गोवर्धन नगर पंचायत की उदासीनता से बदहाल है गिर्राज नगर कालौनी

मथुरा से अजय ठाकुर

कालौनी मे जल निकासी के लिये नाली न होने के चलते कालौनो के मुख्य रोड पर गंदा पानी तैरता है। लोगो के घरो के आगे जलभराव से संचारी रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। कालौनी निवासी प्रेम सिंह , सौनाराम , रमेश ठाकुर , रामदयाल , हेमंत पुजारी , कप्तान सिंह आदि का कहना है कि कालौनी का रास्ता क्षतिग्रस्त हो चुका है तो वही नालियो के अभाव मे गंदा पानी मुख्य रोड पर तैरता है। इस गंदे पानी से वचने के लिये लोगो ने अपने घरो के बाहर जल एकत्रित करने के लिये गड्ढे वनाने पडे है। आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष को बार बार अवगत कराने के बाबजूद भी कोई सुनवाई नही हुयी है। गंदे जलभराव से संचारी रोगो के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। लोगो का आरोप है कि आजतक नगर पंचायत ने किसी दवा का छिडकाव तक कालौनी मे नही करवाया है। कालौनी मे विजली की सणस्या भी स्थानीय नागरिको ने आपस मे चंदा कर सुचारू करवाई थी।  जलभराव की समस्या से आहत लोगो ने आन्दोलन का मूड बना लिया है।

इटावा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सुवोध पाठक

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम महलई में एक 35 बर्षीय युबक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गए बताते है कि बह दिल्ली में प्राइवेट फैक्टरी में नोकरी करता था कुछ ही समय पूर्व वह अपने घर आया था
विवरण के अनुसार उक्त गांव निवासी स्व० इंद्रपाल जाटव का पुत्र रजनेश उर्फ टिंकू जो घर मे अकेला था उसकी माँ श्रीमती सरोज देवी गांव में मजदूरी पर गए हुए थे वह बुधवार की शाम 6 बजे घर लौटी तो रजनेश खाट पर पड़ा हुआ था जिसे देखकर उसके परिजन घबरा गए इसकी सूचना आसपास के लोगो को दी कुछ ही समय पश्चात आसपास के लोग वहां पहुच गए वह शराब का आदी बताया गया है उसकी पत्नी रानी देवी मायके गई हुई बताई गई है वह दिल्ली में एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करता था 15 दिन पूर्व गांव आया था उसके 4 बच्चे बताये गए है पुलिस मौके पर नही पहुची थी प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया उन्हें इस घटना की जानकारी नही मिली है

सपा नेता कार्तिकेय यादव ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

दानिश अली
सपा नेता कार्तिकेय यादव ने आज बढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों को समाजवादी कमनियुटी किचन के माध्यम से राहत सामग्री और लंच पैकेट दिए और बाढ़ पीड़ितों के घर घर जाकर उसने उनकी पीड़ा जानने की कोशिश की और हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया,इस मौके पर कार्तिकेय यादव के साथ एस सी एस टी के महा सचिव भूपेंद्र दिवाकर ,राजेश यादव और अनिल दोहरे के अलावा तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

मथुरा मे चंद्र पैसों की खातिर गर्भवती महिलाओं की जिंदगी से करती है खिलवाड़

मथुरा से अजय ठाकुर

मामला गोवर्धन क्षेत्र के अंतर्गत गांव दोसेरस गांव की आशा का है जोकि चंद पैसों की खातिर गर्भवती महिलाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करती हुई नजर आती है गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक केंद्र गोवर्धन ले जाने के बजाय उनको पशु पैठ के पास बने एक घर मैं ले जाकर डिलीवरी करवाती है हम आपको बताते चलें गांव में सरकारी योजना के तहत नियुक्त की गई आशाओं का कार्य गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर टेस्टिंग कराना एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना एवं समय आने पर उनकी डिलीवरी कराने के लिए सामुदायिक केंद्र तक पहुंचाना होती है मगर दोसेरस मैं नियुक्त आशा पद पर आशा शर्मा नामक महिला व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए निजी घर नुमा हॉस्पिटल में पहुंचा कर अपना स्वार्थ सीधा करती हुई नजर आई जब मीडिया की टीम ने हॉस्पिटल पर पहुंचकर देखा तो इस घर पर ना तो कोई डॉक्टर का बोर्ड लगा था और ना ही कोई हॉस्पिटल जैसी सुविधा अंदर नजर आ रही थी जब मीडिया की टीम में डॉक्टर महिला से बात की तो उसने बताया कि मैं तो यहां दवाई बेचने का कार्य करती हूं अब देखने की बात यह है की विभाग ऐसी आशाओं के साथ क्या कार्रवाई करता है यह महिलाएं अपने स्वार्थ के लिए किसी भी गर्भवती महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ करने को तैयार बैठी रहती हैं

औरैया के जिला पंचायत सदस्य का मकान सील

ए के सिह
औरैया जिले के जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव के मकान को प्रशासन ने सील कर दिया उनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज है वही जेल से छूटकर जुलूस निकालने के मामले में इटावा में भी इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसका मुकदमा सरकार बनाम धर्मेंद्र यादव विचाराधीन है इसी के आधार पर दिबियापुर खाने में भी इनके ऊपर कई संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज है इसी पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव के साजन रोड स्थित मकान को प्रशासन ने सील कर दिया जिसका वर्तमान में लाखों रुपए बताई जा रही है

भरथना-रिटायर शिक्षक की बाइक की डिग्गी से एक लाख रुपये की नगदी पार कर भाग रहे एक उचक्के को राहगीरों ने पकड पुलिस को सौपा

अरुण दुबे
जनपद औरैया के एरवा कटरा के पखनगोई गांव निवासी राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि वह रिटायर शिक्षक है,बुधवार को बाइक से पुत्र के साथ भरथना आकर सरोजनी रोड स्थित एसबीआई बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर थैला में पासबुक,चेकबुक के साथ बाइक की डिग्गी में रख दिए और स्टेशन रोड पर स्थित एलआईसी आफिस में आवश्यक कार्य से रुककर बाइक के पास पुत्र अजित को छोडकर कार्यालय के अंदर चला गया। बाइक के पास मौजूद पुत्र जब मोबाइल पर बात कर रहा था उसी दौरान एक उचक्का बाइक की डिग्गी में रखे एक लाख रुपये से भरा थैला निकालकर भागने लगा,शोर मचाने पर थोड़ी ही दूरी पर कुछ राहगीरों व दुकानदारों ने भाग रहे उचक्के को पकड़ लिया,जिसे बाद में पुलिस को सौप दिया गया।प्रभारी निरीक्षक बी एस सिरोही के अनुसार पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है

पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ शांति भंग में पाबंद किया। उपनिरीक्षक रामबली सिंह के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत नगला गुदे के प्रदीप कुमार व रामविकास,राजेंश कुमार के बीच वाद विवाद होने पर उनके खिलाफ शांति भंग की कार्यवाई की गई।

भरथना-महिला मेटो का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

अरुण दुबे
भरथना ब्लॉक सभागार में मिशन शक्ति के तहत महिला मेटो के प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा ने बताया कि महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से समर्थ बनाना योजना का मुख्य उद्देश्य है,  मनरेगा कार्यो को कराने में महिला मेटो की जिम्मेदारी अहम है, जॉब कार्ड की मांग हेतु आवेदन लेना एवं ग्राम पंचायत को सूचित करना,कार्य प्रारंभ होने के प्रत्येक कार्य दिवस के प्रारंभ में श्रमिकों की संख्या अनुसार जीबीएनएस के माध्यम से समूह के दैनिक कार्य का लेआउट तैयार करना एवं मजदूरों को उनके काम के बारे में समझाना आदि महिला मेटो की जिम्मेदारी रहेगी। बीडीओ के अनुसार महिला मेटो को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षणकर्ता बृजेन्द्र कुमार, अवर अभियंता भावेश कुमार मनरेगा लेखाकार अभिषेक त्रिपाठी ब्लॉककर्मी आदि की उपस्थिति रही।