Thursday , October 24 2024

Editor

भारत-बांग्लादेश के बीच 10 अहम समझौते, पड़ोसी देश के लोगों को मिलेगी मेडिकल ई-वीजा की सुविधा

भारत और बांग्लादेश ने शनिवार को समुद्री क्षेत्र और समुद्री अर्थव्यवस्था (ब्लू इकॉनोमी) में संबंधों को बढ़ावा देने सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना के बीच व्यापक बातचीत के बाद समझौतों को अंतिम रूप दिया गया। दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षर किए गए इन समझौतों में डिजिटल डोमेन में संबंध मजबूत करने और ‘हरित साझेदारी’ को लेकर एक समझौता भी शामिल है।

रेल संपर्क बढ़ाने का हुआ समझौता
दोनों देशों के बीच रेलवे संपर्क बढ़ाने के समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए। समझौतों के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान में कहा कि, ‘आज हमने नए क्षेत्रों में सहयोग के लिए भविष्य का विजन तैयार किया है। हरित भागीदारी, डिजिटल भागीदारी, समुद्र आधारित अर्थव्यवस्था और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर बनी सहमति से दोनों देशों के युवाओं को फायदा होगा।’

वहीं अपने बयान में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत को बांग्लादेश का प्रमुख पड़ोसी और भरोसेमंद दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि ‘भारत हमारा प्रमुख पड़ोसी, भरोसेमंद मित्र और क्षेत्रीय साझेदार है। बांग्लादेश भारत के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है, जो 1971 के मुक्ति संग्राम से शुरू हुए थे।’

बांग्लादेश के नागरिकों को मेडिकल ई-वीजा सुविधा देगा भारत

भारत ने बांग्लादेश के नागरिकों को मेडिकल ई-वीजा की सुविधा देने का एलान किया है। इसके लिए भारत सरकार बांग्लादेश के रंगपुर में उप-उच्चायोग खोलेगी। साथ ही दोनों देश तीस्ता नदी के जल-बंटवारे पर चर्चा के लिए तकनीकी टीम भेजने पर भी सहमत हो गए हैं। पीएम मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष के बीच कुल 10 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिनमें डिजिटल साझेदारी, हरित साझेदारी, मेरीटाइम सहयोग, समुद्र आधारित अर्थव्यवस्था, अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग, रेलवे संपर्क, समुद्री रिसर्च, सुरक्षा और रणनीतिक मामलों में आपसी सहयोग, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन और मतस्य पालन संबंधी समझौते शामिल हैं।

‘बांग्लादेश की आजादी में भारत के योगदान से कृतज्ञ’
बांग्लादेशी पीएम ने कहा, ‘मैं बांग्लादेश की स्वतंत्रता में भारत सरकार और भारत के लोगों के योगदान को कृतज्ञता के साथ याद करती हूं।’ शेख हसीना ने 1971 के युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत के वीर शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘आज हमारी बहुत ही उपयोगी बैठकें हुईं, जिनमें हमने सुरक्षा, व्यापार, संपर्क, साझा नदियों के पानी के बंटवारे, बिजली और ऊर्जा तथा क्षेत्रीय और बहुपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। हम अपने लोगों और देशों की बेहतरी के लिए एक-दूसरे के साथ सहयोग करने पर सहमत हुए।’

बंगाल रेल हादसे का असर, मध्य पूर्व रेलवे ने नियमों में किया बदलाव, ड्राइवरों को दी हिदायत

नई दिल्ली:  कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसे से सबक लेते हुए मध्य पूर्व रेलवे (ईसीआर) ने अपने क्षेत्र के स्टेशन मास्टरों को निर्देश दिया है कि वे स्वचालित सिग्नल सिस्टम में खराबी की स्थिति में ट्रेन ड्राइवरों को सिग्नल पार करने का अधिकार देने वाला फॉर्म टी/ए 912 जारी न करें। कंचनजंगा एक्सप्रेस-मालगाड़ी की टक्कर में 10 लोगों की मौत के कुछ दिनों बाद ही यह निर्देश जारी किया गया है।

अगले आदेश तक लागू रहेगी रोक
मध्य पूर्व रेलवे द्वारा 21 जून को जारी आदेश के अनुसार, टी/ए 912 पत्र जारी करने पर रोक लगाने का फैसला मध्य पूर्व रेलवे की सुरक्षा बैठक में लिया गया। ईसीआर ने कहा, ‘मध्य पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा प्रधान विभागाध्यक्ष और डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) के साथ की गई सुरक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है कि स्वचालित सिग्नल की खराबी के दौरान टी/ए 912 को अगली सलाह तक जारी नहीं किया जाएगा।’

नियमों में बदलाव कर की गई ये व्यवस्था
मध्य पूर्व रेलवे जोन के आदेश में कहा गया है कि ‘टी/ए 912 के स्थान पर अब दोहरी लाइन के लिए अगले आदेश तक जीएंडएसआर 9.02 का नोट जारी किया जाएगा। जीएंडएसआर 9.02 के अनुसार, स्वचालित सिग्नल सिस्टम की खराबी की स्थिति में ट्रेन चालक प्रत्येक लाल सिग्नल पर दिन के समय एक मिनट और रात में दो मिनट के लिए रुकेंगे, और फिर जब आगे का दृश्य स्पष्ट हो तो 15 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ेंगे। अगर अगले सिग्नल तक किसी भी वजह से आगे का दृश्य बाधित है तो फिर ट्रेन चालक 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले, पूर्वी रेलवे जोन ने भी 19 जून को इसी तरह का आदेश देकर रेल अधिकारियों को टी/ए 912 फॉर्म जारी करने पर रोक लगा दी थी। हालांकि अगले ही दिन उसने आदेश वापस ले लिया।

चालक यूनियन ने मालगाड़ी चालक की गलती मानने से किया इनकार

17 जून को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में मालगाड़ी ने यात्री ट्रेन कंजनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। जहां हादसा हुआ वह पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन के अंतर्गत आता है। जांच में पता चला है कि अधिकारियों ने मालगाड़ी और यात्री गाड़ी, दोनों ट्रेनों के ड्राइवरों को टी/ए 912 जारी किया गया था क्योंकि रानीपात्रा स्टेशन-चत्तर हाट जंक्शन पर स्वचालित सिग्नल प्रणाली खराब थी। रेलवे बोर्ड ने अपनी प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा था कि जिस मालगाड़ी ने टक्कर मारी, उसकी गति बहुत अधिक थी, जबकि चालक यूनियनों ने दावा किया है कि नोट पर गति प्रतिबंध का उल्लेख नहीं है और उसके सदस्य की कोई गलती नहीं थी।

बिग बॉस ओटीटी 3 प्रीमियर के दौरान रो पड़े साई केतन राव, अनिल कपूर से कही यह बात

दर्शकों को मनोरंजन करने के लिए बिग बॉस ओटीटी अपने तीसरे सीजन के साथ लौट आया है। इस शो को सलमान खान की जगह अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। बीती रात यानी शुक्रवार (21 जून) को इसका ग्रैंड प्रीमियर हुआ। पहले एपिसोड के दौरान अनिल कपूर ने शो के प्रतियोगियों को बिग बॉस के घर में प्रवेश कराते हुए दर्शकों से उनका परिचय कराया।

इस शो में टीवी अभिनेता साई केतन राव ने भी हिस्सा लिया है। प्रीमियर के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने सभी का दिल जीता, लेकिन बाद में अनिल कपूर से बात करते हुए वह रो पड़े। साई भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि वह खुलकर हर किसी से अपनी बात नहीं कह पाते हैं और अक्सर अपनी भावनाओं को दबा लेते हैं। इस दौरान उनकी आंखें भी नम नजर आई।

उन्होंने खुलासा किया कि बचपन से ही वह अपने दोस्तों के सामने ऐसे पेश आते थे कि उनके घर में सब कुछ ठीक है। हालांकि ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा, “मेरे जीवन में कभी पिता जैसा कोई नहीं रहा, इसलिए मुझे नहीं पता कि पिता क्या होता है। मेरी मां ने मुझे पाला है और मेरी एक बहन है। मैं जो कुछ भी हूं, अपनी मां की वजह से हूं और मैं उनका बहुत आभारी हूं।”

साई के अभिनय करियर की बात करें तो साल 2017 में तेलुगु टीवी सीरियल अग्नि साक्षी से उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई। इस शो में उन्होंने प्रताप की भूमिका निभाई और दर्शकों ने उनके किरदार को खूब पसंद किया। बाद में, साई नेने राजू नेने मंत्री, स्ट्रेंजर्स, मोस्ट एलिजिबल बैचलर और अन्य जैसी कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। 2021 में, साई हिंदी टीवी सीरियल मेहंदी है रचने वाली में मुख्य भूमिका में दिखाई दिए। राघव राव का उनका किरदार और शिवांगी खेडकर के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

करियर में गिरावट के बाद रैपर नैजी को है ‘बिग बॉस’ से उम्मीद, शो के पैसों से करना चाहते हैं यह काम

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ शुरू हो चुका है। इस बार शो में काफी दिलचस्प चेहरे देखने को मिल रहे हैं। शो के तमाम प्रतिभागियों में से एक नाम है- नैजी, जो पेशे से रैपर है। उनके गाने ‘मेरी गली में’, ‘हालत’, ‘तहलका’ और ‘आफत’ काफी हिट हुए थे। नैजी को इस शो से काफी उम्मीद है।

लड़ाई-झगड़ों को देखकर बड़े हुए हैं नैजी
एक हालिया साक्षात्कार में, नैजी ने अपने करियर और जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। नैजी ने कहा कि उनका अब तक का सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा है। कॉलेज के दिनों में उन्होंने रैप शुरु किया था और जल्द ही लोगों की नजर में आने लगे थे। नैजी बताते हैं कि उनके गानों में उनके घर के आसपास के माहौल का अनुभव झलकता है। वो अपने पड़ोस में होने वाले झगड़ों को देखकर बड़े हुए हैं। नैजी ने कहा कि उन्होंने कामयाबी के साथ-साथ ढलान को भी देखा है।

शो के पैसे के करेंगे यह काम

साक्षात्कार में नैजी से एक सवाल पूछा गया कि बिग बॉस से मिलने वाले पैसे से वो क्या करेंगे। इसके जवाब में नैजी ने कहा कि वो उस पैसे से सुविधा के अभाव में जी रहे लोगों की मदद करना चाहेंगे। साथ ही अपने घर और समाज में भी बदलाव लाना चाहेंगे।

ऐसे लोगों को सम्मान देते हैं नैजी
नैजी ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में गिरावट देखी है और अब वो बिग बॉस को अपने लिए एकमात्र विकल्प के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा कि इस शो में उनका व्यवहार अच्छा रहेगा। नैजी ने अपने बारे में बताया कि वो उन लोगों के साथ अच्छे ढंग से पेश आते हैं, जो उनके साथ बेहतर व्यवहार करते हैं। हालांकि, उन्होंने खुलकर इस बात को भी माना कि वो जल्दी गुस्सा हो जाते हैं।

छह दिनों के भीतर पायल-कृतिका से प्यार कर बैठे थे अरमान, बताया क्या होगी गेम स्ट्रैटिजी

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ की लिस्ट शो के सभी कंटेस्टेंट्स की घोषणा हो गई है क्योंकि शो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होना शुरू हो गया है। शो में पायल मलिक, जो अपने पति अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ भाग ले रही हैं, ने बताया कि लोग तीनों से क्या उम्मीद कर सकते हैं। यही नहीं, शो के प्रीमियर के दौरान अरमान मलिक ने भी पायल को ज्यादा रोमांटिक बताया है।

पायल ने कहा, “मैं बिग बॉस में इसलिए हूँ क्योंकि मैं यहां रहना चाहती थी और गेम खेलना चाहती थी। इस दौरान मैंने टीवी पर शो देखा। मैं खुद को सामने चाहती थी, जो मुझे लगता है कि मैं अपने व्लॉग में कभी नहीं कर सकती। अब तक हम सोशल मीडिया – यूट्यूब, फेसबुक , इंस्टाग्राम और स्नैपचैट ही सीमित थे। अब हमें एक बड़ा मंच मिल रहा है जहां हमें खुद को दिखाने का मौका मिलेगा।”

जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी दोनों पत्नियों के बीच लगातार होने वाले झगड़े से कैसे निपटेंगे, तो अरमान ने कहा, “मेरी पत्नियों के साथ ऐसा कोई मुद्दा नहीं है, वे दोनों बहुत अच्छी हैं। उनके बीच कोई बड़ा या गंभीर झगड़ा नहीं है। व्लॉग में जो छोटी-मोटी असहमतियां दिखती हैं, वे सिर्फ मौज-मस्ती के लिए होती हैं। मुझे यकीन है कि ऐसा कुछ नहीं होगा। अगर ऐसा होता है, तो मैं उन्हें अच्छे से समझाऊंगा और मामला सुलझा लूंगा।”

शो के प्रीमियर में अनिल कपूर ने जब यूट्यूबर ने पूछा कि दोनों पत्नियों में से सबसे ज्यादा रोमांटिक कौन है? इस पर अरमान ने पायल का नाम लिया। आगे उनसे पूछा गया कि वह किसे शो जीतते हुए देखना चाहते हैं तो उन्होंने कृतिका का नाम लिया। बता दें कि अरमान, पायल और कृतिका की केमिस्ट्री देख दर्शक भी काफी हैरान हैं।

अरमान मलिक ने पायल के साथ अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए कहा कि उन्हें 6 दिनों के भीतर पायल से प्यार हो गया और सातवें दिन दोनों ने शादी कर ली। अरमान मलिक से शादी करने के लिए पायल अपने घर से भाग गई थीं। उनके बेटे के जन्मदिन पर कृतिका घर आई थी। इसी दौरान 6 दिनों में उन्हें कृतिका से भी प्यार हो गया था।

आज का राशिफल: 22 जून 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपकी विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आप अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़े। व्यक्तिगत कार्यों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। वरिष्ठ सदस्यों से आप किसी बिजनेस संबंधी कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप किसी से बहुत ही तोल मोल कर बोले, नहीं तो कोई लड़ाई की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें उनकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से काम करने के लिए रहेगा। आप किसी बात को लेकर बहसबाजी ना करें। आपको कुछ ठगी व अजनबी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। सभी मामलों में आपको सजगता से आगे बढ़ना होगा। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। आप किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें। आपको किसी विपक्षी की बातों में आने से बचना होगा। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देना होगा। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें।
आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कामों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपका किसी भूमि वाहन आदि की खरीदारी का सपना पूरा होगा। परिवार में लोगों से मिठास बनाए रखें। आवश्यक काम में आप बिल्कुल भी ढील न दें। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। आप अपनी जिम्मेदारियां को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। आप किसी को धन उधार देने से बचें । दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आप महत्वपूर्ण मामलों को धैर्य रखकर निपटाएं। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे, नहीं तो कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है। बिजनेस में आप अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोड़े, नहीं तो आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने कामकाज में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें। आपके पिताजी की सलाह आपका बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। माता जी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपनी संतान को शिक्षा व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। कोई भी काम जल्दबाजी में न करें , अन्यथा दिक्कत हो सकती है। यदि आप संतान के करियर को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसमें आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आप किसी बात को लेकर बेवजह लड़ाई झगड़े में ना पड़े।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर रहेगा। आपको कुछ मामलों में सावधान रहना होगा। आप अपने सुख साधनों की कुछ वस्तुओं के खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। जीवनसाथी यदि आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो, तो आप उन्हें मनाने की कोशिश करें। आपके रिश्ते में ऊर्जा बनी रहेगी। आप अपने करीबियो की बातों को ध्यान से सुनेंगे।। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। आप किसी लंबी ट्रैवलिंग पर जा सकते हैं, जिसमें आपको वाहध बहुत ही सावधानी से चलना होगा।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप सामाजिक कार्यों पर पूरा ध्यान देंगे। आप अपनी निजी जिम्मेदारियां को निभाने की कोशिश करेंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। स्थायित्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। भाई व बहनों से आपकी खूब पटेगी। किसी भी काम को आपको धैर्यपूर्वक करना चाहिए। सामाजिक कार्यों पर आप पूरा ध्यान देंगे। आप अपनी निजी जिम्मेदारियां में ढील ना दें। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। पारिवारिक मामलों में आप ढील बिल्कुल ना दें। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। आपको किसी काम में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने परिवार में बड़े सदस्यों से राय लेनी होगी। पारिवारिक मामलों में सहजता रहेगी। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। अध्यात्म के कार्यों के प्रति आपका मन अग्रसर रहेगा। आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है। आज विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी वाणी व व्यवहार से अपने आसपास के लोगों को प्रसन्न रखेंगे। आपके बिजनेस की दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। जीवनसाथी की ओर से आपके कोई मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका कोई महत्वपूर्ण लक्ष्य लंबे समय बाद पूरा होगा। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। रचनात्मक कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आप अपनी लोकप्रियता से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। आपकी सुख व समृद्धि बढ़ेगी।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप लेनदेन में किसी अजनबी पर भरोसा ना करें । आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आय में वृद्धि का प्रयास करें। आप अपने कामों से अपने कारेाबियों का भरोसा जीतेंगे। रिश्तेदारों का सहयोग आप पर बना रहेगा। आपकी विभिन्न योजनाएं गति पकड़ेगी, लेकिन आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाने की कोशिश करनी होगी। आप किसी काम को लेकर अपनी राय दे सकते हैं जिसे लोग अवश्य मानेंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपने करीबियों से खुशियां साझा करेंगे । आप किसी नए काम की शुरुआत की करने की योजना बना सकते हैं। आर्थिक मामलों में आप सावधान रहें। किसी को आप धन उधार ना दें। आप विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप अपने करीबियों से कुछ खुशियां साझा करेंगे। आप अपनी तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी। आप अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़ें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। माताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। किसी पारिवारिक मामले में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा करने से बचना होगा। आप अपनी जिम्मेदारी से बखूबी निभाएंगे, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। बड़े सदस्य आपसे किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले को लेकर बातचीत कर सकते हैं। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपके अधिकारी आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे। आपकी मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आप लोगों को अच्छी तरह से जांच परख कर उनके साथ व्यवसाय करें, अन्यथा परेशानी हो सकती है।

पुलिस के कार्य को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए किया जाएगा एआई का उपयोग’, बोले देवेंद्र फडणवीस

मुंबई:  महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आर्टिफिशियल इंटलीजेंस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि राज्य में यातायात प्रबंधन के मुद्दों के समाधान और अधिक प्रभावी व कुशल पुलिसिंग के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग किया जाएगा। राज्य गृह मंत्रालय की एक बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात की।

फडणवीस ने कहा, “आईआईएम नागपुर ने महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से अधिक प्रभावी व कुशल पुलिसिंग के लिए एआई के इस्तेमाल को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की।” उन्होंने आगे कहा, “एक सरकारी कंपनी बनाया जाएगा। परियोजना जल्द ही शुरू होगी। अपराधियों और अपराध की प्रकृति का विश्लेषण किया जाएगा। इससे साइबर अपराध पर डेटा विश्लेषण भी किया जा सकेगा। यातायात प्रबंधन के मुद्दों का हल निकाला जा सकता है। अलग-अलग इकाइयों के लिए मॉड्यूल तैयार किया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता के कारण चल रहे पुलिस भर्ती अभियान में देरी हो सकती है। जहां बारिश हो रही है, वहां आउटडोर फिजिकल टेस्ट के लिए अगली तारीखों की घोषणा कर दी गई है। जहां बारिश नहीं हो रही है, वहां टेस्ट जारी है।आरक्षण को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा कि सरकार का मानना है कि समाज में तनाव नहीं होना चाहिए। हम मराठा बनाम ओबीसी नहीं चाहिए। दोनों में से किसी के भी हित को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।

पुलिस के कार्य को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए किया जाएगा एआई का उपयोग’, बोले देवेंद्र फडणवीस

मुंबई:  महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आर्टिफिशियल इंटलीजेंस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि राज्य में यातायात प्रबंधन के मुद्दों के समाधान और अधिक प्रभावी व कुशल पुलिसिंग के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग किया जाएगा। राज्य गृह मंत्रालय की एक बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात की।

फडणवीस ने कहा, “आईआईएम नागपुर ने महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से अधिक प्रभावी व कुशल पुलिसिंग के लिए एआई के इस्तेमाल को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की।” उन्होंने आगे कहा, “एक सरकारी कंपनी बनाया जाएगा। परियोजना जल्द ही शुरू होगी। अपराधियों और अपराध की प्रकृति का विश्लेषण किया जाएगा। इससे साइबर अपराध पर डेटा विश्लेषण भी किया जा सकेगा। यातायात प्रबंधन के मुद्दों का हल निकाला जा सकता है। अलग-अलग इकाइयों के लिए मॉड्यूल तैयार किया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता के कारण चल रहे पुलिस भर्ती अभियान में देरी हो सकती है। जहां बारिश हो रही है, वहां आउटडोर फिजिकल टेस्ट के लिए अगली तारीखों की घोषणा कर दी गई है। जहां बारिश नहीं हो रही है, वहां टेस्ट जारी है।आरक्षण को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा कि सरकार का मानना है कि समाज में तनाव नहीं होना चाहिए। हम मराठा बनाम ओबीसी नहीं चाहिए। दोनों में से किसी के भी हित को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।

पवन कल्याण को नहीं हरा पाए तो जगनमोहन की पार्टी के नेता ने बदला अपना नाम, चुनाव में ही किया था वादा

अमरावती: इस वर्ष लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान पक्ष विपक्ष के नेताओं ने कई दावे किए थे। ऐसा ही एक दावा आंध्र प्रदेश की युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेता मुद्रगदा पद्मनाभम ने भी किया था। चुनाव के दौरान पद्मनाभम ने दावा किया था कि अगर जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण जीते तो वे (मुद्रगदा पद्मनाभम) अपना नाम बदल देंगे। पद्मनाभम ने अपने दावे के अनुसार अब अपना नाम भी बदल दिया है। उन्होंने अब अपना नया नाम आधिकारिक रूप से पद्मनाभ रेड्डी रख लिया है

पिथापुरम विधानसभा सीट से जीते थे पवन कल्याण
बता दें कि आंध्र प्रदेश की पिथापुरम विधानसभा सीट से पवन कल्याण ने जीत हासिल की है। इस सीट से वाईएसआरसीपी प्रत्याशी वेंगा गीथा विश्वनाथ दूसरे स्थान पर रहीं थीं। इस दौरान मुद्रगदा पद्मनाभम ने दावा किया था वाईएसआरसीपी प्रत्याशी के आगे पवन कल्याण जीत नहीं पाएंगे। अब, जब पवन कल्याण को जीत मिली तो वाईएसआरसीपी नेता ने अपना नाम बदलकर पद्मनाभ रेड्डी रख लिया।

पद्मनाभ रेड्डी ने यह शिकायत भी की
हालांकि इस बीच पद्मनाभ रेड्डी ने इस बात की भी शिकायत की है कि जनसेना प्रमुख के प्रशंसक उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। रेड्डी ने कहा ‘जो युवा पवन कल्याण के प्रशंसक हैं, वे लगातार हमें अपशब्दों से भरे संदेश भेज रहे हैं। मेरे विचार से यह सही नहीं है। अपशब्द बोलने के बजाय, एक काम करें…मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को यहां से निकाल दें।’ बता दें कि पद्मनाभ रेड्डी ने चुनाव से कुछ समय पहले ही वाईएसआरसीपी का दामन थामा था।

इन 4 आसान तरीकों से करें असली चिकनकारी वर्क की पहचान

जब भी लखनऊ का नाम लोगों के जहन में आता है तो वहां का खाना और चिकनकारी वर्क का ख्याल सबसे पहले आता है। चिकनकारी वर्क इतना हल्का और आरामदायक होता है कि लोग उसे गर्मी के मौसम में ही पहनना ज्यादा पसंद करते हैं।एक समय था जब चिकनकारी वर्क के कपड़े कुछ लिमिटेड जगहों पर ही मिलते थे, लेकिन आज के समय में आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक चिकनकारी वर्क के कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। इनका दाम भी काफी कम होता है।

ऐसे में लोगों को ये समझ ही नहीं आता कि ये कहीं वो नकली चिकनकारी वर्क के झांसे में तो वो नहीं आ गए। कई बार तो दुकानदार ही आपको असली चिकनकारी के नाम पर मशीन की कढ़ाई वाला कपड़ा पकड़ा ठग भी सकते हैं। इसी के चलते आज के इस लेख में हम आपको असली चिकनकारी वर्क पहचानने के 4 बेस्ट तरीके बताने जा रहे हैं। ताकि आप भी नकली काम के झांसे में न पड़ें।

होती हैं खामियां

अगर आप असली चिकनकारी वर्क की तलाश कर रहे हैं तो इसकी कढ़ाई पर ध्यान दें। असली चिकनकारी वर्क हाथ से किया जाता है। ऐसे में कई बार कपड़े में अंदर की तरफ लंबे धागे रह जाते हैं। इसके साथ ही कपड़े के उल्टी तरफ आपको धागों में गांठे लगी भी दिखाई देती हैं। जबकि अगर ये वर्क नकली होगा और इस पर मशीन से काम किया गया होगा तो कपड़े के उल्टी तरफ का हिस्सा एकदम साफ होता है।

 

रंग का रखें ध्यान

असली चिकनकारी वर्क को डाई करने के लिए प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में ये काफी हल्के होते हैं। लेकिन अगर आपको कपड़े पर ज्यादा डार्क और चमकीले रंग दिखाई दे रहे हैं तो इसका मतलब साफ है कि ये नकली चिकनकारी वर्क है।

 

कढ़ाई पर दें ध्यान

अगर आपको असली चिकनकारी की पहचान है तो ये भी पता होगा कि असली चिकनकारी में लगभग 40 प्रकार के टांके और जालियां होते हैं। इनमें बखिया सबसे आम कढ़ाई है। वहीं सबसे मुश्किल और कीमती टांका है नुकीली मुर्री होता है। ज्यादातर कपड़ों में बखिया का काम होता है, जोकि कपड़े की बैक साइड पर क्रिस क्रॉस नजर आती है।

कीमत होती है ज्यादा

असली चिकनकारी वर्क काफी मेहनत से किया जाता है। ऐसे में इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है। अगर आपको ये बेहद कम दामों में मिल रहा है तो एक बार इसके वर्क को अच्छी तरह से परख लें, ताकि कहीं आप भी नकली चिकनकारी वर्क में न फंस जाएं।