Thursday , October 24 2024

Editor

‘चीन को सख्त संदेश देने के लिए साथ मिलकर काम करना जरूरी’, PM मोदी से मिलकर बोले अमेरिकी सांसद

अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि यह भारत और अमेरिका के रणनीतिक हित में है कि वे चीन को एक कड़ा संदेश देने के लिए साथ मिलकर काम करें। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करें कि लोकतांत्रिक देश अगली पीढ़ी के हथियार और प्रौद्योगिकी दोनों के उत्पादन में अग्रणी बने रहें। सांसद माइकल मैककॉल ने कांग्रेस के द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल के तहत नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान यह बात कही।

दोनों के रणनीतिक हित में
विदेश मामलों पर सदन की समिति के अध्यक्ष मैककॉल ने बताया, ‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि यह अमेरिका और भारत दोनों के रणनीतिक हित में है कि लोकतांत्रिक देशों को अगली पीढ़ी के हथियार और प्रौद्योगिकी दोनों के उत्पादन में अग्रणी बने रहने के लिए एक साथ साझेदारी करनी चाहिए।’

निरंकुशता और दमन पर स्वतंत्रता की जीत
टेक्सास से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद ने कहा, ‘हम साथ मिलकर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को एक कड़ा संदेश भेज सकते हैं क्योंकि जब दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र एक साथ खड़े होते हैं तो निरंकुशता और दमन पर स्वतंत्रता की जीत होती है।

पीएम मोदी को निमंत्रण
इसके अलावा सांसद ने पीएम मोदी को टेक्सास आने के लिए भी निमंत्रण दिया। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं। हम सब आपका खुले मन से स्वागत करेंगे।मैककॉल के नेतृत्व में अमेरिकी संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्हें लगातार तीसरी बार चुने जाने पर बधाई दी।

अच्छी बातचीत हुई: पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैककॉल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई। अमेरिकी सांसदों के साथ विचारों का बहुत अच्छा आदान-प्रदान हुआ। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में मजबूत द्विदलीय समर्थन को गहराई से महत्व देता हूं।’

विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात
प्रतिनिधिमंडल ने व्यापार, नई एवं उभरती प्रौद्योगिकी, रक्षा और लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान समेत सभी क्षेत्रों में अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मोदी को अपना समर्थन दिया। इसके अलावा, सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की।मैककॉल के अलावा प्रतिनिधिमंडल में अमेरिकी संसद के छह प्रमुख सदस्य शामिल थे, जिनमें अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की पूर्व अध्यक्ष नैंसी पेलोसी, मैरियनेट मिलर, ग्रेगरी मीक्स, निकोल मल्लियोटाकिस, जिम मैकगवर्न और एमी बेरा शामिल हैं।

सीएम योगी बोले- योग सभी के लिए है, इसमें कोई भेदभाव नहीं… इसे नियमित अभ्यास का हिस्सा बनाएं

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को राजभवन प्रांगण, लखनऊ में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास समारोह में सम्मिलित हुए और योगाभ्यास किया। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी योगाभ्यास में हिस्सा लिया। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि योग मानवता के अनुकूल है, जो देश, समाज, काल परिस्थितियों से बाधित होकर के भी संपूर्ण मानवता के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करता है। इस कार्य के साथ यदि हम जुड़ते हैं और संपूर्ण मानवता को जोड़ते हैं तो यह पूर्वजों और विरासत के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा कही जाती है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, हम सभी के लिए भारत की इसी परंपरा के प्रति, इसी श्रद्धा को व्यक्त करने का एक माध्यम बना है। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने श्रीनगर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान उनकी बातों को भी सुना। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई और फिर राजभवन गीत का भी प्रस्तुतिकरण किया गया। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को तुलसी का पौधा देकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रांगण में बड़ी संख्या में उपस्थित योग साधकों व प्रशिक्षकगणों ने पूरे उत्साह से सामूहिक योगाभ्यास में किया।

पूर्वजों व विरासत के प्रति इससे बड़ा सम्मान और कोई नहीं
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि योग दिवस के अवसर पर हम अपनी विरासत का स्मरण करते हुए भारत की ऋषि परंपरा के प्रति श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। ये अवसर हमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रदान किया है, जिनके विजन और प्रयासों का परिणाम है कि आज दुनिया के लगभग पौने दो सौ देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ जुड़कर भारत की इस विरासत के साथ खुद को जोड़कर के हमारी संस्कृति और परंपरा को गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे। अपनी परंपरा और पूर्वजों व विरासत के प्रति इससे बड़ा सम्मान और कोई नहीं हो सकता।

काया स्वस्थ है तो मन स्वयं ही स्वस्थ हो जाएगा
सीएम योगी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि योग एक संपूर्ण विधा है जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से एकजुट करता है। भारत की ऋषि परंपरा को देखें तो उन लोगों के पास कितनी दूरदर्शिता थी, किस तरह उन्होंने समाज को जोड़ा, धर्म को योग के साथ जोड़ने का एक अभिनव प्रयास इस रूप में हुआ। जब हम धर्म की बात करते हैं तो धर्म के दो हित सामने दिखते हैं। एक है इस लोक में विकास के लिए, खुशी और खुशहाली के लिए, ईज ऑफ लिविंग के लिए कार्य करना। और दूसरा है कि जन्म के बाद मोक्ष की प्राप्ति हो। यानी धर्म के दो हित भारत की ऋषि परंपरा ने हम सबको बताए हैं। योग भी हम सबको उसी परंपरा के साथ जोड़ने का काम करता है। भारतीय मनीषा भी इसी बात को कहती है कि शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्, अर्थात सभी कार्य तभी पूर्ण हो सकते हैं जब आपका शरीर साथ हो। काया स्वस्थ है तो मन स्वयं ही स्वस्थ हो जाएगा। योग में हर किसी के लिए अलग-अलग योग विद्याएं हैं। बालक हों, युवा हों, अधेड़ हों या फिर बुजुर्ग हों, सभी योग का अभ्यास करके खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं।

योग दिवस पर निरोगी रहने का संकल्प लेकर लोगों ने किया योग, सीएम योगी ने राजभवन में किया योगाभ्यास

अंतराराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लोगों ने पार्कों और खुले स्थानों पर एकत्र होकर योग किया और निरोगी होने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से भी योग शिविर लगाए गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के राजभवन में योगासन किए। इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र सहित बड़ी संख्या में आमजन शामिल रहे।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी योग दिवस पर जनता के साथ योग किया और सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। लखनऊ में राजभवन, हाईकोर्ट, रेजीडेंसी और झंडी पार्क लालबाग में योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसी तरह शहर के अलग-अलग पार्कों में लोग एकत्र हुए और योगासन कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

यह 10वां योग दिवस है। जो कि विश्व भर में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में योग किया और सभी आसनों का अभ्यास किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो हमें दिया है। वो संपूर्ण मानवता के अनुकूल है। योग सबके के लिए है। इसमें कोई भेदभाव नहीं है।

अमेठी: एक साथ हजारो लोगों ने किया योग, जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
करें योग रहे निरोग के स्लोगन के साथ अमेठी में अंतराष्ट्रीय योग दिवस बड़े पैमाने पर मनाया गया। जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और विद्युत विभाग के एमडी के साथ हजारो लोगों ने योग किया। योग में अमेठी का पूरा प्रसाशनिक अमला भी शामिल रहा। इतना ही नही अमेठी के सभी सरकारी कार्यालयों, नगर निकायों और अमृत सरोवरों पर भी योग दिवस का आयोजन किया गया।

ये हैं सबसे आसान योगासन, रोजाना 5 मिनट करने से मिलते हैं अनेकों स्वास्थ्य लाभ

21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। दुनियाभर में इस दिन योग का प्रचार- प्रसार किया जाता है और योग के महत्व से लोगों को जागरूक करते हैं। योग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। योग मानसिक तौर पर व्यक्ति को शांति प्रदान करता है, अच्छी नींद और तनाव व थकान दूर करता है। वहीं योग आंतरिक और बाहरी शरीर को स्वस्थ बनाता है। मांसपेशियों की मजबूती, बेहतर रक्त प्रवाह, वजन पर नियंत्रण होता है।

जो लोग पहली बार योग का अभ्यास कर रहे हैं, उन्हें योग गुरु की देखरेख और विशेषज्ञ की सलाह से ही योग शुरू करें। शुरुआती समय में योग करना कठिन लगता है। इसलिए कुछ आसान योगासनों के अभ्यास से शुरुआत करें। यहां आपको कुछ आसान योग क्रियाएं बताई जा रही हैं। इन आसन योगासनों से करें अभ्यास की शुरुआत।

वृक्षासन योग

विशेषज्ञ वृक्षासन के नियमित अभ्यास की सलाह देते हैं। इस आसन को काफी आसानी से किया जा सकता है। सभी आयु वर्ग के लोग इस अभ्यास को कर सकते हैं। वृक्षासन योग या ट्री पोज़ आपके पैरों और जोड़ों को मजबूत करने में मदद करता है। इसके अलावा शारीरिक संतुलन में सुधार करने और वजन को नियंत्रित बनाए रखने में भी इस योग के अभ्यास से लाभ पाया जा सकता है।

पद्मासन योग

पद्मासन योग को शरीर और मन दोनों की बेहतर सेहत के लिए सबसे कारगर योगाभ्यास के तौर पर जाना जाता है। आराम की मुद्रा में बैठकर किया जाने वाला यह योगासन कूल्हों, टखनों और घुटनों के लिए विशेष लाभकारी माना जाता है। इस योग का अभ्यास मस्तिष्क को शांत करने से लेकर जागरूकता और ध्यान बढ़ाने में भी फायदेमंद पाया गया है। मासिक धर्म की परेशानियों और जोड़ों को समस्याओं को दूर करने में भी इस योग के अभ्यास से लाभ मिल सकता है।

मार्जरी योग

मार्जरी आसन को कैट-काऊ पोज कहा जाता है। यह एक आसान लेकिन अति प्रभावी योग मुद्रा है। इस योग से संतुलन में सुधार और पीठ दर्द से राहत मिलती है। तनाव को कम करने और पेट के अंगों को स्वस्थ रखने के लिए इस योग का नियमित अभ्यास लाभकारी होता है। मार्जरी आसन का अभ्यास करके सभी आयु वर्ग के लोग लाभ पा सकते हैं।

होने वाले दामाद जहीर को शत्रुघ्न सिन्हा ने लगाया गले, दरार की अफवाहों को किया खारिज

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंधन वाले हैं। दोनों की शादी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अफवाहें थीं कि अभिनेत्री के पिता, अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा उनसे नाराज हैं और वो शादी में शामिल नहीं होंगे। मगर उन्होंने इन तमाम अफवाहों पर विराम लगाने के बाद होने वाले दामाद जहीर इकबाल को गले लगाया। गुरुवार शाम को दोनों को पहली बार साथ में देखा गया। इस दौरान उन्होंने पैपराजी के सामने तस्वीरें भी करवाईं।

शत्रुघ्न सिन्हा और जहीर इकबाल का इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोनाक्षी के फैंस इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं। शत्रुघ्न और जहीर दोनों ने पैपराजी के सामने गले मिलकर पोज दिया। शत्रुघ्न इस दौरान बेहद खुश नजर आए और पैपराजी के अनुरोध पर उन्होंने ‘खामोश’ भी कहा।

सोनाक्षी सिन्हा भी अपनी शादी की खबरों के बीच पहली बार नजर आईं। वह अपनी कार से उतरीं और अपार्टमेंट की बिल्डिंग के अंदर चली गईं। उन्होंने बाहर खड़े पैपराजी से एक शब्द भी नहीं कहा। सोनाक्षी इस दौरान पैपराजी को इग्नोर करती हुई दिखाई दीं। इस दौरान वह सफेद कलर के आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने मास्क से अपना चेहरा कवर किया हुआ था।

सोनाक्षी के अलावा उनके माता-पिता शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा भी जहीर के घर पर नजर आए। बाद में उन्हें आधी रात के आसपास जहीर के घर से निकलते हुए भी देखा गया। अफवाहें उड़ रही थीं कि सोनाक्षी का परिवार जहीर के साथ उनकी अचानक शादी से नाराज है। हालांकि, इन तस्वीरों और वीडियो ने इन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।

इससे पहले शत्रुघ्न ने शादी में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की। उन्होंने कहा था, ‘मैं निश्चित रूप से शादी में मौजूद रहूंगा। मुझे क्यों नहीं होना चाहिए और क्यों नहीं रहूंगा? उनकी खुशी मेरी खुशी है और मैं भी उनकी खुशी का हकदार हूं। उन्हें अपना साथी चुनने और अपनी शादी की अन्य चीजें चुनने का पूरा अधिकार है। मैं न केवल उनकी ताकत के रूप में बल्कि उनके असली कवच के रूप में भी यहां हूं।’

‘नो एंट्री 2’ में एंट्री नहीं मिलने पर आया अनिल कपूर का जवाब, बोले- घर की बात है, घर में रहने दो

जब से ‘नो एंट्री’ फिल्म के सीक्वल का एलान हुआ है, तब से इसे लेकर आए दिन कोई न कोई नई जानकारी सामने आ रही है। ‘नो एंट्री’ साल 2005 में रिलीज हुई एक कॉमेडी फिल्म है। इसके दूसरे भाग में सभी मुख्य किरदारों को बदल दिया गया है। हाल ही में, फरदीन खान ने सीक्वल का हिस्सा न होने पर बातचीत की थी और अब अनिल कपूर ने भी इसी मामले पर कुछ बातें साझा की है।

अनिल बोले- घर की बात है, घर में रहने दो
एक हालिया साक्षात्कार में, अनिल कपूर से ‘नो एंट्री’ के सीक्वल पर कुछ कहने के लिए कहा गया तो वो बोल पड़े कि घर की बात है, घर में रहने दो। उससे क्या चर्चा करनी चाहिए। दरअसल, ‘नो एंट्री 2’ का निर्माण बोनी कपूर कर रहे हैं, जो अनिल कपूर के भाई है। शायद इसी वजह से अनिल कह रहे थे कि पारिवारिक मुद्दों पर बात करने का कोई मतलब नहीं है।

बोनी ने कहा था- अनिल सही से बात नहीं कर रहे हैं
निर्माता बोनी कपूर ने मार्च के महीने में एक साक्षात्कार दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके भाई अनिल कपूर उनके साथ सही से बातचीत नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वो ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में नहीं होने से खुश नहीं हैं। हालिया साक्षात्कार में, जब अनिल कपूर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने यही कहा कि देखो घर की बात पर क्या चर्चा करनी है और वो (बोनी) कभी गलत नहीं होते हैं।

‘नो एंट्री 2’ में ये कलाकार आएंगे नजर
‘नो एंट्री 2’ में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका अदा करेंगे। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी करेंगे। फिल्म के पहले भाग को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया था। चर्चा है कि फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू हो जाएगी। फिल्म के पहले भाग में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान ने मुख्य किरदार निभाया था।

आज का राशिफल: 21 जून 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए मूल्यवान रहने वाला है। आपकी रचनात्मक कार्यो में वृद्धि होगी और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी काम में मनमर्जी नहीं दिखानी है, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। पिताजी यदि आपको कोई जिम्मेदारी दें, तो आप उसमें ढील बिल्कुल ना दें। आप अपने खर्चों को सीमित रखें, नहीं तो आपके बढ़ते खर्च लटक सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति पर भी इसका असर पड़ेगा, जो आप कमजोर कर सकती है। आप अत्यधिक दिखावे के चक्कर में ना लगे। बिजनेस के कुछ योजनाएं गति पकड़ेगी।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करना बेहतर रहेगा। परिवार में किसी सदस्य से आपको खरी खोटी सुनाने को मिल सकती है। आपकी पारिवारिक समस्याएं फिर से सिर चढ़ेगी, जो आपको परेशान करेंगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आप अपनों से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिस कारण उनके काम लटक सकते हैं। आपको संतान की गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।
मिथुन राशि :
आज का का दिन आपके लिए सेहत संबंधित समस्याओं को लेकर आने वाला है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाकर रखनान होगा, नहीं तो आप अपना आपा खो सकते हैं और अपने गुस्से को नियंत्रण बनाये रखने की कोशिश करें। आपने यदि अपनी सेहत संबंधित समस्याओं को नजरअंदाज किया, तो वह बढ़ सकती हैं। आप अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों की सेवा में लगाएंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपके विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। आपको अत्यधिक लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। घरेलू जीवन में आपको अपने खर्चो को बढ़ाने से बचना होगा। जीवनसाथी से यदि आपने कोई बात गुप्त रखी थी, तो वह उनके सामने उजागर हो सकती है। यदि आप किसी से धन उधार लेंगे, तभी आपको आसानी से मिल जाएगा। नौकरी में यदि आप कोई बड़ा बदलाव करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उसे भी आप आसानी से कर पाएंगे। आपको किसी कानूनी मामले में सावधान रहने की आवश्यकता है।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए प्रेम और सहयोग की भावना बनाए रखने के लिए रहेगा। आप अपनी बुद्धि से काफी कुछ पा सकते हैं। आपको आज एक मजबूत व्यक्तित्व बनाए रखने की आवश्यकता है। स्थापित की भावना को फल मिलेगा। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी, लेकिन आपको किसी काम के चलते चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगा। विद्यार्थियों को अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है और आपको अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करना है, तभी उन्हें परीक्षा में जीत मिलती दिख रही है।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक आयोजन से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप दान पुण्य के कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और अध्यात्म के कार्यों के प्रति भी आपकी खूब रुचि रहेगी। आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, लेकिन आप किसी निवेश को बिना सोचे समझे करके अपने धन को डुबो सकते हैं। विद्यार्थी आज किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जिसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए प्रेम सहयोग की भावना को लेकर आने वाला है। आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है, नहीं तो इससे आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं। आपके अंदर स्थायित्व की भावना बनी रहेगी और आप अपने ज्ञान को केंद्रित रखें, नहीं तो आपके साथी आपको अपने कामों में लगा सकते हैं, जिससे आपकी काफी कामों का नुकसान हो सकता है। आपकी किसी सरकारी काम में रुचि बनेगी। संतान से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए अपनी व्यवसाय संबंधित योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा और उसमें आप किसी बाहरी व्यक्ति से कोई सलाह मशवरा ना करें। आपके सहयोगी आपके कामों में पूरा साथ देंगे और आपको मनमुताबिक लाभ मिल सकता है। बिजनेस में आप अपने लंबे समय से रुके हुए धन की वसूली कर सकते हैं और आप अपने पारिवारिक समस्याओं को मिल बैठकर सुलझाएं, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बनाएंगे, जिसमें आप माता-पिता से पूछ कर जाएं और किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। माताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपके परिवार में एक सदस्य आज आपके पक्ष में फैसला देंगे और किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलती दिख रही है आप अपनी जिम्मेदारी से एक नई पहचान हासिल करेंगे क्योंकि आप उनसे घबराएंगे नहीं बल्कि उनका डटकर सामना करेंगे। आज किसी लग्जरी आदि की खरीदारी करने की योजना बना सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। आपका अपनी माता-पिता से किसी मन की बात को जानने का मौका मिलेगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप अपने घर की कुछ नई वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं और आप अपने जीवन शैली को बेहतर बनाने के लिए अपने डेली रूटीन में भी कोई बदलाव करेंगे। आप किसी से मांगकर कोई वाहन न चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है। अविवाहित जातकों की अपने साथी से मुलाकात हो सकती है। आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। आप यदि किसी से धन उधार लेने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। घरेलू जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी। आपको अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखने की आवश्यकता है, तभी आप किसी लक्ष्य को आसानी से पकड़ कर चल पाएंगे। आपको अपने परिवार में बड़े सदस्यों का सानिध्य आपको भरपूर मिलेगा। बिजनेस में आपका अपने पार्टनर से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है। जीवनसाथी से आप बहुत ही तोलमोल कर बोले, नहीं तो कोई खटपट हो सकती है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप ऊर्जा से भरपूर रहने के कारण अपने प्रत्येक कामों को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। यदि आपको कार्यक्षेत्र में किसी से कोई मदद की आवश्यकता होगी, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आप कुछ नई खरीदारी कर सकते हैं। रचनात्मक कार्य में आपकी खूब जमेगी। आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने किसी काम को लेकर मनमर्जी ना चलाएं।

मरणासन्न वृद्ध को गोद में लेकर पहुंचे परिजन, पुलिस पर लगाया ये आरोप

मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के गांव हिमांयूपुर में आरोपियों ने एक 70 वर्षीय वृद्ध को पीटकर मरणासन्न कर दिया। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस कार्रवाई से नाराज परिजन बृहस्पतिवार को मरणासन्न हालत में वृद्ध को गोद में लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। प्रार्थना पत्र देकर दोबारा मेडिकल कराने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

भोगांव क्षेत्र के गांव हिमांयूपुर का एक परिवार बृहस्पतिवार की सुबह एसपी कार्यालय पहुंचा। गंभीर रूप से घायल वृद्ध को कार्यालय के अंदर ले गए। पुलिसकर्मियों के पूछने पर बताया कि भोगांव पुलिस ने अपनी मनमानी करते हुए मारपीट के मामले में मनमानी कार्रवाई की है। वृद्ध को गंभीर हालत में पहुंचाने वाले आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

शिव मोहन सिंह ने एसपी विनोद कुमार को बताया कि 18 जून को खरंजे के विवाद को लेकर गांव निवासी नंद लाल सिंह, छोटू, जगरूप सिंह और गुलशन सिंह ने उन पर व पिता सत्य पाल व राम मोहन पर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बताया गया कि शिकायत की तो पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सही से मेडिकल भी नहीं कराया गया। इसलिए दोबारा मेडिकल कराया जाए। पिता सत्यपाल की हालत गंभीर है। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। एसपी ने पीड़ित पक्ष को सही कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।

अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, युवक की दबकर मौत, चालक पर वाहन तेज चलाने का आरोप

महोबा:  महोबा जिले में थाना पनवाड़ी के सलैया नहर पुल मोड़ पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिर गई। हादसे में ट्रॉली में बैठे युवक की दबकर मौत हो गई। मृतक के भाई ने चालक पर तेज गति से ट्रैक्टर चलाने का आरोप लगाया है। वहीं, अन्य दुर्घटनाओं में वृद्धा समेत चार लोग घायल हुए हैं। जनपद हमीरपुर के झिन्ना बीरा निवासी सुषमेश साहू (28) गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर कस्बा पनवाड़ी आ रहे थे।

रास्ते में सलैया नहर पुल मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इससे ट्रॉली में दबकर सुषमेश की मौत हो गई जबकि दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंच मृतक के भाई नीरज साहू ने चालक पर तेज गति से ट्रैक्टर चलाने का आरोप लगाते हुए थाना पनवाड़ी में तहरीर सौंपी। मृतक की पत्नी हृदेश कुमारी की दो माह पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

अब पिता की मौत से उसके दो बेटे पीयूष और आयुष अनाथ हो गए। वहीं, सीमा से सटे मध्यप्रदेश के भितरिया गांव निवासी ई-रिक्शा चालक छिकौड़ी पाल (42) महोबा से घर वापस लौट रहा था। तभी पेट्रोलपंप शाहपहाड़ी के पास तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से भाग निकला।इसी तरह कुम्हड़ौरा निवासी भोला साहू, रहेलिया निवासी गेंदारानी और मड़वारी निवासी कृष्णा अन्य सड़क हादसों में घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां छिकौड़ी व कृष्णा की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया।

बेतवा नदी में डूबकर तीन दोस्तों की मौत, शवों को देख परिजनों का हाल बेहाल

हमीरपुर जिले में ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गांव निवासी तीन बालकों की नदी में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश की गई। तीनों के शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ललपुरा थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे तीनों दोस्त पौथिया गांव निवासी हर्षित (13) पुत्र कालका प्रसाद, गोलू (08) पुत्र आशाराम, अभी (08) पुत्र केश कुमार बेतवा नदी में नहाते समय डूब गए। परिजनों ने खोजबीन करने के बाद पुलिस को सूचना दी। गोताखोरों की मदद से तीनों के शव मिल गए हैं। शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।