Wednesday , October 23 2024

Editor

बच्चों ने खोला पापा की हत्या का राज महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला शव मिलने पर नहीं की शिनाख्त

गाजियाबाद में साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के सामने स्थित नाले में 24 फरवरी को मिले लावारिस शव के मामले में नया मोड़ आया है। मृतक के भाई ने अपनी भाभी, उसके प्रेमी और मृतक के साले के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक के बच्चों ने परिजनों को बताया था कि मम्मी ने पापा को खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर दी थी। उसके बाद चुन्नी से गला घोंटकर मामा और एक अन्य के साथ मिलकर पापा को मार दिया था। पुलिस को जब शव मिला था तो पुलिस ने महिला से भी उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया था, लेकिन महिला ने शव पहचानने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने इसके बाद शव का अंतिम संस्कार लावारिस में किया था।

फैक्ट्री में मैकेनिक काम काम करने वाला अर्जुन यादव (32) पत्नी व तीन बच्चों के साथ किराये का मकान लेकर साहिबाबाद गांव में रहता था। 21 फरवरी को लापता होने के बाद उसकी पत्नी की तरफ से लिंक रोड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 24 फरवरी को साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के सामने नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। मृतक के हाथ और पैर चुन्नी से बंधे हुए थे। इसके बाद पुलिस ने अर्जुन यादव के परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया। इस दौरान परिजनों ने वह शव अर्जुन का होने की बात से मना कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने लावारिस में शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।

पुलिस को दी गई शिकायत में अर्जुन के भाई लक्ष्मण यादव ने बताया कि भाई का पता नहीं चलने पर 11 मार्च को अर्जुन की पत्नी आशा तीन बच्चों को लेकर बलिया जिले के गांव टोला सिवान में चली गई थी। इसके बाद आशा बच्चों को छोड़कर अपने भाई रजनीश के साथ घर से चली गई। आरोप है घर पर बच्चों ने परिजनों को बताया कि खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर मां ने पापा को दी थी। उसके बाद अपने भाई रजनीश और कथित प्रेमी बब्बू खान के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ बुधवार को हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

आरोप : बेहोश करने के बाद गला घोंटकर की हत्या

पुलिस को दी शिकायत में लक्ष्मण यादव ने बताया कि बच्चों ने बलिया स्थित घर पहुंचकर बताया कि 20 फरवरी की रात खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर पत्नी आशा उसके प्रेमी बाबू खां व साले ने चुन्नी से गला घोंटकर अर्जुन की हत्या कर दी। इसके बाद शव को साहिबाबाद स्थित नाले में फेंककर फरार हो गए। दावा है कि शव मिलने के बाद पहचान के समय आशा ने बच्चों पर दबाव डाला था, जबकि शव पुराना होने के कारण कोई पहचान संभव नहीं हो पाई थी। लक्ष्मण ने बताया कि अर्जुन हत्या से महज दस दिन पहले उनके पास मकनपुर से कमरा बदलकर साहिबाबाद स्थित गांव में गया था।

”रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई जारी है। मृतक के बच्चे का डीएनए सैंपल लिया गया है। जल्द इस मामले का खुलास कर दिया जाएगा।” -ज्ञानेंद्र सिंह, एसपी सिटी

UNSC की कमान मिलते ही एक्शन में भारत अफगानिस्तान पर बैठक में पाकिस्तान को नहीं बुलाया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान मिलते ही भारत अब एक्शन में आ गया है और उसका असर भी अब दिखने लगा है। भारत की अध्यक्षता में शनिवार को अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा हुई, जिसमें पाकिस्तान को न्योता नहीं दिया गया। इस बात से अब पाकिस्तान परेशान हो गया है। पाकिस्तान ने शनिवार को इस बात पर अफसोस जताया कि उसे अफगानिस्तान का सबसे करीबी पड़ोसी होने के बावजूद युद्धग्रस्त देश की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र के मंच का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ झूठ फैलाने के लिए किया गया, जबकि उसे अपनी बात रखने का मौका तक नहीं दिया गया। बता दें कि अगस्त महीने के लिए यूनएनएससी के अध्यक्ष भारत की अगुवाई में 15 देशों की शक्तिशाली सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक का आयोजन किया था, जिसमें पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया गया था।

संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान के राजदूत गुलाम इसाकजई ने सुरक्षा परिषद से कहा कि तालिबान को पाकिस्तान से सुरक्षित पनाहगाह, जंगी मशीनों की आपूर्ति और रसद लाइन की सुविधा मिल रही है। एफओ ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष से अनुरोध किया था कि उसे परिषद के सत्र को संबोधित करने और अफगान शांति प्रक्रिया पर अपना दृष्टिकोण रखने का मौका दिया जाए, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इसके बजाय इस मंच का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ झूठ फैलाने के लिए किया गया।’

दरअसल, अगस्त महीने में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान भारत के पास है। बतौर अध्यक्ष भारत का पहला कार्य दिवस सोमवार यानी 2 अगस्त से शुरू हुआ। सुरक्षा परिषद के एक अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का दो साल का कार्यकाल 1 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ। यह सुरक्षा परिषद के गैर स्थायी सदस्य के तौर पर 2021-22 कार्यकाल के दौरान भारत की पहली अध्यक्षता है। भारत अगले साल दिसंबर में फिर से सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेगा।

किसी ने 6 करोड़ तो किसी ने गाड़ी नौकरी देने का किया ऐलान गोल्ड जीतते ही नीरज पर हो रही पैसों की बरसात

टोक्यो ओलंपिक के भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा ने देश को झूमने का मौका दिया है। नीरज ने जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत को टोक्यो ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल दिलाया है तब से ही देश जश्न मना रहा है। गोल्ड जीतकर भारत का मान बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा पर अब पैसों की बरसात हो गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नीरज पर धनवर्षा की है। तो चलिए जानते हैं नीरज को कौन, क्या-क्या दे रहा है।

मनोहर लाल खट्टर सरकार देगी 6 करोड़ रुपए
नीरज चोपड़ा के गोल्डन प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने नीरज को छह करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्हें क्लास-1 की नौकरी भी दी जाएगी। वहीं 50 फीसदी की छूट के साथ उन्हें एक प्लॉट भी दिया जाएगा। इस बात की घोषणा खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी घोषणा की कि पंचकुला में एथलीट‌्स के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन का निर्माण भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर नीरज चाहेंगे तो वह इस सेंटर के हेड रहेंगे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा
अमरिंदर सिंह ने टोक्यो ओलंपिक्स में एथलेटिक्स मुकाबलों में भारत का पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए दो करोड़ रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी भारतीयों और पंजाबियों के लिए गौरव का क्षण है। भारतीय सेना में नायाब सूबेदार के पद पर तैनात नीरज के परिवार की जड़ें पंजाब में हैं।

नीरज चोपड़ा को XUV 700 देंगे आनंद महिंद्रा
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाला फेंक स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को कंपनी की आगामी एसयूवी XUV700 उपहार में देने का वादा किया है। चोपड़ा के पदक जीतने के कुछ देर बाद ही महिंद्रा ने यह घोषणा की। ट्विटर पर एक फॉलोअर ने महिंद्रा से चोपड़ा को एक्सयूवी700 उपहार में देने के लिए कहा, जिसके बाद महिंद्रा ने लिखा, ”हां बिल्कुल। हमारे गोल्डन एथलीट को एक्सयूवी 700 उपहार में देना मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा।”

बीसीसीआी देगा एक करोड़ रुपए
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं के लिये नकद पुरस्कार की घोषणा की जिसमें नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रूपये दिये जायेंगे जो स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के पहले ट्रैक एवं फील्ड एथलीट बन गये हैं।

इंडिगो ने नीरज को दी एक वर्ष तक निशुल्क यात्रा करने की सुविधा
निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने शनिवार को घोषणा की कि वह तोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा को एक वर्ष तक असीमित निशुल्क यात्रा करने की सुविधा देगी। इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्त ने एक बयान में कहा, “नीरज हम सभी आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि के बारे में सुनकर बहुत खुश हुए हैं। आपने देश को गौरवान्वित किया है। मैं जानता हूं कि इंडिगो के सभी कर्मचारी हमारी किसी भी उड़ान में आपका स्वागत करने पर सम्मानित महसूस करेंगे।”

इलान ग्रुप की नीरज को 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा
गुरुग्राम की रियल्टी कंपनी इलान ग्रुप के चेयरमैन राकेश कपूर ने शनिवार को तोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को 25 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स देगी 1 करोड़ रुपए
इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने चोपड़ा के लिए एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बयान में कहा, ‘नीरज चोपड़ा की शानदार उपलब्धि को सम्मान देने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देगा।’ इसमें लिखा गया, ‘चेन्नई सुपर किंग्स नीरज चोपड़ा को सम्मान देने के लिए 8758 नंबर की विशेष जर्सी भी तैयार करेगी। नीरज भाले को 87.58 मीटर दूर फेंककर गोल्ड घर ले आए।’

गौरतलब है कि शनिवार को नीरज ने एथलेटिक्स में भारत का 100 साल का सूखा खत्म करते हुए पहला गोल्ड दिया। जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता के साथ-साथ टोक्यो ओलंपिक में भी यह भारत का पहला गोल्ड है। नीरज ने फाइनल में भी क्वॉलीफाइंग राउंड का शानदार प्रदर्शन जारी रखा। यहां नीरज ने पहला ही थ्रो 87.03 मीटर का फेंका और गोल्ड की उम्मीद जगा दी। इसके बाद दूसरे प्रयास में नीरज ने 87.58 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल पक्का कर लिया।

बीजेपी का अखिलेश पर पलटवार पूछा अब्बा जान शब्द से इतनी दिक्कत क्यों

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव को अब्बाजान कहने के का मामला सियासी तू-तू मैं-मैं में तब्दील होता नज़र आ रहा है। अखिलेश मुख्यमंत्री द्वारा मुलायम सिंह यादव के लिए अब्बाजान शब्द का इस्तेमाल किए जाने से खफा हैं तो प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने पटलवार किया है। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव को अब्बाजान शब्द से क्या दिक्कत है यह समझ से परे हैं। अब्बाजान उर्दू का एक मीठा शब्द है। जैसे पिता को डैडी कहा जाता है वैसे ही अब्बा है। अखिलेश मुलायम सिंह को पिता तो कहते नहीं हैं। असल में उन्हें शब्द की समझ नहीं है।

कैबिनेट मंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान का जवाब देते हुए कहा है कि बिना सोचे-समझे कुछ भी बोलने वालों के मुंह से भाषा में संतुलन की बात हजम नहीं होती है। उन्होंने कहा है कि ड्राइंग रूम में बैठकर ट्वीट करने वालों को अब भाषा में भी दोष नजर आने लगा है। भाजपा की बढ़ती ताकत और जनाधार सपाइयों को रास नहीं आ रहा है। वो सहमे हुए हैं। इसलिये आदर सूचक और सम्मानजनक शब्दों की पहचान करना भी भूल गये हैं।

अखिलेश ने कहा था कि सीएम भाषा पर संयम रखें

मुलायम सिंह यादव को सीएम योगी द्वारा अब्बाजान कहे जाने पर अखिलेश यादव ने उन पर सीधा हमला बोला था। अखिलेश यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री किसी और भाषा को जानते हैं। योगी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमारा आपका झगड़ा मुद्दों को लेकर हो सकता है, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी भाषा पर संयम रखें अगर वो मेरे पिता जी को कुछ कहेंगे तो मैं भी उनके बारे में बहुत कुछ कह सकता हूं। मुख्यमंत्री मेरे पिता जी के बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पे संतुलन रखना चाहिये। मेरे पिता जी के बारे में कहेंगे तो अपने पिता के बारे में भी सुनने के लिये तैयार रहें।

सीएम योगी ने कसा तंज

दरअसल में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जमकर शब्दबाण चले थे। अखिलेश यादव ने खुद को बीजेपी के नेताओं से बड़ा हिंदू बताया तो सीएम योगी ने राममंदिर के बहाने उनपर निशाना साधा था। सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि उनके अब्बाजान (मुलायम सिंह यादव) कहते थे कि वहां (अयोध्या में) परिंदे को भी पर नहीं मारने देंगे, लेकिन अब वहां राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। अगले तीन साल में वहां एक बड़ा भव्य मंदिर होगा।

IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी अलकायदा के नाम से पुलिस को मिला मेल दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा

15 अगस्त से ठीक पहले आतंकी संगठन ने अलकायदा ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट यानी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। दरअसल, दिल्ली पुलिस को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस को मिले ईमेल में आतंकवादी संगठन अलकायदा ने आईजीआई एयरपोर्ट पर हमला करने की योजना के बारे में चेतावनी दी।

आईजीआई हवाई अड्डे के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जांच के बाद खतरे को बेतुका और धमकी को फर्जी पाया गया है। इसके बाद से बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) को हवाई अड्डे से टरमिनेट कर दिया गया। बयान में कहा गया है कि, “जांच में कुछ खास न मिलने के बाद भी एडीश्नल अलर्ट जारी कर दिया गया है और आईजीआई हवाईअड्डे पर सभी सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं।”

गौरतलब है कि ये धमकी भरा ईमेल [email protected] से आया था। इस ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा था, “अलकायदा सरगना की ओर से IGI एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की साजिश।” इस ईमेल में लिखा है, करनबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारदा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं और वो एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे हैं। धमकी भरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल पर एंटी-सबोटाज चेकिंग भी शुरू कर दी गई है। आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है और लगातार पेट्रोलिंग भी हो रही है।

बता दें कि पहले भी ऐसे ही तरह की धमकी भरे मेल आ चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, इसी साल 21 मार्च को भी एक ऐसा ही मेल मिला था, जिसमें करनबीर और शैली को ISIS का सरगना बताया गया था।

नाबालिक बच्चों को छोड रचाई दुसरी शादी

मैनपुरी/किशनी- शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर अजब स्थिति पैदा हो गई जब दो नाबालिग बहिनें अपने ताऊ के साथ आईं और संयुक्त विकास आयुक्त आगरा तथा तहसीलदार आनन्द सिंह को प्रार्थनापत्र देकर आपबीती सुनाई। कस्बा स्थित थाने के पास की निवासिनी पन्द्रह वर्षीय दीक्षा तथा समीक्षा ने बताया कि उनके पिता ब्रजकिशोर की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु होगई थी। वह अपने पिता द्वारा बनाये मकान में अपने 11 वर्षीय भाई अभिप्रताप तथा मां उर्मिला के साथ रह रहीं थीं। कुछ दिनों पूर्व उनकी मां उर्मिला ने क्षेत्र के गांव बरूआहार निवासी पिन्कू पुत्र राकेश कुमार के साथ शादी रचा ली। शादी के बाद उनकी मां का स्वभाव बिल्कुल बदल गया। उनकी मां तथा सौतेला पिता उनके साथ शारीरिक तथा मानसिक शोषण करने लगा जिसका दोनों बहिनों ने विरोध किया। इसके फलस्वरूप उनकी मां उर्मिला तथा उक्त पिन्कू ने दोनों बेटियों को शाम के समय घर से निकाल दिया। दोनों बहिनों ने बताया कि वह अपने ताऊ सुनील कुमार के घर में शरण लिये हैं। घर से निकालने के बाद उनके सामने आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं सूझ रहा है। दोनों बहिनों ने एसडीएम से मांग की है कि उनके पिता के घर से उनकी मां उर्मिला तथा पिन्कू को बेदखल कर उन्हैं अपने भाई के साथ रहने के लिये कार्यवाही की जाए।

फिर वढा चंबल नदी का जलस्तर

इटावा:-
चंबल नदी का फिर बढा जलस्तर, शनिवार की शाम सात बजे के बाद से बढना शुरू हुआ चंबल नदी का जलस्तर।

केंद्रीय जल आयोग उदी प्रभारी शहजादे खाँ के मुताबिक चंबल नदी का जलस्तर शनिवार शाम सात बजे 126.04 सेंटीमीटर पर नापा गया था।

उसके बाद रविवार की सुबह 8 वजे 126.74 सेंटीमीटर पर नदी का जलस्तर बढकर पहुंच गया है। वही सात से आठ प्रति घंटे सेंटीमीटर के हिसाब से बढ रहा है नदी का जलस्तर।

बिजली खम्वा के जर्जर होने से हो सकता है कोई बडा हादसा

इटावा-
फ्रेंड्स कालोनी पावर हाऊस से कुछ दूर ज्ञान मन्दिर के सामने 11000 वोल्टेज बिजली आपूर्ति के लिए पोल लगे हैं उनमें से एक पोल की जर्जर हालत हो चुकी है नीचे पोल का लगभग आधा हिस्सा गल कर खराब हो चुका है। वहीं मन्दिर होने के साथ ही रेलवे स्टेशन और कालोनी में आने जाने के लिए व्यस्तम सड़क भी है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस समस्या पर बिजली विभाग का ध्यान आकर्षित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव ने कहा है कि, बिजली पोल को तत्काल बदला जाए जिससे कोई हादसा टल सके।

नाबालिक चला रहे ई-रिक्शा प्रशासन मौन

इटावा

जसवंतनगर। किशोरावस्था में ई रिक्शा चलाकर हादसों को दावत दी जा रही है।
नगर क्षेत्र में कुछ सालों से ई-रिक्शा की संख्या काफी नगर के किसी भी छोर और आसपास के गांव चंद मिनटों मेंहुंचा जा सकता है। एक तरफ जहां आवाजाही में सुविधा हुई है दूसरी ओर कुछ किशोर ई-रिक्शा चलाते हुए सवारियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं नगर में कहीं भी जाम का कारण बन रहे हैं। कुछ ई रिक्शा चालक तो बीड़ी तंबाकू सिगरेट शराब जुआ के भी आदी होते जा रहे हैं। कमाई के लालच में इनके परिजन नए ई रिक्शा खरीद कर कम उम्र में थमा देते हैं। जिस उम्र में इनकी पढ़ाई होनी चाहिए उस उम्र में यह ई रिक्शा चालक बनकर प्रतिदिन 500 से ₹700 कमा रहे हैं यही लालच परिजनों को बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करा रहा है।
खास बात तो यह है कि दर्जनों किशोर ई रिक्शा का हैंडल थामें तेजी से फर्राटे भरते हुए निकल जाते हैं। हाईवे चौराहे पर सवारियों के चक्कर में इधर उधर खड़े रहते हैं। आखिर क्यों जिम्मेदार अधिकारी अपनी नजरों से अनदेखा कर रहे है। अराजक तत्वों की भी नजर भी इन किशोर ई रिक्शा चालकों पर रहती है वह इन्हें किसी ना किसी तरह अपना शिकार बना लेते हैं। पिछली महीने एक किशोर ई रिक्शा चालक की हत्या भी कर दी गई थी।हालांकि बाद में हत्याभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया गया।
नगर के संभ्रांत नागरिकों ने प्रशासन से इस पर लगाम लगाने की मांग की है।

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, 3 गिरफ्तार

कन्नौज| देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में व्यापारी के पुत्र को गोली मारने और डकैती में शामिल 3 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, मुठभेड़ के दौरान 1 बदमाश के पैर में लगी गोली। बताते चलें कि 29 जुलाई की रात्री को सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र में व्यापारी के घर मे पड़ी थी डकैती, जहां पर हथियार लेकर घुसे बदमाशों ने व्यापारी के पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया था जिसका उपचार अभी भी चल रहा है और घर से लूटपाट की थी पुलिस डकैती मामले में बदमाशों की खोजबीन में जुटी हुई थी वही मुखबिर की सूचना पर प्राप्त जानकारी पर पुलिस जब रात 3 बजे करमुल्लापुर क्षेत्र में बताए गए स्थान पर पहुंची तो पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी हुई है छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करमुल्लापुर में यह मुठभेड़ हुई है।