Thursday , October 24 2024

Editor

हरियाली तीज पर श्रीमद्भागवत महापुराण का हुआ शुभारंभ

अजय ठाकुर

गोवर्धन – परमपूज्य श्री गया प्रसाद पंडित जी के धाम श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर में हरियाली तीज के पावन पर्व पर श्रीमद्भागवत महाकथा का शुभारंभ हुआ। जिसमें आचार्य श्री पूर्ण प्रकाश कौशिक जी महाराज के पावन मुख से भक्तों को भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा। प्रात काल में सभी भक्तों द्वारा भव्य कलश यात्रा से शुभारंभ किया जोकि गोवर्धन की सवा कोस की परिक्रमा करने के बाद लक्ष्मी नारायण मन्दिर में जाकर समाप्त हुई। श्रद्धालुओं ने श्री मद्भागवत महापुराण को अपने सिर पर रखकर भक्ति भाव से गोवर्धन की परिक्रमा लगाई। संजू लालाजी ने हरियाली तीज की बधाइयां देते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत सुनने मात्र से मनुष्य सारे पापों से मुक्त हो जाता है और इस श्रावण मास में तो इसका फल असंख्य गुना बढ़ जाता है क्योँकि श्रावण मास में सभी देवतागण ब्रज में ही निवास करते हैं।
इस आयोजन में चौधरी गोविन्द सिंह, संजू लालाजी, ठाकुर लक्ष्मण सिंह, सुदीप भट्ट, पंकज कौशिक, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, महेश आचार्य जी, मोनिका, जमुना, ललिता, जसोदा, कलीली गुरु, मदन भैया आदि लोग उपस्थित रहे।

औरैया, मे 12 अगस्त को होगा विकास खंडों में कैंप का आयोजन

ए, के, सिंह

औरैया _मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन कराए जाने एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के ऑफलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने हेतु जनपद के समस्त विकास खंडों में कैंपों का आयोजन 12 अगस्त को किया जा रहा है। योजनाओं के पात्र लाभार्थी 12 अगस्त को अपने विकासखंड में समस्त अभिलेखों एवं मोबाइल सहित सभागार में उपस्थित हो ताकि उनके आवेदन पत्र ऑनलाइन कराये जा सके।

औरैया,सभी सीएचसी पर हुआ कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम

ए, के, सिंह

औरैया आज मिशन शक्ति 3.0 योजना के अर्न्तगत माह अगस्त 2021 की कार्ययोजना के अनुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ’’कन्या जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम का आयोजन जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया। जनपद औरैया में 50 शैय्या युक्त चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अर्चना श्रीवास्तव व महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक, अक्षय कुमार द्वारा जन्म लेने वाली 10 बालिकाओं की माताओं के द्वारा केक काटवाकर कन्या के जन्म का उत्सव मनाया गया एवं उन्हे बेबी किट का वितरण भी किया गया। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान उक्त अवधि में जन्मी बालिकाओं की संख्या के बराबर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया। इसी प्रकार जनपद औरैया के अर्न्तगत प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं महिला कल्याण विभाग के अन्य कर्मचारियों द्वारा कन्या जन्मोत्सव मनाया गया।

औरैया के मुंशीपुर में आवास शौचालय के लिए तरस रहे ग्रामीण

ए के सिह
औरैया-सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ भारत अभियान जिसमें जिले के समस्त गांव को ओडीएफ करने के बाद भी ग्रामीण शौचालय को तरस रहे हैं प्रधानों के द्वारा स्वच्छता मिशन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
विकासखंड भाग्यनगर के पंचायत तर्रई के मजरा मुंशीपुर में ग्रामीण आवास के लिए तरस रहे हैं प्रधान से कई बार कहने के बाद आवास नहीं दिया गया । पास काम है नहीं शौचालय दिये गए। सड़कें भी अधूरी पड़ी है। पानी निकलने के लिए कोई निकाश नहीं है। बरसात के मौसम में आवास में ग्रामीण पन्नी डालकर रहने को मजबूर है। ग्रामीण ज्योति, ममता, सुमिता ,गौरीशंकर, श्याम किशोर ,निरंजन बाबा ,लोगों ने बताया कि 2 साल से पूछती छप्पर में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं ।आवास के लिए प्रधान से कहा ₹20000 मांग करते हैं। आवास दिए गए ना शौचालय खुले में शौच करने के लिए लोग बाहर जाने को मजबूर है कहीं शौचालय में ताला पड़ा तो कहीं जर्जर अवस्था में खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं ग्रामीण प्रेम नारायण ,महिपाल सिंह, उत्तम सिंह ,यशपाल सिंह ,अनिल कुमार ,दयावती ,मोहन, सोमवती आदि लोगों ने आवास शौचालय सड़क बनवाई जाने की जिलाधिकारी से मांग की है। जिससे कि समस्याओं से निजात मिल सकें। अगर समस्याओं से निजात नहीं मिली तो अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।

हरियाली तीज पर महिलाओं व बालिकाओं ने सावन के झूलों व मल्हारों का जमकर लिया आनंद

नरेंद्र वर्मा फिरोजाबाद
सिरसागंज। नगर के प्राचीन वनखण्डेश्वर मन्दिर में मंदिर कमेटी के तत्वाधान में दो दिवसीय हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व बालिकाओं ने सावन के झूलों व मल्हारों का जमकर आनंद लिया, इस मौके पर मुख्य अतिथि रूप में पालिका चेयरमैन अपनी धर्म पत्नी सहित मौजूद रहे।
प्राचीन वनखण्डेश्वर मन्दिर के प्रांगण में हरियाली तीज का पर्व कमेटी के निर्देशन में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। बुधवार को पहले दिन महिलाओं व बालिकाओं ने झूलों पर सावन की मलहारों का जमकर लुत्फ लिया। वहीं कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पालिका चेयरमैन सोनी शिवहरे एवं उनकी पत्नी रंजना शिवहरे ने भगवान राधाकृष्ण को हिण्डोले में झुलाकर एवं उनकी आरती उतारकर किया। इसके बाद पालिका चेयरमैन ने अपने पत्नी को झूले पर झुलाते हुए मन्दिर प्रांगण में पड़े झूलों का शुभारम्भ किया। इसके बाद महिलाओं व बालिकाओं ने सभी झूलों पर झूलते हुए सावन के मल्हारों व लोकगीतों से पूरा प्रांगण गुन्जायमान कर दिया। इस अवसर पर मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा श्याम गुप्ता, रिंकू राना एवं काफी संख्या में महिलायें व बालिकायें मौजूद रहीं।

सुल्तानपुर मैं रुखसार हत्याकांड का मुख्य आरोपी पोस्टर सहित गिरफ्तार

संवाददाता-घनश्याम वर्मा

सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज पुलिस 3 माह पहले हुए रुखसार हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया
3 महीने पहले इनायतपुर में रुखसार की हत्या हो गई थी पुलिस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सरवर हुसैन की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी आरोपी लगातार पुरुष की गिरफ्त से फरार चल रहा था इस कारण पुलिस ने उसके घर की कुर्की की तैयारी भी कर ली थी
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कटका खानपुर सेमरी तिराहे पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

आरोपी के पास से 1अवैध देशी पिस्टल व लाठी के साथ 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं

सितंबर से शुरू होगा बच्चो की पढ़ाई का सिलसिला

संवाददाता- दानिश अली

कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक के स्कूल एक सितंबर से शुरू हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। टीम 9 के साथ बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए। स्थिति का आंकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पढ़ाई शुरू कि जा सकती है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। आज जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज़ नहीं है। इसी को देखते हुए स्कूल शुरू करने का फैसला किया गया है।

कांग्रेस तो पहले ही अपनी गद्दी छोड़ चुकी है- डिप्टी सीएम

अजय ठाकुर

मथुरा- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद आज मथुरा दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बांके बिहारी की दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया, बांके बिहारी के दर्शन करने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य साधु-संतों से मुलाकात करने के लिए गोकुल स्थित रमणरेती पहुँच कर साधु संतों के साथ वार्ता की, वही पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ बैठक को निरस्त कर दिया,

डिप्टी सीएम ने मीडिया से रूबरू होते हुए सभी ब्रजवासी और देशवासियों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी, और कोरोना संक्रमण से सभी लोगों की भगवान बांके बिहारी रक्षा करें, लोगों की मनोकामना को पूर्ण करें, आज हरियाली तीज के अवसर पर मैंने भगवान बांके बिहारी के दर्शन किए हैं, दर्शन तो प्रभु के कई वार किए हैं, परंतु अबकी बार दर्शन करने में अलग ही अनुभूति प्राप्त हुई है, 2022 में भाजपा 300 सीटो से अधिक अपनी सरकार बनेगी, बसपा का जो ब्राह्मण सम्मेलन चल रहा है वह पूरी तरह से फ्लॉप हो चुका है,

सवाल किया कि कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ गद्दी छोड़ो अभियान चला रहा है,तो कहा कि कांग्रेस तो खुद ही गद्दी छोड़ चुकी है, एक सड़क निर्माण के कार्य को लेकर बात की तो कहा कि हमारे पास समस्या आ चुकी है,जल्द सड़क निर्माण होगा और लोगों को समस्या से निजात मिलेगी, अभी मैं अपनी गुरु भूमि पर आया हूं,

सायबर ठगी का शिकार हुई प्रधानाध्यापिका

नवीन पांडेय
कुसमरा। नगर के कंपोजिट विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका अभय मिश्रा के साथ एक सायबर ठगी के द्वारा उनके खाते से सायबर ठगों ने उनके खाते से फोन कॉल के माध्यम से 60 हजार रुपये ठग लिए। जानकारी होने पर शिक्षका ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया।
कस्बा निबासी शिक्षका अभय मिश्रा ने बताया उनके फोन कर 6297237018 से फोन आया और फोन रिसीव होते ही मेरा फोन काम करना बंद कर गया। और थोड़ी देर बाद हमारे खाते में लगे नम्बर पर रुपये निकलने के मेसेज आने लगे 20-20 हजार रुपये करके खाते से पैसे कटने लगे। पैसे कटने मैसेज आते ही अभय मिश्रा ने फोन को बंद कर दिया जिससे उनके बचे हुए पैसे कटने से बच गए। कुछ देर बाद अभय मिश्रा ने साइबर सेल को इसकी सूचना दी जिसके बाद उस नंबर का साइबर सेल ने पता लगा लिया। जो नंबर पश्चिम बंगाल का है जो नोएडा में बैठकर ठगी कर रहा है चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने बताया उस नंबर को ट्रेस कर लिया है जल्दी इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

बिजली की चपेट में आए दो लोग

पंकज शाक्य

कुरावली/मैनपुरी- बुधवार को क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों मे महिला सहित दो लोग विद्युत करंट की चपेट में आ गए जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
बुधवार को क्षेत्र के ग्राम नौगांव निवासी सत्येंद्र कुमार पुत्र दर्शन लाल घर में काम कर रहा था तभी अचानक घर में लगे विद्युत तार के करंट की चपेट में आने से सत्येंद्र बेहोश हो गया। वहीं क्षेत्र के ग्राम नगला हटी निवासी 52 वर्षीय महिला शांति देवी पत्नी कुवर पाल घर में काम करते समय विद्युत करंट की चपेट में आ गई। दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।