Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा मे तमचा सहित गिरफ्तार

सुवोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव से 50 वर्षीय अधेड़ को नाजायज तमंचा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक सुदेश कुमार बीती रात 1 बजे के करीब पुलिस बल के साथ गश्त पर थे तभी उन्हें हरकूपुरा मोड के नजदीक एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक 315 बोर का नाजायज तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम रविंद्र पुत्र तोताराम निवासी हरकूपुरा बताया है।

इटावा मे त्यौहार पर शनिवार, रविवार को बाजार खोले जाने को व्यापारी बेताब

सुवोध पाठक
जसवंतनगर ।कोरोना की मार से उजड़ गए व्यापारियों के लिए अब राक्षबन्धन और जन्माष्टमी के त्यौहार कुछ आशाएं लेकर आये हैं, मगर ये त्यौहार शनिवार रविवार के दिन इसबार पड़ने से व्यापारियों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
राक्षबन्धन का त्योहार रविवार 22 अगस्त को पड़ रहा, जन्माष्टमी भी 28 या 29 अगस्त की पड़ने की उम्मीद है। ये दोनों ही त्योहार रविवार के दिन पड़ रहे है।
सरकार ने कोरोना नियंत्रण के लिए अप्रेल महीने से लगाया शनिवार रविवार का टोटल बन्दी दिवस अभी तक हटाया नही गया है। ऐसे में दुकानदारों के माथे पर शिकन है । दरअसल में किसी भी त्योहार के आगमन पर बाजारों में बिक्री त्योहार से पहले एक हफ्ता पहले शुरू होती है और त्योहार से एक दिन पहले मार्केट ज्यादा ही गुलजार रहता है।
राक्षबन्धन रविवार के दिन है। एक दिन पहले शनिवार को जब जमकर बिक्री होनी, उस दिन शनिवार को सरकार की ओर से बन्दी घोषित है। ऐसे में दुकानदार पशोपेश और दुबिधा में है कि रक्षाबन्धन को लेकर सरकार शनिवार रविवार की बन्दी हटायेगी भी या नही ?
रक्षाबन्धन के त्योहार पर परचूनी, किराना, शक्कर, राखी बेचने वालोंऔर स्वीट्स स्टोर पर जमकर बिक्री होती है। मिठाई बिक्रेता तो रक्षबन्धन को लेकर कम से कम एक महीना पहले से तैयारी करते हैं। घेवर , फैनी, सेंवई को बना कर स्टॉक करते हैं।
राखियां बेचने का काम स्ट्रीट बेंडर (रेहड़ी पटरी)लोग ही ज्यादा करते हैं । वह हफ्ता दस दिन पहले राखी बेचने वाली बड़ी मंडियों से लाकर एकत्रित करते और त्योहार से हफ्ता दस दिन पहले बेचने के लिए राखियों का बाजारों में सजाते। प्रायः देखा गया है कि राखियों की बिक्री आखिरी दो दिनों में होती है। 22 अगस्त रविवार को रक्षा बन्धन है इसलिए शनिवार को ही उनका माल ज्यादा बिकेगा। यदि शनिवार रविवार की बन्दी यथावत जारी रहती, तो बेचारे इन छोटे पटरी पर राखी सजाने वालों की बिक्री नही हो पाएगी और चार पैसे कमाने की उनकी तमन्नाओं पर पाला पड़ जायेगा।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने राक्षबन्धन के अवसर पर शनिवार और रविवार को बाजार खोलने की मांग अभी हाल में थाने में हुई व्यापारियों की बैठक में उठायी थी। उन्हें इसके लिए अपने जिलास्तरीय स्तरीय नेताओं के जरिये इसके लिए जिला प्रशासन और शासन से संपर्क करने की कहा गया।
व्यापार मंडल कंछल गुट के नगर अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने त्योहार पर शनिवार रविवार को दुकानें खोले जाने के आदेश करने की प्रशासन से मांग की ही और कहा कि हिंदुओं का राक्षबन्धन बड़ा त्योहार ही । दुकानदारों को दुकाने खोलने का अनुमति अभी तुरन्त घोषित की जानी चाहिए, ताकि वह बिक्री की तैयारी कर सकें।
प्रसिद्ध मिस्ठान विक्रेता और निक्के जैन ने कहा है कि अब जनपद में कोरोना का संक्रमण शून्य पर है। ऐसे में त्योहार पर सभी व्यापरियीं दुकानदारों को अभी से शनिवार रविवार को दुकानों को खोलने की छूट दी जानी चाहिए। इससे हम लोग भी त्योहार पर मिठाइयों की तैयारी कर सके।
उद्योग व्यापार मंडल श्यामबिहारी गट के जिला उपाध्यक्ष शिवकांत जैन ने व्यापारियों के हित मे बाजार खोलने का जिला प्रशासन से अनुरोध किया है। जिलाध्यक्ष नान्त अग्रवाल इस बाबत प्रसाशन के सम्पर्क में हैं।

सुल्तानपुर चंद पैसे की लालच में जीवन दाँव पर लगा रहे युवा

घनश्याम वर्मा
पोल पर चढ़कर लाइन ठीक करते समय करेंट की चपेट आने से हाँथ कटा लखनऊ रेफर

सुल्तानपुर।मंगलवार को कुड़वार थाना छेत्र के डोमनपुर गाँव निवासी कालीचरण का 18 वर्षिय पुत्र अनुराग बगल के गाँव विनायकपुर में पोल पर चढ़कर लाइन सही कर रहा था।तभी अचानक सप्लाई चालू हो और वह गंभीर रूप से झुलसकर पोल पर ही लटक गया।ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा गया तो देखा गया कि उसका बायां हाथ कट गया था।आनन फानन में इलाज के जिलाअस्पताल लाया गया।जहाँ हालत बिगड़ती देख चिकितको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

तीन साल पहले डोमनपुर गाँव के संदीप यादव का भी कट चुका है हाँथ

डोमनपुर गाँव निवासी स्वर्गीय हंसराज यादव के पुत्र संदीप यादव भी पोल पर चढ़कर लाइन सही करते समय बिद्युत करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए थे उनका भी इलाज लखनऊ में चल रहा था जहां इलाज के दौरान संदीप यादव का हाँथ काटना पड़ा था।

ग्रामीणों का आरोप जे ई व स्थानीय लाइन मैन का नही उठता फोन तो जुगाड़ से बनवानी पड़ती है लाइन

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि की लाइन खराब होने पर जे ई का फोन नही उठता और लाइन मैन की लापरवाही से जब लाइन नही बन पाती तो जुगाड से लाइन बनवाने को मजबूर होना पड़ता है।ग्रामीणों का आरोप है कि जे ई से शिकयत की जाती है फिर भी वो कुछ करने बजाय बहाना बताते हैं।

फिरोजाबाद में सरकार की गलत नीतियों को लेकर कर्मचारियों ने विरोध जताया

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जनपद शाखा फिरोजाबाद ने भारत छोड़ो आंदोलन दिवस सरकार की नीतियों का विरोध किया।
नई पेंशन स्कीम भारत छोड़ो, ठेकेदारी प्रथा भारत छोड़ो, वेतन एवं अन्य सुविधाओं में समानता भारत छोड़ो के नारे लगाए।
महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान करने , राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन करने, सेवानिवृत्ति में समानता भारत छोड़ो, निजी करण भारत छोड़ो पुरानी पेंशन बहाल करने, संविदा कर्मियों को नियमित करने एवं वेतन विसंगति दूर करने की मांग की।
कर्मचारियो ने प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन मेल एवं ट्विटर से भेजा गया। विरोध दिवस में सुभाष यादव (अध्यक्ष) संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद,भानु प्रकाश बघेल (चेयर पर्सन) संयुक्त राज्य कर्मचारी, उमेश कुमार तिवारी अध्यक्ष डीपीए, जगदीश कुमार सचिव डीपीए, भानु प्रकाश बघेल चेयर पर्सन संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद, विजय सिंह, देवेंद्र सिंह, आनंद मोहन शर्मा, यतेंद्र कुमार, आलोक मिश्रा, पंकज मिश्रा, मनोज जैन, भूपेंद्र बघेल, संदीप सक्सेना मुकेश कुमार मोजूद रहे।

फिरोजाबाद में स्लोगन प्रतियोगिता संपन्न

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद। ज्योति भवन , कैला देवी मंदिर स्थित सेवाकेंद्र पर ब्रह्माकुमारीज क़े युवा प्रभाग के आयोजन की श्रृंखला के तहत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।युवाओं ने अपने सुंदर विचारों को उजागर करने का प्रयास किया ।
प्रतियोगिता में आशीष कुमार ने प्रथम ,अर्पित जादौन ने द्वितीय, और नीशू शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक अजयकांत शर्मा एवं अनिल शर्मा रहे।
12 अगस्त को सभी प्रतिभागियों के सर्टिफिकेट वितरण किए जाएंगे।

सेंटर की मुख्य संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि ये प्रोग्राम यही उद्देश्य हैं युवा में कोई भी छिपी हुई योग्यता को बाहर निकाले । अच्छे विचार जीवन को बदल देते हैं इसलिए हमें अपने विचारों को सदा सकारात्मक बनाये रखना है।

खुशी बहन ने कहा कि प्रतियोगिता शब्द में योग्यता छीपी होती है। जब हम पार्टिसिपेट करते हैं तब हमारे अंदर धीरे धीरे योग्यताये बाहर निकलने लगती हैं।

अजयकांत शर्मा ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की सराहना करते हुए कहा कि समय समय पर युवाओं के लिए ऐसे कार्यक्रम करना जिससे युवाओं का चहुमुखी विकास हो।

अनिल शर्मा ने कहा कि जीवन मे हर कार्य को कला के रूप में करने चाहिए। जिस भी प्रतियोगिता में भाग लेते है।

प्रोग्राम में 15 युवा , युवतियों ने भाग लिया मुख्य रूप से सपना गुप्ता , खुशी बहन ,मयंक गौतम ,रचना गुप्ता आदि मौजूद थीं

मथुरा पहुचे जयंत चौधरी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा

अजय ठाकुर

मथुरा आये रालोद नेता जयंत चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को लेकर हठधर्मिता अपनाए हुए हैं । किसान 8 महीने से आंदोलन कर रहे हैं 600 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी हैं लेकिन सरकार कहती हैं कि आंदोलन में किसी किसान की मौत नहीं हुई । सरकार हर मुद्दे पर अपना पक्ष रखती है क्योंकि सरकार उनकी है लेकिन उन तथ्यों में कोई सच्चाई नही होती । उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर कहा कि प्रदेश में कानून हैं व्यवस्था नहीं । उधर जयंत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा ओर कहा कि मोदी जी संवेदनशील होते तो किसानों आंदोलन का सफल परिणाम आ गया होता । उन्होंने pm पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी कभी गलत कर नहीं सकते अपनी गलती मान नहीं सकते, पीछे हट नहीं सकते ,जनता के आगे झुक नहीं सकते । उधर जयंत ने भाजपा की होने वाली किसान पंचायत पर तंज कसते हुए कहा कि पंचायत तब होती है जब बात खुले में सामने ही ओर उस पंचायत में जनता का योगदान होता है और कोई ना कोई निष्कर्ष व निर्णय जनता के लिए लिया जाए उसे पंचायत कहते है लेकिन भाजपा की पंचायत सरकारी है जिसमे अपने अपने ही लोग होते है ।

मथुरा मे चोरी के खुलासे को लेकर सीओ कार्यलय पहुँचा पीड़ित पूर्व सैनिक परिवार

अजय ठाकुर

तीन माह पूर्व हुई पूर्व सैनिक के घर चोरी की घटना का खुलासा पुलिस अभी तक नही कर सकी है.पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष को जांच के नाम पर लगातार गुमराह किया जा रहा है.पीड़ित थाने के चक्कर लगा-लगाकर थक चुका है.लेकिन पुलिस अधिकारियों को कोई सरोकार नही है.थाना मगोर्रा के गांव बोरपा में 8 अप्रैल को पूर्व सैनिक बल्देव सिंह के घर पर रात्रि करीब 1 बजे अज्ञात चोरों ने एक लाइसंेसी पिस्टल समेत करीब बीस लाख रूपये के जेवरातों को पार कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर जानकारी जुटाई थी. और फौरेसिंक टीम ने अज्ञात चोरों के हाथ और पैरों के निशानों की जांच की.इसे लेकर पीड़ित ने थाना मगोर्रा में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था.रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अभी तक कोई सुराग तक नही पहुंची है.इसे लेकर मंगलवार को पीड़ित पूर्व सैनिक परिवार सहित गोवर्धन सी ओ कार्यलय पहुँचा.यहाँ पीड़ित ने सी ओ गोवर्धन धर्मेंद्र चौहान से मुलाकात कर जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने की बात कही.वही पीड़ित बल्देव सिंह का कहना है कि तीन माह पूर्व मेरे घर में हुई चोरी की घटना में पुलिस ने अभी तक कोई खुलासा नही किया है.आज सी ओ सहाब से मुलाकात हुई है उन्होंने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.

इटावा मे बलरई पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार

सुबोध पाठक
जसवंतनगर। बलरई पुलिस ने पाक्सो एक्ट व एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत वारंटी अभियुक्त लाला उर्फ नरेंद्र पुत्र हरिनारायन निवासी ग्राम बीवामऊ थाना बलरई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
यह जानकारी उप निरीक्षक अरुण कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि ढरकना गांव में वारंटिओं के घर दबिश दी गई तो दो अभियुक्तों ने रिकॉल दिखाया उन्हें मौके पर ही छोड़ दिया गया।

इटावा मे दहेज़ हत्या के बांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार

सुबोध पाठक
जसवंतनगर। थाना पुलिस ने दहेज एक्ट के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिसमे एक गैर इरादतन हत्या का आरोपी बताया गया।
इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ने बताया कि दहेज एक्ट व गैर इरादतन हत्या के आरोपी पवन कुमार (26) पुत्र रामसेवक निवासी नगला वर्माजीत को गिरफ्तार किया गया है। दहेज एक्ट के ही दो अन्य आरोपी विपिन कुमार राम अवतार व रामअवतार पुत्र बुद्धसेन निवासी धनुवां को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

इटावा में युवक ने कीआत्महत्या मचा कोहराम

सुबोध पाठक
जसवंतनगर/इटावा। बलरई क्षेत्र के गढ़ी दलेल गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है।
रामबाबू शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र रवि को देर रात फांसी पर लटकता हुआ देख उसकी पत्नी व पड़ोसियों द्वारा उतार कर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और सूचना पर पहुंचे एसआई बृज नंदन ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया है कि शाम को रवि द्वारा लाई गई सब्जी के कारण घर में कुछ विवाद हुआ था जिसके बाद वह फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है। पुलिस द्वारा दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है कि उक्त युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है हालांकि किसी प्रकार की कोई तहरीर समाचार लिखे जाने तक नहीं दी गई थी। मृतक की बुजुर्ग मां और एक नाबालिग पुत्र और पुत्री हैं जिनके सामने अब संकट खड़ा हो गया है।
बलरई थानाध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि दिन में पति पत्नी के बीच झगड़े की सूचना पर पीआरवी पहुंची थी और दोनों में समझौता कराया गया था लेकिन रात्रि में यह घटना घटित हुई। प्रथम दृष्टया हैगिंग लग रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पूरी जानकारी हो सकेगी।