Wednesday , October 23 2024

Editor

कानपुर देहात में एसएसपी की सख्ती के बाद पुलिस ने दिखाए तेवर

आनंद शुक्ला

जनपद मे अब पुलिस अधीक्षक की सख्ती का असर दिखने लगा है और पुलिस अब सड़को पर दिखाई देने लगी हैं दरअसल आपको बता दे कि लगातर कई दिनों से पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश के बाद भी पुलिस पैदल गस्त व वाहन चेकिंग नहीं कर रहीं थीं, दो दिन पहले हुए हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक ने सख्ती दिखाते हुए निर्देश दिए कि पुलिस वाहन चेकिंग करे और पुलिस अधीक्षक की कड़ी नाराजगी के बाद जिले की पुलिस आज सड़को पर दिखाई दी,और सड़को पर सख्ती दिखाई पड़ी, रूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस चेकिंग अभियान में ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा करीब 40 वाहनों को चेक किया जिसमें 10 वाहनों का चालान किया गया, वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों मे अफरा-तफरी का माहौल रहा

फिरोजाबाद मे लाखो की डकैती

नरेंद्र वर्मा
उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद थाना नारखी क्षेत्र के गांव तजापुर में बीती रात करीब अरुण कुमार पुत्र यशपाल सिंह किसान यूनियन के कोषाध्यक्ष के यहां रात अज्ञात डकैतों ने डकैती डाली जिसमें करीबन दो लाख लाख नगद एवं दो लाग का जेवर ले गए घटना पर पहुंचे थाना नारखी विनय कुमार अपनी पुलिस बल टीम के साथ पहुंच कर जांच में पुलिस जुट गई

मथुरा मे जिला पंचायत निधि से होगा श्मशान स्थल को सौंदर्यीकरण, किशन चौधरी

अजय ठाकुर

गोवर्धन। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी का गोवर्धन के गांव कुंजेरा में हरी सिंह ठाकुर ने अपने निवास पर ग्रामीणों के साथ मिलकर चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। दशकों से उपेक्षा का श्मशान स्थल के निर्माण की मांग जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी से की। किशन सिंह चौधरी ने शीघ्र ही जिला पंचायत निधि से श्मशान स्थल का सौंदर्यीकरण कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि हाल ही में जिले की 176 सडको के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराया गया है। हरी सिंह ठाकुर,लाखा ठाकुर,जयपाल मास्टर, नरेश ठाकुर, तारा ठाकुर, सल्लम प्रधान, चौधरी मौहकम सिंह, भोवल सिंह आदि उपस्थित थे।

इटावा मे गौ सेवकों ने बाटी बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री

दानिश अली

इटावा। चकरनगर तहसील क्षेत्र मे गौ सेवक कोविड फाइटर सेवा द्वारा कोरोना काल की तरह इटावा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को भरपूर खाद्य सामग्री व भोजन व्यवस्था भी दिया जा रहा है पिछले 4 दिनों से 4 से 5 गावों मे व आज अलग गांव नीमाडाडा मे गए। इन गांव में बिस्किट पैकेट, टोस्ट और केले आदि पहुचाये गए है। गौ सेवा कोविड फाइटर के संचालक अनुज गौड व आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए हमारी टीम के सदस्यों द्वारा ज्यादा से ज्यादा रोज मदद की जाएगी। टीम संयोजक आनन्द पाण्डेय भी टीम के साथ मिलकर लोगों से अपील की है सभी लोगो को बाढ़ से ग्रस्त लोगों की मदद करनी चाइये। वही एनडीआरएफ टीम की मदद से सभी गावों के लोगों को सामग्री पहुंचाई जा रही है व गौ सेवा टीम मैं सहायता करते श्याम दीक्षित, विकास चौहान, रमन चौहान, आदि लोग शामिल रहे।

मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, किशनी नगर में पैदल चलकर कांग्रेसियों ने जमकर की नारेबाजी

अनुरुद्ध दुबे

किशनी/मैनपुरी- योगी सरकार के खिलाफ किशनी विधानसभा में कांग्रेश पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। तीन सैकड़ा से अधिक कांग्रेसियों ने पूरे नगर में पैदल चलकर योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला। मंगलवार दोपहर 1 बजे नगर के रामनगर तिराहे पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनीता शाक्य के नेतृत्व में कांग्रेसी एकत्रित हुए सबसे पहले कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माला पहनाई और सदर बाजार, प्राइवेट बस स्टैंड, रोडवेज बस स्टैंड, बाईपास पैदल चलकर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।कांगेसी नारे लगा रहे थे। पहले लड़े थे गोरो से, अब लड़ेंगे चोरो से, पेट्रोल, डीजल पर जो मंहगाई रोक न पाई बो सरकार बदलनी है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।

इस प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष विनीता शाक्य ने कहा कि आज भाजपा सरकार में महिलाओं और बेटियों पर अत्याचार बढ़ गया है। आम आदमी का थाना और तहसील पर बिना रुपया के कोई काम नही हो रहा। प्रदेश का किसान आत्महत्या कर रहा है सरकार डीजल पेट्रोल के दाम हर रोज बढ़ा रही है।पड़ोस के जनपद इटावा और औरैया में बाढ़ के चलते गांव गांव तबाही मची हुई है पर सरकार कोई इंतजाम नही कर पा रही है। आने बाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को बुरी तरह पराजित कर कांग्रेस पर भरोसा करेगी। प्रियंका गांधी के नेतृत्व में प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। इस मौके पर प्रदेश महासचिब अनिल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संकोच गौड़, रैली के प्रभारी अनिल पालीवाल, विकास मिश्रा, विनय मिश्रा, मनोज शाक्य, भइयालाल, गजेंद्र सिंह, सुरेंद्र राणा,दीप चन्द्र भारती, अस्वनी दुबे, सुरजीत शाक्य, शेलेन्द्र, पवन राघवेंद्र, अजित, प्रशान्त, धुर्व, मानवेन्द्र, शेखर, जीतू, सोनू सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे। पैदल मॉर्च को लेकर थाना पुलिस बल भी मौजूद रहा।

वाह रे स्वास्थ्य विभाग? वैक्सीन लगी नही और जारी कर दिए प्रमाण पत्र

पंकज शाक्य

घिरोर/मैनपुरी – वैसे तो लोग आज के दौर में डॉक्टर को भगवान का दर्जा देते है। लेकिन यदि यही भगवान लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने लगे, तो क्या कहेंगे।

ऐसा ही मामला जनपद मैनपुरी के विकासखंड घिरोर से सामने आया है। जहां के गाँव लपगवां के ग्रामीणों को वैक्सीन के नाम पर सिर्फ प्रमाण पत्र मिला है। जिसमें वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, लेकिन असल में इस वैक्सीन को सिर्फ प्रमाण पत्र में ही लगाया गया है, लोगों को नहीं। ग्रामीणों का स्वास्थ्य विभाग पर आरोप यहां तक है कि कार्ड जारी किए हुए डेढ़ माह बीत चुका है। लेकिन अभी भी कोई भी स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन के नाम पर देखने तक नहीं आया।

जहां बीते 24 जून को शासन की मंशा के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाने हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें कुछ लोगों के कार्ड तो जारी हुए पर उनको वैक्सीन नहीं लगाई गई। जिन लोगों के कार्ड जारी हुए उनसे मीडिया की टीम ने गांव में पहुंचकर जब उनसे बात की तो पता चला की कुछ लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई। लेकिन उनको पहला डोज चढ़ाकर कार्ड दे दिया गया। तो कुछ लोगों ने वैक्सीन लगवाने के लिए कहा तो उन्हें भी वैक्सीन ना लगाते हुए कार्ड पर पहला डोज चढ़ाकर कार्ड थमा दिए गए। आज जब करीब डेढ़ महीने से अधिक समय व्यतीत हो गया। लेकिन इन ग्रामीणों को वैक्सीन के नाम पर अगर कुछ मिला तो केवल इंतजार और केवल इंतजार। लेकिन इस गांव के ग्रामीण आज भी इस आस में बैठे हैं कि हमको वैक्सीन लगाई जाएगी। जिससे हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं। आखिर स्वास्थ्य विभाग की ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि कार्ड जारी कर दिए गए और वैक्सीनेशन नहीं किया गया। बात इस बात की नहीं कि वैक्सीनेशन नहीं किया बात इस बात की है कि आखिर शासन की इस जन कल्याणकारी योजना को पलीता लगाने वाले लोग प्रशासन की नजर में धूल झोंकने में सफल कैसे हो गए। अब देखना यह है कि इस पूरे मामले में दोषी लोगों पर स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई करता है या पूर्व की भांति केवल मामला लीपापोती तक ही सीमित कर रह जाता है।

मैनपुरी के घिरोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे हुई लापरवाही

यदि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाहियों के बारे में बात की जाए तो जिला ही क्या पूरे उत्तर प्रदेश में नंबर वन पर है। यह अपनी लापरवाहियों की वजह से आए दिन अखबार की सुर्खियां बन चुका है। बीते जुलाई माह में इस अस्पताल के कर्मियों ने एक प्रसूता की डिलीबरी कराने के लिए प्रसूता के पति से पांच हजार रुपए की मांग की गई थी। जिसमें इस पीड़ित ने तीन हज़ार रुपए स्वास्थ्य कर्मियों को दे दिए थे। वाकी दो हज़ार रुपए ना दिए तो प्रसूता को अस्पताल से बाहर निकाल दिया और डिस्चार्ज कार्ड पर फर्जी हस्ताक्षर कर लिए। इतना ही नहीं जब प्रसूता घर आ गई। तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे निजी अस्पताल में दिखाया गया। जहां पर उपस्थिति चिकित्सकों ने बताया कि मरीज की मूत्र नलिका और मल नलिका एक हो चुकी है। दूसरा मामला अभी कुछ दिन पहले का है। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घिरोर में एक नवजात शिशु को इलाज ना मिलने के कारण मां बाप के जिगर के टुकड़े की मौत हो गई थी। तब इन दोनों ही मामलों की शिकायत पीड़ितों के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल और मुख्य चिकित्साधिकारी से की गई थी। लेकिन कार्यवाही का नतीजा सिर्फ शून्य रहा। अब ये नया मामला सामने आया है। देखना है अब इस मामले में लापरवाहों पर गाज गिरेगी या सिर्फ ठंडे बस्ते में चली जायेगी।

क्या कहते है मुख्य चिकित्साधिकारी

जब इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी. पी. सिंह से फोन पर वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में नहीं है। यह मामला मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है। इस तरह के मामले में जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

इटावा में सांप के काटने से मौत

सुबोध पाठक
जसवंतनगर: ग्राम सिसहाट में जहरीले सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना मंगलवार की है।
थाना क्षेत्र के उक्त ग्राम निवासी करीब 45 वर्षीय सुखवीर उर्फ पप्पू उर्फ पोले पुत्र मुलायम सिंह मंगलवार सुबह अपने घर में काम कर रहा था उसी समय अचानक एक जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया। इसके उपरांत पप्पू बेहोश हो गया। उसकी हालत गम्भीर देख परिजनों द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। लेकिन जिला अस्पताल में हालत में कोई सुधार न होने की बजह से प्राइवेट इलाज को ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक मजदूरी कर जीविकोपार्जन करता था। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक लाल सिंह सहित इलाकाई लेखपाल माजिद कुरैशी ने मौक़ामुआयना किया।

भरथना मे नदी के पानी मे डूबने से एक युवक की मौत हुई

दानिश अली
भरथना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरायचोरी-कुशगंवा गांव के मध्य स्थित सेंगर नदी के पुल के नजदीक मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे सरायचोरी गांव के संजीव कुमार 32 पुत्र आशाराम की पानी मे डूबने से मौत से मौत हो गई।अचानक पानी मे डूबे संजीव कुमार को देखकर आसपास मौजूद कुछ ग्रामीण नदी में कूद गए और मशक्कत कर संजीव को मृतावस्था निकाला।

घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगो के अनुसार  संजीव कुमार  नदी किनारे अपनी भैस चरा रहा था,इसी दौरान एक सांड आ गया और उसकी भैंस से भिड़ गया, जिस पर संजीव कुमार सांड को नदी के दूसरी तरफ छोड़ने की मंशा से नदी में घुसे सांड को खदेड़ने के लिए पानी मे घुस गया और बीच भवर में फसकर पानी मे डूब गया।जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था,वह अपने पीछे पत्नी सपना देवी, तीन पुत्र नितिन,निशांत व प्रशांत को रोता बिलखता छोड़ गया।

फिरोजाबाद में झाड़-फूंक दंपत्ति को मारपीट कर किया घायल

नरेंद्र वर्मा

फ़िरोज़ाबाद के थानां खैरगढ़ के गाव दरगाहपुर क्षेत्र झाड़फूंक करने वाले बाबा ओर उसकी पत्नी को जमकर पीटा,घायलो को ऊपचार ओर मेडिकल के लिये फ़िरोज़ाबाद में ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती

वीओ -मामला है थाना खैरगढ़ के गाव दरघापुर का ,जहा मंगलबार की दोपहर एक तंतिक बाबा ओर उसकी पत्नी कुछ लोगो ने जमकर पिटाई कर दी ,जिसमे बाबा भगवान दास ओर रूबी नामक पत्नी के गम्भीर चोटें आई है ,आरोप है तांत्रिक भगवान दास अपनी पत्नी रूबी के साथ अपने मठ धूरकोट जा रहा था,इसी दौरान गाव के ही शांति और रजत नामक यूबको ने कुछ तिपडी कर दी ,जिसका विरोध करने पर जमकर पिटाई कर दी ,घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलो को ऊपचार ओर मेडिकल के लिये फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है ,जहा चिकित्सको दुआरा इलाज किया जा रहा है

यूपी में लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म, अब रविवार की पाबंदी भी हटाई गई

उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य स्तर पर रविवार की साप्ताहिक बंदी समाप्त करते हुए बाजारों की साप्ताहिक बंदी की पुरानी व्यवस्था लागू कर दी है। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन भी शुरू किया जाएगा। इस दौरान कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोक भवन में उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए।

बताया जा रहा है कि आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह पटरी पर लाकर अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए ये कदम उठाए गए हैं। सरकार को अंदेशा है कि पितृपक्ष और मलमास की वजह से सितंबर-अक्तूबर में बाजार में डिमांड और भी कमजोर पड़ सकती है। इससे पटरी पर आती आर्थिक गतिविधियों को एक बार फिर झटका लग सकता है। सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को किसी भी स्थिति में पीछे न जाने देने और आगे बढ़ाने की रणनीति पर बढ़ने का संदेश दे दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाया जाए। ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाएं।

मुख्यमंत्री ने जीएसटी संग्रह में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के तहत अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण किया जाए। निवेशकों और उद्यमियों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। इनकी समस्याओं का समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाए। उद्यमों की सुगमतापूर्वक स्थापना से प्रदेश लाभान्वित होगा और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री खुद उद्योग बंधु की बैठक कर उद्यमियों से संवाद करेंगे।