Thursday , October 24 2024

Editor

विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर बढ़ी तकरार, विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे टीएमसी विधायक

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तकरार बढ़ती जा रही है। अब गुरुवार को टीएमसी विधायकों ने इस मुद्दे पर विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नवनिर्वाचित विधायक सयांतिका बंदोपाध्याय और रायत हुसैन सरकार ने विधानसभा परिसर में मौजूद डॉ. बी आर आंबेडकर की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन शुरू किया। विधायकों की मांग है कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस उन्हें जल्द विधानसभा में शपथ दिलाने का इंतजाम करें ताकि वह अपने जनप्रतिनिधि के कर्तव्य को पूरा कर सकें।

विधायकों ने लगाए आरोप
गौरतलब है कि दोनों विधायक हाल ही में हुए उपचुनाव में जीते हैं। दोनों को बुधवार को राजभवन में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। हालांकि, टीएमसी ने दावा किया कि परंपरा यह है कि उपचुनाव जीतने वाले विधायकों के मामले में राज्यपाल, विधानसभा के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को शपथ दिलाने की जिम्मेदारी सौंपते हैं, लेकिन राज्यपाल ने दोनों के अनुरोध के अनुसार विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित करने से इनकार कर दिया और 26 जून की शाम को नई दिल्ली चले गए। बंदोपाध्याय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमने बुधवार को शाम 4 बजे तक राज्यपाल द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का इंतजार किया, लेकिन वे नहीं आए। आज हम अंबेडकर की प्रतिमा के सामने इस मांग के साथ बैठे हैं कि लोगों के लिए काम करने के हमारे संवैधानिक अधिकारों को बिना किसी देरी के पूरा किया जाए।’

राज्यपाल बोस ने दी सफाई
विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी ने बुधवार को राज्यपाल बोस पर शपथ ग्रहण समारोह को ‘अहं की लड़ाई’ बनाने और जानबूझकर इस मुद्दे को जटिल बनाने का आरोप लगाया। वहीं राज्यपाल बोस का कहना है कि ‘देश का संविधान उन्हें यह तय करने का अधिकार देता है कि विधायकों को शपथ दिलाने का काम किसे सौंपा जाए। मुझे विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कराने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन स्पीकर द्वारा राज्यपाल के पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक पत्र को भेजने के बाद यह विकल्प संभव नहीं हो पाया।’

बारिश के मौसम में हो सकती हैं कई स्वास्थ्य समस्याएं, जान लें मानसून के लिए योग

मानसून अपने साथ बारिश और ठंडक लेकर आता है, जो एक तरफ गर्मी से राहत देता है, लेकिन दूसरी ओर विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बनता है। बारिश के मौसम में वातावरण में नमी और तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण बैक्टीरिया, वायरस और फंगस तेजी से पनपते हैं, जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

मानसून में होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं

बारिश के मौसम में आमतौर पर सर्दी और जुकाम, फ्लू और वायरल बुखार, डेंगू-मलेरिया, टाइफाइड, गैस्ट्रोएंटेराइटिस, चिकनगुनिया, फंगल संक्रमण और सांस की समस्या हो सकती है। मानसून में होने वाली इन स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव के लिए योगाभ्यास असरदार है। योग शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है और विभिन्न रोगों से बचाव करता है। बारिश में बीमार होने से बचना है तो आप अभी से इन योगासनों का अभ्यास शुरू कर सकते हैं।

पाचन दुरुस्त रखता है धनुरासन

बारिश के मौसम में पेट संबंधी समस्याएं हो सकती है। इसका असर त्वचा पर भी पड़ता है और अन्य रोगों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में धनुरासन का अभ्यास पेट की मसल्स को मजबूत बनाता है। पाचन संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में धनुरासन लाभकारी है। बारिश के मौसम में धनुरासन का नियमित अभ्यास करना चाहिए। इस आसन से पीठ दर्द की शिकायत भी दूर हो सकती है।

बाल झड़ने से रोकता है उत्तानासन

अधिकतर लोगों की शिकायत होती है कि बारिश का मौसम आते ही बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं। मानसून में बढ़ते हेयर फाॅल को रोकने के लिए उत्तानासन का अभ्यास कर सकते हैं। इस आसन को करने के लिए सिर को नीचे झुकाया जाता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्कैल्प को नॉरिशिंग में मदद मिलती है।

वायरल से दूर रखता है सेतुबंधासन

बारिश के मौसम में सेतुबंधासन का अभ्यास सर्दी-जुकाम, गले में संक्रमण जैसी सामान्य बीमारियों से बचाता है। ये इम्यूनिटी को बूस्ट करने में सहायक है, जिससे सर्दी-जुकाम से बचाव हो सकता है। सेतुबंधासन के अभ्यास के दौरान ब्लड सर्कुलेशन सिर की तरफ अच्छी तरह से होता है। इस आसन को करने के लिए गले की मसल्स की मसाज भी होती है औ गले की मांसपेशियों में खिंचाव आता है, जिससे थायराइड ग्रंथि सक्रिय होती है।

6.20 मिनट का बनाया वीडियो, माफी मांगकर कहा- अब घर में रहेगी शांति, पढ़ें मामला

कानपुर:  कानपुर में छोटे भाई की पत्नी की हत्या के बाद कुलदीप ने 6.20 मिनट का वीडियो बनाया। इसमें पत्नी, भाई और मां से कई बार माफी मांगते हुए कहा कि इस हत्या के बाद अब घर में शांति रहेगी। छोटे भाई से कहा कि मेरी मौत के बाद तुम अपनी भाभी से शादी कर लेना और तीनों बच्चों का अपने बच्चों की तरह प्यार करना। मां ने बहुत दुख झेले हैं, इसलिए उनको कभी दुख न देना। अशोक ने कहा कि वह छह माह से सो नहीं पा रहा था।

क्लेश के चलते वह उस दिन को कोसता है जिस दिन अशोक की मीनू से शादी की। कहा कि वह तीन साल से बर्दाश्त कर रहा था। कहा कि दो दिन से मीनू की हत्या करने की सोच रहा था। ऐसा करने के लिए आज अंतिम दिन था क्योंकि आज सभी लोग घर आ जाते और फिर हत्या न कर पाता और जिंदगी भर कलह मची रहती। कहा कि मीनू की मौत के बाद अब बाकी सभी लोग सुकून से रहेंगे।

बहुत दुख है… आज टूट रहा है घर
मीनू की हत्या के बाद बनाए वीडियो में कुलदीप ने कहा कि पत्नी और बच्चों का जीवन बर्बाद न हो, इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है। कहा कि मीनू के झूठ ने पूरा घर बर्बाद कर दिया। आज घर टूट रहा है जिसका बहुत दुख है। कहा कि पहले ही तय कर लिया था कि मीनू को मारने के बाद खुद भी मर जाएंगे।

घर बर्बाद करने में मीनू के मायकेवालों का हाथ
वीडियो में कुलदीप ने कहा कि मीनू सुधर जाती, लेकिन उसके घर वालों ने सुधरने नहीं दिया। मीनू के मां बाप और भाई घंटों फोन पर बात करके उसे भड़काते थे। मीनू का मंगलसूत्र कभी चोरी ही नहीं हुआ था। कहा कि मैंने खुद रेनू भाभी को मंगलसूत्र छिपाने की बात कहते सुना था।

मंगलसूत्र कभी चोरी नहीं हुआ था
साथ ही, अशोक की एक लाख रुपये की बीसी से नया मंगलसूत्र बनवाने की बात भी कहते सुना था। मंगलसूत्र कभी चोरी नहीं हुआ था। मैंने इसके भाई के हाथ-पैर जोड़े कि भइया बहुत बर्दाश्त कर लिया। तलाक करा दो। तुम भी खुश रह, हम भी खुश रहे और तुम्हारी बहन भी जिंदा रहेगी। लेकिन इसका भाई नहीं माना।

मम्मी माफ करना, हमने तुमको नहीं बताया
कुलदीप ने अपनी मां से माफी मांगते हुए कहा कि मम्मी हमने कभी तुमको और अशोक को नहीं बताया। कहा कि हम मर जाएंगे तो सबको सुकून मिल जाएगा और इंसाफ भी हो जाएगा। कहा कि गली में बहुत व्यवहार बनाया था लेकिन तीन साल इतनी छीछालेदर की इसने कि कोई जवाब नहीं।

मैंने ही बर्बाद की थी भाई की जिंदगी
कहा कि चूंकि मैंने ही इस औरत से शादी कराकर अपने भाई की जिंदगी बर्बाद की थी। कहा कि मेरा भाई रोज रात को रोता था और अगर भाई मेरा रो रहा है तो हम कैसे चैन से सो जाएंगे। हमने अपने भाई को बच्चे की तरह पाला है इसलिए उसको रोते हुए नहीं देख सकते।

अशोक अच्छा लड़का है, शादी कर लेना
कुलदीप ने पत्नी रोशनी से माफी मांगी। कहा कि अशोक बहुत अच्छा लड़का है। बस कभी कभी बहक जाता है। उससे शादी कर खुशी से जीवन बिताना। कहा कि यह थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन धीरे धीरे सब सही हो जाएगा। विनती के लहजे में कहा कि मम्मी का ख्याल रखना। मम्मी ने बहुत दुख झेले हैं। अशोक से कहा कि तीन बच्चों में कभी भेदभाव नहीं करना। वहीं अपने बाबा को लेकर भी बात कही।

बवाल के आरोपी राजीव राना के होटल-ऑफिस पर चला बुलडोजर, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से खलबली

बरेली: बरेली के पीलीभीत बाइपास पर प्लॉट को लेकर हुए बवाल के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। बीडीए की टीम ने गुरुवार की सुबह बवाल के आरोपी राजीव राना के होटल और ऑफिस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। बुलडोजर से सबसे पहले उसके ऑफिस का गेट तोड़ा गया। इसके बाद टीम ने अंदर जाकर छानबीन की।

कार्रवाई से पहले राना के होटल और ऑफिस के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया। इसके बाद होटल सिटी स्टार पर बीडीए का बुलडोजर चला। कार्रवाई के दौरान बीडीए वीसी भी मौके पर पहुंचे। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के चलते पुलिस ने आसपास की दुकानों को भी बंद करा दिया। पीएसी के अलावा इज्जतनगर, बारादरी, कोतवाली, प्रेमनगर थाने की फोर्स तैनात की है।

यह थी घटना
22 जून की सुबह पीलीभीत बाइपास पर प्लॉट पर कब्जे को लेकर प्रॉपर्टी डीलर राजीव राना और आदित्य उपाध्याय के गुटों में जमकर फायरिंग हुई थी। बीच सड़क पर खुलेआम फायरिंग की घटना से शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठे थे। शासन ने इस मामले में रिपोर्ट तलब की थी। पुलिस ने आदित्य उपाध्याय के चौकीदार रोहित की ओर से रिपोर्ट दर्ज की थी। इसमें भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, उनके नजदीकी प्रॉपर्टी डीलर राजीव राणा समेत 12 को नामजद किया गया, जबकि 150 हमलावर अज्ञात हैं। वहीं दरोगा राजीव प्रकाश की ओर से दर्ज एफआईआर में आठ नामजद हैं। इस मामले में अब तक 21 आरोपियों को जेल भेजा चुका है।

वारदात के बाद से फरार है राना
मुख्य आरोपी राजीव राना और केपी यादव फरार हैं। आरोपी राजीव राना की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 29 जून की तारीख तय की है। वहीं, केपी यादव की आत्मसमर्पण की अर्जी पर बुधवार को सुनवाई होनी थी। कोर्ट के बाहर पुलिस लगी थी तो वह हाजिर नहीं हुआ। इस बीच बृहस्पतिवार को पुलिस और बीडीए की टीम ने राजीव राना के होटल और ऑफिस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

फायरिंग करने वाले 55 लोगों की पहचान
फायरिंग मामले में आसपास के सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई। इनमें से अधिकतर बंद मिले। घटना के वक्त 25 कैमरे चालू थे। इनकी फुटेज के अलावा वायरल वीडियो देखकर 55 आरोपी चिह्नित कर लिए गए हैं। इनमें से अधिकतर आरोपी अपने मोबाइल फोन बंद करके फरार हैं। मुकदमे में इनके नाम खोले जा रहे हैं।

स्कूल में आग लगने से झुलसीं दो टीचर्स, एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव की आशंका

कोलकाता: पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने बुधवार को विभिन्न विभागों में कम से कम 552 रिक्तियां भरने को मंजूरी दे दी है। एक अधिकारी ने बताया कि रिक्तियों में शिक्षा विभाग में 35 पद, पशु संसाधन विकास विभाग में 270 और गृह विभाग में 100 अन्य पद शामिल हैं। कैबिनेट ने वन रक्षकों की भर्ती के नियमों में बदलाव को भी मंजूरी दी। अब से वन रक्षकों की नियुक्ति पुलिस भर्ती बोर्ड के बजाय पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग द्वारा की जाएगी।

 

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। सीएम ने मंत्रियों से उन क्षेत्रों में अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया, जहां लोकसभा चुनाव परिणाम सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे।
बिराती रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोरी के संदेह में ट्रेन यात्रियों ने महिला को पीटा

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बिराती रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन के यात्रियों ने एक महिला की इसलिए पिटाई लगा दी, क्योंकि उसने गोद में एक बच्चे को उठाया था। इस बीच किसी ने अफवाह फैला दी कि महिला बच्चा चोर है। जिसके बाद यात्रियों ने 15 मिनट तक रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने महिला को भीड़ से बचाने के लिए लाठीचार्ज किया। जीआरपी अधिकारी के मुताबिक, महिला ने दावा किया कि वह बच्चे की मां है और पड़ोसी राज्य की रहने वाली है। यहां उत्तर 24 परगना जिले के दमदम इलाके में रहती है। पुलिस ने बार-बार लोगों से ऐसी अफवाहों से प्रभावित न होने को कहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।

बंगाल के पूर्व सीएम बीसी रॉय की जयंती पर आधे दिन की छुट्टी रहेगी
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रख्यात डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय की जयंती मनाने के लिए राज्य सरकार ने बुधवार को राजस्व विभाग को छोड़कर अपने सभी विभागों के लिए एक जुलाई को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की। इस दिन राज्य सरकार के कार्यालय दोपहर 2 बजे बंद हो जाएंगे। हर साल की तरह इस साल भी 1 जुलाई को बिधान चंद्र रॉय की जयंती मनाने के लिए राज्य ‘डॉक्टर्स डे’ मनाएगा। राज्य सचिवालय ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया। स्वास्थ्य क्षेत्र में रॉय के योगदान को श्रद्धांजलि देने के लिए 1991 में भारत में पहला डॉक्टर दिवस मनाया गया था।

बोस बोले- वह खुद राजभवन में नए विधायकों को शपथ दिलाना चाहते थे
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बुधवार को कहा कि संविधान मुझे यह तय करने का अधिकार देता है कि विधायकों को शपथ दिलाने का काम किसे सौंपा जाना चाहिए। राज्यपाल की यह टिप्पणी दो नवनिर्वाचित टीएमसी विधायक सयंतिका बंद्योपाध्याय और रयात हुसैन सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर गतिरोध जारी रहने के बीच आई है। बोस ने कहा कि वह खुद राजभवन में नए विधायकों को शपथ दिलाना चाहते थे, लेकिन स्पीकर ने इस बात पर जोर दिया कि राज्यपाल विधानसभा में शपथ ग्रहण की अध्यक्षता करें।

फुटपाथ से अतिक्रमणकारियों को हटाने को लेकर सीएम ममता ने बुलाई बैठक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फेरीवालों को हटाने के चल रहे अभियान और विभिन्न स्थानों पर “अतिक्रमण” फुटपाथों को साफ करने के संबंध में गुरुवार को राज्य सचिवालय में एक बैठक करेंगी। इस दौरान वरिष्ठ नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।

कोलकाता और इसके पड़ोसी साल्ट लेक इलाके में फुटपाथों के अतिक्रमण पर सीएम बनर्जी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को बेदखली अभियान शुरू किया था। सीएम ने कहा था, सरकारी संपत्ति और जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है और पैसे के लिए इसकी इजाजत दी जा रही है।

भूख हड़ताल पर बैठे अन्नाद्रमुक विधायक, स्टालिन सरकार से की CBI जांच की मांग

तमिलनाडु में उन्नाद्रमुक के नेताओं ने कल्लाकुरुची जहरीली शराब त्रासदी को लेकर राज्य सरकार द्रमुक की निंदा की। इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए अन्नाद्रमुक के कई नेता गुरुवार को भूख हड़ताल पर बैठ गए। दरअसल, जहरीली शराब पीने से अबतक 63 लोगों की मौत हो गई। अन्नाद्रमुक नेता एडप्पादी पलानीस्वामी समेत कई नेता इस भूख हड़ताल नें शामिल हो रहे हैं।

विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद अन्नाद्रमुक ने सदन में कल्लाकुरुची जहरीली शराब त्रासदी को लेकर हंगामा किया। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच के साथ मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के इस्तीफे की भी मांग की। सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए बुधवार को अन्नाद्रमुक को निलंबित करने का प्रस्ताव भी पारिस किया गया।

अन्नाद्रमुक विधायकों ने किया सदन में हंगामा
तमिलनाडु स्पीकर एम. अप्पावु ने विधानसभा की कार्यवाही को बाधित करने वाले विधायकों को बाहर जाने का आदेश दिया। दरअसल, ये सभी विधायक सदन में प्रश्नोत्तर सत्र को स्थगित करने की मांग कर रहे थे। इसी के साथ वे सदन में जहरीली शराब त्रासदी पर नारे भी लगा रहे थे। स्पीकर अप्पावु ने कहा, “विधानसभा में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। जाति जनगणना का प्रस्ताव पारित होना है। मुख्यमंत्री भी चाहते हैं कि विपक्ष भी इसमें भाग लें। इसलिए सीएम ने स्पीकर से अनुरोध किया कि अन्नाद्रमुक विधायकों को निलंबित न किया जाए। नियम 56 के तहत अन्नाद्रमुक ने स्थगन प्रस्ताव दिया। लेकिन, वे मेरी बात सुनने को तैयार नहीं थे।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने अन्नाद्रमुक विधायकों को कभी भी विधानसभा में बोलने से नहीं रोका। लेकिन उन्हें तय समय पर बोलना चाहिए। लोकतांत्रिक विधानसभा में यह देखना दुखद है। अन्नाद्रमुक के नेता लगातार कार्यवाही बाधित कर रहे थे। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बाकी के विधायक अपने क्षेत्र के बारे में कैसे बोलेंगे।”

महिला आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने की मृतकों के परिजनों से मुलाकात
बुधवार को खुशबू सुंदर के नेतृत्व राष्ट्रीय महिला आयोग के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जहरीली शराब पीकर जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की। कल्लाकुरुची जिला कलेक्टोरेट ने बुधवार शाम को एक डेटा जारी किया। इसके अनुसार, जहरीली शराब पीकर जान गंवाने वालों की संख्या अब 63 हो चुकी है। मौजूदा समय में 78 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। उनमें से 48 का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, 66 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बॉक्स ऑफिस को अलविदा कहने की तैयारी में इश्क विश्क रिबाउंड, जानें अन्य फिल्मों का हाल

इश्क विश्क रिबाउंड का जादू दर्शकों पर नहीं चल सका है। वीकएंड के बाद वीकडेज में फिल्म की कमाई और गिरती चली जा रही है। वहीं, चंदू चैंपियन की भी अब तक की कमाई औसत से नीची ही रही है। इसके अलावा सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही मुंजा 100 करोड़ी क्लब की ओर बढ़ रही है। आइए जानते हैं कि बुधवार को कौन सी फिल्म ने कितनी कमाई की।

इश्क विश्क रिबाउंड
बॉक्स ऑफिस पर इश्क विश्क रिबाउंड का हाल बेहाल है। निपुण अविनाश धर्माधिकारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया है। यह फिल्म अब तक अपनी लागत से भी काफी पीछे नजर आ रही है। इस फिल्म ने एक करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत की थी। शनिवार को फिल्म ने एक करोड़ 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने एक करोड़ 40 लाख रुपये कमाए।

सोमवार को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह ढेर हो गई। चौथे दिन फिल्म ने महज 41 लाख रुपये बटोरे। पांचवें दिन फिल्म ने 46 लाख रुपये का कलेक्शन किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक छठे दिन फिल्म ने 43 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई चार करोड़ 90 लाख रुपये हो गई है।

चंदू चैंपियन
चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन की अदाकारी की हो रही तारीफ के बाद भी यह फिल्म टिकट खिड़की पर दमदार कमाई नहीं कर सकी है। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 35.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, मंगलवार को इस फिल्म ने एक करोड़ 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 13वें दिन फिल्म ने एक करोड़ 81 लाख रुपये का बिजनेस किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 54.71 करोड़ रुपये हो गई है।

मुंजा
शरवरी वाघ और अभय वर्मा अभिनीत फिल्म मुंजा 100 करोड़ी क्लब की ओर अपने कदम बढ़ाती हुई दिख रही है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 35.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे हफ्ते में इस फिल्म ने 32.65 करोड़ रुपये बटोरे थे। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 20वें दिन इस फिल्म ने दो करोड़ 24 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 90.04 करोड़ रुपये हो गई है।

‘कल्कि 2898 एडी’ हुई रिलीज, एक्स पर पब्लिक बोल रही है – हॉलीवुड की टक्कर की फिल्म बनाई है!

‘कल्कि 2898 एडी’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है। अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स से सजी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। एक्स यानी ट्वीटर पर यूजर्स आज ही इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर चुके हैं। कुछ यूजर्स ने तो प्रभास को पूरी दुनिया का सबसे बेहतरीन सितारा तक बोल दिया है। आइए आपको बताते हैं कि बाकि की पब्लिक क्या बोल रही है–

साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सिनेमाघरों में रिलीज चुकी है। साउथ में सुबह 4 बजे से ही दर्शक इस फिल्म को देख रहे हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ को देखकर जो भी निकल रहा है उनके मुंह से फिल्म के लिए सिर्फ तारीफ ही निकल रही है। एक यूजर ने फिल्म के बारे में बातें करते हुए कहा, ‘यह फिल्म प्रभास की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है। उन्होंने साबित कर दिया कि वे सच में इंडस्ट्री के ‘बाहुबली’ हैं।

‘कल्कि 2898 एडी’ का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे दुनिया भर में लगभग 8500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर अलग लेवल का उत्साह देखने को मिल रहा है। ‘कल्कि 2898 एडी’ के बारे में बातें करते हुए एक दर्शक ने कहा, ‘यह फिल्म इतिहास और भविष्य का सुंदर संगम है। इसमें महाभारत और फ्यूचर को एक साथ दिखाया गया है। जिसे देखकर काफी मजा आ रहा है। इस फिल्म में प्रभास का एक्शन लाजवाब है’।

‘कल्कि 2898 एडी’ की धमाकेदार रिलीज हो चुकी है। कुछ यूजर्स इस फिल्म को देखने के बाद कह रहे हैं कि कल से सिनेमाघरों में भयंकर भीड़ देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म का हॉलीवुड के टक्कर का है। एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट से फिल्म के बारे लिखा है, ‘फिल्म का क्लाइमेक्स जबरदस्त है। आप जो नहीं सोच रहे होंगे वही इस फिल्म में होगा’।

‘कल्कि 2898 एडी’ के रिलीज के बाद कुछ ट्विटर यूजर आज के दिन को ‘नागी डे’ कह कर बुला रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘आप जैसा सिनेमा कोई नहीं बना सकता है। आप में अलग दृष्टि से सिनेमा को देखते हैं। महाभारत का जो दृश्य है वह जादुई है। प्रभास ने तो इस फिल्म में कमाल ही कर दिया है’।

‘द ब्लफ’ की शूटिंग से ब्रेक लेकर निक से मिलीं प्रियंका चोपड़ा, तस्वीरें साझा कर लुटाया प्यार

बॉलीवुड की देसी गर्ल अब हॉलीवुड में भी मशहूर हो चुकी हैं। इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के लिए वे ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं। वहीं अभिनेत्री ने अपने इंस्टग्राम हैंडल से अपनी कुछ तस्वीरों को साझा किया है। तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे शूटिंग से ब्रेक लेकर अपने पति निक और अपने परिवार से मिली हैं।

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अक्सर अपने इंस्टाग्राम से अपनी जिंदगी की झलक को अपने फैंस के संग साझा करती नजर आती हैं। आज भी थोड़ी देर पहले अभिनेत्री ने एक पोस्ट साझा किया है जिसमें वे ग्रीन ड्रेस में अपने पति निक संग क्वालिटी समय बिताती नजर आ रही हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में प्रियंका की बेटी मालती अपने पापा संग दिख रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा से मिलने के लिए उनकी मां डॉक्टर मधु भी वहां पहुंची दिख रही हैं। अभिनेत्री ने तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है, ‘मेरी जिंदगी के ये दिन’। सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। अभिनेत्री ने कुछ ही घंटों पहले इन तस्वीरों को साझा किया है और इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं।प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों के संग अपनी चोट वाली तस्वीरों को साझा किया है। इसके पहले भी वे अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी चोट फोटो को अपने फैंस के संग साझा करते हुए लिखा था, ‘ओह ये चोट मेरे काम की निशानी हैं’।

प्रियंका चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म ‘द ब्लफ’ को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। फ्रैंक ई फ्लावर्स द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द ब्लफ’ की कहानी 19वीं सदी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। सूत्रों की मानें तो प्रियंका इस फिल्म में महिला समुद्री डाकू की किरदार में नजर आने वाली हैं।

आज का राशिफल: 27 जून 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपने काम में चल रही समस्याओं के दूर होने से प्रसन्न रहेंगे। आपकी संतान के किसी परीक्षा के परिणाम आने से आप फूले नहीं समाएंगे। आपने यदि जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया था, तो उससे आपको समस्या हो सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। अपने मन में चल रही समस्याओं को दूर करेंगे। आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। आप किसी पुरानी गलती से सबक लेंगे और आगे उसे दोबारा नहीं दोहराएंगे।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको घर व बाहर के कामों में तालमेल बनाकर रखना होगा। अपने काम को पूरा करने में मेहनत अधिक करनी होगी, तभी आप अपने काम को आसानी से पूरा कर सकेंगे। कार्यक्षेत्र में आप अपने कार्य पर पूरा फोकस बनाकर रखें। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। कार्य क्षेत्र में सफलता लाने के लिए आपको अपनी सोच में बदलाव लाना होगा, तभी आपके काम आसानी से पूरे हो सकेंगे।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए उन्नति की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है, जिसकी प्रतीक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। कार्यक्षेत्र में आपकी किसी गलती के कारण अधिकारी आपसे नाराज रहेंगे। आप अपने कामों में सोच समझकर आगे बढ़ें और आपको यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। यदि आप किसी से धन उधार लेने के लिए सोच रहे थे, तो उसमे अभी कुछ समय रुक जाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए खर्चा बढ़ाने वाला रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों के प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। आप कुछ धार्मिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। इससे आपको अपनी समस्याओं से भी काफी हद तक निजात मिलेगी। आप किसी से कोई वादा करें, तो उसे समय रहते पूरा करें। आपके पास कुछ नई जिम्मेदारी आ सकती हैं, जिनसे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आप अपनी सभी जिम्मेदारियां को आसानी से पूरा कर सकेंगे। माताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी बुद्धि से काफी कुछ पा सकते हैं, इसलिए आपको अपने बिजनेस को आगे ले जाने के लिए कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आप किसी पारिवारिक समस्या को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो वह दूर होती दिख रही है। गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी की बातों का आपको सम्मान करना होगा, नहीं तो उनके नाराज होने की संभावना बनती दिख रही है। आप यदि किसी प्रॉपर्टी आदि में निवेश करेंगे, तो उसमें आपको सावधान रहकर करना होगा। आपने यदि किसी को बिना मांगे सलाह दी, तो वह आपके लिए समस्या बन सकती है।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से समस्याएं लेकर आने वाला है। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है । आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आपको अपने स्वास्थ्य में नरमी बनाए रखनी होगी। संतान को तरक्की करते देख आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। माताजी से आप यदि कोई वादा करें, तो उसे समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। आपको अपने किसी परिजन की याद सता सकती है। विदेश में व्यापार कर रहे लोगों को उसे बढ़ाने का मौका मिलेगा।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपकी लंबे समय से रुकी हुई योजनाएं पूरी होंगी। आप यदि किसी को पार्टनर बनाएंगे, तो वह भी आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएंगे। आज आपकी अपने किसी नए साथी से मुलाकात हो सकती है। आप दोस्तों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप किसी मन में चल रही उलझन को लेकर पारिवारिक सदस्यों से बातचीत करेंगे। आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता हो सकता है। आपको किसी सहयोगी की बातों में आने से बचना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
वृश्चिक राशिः
आज आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा। आपकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। आपके बॉस आपके काम से प्रसन्न रहेंगे। किसी सरकारी नौकरी की तैयारी में अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है। आपकी किसी गलती के कारण जीवनसाथी आपसे नाराज रहेंगे। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने कामों पर फोकस बनाएं ताकि आप उन्हें आसानी से पूरा कर सके।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से राहत दिलाने वाला रहेगा। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। बिजनेस में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आप किसी बात को लेकर परेशान हो सकते हैं। आप अपने आसपास रह रहे लोगों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। किसी विपरीत परिस्थिति का यदि आपको सामना करना पड़े, तो आप उसमें अपने किसी सहयोगी से मदद ले सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए आलस्य से भरा रहने वाला है। आपका पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा। आपको यदि लंबे समय से कुछ पारिवारिक समस्या परेशान कर रही थी, तो उनसे आपको छुटकारा मिलेगा। गृहस्थ जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं। आप लापरवाही के कारण किसी समस्या में आ सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों का दायरा और बढ़ेगा। आपको अपने काम से एक नई पहचान मिलेगी। आपकी आय तो बढ़ेगी, लेकिन आप अपने खर्च में भी कटौती कर सकते हैं, जो आपको परेशान करेंगे।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। अपनी आय के बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा। आपके किसी पिछले किए गए काम के लिए आपको शाबाशी मिल सकती है। आप अपनी खुशियां दूसरों के साथ साझा करेंगे। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपने सहयोगियों से अपने काम को लेकर मदद लेनी पड़ सकती है। बिजनेस में आ रही समस्या के कारण अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करनी होगी, तभी आपके काम पूरे हो सकेंगे।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको एक के बाद एक शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। परिवार में रिश्तों में प्रेम व स्नेह बना रहेगा। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मित्रों के साथ आप कही घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं। बिजनेस में यदि आपका धन लंबे समय से फंसा हुआ था, तो आपको उस धन के मिलने की पूरी संभावना है। ननिहाल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।