Thursday , October 24 2024

Editor

भारतीय नमो संघ गोवर्धन मंडल की परिचयात्मक बैठक संपन्न

अजय ठाकुर

गोवर्धन – गोवर्धन के राधाकुण्ड मार्ग स्थित काशीविश्वनाथ धाम में भारतीय नमो संघ की बैठक आहूत की जिसकी अध्यक्षता मंडल प्रभारी श्री परशुराम शर्मा की। मण्डल प्रभारी एवं अशोक शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों से परिचय कर आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा की तैयारी के विषय में चर्चा की!

गोवर्धन मंडल अध्यक्ष पं सुनील पाठक ने सभी नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत पटका पहनाकर किया। पाठक ने बताया कि मंडल की नींव को और मजबूत करने के लिए मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ते रहना है और मोदी जी के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर देश को आगे बढ़ाना है। नए भारत के निर्माण में कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित और एकजुट होकर मोदी सरकार के साथ सबका साथ सबका विकास के सपने को पूर्ण करना है।
बैठक में अजय लवानियां, देवेंद्र शर्मा, आकाश शास्त्री, ठाकुर नेत्रपाल सिंह, कन्हैया कौशिक, शुभम सिंघल, हेमन्त सेन, सौरभ शर्मा, सौरभ गोस्वामी, अशोक पाठक,पवन स्वामी, राम, पदम ठाकुर, किशन गोपाल, हेतराम चौहान, राघव मित्तल, सुभाष, शंकर, सुभाष आदि लोग मौजूद रहे।

इटावा मे 40 फुट गहरे कुँए से सांड ओर कोबरा सर्प को सुरक्षित बाहर निकाला

इटावा। सोमवार को प्रातः 9:00 बजे एक सांड वैदपुरा मदर डेयरी के सामने एक 40 फुट गहरे कुएं में गिर गया कुएं में पहले से एक करैत सांप और एक कोबरा सांप मौजूद था बड़ी बात यह थी कि सांड गिरने के बाद भी सही सलामत था वैदपुरा के लोगों को जब पता लगा तो उन्होंने गौ रक्षक मयंक विधौलिया को सूचना दी। मयंक विधौलिया तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, और जाकर देखा तो कुँए में एक बहुत बड़ा कोबरा सांप नंदी बाबा के ऊपर बैठा था आनन-फानन में सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को फोन किया गया तभी वह भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। उस 40 फुट गहरे कुएं में नंदी के ठीक सामने कोबरा और करेत जैसे जहरीले सांप थे परंतु दोंनो ही सर्प उसके ऊपर बिल्कुल भी हमला नहीं कर रहे थे बल्कि कई बार तो नंदी ने कोबरा सांप को अपने पैर से ही दबा दिया होता फिर भी एक भी सांप ने उनके ऊपर हमला नहीं कर रहा था, ये बहुत ही आश्चर्य वाली बात थी । कुँए में दो भयंकर जहरीले सांपो के अलावा ऑक्सीजन की भी कमी थी ,उसमें उतरना बिल्कुल भी खतरे से खाली नहीं था फिर भी अपनी जान की परवाह न किये बिना सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी रस्सियों के सहारे कुएं में अंदर उतर गएऔर बड़ी मुश्किल से कोबरा सांप को बाहर निकाल कर ले आये।।कुँए से बाहर आते समय दीवार की रगड़ और रस्सियों के कसाव की बजह से डॉ आशीष त्रिपाठी घायल भी हो गए । तत्पश्चात गौ रक्षकों की ओर से पुनीत को कुएं में उतारा और उसकी बहादुरी से उस विशालकाय नंदी को रस्सों से बांधा गया और बड़ी मशक्कत से ट्रैक्टरों के द्वारा बाहर निकाला गया।पूरा ऑपरेशन लगभग 6 घंटे तक चला, कल सावन का सोमवार भी था और जिस कुएं में नंदी गिरा था उसके ऊपर बरगद और बेल पत्र का वृक्ष लगा था तो सभी लोग इसको भोलेनाथ का चमत्कार ही मान रहे थे क्योंकि एक ही कुँए में कोबरा और करैत जैसे जहरीले सांप होने पर भी सांड बिल्कुल सुरक्षित था।
नंदी और सांप को कुएं से निकालने में सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ,गौ सेवक मयंक विधौलिया, अखिलेश तिवारी, पुनीत कुमार,अजय यादव ,पवन वैदपुरा, शिवम श्रीवास्तव राघव त्रिपाठी, व अन्य गौ सेवकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

कुदरत ने क्रूर मजाक के साथ सरकार की राहत सामग्री भी ऊंट के मुँह में जीरा- गोपाल यादव

इटावा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के हवाई दौरे को कोरा हवाई बताया व सभी मदद के दावों को भी हवा हवाई बताया। उन्होंने कहा कि, कल बाढ़ पीड़ितों को बांटी जाने वाली राहत सामग्री में चकरनगर को 70 व बढ़पुरा को 50 पैकेट ही बांटे गये कुल 120 पैकेट बांटे गये। जब कि उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाके के हालात बेहद ही खराब है पिछले एक सप्ताह से इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है। लोग भूंखे है जानवर मर रहे है तेजी से संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। लोग मुसीबत में है ग्रामीणों के अनुसार लंच पैकेट बाँटने व राहत सामग्री बाँटने में भेदभाव हुआ है । इस क्षेत्र में केवल भाजपा समर्थित लोगो की सूची बनाई गई है। और उन्हें ही राहत सामग्री प्रदान की गई है। दुर्भावना वश उन लोगो की मदद की गई जिनके घर भी नही डूबे थे लेकिन उनकी मदद की गई और जो वास्तविक मदद के हकदार थे वे मदद से वंचित रह गये। एक दिन पहले तहसीलदार कई गांव के 10-10 लोगो को राहत सामग्री लेने के लिये कह कर आये थे लेकिन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बदलने की सूचना उन्हें नही मिली वे सभी अपने साधनों से दूर दूर से आकर दिन भर भूंखे प्यासे इंतजार करते अपने घर लौट गये। इसलिये मैं कहना चाहता हूं कि जनता के साथ कुदरत ने तो मजाक किया ही है लेकिन सरकार राहत सामग्री बाँटने के नाम पर उनके साथ मजाक बिल्कुल भी न करे। यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा। चकरनगर क्षेत्र के कई गाँव बाढ़ प्रभावित है जहां तक इस समय पहुंचना पहुंचना मुश्किल है समाजवादी पार्टी अपनी तरफ से पीड़ितों को लंच पैकेट बाँट रही है और सबकी हर संभव मदद भी कर रही है। यदि हकीकत ही देखनी है तो कोई भी व्यक्ति या मीडियाकर्मी स्वयं वहाँ जाकर बाढ़ की विभीषिका का बीभत्स नजारा व राहत कार्य देख सकता

इटावा मे पन्द्रह फूट लम्बे अजगर को प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया

इटावा-बकेवर थाना क्षेत्र के लखना रेंज वन्य क्षेत्र में भारी बारिश के बाद अजगरों का निकलना शुरू हो गया है,वन्य क्षेत्र में एक 15 फुट केअजगरको लोगों ने देखा और वन विभाग को जानकारी दी वन रेंज अधिकारी विवेकानंद दुबे ने अपने सहयोगियों के भारी भरकम अजगर को सुरक्षित पकड़ने से सफलता पाई 15 फुटलम्बे विशाल अजगर को देखने के लिए आस पास के लोगो की भीड़ जमा हो गई वन्य अधिकारियो का कह आ है कि भारी बारिस की बजह से इनके जीवो के घरो में पानी भर गया है निसकी बजह से ये वाहर निकल रहे है लोग सावधानी बरतें और कहीं भी कोई भी सांप या अजगर दिखाई दे तो तुरन्त बन बिभाग को सूचित करें

इटावा में आई बाढ़ के बाद प्रशासन ने बाटी राहत सामग्री इटावा

इटावा
जनपद इटावा में यमुना एवं चंबल नदी के बढे जलस्तर के कारण आई बाढ़ में यमुना एवं चंबल नदी के किनारे बसे गांव के बाढ़ प्रभावित लोगों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में इटावा पुलिस द्वारा गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर पूर्ण निष्ठा, लगन एवं इमानदारी से कर्तव्य निर्वहन कर स्वयं की परवाह किए बगैर हर संभव मदद करते हुए राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं एवं लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है साथ ही बाढ़ प्रभावित पीड़ितों को भोजन, राशन एवं खाद्य सामग्री पहुंचा कर उनकी सहायता की जा रही है

काँगेस ने किया डॉ .राजीव शर्मा को अलीगढ़ मंडल का पभारी नियुक्त

अजय ठाकुर

गोवर्धन,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अनुमोदन से प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष Dr जिया लाल वर्मा ने dr राजीव शर्मा को अलीगढ़ मंडल का प्रभारी नियुक्त किया है. उनके मनोनयन पर कांग्रेसियों ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा ही की उनके मनोनयन से अलीगढ़ मंडल में कांग्रेस मजबूत होगी. हर्ष व्यक्त करने वालो में पूर्व विधायक प्रदीप माथुर सुनील गांधी श्याम सुंदर उपाध्याय आबिद हुसैन यामिनी रमन आचार्य आदि है ।

मथुरा मे भाजपा राज में बढती मंहगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाला अगस्त क्रांति पैदल मार्च

मथुरा से अजय ठाकुर

आज दिनांक 10.08.2021 को  अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी उ0प्र0 प्रियंका गांधी वाड्रा जी व उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू विधायक जी के आवाहन पर   भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा देश व प्रदेश में लगातार बढती हुई महगाई, बेरोजगारी, दिन प्रतिदिन खराब होती कानून व्यवस्था एवं किसानों के मुद्दों को लेकर गोवर्धन तहसील पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस दीपक चौधरी के नेतृत्व में 10 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर  भाजपा गददी छोड़ो मार्च के अन्तर्गत कांग्रेस जनों द्वारा पैट्रोल के दाम कम करो, डीजल के दाम कम करों, महिलाओं को सुरक्षा दो, युवाओं को रोजगार दो, पुरानी पेंशन बहाल करों,  जैसे नारों का लगाते हुए सभी कांग्रेसजन स्थानिय सौंख अड्डा से प्रारम्भ होकर दानघाटी मंदिर, डीग अड्डा, बड़ा बाजार, मानसी गंगा होते हुए पैदल मार्च का समापन हुआ। पैदल मार्च में पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी,नगर अध्यक्ष कांग्रेस प्रमोद शर्मा,जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ दीपक कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष भगवत प्रसाद ,समुन्दर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गोवर्धन पुलिस को मिली बडी सफलता, व्यापारियों से ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

अजय ठाकुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,मथुरा द्वारा ईनामिया/वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन के नेतृत्व में गोवर्धन पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सुचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 324/2020 धारा 409/420 भादवि के वांछित/ईनामिया अभियुक्त राजीव यादव ऊर्फ अनिरूद्ध यादव ऊर्फ सुनील पुत्र ओमप्रकाश निवासी टुआमई थाना अकराबाद जिला अलीगढ को छटीकरा तिराहा राधाकुण्ड थाना गोवर्धन को गिरफ्तार किया है.अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा 10,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था.अभियुक्त राजीव यादव उपरोक्त द्वारा अपनी ट्रेडिंग कम्पनी बनाकर व्यापारियो को एडवांस पैमेन्ट का चैक देकर माल को खरीद लेता था तथा माल मिलने के बाद एडवांस पैमेन्ट चैक को धोखाधडी करके स्टॉप पैमेन्ट करा देता था.ऐसी कई घटनाएं अभियुक्त राजीव के विरूद्ध प्रकाश में आयी है. दिनांक 13 को राजीव यादव द्वारा प्रधान ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक श्री सूरज सोलंकी व अभियुक्त राजीव यादव उपरोक्त के बीच में व्यापार के क्रय विक्रय को लेकर राजीव द्वारा सोलंकी को तीस लाख रूपये का एडवांस चैक देकर कुल 1040 कुंतल सरसों कीमती 4635513/- रूपये की खरीद कर एडवांस पैमेन्ट चैक का स्टॉप पैमेन्ट करा देना तथा माल का गबन कर देने के सम्बन्ध में वादी शसूरज सोलंकी द्वारा अभियुक्त राजीव यादव के विरूद्ध तहरीर देकर थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था.

इटावा प्राथमिक विद्यालय से लाखों की चोरी

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। नगला छत्ते गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में अज्ञात चोरों ने बीती रात ताले तोड़कर मिड डे मील व स्पोर्ट्स का सामान चोरी कर लिया। एक लाख से अधिक का नुकसान बताया गया है।
बैदपुरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत उक्त गांव में अज्ञात चोरों ने बीती रात उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट को निशाना बना लिया। उन्होंने मेन गेट चैनल का ताला तोड़कर विद्यालय की पांचो कक्षाओं के ताले तोड़ दिए। ऑफिस में सेफ व तीन बक्सों के भी ताले तोड़ डाले। एक खिड़की की सरिया को भी काट दिया गया। विद्यालय में रखा मिड डे मील का एक सिलेंडर, बच्चों के खाने के बर्तन, अग्निशमन यंत्र, समर वाल्व, नल की टोंटी इत्यादि सामान भी चोरी कर लिया गया।
प्रधानाध्यापिका अभिलाषा तिवारी ने बताया कि उन्हें सुबह ग्रामीणों ने विद्यालय में चोरी होने की सूचना दी तो उन्होंने आकर ताले टूटे हुए और काफी सामान गायब देखा। कुल मिलाकर एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को भी विद्यालय परिसर से समरसेबल चोरी करने का प्रयास किया गया था। थाना पुलिस को दी गई सूचना पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। समाचार लिखे जाने तक चोरों का सुराग नहीं लग सका था।

कानपुर देहात में ब्लॉक प्रमुख संग अधिकारियों ने मनाया अमृत महोत्सव

तहसील रसूलाबाद में अमृत महोत्सव का चल रहा कार्यक्रम के अन्तर्गत सभा कक्ष में उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा के नेतृत्व में सरकार की मनसानुरूप आजादी के 75 वी वर्षगाँठ के दौरान जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी के लिए अपने परिवारों की चिंता न् करते हुए अपने प्राणों की आहूत दे कर गुलामी की जंज़ीरों में जकड़ा हर भारतीय स्वतंत्रता की वाट देख रहे लोगों के लिए संघर्ष किया और अपने प्राणों की भी चिंता नहीं की आज सभी भारतीयों को आजादी मिली जिनको सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहा और उन महाँ पुरषों की जीवन गाथा को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको नमन किया और इसी क्रम में तहसील रसूलाबाद की ही धरती पर अंग्रेजों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त होनेवालों में अमर सहीद राजा दरियाव चन्द्र का नाम आता है जिनको रसूलाबाद थाना परिषर में फाँसी पर लटका दिया गया था आज हम सभी लोग महाँपुरसों के आशीर्वाद से तो आजाद हो गए लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि भ्रष्टाचार रूपी जंजीर रूपी व्यवस्थाओं में जकड़ कर रह गए इस मौके पर SDM अंजू वर्मा तहसील दार अजीत कुमार व ब्लॉक प्रमुख राधा द्विवेदी खण्ड विकास गीतम सिंह अक्षय द्विवेदी किशन द्विवेदी जितेंद्र द्विवेदी प्रमोद त्रिवेदी मीनू शुक्ला प्रभा संकर पांडेय सत्यम शुक्ला शोभित शुक्ल अनुरुद्ध द्विवेदी रामजी पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे