Wednesday , October 23 2024

Editor

तमंचा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार भेजा जेल

इटावा

जसवंतनगर।सैफई थाना पुलिस ने एक युवक से एक तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी कुम्हावर पुलिस चौकी इंचार्ज संजय कुमार यादव पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी शनिवार सुबह 3 बजे मटियार बम्बा पुलिया के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता नजर आया पुलिस टीम ने घेराबंदी करके एक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तब तक वह भागने लगा इसी बीच उसने एक 315 बोर का तमंचा कमर से निकालकर धान के खेत में फेंक दिया। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके युवक को गिरफ्तार कर लिया और खेत से तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
युवक ने अपना नाम धनवीर पुत्र रामकिशन निवासी मटियार थाना सैफई बताया थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

चंबल में बाढ़ का पानी घटा, परेशानी नहीं

इटावा
चकरनगर चंबल नदी में बाढ़ का पानी शुक्रवार शाम से धीमे धीमे नीचे उतरने लगा है। जिससे सिंडौस सड़क मार्ग खुलने से कई गांव का आवागमन शुरू हो गया, लेकिन 45 गांव के ग्रामीण आज भी गांव में ही कैद है। घरों में पानी भरने से सैकड़ों परिवार जंगलों में त्रिपाल तानकर बच्चों के साथ रहने को मजबूर हैं। भूख प्यास से तड़प रहे ग्रामीणों में कुछ लंच पैकेट भी बांटे गए, तो कुछ भेदभाव के शिकार हो गए। इसके उपरांत ग्रामीणों को शासन प्रशासन से कोई भी मदद नहीं मिल सकी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे ग्रामीणों ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है।

चकरनगर क्षेत्र में प्रवाहित नदियों में भीषण बाढ़ का पानी शनिवार को थोड़ा सा नीचे उतर गया। जिससे लखना सिंडौस सड़क मार्ग खुलने से 87 गांव के ग्रामीणों का तहसील मुख्यालय से दो पहिया वाहन से आना जाना शुरू हो गया, किन्तु ढकरा पुलिया क्षतिग्रस्त होने से चार पहिया वाहन पर पुलिस ने पूरी तरह बैन लगा दिया है। बताते चलें कि मौजूदा समय भी क्षेत्र के 45 गांव के रास्ते जलमग्न होने से ग्रामीण आज भी गांव में ही घिरे हुए हैं। जिसमें अधिकतर गांव में घर तक पानी भरा हुआ है। उपरोक्त भीषण जल भराव की समस्या के चलते कंधावली, भजनपुरा, मचल की मढ़ैया, ककरैया, खिरीटी, हरौली बहादुर पुर, भरेह , गुरभेली सहित दो दर्जन गांव के ग्रामीणों ने जंगलों में त्रिपाल तानकर पर्वतों को अपना आशियाना बना लिया है। यहां खूंखार जंगली जानवर तेंदुआ से लेकर अजगर तक का भारी खौफ है। लेकिन इसके बाद भी बाढ़ की त्रासदी झेल रहे ग्रामीण नौनिहाल बच्चों के साथ भी जंगल में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि लंच पैकेट के उपरांत शासन द्वारा यहां किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिल पा रही है। कंधावली गांव में फंसा एक ग्रामीण पानी के डिब्बों से बनाई गई जुगाड़ पर बैठकर गांव की गलियों में भरे पानी से निकलते दिखा। बाढ़ का पानी घरों में भरने से सैकड़ों कच्चे व पक्के मकान धराशाई हो गए। क्षेत्रीय किसानों का सैकड़ों टन अनाज व भूसा बाढ़ के पानी में भीग कर बर्बाद हो गया। चार दिन से लगातार क्षेत्र में भरा बाढ़ का पानी क्षेत्रीय लोगों के लिए आफत बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाते हुए गांव से निकालने के लिए मोटर बोट की व्यवस्था करने की मांग की है।

चकरनगर:-बाढ़ में करीब चार दिन से फंसे हरौली बहादुर पुर, के पीड़ितों को नही मिल पा रहा है भोजन।प्रधान मनीष दीक्षित ने बताया कि सम्बन्धित लेखपाल के द्वारा 50-60 लंच पैकेट दिए गए थे वही बेघर है सैकड़ो लोग।
उन्होंने बताया करीब दो दर्जन लोग गांव में बीमार है मोटर बोट के अभाव में इलाज नही हो पा रहा है ।वही भरेह में ग्राम प्रधान बाढ़ पीड़ितों को एक जगह खाना बनवाकर घर घर नाव से पहुँचा रहे है।गांव वालों का आरोप है कि प्रशासनिक अमला नही ले रहा है हम लोगो की सुध।

सिंध व क्वारी नदी का एक बार फिर से बढ़ने लगा जलस्तर

चकरनगर : गौरतलब हो कि 24 घंटे पहले चंबल नदी का जलस्तर घटने से ग्रामीणों ने कुछ ही राहत की सांस ली थी, कि अचानक शनिवार शाम से ही सिंध व क्वारी नदी का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा। जिसके चलते बिठौली थाना क्षेत्र के कंधावली, भजनपुरा, ललूपुरा, बिडौरी, गुरभेली, तेलियन खोड़न आदि गांव के ग्रामीण सकते में आ गए।

सिंध व क्वारी नदी ने रोका चंबल का रास्ता

चकरनगर : मध्य प्रदेश से गुजरने वाली सिंध व क्वारी नदी का भी इस वर्ष विकराल रूप देखने को मिला है। सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में सिंध नदी ने कई पुल तोड़ दिए हैं। क्वारी नदी भी खासे उफान पर है। उपरोक्त नदियों में आई भीषण बाढ़ के पानी ने इस बार चंबल नदी की धारा को धीमा कर दिया है। जिसके चलते चंबल नदी के बाढ़ का पानी धीमे-धीमे निकल पा रहा है।

48 घंटे से विद्युत सप्लाई कटी, बाढ़ में ग्रामीणों की जान फंसी

चकरनगर : गौरतलब हो कि भरेह,हरौली बहादुर पुर,चकरपुरा,नीमाड़ाडा ,की विधुत सप्लाई बुधवार सुबह 8 बजे से ही बंद है वही समूचे ब्लॉक क्षेत्र की सप्लाई 48 घंटे से बंद है। जिसके चलते समूचे क्षेत्र की जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे लोगों का रिश्तेदारों से भी संपर्क टूट गया है। त्रिपाल तानकर जंगल किनारे नौनिहालों के साथ खूंखार जंगली जानवरों के भय में जीवन यापन करने वाले ग्रामीण अंधेरे में जीने को मजबूर है। इसके उपरांत ग्रामीण विद्युत सप्लाई बंद होने से पेयजल की असुविधा से भी जूझ रहे हैं। बताते चलें कि बाढ़ में फंसे लगभग 45 गांव की विद्युत सप्लाई तो 72 घंटे से बंद है। उपरोक्त संदर्भ में एसडीएम चकरनगर सत्य प्रकाश से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि यमुना नदी में एक तार पर झोपड़ी रख गई है। जिसके चलते समूचे क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद है। एनडीआरएफ की टीम को भेजकर नदी से तार को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं निकल सका।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इटावा

इकदिल, थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात कारणों के चलते शुक्रवार की देर रात युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बा के मोहल्ला खेड़ापति निवासी रवि पुत्र स्वर्गीय बदन सिंह शाक्य (20)वर्ष के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात को वह कोल्ड स्टोरेज से पल्लेदारी का काम करके घर वापस आकर घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब म्रतक की माँ ने देखा कि काफी देर हो गयी कमरे का दरवाजा नही खुला तो कमरे के बाहर लगा जंगला में झांकर देखा तो शव लटकता देखा। तो माँ जोर जोर से चिल्लाने लगी चिल्लाने की आवाज सुनकर घर व पडोसी भी आ गए ।दरवाजा खोलकर फंदे पर लटके रवि को उतारा और आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया ।परिजनों ने बताया वह तीन भाइयों में छोटा था और म्रतक के पिता का लगभग 2 वर्ष पूर्व म्रत्यु हो गयी थी । म्रतक की अभी शादी नही हुई थी । शनिवार को घटना की सूचना पर इकदिल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा। थानाध्यक्ष जीवाराम यादव ने बताया कि खुदकुशी के किसी कारण की अभी जानकारी नहीं हो सकी है।

बढ़पुरा ब्लॉक क्षेत्र में एनएसयूआई में बांटी राहत सामग्री

इटावा
विधानसभा के बढ़पुरा ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित गांवों बसवारा तथा मढैया पछाँयगाँव गाँवों में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव प्रशांत तिवारी द्वारा भोजन के पैकेट तथा पानी के पैकेट वितरित किए गए और बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन कांग्रेस जनों द्वारा दिया गया।
यह बताते हुए जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा किस शासन और प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मैं लोगों को जरूरत के हिसाब से कोई सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही हैं प्रशासन द्वारा केवल कागजी मदद की जा रही है कांग्रेस पार्टी अपने जितने भी संसाधन है उनसे लोगों की मदद करने का पूरा प्रयास करेगी।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव प्रशांत तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चाहे कोरोना महामारी रही हो या अन्य कोई आपदा रही हो जनता की समस्या मैं बढ़-चढ़कर मदद की है और अगर आगे भी कहीं मदद की जरूरत होगी तो कांग्रेस पार्टी द्वारा जनता की हर संभव मदद करने का कार्य किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, वाचस्पति द्विवेदी, मयंक तिवारी, सतीश नागर, कुलदीप शर्मा ,महेश कटारे, शिशुपाल भदोरिया, सरवर अली, सुधीर शर्मा, रोहित भदोरिया, सौरभ दुबे ,मोहित दुबे ,शैलेंद्र दुबे, अश्वनी दुबे, बबलू खान, आदि लोग उपस्थित रहे।

बाढ़ पीड़ितों की मदद को पहुंचे सपा नेता

इटावा
बकेवर।बाढ़ पीड़ितों मदद में भी सपा नेता राजनीति करने से नही चूके।सपा नेता 2022 में सपा की साइकिल को जिताने के प्रचार के साथ बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करने पहुँचे। लवेदी क्षेत्र के मुचाई गांव में सपा नेता अनिल दोहरे ने बाढ़ से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री वितरित की।यमुना और चम्बल नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर से इटावा जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। यमुना और चम्बल नदी के किनारे बसे दर्जनों गाँव जलमग्न हो चुके हैं जिसके कारण लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
आज अखिल भारतीय दोहरे समाज महासंघ के प्रदेश प्रभारी एवं समाजवादी पार्टी के नेता अनिल दोहरे ने अपने साथियों के साथ नाव द्वारा कुछ गाँव का दौरा किया। सपा नेता अपने साथ बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राजनीति करने से नही चूके। 2022 में सपा की साइकिल व खुद व प्रचार व की फ़ोटो छपे थैलों में राहत सामग्री लेकर ग्रामीणो को वितरित करने पहुँचे।
अनिल दोहरे ने बिलहटी ग्राम पंचायत के अतिपीडित गांव मुचाई में बाढ़ से पीड़ित परिवारों का नाव से जाकर उनके हाल चाल लिए और साथ ही राहत सामग्री भी वितरित की।
अनिल दोहरे ने कहा कि बाढ़ से पीड़ित हुये लोगों के हालात देखकर मेरा हृदय भावुक हो गया। और तभी से लगातार हम पीड़ितों की मदद के लिए प्रयासरत हैं। ऐसे हालात में इन लोगों की हरसम्भव मदद करना ही हमारा मूलकर्तव्य है और हम अपने मूल कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और लगन से करते आ रहे हैं और आगे भी इसी तरह से करते रहेंगे।
अनिल दोहरे ने कहा हमारा राजनीति में आने का मकसद ही समाज में शोषित, पीड़ित,हक वंचित लोगों की मदद करना है। हम समाजवादी लोग समाज की सेवा में ही सच्ची निष्ठा रखते हैं। इसके साथ ही अनिल दोहरे में क्षेत्र के सभी नेताओ और धनसंपन्न लोगों से अपील करते हुऐ कहा कि आप लोग भी अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद करने का प्रयास करें।
राहत सामग्री वितरण के दौरान अनिल दोहरे के साथ गपोचे त्रिपाठी, नितिन यादव, सत्येंद्र दोहरे, अंकित दोहरे, सौरभ दोहरे, अलकेश यादव, भोले राजपूत, लालू राजपूत, प्रभुदयाल शर्मा, भोलेराम करौलिया, अवध नरायन राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

भरथना विधायक ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

इटावा चकरनगर क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ के दौरान जनता खाने पीने के सामान के लिए मोहताज है प्रशासनिक अमला भी उन तक खाद्य सामग्री नहीं पहुंचा पा रहा है जनता का दुख दर्द समझते हुए भरथना विधायक सावित्री कठेरिया शनिवार को चकरनगर क्षेत्र में पहुंची और वहां राहत सामग्री वितरित की कार्यक्रम में मुख्य रूप से चकरनगर सीओ उप जिलाधिकारी भरधना जिला मंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा सत्येंद्र सिंह चौहान शेखर चौहान राकेश यादव योगेंद्र चौहान वैभव मिश्रा राजू चौहान राजन तिवारी उपस्थित रहे

आपदा राहत शिविर के तहत 460 लोगों को दवाइयां ,मास्क व बिस्कुट का वितरण किये

इटावा।

आपदा राहत एवं पुनर्वास शिविर, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी इटावा द्वारा जिला अधिकारी / अध्यक्ष – रेडक्रॉस सोसाइटी ,इटावा के निर्देशन में यमुना तलहटी ,धूमनपुरा मैं रेडक्रॉस सोसाइटी ,इटावा द्वारा लगभग 460 लोगों को आज दवाइयां ,मास्क तथा बिस्कुट का वितरण किया गया।

शीतग्रह कोल्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष कि राजेश अरोरा एंव सदस्य श्री श्रीनिवास वर्मा (साईं मंदिर वालों) के द्वारा बिस्कुट प्रदान किए गए ।रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉक्टर के के सक्सेना एवं सचिव- हरीशंकर पटेल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आपदा के समय पर रेडक्रॉस सोसाइटी ,इटावा पीड़ितों की मदद एवं पुनर्वास मैंअपना योगदान देती रहेगी। वितरण करने में मुख्य रूप से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के आपदा प्रभारी- राजेश वर्मा ,सदस्य-शरद श्रीवास्तव, सदस्य- प्रशांत दीक्षित ,चेयरमैन डॉक्टर के के सक्सेना एवं सचिव हरिशंकर पटेल , वित्त समिति के प्रभारी- आशुतोष भट्टाचार्य ,स्वास्थ शिविर के प्रभारी-भानु प्रताप सिंह ,आजीवन सदस्य विपिन सिंह ,मनोज तिवारी वार्ड के सभासद-रमेश बाथम, लेखपाल- राहुल तिवारी जी तथा अंकुर शर्मा उपस्थित रहे।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने पहला गोल्ड मेडल लाने पर ओलंपिक खिलाड़ी को दी बधाई

इटावा

भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी ने टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल लाने के लिए बधाई दी उन्होंने बताया कि इस खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल दिलाकर देश का नाम रोशन किया है वही देश की 135 करोड़ जनता का मान सम्मान रखते हुए यह देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है पहलवानी में बजरंग पुनिया को कांस्य पदक जीतने के लिए भी उन्होंने बधाई दी

दुकान मे निकली तीन फिट लम्बी विषखापर से मचा हडकम्प

इटावा
क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काँधनी मे नंदिनी कॉस्मेटिक स्टोर मे विषखापर निकलने से दुकानदारो मे हड़कम्प मच गया अध्यापिका संध्या तोमर ने संस्था स्कॉन के महासचिव पर्यावरणविद डा0 राजीव चौहान को सूचना दी उन्होने रेस्क्यू स्कॉन टीम को अवगत कराया वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने वन विभाग को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचकर विषखापर को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित पकड़ा।

वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने बताया कि लगभग 3 फीट लम्बाई मॉनिटर लिजर्ड वेरेनस वेन्गालेंसिस छिपकली प्रजाति की है जिसे लोग विषखापर या विषखपरा भी कहते है इसके काटने पर बैक्टीरियल इन्फेक्सन हो सकता है

संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है
प्रभागीय निदेशक वन अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर विषखापर को सुरक्षित प्राकृतिक वास में छोड़ दिया गया है ।

प्रसपा से रघुराज सदर सीट तथा सुशांत वर्मा भरथना से लड़ेंगे चुनाव

इटावा
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से आगामी विधानसभा चुनाव में इटावा सदर सीट से पूर्व सांसद रघुराज शाक्य तथा पूर्व विधायक सुखदेवी वर्मा के पुत्र सुशांत वर्मा चुनाव लड़ेंगे यह बात कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के पुत्र तथा पीसीफ के अध्यक्ष अंकुर यादव ने बताई शनिवार को शहर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन के दौरान पीसीएफ अध्यक्ष अंकुर यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर दोनों प्रत्याशियों की घोषणा की