Wednesday , October 23 2024

Editor

कार बनी आग का गोला

फिरोजाबाद .
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर कार में अचानक आग लग गई,कार से कूदकर परिवार ने जान बचाई।बताया जा रहा है कि कार सवार नोएडा से भदोही जा रहे थे।सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

शनिवार सुबह फिरोजाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कार आग का गोला बन गई। कार सवार परिवार ने कूद कर अपनी जान बचाई। बंगाली परिवार नोएडा से भदोही जा रहा था।
नोएडा के सेक्टर 82 निवासी असिक नाथ शनिवार सुबह पत्नी श्वेता नाथ और बेटे आयुष्मान नाथ के साथ हुंडई कार द्वारा नोएडा से भदोही में रहने वाली अपनी छोटी बहन के यहां किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पीड़ित परिवार के मुताबिक अभी वह फिरोजाबाद जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र से गुजर रहे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंचे थे कि तभी अचानक उन्हें झपकी आ गई और उनकी कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ पहुंच गई। जहां हादसे में कार की डीजल की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई तभी कार में आग लग गई। कार सवार परिवार ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई। वही पीड़ित परिवार के मुताबिक कार के अंदर उनका एक लैपटॉप समेत अन्य सामान भी रखा हुआ था जो जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी पर नसीरपुर में पुलिस ने मौके पर पहुंच गई थी।

जालौन- यमुना में स्टंट करते दिखे युवक

जालौन के पंचनद क्षेत्र में यमुना-चंबल-सिंधु अपना रौद्र रूप दिखाये है। वही पचनद क्षेत्र की यमुना नदी पर बने जुहीका पुल पर सुरक्षा इंतजामों को ठेंगा दिखाकर खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना नदी में अपने जीवन से खिलवाड़ करते हुये युवक स्टंट करते नजर आ रहे है। जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
बता दे कि जालौन में बाढ़ की विभीषिका से चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है, वही कुछ युवक बालक जगम्मनपुर जूहीखा पुल पर पहुंचकर पानी के तेज वेग में पुल से जंप लगाते हुए अपने तैराकी का कौशल दिखा रहे हैं l जुहीखा पुल की ओर जाने वाले रास्ते पर जहां लोगों को पुल पर जाने रोकने के लिए रेंढर थाने के कांस्टेबल पहरा दे रहे थे वही से कुछ किशोर बालक सिपाहियों की नाक के नीचे से जुहीखा पुल पर पहुंच पुल से जंप लगा कर पानी के प्रवल वेग में अपनी तैराकी का कौशल दिखा रहे थे। प्रशासन की इतनी चाक-चौबंद व्यवस्था के विपरीत यदि क्षेत्रीय लोग बाढ़ की विभीषिका में पानी से खिलवाड़ करेंगे तो निश्चय ही उनका जीवन खतरे में पड़ने की संभावना है।

प्रशासन की अनदेखी गौशाला में कर रहे नाबालिक काम

इटावा
ग्राम पंचायत परौली के प्रधान व सचिव की मिलीभगत से गौशाला में पढ़ने वाले नाबालिग बच्चों से मनरेगा के तहत काम काज कराया जा रहा है नाबालिग युवक नीलेश नितिन विवेक मोनू सोहेल करीब 5 दिनों से मनरेगा के तहत गौशाला में काम कर रहे हैं। मनरेगा के तहत उन्हें मजदूरी दी जा रही है सुबह गौशाला में पहुंचकर प्रतिदिन कामकाज करते हैं

जिले की सबसे बड़ी गौशाला में भूसे का संकट

इटावा
विकास खंड बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत परौली रामायन के गांव नगला हरी में बनी जिले की सबसे बड़ी गौशाला मैं इस समय गोवंश के लिए भूसे का संकट मडरा रहा है गोवंश को समय से भूसा ना मिल पाने के कारण करीब 8 गोवंश बीमार पड़े हैं। वहीं गौशाला में बनाया गया भूसा गोदाम खाली पड़ा हुआ है। जिस तरीके से 2 वर्ष पूर्व तत्कालीन जिले की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के द्वारा 118 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराकर जिले की सबसे बड़ी गौशाला बनाई गई थी आज उस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं भूसे का अभाव होने के कारण 8 गोवंश बीमार पड़े हैं अभी गौशाला में करीब 1000 गोवंश के आसपास हैं जो भी गौशाला में गोवंश मौजूद है उन्हें हरा चारा तो दूर भूसा भी ठीक से समय से नहीं मिल पा रहा है जिससे समस्या पैदा हो रही है वही गौशाला में तैनात कर्मचारी मनोज कुमार राजेंद्र सिंह अशोक कुमार विपिन दीवान सिंह ललित शिवम ने बताया 5 माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है अब वह गौशाला छोड़ने की बात कह रहे हैं उन्होंने बताया अगर वेतन नहीं मिला तो वह गौशाला में कामकाज करना व गोवंश की देखरेख करना छोड़ देंगे। वहीं गौशाला में बारिश के हो जाने से दलदल हो गया है गौशाला में बनाया गया भूसा गोदाम खाली पड़ा है।

इस संबंध में भाजपा नेता मनीष यादव पतरे ने बताया गौशाला की देखरेख संकट मोचन बालाजी प्रबंध समिति के द्वारा की जा रही थी 31 जनवरी को समिति ने छोड़ दिया है लेकिन फिर भी गौशाला की देखरेख कर रहे थे पैसा ना मिल पाने के कारण परेशान हैं वही कर्मचारी भी काम छोड़ने की बात कर रहे हैं। सचिव दुर्विजय सिंह ने बताया भूसा का इंतजाम किया जा रहा है जल्द से जल्द घुसा गोवंश के लिए गौशाला भिजवा दिया जाएगा

घर में घुसे चोरों ने चोरी के बाद महिला को किया घायल

इटावा
बसरेहर । बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव चमनपुरा में शनिवार की रात करीबन 2 बजे अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जिसमें महिला के जागने के दौरान उस पर कुल्हाड़ी से हमला भी कर दिया गया जिसमें सुषमा देवी घायल हो गई महिला की चीख-पुकार की आवाज जब उनके पति भारत सिंह ने सुनी तो वह बचाने पहुंचे तो उन पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया और उनको भी आंशिक रूप से घायल कर दिया इसी बीच उन्होंने घर पर लूटपाट के दौरान दस हजार रुपए की नगदी व कान की एक जोड़ी कुंडल लूट लिए गए।घटना की जानकारी बसरेहर थाना प्रभारी को हुई तो वह तुरंत फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने घायल महिला तथा पति को अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया महिला का पैर पूरी तरीके से फैक्चर हो चुका था और कई जगह गहरे जख्म थे वही सुषमा देवी के पड़ोसी बादाम सिंह के घर पर भी बदमाशों ने हमला बोलकर लूटने का प्रयास किया लेकिन गांव वाले चीख-पुकार की आवाज सुन जाग चुके थे और पूरा गांव इकट्ठा हो चुका था वही घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर धान के खेत में एक टॉर्च व रबड़ की रस्सी बरामद की गई।

बसरेहर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जानकारी पर घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा गया तो वही मामले की जब जांच पड़ताल की गई तो मालूम पड़ा कि हमलावर दो थे और उन्हें रोकने और टोकने के कारण उन्होंने महिला के ऊपर लाठी से हमला कर दिया जिसमें महिला का पैर घायल हुआ है लूट की घटना निराधार है वही मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है और जो भी मामले में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं पीड़ित ने अभी तक थाने अपने साथ घटी घटना का कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं दिया है।

समाधान दिवस में आई शिकायतें नहीं हुआ निस्तारण

इटावा
जसवंतनगर। तहसील समाधान दिवस में करीब दो दर्जन शिकायतें आईं जिनमें किसी का भी निस्तारण नहीं हो सका है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता सुनिश्चित थी किंतु किसी कारणवश उनके न पहुंचने पर खंड विकास अधिकारी ऋतु प्रिया ने शिकायतों को सुना। कटरा बिल्लोचयान निवासी रामगोपाल ने शिकायत की है कि मोहल्ले के कुछ लोग सरकारी खडंजे पर अपने जानवर बांध देते हैं और नाली रोककर वाहन खड़े कर देते हैं जिससे परेशानी होती है। महलई के अतर सिंह शाक्य ने अपनी एक ही शिकायत को लेकर दसवीं बार प्रार्थना पत्र दिया। उनका कहना था कि मोहब्बतपुर नगला भगत गांव में उनके खेत के पास चकरोड है जिसमें खोदे गए नाले में गांव का गंदा पानी डाल दिया जाता है जिससे उनके खेत में खड़ी फसलों को नुकसान होता है। अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। कोठी कैस्त के ऋषि कांत चतुर्वेदी ने एनएचएआई की लापरवाही से उनके मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर जलभराव होने और सैकड़ा भर से ज्यादा घरों में पानी भर जाने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले का आर्मी पार्क तालाब में तब्दील हो गया है। प्रतापपुरा गांव की नीरू ने मारपीट की शिकायत को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है। कुल मिलाकर 23 शिकायतें आईं अधिकांश राजस्व से संबंधित थीं जिनमें किसी का भी निस्तारण संभव नहीं हो सका है।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

देश के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएं

इटावा
जसवंत नगर । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अरविंद राज त्रिपाठी ने यहां कहा कि देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों, खेल प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए हर स्तर पर सम्मान एवं उत्साह वर्धन किया जाना चाहिए। वे यहां युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

श्री त्रिपाठी ने आगे कहा कि वर्तमान में ओलंपिक खेल चल रहे हैं देश के कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है देश का नाम ऊंचा करने वाले इन खिलाड़ियों को देशवासियों के सम्मान व उत्साहवर्धन की जरूरत है इससे अन्य खिलाड़ियों का भी उत्साह बढ़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि हम लोग पिछले लगभग 15 दिन से देश – प्रदेश में खिलाड़ियों व खेल प्रतिभाओं को सम्मान दिलाने के लिए लगातार भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा पहली बार ओलंपिक खेलों में देश ने इतने पदक जीते हैं। 2014 से पूर्व किसी सरकार ने खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया था इसीलिए अभी तक बड़े खेल आयोजनों में देश का खेल प्रदर्शन काफी लचर रहता रहा है मौजूदा सरकार द्वारा खेल प्रतिभाओं एवं खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने एवं उन्हें विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के कारण उनके प्रदर्शन में निरंतर सुधार आता जा रहा है। इसी वजह से अब तक हुए सारे ओलंपिक खेलों में इस बार का प्रदर्शन अब तक का सर्वश्रेष्ठ माना जा रहा है।

इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सत्यम राजपूत, मंडल अध्यक्ष श्रेयश मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता, डॉक्टर राज बहादुर यादव,अनिल राजपूत, योगेंद्र चौधरी ,सुरेश गुप्ता, नवीन मिश्रा, प्रतीक मिश्रा ,अमित मिश्रा, मनीष गुप्ता, संजय चौहान, रोहित वर्मा ,बबलू यादव, श्रेष्ठ मिश्रा ,हर्ष गुप्ता ,राज मिश्र, छोटू पंडित, आशीष चौहान आदि शामिल रहे।

फ़ोटो- जसवंत नगर में हाईवे चौराहे के नजदीक ओलंपियन सम्मान समारोह मैं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अरविंद राज त्रिपाठी।

थाने से 100 मीटर दूर स्थित दुकान का शटर तोड़कर ढाई लाख की चोरी

इटावा

जसवंतनगर। बीती रात बैदपुरा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर ढाई लाख के जेवरात चोरी कर लिए गए।
थाना बैदपुरा के महज 200 मीटर दूर सुपर मार्केट में स्थित ज्वेलर्स की दुकान को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया और शटर तोड़कर करीब ढाई लाख रुपए कीमती सोने व चांदी के आभूषण से भरी हुई अलमारी 100 मीटर दूर खेत में जाकर तोड़ी आश्चर्य की बात यह है कि चौराहे पर पुलिस लगी रहती है फिर चोरी कैसे हुई!
पीड़ित ज्वेलर्स राहुल गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे हमारे चाचा नवीन गुप्ता ने उसे बताया कि आपका दुकान का शटर उचका हुआ है तो पहुंचकर देखा कि दुकान का शटर कुछ उठा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था दुकान के अंदर आभूषणों से भरी हुई अलमारी गायब थी। खोजबीन के बाद मार्केट के पीछे खेत में अलमारी टूटी हुई मिली जिसमें रखे हुए आभूषण व अभिलेख गायब थे। सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड बुलाया और नमूने एकत्रित किए हैं।
थाना प्रभारी संजय कुमार दुबे ने बताया कि ज्वेलर्स की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है।

स्टेशन के बाहर सिपाही ने किया हंगामा

इटावा
यूपी पुलिस के एक सिपाही ने दारू के नशे में स्टेशन के बाहर हंगामा करण पंप काट दिया सूचना पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने सिपाही को हिरासत में लेकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया वही सिपाही कानपुर देहात में तैनात है और परिवारी जनों से झगड़ा होने के कारण वह दारू पीकर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गय
*शराब की बोतल, वर्दी, सड़क पर रखकर किया जमकर हंगामा किया
राहगीरों ने पुलिस को फोन करके घटना की सूचना सूचना दी सूचना पर पहुंची थाना पुलिस से भी सिपाही में अभद्रता की उक्त आरक्षी जनपद कानपुर देहात में आरक्षी के पद पर तैनात हैं एवं इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र का रहने वाला है आरक्षी की अपने घर वालों से लड़ाई हो जाने के कारण इस अवस्था में इटावा रेलवे स्टेशन पर बैठा था जिसको उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया

बाढ़ से प्रभावित हुए कई गांव लोगो को करना पड़ रहा है दिक्कत का सामना।

इटावा
भारी बारिश और बांधो से लगातार छोड़े जा रहे पानी से यमुना नदी और चम्बल नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर पहुच गई है। बकेवर क्षेत्र ब्लाक महेवा तथा चकरनगर ब्लॉक के यमुना नदी के किनारे के 2 दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और हजारों बीघा फसल यमुना की बाढ़ में आकर नष्ट हो गई है। लगातार बढ़ रहे जल स्तर से क्षेत्र की जनता काफी हताश तथा भयभीत नजर आ रही है। बाढ़ की चपेट में आने से स्थानीय गांव दिलीप नगर, मढैया एकनोर, अंदावा, अंदावा के बंगला, मढैया मल्हान, मढैया यादवान, कांची, गोहनी, ख़िरीट, रनिया, क्करैया, नोगावा, आदि गांवों में बाढ़ का कहर क्षेत्रीय जनता ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। चम्बल नदी के लगातार बढ़ रहे जल स्तर से मड़ैया पछायगाँव, बसबारा में पानी घुस गया। बसबारा में 20 से 25 फिट पानी आने से गांव का संपर्क कट गया है। प्रभावित इलाकों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी श्रुति सिंह, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ समेत जिले के आला अधिकारी लगातार प्रभावित इलाको का दौरा कर ग्रामीणों को सुरक्षित इलाको में जाने के लिये निर्देशित कर रहे है।