Thursday , October 24 2024

Editor

केकेडीसी के डायरेक्ट बने विद्याकान्त तिवारी

के0के0महाविद्यालय प्रबंध समिति ने पूर्व प्राचार्य डॉक्टर विद्याकान्त तिवारी को महाविद्यालय का डायरेक्टर नियक्त किया है।उक्त आसय का पत्रप्रबंध समिति के मंत्री राकेश वर्मा ने प्रबंध समिति की ओर से दिनांक 06 अगस्त को जारी किया है।पत्र जारी कर प्रबंध समिति के मंत्री राकेश वर्मा ने श्री तिवारी जी के अनुभव का लाभ महाविद्यालय परिवार को जरूर मिलेगा।साथ ही महाविद्यालय की गरिमा में पूर्व की भांति उत्कर्ष प्राप्त होगा ।तिवारी जी का महाविद्यालय में अपने सेवाकाल के समय योगदान अतुलनीय है।
डॉ0 तिवारी जी के डायरेक्टर बनने पर प्रबंध समिति के अद्ययक्ष विजयशंकर वर्मा,उपाद्यक्ष सतेंद्र वर्मा,कोषादयक्ष ब्रज भूषण लाल वर्मा ,उप मंत्री ओमकारनाथ वर्मा,सदस्य डॉक्टर श्रीकांत,सदस्य सलिल वर्मा,प्राचार्य प्रो0अरुण वर्मा,डॉक्टर ओमकुमारी वर्मा,प्रो0अनिल यादव,डॉ0अंकुर बर्मा, प्रो0सुशील वर्मा,प्रो एस एस यादव,कर्मचारीगण बीएन मिश्रा, आशीष पटेल,मधुसूदन, अमन,अवनींद्र वर्मा, आदि ने बधाई दी है ।

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

इटावा
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दावा किया है कि इटावा के बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए जिला प्रशासन भरसक प्रयास करने में जुटा हुआ है।
जो लोग बाढ़ प्रभावित इलाके में फंसे हुए हैं उनको निकालने के लिए एनडीआरएफ के अलावा अन्य जल पुलिस को सक्रिय करके रखा गया है।
सभी पीड़ितों को खाने-पीने की सामग्री के साथ साथ में भोजन की भी पूर्ण व्यवस्था करने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है।कायक्म मे मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अजय धाकरे, विधायक सावित्री कठेरिया,जिलाधिकारी इटावा,जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, शिवाकांत चौधरी,जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा सचेन्द्र सिंह चौहान, शेखर चौहान,उदयवीर दोहरे,राकेश यादव,योगेन्द्र चौहान, वैभव मिश्रा, राजू चौहान, रज्जन तिवारी आदि कई कार्यकर्ता रहे

6 वाहनों का चालान एक शराब तस्कर गिरफ्तार

इटावा
जसवंतनगर सीओ के निर्देश पर बलरई पुलिस एक्शन मोड़ में आई। छ: वाहनों के चालान किए और एक शराब तस्कर व तीन अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी के आदेशानुसार सीओ राजीव प्रताप सिंह के निर्देश पर बलरई थाने के प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाकर काली फिल्म व हूटर सायरन लगे तीन वाहनों का चालान किया तथा तीन सवारियां बैठाकर चलने वाले तीन दुपहिया वाहनों का भी चालान किया है। दिवारी लाल पुत्र राधेश्याम निवासी नगला विशुन के कब्जे से 16 क्वार्टर देशी नाजायज शराब बरामद की गई उक्त अभियुक्त का आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया है। जबकि वारंटी वीरेंद्र पुत्र हाकिम सिंह व राजेंद्र पुत्र मुख्तार सिंह निवासीगण ग्राम ढरकना थाना क्षेत्र बलरई एवं शांति भंग के आरोपी जगदीश पुत्र विद्याराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस की छापामार कार्रवाई में 60 लीटर अवैध शराब बरामद

मैनपुरी
कुसमरा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत अवैध शराब विक्रेताओं पर लगाम लगाने के लिए छापामार की कार्यवाही की गई। इस दौरान चौकी प्रभारी कुसमरा धर्मन्द्र सिंह के नेतृत्व में छापा मारा गया जिसमे 60 लीटर अवैध शराब बरामद की गई ।
छापामार कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया । चौकी पुलिस कुसमरा ने ग्राम बुढ़ौली स्थित एक मकान में 60 लीटर अवैध शराब बरामद की लेकिन आरोपी प्रमोद राठौर व उसका पुत्र प्रवीन मौके से भाग गया। पुलिस ने लहन को नष्ट कर दिया। पुलिस आरोपी व उसके पुत्र की तलाश में जुट गयी है। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रखा जाएगा । पुलिस टीम में कांस्टेबल रविकांत, मोहन जादौन,रामबाबू आदि मौजूद रहे।

आर एस एस ने कुसमरा में कराया गुरुदक्षिणा कार्यक्रम

मैनपुरी
नगर पंचायत कुसमरा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तहत गुरु दक्षिणा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नगर वासियों ने बढ- चढ़कर हिस्सा लिया। शांति और शक्ति का प्रतीक परम पवित्र भगवा ध्वज के समक्ष नगरवासियों ने पुष्प अर्पण कर नमन किया । विभाग शारीरिक प्रमुख राहुल मिश्रा जी ने बताया कि गुरुदक्षिणा के कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष किया जाता है । इस अवसर पर सुधीर दीक्षित नगर संघ चालक ,राहुल मिश्रा विभाग शारीरिक प्रमुख ,विकास मिश्रा नगर कार्यवाह ,अनुज नगर सह कार्यवाह ,अमन , अनिकेत , असित , शिव जी ,राजा , शांतनू , पवन , अनुज , सनी , शिवकुमार सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे ।

अधिकारियों ने बिना जाँच किये ही लगा दी अपात्रता की मुहर

मैनपुरी
नगर कुसमरा के वार्ड संख्या 5 निवासी मिथलेश के पति भूरे की मृत्यु लगभग डेढ़ वर्ष पहले हो गई थी । मिथलेश ने बताया कि उसी दौरान पारिवारिक योजना के लाभ हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन कर तहसील किशनी में जमा कर दिया था । लेकिन काफी समय बीतने पर आज जब पीड़िता ने अपने आवेदन पत्र की जांच करवाई तो रिपोर्ट में जाँच अधिकारी के द्वारा पीड़िता को योजना हेतु अपात्र घोषित कर दिया गया था। पीड़िता ने बताया कि कोई अधिकारी जाँच करने आया ही नही बिना जाँच किये ही मेरा आवेदन पत्र निरस्त कर दिया । बताया गया कि जबसे उसकी पति की मृत्यु हो गई ही तब से वह बर्तन धोने का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है । जब उपजिलाधिकारी किशनी को उक्त सन्दर्भ में अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि यदि पीड़िता पात्र है तो अपात्र की रिपोर्ट क्यों लगाई गई इसकी जाँच करवाकर पीड़िता को उक्त योजना का लाभ दिया जाएगा ।

तीन पिस्टल सात तमंचा तेईस कारतूस सहित दो गिरफ्तार

इटावा

एसओजी तथा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 22 ख्वाजा रोड से दो असलहा तस्करों को पिस्टल तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया
एस एस पी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसओजी प्रभारी रमेश सिंह उपनिरीक्षक बेचन सिंह तथा कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाईस ख्वाजा रोड से अवैध असलहा तस्कर चौबिया नगला पीते गगा पुर के रहने वाले विनोद सिंह तथा सैफई मदैयापुर परासना के रहने वाले राघवेंद्र को तीन पिस्टल सात तमंचा एक दोनाऋली अवैध बन्दूक तथा एक तेईस जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया दोनों आरोपी इन हथियारो को बेचने के लिए जा रहे थे

भारतीय स्वर्ण महासभा ने आरक्षण का पुतला फूंका

फिरोजाबाद में आज भारतीय सवर्ण महासभा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने आरक्षण का पुतला दहन किया साथ ही भारतीय सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री बी पी सिंह द्वारा 8 अगस्त को मंडल आयोग का गठन किया था जिसके विरोध में अनेकों सवर्ण समाज के छात्रों ने आज ही के दिन आत्मदाह किया था आज उसी की याद में भारतीय सवर्ण महासभा ने आरक्षण जैसे काले कानून का पुतला दहन किया है इस मौके पर भारतीय सवर्ण महासभा के सौरव लहरी ,रवि तिवारी ,प्रशांत शर्मा ,अनुपम दुबे ,रविंद्र उपाध्याय ,अमित गुप्ता ,ठाकुर मनोज,आलोक बंसल ,गौरव शर्मा एवं रितिक उपाध्याय मौजूद रहे सभी ने आरक्षण के खिलाफ नारेबाजी की ।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आसिफाबाद निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का सेंट्रल इंपाबर्ड कमेटी के चेयरमैन ने किया निरीक्षण

फिरोजाबाद ताज ट्रेपीजियम जॉन के अंतर्गत आने वाले आसिफाबादमेंनिर्माणाधीन रेलवेओवरब्रिज के मार्ग पर पडने वाले तैतीस_पेड़ों ने निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर दी थी इस संबंध में सुप्रीमकोर्टआदेशों के अनुपालन में सेंट्रलइम्पावर्डकमेटी की टीम निरीक्षण के लिए गठित की गई थी इस टीम ने शुक्रवार की शाम को आसिफाबाद पर पहुंचकर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का किया

सेंट्रलइम्पावर्डकमेटीनईदेहलीकेआनरेबलचैयरमेनजयकृष्णनसदस्य सचिव,अमरनाथ शैट्टी , महेन्द्र व्यास एवं ए०डी०एन०व्यास के साथ रेलवे ओवरब्रिज के रास्ते में पढ़ने वाले पेड़ों के कारण आने वाली बाधा के विषय में गहन मंथन करते हुये समाधान निकालने में सफलता प्राप्त की!

सेंट्रलइम्पावर्डकमेटी को रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की आवश्यकता और क्षेत्रीय नागरिकों को होने वाली तकलीफ़ों को विस्तारपूर्वक समझाया गया !

बरसात में निरीक्षण कार्य जारी रखते हुये सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी ने अपनी संतुष्टि ज़ाहिर की की और NOC प्रदान किये जाने के कार्य में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुये विधायक मनीष असीजा को आश्वस्त किया गौरतलब है विधायक मनीष असीजा शुक्रवार की रात्रि लखनऊ में आयोजित आश्वासन समिति की बैठक में भाग लेकर फिरोजाबाद लौटे थे जैसे ही पता चला निर्माणाधीन ओवर ब्रिज आ रही बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से दिल्ली से एंपावर्ड कमेटी आई है वह सीधे आसिफाबाद पहुंचे जहां उन्होंने एंपावर्ड कमेटी के चेयरमैन जो सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जयकरण हैं पता उनके साथी सचिव अमरनाथ शेट्टी सदस्य महेंद्र व्यास एवं ईडी एन राव के साथ प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज कैं निरीक्षण में सहयोग किया इस समय बारिश हो रही थी विधायक ने कमेटी को निर्माणाधीन ओवरब्रिज में आ रही अन्य बाधाओं के बारे में भी जानकारी दी

मिशन- 2022 यूपी में भाजपा और जदयू मिलकर लड़ेंगे चुनाव

जातिगत जनगणना का मामला हो या पिछले वर्ष लागू कृषि कानून का मसला, दोनों मुद्दों पर वैचारिक मतभेद के बावजूद जनता दल (यूनाइटेड) यूपी विधानसभा का चुनाव भाजपा के साथ ही मिलकर लड़ेगा। कितनी सीटों पर दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन होगा यह सब दोनों दल के आलाकमान तय करेंगे।

इस बारे में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रारम्भिक दौर की बातचीत हो चुकी है। दोनों दलों के आलाकमान के बीच हुई बातचीत के आधार पर ही जदयू ने तैयारी शुरू कर दी है।

फिलहाल, जदयू के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश इकाई से पार्टी की जनाधार वाली सीटों की सूची के साथ-साथ उस पर चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी पदाधिकारियों व सदस्यों की सूची मांगी है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश इकाई से यह भी कहा है कि जिन सीटों पर जदयू चुनाव लड़ना चाहती है, वहां के जातीय समीकरणों के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर पार्टी की पकड़ और सम्भावित प्रत्याशियों की छवि के बारे में भी अभी से पूरी रिपोर्ट भेजें।
इस बात की जानकारी भी मांगी है कि बिहार से लगे यूपी के सीमावर्ती जिलों या सीटों पर क्या बिहार में पार्टी की सरकार का कोई प्रभाव है। अगर है तो क्या वहां के मुद्दे जैसे शराबबन्दी, महिला आरक्षण, अति पिछड़ा आयोग व महादलित आयोग का गठन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को यूपी में भी लागू करने की घोषणा का पार्टी को लाभ मिलेगा!

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल की मानें तो जदयू का प्रदेश के बड़े हिस्से में व्यापक जनाधार है। उन्होंने कहा, ‘बिहार सीमा से लगे करीब 65 से 70 सीटों पर हमारी स्थिति बहुत अच्छी है। लोग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन से खासे प्रभावित हैं और चाहते हैं कि पड़ोसी राज्य बिहार की तरह ही यूपी में भी पूर्ण शराबबन्दी होनी चाहिए और वहां की तरह यहां भी महिलाओं को आरक्षण व अधिकार हासिल होनी चाहिए।’

जातीय जनगणना व कृषि कानून के मुद्दे पर दोनों पार्टी में है मतभेद

जदयू व भाजपा के बीच जातिगत जनगणना व कृषि कानून के मुद्दे पर दोनों दलों के बीच मतभेद हैं। जदयू भाजपा की इच्छा के विपरीत जातिगत जनगणना की पक्षधर है। साथ ही पार्टी संसद में समर्थन के बावजूद कृषि कानून के मुद्दे पर भाजपा से मतैक्य नहीं रखती। जदयू का कहना है कि भाजपा को कृषि कानून के मसले पर किसानों से बातचीत कर हल निकालना चाहिए।