Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा मे चोरियां कर पुलिस को चुनोती देते चोर

जसवंतनगर। नगला हुलासी गांव के एक घर में नकब लगाने की कोशिश की गई। परिजनों की आहट से चोर भाग गए। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से प्रतीत होता है कि चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
देशराज शाक्य ने बताया कि बीती रात 2.30 बजे के आसपास उनके घर में पिछले हिस्से की दीवार को किसी औजार से तोड़ने या काटने की कोशिश की गई जैसे ही शुरुआत की होगी इसी दौरान अचानक उन्हें पेट खराब होने के कारण शौच क्रिया के लिए जाना पड़ा। चोर घर में आहट होते देख चुपचाप खिसक गए। सुबह गृह स्वामी ने जब पिछले हिस्से की दीवार को देखा तो अलमारी के बराबर में कुछ कट और तोड़ने के निशान थे।
विदित हो कि पिछले महीने इसी गांव के एक किसान के घर में लाखों की चोरी हो गई थी और दोबारा चोरों ने फिर से वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। उस रात में तो खेड़ा बुजुर्ग के 3 घरों में चोरीयां हुई थीं। बीती रात बलैयापुर गांव के एक घर में दो लाख की नकदी समेत जेवरात चोरी कर लिए गए। पिछली रात बैदपुरा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी हुई तो उससे पहले नगर के व्यापारी नेता राम कुमार गुप्ता के यहां चोरी हुई थी।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से प्रतीत होता है कि चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

मथुरा के सौंख में दिल्ली की बेटी को वाल्मीक समाज ने दी श्रद्धांजलि

अजय ठाकुर

सौंख। पिछले वर्ष दिल्ली के नागल क्षेत्र में 9 वर्ष की वाल्मीक समाज की बेटी को असामाजिक तत्वों द्वारा घिनौना कृत्य कर हत्या कर दी थी। इसके बाद बेटी को जला दिया गया। इसे लेकर स्थानीय वाल्मीक समाज की धर्मशाला में बेटी को कैडल जलाकर श्रद्धाजंलि दी गई। और ऐसेे आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। इस मौके श्रीनिवास भारती, वासुदेव, सुरेश, मिठ्ठनलाल, जगदीश प्रसाद, नरेश, बच्चू सिंह, डालचंद, योगेश, गोरेलाल, रवि, दीपक, राधेश्याम, धनेश, किशन आदि मौजूद रहे।

एसएसपी के आदेश पर सीओ की पीस बैठक

अजय ठाकुर

सौंख। कस्बा की पुलिस चौकी में एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर के आदेश पर स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व मौहर्रम की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पीस बैठक आयोजित की गई। जिसमें दोनों समुदायों के लोगों ने अपनी-अपनी समस्यओं को अवगत कराया। सीओ गोवर्धन धर्मेंद्र चौहान ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही। और विगत दिनों हुई घटनाओं का जल्द खुलासा करनक आश्वासन दिया। चेयरमैन भरत सिंह कुंतल ने कस्बा की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष रोहिताश्व वर्मा, कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष सुनील वर्मा, मस्जिद के इमाम जिया उल्लाह खां, रिंकू लोहिया, उस्मान कुरैशी, प्रधान कन्हैया कोरी, महीपाल सिंह, लक्ष्मन सिंह, गोविंद अग्रवाल, सतीश चंद, कृष्णा अग्रवाल, सत्येंद्र सिंह, अभिषेक बजाज, थाना प्रभारी राजीत वर्मा, एसएसआई चंद्रपाल सिंह, चौकी प्रभारी अरविंद कुमार, दलेल सिंह आदि उपस्थित थेे

इटावा में मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ पीड़ितों को राहत बाटी अधिकारी को दिए निर्देश

सुबोध पाठक
इटावा। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां पहुंचकर हैलीकॉप्टर से बाढ़ की विभीषिका को देखा उसके बाद उनका हैलीकॉप्टर पुलिस लाइन में बने हैलीपैड पर उतरा, यहां मुख्यमंत्री ने बुलाये गये बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की, उसके बाद पुलिस लाइन में ही बने जिम्नेजियम हॉल में अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बाढ़ की स्थिति पर चर्चा करके हालात से निपटने और पीड़ितों की हर सम्भव सहायता के निर्देश भी दिये।

इटावा रेलवे लाइन पर पड़ा मिला युवक का शव

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर डाउन रेलवे लाइन के खम्बा नंबर1171/10पर लगभग एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव के पास एक मोबाइल व एटीएम कार्ड मिला है किंतु शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
उपनिरीक्षक दर्शन सिंह सोलंकी ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे के करीब रतनगढ़ गांव के पास एक युवक की ट्रेन से कटने की सूचना मिली। मौके पर मृतक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ मिला। उसके पास एक मोबाइल जिसमें पीछे किसी का पासपोर्ट साइज फोटो लगा हुआ था और एक स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड जिस पर सुरेंद्र सुखलाल मोहारे नाम लिखा हुआ मिला। मोबाइल में दर्ज कुछ नंबरों पर बात करने का प्रयास किया जा रहा था। देर शाम समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

इटावा मे लूटी गई सोने की जंजीर के साथ युवक गिरफ्तार

सुबोध पाठक

फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने महिला की चेन खींच कर भागने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया थाना अध्यक्ष गगन कुमार ने बताया कि यदुवंश नगर की रहने वाली आरती से बाइक सवार युवक सोने की चैन लूट ली है इस सूचना पर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अं
पसारी टोला के रहने वाले शिवम को लूट में प्रयोग की गई बाइक चाकू तथा सोने की चैन सहित मंडी फ्लाईओवर के पास है गिरफ्तार कर लिया गया

इटावा मे सहसों पुलिस ने बाढ के पानी में उतरकर डूब रहे तीन युवक को बचाया

सुबोध पाठक

रविवार रात्रि को थाना सहसों पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक अर्टिका कार नं0 MP 30 C 4945 से बिठौली से भिंड जा रहे थे । रास्ते में हनुमन्तपुरा से आगे पांढरी मन्दिर से पहले कुंवारी नदी का बहाव सडक तक आने के कारण उनकी गाडी बहाव में बह गयी है और तीनों युवक डूब रहे है । सूचना मिलते ही तत्काल थाना सहसों पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रस्सी एवं अन्य उपकरणों की सहायता से भिड़े यदुनाथ नगर के रहने वाले मोनू भदौरिया विठौली इटावा के कल्लू प्रजापति और पंकज को बाढ के पानी में उतरकर सकुशल नदी के बहाव से बाहर निकाला एवं जरुरी उपचार दिये गये । युवकों की गाडी पानी में बह गयी जिसको निकालने के संभव प्रयास किये जा रहे है ।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त घटना का निरीक्षण किया गया एवं पुलिस द्वारा बचाये गये तीनों युवकों से तबीयत के बारे में जानकारी ली
थाना सहसों पुलिस द्वारा किये गये सरहानीय कार्य की प्रशंसा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा रेस्क्यू टीम को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।

इटावा में परिजन सोते रहे चोर लाखों के जेवरात नगदी चोरी कर ले गए

सुबोध पाठक
जसवन्त नगर । क्षेत्र के ग्राम बलैयापुर में एक मकान में पूरा परिवार सोता रहा और चोर लाखों रु के जेवरात, नगदी व अन्य सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। चोरों द्वारा उठाकर ले जाये गए बैग बक्से आदि कुछ दूरी पर खेत में पड़े मिले। चोरी लाखों की बताई जा रही है।

विवरण के अनुसार गांव में महेश चंद्र चौधरी पुत्र स्व रतन सिंह चौधरी के मकान में रात्रि 12 बजे के लगभग परिवार के सभी लोग सोये थे। सुबह चार बजे घर में कुछ लोग जागे और उन्होंने अपने कमरे के दरवाजे खोलना चाहा तो वे नही खुले । इस पर अन्य लोगों को घर मे पुकारना शुरू किया इस पर अंदर के जीने से दूसरी तरफ पहुंच कर देखा तो सभी कमरों के दरवाजे बाहर से पैंट व शर्ट से बांध दिए गए थे। ये पैंट-शर्ट परिवार के लोगों की थी जो वहीं टंगी हुई थी।

इसके बाद घर के लोगों की नज़र पिछले द्वार पर लगे दरवाजे पर गयी जो टूटा हुआ था। संभवतः चोरों ने पिछले दरवाजे को तोड़कर ही मकान में प्रवेश किया होगा। इसके बाद उन्होंने सोये लोगों के कमरों की कुण्डियों में कपड़े बांधकर वे सुरक्षित हो गए फिर उन्होंने घर में रखी सेफ अलमारी को तोड़ा और उसमें से जेवरात व नगदी निकाले इसके बाद अज्ञात चोरों ने घर मैं रखे बैग आदि को उठाकर दूर खेत में ले जा कर उनमें से भी रुपये, जेवर व कीमती वस्तुएं निकालकर बाकी समान,कपड़े आदि फेंककर रफूचक्कर हो गए जबकि घर के लोग इस दौरान सोते रहे।

गृह स्वामी ने बताया कि इस समय धान की रोपाई चल रही थी इसलिए मज़दूरों को देने आदि खर्चे के लिए दो लाख रु नगद रखे थे वह भी चोर उठा ले गए। इसके साथ चोर घर से लगभग 12-13 लाख रु की के जेवरात, नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। जिसमें सोने के दो हार सेट, 8 अंगूठी, 2 चैन लर, चार चूड़ी, 2 जोड़ी कान के सेट ,बच्चे की लर व अन्य सामान , दो लाख रु नगद चोरी गया है। गृह स्वामी महेश चंद्र ने पुलिस में तहरीर दे दी है।

शिकोहाबाद में सपाइयों का एटा चौराहे पर धरना प्रदर्शन, नारेबाजी

नरेंद्र वर्मा फिरोजाबाद

शिकोहाबाद। एमएलसी डॉ. दिलीप यादव और सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव के नेतृत्व में सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एटा चौराहे पर ओवर ब्रिज के नीचे धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाई हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लिए हुए थे। सपाई प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

एटा चौराहा से प्रतापपुर चौराहे तक सर्विस रोड में गड्ढे हो हो गये हैं। इसके साथ ही जलभराव रहता है। जिससे अतुल बिहार कॉलोनी सहित कई मोहल्लों के लोगों के साथ ही वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव होने से सड़क पर गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं। जिसके चलते वाहन आए दिन पलटते रहते हैं। क्षेत्रीय जनता एमएलसी डॉ. दिलीप यादव से मिली और समस्या को रखा। एमएलसी ने क्षेत्रीय जनता की समस्या को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता एटा चौराहे पर पहुंचे और धरना पर बैठ गये। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे तहसीलदार अमित कुमार और अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार ने एमएलसी से वार्ता की और समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता बिजेंद्र सिंह ठेकेदार, इंद्रजीत वर्मा, डॉ. प्रेम प्रभाकर यादव, रामकेश यादव, मनोज यादव, गौरव यादव, डॉ. हरिओम यादव, छोटूयादव, डॉ. मनोज यादव, कुलदीप, सुनील यादव, मुलायम यादव, अवधेश भंडारी, सुनील यादव, रवि यादव, असफाक खान आदि मौजूद रहे।

फिरोजाबाद मे मातृत्व दिवस पर गर्भवती महिलाओं का किया गया परीक्षण

नरेंद्र शाक्य
फिरोजाबाद प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है इसी क्रम में आज सोमवार को जिला महिला अस्पताल में मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन नगर विधायक मनीष असीजा फीता काटकर किया
दिनांक 9 अगस्त कोप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियानमनाया गया जिसमें प्रत्येक गर्भवती महिलाओं का द्वितीय व तृतीय तिमाही में कम से कम एक बार इस पीएमएसए दिवस पर एमबीबीएस एवं गायनोलॉजिस्ट की देखरेख में एक ANC जांच होना आवश्यक है जिससे कि गर्भवती महिला और उसकी कोख में पलने वाला शिशु सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें जिसके लिए हिमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुपिंग, यूरिन टेस्ट, एचआईवी ,वीडीआरएल, इत्यादि जांचें करा कर एचआरपी चिन्हित कर की गई जिससे कि मातृ मृत्यु दर में गिरावट लाई जा सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया और अपना-अपना परीक्षण कराया इस अवसर पर महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ साधना राठौर के अलावाडा0 प्रेरणा जैन, विभागाध्यक्ष (एम.एस.)डा0 कनुप्रिया एस.आर. (एम.एस.)डा0 मंजू भारती, एल.एम.ओ.
डा0 साधना राठौर, अल्ट्रासोनोग्राफी
डॉ की टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं के टेस्ट, परामर्श, दवा वैक्सिनेशन किया गया