Thursday , October 24 2024

Editor

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली-NCR, मुंबई-नागपुर में छापेमारी, बैंक लोन धोखाधड़ी में ईडी की कार्रवाई

नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और नागपुर के 35 परसरों में छापेमारी की। यह छापेमारी 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक लोन में धोखाधड़ी के आरोप में एक कंपनी और उनक प्रोमोटरों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए की गई।

ईडी की यह छापेमारी एमटेक ग्रुप और उनके निदेशकों पर की जा रही है, जिसमें अरविंद धाम, गौतम मल्होत्रा और अन्य लोगों का नाम शामिल है। दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई और नागपुर में लगभग 35 व्यावसायिक और आवासीय परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। यह जांच एमटेक ग्रुप की एक एकाई एसीआईएल लिमिटेड के खिलाफ सीबीआई की जांच से शुरू हुई।

ईडी के अनुसार, इससे सरकारी खजाने को लगभग 10,000 से 15,000 करोड़ का नुकसान हुआ। सूत्रों ने बताया कि अधिक ऋण प्राप्त करने के लिए समूह ने फर्जी बिक्री, पूंजीगत संपत्ति, देनदार और लाभ दिखाया, ताकि उसे गैर निष्पादित संपत्ति का टैग न मिले। इसी के साथ आरोप लगाया गया कि सूचिबद्ध शेयरों में धांधली की गई थी।

ईडी ने बताया कि शेल कंपनियों के नाम पर हजारों-करोड़ो की संपत्तियां बनाई गई और बेनामी निदेशकों और शेयरहोल्डरों के माध्यम से नए नामों के तहत अभी भी पैसा जमा किया जा रहा है।

गर्मी में चेहरे को चमकाएगा दूध, इन 4 तरीकों से कर सकते हैं इसका इस्तेमाल

गर्मी के मौसम में त्वचा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर इस मौसम में सही तरह से त्वचा का ध्यान न रखा जाए तो कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। इसकी वजह है कि कई जगहों का पारा 50 डिग्री पहुंच रहा है। ऐसे में लोगों की त्वचा धूप से जल रही है।जो लोग अपनी त्वचा का ध्यान नहीं रखते हैं उन्हें सनबर्न, रैशेज, खुजली, घमौरियों, मुंहासों जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार तो ये परेशानियां इतना बढ़ जाती हैं कि डॉक्टर तक से सलाह ली जाती है। ऐसे में आप कच्चे दूध का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते हैं।

अगर आप दूध की मदद से अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको इसके कुछ तरीके बताएंगे। कच्चे दूध का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा की रंगत निखार सकते हैं। तो चलिए देर न करते हुए आपको इसका तरीका बताते हैं।

दूध और शहद

अगर आप कच्चे दूध में शहद को मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएंगी तो इससे त्वचा में निखार आएगा। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा खिल उठेगी। इसके लिए आपको बस एक कटोरी में दो चम्मच दूध लेकर उसमें थोड़ा सा शहद मिक्स करना है। अब इसे नियमित रूप से अपनी स्किन पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिखने लगेगा।

बेसन और दूध

इस मौसम में अपने चेहरे को साफ रखने के लिए आप दूध को बेसन में मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में सबसे पहले बेसन लें। अब इसमें कच्चा दूध डालकर पेस्ट बना लें। इसे 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से चेहरा धो लें। त्वचा की रंगत सुधारने में ये काफी मदद करेगा।

मुल्तानी मिट्टी और दूध

मुल्तानी मिट्टी तो हर किसी को सूट कर जाती है। ऐसे में आप दूध में इसे मिलाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कच्चे दूध में मुल्तानी मिट्टी डालकर इसका पेस्ट बनाना है और इसे चेहरे पर लगाना है। इससे आपकी त्वचा खिल उठेगी।

हल्दी और दूध

इन दोनों चीजों में पाए जाने वाले तत्व त्वचा को खिलाने का काम करते हैं। ऐसे में आप इन दोनों चीजों को मिक्स करके स्किन पर लगा सकते हैं। इस पेस्ट को बनाने के लिए आपको हल्दी सिर्फ एक चुटकी ही लेनी है। इसके इस्तेमाल से आपको त्वचा के दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा।

अलका याग्निक ने खोई सुनने की क्षमता, जानें अचानक कैसे बहरे हो सकते हैं आप?

क्या कभी आपके कानों में पड़ने वाली आवाज धीमी हो जाती है? कोई ध्वनि हल्की सुनाई देती है या कानों में अचानक झनझनाहट महसूस होती है? या फिर एक अथवा दोनों कानों से अचानक कम सुनाई देने की शिकायत होती है। अगर ऐसी समस्या आपको या किसी जानने वाले को है तो सतर्क हो जाएं। ये खबर आपके ही काम की है।

बॉलीवुड गायिका अलका याग्निक ने अपने सुनने की क्षमता खो दी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कान से संबंधित एक दुर्लभ बीमारी हो गई है। अपनी सुरीली आवाज से लोगों के कानों में मधुर ध्वनि पहुंचाने वाली अल्का याग्निक को सुनाई न देने की शिकायत अचानक हुई, जब वह एक फ्लाइट से यात्रा के बाद उतरीं तो उन्हें महसूस हुआ कि कुछ सुनाई नहीं दे रहा। उनके डॉक्टरों ने अल्का को दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बताया। आइए जानते हैं अल्का याग्निक की बीमारी के बारे में, जिसने उनके सुनने की क्षमता को छीन लिया।

अलका याग्निक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, ‘मेरे सभी प्रशंसकों, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों के लिए….। कुछ सप्ताह पहले मैं एक फ्लाइट से उतरी तो मुझे महसूस हुआ कि मुझे कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा है। कई सप्ताह बाद थोड़ी हिम्मत जुटाकर अब मैं दोस्तों और शुभचिंतकों को इस बारे में बता रही हूं, जो मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं। जांच में मेरे डाॅक्टर्स को दुर्लभ बीमारी सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस का पता चला है, जो मुझे एक वायरल अटैक के कारण हुआ है। अचानक हुई इस घटना ने मुझे आश्चर्य में डाल दिया।’

अलका याग्निक ने अपनी पोस्ट में इस बीमारी से बचाव के लिए सलाह देते हुए लिखा, तेज आवाज में संगीत न सुनें और हेडफोन का कम इस्तेमाल करें।

सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस क्या है

सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस कान से संबंधित बीमारी है, जो कान के अंदरूनी हिस्सा ( कोक्लिया) या सुनाई देने वाली नस (ऑडिटोरी नर्व) में समस्या के कारण होती है। पुणे के एक अस्पताल में डॉक्टर जाकिर एम खान बताते हैं, ‘कान से दिमाग तक संदेश पहुंचाने वाली नसों में क्षति की वजह से धीरे-धीरे या अचानक से सुनने की क्षमता खो सकती है। इस समस्या को ”सेंसेरिन्यूरल हियरिंग लॉस” भी कहते हैं।’ यह हियरिंग लॉस अक्सर स्थायी होता है और इसे चिकित्सा या सर्जरी से ठीक नहीं किया जा सकता। हालांकि सही चिकित्सा और सुनाई देने वाले उपकरणों से नियंत्रित किया जा सकता है।

सेंसरी नर्व हियरिंग लाॅस के लक्षण

  • आवाज धुंधली और स्पष्ट न सुनाई देना
  • उच्च आवृत्ति की आवाजें, जैसे बच्चों की आवाज, पक्षियों की चहचहाहट, या दरवाजे की घंटी सुनने में कठिनाई होती है।
  • वार्तालाप में समस्या आती है, विशेष रूप से शोरगुल वाले स्थानों में बातचीत को समझने में कठिनाई होती है।
  • कान बजने या कान में घंटी बजने जैसा महसूस होता है।

    बीमारी के कारक

  • उम्र बढ़ने के साथ कान की नसें कमजोर हो जाती हैं।
  • लगातार तेज आवाज़ों में रहने से कान के अंदर के सेंसरी सेल्स को नुकसान पहुंच सकता है।
  • कुछ लोगों में यह समस्या वंशानुगत होती है।
  • संक्रमण जैसे मैनिंजाइटिस, मंप्स, और अन्य वायरल संक्रमण से कान की यह बीमारी हो सकती है।
  • सिर पर चोट लगने से कान के अंदर के हिस्से को नुकसान हो सकता है।

    बचाव के तरीके

  • तेज आवाज वाले स्थानों, लाउड म्यूजिक और लंबे समय तक ईयरफोन के इस्तेमाल से बचें।
  • कानों की नियमित सफाई और संक्रमण से बचाव के उपाय करें।
  • हेडफोन या इयरफोन का उपयोग करते समय आवाज का स्तर कम रखें और लंबे समय तक उपयोग से बचें।
  • बुजुर्गों को नियमित रूप से कान की जांच करानी चाहिए।
  • डॉक्टर जाकिर एम खान कहते हैं कि यह समस्या उम्र बढ़ने के साथ हो सकती है, अचानक हो सकती है या फिर जन्म से ही शिशु में मौजूद हो सकती है। जिस तरह से अब लोग शोरगुल और लाउड म्यूजिक की तरफ बढ़ रहे हैं, कान की नसे क्षतिग्रस्त हो सकती हैं।
  • इससे बचने के लिए समय-समय पर कान की जांच करवाते रहना चाहिए। साथ ही अचानक सेंसरी हियरिंग लॉस की शिकायत न हो इससे बचने का प्रयास करते हुए बहुत तेज आवाज या संगीत सुनने से बचना चाहिए।

प्रजनन विकारों में रामबाण साबित हो सकता है योग, डेढ़ महीने में ही दिखने लगते हैं लाभ

लाइफस्टाइल में गड़बड़ी के कारण वैश्विक स्तर पर प्रजनन विकारों के मामले तेजी से बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। आलम ये है कि अब सामान्य रूप से गर्भधारण करना काफी कठिन हो गया है। यही कारण है कि दुनियाभर में गर्भधारण के कृत्रिम तरीकों जैसे इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) की मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

अगर आप भी इस तरह की समस्याओं के शिकार हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया है कि दिनचर्या में अगर आप योग को शामिल कर लेते हैं तो इससे प्रजनन विकारों में अप्रत्याशित लाभ पाया जा सकता है।

शोधकर्ताओं ने 60 स्वयंसेवकों पर योग के प्रभावों का मूल्यांकन करके पाया कि योग को दिनचर्या में शामिल करने से न सिर्फ पुरुषों में शुक्राणु बेहतर होते हैं, साथ ही इससे गर्भावस्था में विफलता का जोखिम भी कम किया जा सकता है। कम उम्र से ही दिनचर्या में योग को शामिल करके संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ पाया जा सकता है।

पुरुष-महिला दोनों के लिए योग लाभकारी

योग हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य को किस प्रकार से लाभ पहुंचाता है इस बारे में लोगों को जागरूक करने और योग करने को लेकर लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

प्रजनन विकारों में योग से होने वाले फायदों को लेकर एम्स के शोधकर्ताओं ने बताया कि डेढ़ सप्ताह के नियमित योग से भी शुक्राणुओं की गुणवत्ता और गतिशीलता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। गर्भधारण में सुधार करने की दिशा में भी योग प्रभावी तरीका हो सकता है।

अध्ययन में क्या पता चला?

इंटरनेशनल जर्नल साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित इस अध्ययन में विशेषज्ञों ने बताया हमारे अध्ययन ने योग अपनाने के बाद 14 जीनों की अभिव्यक्ति (गतिविधि स्तर) का विश्लेषण किया। योग के बाद मूल्यांकन किए गए जीन की स्थिति प्रजनन के लिए बेहतर पाई गई। अध्ययनकर्ताओं ने बताया, पहले के कई अध्ययनों में कहा जाता रहा था कि तथाकथित ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और डीएनए डैमेज के परिणामस्वरूप शुक्राणु की कोशिकाओं को होने वाली समस्या के कारण गर्भावस्था में समस्या आ सकती है।

6 सप्ताह में ही दिखने लगे लाभ

30 कपल्स जिन्होंने बार-बार गर्भपात का अनुभव किया था और 30 कपल्स जिन्होंने भ्रूण प्रत्यारोपण में विफलता का अनुभव किया था, उन्हें इस अध्ययन में शामिल किया गया था। इन लोगों को करीब छह सप्ताह नियमित योग की सलाह दी गई। अध्ययन का नेतृत्व करने वाली एनाटॉमी की प्रोफेसर रीमा दादा कहती हैं, छह सप्ताह के अंत में शुक्राणु टेलोमेरेस की लंबाई में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो डीएनए और प्रोटीन से बनी संरचनाएं हैं और गुणसूत्रों के सिरों पर पाई जाती हैं। महिलाओं में गर्भधारण की समस्या में भी योग से विशेष लाभ का अनुभव हुआ।

क्या कहती हैं विशेषज्ञ?

अमर उजाला से बातचीत में लखनऊ स्थित एक अस्पताल में वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ शशि सक्सेना बताती हैं, योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाना आपके लिए विशेष लाभकारी साबित हो सकता है। शारीरिक आसन, श्वास व्यायाम और ध्यान अभ्यास के संयोजन की मदद से आप स्वास्थ्य में विशेष सुधार का अनुभव कर सकते हैं। बढ़ती प्रजनन की समस्याओं के लिए लाइफस्टाइल में गड़बड़ी को बड़ा कारण माना जा रहा है, योग के अभ्यास से लाइफस्टाइल से संबंधित जटिलताओं को कम करना आसान हो सकता है।

‘कुछ-कुछ होता है’ को लेकर फराह ने किया खुलासा, बोलीं- शाहरुख कॉलेज स्टूडेंट बनने को तैयार नहीं थे

फिल्म निर्माता फराह खान और शाहरुख खान की दोस्ती बॉलीवुड में मशहूर हैं। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। बतौर कोरियोग्राफर फराह ने शाहरुख के लिए गानों को कोरियोग्राफ किया है। बाद में जब फराह निर्देशक बनीं तब उन्होंने शाहरुख खान को डायरेक्ट भी किया है। हाल ही में फराह ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें वे शाहरुख के बारे में कई दिलचस्प खुलासे करती नजर आईं।

‘कुछ-कुछ होता है’ नहीं करना चाहते थे शाहरुख
फराह खान ने जब करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ देखा तभी उन्होंने सोच लिया था कि वे कॉलेज लाइफ पर एक फिल्म बनाना चाहती हैं। फराह कहती हैं, ‘मैं अपनी पहली फिल्म शाहरुख के साथ बनाना चाहती थी, लेकिन मैंने देखा था कि शाहरुख ‘कुछ-कुछ होता है’ करने को तैयार नहीं थे। उन्हें लग रहा था कि वे बूढ़े हो चुके हैं कॉलेज के स्टूडेंट की भूमिका को निभाने के लिए। ऐसे में उन्हें एक और कॉलेज वाली फिल्म के लिए राजी करना नामुमकिन लग रहा था’।

‘मैं हूं ना’ में रिवर्स इंजीनियरिंग का इस्तेमाल
फराह खान अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मैंने जब तय किया कि ‘मैं हूं ना’ में शाहरुख की हीरो की भूमिका में होंगे तब मैंने तय कर लिया था कि फिल्म में रिवर्स इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करुंगी। फिल्म अतीत से शुरू हो कर वर्तमान में आएगी और ऐसे शाहरुख फिल्म में कालेज के स्टूडेंट की भूमिका में सामान्य लगेंगे। इस तरह से मैंने उन्हें ‘मैं हूं ना’ के लिए तैयार किया था’।

फराह एक छोटी सी फिल्म बनाना चाहती थीं
फराह खान ने जब तय किया था कि वे ‘मैं हूं ना’ निर्देशित करेंगी तब उन्होंने सोचा था कि इस फिल्म का निर्माण वे छोटे से पैमाने पर करेंगी। फराह कहती हैं, ‘मैंने तय किया था कि एक कॉलेज ड्रग भंडाफोड़ के बारे में एक छोटी सी फिल्म बनाउंगी। शाहरुख उस फिल्म में अपने भाई को बचाने के लिए जाएंगे, लेकिन धीरे-धीरे इसमें पाकिस्तान वाला एंगल भी जुड़ गया और फिल्म बड़ी बन गई’।

बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिलते ही रिलीज को तैयार ‘हमारे बारह’, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

सुप्रीम कोर्ट ने अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ की रिलीज पर रोक लगा दी थी। 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म अपनी बोल्ड कहानी और जनसंख्या वृद्धि के मुद्दे को दर्शाने के लिए विवादों में घिर गई थी। हालांकि, 19 जून 2024 को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि उसे अन्नू कपूर की फिल्म हमारे बारह में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। इस बात पर जोर देते हुए कि यह फिल्म महिलाओं के उत्थान को बढ़ावा देती है। कोर्ट ने बाद में सिनेमाघरों में भी इसकी रिलीज को मंजूरी दे दी है।

अदालत ने यह भी कहा कि फिल्म को सहमति से किए गए संशोधनों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, जिसमें फिल्म और इसके ट्रेलर से आपत्तिजनक संवादों और दृश्यों को हटाना शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म पहले 7 जून को रिलीज होने वाली थी और फिर इसे 14 जून तक के लिए टाल दिया गया, अब इसका प्रीमियर 21 जून 2024 को होगा। तमाम विवादोंं के बाद कोर्ट ने पाया कि इस फिल्म का उद्देश्य महिलाओं का उत्थान करना है। इसमें यह भी कहा गया कि भारतीय जनता भोली-भाली या मूर्ख नहीं है। न्यायमूर्ति बी पी कोलाबावाला और फिरदोश पूनीवाला की खंडपीठ ने कहा कि फिल्म का पहला ट्रेलर आपत्तिजनक था, लेकिन उसे हटा दिया गया है और ऐसे सभी आपत्तिजनक दृश्य फिल्म से हटा दिए गए हैं।

अदालत ने कुछ खास संशोधनों की सिफारिश की, जिन्हें फिल्म निर्माताओं और याचिकाकर्ताओं दोनों ने स्वीकार कर लिया। उन्होंने फिल्म से आपत्तिजनक हिस्सों और संवादों को हटाने के लिए अपनी सहमति जताते हुए सहमति शर्तें प्रस्तुत कीं। इसके अलावा, कोर्ट ने फिल्म में 12 सेकंड के दो डिस्क्लेमर शामिल करने की भी सिफारिश की है।अदालत ने निर्देश दिया है कि फिल्म रिलीज होने के आठ सप्ताह के भीतर ‘आइडियल रिलीफ कमेटी ट्रस्ट’ को दान दिया जाना चाहिए। इस फंड का इस्तेमाल प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए किया जाएगा।

22 साल पहले करीना ने की थी जिब्रान खान की मदद, ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ एक्टर ने खुद बताया किस्सा

कैलेंडर में 21 जून की तारीख आते ही फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ रिलीज की दहलीज को पार कर लेगी। पिछले कई दिनों से फिल्म का जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है। अब इसकी परीक्षा की घड़ी आ चुकी है। शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों की ओर से प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो जाएगी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसे प्रदर्शन करेगी यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले हम आपको इस फिल्म में काम कर रहे अभिनेता जिब्रान खान से जुड़ा एक पुराना किस्सा बताने जा रहे हैं।

करीना कपूर के साथ काम कर चुके हैं जिब्रान खान
जिब्रान खान वही हैं, जो करण जौहर की हिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में शाहरुख खान और काजोल द्वारा निभाए किरदार के बेटे का रोल अदा कर चुके हैं। उनके किरदार का नाम क्रिश था। एक हालिया साक्षात्कार में, जिब्रान खान ने इसी फिल्म से जुड़ा वह किस्सा साझा किया है, जब एक लंबे संवाद को बोलने के दौरान उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

करीना ने इस तरह की जिब्रान की मदद
जिब्रान ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन ऐसा था, जिसे करने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था। इसके बाद फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री करीना कपूर खान ने उनकी मदद की थी। दरअसल, यह वह सीन था, जब राष्ट्रगान के बाद जिब्रान खान एक भावुक कर देने वाला मोनोलॉग बोलते हैं। जिब्रान ने बताया कि इस सीन को करते हुए बार-बार उनकी टूथकैप गिर जाती थी और सेट पर मौजूद लोगों को उनके पास भागना पड़ता था। उन्होंने बताया कि इस स्थिति में करीना कपूर ने आगे आकर सभी से शांत होने के लिए कहा था। जिब्रान उस वक्त बच्चे थे और करीना ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए कहा था कि बच्चे को अपना समय लेने दो।

जिब्रान ने की करीना कपूर की तारीफ
जिब्रान ने करीना कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि करीना ने उनके साथ बड़ा अच्छा बर्ताव किया। बार-बार रीटेक के बावजूद करीना सीन की शूटिंग करती रही थीं। जिब्रान ने कहा कि करीना काफी प्रोफेशनल हैं और यही वजह है कि ये लोग सुपरस्टार हैं। बता दें कि ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में जिब्रान खान के अलावा पश्मीना रोशन, रोहित सराफ और नैला ग्रेवाल ने भी मुख्य भूमिका अदा की है।

आज का राशिफल: 20 जून 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं भरा रहेगा। आप अपने कामों में कुछ फेरबदल करेंगे, जिस कारण आपको कोई भारी नुकसान होने की संभावना है। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोग किसी के कहने में आकर कोई बड़ी डील फाइनल ना करें। आपको परिवार में सदस्यों में मनमुटाव के कारण रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं। कुछ मौसमी बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए आप अपने खान-पान में सात्विकता करें और अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखें। आपके सहयोगियों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा लाभ मिलने के योग बनते दिख रहे हैं। आप किसी काम को लेकर अपने भाई बहनों से कोई मदद ले सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र यदि आपसे नाराज चल रहा था, तो वह आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। आप परिवार में कुछ समय छोटे बच्चों के साथ बिताएंगे। आपके बिजनेस की कुछ योजनाएं गति पकड़ेंगी और किसी नए काम की ओर आपका मन अग्रसर रहेगा। परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लगने से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपका धार्मिक कार्यो में पूरी रुचि रहेगी और आप यदि किसी बड़े निवेश की तैयारी में लगे हैं, तो उसमें आपको नुकसान होने की संभावना है। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपने कामों से एक नई पहचान मिलेगी। आपके सहयोगी कामों में आपका पूरा साथ देंगे, लेकिन माताजी आपके कष्टों में बढ़ोतरी होने से आप परेशान रहेंगे। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को यदि आपने नजरअंदाज किया, तो बाद में वह बढ़ सकती हैं और आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। जीवनसाथी से चल रहे मतभेदों को आप बातचीत के जरिए दूर करने में कामयाब रहेंगे। आपको कुछ नई योजनाओं से लाभ मिलेगा। स्थायित्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी और ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप न करने आ सकता है। आपको किसी काम में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी, तभी वह दूर होती दिख रही है। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को अपने प्रयासों में तेजी लानी होगी।
सिंह राशि: 
सिंह राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने का मौका मिलेगा और आप अपने लाभ के अवसरों पर ध्यान दें, नहीं तो बाद में आपको समस्या आ सकती है। आपकी अत्यधिक धन खर्च करने की आदत के कारण आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। संतान किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं, जिसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा और यदि आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या चल रही है, तो वह आज बढ़ सकती है।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए शीघ्रता व भावुकता में कोई डिसीजन लेने से बचने के लिए रहेगा। आप तेजी से वाहन चलाने की आदत के कारण आप समस्या में आ सकते हैं, क्योंकि किसी दुर्घटना के होने के कारण आपको समस्या होगी। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। आपसे कामों में कोई गलती हो, तो आप अपने बॉस से तुरंत माफी मांग लें, नहीं तो मामला बिगड़ता दिख रहा है। आपको अपने काम को लेकर सजगता दिखनी होगी, तभी आपके काम पूरे हो सकेंगे।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए अपने किसी साथी से कोई धन संबंधित मदद मांग सकती है। व्यापार में आज कोई बड़ा डिसीजन लेने से बचें, जिसमें आप अपने पिताजी से बातचीत अवश्य करें। यदि आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके पिताजी से आप अपने बिजनेस को लेकर कुछ टिप्स ले सकते हैं, जो आपके खूब काम आएंगी।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आप अपने कामों को छोड़कर बाकी कामों में लगे रहेंगे, जिस कारण आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोग अपने कामों पर फोकस बनाएं। महिला मित्रों से सावधान रहें, नहीं तो उनसे कोई धोखा मिलने वाला है। आपके बिजनेस की योजनाओं को गति मिलेगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ बाकी कामों पर भी ध्यान लगाएं, तभी उन्हें सफलता हासिल होती दिख रही है। आपको कोई समस्या यदि लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो वह आज बढ़ सकती है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए व्यापार में एक नया मोड़ लेकर आएगा। आप किसी काम को लेकर साझेदारी कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे। आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे पाएंगे। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप किसी पुराने कर्ज को भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आपको किसी बात को लेकर मन में निराशा रहेगी, जिसके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। काम में यदि कुछ रुकावटें आ रही थी, तो वह दूर होंगी। परिवार में लोग आपके कामों में पूरा साथ देंगे, लेकिन काम समय से पूरा न होने के कारण परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों का किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। आपको वाहनों का प्रयोग आज बहुत ही सावधानी से करना होगा, नहीं तो वाहन की अक्समात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। व्यापार में आपको अपने किसी पार्टनर से धोखा मिलने की संभावना है, इसलिए आप पार्टनरशिप के काम पर पूरी निगरानी रखें।
कुंभ राशिः 
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आप किसी वाद विवाद से दूर रहे, नहीं तो आपको उसमें समस्या हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने कामों पर फोकस बनाए रखें। अगर आपसे कोई गड़बड़ी होने के कारण आपके बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के संबंधों में मधुरता आएगी और जीवनसाथी से आपको प्रेम व सहयोग नहीं मिलेगा। आप अपने किसी मन की इच्छा को लेकर अपने परिजनों से बातचीत कर सकते हैं। किसी के कहने में आकर आप कोई बड़ा निवेश न करें।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए शांतिपूर्ण रहने वाला है। आपके परिवार में पारिवारिक कलह बढ़ सकती है, जो आपके लिए नई समस्या खड़ी करेगी। आपको कुछ काम के बिगड़ने से आज कोई भारी नुकसान हो सकता है। आप किसी अजनबी से कोई लेनदेन ना करें, नहीं तो इससे भी आपको समस्या होगी। आपने यदि किसी से कोई गुप्त जानकारी शेयर की है, तो इसका फायदा उठा सकते हैं। राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने कामों से एक नई पहचान मिलेगी और आपको किसी विपरीत परिस्थिति में क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें। कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से लटक रहा था, तो वह आपको परेशान करेगा।

आचार संहिता के बीच MSME टेक्नोलॉजी सेंटर में करा दीं नियुक्तियां, मेंटर बदला पर नहीं बदले हालात

कानपुर के एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर फिर विवादों में आ गया है। कुछ समय पहले यहां पर नंबरों में गड़बड़ी करके अफसरों की नियुक्तियों में खेल किया गया था। अब आचार संहिता के दौरान टीचिंग सहायक और संविदा कर्मचारियों की नियुक्तियां कराने का मामला सामने आया है।

जब चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी, तब यहां पर साक्षात्कार कराकर नियुक्तियां कर दी गई थीं। मामले की शिकायत डेवलपमेंट कमिश्नर एमएसएमई से की गई है। शहर के उद्यमियों की मांग पर और उद्योगों की सहूलियत व दक्ष युवाओं को तैयार करने के लिए 2016 में पूर्व सांसद मुरली मनोहर जोशी के प्रयास से ये टूल रूम शहर को मिला था।

120 करोड़ की लागत से तैयार इस सेंटर की विधिवत शुरुआत इस साल हुई थी। शिकायत में बताया गया कि सेंटर में चुनाव आचार संहिता के दौरान टीचिंग सहायक और अन्य विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू लिए गए थे। इंटरव्यू में सेंट्रल टूल रूम लुधियाना से दो लोग और कानपुर सेंटर के अधिकारी शामिल हुए।

आंतरिक स्टाफ का थर्ड पार्टी मैनपॉवर सप्लाई एजेंसी के जरिये साक्षात्कार कराया गया। 30 मार्च को ऑनलाइन साक्षात्कार कराया गया। इसके बाद टीचिंग सहायक पद के लिए पांच अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग एक मई को कराई गई। स्टोर सहायक की ज्वाइनिंग 14 मई से कराई गई। जबकि चुनाव की आचार संहिता 16 मार्च से छह जून तक थी। इस दौरान कोई भी नियुक्ति या ज्वाइनिंग नहीं कराई जाती है। सूत्रों ने बताया कि सेंटर पर 2021 से काम करने वाले ऑन जॉब ट्रेनी को विस्तार नहीं दिया गया है जबकि हर साल विस्तार बढ़ता था। अब इन्हें आचार संहिता लगी होने का हवाला दिया जा रहा है।

इसके इतर ये भर्तियां कराई गईं। टेक्नोलॉजी सेंटर के महाप्रबंधक एपी शर्मा का कहना है कि मैं अवकाश पर हूं। मुझे मामले की जानकारी नहीं है। वहीं, स्थानीय अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं।

मेंटर बदला पर नहीं बदले हालात
2016 से कानपुर सेंटर का मेंटरशिप जमशेदपुर आईडीटीआर था लेकिन गड़बड़ियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने आठ फरवरी 2024 को मेंटरशिप आईटीडीआर से छीनकर सेंट्रल टूल रूम लुधियाना को दे दिया। यहां के डीजीएम को भी हटा दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि इंडो डैनिस टूल रूम जमशेदपुर में इस तरह की नियुक्तियां आचार संहिता लगी होने के चलते रोक दी गई थीं।

दस से ज्यादा मेल पर कोई जवाब नहीं
डीसी एमएसएमई को नौ मई को ई-मेल से गड़बड़ी के बारे में शिकायत भेजी गई थी। इस शिकायत से पहले 10 से ज्यादा मेल सेंटर के महाप्रबंधक को भेजे गए पर कोई जवाब नहीं दिया गया।

अतीक की करोड़ों की एक और बेनामी संपत्ति मिली, दबंगई से किया गया था कब्जा

माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग के सदस्यों की अपराध से अर्जित संपत्ति को खोजने में जुटी कमिश्नरेट पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने अतीक की करोड़ों की एक और बेनामी संपत्ति खोज निकाली है। यह संपत्ति लूकरगंज स्थित अपार्टमेंट में हैं जहां स्थित बेशकीमती दुकान को माफिया ने दबंगई के बल पर कब्जा लिया था।

पुलिस को पिछले दिनों इस संपत्ति के बारे में पता चला तो इसके दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू की गई। तब पता चला कि लूकरगंज में पार्क व्यू अपार्टमेंट बनने की शुरुआत में ही अतीक ने बिल्डर से पेंट हाउस अपने नाम करने का दबाव बनाया था।जबरन महज पांच लाख रुपये का चेक भी थमा दिया। बिल्डर ने असमर्थता जताई तो उसे परिवार समेत जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वह अपार्टमेंट में नीचे बनी दुकान को देने पर राजी हो गया। इसके बाद अतीक ने उस पर कब्जा जमा लिया।

जिस समय यह दुकान अतीक ने कब्जाई थी, उस वक्त उसकी कीमत 80 लाख रुपये थी। हालांकि इसके बाद ही वह जेल चला गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बिल्डर से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी। उसने बताया कि माफिया उस समय जेल से बाहर था और उसे व उसके परिवार को जान का खतरा होने की वजह से ही उसने मामले की शिकायत नहीं की।

पुलिस सूत्राें ने बताया कि बिल्डर इन संपत्तियों के संबंध में कोर्ट में भी बयान देने को राजी है। अफसरों का कहना है कि इस संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने संबंधी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके मूल्यांकन के संंबंध में जल्द ही राजस्व विभाग को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी। फिलहाल इसकी वर्तमान कीमत करोड़ाें में बताई जा रही है। राजस्व विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।