Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा के बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में पास हुऐ बच्चों को किया गया सम्मानित

कस्बा बकेवर में लखनऊ रोड पर स्थित बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में 10 और 12वीं के छात्रों को सम्मानित किया गया इस मौके पर बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक शिव प्रसाद यादव और बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रधानाचार्य बेनी रामपाल तथा स्कूल के अध्यापक कृपा शंकर दुबे अरुण चतुर्वेदी स्वामी शरण श्रीवास्तव अनिरुद्ध यादव सौरभ दीक्षित आदि अध्यापक मौजूद रहे। 2021 जोकि कोरोना काल के चलते इस वर्ष परीक्षा नहीं हो पाई थी जोकि विद्यालय से प्राप्त अंको को देखकर बच्चों को पास किया गया। बच्चों का कहना है कि कोरोना काल में हमारी सारी मेहनत पर पानी फिर गया हम इस अंक पत्र से खुश नहीं है बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हाई स्कूल तथा इंटर के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।

कानपुर देहात में श्रद्धालुओं से भरा लोडर पलटा दो महिलाओं की मौत

कानपुर देहात

कानपुर देहात के झींझक कस्बा से औरैया के सीढी इटारा दर्शन करने जा रही दो महिला श्रद्धालुओ की लोडर पलटने से मौत हो गई वहीं लगभग एक दर्जन घायल हो गए सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए औरैया जिला अस्पताल मैं भर्ती कराया है घटना रूरा थाना क्षेत्र के तिगाई मोढ की है

लोडर पलटने से आधा दर्जन घायल

फिरोजाबाद

थाना उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट बैंक के सामने ओवर ब्रिज पर लोडर वाहन पलटने से करीब आधा दर्जन महिला घायल
परिजनों ने बताया कि छारबाग पर रिश्तेदारी में मौत हो गई थी जहां मैनपुरी से लोडर गाड़ी में बैठ कर वापिस जा रहे थे तभी रास्ते में ओवर ब्रिज पर वाहन पलट गया और करीब आधा दर्जन महिला घायल हो गई
जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भेजा गया

कानपुर मंडल के कमिश्नर व आईजी इटावा पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे

इटावा:- कानपुर मंडल के कमिश्नर व आईजी इटावा पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे
◆युद्ध स्तर पर पुलिस लाइन में चल रही तैयारियां,
◆बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित एवं जनप्रतिनिधियों से बात करेंगे सीएम।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बदला अब बाढ़ पीड़ित से पुलिस लाइन में करेंगे मुलाकात

खराब मौसम के चलते जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए चकरनगर तहसील के हनुमानपुरा की जगह पुलिस लाइन के जिम्नेजियम हॉल में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री वितरित करेंगे उसके बाद प्रशासनिक अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे

पीजीआई कुलपति को मिला अकैडमी अवॉर्ड

इटावा
सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव को दिल्ली में सम्पन्न हुए नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनएएमएस) के 60वें दीक्षांत समारोह में एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह प्रतिष्ठित एकेडमी अवार्ड उन्हें नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनएएमएस), नई दिल्ली की प्रेसिडेन्ट प्रो0 (डा0) सरोज चूडामणि गोपाल द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष डा0 आलोक कुमार एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ फैकेल्टी डा0 संदीप गुप्ता को भी एकेडमी द्वारा सम्मानित किया गया। एकेडमी के 60 वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य डा0 वीके पाल तथा विशिष्ट अतिथि आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक एनके गांगुली रहे। इस अवसर पर एनएएमएस के सेक्रेटरी डा0 डीके गुप्ता भी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के संकाय अध्यक्ष डा0 आलोक कुमार ने कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव को नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनएएमएस) के 60वें दीक्षांत समारोह में एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर बधाई दी तथा बताया कि उनके द्वारा पिछले डेढ़ दशक से चिकित्सा शिक्षा एवं शोध में गंम्भीर कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा विश्वविद्यालय के न्यूरोलॉजी विभाग को शुरू करने के साथ न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में निरन्तर गंभीर शोध किया जाता रहा है। इसके अलावा कोरोना काल में कोविड-19 अस्पताल प्रबन्ध में उनके द्वारा प्रत्यक्ष सहभागिता के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी तन्मयता के साथ किया गया।
इस प्रतिष्ठित एकेडमी अवार्ड के मिलने पर कुलपति एवं न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनएएमएस), नई दिल्ली के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय तथा उनके लिए यह गर्व का क्षण है कि एनएएमएस, नई दिल्ली ने विश्वविद्यालय तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो को सराहने के साथ उनका उत्साहवर्धन भी किया है।
इस प्रतिष्ठित एकेडमी अवार्ड को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव को प्रदान किये जाने पर विश्वविद्यालय के संकाय अध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, न्यूरोलॉजी विभाग के फैकेल्टी मेम्बरस् एवं अन्य विभागों के फैकेल्टी मेम्बरस् तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रो0 रमाकान्त यादव को बधाई दी है।

जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे एक दर्जन घायल

इटावा
इकदिल थाना क्षेत्र के कांकरपुर गांव में दो पक्षो में जमीनी बिबाद में जमकर लाठी-डंडे चले सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस घटना की जांच कर रही है वही दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं जमीनी विवाद के चलते यह खूनी संघर्ष हुआ

मिलजुल कर मनाए सभी त्यौहार

किशनी/मैनपुरी-    आगामी त्योहारों को लेकर रविवार दोपहर थाने पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई बैठक में नगर के व्यपारी व क्षेत्र के सभ्रांत लोंगो ने भाग लिया।बैठक में थाना प्रभारी बेगराम कश्यप ने कहा कि आगामी दिनों में 15 अगस्त,रक्षाबन्धन,जन्माष्टमी
,मोहर्रम का त्योहार है त्योहारों पर पुलिस सुरक्षा के लिए तैयार है। हालांकि कोरोना काल चल रहा है और शासन की मन्सा के अनुरूप कोई भी त्यौहार पर भीड़ भाड़ नही जुटेगी।सभी लोग त्योहारों को मिलजुल कर मनाए और आपसी शौहार्द की मिसाल पेश करे।कही पर कोई दिक्कत आये तो तत्काल पुलिस को सूचना करें।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज कुसमरा धर्मेन्द्र कुमार,व्यपार मण्डल अध्यक्ष सुधीर गुप्ता प्रवेश यादव डैनी यादव सभासद आदेश गुप्ता लियाकत अली, प्रधान सुभान अली,बृजेश त्रिवेदी श्रीकान्त शाक्य श्याम सिंह यादव, रामबाबू सविता बॉबी भदौरिया पिंकू सिकरवार ,नागेंद्र दिवाकर आजाद,  आदि मौजूद रहे।

संदिग्ध सबार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिछवां/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के एक तिराहे से संदिग्ध स्थिति में दुकानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को टिर्री से गिरफ्तार कर लिया जो टिर्री को किराए पर लेकर आया था जिसे एक किशोर चला रहा था। पुलिस संदिग्ध युवक से पूछतांछ कर रही है।
बताते चलें कि रबिवार की सुवह कुरावली के मुहल्ला दिवरई निवासी दीपांन्शु पुत्र महेन्द्र सिंह उम्र15 बर्ष अपनी टिर्री को लेकर कुरावली टैम्पों स्टैण्ड पर खड़ा था तभी दस बजे के लगभग एक युवक उसके पास पहुँचा और लहरा चलने के लिए कहा तो किशोर चालक ने दो सौ रुपये किराया बताया तो वह राजी हो गया। चालक ने बताया कि जव वह लहरा पहुंचा तो वह बोला कि अब हन्नूखेड़ा चलो जब उसने मना किया तो वह जबरदस्ती करने लगा डर की बजह से वह हन्नूखेड़ा तक आ गया। हंन्नूखेंड़ा तिराहे पर आकर चालक रोने लगा रोता देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी तो युवक ने भागने का प्रयास किया पर लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली और युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछने पर उसने अपना नाम अंकुर पुत्र रामरतन निवासी नगला रामसिंह थाना जसरथपुर जिला एटा बताया। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी और समाचार लिखे जानें तक पूछतांछ कर रही है। ये जाँच का बिषय है कि आखिर वह किशोर टिर्री चालक को इधर उधर क्यों घुमा रहा था। थानाध्यक्ष विदेश कुमार त्यागी का कहना है कि युवक से पूछतांछ की जा रही है। पूछतांछ में जो भी निकल कर आयेगा उसी हिसाब से कार्यवाही की जायेगी।

मकान की नींव भरने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे

बिछवां/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर में मकान की नीव भरने को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज होने लगे. जिसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा झगड़े की सूचना थाना पुलिस को दी गई.
थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र केदार सिंह जय वीर सिंह पुत्र राजाराम का जनपद एटा थाना मलावन के गांव पुरा निवासी सुखबीर सिंह पुत्र होती लाल एवं जनपद फिरोजाबाद थाना सिरसागंज के गांव बैजूआ खाश निवासी सचिन कुमार पुत्र विनोद कुमार के साथ मकान की नींव भरने को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा साथ ही लाठी-डंडे चलने लगे. झगड़े की सूचना थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर थाने में तैनात उपनिरीक्षक कपिल कुमार वशिष्ठ झगड़ा कर रहे देवेंद्र सिंह पुत्र केदार सिंह जय वीर सिंह पुत्र राजाराम निवासी लक्ष्मीपुर एवं दूसरे पक्ष से सुखबीर सिंह पुत्र होती लाल निवासी पूरा थाना मलावन जनपद एटा सचिन कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव बेजुआ खास थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर थाने ले आए. लिखा पढ़ी का शांति भंग में पाबंद करते एसडीएम न्यायालय भेज दिया है.