Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा में आभाविप स्वतंत्रता दिवस पर फहरायेगी दो सौ गांव में तिरंगा

दानिश अली
इटावा-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की प्रेस वार्ता,एक राष्ट्र एक तिरंगा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया पोस्टर का विमोचन,75 वें स्वतन्त्रता दिवस पर जिले के 200 गांव में झंडा फहरा कर मनाया जाएगा,स्वतन्त्रता दिवस में जिस गांव में जवान शहीद हुए है उनके परिवार के सदस्य या समाज सेवी फहराएंगे तिरंगा,जिले में 450 कर्ताओ की टीमें पहुचेगी जिले के 200 गांवों में,कार्यक़म में हिमांशु तिवारी कार्यक्रम सयोजक,छात्रा प्रमुख पद्मा त्रिपाठी,तान्या मिश्रा जिला सयोजक,अजय दुबे,अक्षय प्रताप सिंह सहित अन्य कर्यकर्ता रहे मौजूद,15 अगस्त को सुबह 8 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक जिले के सभी गांवो में स्वतंत्रता दिवस का फहराया जाएगा तिरंगा,

इटावा मे छात्रा ने तूलिका में प्रकृति के रंग बिखेरे

सुवोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। नगर की एक इंटर पास छात्रा ने अपनी तूलिका से प्रकृति के रंग बिखेर कर अपनी एक पहचान बना ली है।
नगर के कोठी कैस्त मोहल्ले की बिजली घर कॉलोनी में रहने वाली नारायणी इंटर कॉलेज से इंटर पास कर चुकी छात्रा कंचन कुमारी पिछले कई सालों से लगातार अपनी तूलिका से प्रकृति के रंगों को उकेर रही है। विद्युत कर्मचारी मोतीलाल व मधुबाला की यह बेटी वर्ष 2018 में कृषि विभाग द्वारा आयोजित जनपदीय प्रतियोगिता में विजेता घोषित हुई थी तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी के हाथों नकद धनराशि के साथ प्रमाण पत्र हासिल कर चुकी है। वह किसी भी व्यक्ति को सामने बिठाकर उसकी तस्वीर बना सकती है। उसने अपने घर में तमाम पेंटिंग बनाईं हैं और जानने वाले एवं रिश्तेदारों को भी पेंटिंग भेंट की हैं। हालांकि वह मेडिकल की तैयारी करते हुए चिकित्सक बनना चाहती है लेकिन उसका कहना है कि वह अपनी कला को कभी नहीं छोड़ेगी यह उसकी रग-रग में बसी है। जब भी समय मिलता है वह अपनी तूलिका से चित्र उकेरने और कलर भरने लग जाती है।

इटावा मे चाकू सहित दो गिरफ्तार

सुवोध पाठक
जसवंतनगर/इटावा। स्थानीय पुलिस ने दो युवकों को नाजायज रूप से एक एक छुरा लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस बल ने 1.30 बजे करीब मुखबिर की सूचना पर नदी के पुल की आगे देसी शराब ठेका के आसपास दो युवकों को नाजायज रूप से एक एक छुरा लेकर घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम पते सोनू रावत पुत्र स्व. श्याम लाल रावत निवासी फक्कड़पुरा, बंटी पुत्र स्व. घसीराम निवासी गुलाबबाड़ी बताए हैं। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है।

फिरोजाबाद में चार लाख के लालच में ढाई हजार गवाएं

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद थाना उत्तर के छंगामल के बाग स्थित एक बैंक बुधवार की दोपहर पैसे जमा करने गए युवक को दो युवकों ने सम्मोहन प्रक्रिया अपनाते हुए 4 लाख रुपए का लालच दिया और उससे ₹25000 लेकर फरार हो गए युवक को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है
थाना उत्तर के ककरउ निवासी राहुल पुत्र विजेंद्र बुधवार की दोपहर छंगामल के बाग स्थित बैंक ऑफ इंडिया मैं 25000 रुपए जमा कराने गया था युवक के भाई प्रवेश ने बताया कि राहुल ने रुपए जमा करने के लिए सिलिप भी भर ली थी तभी दो युवक उसके पास आए जिन्होंने ₹400000 का उसे यह कहते हुए लालच दिया ₹25000 जमा कर तुम क्या कर लोगे यह रुपए हमें दे दो हम तुम्हें तुरंत ही ₹400000 देंगे इसी मत दो बातों ही बातों में उसे बैंक से बाहर ले आए और सम्मोहन प्रक्रिया अपनाकर उसे कुछ छुड़ाकर ₹25000 लेकर फरार हो गए और उसके हाथ में खाली कपड़े का बंडल दे दिया जब कपड़ा खोलकर देखा तो उसमें कुछ नहीं था प्रवेश का कहना है उन्होंने राहुल को कुछ सुधा दिया जिससे वह बेहोश हो गया सूचना मिलते ही परिजन भी वहां पहुंच गए और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए

सुल्तानपुर में वित्तीय अनियमितताओं के कारण ग्राम प्रधान सस्पेंड

घनश्याम वर्मा
सुल्तानपुर। वित्तीय अनियमितता के मामले में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सस्पेंड,कूरेभार विकास खंड के ग्राम पंचायत महमूदपुर गांव के प्रधान को जिलाधिकारी ने किया सस्पेंड, विभिन्न कार्य में लाखों रुपए की मिली जांच में गड़बड़ी,कमेटी की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्य को किया सीज,जिला प्रशिक्षण अधिकारी और जल निगम के अधिशासी अभियंता को सौंपी गई अंतिम जांच।

इटावा में संजय कुमार बने महासंघ के मंडलायुक्त

बकेवर (इटावा) / राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश प्राथमिक संवर्ग के प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा संजय कुमार त्रिपाठी को महासंघ का मंडल महामंत्री कानपुर मंडल नियुक्त किए जाने पर जिला कार्यसमिति द्वारा बी०आर०सी० बकेवर के सभागार में एक वृहद स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर अपने नवनर्वाचित मंडल महामंत्री का फूल मालाओं, बुके, शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया। अपने स्वागत समारोह में बोलते हुए मंडल महामंत्री संजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ प्रदेश संगठन ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ इस दायित्व का निर्वहन करूंगा मैं सदैव शिक्षक हित के लिए समर्पित रहा हूं और आगे भी अपने सभी साथियों के साथ शिक्षक, समाज और राष्ट्र हित के चिंतन के साथ कार्य करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं सदन में बैठे एक एक शिक्षक का ऋणी हूं जिन्होंने मुझे आज यह सम्मान दिया है मैं उनकी आशाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। प्रदेशीय मंत्री व जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वास्तव में छोटे भाई संजय त्रिपाठी अपनी विशिष्ट कार्यशैली के चलते ही संगठन में इस पद पर पहुंचे हैं उन्होंने ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक शिक्षक समस्याओं को हल कराने में जिला कार्यसमिति का पूरा सहयोग किया। निश्चय ही मंडल स्तर पर उनके महामंत्री चुने जाने पर संगठन को मजबूती मिलेगी शिक्षक समस्याओं के निराकरण मैं भी सरलता आएगी। जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जनपद के मंडल पर प्रतिनिधित्व होने पर शिक्षकों की समस्याओं के समाधान में भी अधिक गति मिलेगी संजय त्रिपाठी को नया दायित्व सौंपकर प्रदेश नेतृत्व ने जिले का मान बढ़ाया है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष देश दीपक तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा की आपकी क्षमताओं को पहचान कर ही प्रदेश नेतृत्व द्वारा संगठन में आपकी जिम्मेदारी बढ़ाई गई है आपकी कुशलता और सहजता का लाभ अब जिले स्तर से ऊपर उठकर मंडल स्तर तक के शिक्षकों को मिलेगा। जिला संयुक्त महामंत्री दिनेश कुमार यादव ने भी संजय त्रिपाठी को जिलाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी व महामन्त्री जितेन्द्र यादव के साथ शिक्षकों की समस्याओं को अधिकारियों के सामने बड़ी ही सहज व दमदारी से रखते देखा है जिले में शिक्षकों में अपनी विशिष्ट छवि रखते हैं। इससे पूर्व जिला संगठन मंत्री नवनीत पाण्डेय ने मण्डल महामंत्री के शिक्षक राजनीति के जीवन् पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ष 2003 से अब तक कई बार ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए हर बार उन्होंने बड़े अन्तर से जीत सुनिश्चित की। जिले में वर्तमान में कोषाध्यक्ष के दायित्व का निर्वाहन कर रहे हैं। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन नवनीत कुमार पाण्डेय ने किया तथा सभी का आभार जिलामंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ए ० आर ० पी ० रामकृष्ण दुबे, जिला उपाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ,बृजेश कुमार सिंह ,रवि तिवारी, रश्मि पालीवाल ,जिला मंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह,जयवीर सिंह चौहान ,अर्चना, प्रचार मंत्री बलराज चतुर्वेदी, धर्मपाल सिंह चौहान ,संजीव शाक्य, संयुक्त मंत्री अरुण पाण्डेय, ऑडिटर विमल शुक्ला ,सह मीडिया प्रभारी शिवराज सिंह ,नरेंद्र सिंह यादव , महेवा ब्लॉक मंत्री प्रेम कुमार आनंद, अध्यक्ष नगर प्रदीप राजावत ,नमिता यादव, ब्लॉक अध्यक्ष भरथना पवन दीक्षित , मंत्री संजय चतुर्वेदी ,नीरज सिंह ,रवि कुमार ,योगेश कुमार, अजय प्रताप, अतुल कुमार त्रिपाठी ,महेश नारायण द्विवेदी, प्रवीण कुमार पाण्डेय,औसान सिंह यादव ,हरीश कांत, शिव सागर ,रजनीकांत यादव ,रेनू त्रिपाठी, मधु द्विवेदी, मनीषा ओझा ,सुलेखा श्रीवास ,रीना तिवारी ,कामाक्षी दुबे, आरती, सुम्मी दुबे ,इंद्रपाल ,राघवेंद्र दुबे ,जितेंद्र सिंह कुशवाह, विवेक त्रिपाठी ,मनोज कुमार ,रघुवीर सिंह ,संतोष कुमार ,हरिशंकर ,संजय चौधरी ,जितेंद्र सिंह यादव ,आशुतोष तिवारी , प्रवीण संखवार ,राहुल शुक्ला आज सहित जनपद के सभी ब्लॉक के अध्यक्ष मंत्री और शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

मैनपुरी की सूधा को डॉक्टर बनने पर क्षेत्रवासियों ने दी बधाई बधाई

कुसमरा। नगर के मोहल्ला यादव नगर निवासी गिरिन्द सिंह शाक्य की पुत्री डॉ0 सुधा शाक्य ने बरेली के कालेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की।देर शाम रिजल्ट आने के बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी।सुधा की कामयाबी पर क्रय विक्रय संघ बेवर के अध्यक्ष आलोक अग्निहोत्री, दयाल महेश सेवा संस्थान के सचिव अनूप पांडेय,अशोक प्रधान, अरुण आचार्य,रामपाल सिंह, शिवम यादव,विपिन यादव,गोरेलाल शाक्य, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, नरेन्द्र सिंह यादव,गोपी यादव,इंद्रपाल सिंह, राकेश शुक्ल, कमलेश कुमार, जितेंद्र सिंह एड0,सौरभ यादव, हाकिम सिंह शाक्य सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दी।फोटो परिचय।एमबीबीएस का रिजल्ट आने के बाद सुधा को मिठाई खिलाते परिजन

सुल्तानपुर में वारिश में मजदूर का कच्चा घर ढहा, छोटे छोटे बच्चों के साथ परिवार खुले में रहने को मजबूर

घनश्याम वर्मा सुल्तानपुर।

विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा ओदरा निवासी कमरुद्दीन पुत्र नूर मोहम्मद का कच्चा घर बरसात के दौरान ढह गया।उसका पूरा परिवार छोटे छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।
कमरुद्दीन दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पेट पालता है।सिर छुपाने के लिए एक छोटा सा कच्चा घर था,जो इस बरसात में ढह गया।अब उसके पास सिर छुपाने की भी जगह नही है।मासूम बच्चों के साथ कमरुद्दीन खुले में रहने को मजबूर है।गांव के बी डी सी प्रतिनिधि जुबेर अहमद टीटू ने जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों से गरीब मजदूर के हुए नुकसान का आंकलन करवाकर आर्थिक सहयोग करने की अपील की है।उन्होंने बताया कि अभी तक राजस्व विभाग का कोई अधिकारी/कर्मचारी सहयोग करना तो क्या झांकने तक भी नही आया।

आगरा में डॉ राशिद चौधरी बोले- योगी सरकार मुस्लिम विरोधी सरकार

जिला कांग्रेस पार्टी आगरा के जिला कोषाध्यक्ष एवं 88 विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ राशिद चौधरी जी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय केदार नगर शाहगंज मैं एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर राशिद चौधरी जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अब भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी कर चुकी है उत्तर प्रदेश में जनता को जगाने का काम अब कांग्रेस सरकार करेगी । सपा जब अपने नेताओं की नहीं हुई तो आम जनता के लिए क्या होगी माननीय आजम खां की रिहाई के लिए सपा ने कोई प्रयास नहीं किया उनके पूरे परिवार को जेल में डाल दिया गया है जबकि माननीय आजम खान ने समाजवादी पार्टी के लिए अपना पूरा जीवन दांव पर लगा दिया और उनके प्रयास से कई बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनी लेकिन संकट की घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी नहीं हुई और ना ही उनको छुड़ाने के लिए कोई आंदोलन किया गया अखिल भारतीय असंगठित कामगार क्षेत्र के जिला चेयरमैन माननीय श्री मुन्ना मिश्रा जी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा है कि भाजपा ने जनता को भुखमरी के कगार पर धकेल दिया है जनता चारों ओर से त्रस्त है भारतीय जनता पार्टी बदले की भावना से कार्य कर रही है जिस तरह से माननीय आजम खान को बदले की भावना के तहत जेल में डाल दिया गया है वह सही नहीं है आजम खान को रिहा करने के लिए मुस्लिम समाज को एक होना अत्यंत आवश्यक है मानवीय दृष्टि से भी सरकार को यह सोचना चाहिए कि माननीय आजम खान का स्वास्थ्य सही नहीं चल रहा है वह कई बार अस्पताल जा चुके है मानवता के आधार पर हम सभी उनकी रिहाई की मांग करते हैं प्रेस वार्ता में शामिल लोगों में डॉक्टर राशिद चौधरी जिला कोषाध्यक्ष ,असंगठित कामगार क्षेत्र के जिला अध्यक्ष श्री मुन्ना मिश्रा ,अनुज शिवहरे ,शानू खान, रोहित उर्फ नासिर, अलीमुद्दीन कुरेशी, राज किशोर श्रीवास्तव ,राजकुमार गोस्वामी, नासिर हुसैन, प्रताप सिंह आजाद, सोहेल खान, आमिर, सलीम, फेशल शमसी, मौलाना कयूम उद्दीन एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

रूरा प्राथमिक समुदायिक केंद्र में वैक्सीन के लिए भटकते लोग

आनंद शुक्ला
रुरा कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के कस्बा रूरा स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूरा में कोरोना वैक्सीन की डोज ना मिल पाने के चलते लोगों को भटकना पड़ रहा है। कस्बा रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई दिनों से लोग वैक्सीन के लिए प्रतिदिन सामुदायिक स्वास्थ्य के आते हैं और उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ता है।भिखनापुर निवासी अजय ने बताया कि वह पिछले 3 दिनों से रूरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर लगा रहा है परंतु वैक्सीन की डोज नहीं मिल पा रही। युवक ने बताया कि वह सुबह 9:30 बजे आज चला गया था और अब 10:45 हो रहे हैं परंतु अभी तक ना तो डॉक्टर आए हैं ना ही वैक्सीन की डोज की कोई जानकारी मिल पा रही है। रूरा सामुदायिक केंद्र में सुबह 9:00 बजे से ही लोगों का तांता लग जाता है और लोगों को बैरंग वापस घर लौटना पड़ता है। जहां उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिदिन वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना रही है वहीं अरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को वैक्सीन की डोज ना मिल पाने से उनमें आक्रोश पैदा हो रहा है।