Friday , October 25 2024

Editor

सपा ने साइकिल रैली कर चुनावी बिगुल फूंका

इटावा
स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा जयंती पर समाजवादी पार्टी ने जिले में साइकिल यात्रा कर चूनावी बिगुल फूंक दिया पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश में समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई इस यात्रा में समाजवादियों ने महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया सपा एमएलसी और विधान परिषद की समाधिकार परिषद के सभापति डॉक्टर राज्यपाल कश्यप ने सपा कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया और खुद भी साइकिल चलाकर रैली में शामिल हुए साईकिल यात्रा इटावा सफारी पार्क पर समाप्त हुई जनपद की हर तहसील में यह यात्रा निकाली गई चकरनगर में युवा नेता कार्तिकेय यादव ने सैफई में पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने साइकिल यात्रा का नेतृत्व किया इस यात्रा में प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद आनंद यादव सपा अध्यक्ष राजीव यादव वसीम चौधरी राजबीर यादव पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया शिव प्रताप राजपूत भूपेंद्र दिवाकर अवनीश राजपूत राहुल यादव किशन यादव शिवम पाल मनीष यादव योगेंद्र यादव अमित सोनी सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए

गरीब कल्याण राशन योजना में निशुल्क वितरण

इटावा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गांव कुनैरा मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी ने निशुल्क अन्य वितरण किया उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों के लिए निशुल्क अन्य वितरण कार्यक्रम गुरुवार से शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत पाच किलो गेहूं पाच किलो चावल प्रति व्यक्ति को प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार के सहयोग से कोरोना काल में भी गरीब जनता को अनाज फ्री में वितरित किया गया था इस योजना से देश के करोड़ों लोगों ने लाभ पाया और कोरोना महामारी जैसी भीषण आपदा में यह योजना उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई इस कार्यक्रम में सैकड़ों लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया वहीं राशन जिस थैले में उनको दिया गया उस पर प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो छपी हुई थी

सुशीला हॉस्पिटल ने मनाया विश्व स्तनपान दिवस

इटावा
सुशीला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर स्टेशन रोड में विश्व स्तनपान दिवस सप्ताह मनाया गया ।इस अवसर पर वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एवं आई एम ए इटावा के सचिव प्रोफेसर डॉ डीके सिंह ने बताया स्तनपान शिशुओं के लिए अमृत पान के समान है जो शिशु अपनी मां का स्तनपान नहीं करते हैं उन शिशुओं के अकाल मृत्यु की संभावना ज्यादा होती है। स्तनपान मानवता के लिए एक वरदान के समान है स्तनपान करने वाले शिशुओं में भविष्य में डायबिटीज, हाइपरटेंशन तथा कैंसर की संभावना बहुत कम होती है। जो शिशु स्तनपान करते हैं वह ज्यादा स्वस्थ तथा दिमाग से तेज होते है ।मां के दूध की संरचना इस तरह से होती है कि मां का दूध नवजात शिशु को होने वाले विभिन्न संक्रमण से बचाता है। मां के दूध में इम्यूनो ग्लोबिन, इंटरफेरॉन ,लिंफीसाइट ,सृवित होने से शिशु ,स्वासन तथा पाचन तंत्र के संक्रमण से सुरक्षित रहता है। डॉ डीके सिंह ने सभी मरीज के तीमारदारों को जागरूक करते हुए बताया कि सभी शिशुओं को जन्म से 6 माह तक केवल स्तनपान कराना आवश्यक है।
सीनियर स्पेशलिस्ट एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ममता सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि स्तनपान केवल शिशुओं के लिए ही लाभकारी नहीं यह माताओं के लिए भी वरदान है। जो माताएं अपने शिशुओं को स्तनपान कराती है उन्हें स्तन तथा ओवरी में कैंसर की संभावना बहुत कम होती है तथा प्रसव के बाद माताओं में मोटापे की समस्या नहीं रहती।