Thursday , October 24 2024

Editor

छत पर सोने गए युवक का शव गली में पढ़ा मिलने से फैले सनसनी

बेवर/मैनपुरी- शनिवार की शाम को थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवक सोने के लिए छत पर गया था. जिसका अचानक रात करीब डेढ़ बजे उसका शव गली में पड़ा हुआ मिला. जिसकी खबर शौंच को गयी एक महिला ने मृतक के घर जाकर बताया. जिसके बाद युबक परिवार में कोहराम मच गया. वहीँ जब इसकी सूचना थाना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्राप्त जानकारियो के अनुसार जनपद मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र के मौजा नवीगंज के मजरा नगला दौलत निवासी 35 वर्षीय अरविन्द सक्सेना पुत्र रामशरन सक्सेना शनिवार की शाम को खाना खाकर छत पर सोने गए थे. जिनका शव रात करीब डेढ़ बजे अचानक गली में पड़ा मिला. जिसकी सूचना शौंच को गयी गाँव की एक महिला ने मृतक के परिजनों ने दी. मौके पर पहुंचे परिनों समेत गाँव में सनसनी फ़ैल गयी. युवक की मौत की सूचना थाना पुलिस को दी गयी. तो बेवर थाना प्रभारी विजय गौतम मय पुलिसबल के मौके पर पहुंचे. वहीँ मृतक के परिजनों ने ह्त्या या कुछ और इसका सही कारण जानने के शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की पुलिस से गुहार लगे. जिसके बाद थाना प्रभारी ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.जब इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी से बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि मृतक की मौत का शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम की जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी.

28 पौआ अवैध देशी शराब सहित एक गिरफ्तार

बरनाहल/मैनपुरी- थाना क्षेत्र में थाना पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर एक युवक को मुखबिर की सूचना पर 28 पौआ अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद गिरफ्तार किये गए युवक को आवश्यक लिखापड़ी के बाद न्यायालय भेज दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना बरनाह्ल के प्रभारी निरीक्षक रुपेश कुमार वर्मा अपने पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गस्त पर थे. तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बरनाहल मे डालूपुर पुलिया पर एक व्यक्ति थैला मे नाजायज शराब लिए खडा हैं. इस सूचना पर विश्वास करके पुलिसवाले डालूपुर पुलिया की ओर चल दिए। जैसे ही पुलिस वाले डालूपुर पुलिया से कुछ दूरी पहले पहुँचे तो देखा एक व्यक्ति हाथ में थैला लिए खडा था. जो पुलिसवालो के देखकर सकपका गया और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिसवालो द्वारा भागने का मौका दिये बिना ही इस व्यक्ति को पकड लिया. पकडे गए युवक से जब नाम पता पूछा तो पकडे व्यक्ति ने अपना नाम शाहरुख पुत्र मुस्लिम नि0 मौ0 जाटवान कस्बा व थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी बताया तथा हाथ से एक थैले मे 28 पव्वे देशी शराब के वरामद हुए अभियुक्त को उनके जुर्म धारा 60 ex Act से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया. बरामदगी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 129/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 वनाम शाहरुख पुत्र मुस्लिम नि0 मौ0 जाटवान कस्बा व थाना बरनाहल मैनपुरी के विरुध्द पंजीकृत किया गया हैं।

प्यार चढ़ा परवान, पांच बच्चों की विधवा माँ प्रेमी संग रफूचक्क

मैनपुरी/एलाऊ – कहते हैं कि जब आशिकी का जुनून सिर पर सवार हो तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है। पांच पांच बच्चों की मां आशिकी के चक्कर में अपने कलेजे के टुकड़ों को भी भूल जाती हैं। आज के दौर में ये कोई नया मामला नहीं है जनपद में आये दिन कुछ ऐसे मामले देखने को मिल ही जाते हैं।
मामला जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र की चौकी इलाबांस क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर से जुडा है, जहां एक विधवा वृद्ध महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि साहब हमारे पुत्र लल्लन अली पुत्र मेंहदी हसन की लगभग 4 बर्ष पहले ही लंबी बीमारी के कारण निधन हो चुका है, उसी की पत्नी साबिरा बेगम जोकि पांच बच्चों की मां भी है। उसका गांव निवासी व्यक्ति दुर्वेश अली पुत्र मुबारक अली से गुपचुप तरीके से प्रेम प्रसंग चल रहा था।कल मेरी पुत्रवधू जानवरों के लिए चारा लेने की कहकर घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक जब वापिस नहीं आई तो हम लोगों को संदेह हुआ और इधर उधर तलाश भी की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। जानकारी करने पर पता चला कि दुर्वेश अली भी घर से गायब है तो संदेह विश्वास में बदल गया।

बच्चों की दादी ने पुलिस से लगाईं गुहार
वृद्ध सास ने बताया कि कथित आरोपी दुर्वेश अली मेरी पुत्रवधू को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। मैं इन बच्चों का भरण पोषण करने में असमर्थ हूं मैं अपनी जीविका नहीं चला पा रही हूं। तो इन बच्चों को क्या खिलाऊंगी और क्या पहनाऊंगी। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए इन अनाथ बच्चों को इनकी मां से मिलाने में सहयोग करें। थानाध्यक्ष ऐलाऊ सुनील कुमार भारद्वाज ने कहा तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

पात्र को नहीं मिला आवास, झोपड़ी डालकर रहने को मजबूर

मैनपुरी

गरीबों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं बनायी। लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी के चलते पात्रों को लाभ नहीं मिल सका। जिसका नतीजा यह है कि लोग आज भी अपने आसरेपर पन्नी व झोपड़ी डालकर अपना जीवनयापन कर रहे है।
विकासखंड जागीर क्षेत्र के गांव एलाऊ निवासी रेनू देवी पत्नी जयवीर भुर्जी को आवास नहीं मिल सका। गरीब परिवार कच्चे गिरासू मकान में झोपड़ी डालकर जीवन यापन कर रहा है। बीते 5 वर्ष में जयवीर ने आवास पाने के लिए ब्लॉक कार्यालय एवं ग्राम प्रधान व सचिव के अनगिनत चक्कर काटे लेकिन पात्र होने के बाद भी आवास नहीं मिल सका। आवास सूची में रेनू देवी पत्नी जयवीर का नाम प्रथम स्थान पर था। लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी के कारण आवास नहीं मिल सका। पीड़ित का आरोप है ग्राम पंचायत में जिन लोगों ने बीस-बीस हजार रुपये दे दिए थे। उन्हें आवास योजना का लाभ मिला। मैं अपने परिवार का भरण पोषण मजदूरी कार्य करके करता हूं 20 हजार रुपये जुटाना मेरे लिए मुश्किल कार्य है। गिरासू कच्चे मकान की दीवालें गिरने का डर सताता रहता है। कहीं किसी दिन कोई हादसा ना हो जाए। झोपड़ी के ऊपर काली पन्नी डालकर अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ जीवन बसर हो रहा है। अथक प्रयासों के बाद भी आवास नहीं मिला, थक हार कर घर बैठ गया। अब गांव की सरकार बदली है शायद नव निर्वाचित ग्राम प्रधान की कृपा हो जाए। तो आवास मिलने का सपना पूरा हो सकता है। मेरे पास 1 डेसिमिल जमीन भी नहीं है, शादी समारोह में हलवाई व टेंट हाउस वाले के साथ जाकर मेहनत मजदूरी का कार्य करता हूं। बमुश्किल तीन सौ रूपये मिल पाते हैं, उससे ही परिवार का गुजारा चलता है। लॉकडाउन के दौरान शादी समारोह कार्यक्रम बंद हो गए थे। तो भरण पोषण के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। तीन वर्ष पूर्व राशन कार्ड बनवाया था। लेकिन आज तक राशन नहीं मिला राशन डीलर से कहा तो जवाब मिला तुम्हारा राशन कार्ड सूची में नाम कट गया है तुम्हे राशन नहीं मिलेगा। जब की ऑनलाइन जानकारी जुटाने पर पता करवाया तो राशन कार्ड मेरी पत्नी के नाम दर्ज है। गेहूं चावल परिवार पालन के लिए खरीद कर ही लेने पड़ते हैं। जबकि केंद्र सरकार द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों को निशुल्क अनाज मिल रहा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से मांग की है विभागीय लोगों को निर्देशित कर आवास योजना के तहत आवास एवं नियमानुसार निशुल्क राशन दिलवाया जाए।

महिला आग से झुलसी, आगरा रिफर

फिरोजाबाद
थाना उत्तर के कबीरनगर मोहल्ला खेडा क्षेत्र मे रविबार दोपहर 30 बर्षीय सुशीला नामक महिला आग से झुलस गई ,आरोप है किरायेदार भोला उसकी पत्नी शीला ओर सुशीला देवी नामक महिला के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था ,जिसके चलते जिंदा आग के हवाले कर दिया ,जिसको उपचार के लिये फ़िरोज़ाबाद के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है ,महिला की हालत नाजुक होने पर आगरा मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर किया है ,वही मोके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट है ,बताया जाता है आरोपी किरायेदार कई बार मारपीट की घटना को अंजाम दे चुका है

 

व्यापारियों की कोतवाली में बैठक, सुरक्षा पर हुई चर्चा

इटावा

जसवंतनगर थाना कोतवाली के सभागार में इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने व्यापारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों की बेहतर सुरक्षा के लिए सेंट्रल लॉक का प्रयोग करें। प्रतिष्ठान के बाहर रोशनी बनाए रखें व सीसीटीवी कैमरों का भी उपयोग करें। ज्यादा दिन दुकान बंद रखने तथा ज्यादा कैश लाने व ले जाने पर पुलिस को सूचित करें तो आवश्यकतानुसार गार्ड भी मुहैया कराया जाएगा। रात के वक्त बाजार में अगर कोई संदिग्ध घूमता हुआ दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय भी बताए। व्यापारियों ने अपने विचार भी रखे।
बैठक में व्यापारी राजीव गुप्ता, अशोक गुप्ता, शिवकांत जैन, राजीव यादव, सुरेश गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, अभिषेक पोरवाल, आलोक गांगलस के अलावा कुछ सभासद भी मौजूद रहे।

जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे चार घायल

इटावा
इकदिल थाना क्षेत्र ग्राम बीलमपुर में जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे से 4 घायल हो गए ।
रविवार दोपहर के बाद ग्राम बीलमपुर निवासी राम दशरथ दास राजपूत और सुधीर राजपूत पूर्व प्रधान के बीच जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। दुतरफा हमले में दशरथ दास के पुत्र सुनील ,प्रताप,शिवपाल,भोले,गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही दसरथ दास के पुत्र रंजीत ने बताया कि यह हमारी जमीन का फर्जी बैनामा ग्राम बीलमपुर के पूर्व प्रधान द्वारा कराया गया था और इसी जमीन पर कब्जा करने के फिराक में आज सुधीर वा उसके भाई व अन्य साथी गणों ने हम लोगों के साथ मारपीट की जिसकी सूचना थाना इकदिल में दी हमारे भाइयों में चोट ज्यादा होने के कारण इकदिल पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा हालत सुधार होने के बाद थाना इकदिल में लिखित शिकायत दी जाएगी।

पानी की कमी से धान की फसल में लग रही कीट किसान परेशान

मैंनपुरी

किशनी।धान की फसल का रोपाई काम लगभग पूरा हो चुका है। बरसात न होने व आसमान में छाये बादलों के कारण धान की फसल में घास व कीटों का प्रकोप दिनो दिन बढता ही जा रहा है। धान की खड़ी फसल की जड में सुडी लगने व फसल में घास होने से किसानों के सामने विकराल समस्या खड़ी हो गई है। क्षेत्र में निचली गंगा नहर के किनारे का क्षेत्र धान की खेती के लिये पहचााना जाता है।नहर में पूरा पानी न आने व बरसात की कमी के कारण पूरे क्षेत्र में धान की फसल पर जड़ में लगने वाली सुड़ी ने अपने पैर पसार लिये हैं।
सफेद रंग का यह कीट जडों का रस चूसकर पूरी फसल को चौपट कर रहा है। कीड़ा लगने के कारण धान की खेती सूखती जा रही है। । किसानों को अपनी फसल बचाने की चिन्ता सताने लगी है। अगर समय से कीडों की रोकथाम नहीं की गई तो किसान बरबादी के कगार पर खडा हो जायेगा। क्षेत्र के गॉव पदमपुर, सिंगनी,अनुपपुर, बल्लमपुर,दूबर,रायहार,नगला बांध,आवाजपुर, देवपुरा, नगला अन्तपुरीआदि दर्जनों गॉव में धान की खेती बडे पैमाने पर की जाती है। अब किसान कीटनाशक व चारा नष्ट करने के लिए जो दवाई फसल में डाल है उससे किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है।पदमपुर निवासी किसान पूर्व प्रधान सूरज सिंह यादव ,अशोक कुमार, किशन लाल,साहब सिंह,महेशचंद्र,जगराम सिंह, महावीर सिंह, बदन सिंह शाक्य सहित दर्जनों किसानों कहना है उनकी धान की रोपाई तो हो चुकी है अब बरसात न होने से वह परेशान है।
फसल बचाने के उपाय

कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़े रामशंकर पाल ने बताया कि मौसम खराब होने व बरसात न होने की वजह से फसलों में रोग बढ़ रहे हैं धान में जड की सुडी मारने के लिये किसान क्लोरोपायरीफॉस 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर या फोरेट 10जी पांच से आठ किग्रा प्रति एकड का प्रयोग करें।
धान में खैरा रोग से बचाव के लिये जिंक सल्फेट का प्रयोग करें । इससे धान की फसल में आने वाले सभी रोगों से बचाव हो सकेगा।

चूड़ी गोदाम से तमंचे की नोक पर बदमाशों ने लूटी हजारों की नगदी

फिरोजाबाद।

नगर की घनी आबादी वाले क्षेत्र मोहल्ला आदर्श नगर हुडा वाला बाग स्थित एक चूड़ी गोदाम से शनिवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर हजारों की नगदी लूटकर पुलिस को कड़ी चुनौती दे दी है घनी आबादी वाले क्षेत्र मैं हुई इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है हालांकि घटना की सूचना मिलते ही नगर विधायक और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया
थाना दक्षिण के अंतर्गत मोहल्ला हुडावाला बाग आदर्श नगर की गली नंबर 12 में विनय गुप्ता पुत्र शिवकुमार गुप्ता की शिव लैंप्स के नाम से फर्म है। वहां रात तकरीबन 10.15 बजे पांच बदमाश जिनमें से एक तमंचा लिए हुए था वे लोग घुस गए। बदमाशों ने तमंचे से डराकर गल्ले में रखे करीब 8000 रुपये लूट लिए। और तमंचा लहराते हुए आसानी सेफरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल ने के साथ लोगों में दहशत व्याप्त हो गई घटना से नगर विधायक मनीष असीजा को अवगत कराया गया वह तुरंत मौके पर पहुंचे। और लूट की घटना से आला अधिकारियों को अवगत कराया तब कहीं अपर पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के अलावा दक्षिण प्रभारी मैं पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए जिन्होंने घटना के संबंध में जानकारी हासिल की और बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास शुरू कर दिया परंतु पुलिस के हाथ खाली हैं
उल्लेखनीय है मोहल्ला आदर्श नगर हुंडा बाला बाग घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के साथ व्यवसायिक क्षेत्र भी माना जाता है इस क्षेत्र मैं अधिकांशतः लोग घरों में चूड़ी आदि का व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं यह क्षेत्र में सिर्फ आबादी वाला क्षेत्र भी है इस क्षेत्र में अपराधी तत्व भी सक्रिय रहते हैं लेकिन इलाका पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है जब क्षेत्र में देखा जाए तो अनेकों भीषण घटनाएं पूर्व में भी घटित हो चुकी है बीती रात हुई इस लूट की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है

ऑपरेशन चक्रव्यूह मे पाँच वारंटियों को किया गिरफ्तार

इटावा
जसवंतनगर। थाना पुलिस ने पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
प्रभारी निरीक्षक अमर पाल सिंह, एसएसआई दिनेश कुमार, सिटी इंचार्ज दर्शन सिंह सोलंकी, एसआई सुदेश कुमार व सोमवीर सिंह ने हमराह कांस्टेबल अंकित सिंह, आशीष कुमार, अतुल कुमार के साथ मिलकर एक मामले में वारण्टी श्याम उर्फ सुआ पण्डित पुत्र रामौतार निवासी कोठी कैस्त एवं एससी एसटी एक्ट के मामले में न्यायालय से वारंटी चल रहे सतीश पुत्र पुत्तुलाल, ब्रजमोहन पुत्र रामस्वरुप, रामबीर पुत्र वृन्दावन, पुनु पुत्र पुत्तुलाल निवासीगण डुढहा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।