Thursday , October 24 2024

Editor

मैनपुरी में बोलेरो कार की टक्कर से बालक हुआ गंभीर घायल

पंकज शाक्य
कुरावली/मैनपुरी- बुधवार की शाम घिरोर मार्ग पर ग्राम बिशुनपुरा के निकट घर के बाहर खेल रहे 4 वर्षीय को बोलेरो कार ने टक्कर मार दी जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बुधवार की शाम लगभग 5:00 बजे घिरोर मार्ग स्थित ग्राम बिशुनपुरा निवासी पंकज का 4 वर्षीय पुत्र आर्यन घर के बाहर खेल रहा था। उसी समय घिरोर की तरफ से आ रही बोलेरो वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए 4 वर्षीय बालक को रौंद दिया। जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों द्वारा घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

मैनपुरी में आईटीआई के इच्छुक छात्रों के प्रवेश शुरू

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- नगरपंचायत के गांव खडेपुर स्थित राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान किशनी तथा मैनपुरी,करहल,भोगांव एवं निजी औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021 के लिये प्रवेश शुरू हैं। इसके लिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 04 अगस्त 2021 से 28 अगस्त तक अनवरत जारी रहेगी। इसके लिये आठवीं,हाई स्कूल तथा हाई स्कूल गणित व बिज्ञान बिषयों की अनिवार्यता है। आयु सीमा 14 वर्ष से कम नहीं पर अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। प्रवेश शुल्क सामान्य/पिछडा वर्ग के लिये 250/रूपये,अनुसूचित व जनजाति के लिये 150/रूपये निर्धारित किया गया है। इसके लिये अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये अपने पास के आईटीआई स्कूल जाकर पता किया जा सकता है। आईटीआई करने के पश्चात कई प्रकार के लाभ होते हैं जिनके बारे में स्कूल जाकर पता किया जा सकता है। उक्त जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य शिववीर सिंह राजपूत द्वारा दी गई है।

मैनपुरी में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी की समाधि ध्वस्त करने बाले आरोपी घूम रहे खुलेआम

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- देश को गुलामी की बेडियों से निजात दिलाने बाले स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि आजाद भारत में उनकी कब्रों को इस तरह से अपमानित किया जायेगा। अन्यथा वह अपनी जवानी और प्राणों को देश की खातिर कभी न्यौछावर नहीं करते।
आकाश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी समान ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उन्होंने समाधान दिवस के मौके पर एक प्रार्थनापत्र दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके दादाजी जो कि एक स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे की कब्र को खुर्दबुर्द कर धान का रोपड आरोपियों द्वारा किया गया था। एसडीएम ने उक्त प्रकरण पर लेखपाल को जांच के आदेश भी दिये थे। आकाश ने आरोप लगाया है कि जांच के लिये भेजे गये लेखपाल अंकुर यादव द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही है। वल्कि प्रतिवादीगण जिनमें अजय शर्मा पुत्र रामनरायण शर्मा निवासी कटरा तथा उनके सहयोगी गैदालाल पाठक पुत्र मेवाराम पाठक निवासी सौज ने धमकी दी है कि जैसे ही वह लोग अहमदाबाद जायेंगे। वह दुबारा से कब्र को ध्वस्त कर कब्जा कर लेंगे। आकाश ने बताया कि एसडीएम से न्याय न मिलने की स्थिति में जिलाधिकारी से मिलकर सारे मामले के बारे में बतायेंगे।

मैनपुरी में मंदिर की जमीन पर कब्जा करने पर की एसडीएम से शिकायत

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- मंदिर की जमीन पर अबैध कब्जा करने पर मंदिर समिति के लोगों ने एसडीएम से उक्त कब्जे को हटबाने के लिये प्रार्थनापत्र दिया है।
बुधबार को श्री सच्चिदानन्द महाराज आश्रम की मंदिर समिति के प्रबन्धक रामभरोसेलाल पुत्र ज्वालाप्रसाद ने एसडीएम अनूप कुमार को प्रार्थनापत्र दिया कि गांव कमलनेर में स्थित मंदिर की जमीन जिसका गाटा संख्या 85/0.3240है0 तथा 86/0.2230है की पैमाइश हो चुकी है तथा उक्त जमीन सरकारी अभिलेखों में स्वामी सच्चिदानन्द महाराज के नाम पर दर्ज है तथा आश्रम व मंदिर का उस पर पूरा कब्जा व दखल है। आरोप है कि गांव कमलनेर निवासी अनिल पुत्र अतरसिंह शाक्य, सुशीलादेवी पत्नी श्यामसिंह शाक्य, जयवीर पुत्र नाथूलाल शर्मा तथा राजेश पुत्र रामप्रकाश शाक्य ने मंदिर की जमीन पर घूरा, कचरा आदि डाल कर अपना अधिकार तथा कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। जब उन्हैं रोकने का प्रयास किया जाता है तो उक्त लोग झगडा फसाद करने को तैयार हो जाते है। उक्त लोगों ने मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से कुछ पेड भी लगा दिये है। उन्होंने अबैध कब्जा हटबाने की मांग की है। एसडीएम ने भी थानाध्यक्ष तथा राजस्व निरीक्षक को जांच के बाद कार्यवाही के आदेश दिये हैं।

जीवन मे आत्मज्ञान होना बेहद जरूरी है : मेडिटेशन गुरु विहसन्त सागर

पंकज शाक्य
करहल/मैनपुरी
कस्बा करहल के पुराना थाना रोड स्थित श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ जिनालय में 45 दिवसीय महा अर्चना पाठ के दौरान मेडिटेशन गुरु विहसन्त सागर ने प्रवचन में कहा मानव जीवन में आत्मज्ञान होना बेहद जरूरी है। जब तक आत्मज्ञान नहीं होगा तब तक दुनिया की चाहे कितने ज्ञान ले लो सभी व्यर्थ हैं। व्यक्ति संसार में दुखी तब तब होता है जब तक उसे आत्मज्ञान नहीं होता है उसे यह नहीं मालूम क्या सही है और क्या गलत जिस दिन उस व्यक्ति को आत्मज्ञान हो गया वह घर मैं रहकर एक सन्यासी की तरह जीवन जीने लगेगा हमारे आचार्य गुरुवर कहते हैं। अगर कोई व्यक्ति अपने बच्चे के साथ बाजार में जाता है या मेले में जाता है और बच्चा वहाँ देख कर खिलौने लेने की जिद करने लगता है तो वह व्यक्ति अपने बच्चे को खिलौना दिलाता है खिलौने दो प्रकार के होते हैं एक प्लास्टिक का खिलौना और दूसरा मिट्टी का बना हुआ खिलौना प्लास्टिक से बना खिलौना दो से तीन महीने तक चल जाता है जबकि मिट्टी से बना खिलौना घण्टे दो घण्टे तक चलता है और वह खिलौना टूट जाता है अचानक खेलने वाला बच्चा रोने लगता है खिलौना के टूटने पर बच्चा अपनी माँ पर गुस्सा करने लगता है तो मां समझाते हुए कहती हैं खिलौना है टूट गया नया फिर आ जाएगा और बच्चा गुस्सा करने के बाद सो जाता है इसका मतलब यह बच्चे को आत्म ज्ञान नहीं है बच्चा अज्ञानी है जबकि मां को आत्म ज्ञान था यह खिलौना है ये रियल्टी थी रियल नही है वह जानती है कि खिलौना टूट गया फिर से नया आ सकता है। बच्चा अभिज्ञानकारी है। यही संसार का नियम है अगर आप पति बहन अगर आपको छोड कर चली गयी इस दुनिया से और आप उसके लिए रो रहे हो विलख रहे हो क्यों कि आपको अभी आत्म ज्ञान नहीं है जिस दिन आपको आत्म ज्ञान होगा तो अपने आप रोना छोड़ दोगे। आपको पता चल जायेगा रेलगाड़ी जिस मोक्ष मार्ग पर चल रही थी संसार के मार्ग पर चल रही थी जिस दिन जिसका स्टेशन आ गया वो चला गया इस मतलब यही है । महानुभाव आपका साथ आज भी उतना ही है जितना साथ खिलौने का है । हमारी जिंदगी भी खिलौने की तरह है जिसकी चल गई उसकी चल गयी । जिसकी नही चल पायी उसकी रुक गयी। इसका उद्देश्य सिर्फ यही है आपने आप पर आत्म ज्ञान होंना जरूरी है। बुधवार के सौ धर्म इंद्र अबनीश जैन बुलाकी, सारिका जैन रपरिया कुबेर इंद्र सुबोध जैन,संध्या जैन व शांतिधारा आकाश जैन सुरभि जैन मुजफ्फरनगर, विपिन नीलम,अर्पित,आयुष,अनंत कुमार,संतोष,अनुराग,अनुज,अंकुर मोदी ने की। इस अवसर पर मनीष जैन, विनय मुजवार, हिमांशु जैन पत्रकार, अबधेश जैन कल्लू, अवनीश जैन बुलाकी, आदेश जैन हवेली, सुशील जैन लल्लन, जितेंद्र जैन बजाज, राजेश मुजवार, सुबोध रपरिया, मनोज रावत, सुशील जैन चिंटू, अमित जैन शास्त्री, आलोक बकेबरिया, अंकित मुजवार, हर्ष रपरिया, ऋषभ जैन, जतिन रपरिया व अन्य लोग मौजूद रहे।

पट्टे की जमीन पर कब्जा करने पर एसडीएम से की शिकायत

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- ग्रामसभा फरैंजी निवासी प्रदीप कुमार पुत्र रामसनेही व कान्ती देवी पत्नी प्रमोद कुमार ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र दिया कि वह गरीब मजदूर है। उनके पिता को 1976 में 12 बीघा जमीन का पट्टा मिला था। जिसका गाटा संख्या 233 है। उनकी जमीन पर कई बार पैमाइश हो चुकी है तथा कब्जा व दखल भी हो चुका है। परन्तु राजीब कुमार, संजीब कुमार पुत्रगण जागेश्वर दयाल यादव, राजेश कुमार पुत्र फेरूसिंह, शिशुपाल आदि लोग उनकी जमीन पर अबैध कब्जा बार बार कर लेते हैं तथा उन्हैं जातिसूचक गालियां देकर अपमानित करते है। जब वह पुलिस की मदद मांगने थाने जाता है। तो पुलिस उनकी बात न सुनकर उसे ही हवालात में बन्द कर चालान कर देती है।

किशनी माइनर में खन्दियों के कारण किसानों को नहीं मिल रहा पानी

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- समान रजबहा से निकल कर किशनी होते हुये कछपुरा से आगे तक जाने बाली किशनी माइनर में खन्दियों के कारण पानी की बेहद कमी है। इससे किसानों को धान की फसल में पानी की भारी किल्लत हो रही है।
किशनी माइनर में गांव लालगढी के पास लोगों ने कई खन्दियां कर रखीं है। इससे माइनर में पानी की बेहद कमी होगई है। गौरतलब है कि माइनर में पानी की कमी के कारण किसानों ने गांव लालगढी के पास कई जगहों पर स्थाई खन्दियां कर रखीं है। इसके अलावा माइनर में कूडा डाल कर भी पानी के प्रवाह को रोक दिया गया है। कुछ लोगों की इस हरकत के कारण गांव मकरंदपुर, कृपालपुर, सायपुर, बेरीहार, हरचन्द्रपुर, नगला मंगद, उदयपुर, चन्दरपुर, बटपरू, किशनी, खडेपुर, पृथ्वीपुर, नगला घासी, नगला बने, जिजई, बोझा, बरहा, कछपुरा आदि गांवों के किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इन गांवों के किसान माइनर में पानी की कमी तथा मंहगे डीजल के कारण अपने खेतों की सिंचाई ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। उक्त गांवों के किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त गावों के किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाय।
वहीं मामले में भारतीय किसान यूनियन (किसान) के जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे ने इस प्रकरण पर एसडीएम अनूप कुमार से बात की और समस्या का समाधान करने को कहा। एसडीएम ने कहा कि वह शीघ्र ही नहर बिभाग के अभियंता से बात कर किसानों को पानी उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे

मैनपुरी में चोरों ने की पुलिस कर्मी के घर पर चोरी, पुलिस ने की जांच

पंकज शाक्य

कुरावली/मैनपुरी- क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर में बीते मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने पुलिसकर्मी के मकान में घुसकर जेवरात चोरी कर लिए। बुधवार की सुबह पहुंची पुलिस द्वारा मौका मुआइना किया गया।
क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर निवासी अमित प्रताप सिंह चौहान जनपद कानपुर में पुलिसकर्मी के रूप में तैनात है। ग्राम स्थित उसके मकान में पत्नी पूजा अपने तीन बच्चों के साथ निवास करती है। बीते मंगलवार की शाम को पूजा खाना खाने के पश्चात अपने बच्चों के साथ कमरे में सो गई। बुधवार की सुबह सोकर उठी महिला पूजा अपने कमरे में अस्त-व्यस्त सामान देखा तो उसके होश उड़ गए अलमारी में रखे महिला के सोने के जेवरात गायब थे अज्ञात चोरों द्वारा जेवरात चोरी कर लिए गए। सूचना पर बुधवार की सुबह पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुखबीर सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मैनपुरी में गैरहाजिर रहे 20 बीएलओ पर होगी कार्यवाही

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- बुधवार को तहसील सभागार में एसडीएम अनूप कुमार को बीएलओ के साथ एक बैठक कर दिसा निर्देश देने थे। लेकिन बैठक में 20 बीएलओ गैरहाजिर हो गए। इस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी के खिलाफ कार्यवाही को पत्र लिखा है। एसडीएम ने साफ साफ कह दिया कि जो बीएलओ लापरवाह है। वह अभी से अपना सुधार कर लें नही तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने में भी उनको कोई संकोच नही होगा। जो मनमानी अभी तक चलती रही वह अब किसी भी कीमत पर नही चलेगी। कार्य हर हाल में करना होगा चाहे जैसे भी करो। एसडीएम अनूप कुमार ने सुबह 11 बजे सुपरवाइजरों व बीएलओ के साथ बैठक कर कई बीएलओ से बूथ के लेकर मतदाता के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बैठक में एसडीएम ने कहा कि जो बीएलओ अपना कार्य ठीक से न करे और कार्य मे लापरवाही करे उनकी सूची उपलब्ध करा दें।जो बीएलओ दोषी होगा उसको किसी भी कीमत पर माफ नही किया जाएगा।
सबसे पहले सुपरवाइजर अपने क्षेत्र के उन बीएलओ की सूची तैयार करें जो कार्य नही कर रहे है। उसके बाद काम के प्रति लापरवाह बीएलओ की सूची बनाकर उन्हें दें। हर हाल में बीएलओ को काम करना होगा, अभी तक जो चलता रहा वह अब किसी भी कीमत पर नही चलेगा। विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, कार्य को अभी से करना पड़ेगा।एसडीएम ने कहा कि बुधवार की बैठक में जो बीएलओ गैरहाजिर रहे है उन सभी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बैठक में आरके गौरव कुमार, कानूनगो मयंक गोयल,राजेश शाक्य,सतेंद्र सिंह,अंकुर यादव,धर्मवीर सिंह,पंकज कुमार ,रेनू वाला,रुचि यादव सहित सभी सुपरवाइजर मौजूद रहे।

इटावा के सीएमओ ने पांच अस्पतालों का लाइसेंस किया निरस्त

दानिश अली

इटावा सीएमओ ने विभागीय अनियमितताओं के कारण जिले के 5 अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त कर दिया वही इन अस्पतालों को बंद करवाने के लिए उन्होंने वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक को चिट्ठी देकर कार्रवाई की मांग की है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भगवान दास ने बताया कि इटावा जिले के अरब हॉस्पिटल हरे कृष्णा हॉस्पिटल मेंरा प्लस हॉस्पिटल श्री गिर्राज हॉस्पिटल उत्तम हॉस्पिटल के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं यह अस्पताल लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद संचालित हो रहे हैं किस तरह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को चिट्ठी देकर उन पर कार्रवाई करने के लिए कहां गया है