Friday , October 25 2024

Editor

लीची से बनती है स्वादिष्ट आइसक्रीम, जानें इसे तैयार करने का आसान तरीका

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे गर्मी के मौसम में आइसक्रीम खाना पसंद नहीं होगा। बच्चे से लेकर बड़े तक इस मौसम में आइसक्रीम खाकर गर्मी दूर करते हैं। वैसे तो आपको बाजार में हर फ्लेवर की आइसक्रीम मिल जाती है, लेकिन बाजार की ज्यादा आइसक्रीम खाने से तबियत खराब होने का डर रहता है। ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही स्वादिष्ट आइसक्रीम बनाकर अपने परिवारवालों को परोस सकती हैं।

इस लेख में हम आपको घर पर लीची की स्वादिष्ट आइसक्रीम बनाना सिखाएंगे। इस मौसम में वैसे भी लीची खाना काफी फायदेमंद होता है। लीची शरीर को ठंडक पहुंचाने का काम करती है। यही वजह है कि अगर आप घर पर लीची की आइसक्रीम बनाएंगे तो इसे हर कोई बड़े ही चाव से खाएगा। इसके साथ ही इसे खाने के बाद परिवारवाले आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। तो चलिए देर न करते हुए आपको लीची की आइसक्रीम बनाना सिखाते हैं।

आइसक्रीम बनाने के लिए सामान
2 कप ताजा लीची
1 कप कंडेंस्ड मिल्क
1 कप फुल क्रीम दूध
1 कप हैवी क्रीम
1/2 कप चीनी
1 टीस्पून वनीला एसेंस

विधि

लीची की आइसक्रीम बनाने के लिए सबसे पहले लीची की प्यूरी बनाएं। इसके लिए लीची को धोकर उसका छिलका और बीज निकालें। इसके बाद लीची के गूदे को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर प्यूरी बना लें। ध्यान रखें कि इसमें लीची के थोड़े टुकड़े रहने चाहिए। अगर प्यूरी में कुछ टुकड़े रह जाएंगे तो इससे आइसक्रीम में अच्छा टेक्सचर आएगा।

प्यूरी बनाने के बाद एक बड़े कटोरे में कंडेंस्ड मिल्क, फुल क्रीम दूध, और चीनी मिलाएं। इसके बाद इस कटोरे में लीची की प्यूरी डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद इसमें फेंटी हुई क्रीम को धीरे-धीरे मिलाते हुए लीची के मिश्रण में डालें। क्रीम मिलाते वक्त इसे फेंटे नहीं, बस हल्के हाथ से मिक्स करें।

आखिर में इस मिश्रण में वनीला एसेंस डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। इससे आइसक्रीम में अच्छा स्वाद आएगा। अब इस मिश्रण को आइसक्रीम बनाने के सांचे में डालें और कम से कम 6-8 घंटे या पूरी रात के लिए जमने दें। जब ये आइसक्रीम जम जाए तो इसके ऊपर लीची का गूदा डालकर इसे परोसें। लीची की ये आइसक्रीम खाने में काफी स्वादिष्ट लगेगी।

कैसे शुरू करें योगाभ्यास? अपनाएं ये पांच सबसे जरूरी टिप्स

क्या आप सोच रहे हैं कि योग की शुरुआत कैसे करें? स्वस्थ जीवनशैली को अपनाते हुए पहली बार योग शुरू कर रहे हैं तो आप आंतरिक और बाहरी तौर पर शांति का अनुभव कर सकते हैं। हालांकि योग शुरू करने से पहले आपको आंतरिक और बाहरी तौर पर सही तरीके का वातावरण तैयार करने की जरूरत होती है। साथ ही नए योगी के लिए योगाभ्यास को शुरू करने से पहले कुछ बातों को जान लेना आवश्यक है, ताकि योग सही तरीके से करके प्रभावी लाभ प्राप्त कर सकें।

अपना पेट और आंतें खाली करें

योग केवल नहीं, बल्कि मानव ऊर्जा प्रणाली को बढ़ाने का तरीका है। यदि आप अपनी ऊर्जा को बढ़ाना चाहते हैं तो जो कुछ शरीर का नहीं है, उसे शरीर से बाहर निकाल देना चाहिए। इसलिए सुबह नाश्ते या खाने से पहले और मल त्यागने के बाद योगाभ्यास करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार योगाभ्यास के दौरान भोजन या पानी का सेवन नहीं करना चाहिए।

स्नान करें

नहाने का मतलब सिर्फ त्वचा साफ करना नहीं है। जब पानी आपके शरीर के संपर्क में आता है तो व्यक्ति की आंतरिकता भी धुल जाती है। सदैव ठंडे या गुनगुने पानी से स्नान करना चाहिए क्योंकि इससे त्वचा कोशिकाओं के बीच के छिद्र खुल जाते हैं और यह योग का अभ्यास करने के लिए जरूरी है।

ढीले-ढाले आरामदायक कपड़े पहने

योग व्यक्ति की ऊर्जा प्रणाली पर काम करता है। ढीले और आरामदायक कपड़े पहनने से इस प्रक्रिया में मदद मिलती है। योग के दौरान जब आपकी ऊर्जा शरीर के भीतर फैलने लगती है तो टाइट कपड़े शरीर पर असहज हो जाते हैं। इसलिए योग करने से पहले आपको ढीले-ढाले और सहज कपड़े पहनने चाहिए।।

नीम और हल्दी का सेवन

योगाभ्यास से पहले गुनगुने पानी में थोड़ा शहद के साथ नीम और हल्दी मिलाकर सेवन कर सकते हैं। शहद वाली पानी शरीर को अंदर से साफ और ऊर्जा को अवशोषित करने में सक्षम बनाता है। जब आप साधना पर बैठते हैं तो मांसपेशियों लचीला बनाने में यह असरदार होता है।
वार्म अप करें

योग व्यायाम का तरीका है और किसी भी व्यायाम को करते समय शरीर का तापमान बढ़ता है। इसलिए शरीर का तापमान बराबर रखने के लिए और लचीलापन बनाने के लिए योगाभ्यास से पहले वार्म अप करें। वार्मअप से स्किन में खिंचाव आने की समस्या नहीं होती।

मानसून आने से पहले ही अपने कलेक्शन में शामिल करें ऐसे कपड़े

मई-जून की भीषण गर्मी के बाद कई जगह हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। जिस गर्मी में पारा 50 के पार जा रहा था, अब उसमें गिरावट आने से लोगों ने चैन की सांस ली है। बारिश का मौसम अपने साथ यहां गर्मी से राहत लेके आता है, वहीं कई तरह के स्किन संबंधी परेशानियां भी लेकर आता है। ऐसे में बारिश का मौसम शुरू होते ही लोगों को ये चिंता सताती रहती है कि वो कैसे कपड़े पहनें, जिससे उन्हें परेशानी न हो।

अगर आप बारिश के मौसम में ध्यान से कपड़े नहीं पहनेंगे तो रैशेज जैसी गंभीर संस्या भी सामने आ सकती है। इसके अलावा ये मौसम घूमने का भी होता है, ऐसे में स्टाइलिश दिखना भी जरूरी होता है। अगर आप बारिश के मौसम में भी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और नहीं चाहते कि आपकी त्वचा पर किसी तरह की परेशानी हो तो अपने बारिश के लिए खरीदारी करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें।

टाइट कपड़ों से रहें दूर

इस मौसम में कभी टाइट कपड़े तो बिल्कुल न पहनें। ध्यान रखें कि अगर आप ज्यादा टाइट कपड़े पहनेंगे तो ये शरीर पर खुजली की परेशानी पैदा कर सकते हैं। जब बारिश होती है, तो टाइट कपड़े आपके शरीर में चिपकने लगेंगे, जो देखने में भी अजीब लगता है और इससे कई स्किन संबंधी परेशानियां भी जन्म लेती हैं।

फैब्रिक का रखें ध्यान

गर्मी के इस मौसम में कपड़े पहनते वक्त उसके फैब्रिक का जरूर ध्यान रखें। बारिश में ऐसे फैब्रिक के ही कपड़े पहनें जो पसीना आने पर शरीर से चिपकें नहीं। खासतौर पर नायलॉन के कपड़े इस मौसम में काफी फायदा पहुंचाएंगे। इसके साथ ही आप चाहें तो शिफॉन फैब्रिक के भी कपड़े इस मौसम में कैरी कर सकते हैं।

स्किन फिट जींस की जगह पहनें लूज फिट जींस

गर्मी और सर्दी के मौसम में स्किन फिट जींस कैरी करना पसंद करते हैं, लेकिन बारिश में जींस पहनना दिक्कत पैदा कर सकता है। कोशिश करें कि इस मौसम में लूज फिट लोअर ही पहनें। अगर जींस पहनना ज्यादा पसंद है तो भी स्किन टाइट जींस न पहनें।

पारदर्शी कपड़ों से रहें दूर

भले ही बारिश के मौसम में लोग हल्के कपड़े ही पहनना पसंद करते हैं लेकिन आप ध्यान रखें कि ये पारदर्शी न हों। पारदर्शी कपड़े पानी में भीगने के बाद भद्दे दिख सकते हैं।

अनन्या पांडे के पिता का किरदार निभाना चाहते हैं करण जौहर, बोले- ‘मेरे लिए उम्र कोई बाधा नहीं है’

फिल्ममेकर करण जौहर को अभिनय करने में शुरुआत से ही दिलचस्पी रही है। हाल ही में उन्होंने अभिनय को लेकर अपनी इच्छा पर बात की है। उन्होंने कहा कि वह एक फिल्म में अनन्या पांडे के पिता की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। करण ने लगभग 25 वर्षों के काम के बाद खुद को एक सफल फिल्म निर्माता के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने बॉम्बे वेलवेट के साथ अभिनय में भी हाथ आजमाया, मगर इसके बाद उन्होंने फिल्मों में अभिनय नहीं किया।

करण जौहर ने एक बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं दिल से कह रहा हूं, मैं आपको नहीं बता सकता, उस फिल्म के बाद मुझे एक भी ऑफर नहीं मिला। मुझे लगा कि उस फिल्म के बाद बहुत सारे रास्ते खुल जाएंगे और मुझे फिल्मों के लिए मना करना पड़ेगा। मैं अपनी कंपनी में अपने नाम का सुझाव देने की कोशिश करता हूं। मैं कहता हूं कि यह किरदार बहुत दिलचस्प है, काश इसे मैं निभा पाता, तो निर्देशक विषय बदल देते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे वाकई बहुत अच्छे रिव्यू मिले। मैं अपनी तारीफ कर रहा हूं, क्योंकि असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ। मुझे कोई बुरी फिल्म भी ऑफर नहीं हुई। मैं वाकई कास्टिंग डायरेक्टर्स से यही कहना चाहूंगा कि मैं वाकई खुद को सुधारना चाहता हूं। मुझे ‘बॉम्बे वेलवेट’ और इसके प्रयासों पर बहुत गर्व है। मगर मैं एक बड़ा किरदार करना चाहूंगा। प्लीज मुझे कोई भी रोल दें।’

करण ने कहा, ‘मुझे पता है कि मेरे पास लीड रोल करने के लिए जरूरी योग्यता नहीं है, लेकिन मुझे लेने पर विचार करें। मैं अनन्या पांडे के पिता का रोल करूंगा। मैं उस मुकाम पर पहुंच गया हूं, जहां उम्र कोई बाधा नहीं है। यह एक अहम किरदार है, एक सहायक का किरदार है। मैं इसे करने के लिए तैयार हूं। मैं खुद इसे प्रोड्यूस नहीं करना चाहता क्योंकि इससे मेरी विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी। मैं वाकई एक्टिंग करना चाहता हूं।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे अंदर एक निराश एक्टर है, जो बाहर आना चाहता है। मैं यह मजाक में नहीं कह रहा हूं। हर दिन मुझे लगता है कि यह आज या कल होगा। मगर ऐसा कभी नहीं होता। मैं एक फिल्म को अपना समय देने के लिए तैयार हूं। मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’ वर्क्रफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘किल’ रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘इमरजेंसी’ की रिलीज की तारीख का हुआ एलान, जानें कब बड़े पर्दे पर दस्तक देगी फिल्म

कंगना रणौत बीते कुछ समय से लोकसभा चुनाव में काफी व्यस्त चल रही थीं। इसका असर उनकी फिल्म इमरजेंसी पर पड़ा था। अब चुनाव जीतने के बाद सांसद बन चुकी अभिनेत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म इमरजेंसी की रिलीज का रास्ता भी साफ हो गया है। फिल्म की रिलीज की जानकारी कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से दी गई है। कंगना की यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

मणिकर्णिका फिल्म्स ने इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी देते हुए लिखा, “स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत, 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में कंगना रणौत की इमरजेंसी की घोषणा। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद प्रकरण की गाथा ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में…।”

फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठने के बाद इस पर फैंस की प्रतिक्रिया सामने आने लगी हैं। ज्यादातर लोग इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फायर और हार्ट इमोजी के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। लोगों की इस प्रकार की टिप्पणियों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म का लोगों को कितनी बेसब्री से इंतजार है।

इमरजेंसी की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, दिवगंत अभिनेता सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन जैसे सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना ने खुद ही किया है। इससे पहले भी फिल्म मणिकर्णिका का निर्देशन कर चुकी हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना को आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म तेजस में देखा गया था। पिछले साल रिलीज हुई यह काफी ज्यादा चर्चाओं के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी। फिल्म का मुकाबला टिकट खिड़की पर 12वीं फेल से था। बॉक्स ऑफिस की इस जंग में कंगना की यह फिल्म काफी पीछे छूट गई थी।

स्पीलबर्ग की ‘जॉज’ पर बन रही है डॉक्यूमेंट्री, जियो के शार्क फेस्ट 2025 में ‘जॉज @50’ का होगा प्रीमियर

हॉलीवुड के महान निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘जॉज’ 20 जून 1975 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म स्टीवन स्पीलबर्ग की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। अब तक शार्क यानि व्हेल मछलियों पर जितनी फिल्में बनी हैं ‘जॉज’ उन सभी फिल्मों में बेस्ट मानी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेशनल ज्योग्राफिक ‘जॉज’ के 50 साल पूरा करने की खुशी में अब एक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण करने जा रहा है। इस डॉक्यूमेंट्री को तात्कालिक नाम ‘जॉज @50’ दिया गया है।

‘जॉज’ के सम्मान में ‘जॉज @50’
नेशनल ज्योग्राफिक हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जॉज’ को सम्मानित करने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण करने जा रहा है। यह डॉक्यूमेंट्री स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म और पीटर बेंचली के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास पर आधारित होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस डॉक्यूमेंट्री का निर्माण नेशनल ज्योग्राफिक स्पीलबर्ग की एंबलिन डॉक्यूमेंट्रीज और नेडलैंड मीडिया के साथ मिलकर करने जा रही है।

लॉरेंट बाउजेरो के निर्देशन में बनेगी ‘जॉज @50’
‘जॉज @50’ का निर्देशन नेडलैंड मीडिया के लॉरेंट बाउजेरो करने वाले हैं। इस डॉक्यूमेंट्री में ‘जॉज’ से जुड़े कई दिलचस्प पहलुओं को दिखाया जाएगा जो पहले कभी भी दर्शकों के सामने नहीं आया था। इस डॉक्यूमेंट्री में स्टीवन स्पीलबर्ग और बेंचली के कई इंटरव्यू के हिस्सों को शामिल किया जाएगा जो फिल्म निर्माण और उपन्यास के बारे में होंगे। साथ ही साथ स्पीलबर्ग इस डॉक्यूमेंट्री में फिल्म से जुड़े कई अनदेखे फुटेज और फोटोग्राफी को भी साझा करेंगे। इसके अलावा महासागर के जीवों को कैसे बचाया जाए इस विषय में भी ‘जॉज @50’ पर बातें होंगी।

जियो के सिग्नेचर समर इवेंट शार्कफेस्ट 2025 में होगा प्रीमियर
नेट जियो के मुताबिक ‘जॉज @50’ समुद्री जीवन संरक्षण और समुद्री नीति अधिवक्ता वेंडी बेंचली के देख-रेख में बनाया जाएगा। ‘जॉज @50’ में समुद्र के इन विस्मयकारी प्राणियों के बारे में कई अनसुनी और अनदेखी बातें बताई जाएंगी। इस फिल्म का प्रीमियर 2025 की गर्मियों में होगा। ‘जॉज @50’ को नेट जियो ‘जॉज’ की 50वीं वर्षगांठ पर नेट जियो के सिग्नेचर समर इवेंट शार्कफेस्ट में दिखाएगी। साथ ही साथ इसका प्रसारण डिज्नी प्लस और हुलु पर भी होगा।

‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज से पहले रामचरितमानस का पाठ कर रहे हैं बिग बी, साझा की तस्वीर

प्रभास और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म में कमल हासन और अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म अहम किरदार में नजर आएंगे। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बिग बी ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह फिल्म की रिलीज से पहले रामचरितमानस का पाठ कर रहे हैं।

बिग बी में साझा की तस्वीर
अमिताभ बच्चन ने सोमवार रात को अपने ब्लॉग पर एक तस्वीर साझा की है। इसमें उन्होंने रामचरितमानस के पेज की एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर साझा करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘हम युगों के बाद समय में हैं और युगों की आयु पर नियंत्रण होना शुरू हो रहा है। इसकी सिफारिश और अभ्यास सभी जगह किया जाता है। इसलिए जल्दी उठने वाले व्यक्ति का प्रभाव प्रयोग किया जाना चाहिए। इससे परिणाम वापस आ जाएंगे।’

अमिताभ बच्चन ने समझाया पाठ का मतलब
उन्होंने इसमें उस पैरा का भी अर्थ जोड़ा और लिखा, ‘ईश्वरत्व को जाने बिना, कोई विश्वास नहीं है। विश्वास के बिना कोई प्रेम नहीं है और प्रेम के बिना भक्ति कैसे हो सकती है। पानी की प्रतिबिंबित चिकनाई कभी शांत या स्थिर नहीं होती है। बिना गुरु के कोई शिक्षा नहीं हो सकती, बिना एकांत, शांति के क्या शिक्षा हो सकती है। वेद और पुराण कहते हैं कि हरि की प्रार्थना भक्ति के बिना क्या शांति और स्थिरता हो सकती है। क्या पानी में डूबे बिना नाव चल सकती है, क्या धरती के बिना पेड़ उग सकते हैं और ऐसे कई उदाहरण हैं।’

अश्वत्थामा के किरदार में दिखेंगे बिग बी
बिग बी ने आगे लिखा, ‘सर्वशक्तिमान की उपस्थिति और प्रार्थनाओं को दर्शाने के लिए, जिसके बिना बहुत कुछ संभव नहीं है। मैं शांति और स्थिरता के लिए प्रार्थना करता हूं, जो कोई भी इसे सुनता है, उसे फल मिले।’ अमिताभ बच्चन ने ‘कल्कि 2898 एडी’ में अश्वत्थामा का किरदार निभाया है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

आज का राशिफल: 25 जून 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहनेवाला है। आप अपने किसी भी कार्य में ढील न दें, इससे आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। कुछ विवाद आपको परेशान कर सकते हैं। नौकरी को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों की मेहनत रंग लाएगी। आप किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं भरा रहेगा। आपको किसी भी तरह की गलती से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में ध्यान से काम करें नहीं तो अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। नौकरी में यदि बदलाव की योजना बना रहे थे, तो उसके लिए भी समय बेहतर है।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाले रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। आपको कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपके कुछ विरोधी आपके कामों में विघ्न डालने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप उनको अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे। आप कुछ नयी वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। आपकी सुख सुविधाओं की वस्तुओं मे इजाफा होगा। जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य समिति आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।
कर्क राशि:
आज का दिन आपको आपकी आय को बढ़ाने वाला रहेगा। आप अपने बिजनेस में कुछ नई योजना पर अच्छा धन लगाएंगे, जो आपकी आय को बढ़ायेगा। आप फिजूलखर्ची पर रोक लगाएं अन्यथा आर्थिक हानि भी हो सकती है। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आप लोगों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को थोड़ी और मेहनत करनी होगी। आप किसी की कहीं सुनी बातों में ना आएं।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। यदि आपको कोई शारीरीक कष्ट लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसमें आपको राहत मिलेगी। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचानने की आवश्यकता है। यदि आपने बिना सोचे समझे अपने धन का कहीं निवेश किया, तो उसमें आपको कोई भारी नुकसान हो सकता है। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान से संबंधित किसी समस्या का समाधान खोजने का प्रयास करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमानी दिन व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने किसी लिए गए फैसले के लिए पछतावा होगा।
कन्या राशि: 
आज आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी। आपके प्रभाव में प्रताप में वृद्धि होगी। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। यदि आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आपकी कोई पुरानी गलतियां परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। संतान के विवाह में आ रही बाधा जल्द ही दूर होगी। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचाना होगा।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए अपने काम के प्रति सचेत रहने के लिए रहेगा। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न करें अन्यथा समस्या हो सकती है। आपको किसी अजनबी पर जल्दी भरोसा न करें। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आप कहीं घूमने फिरने जाएं, तो अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। परिवार के किसी बड़े सदस्य से अपने दिल की बात कर सकते हैं।
वृश्चिक राशिः 
आज आप लेनदेन के मामले में सावधानी बरतें। आप आध्यात्म के कार्यों की ओर अग्रसर रहेंगे। किसी काम में आप बिना सोचे समझे हाथ न डालें, नहीं तो उसमें आपको कोई नुकसान होने की भी संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। परिवार के सदस्यों में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह बातचीत के जरिए दूर होती दिख रही है। आपको किसी सहयोगी की मदद की आवश्यकता होगी, तभी आपके काम आसानी से पूरे होंगे।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो इस समय में वह भी आपको वापस मिल सकता है। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। परोपकार के कार्य में आपकी काफी रुचि रहेगी और आप किसी संपत्ति का सौदा बहुत ही देखभाल कर करें, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा होने की संभावना है।
मकर राशिः 
आज आप कोई भी कार्य जिम्मेदारी से करेंगे। कार्यक्षेत्र में आप अपने बॉस की दी गई सलाह पर आप अमल करें अन्यथा दिक्कत हो सकती है। यदि आपने किसी काम को भाग्य के भरोसे किया, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। भाई व बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होती दिख रही है। आप अपनी माताजी से अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता देख रहा है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप दिखावे के चक्कर में ना पड़ें, नहीं तो आपको समस्या होगी। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आपको अपने किसी मित्र से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। जो जातक अपने कामों को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे हैं, आज उनके पूरा होने की आपको पूरा होने की संभावना है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए अपनी आय को बढ़ाने के लिए रहेगा। आज आपको इन्कम के कुछ नए सोर्स मिलेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। आपको कोई काम जल्दबाजी में करने से बचाना होगा। आपको किसी कानूनी मामले में लापरवाही नहीं करनी है। वरिष्ठ सदस्य आपसे किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आप छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

पत्नी के साथ बदसलूकी करने वाले आईपीए अंकित मित्तल निलंबित, एसपी गोंडा के पद से हटाया गया था

लखनऊ:  महिला मित्र से संबंधों को लेकर विवादों के घेरे में आए वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अंकित मित्तल को शासन ने निलंबित कर दिया है। उन्हें बीते वर्ष इस मामले की शिकायत के बाद एसपी गोंडा के पद से हटाकर आरटीसी चुनार भेजा गया था। शासन ने पत्नी के साथ बदसलूकी के आरोप सही पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया है।

बता दें कि पूर्व डीजी गोपाल गुप्ता के दामाद अंकित मित्तल पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा था। इसकी वजह महिला मित्र के साथ उनके संबंध बताया गया था।उनकी पत्नी ने शासन को भेजी अपनी शिकायत में बदसलूकी करने का आरोप लगाया था

शासन के निर्देश पर बीते देवीपाटन के मंडलायुक्त ने जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी जिसके बाद 16 दिसंबर 2023 को शासन ने उनका तबादला चुनार कर दिया गया था। वहीं, शासन ने विभागीय जांच शुरू करते हुए डीजी प्रशिक्षण से पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट मांगी थी।

सूत्रों के मुताबिक डीजी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शासन ने अंकित मित्तल को निलंबित कर दिया है। बता दें कि इससे पहले चित्रकूट का एसपी रहने के दौरान अंकित मित्तल पर इनामी डकैत भालचंद्र यादव के फर्जी एनकाउंटर का मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

ई-स्टाम्प को और अधिक सुरक्षित बनाएगी योगी सरकार, जाली पेपर के भय से मिलेगी मुक्ति

योगी सरकार प्रदेश में ई-स्टाम्प को और अधिक सुरक्षित बनाने जा रही है। इसके लिए स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शुरुआत में छोटी रकम के ई-स्टाम्प के जरिए इस सुविधा का लाभ जनता को देने की तैयारी है। इन ई-स्टाम्प को आधार कार्ड के जरिए ऑनलाइन प्रमाणन के बाद पर्सनलाइज्ड करके उसी आधार कार्ड धारक के द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति के प्रयोग के लिए प्राप्त किया जा सकेगा। इससे जाली स्टाम्प के भय से पूरी तरह से मुक्ति मिल जाएगी। विभाग ई-स्टाम्प के नये प्रारूप की डिजाइन भी फाइनल कर चुका है।

होंगे विशेष सिक्योरिटी फीचर्स
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर फिलहाल 100 रुपए से कम के ई-स्टाम्प को लेकर ये प्रयोग किया जाएगा। नये प्रारूप की रूपरेखा और ई-स्टाम्प को सुरक्षित रखने के लिए 9 प्रकार के विशेष नये सिक्योरिटी फीचर्स इस्तेमाल में लाए गये हैं। इसमें 1-डी बार कोड, स्टैटिक लाइन, एसडी अमाउंट, स्टैटिक एसडी अमाउंट, टेक्स्ट थ्रेड, एएसवाईएम सर्टिफिकेट आईडी, खरीददार का नाम, सिंगल लेयर लोगो, टेक्स्ट थ्रेड डेट, टेक्स्ट रिबन और बीजी का उपयोग किया गया है। इसके जरिए जाली स्टाम्प बनाना असंभव हो जाएगा।

छोटे मूल्य के ई-स्टाम्प की रहती है सबसे अधिक मांग
बता दें कि 10 रुपए के स्टाम्प पेपर के मुद्रण में तकरीबन 16 रुपए का खर्च आता है। इसमें कानपुर डिपो से उसके परिवहन की लागत भी शामिल है। छोटे मूल्य के स्टाम्प का प्रयोग अपेक्षाकृत अधिक होता है। शपथ पत्र, विभिन्न प्रकार की शासकीय योजनाओं, विद्यालय, महाविद्यालय में प्रवेश के वक्त, सेवायोजन में और लोक शिकायतों में छोटे मूल्य के स्टाम्प पेपर इस्तेमाल में लाए जाते हैं।

2023-24 के आंकड़ों पर गौर करें तो 100 रुपए से अधिक मूल्य के 47 लाख से अधिक ई-स्टाम्प जारी किये गये, वहीं 100 रुपए से कम मूल्य के 2 करोड़ 56 लाख से अधिक ई-स्टाम्प पेपर जारी किये जा चुके हैं। माना जाता है कि छोटे मूल्य के स्टाम्प पर आनुपातिक कमीशन कम होता है, ऐसे में अक्सर ऐसी शिकायतें भी मिलती हैं कि कुछ वेंडर छोटे मूल्य के स्टाम्प की कृत्रिम किल्लत बताकर कालाबाजारी का भी प्रयास करते हैं। अब छोटे मूल्य के सुरक्षित ई-स्टाम्प की उपलब्धता के बाद इस प्रकार की परेशानियों से भी निजात मिलेगी।