Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा के जसवंतनगर में घटी सड़क दुर्घटना में हुई मौत

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। जारी खेड़ा से कुंजपुरा गांव की ओर एक मोड़ के निकट बाइक अनियंत्रित होकर खड्डे में गिर जाने से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया जिसे सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
घटना करीब 8 बजे की है जब कैलोखर अड्डा के रहने वाले 40 वर्षीय ब्रजराज पुत्र रामबाबू अपने रिश्तेदार सोनी पुत्र ब्रह्मानंद निवासी नगला भगत के साथ बाइक से जा रहे थे। जारी खेड़ा से कुंजपुरा गांव की ओर एक मोड़ के निकट पहुंचे थे तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गहरे खड्डे में जा गिरी जिससे ब्रजराज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 25 वर्षीय सोनी घायल हुआ है।
दुर्घटना दो थानों के बॉर्डर के निकट होने की सूचना पर पहुंची जसवंतनगर व बैदपुरा थाना पुलिस ने घायल को उपचार हेतु सैफई पीजीआई भिजवाया। थाना कोतवाली जसवंतनगर के इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ने एसआई श्री कृष्ण के जरिए शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

इटावा मे NDRF की टीम द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाके की रेकी की गई

दानिश अली

बकेवर इटावा। जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चकरनगर में आज NDRF लखनऊ की टीम द्वारा एनडीआरएफ के कमांडर नीरज कुमार द्वारा पूरे बाढ़ ग्रस्त इलाके की रेकी की गई ।आज कृषि मंत्री व प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही व भर्थना विधायका सावित्री कठेरिया सहित जिलाधिकारी श्रुति सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह एसडीएम चकरनगर व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान करने के साथ सुरक्षित स्थानों पर भी पहुँचाया गया।

गोवर्धन में खंड शिक्षा अधिकारी ने सुनेंगे समस्या

अजय ठाकुर

गोवर्धन।। प्रायः देखा जाता है कि परिषदीय शिक्षक या कर्मचारी अपनी निजी या विभागीय समस्याओं हेतु खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं, इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए तथा समस्त कर्मचारियों के समय और श्रम को प्रधानता देते हुए विकास खण्ड गोवर्धन के खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने हर माह के दूसरे मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र गोवर्धन पर समस्या समाधान हेतु विधालय समय के बाद अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक बी आर सी समाधान दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया है। , मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र गोवर्धन पर बी आर सी समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें विकास खण्ड गोवर्धन के परिषदीय शिक्षकों सहित सभी ऐसे कर्मचारियों जिन्हें निजी व विभागीय समस्या थी सभी ने हिस्सा लिया व अपनी समस्या खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय सिंह के समक्ष रखी। जिनमें से कई समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया और कई समस्याओं के समाधान हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने के लिए ब्लॉक लिपिक को आदेशित किया गया। इस अवसर पर समाधान दिवस में आये हुए सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी गोवर्धन की इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि निश्चित ही यह अभूतपूर्व पहल जनपद के अन्य विकास खंडों व प्रदेश के अन्य जनपदों के लिए भी प्रेरक साबित होगी।

मथुरा मे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के डी ओ ने की छापामार कार्रवाई

अजय ठाकुर

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपी तिवारी के नेतृत्व में जनपद में छापामार कार्यवाही की गई सबसे पहले टीम सोख गई वहां से टीम ने उमेश डेरी का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर डेयरी बंद पाई गई , डेयरी मालिक को चेतावनी दी गई के डेरी परिसर में कोई भी अप मिश्रक पदार्थ नहीं रखेगा तथा कार्य साफ सफाई से करेगा उसके बाद टीम डींग रोड गोवर्धन स्थित श्याम डेयरी का निरीक्षण किया गया तथा डेरी से टीम ने एक नमूना पनीर तथा एक नमूना एसएमपी का संग्रहित किया तथा डेयरी संचालक को निर्देश दिया के डेरी परिसर में साफ सफाई का ध्यान रखते हुए कार्य करें अन्यथा की स्थिति में आपका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। उसके बाद टीम गोवर्धन रोड बरसाना पहुंची वहां पर राधारानी डेरी का सघन निरीक्षण करते हुए एक नमूना दूध तथा एक नमूना दही का संग्रहित किया गया। उसके उपरांत सुभाष डेरी बरसाना को खुलवा कर उसका निरीक्षण किया गया तथा डेयरी संचालक को निर्देशित किया गया डेरी में कार्य करने से पूर्व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए ।उसके बाद टीम घंटाघर कोसीकला पहुंची वहां होडलिया मिष्ठान भंडार के यहां सघन निरीक्षण करते हुए होडलिया मिष्ठान भंडार से एक नमूना घेवर का लिया गया ।उसके उपरांत टीम शेरगढ़ तिराहा स्थित मिष्ठान विक्रेताओं विक्रेताओं के घेवर एवं अन्य मिठाइयों का निरीक्षण किए गए वहां से गगन मिष्ठान भंडार एक नमूना घेवर का लिया गया तथा शेरगढ़ तिराहा पर ही स्थित नत्थू मिष्ठान भंडार से एक नमूना घेवर का लिया गया तथा सभी मिष्ठान विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें । दूसरी टीम द्वारा मथुरा शहर से तीन नमूने दूध तथा एक नमूना सरसों के तेल का संग्रहित गया ।सभी नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है ।टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह देवराज सिंह मुकेश कुमार नंद किशोर यादव रावत सविता शर्मा मनीषा शर्मा उपस्थित रहे।

इटावा के बसरेहर में दिव्य जीवन जागृति मिशन कार्यकारिणी का गठन

दानिश अली

इटावा जिले के विकासखंड बसरेहर के ग्राम खड़ेता ग्राम पंचायत ऊनवा संतोषपुर में सिपाही राम यादव की अध्यक्षता मैं दिव्य जीवन जागृति मिशन संस्था की मीटिंग संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनरेश यादव ने 31 सदस्यों कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें उपदेश सिंह यादव अध्यक्ष, विमल यादव उपाध्यक्ष, टिंकू यादव उपाध्यक्ष, नेत्रपाल शर्मा कोषाध्यक्ष, सुरेश बाबा प्रचार मंत्री, पवन यादव मंत्री, मुस्ताक पहलवान महामंत्री, बी एल गुप्ता संगठन मंत्री के अलावा 23 कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त हुए
रामनरेश कठेरिया, अरविंद यादव, सतीश दुबे, नेत्रपाल सिंह, राजेश, लालू यादव, नारायण, सिपाही राम, कन्नौजी लाल, राजीव यादव, शिव कुमार यादव, सहदेव सिंह यादव, सुनील, जनवेद सिंह, प्रेम सागर, सोनू यादव, कोमल सिंह, राजीव यादव, उपदेश यादव, राजेंद्र सिंह, भूरे, पुष्पेंद्र यादव, कन्हैया हैं।
रामनरेश यादव ने बताया कि पूरे जनपद के सभी विकास खंडों में संस्था की प्रक्रिया चल रही है। तथा अक्टूबर 2021 तक 11 सदस्य कार्यकारिणी प्रत्येक ग्राम पंचायत में गठन कर दिया जाएगा। यह संस्था ग्राम वासियों की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से कार्य करती रहेगी। इस संस्था में सदस्य बनने के लिए कोई जाति व्यवस्था तथा की स्त्री व पुरुष का भेद नहीं है इसमें सभी लोग सदस्य बन सकते हैं जो संस्था के नियमों को का पालन करेंगे।

इटावा मे वन दरोगा के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

दानिश अली

ग्रामीणो का आरोप वन दरोगा डिप्टी सिंह अपने दो साथियों के साथ मिलकर 5 अगस्त को कमला,सोवरन,सुम्मी लाल, श्रीपत के साथ गाली गलौंच व लाठियों से पीटा जिससे सभी पीड़ित घायल होगए,

इकदिल के बराखेड़ा क्षेत्र में यमुना नदी में बाढ़ आ जाने के कारण ग्रामीण घरों से अपना समान निकालकर रहे थे तभी वन दरोगा और उसके साथियों ने ग्रमीणों को पीटा,

पीड़ितों की मांग है डिप्टी सिंह पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाए।

इटावा मे नो एंट्री की बजह से रेलवे रोड का व्यापार हुआ चौपट

दानिश अली

इटावा शहर के प्रमुख बाजार जाने के लिये शास्त्री चौराहे पर पुलिस प्रशासन ने नो एंट्री लगा रखी है, जिस बजह से शास्त्री चौराहा से लेकर शादीलाल धर्मशाला तक के दुकानदारों की बिक्री नही हो पा रही है। उ.प्र.उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल इटावा सदर के अध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं सदर संरक्षक आकाशदीप जैन बेटू ने बताया लगातार शास्त्री चौराहा से लेकर शादीलाल धर्मशाला तक के व्यापारियों द्रारा व्यापार मण्डल से गुहार लगाई जा रही थी कि वहाँ की नो एंट्री का स्थान परिवर्तन कराया जाये। जिसको लेकर मंगलवार को व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी प्रशान्त कुमार प्रसाद को ज्ञापन पत्र देकर कहा शास्त्री चौराहे पर लगी नो एंट्री को वहाँ से हटाकर शादीलाल धर्मशाला के आस पास लगा दी जाये, जिससे शास्त्री चौराहे से लेकर शादीलाल धर्मशाला तक के मोबाइल, फनीर्चर, ऑटो पार्ट्स आदि के दुकानदारों तक ग्राहक पहुँच सके। उन्होंने कहा शादीलाल धर्मशाला पर रोड भी चौड़ी है बहार से आने वाले वाहन वहाँ आसानी से मुड़ सकते हैं। एसपी सिटी ने जल्द ही इस समस्या के निराकरण का भरोसा दिया है। ज्ञापन देने वालो में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामिल कुरैशी, सचिव सैयद्द लकी, रजत जैन, पावेन्द्र शर्मा, रवि यादव, गुड्डू गुप्ता, पंकज सक्सेना, अभिषेक कठेरिया आदि मौजूद रहे।

इटावा में मनरेगा के तहत डिप्टी कलेक्टर महिलाओं को प्रशिक्षित किया

सुवोध पाठक

जसवंतनगर । विकास खंड सभागार में मनरेगा के तहत कार्य करने वाली महिला मेटों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें खंड विकास अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर ऋतु प्रिया ने अपने संबोधन में महिला मेटों से मनरेगा की कार्यवाही को भली-भांति समझने के लिए निर्देशित किया एवं उन्हें टूल किट प्रदान की।

खंड विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि महिला मेटों के लिए शासन द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उसे पढ़कर कंठस्थ कर लेना चाहिए बार-बार इसका प्रशिक्षण नहीं दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि महिला मेटों को अपने कार्य एवं दायित्व की पूरी जानकारी रखनी होगी क्योंकि उन्हें मनरेगा मजदूरों को समझाना होगा कि किस तरह उन्हें कार्य करना है। जॉब कार्ड की मांग से लेकर मजदूरों के सारे कार्य मिट्टी कहां से खोदनी है, कहां डालनी है यह सब महिला मेटों की ही जिम्मेदारी होगी ।इसके अलावा कोविड-19 प्रोटोकोल के तहत यह सारे कार्य भी कराने होंगे।
प्रशिक्षण के कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी ने महिला मेटों को उनके काम आने वाली टूल किट भी प्रदान की। इस दौरान एडीओ पंचायत वीरेंद्र कुमार, एडीओ आईएसबी जितेंद्र कुमार, एन आर एल एम के सुपरवाइजर तथा बड़ी संख्या में महिला मेट इस दौरान उपस्थित रहे

इटावा में सोमवार से शनिवार तक खुलेगें बाजार

दानिश अली

उ0प्र0उधोग व्यापार प्रदेश की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शनिवार की बन्दी को वापस ले लिया । अव रविवार बन्दी रहेगी वाकी सोमवार से शनिवार तक बाजार खुलेगे ।
व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल , सदाशिव श्रीवास्तव , गुरूभेजसिह भेजा , सुनील जैन , अशोक सिह चौहान , डा0 आशीष दीक्षित , प्रत्यूष वर्मा , रविश़कर अग्रवाल , सन्तोष सोनी ने मुख्यमंत्री को बधाई दी ।

मैनपुरी जिले की चुनावी रंजिश में इटावा के जसवन्तनगर क्षेत्र में की फायरिंग

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। पिलुआ महावीर मंदिर से दर्शन कर लौट रहे मैनपुरी जिले के एक व्यक्ति को कार सवार नामजद लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। उसके साथी को भी हल्की फुल्की चोटें बताई गई हैं।
पीड़ित घायल जनवेद पुत्र रघुराज सिंह ग्राम अल्लीपुरा थाना क्षेत्र कुर्रा ने बताया कि सुबह 8 बजे करीब अपने साथी सुशील कुमार के साथ बाइक से पिलुआ महावीर हनुमान मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे तभी राजा का बाग से सराय भूपत जाने वाली रोड पर कटेखेडा के समीप कार में असलहों से लैस होकर आए कुछ लोगों ने फायर कर दिया जिससे वह दोनों बच गए और जान बचाकर भागे किंतु विपक्षीगण ने दोबारा से घेर लिया और लाठी-डंडों से जबरदस्त मारपीट की तथा धारदार हथियारों से भी हमला किया जिससे जनवेद के सिर हाथ व पैर में गंभीर चोटें बताई गईं हैं। पीड़ित का आरोप है कि उसे मरणासन्न हालत में छोड़ कर भाग गए और उसके गले में पड़ी सोने की चेन ₹7 हजार की नकदी भी लूट ले गए। बड़ी मुश्किल से भागकर पानी भरे खेत मे गिरकर अपनी जान बचायी। उसके साथी सुशील कुमार को भी हल्की फुल्की छोटे बताई गई हैं।
घटना के मामले में प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश बताई जा रही है। घायल वर्तमान प्रधान का समर्थक बताया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी। देर शाम पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराने हेतु थाने में तहरीर दी है।निरीक्षक अमर पाल सिंह ने बताया किमारपीट, लूट,और जान से मारने की नीयत से फायर करने से सम्बंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी का आपराधिक इतिहास और पता किया जा रहा है।