Thursday , October 24 2024

Editor

बॉक्स ऑफिस पर विक्की की ‘छावा’ के साथ क्लैश करेगी ‘पुष्पा द रूल’! रश्मिका के फैंस के लिए होगी ट्रीट

साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जून के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। मगर शूटिंग में देरी के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में फैंस का का दिल टूट गया है। अब ये फिल्म अगस्त के बजाय दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म की नई रिलीज डेट ने विक्की कौशल की आगामी फिल्म ‘छावा’ के मेकर्स की चिंता बढ़ी दी है।

निर्देशक सुकुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ अब बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ से टकराएगी। ‘पुष्पा द रूल’ को लेकर दर्शकों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में अन्य मेकर्स की नींद उड़ गई है। ‘पुष्पा द रूल’ पहले 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली थी। ऐसे में बताया जा रहा था कि रोहित शेट्टी की अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया है। अब ये फिल्म दिवाली के मौके पर दस्तक देगी।

‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट की बदलाव ने सभी को हैरान कर दिया था। यूजर्स का कहना है कि ‘पुष्पा 2’ के डर से फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला लिया। ‘सिंघम अगेन’ के बाद ‘पुष्पा द रूल’ की रिलीज डेट ‘छावा’ के मेकर्स के लिए सिरदर्द बन गई है। ‘पुष्पा 2’ की नई रिलीज डेट से ‘छावा’ पर बारी असर पड़ सकता है।

ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि विक्की कौशल अभिनीत फिल्म की रिलीज में भी बदलाव हो सकता है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो दोनों फिल्मों में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। इस दोनों ही फिल्मों एक खास कनेक्शन है। दरअसल, दोनों फिल्मों में रश्मिका मंदाना ही लीड अभिनेत्री के तौर पर हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों के साथ में आने से रश्मिका के फैंस के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं होगी। ‘छावा’ 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

वहीं ‘पुष्पा द रूल’ के निर्माताओं ने इसकी नई रिलीज की तारीख से बीते दिन पर्दा उठायाया है। ये फिल्म अब 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोमवार शाम को अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘पुष्पा 2: द रूल’ का नया पोस्टर साझा कर फिल्म की नई रिलीज डेट से पर्दा उठाया है।

आयुष्मान की फिल्म ‘दायरा’ पर आई बड़ी जानकारी, इस मशहूर अभिनेत्री संग नजर आएंगे अभिनेता

आयुष्मान खुराना हिंदी फिल्मों के जाने माने अभिनेता हैं। एक के बाद एक सफल फिल्में दे कर उन्होंने अपने लिए मुकाम हासिल कर लिया है। उन्हें एक खास शैली की फिल्में करने के लिए जाना जाता है। उनकी हर फिल्मों में समाज के लिए कोई ना कोई संदेश छिपा होता है। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘विक्की डोनर’ से डेब्यू करने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। अब एक बार फिर वह अपनी फिल्म के जरिए दर्शकों से रूबरू होने वाले हैं।

मेघना गुलजार की फिल्म में नजर आएंगे आयुष्मान
आयुष्मान ने अपने 12 साल लंबे फिल्मी करियर में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उनकी पिछली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इस फिल्म ने दुनिया भर में 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म में वह पूजा के किरदार में दिखे थे, जिसके लिए उन्हें दर्शकों से तारीफें भी मिलीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अब मशहूर निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म ‘दायरा’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह एक जानी-मानी अभिनेत्री के साथ स्क्रीन साझा करेंगे।

आयुष्मान के साथ नजर आ सकती हैं करीना कपूर
दर्शकों के लिए आयुष्मान और मेघना गुलजार की जुगलबंदी वाली इस फिल्म को देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है। मेघना को ‘तलवार’, ‘राजी’, ‘सैम बहादुर’ जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा मेघना पर्दे पर नई जोड़ियां बनाने के लिए भी जानी जाती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर मेघना गुलजार की इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आ सकती हैं।

हैदराबाद की दुखद घटना पर आधारित है फिल्म
‘दायरा’ को 2019 के हैदराबाद दुखद और घृणित घटना पर आधारित एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म बताया जा रहा है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। हालांकि, यह फिल्म अभी अपने शुरुआती चरण में ही है, फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस साल की आखिरी तिमाही में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। इस फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है।

कन्नड फिल्म इंडस्ट्री से आई एक और विवादित खबर, सप्तमी गौड़ा ने दर्ज कराया मानहानि का केस

कन्नड फिल्म इंडस्ट्री इस वक्त लगातार चर्चा में है। ऐसा लगता है कि इस इंडस्ट्री के लिए सब कुछ बहुत अच्छा नहीं चल रहा है। इस इंडस्ट्री से लगातार विवादित खबरें सामने आ रही हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही अभिनेता दर्शन को बेगलुरु पुलिस ने एक फैन की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले से पूरा फिल्म जगत सदमे में है। अब कन्नड फिल्म इंडस्ट्र्री में एक और विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है।

श्रीदेवी के खिलाफ सप्तमी गौड़ा ने दर्ज कराया मानहानि का केस
कन्नड फिल्म इंडस्ट्री के लिए बीते कुछ दिन काफी विवादित रहे हैं। अब एक नया विवाद जन्म लेता दिख रहा है। विवाद लोकप्रिय फिल्म ‘कंतारा’ की अभिनेत्री सप्तमी गौड़ा से जुड़ा है, जिन्होंने युवा राजकुमार की पूर्व पत्नी श्रीदेवी के खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज कराया है। बताते चलें कि युवा राजकुमार स्टार अभिनेता शिव राजकुमार के भतीजे हैं। उन्होंने ‘युवा’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें सप्तमी गौड़ा भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।

श्रीदेवी ने सप्तमी को बताया पति से तलाक की वजह
युवा राजकुमार और श्रीदेवी 26 मई 2019 को शादी के बंधन में बंध गए थे। हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका। शादी के पांच साल बाद ही दोनों के बीच खटास काफी बढ़ने लगी और इनके विवादों की खबरें सुर्खियां बटोरने लगीं। हाल में ही अभिनेता ने तलाक के लिए अर्जी दी थी। इस खबर ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब, श्रीदेवी ने अपने कई इंटरव्यू में तलाक के मुद्दों पर सप्तमी गौड़ा को कारण बताया है, जिसके बाद सप्तमी ने श्रीदेवी पर मानहानी का केस दर्ज किया है।

अभिनेत्री ने की सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग
श्रीदेवी और युवा राजकुमार के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप की खबरें सुर्खियां बनती रही हैं। श्रीदेवी ने कहा है कि सप्तमी और उनके पति के अफेयर की वजह से उनकी शादी नहीं चल पाई। बीते कुछ दिनों में श्रीदेवी की तरफ से लगातार सप्तमी पर आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद अभिनेत्री ने ये कदम उठाया है और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।

आज का राशिफल: 18 जून 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए व्यर्थ के वाद विवादों से दूर रहने के लिए रहेगा। आपका अपने मित्रों और परिजनों से धन को लेकर कोई व्यर्थ का वाद विवाद हो सकता है, जिस कारण आपके रिश्तों में भी दरार आ सकती है। व्यवसाय में आपकी आर्थिक स्थिति की कमजोरी के कारण धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। अपमान से परेशान रहने के कारण अपने पिताजी से कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको अपने कामों में थकान रहने के कारण आप परेशान रहेंगे और आपको अपनी संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। आपके सहयोगी आपसे किसी काम को लेकर मदद मांग सकते हैं। पार्टनरशिप में आप कोई काम ना करें, नहीं तो उससे आपको धोखा मिल सकता है। आप नौकरी में यदि बदलाव करने की योजना बना रहे थे, तो आप किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं, जो लोग बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत है, उन्हें किसी अच्छी स्कीम का पता चल सकता है, जिसमें वह अपनी संतान के भविष्य को लेकर कुछ धन निवेश कर सकते हैं।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही उन्हें कोई अच्छी नौकरी मिलती दिख रही है। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन से फोन कॉल के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से एक स्थान पर दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। माता जी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है, जिसके लिए आपको डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता होगी और आप अपने रोजमर्रा के कामों में इतने व्यस्त रहेंगे कि आप अपने परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे। व्यापार में आपका कोई बड़ा काम हाथ से निकल सकता है, जिस कारण आपका मन परेशान रहेगा।आपके परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से परिवार मे किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। यदि आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले तो अवश्य करें और आप अपने घर में कुछ बदलाव करने की योजना बनाएंगे।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है और आपने यदि किसी मित्र से कुछ धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं। आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आपको काम की अधिकता रहने के कारण थोड़ी परेशानी रहेगी। आर्थिक स्थिति आपकी कमजोर रहेगी, जिसे आपको मजबूत करने के लिए अपने आय के प्रयासों में तेजी लानी होगी। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है और आपके कामों से प्रयास आज तेज रहेंगे।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आज का दिन बाकी दोनों के मुकाबले अच्छा रहेगा, क्योंकि आप फ्रेश महसूस करेंगे और आपके अंदर आलस्य नहीं रहेगा, जिस कारण आपके काफी काम आसानी से पूरे होंगे, लेकिन आप अपने बिजनेस के लिए किसी से अत्यधिक मात्रा में धन उधार न दें, नहीं तो आपको उसे उतारने में समस्या हो सकती है। आपकी माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी । किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। बिजनेस में भी आपके मन मुताबिक लाभ मिलने की संभावना है। यदि आपका कोई प्रॉपर्टी की डील लंबे समय से अटकी थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है। जीवनसाथी से आप अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में सावधान रहना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपको अपने व्यापार में कुछ नुकसान हो सकता है जिस कारण आप अपनी योजनाओं में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आपको भाग दौड़ अधिक करनी होगी। यदि कोई कानूनी मामला लंबे समय से विवादित चल रहा था, तो आपको थोड़ी सावधानी बरतने कि ज़रूरत होगी । आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए कोई निराशाजनक सूचना लेकर आने वाला है। आप यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। यदि आपने पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत की थी, तो उसमे आपका अपने साथी से कोई वाद विवाद हो सकता है। आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, इसलिए आप अपने खर्चों को कंट्रोल करें। आपने यदि किसी सरकारी योजना में धन का निवेश किया था, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपकी वाणी व व्यवहार से आप लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए अत्यधिक मेहनत करनी होगी और आप किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। व्यवसाय में आपके सहयोगी आपके कामों में आपका हाथ तो बटाएंगे, लेकिन वह आपके साथ कोई विश्वास घात भी कर सकते हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपको कुछ व्यर्थ के कामों की चिंता सताएगी, जिस कारण आपका कामों को करने में मन भी थोड़ा कम लगेगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन किसी चल अचल संपत्ति की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा । परिवार के लोगों का साथ व सहयोग आप पर बना रहेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। यदि संतान की नौकरी को लेकर आप परेशान थे, तो उन्हें कहीं बाहर से नौकरी का ऑफर आ सकता है। आपको किसी से बिना सोचे समझे कोई वादा करने से बचना होगा। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें।
मीन राशिः 
मीन राशि के जातकों के आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों के साथ किसी भी प्सेरकार के वाद विवाद में न पड़ें। आप यदि किसी नए काम को लेकर कुछ प्रयास कर रहे थे, तो उनमें आपको निराशा हाथ लग सकती है। आपकी समझदारी से आपके काफी काम पूरे होंगे। परिवार में बंटवारे को लेकर सदस्यों में कोई मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में आप फैसला बड़े सदस्यों पर ही छोड़ दे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं आपको परेशान तो करेंगी, लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। व्यापार में आपको मन मुताबिक लाभ न मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे।

बकरीद पर कुर्बान होगा छह लाख रुपये का पठान, प्रयागराज के सोनू मियां ने उदयपुर में लगाई बोली

प्रयागराज:  कुर्बानी के त्योहार बकरीद के दिन पहले बकरा मंडी में जानवरों की जमकर बिक्री हुई। उदयपुर से लाया गया पठान चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रयागराज के इंडीरियर डेकोरेटर सोनू मियां ने राजस्थान के उदयपुर में बोली लगाकर कुर्बानी के लिए छह लाख रुपये का बकरा खरीदा। बकरे का नाम पठान है। स्कॉर्पियो से बकरे को लेकर जब वह घर पहुंचे तो पठान को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। इसी तरह शहर के बकरा मंडी में देर शाम तक बकरों की खरीद फरोख्त चलती रही। गैर प्रांतों से बकरा बेचने आए कारोबारियों ने मनमाफिक दाम में बकरों को बेचा।

बकरीद से पहले अंतिम दौर में कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद के लिए मंडियों में देर शाम तक जहां तरह-तरह की नस्लों नुमाइश होती रही, वहीं कीमतें भी खूब लगीं। उदयपुर से लाए गए पठान नामक बकरे की कीमत छह लाख रुपये लगाई गई। राजस्थानी बकरों की मंडियों में खूब डिमांड रही। उदयपुर से लाए गए पठान को सिविल लाइंस के इंटीरियर डेकोरेटर तस्लीम अहमद उर्फ सोनू मियां ने खरीदा।

रविवार को दिनभर बकरा मंडियों में खरीददारों की भीड़ जुटी रही। शहर के कई क्षेत्रों हटिया, अटाला, अस्करी मार्केट, करेली, करैलाबाग, अकबरपुर, नखासकोहना और बैरियर के पास लगी मंडियों में दिन भर बोलियां लगती रहीं। हटिया बकरा मंडी में मेजा के व्यापारी मुस्ताक खान 10 देसी बकरे लेकर आए। उनके सभी देसी पाठा नस्ल के बकरों की कीमत 10,000 से लेकर 12,000 रुपये तक रही।

बकरों की खरीदारी पर इस बार महंगाई की मार
बकरा खरीदने आए हटिया निवासी मो. मुस्तफा ने बताया कि हटिया में पहले चांद दिखने के बाद से बकरीद तक नौ दिन 4,000 से 5,000 बकरे बिक जाया करते थे। इस बार महंगाई की वजह से 150 से 200 बकरे ही बिके। इसका मुख्य कारण बकरा मंडी का अस्करी मोड़ रोड करेली शिफ्ट हो जाना भी है। राजस्थानी और कुछ खास नस्लों के बकरों को पत्ता, मेवा और फल खिलाया जाता रहा। इन मंडियों में बाहर से भी किसान पशुओं को बेचने आ रहे हैं। कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, शक्तिनगर और मध्यप्रदेश के सीधी, सतना के पशुपालक से भी बकरे लेकर पहुंचे।

राजस्थानी बकरों ने मंडी में जमाया कब्जा, देसी बकरों की मांग घटी
अटाला में अकोढ़ा, करछना से आए व्यापारी शकील अहमद और अकबर अली ने बताया कि राजस्थानी बकरे बाजार में आने से देसी बकरे कम और सस्ते दामों में बिक रहे हैं। उनके बकरे 18,000 से 20,000 रुपये में बिके। वहीं, प्रतापगढ़ से आए व्यापारी नूर आलम ने बताया कि उनके पास 10,000 से 12,000 रुपये तक बकरों की बोली लगी। बकरा खरीदने आईं करेली निवासी माजदा बेगम ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बकरे महंगे हैं। जो पिछले साल 4,000 रुपये के थे वो इस बार 6,000 रुपये में मिल रहे हैं।

असाड़ा, कौशाम्बी के पशुपालक हसीन अहमद पिछले एक महीने से बकरा बेच रहे हैं। उन्होंने 18,000 से 22,000 रुपये के 17 देसी बकरे अब तक बेचे। उन्होंने बताया कि शिया समुदाय के लोग पाठा नस्ल के बकरे की कुर्बानी देते हैं। वहीं सुन्नी समुदाय के लोग खस्सी या बधिया बकरे की कुर्बानी देते हैं। इसके अलावा लोग भेंड़ और भैंस की भी कुर्बानी देते हैं। सरायअकिल कौशाम्बी से करेली आए बकरा व्यापारी दीपू ने बताया कि उनके पास 44 देसी नस्ल के बकरे थे। इनमें 40 बकरे 18,000 से 20,000 रुपये बेच चुके हैं।

बकरीद पर 300 करोड़ के कारोबार से चहका बाजार, सिर्फ दो मंडियों में 35 करोड़ से ज्यादा के बकरे बिके

लखनऊ:  ईद-उल-अजहा का त्योहार राजधानी में अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। कुर्बानी के लिए इस बार करीब 300 करोड़ रुपये के बकरे और बड़े जानवरों की खरीदारी की गई। रविवार देर रात तक इन मंडियों में खरीदारी होने के साथ ही अमीनाबाद, मौलवीगंज व नक्खास बाजारों में भी बकरीद की रौनक छाई रही।

ईद-उल-अजहा पर मुसलमान बकरा, दुम्बा और भेड़ की कुर्बानी करते हैं। वहीं महंगे बकरे खरीद न पाने वालों को इस्लाम में बड़े जानवरों में सात लोगों के हिस्सा लेने की सहूलियत दी गई है। मुसलमान बड़े जानवरों में पड़वा, भैंसा पर सात लोग मिलकर कुर्बानी करते हैं। दुबग्गा और खदरा में नए पुल के नीचे गोमती किनारे लगे बकरा बाजार में बीते छह दिनों करीब 35 करोड़ रुपये से ज्यादा के बकरे बिक गए। वहीं बड़े जानवरों में कुर्बानी के हिस्से के लिए करीब 15 करोड़ के पड़वों का कारोबार हुआ। हालांकि यह आंकड़ा और भी ज्यादा है क्योंकि बड़ी तादाद में बकरा व्यापारी अपने बकरे मंडी के बाहर सड़क पर घूम-घूम कर भी बेचते हैं। बाजार में 15 हजार से 35 हजार तक औसत कीमत के बकरों की बिक्री ज्यादा हो रही है।

दुबग्गा और खदरा स्थित नए पुल के नीचे लगे बकरा बाजार में देर रात तक बकरों की खरीदारी के लिए ग्राहकों का आना जाना लगा रहा। दुबग्गा मंडी कमेटी के सदस्य अबरार अहमद बताते हैं कि बीते छह दिनों में मंडी में 15 हजार से ज्यादा बकरे बिक चुके हैं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा बिक्री बकरीद के एक दिन पहले होती है, जो रात भर चलती है। वहीं खदरा पुल के नीचे लगी मंडी कमेटी के सदस्य शावेज ने बताया कि यहां पर बीते छह दिनों में करीब चार हजार से ज्यादा बकरे बिक चुके है। रविवार रात में करीब दो हजार बकरे बिकने की उम्मीद है।

दो लाख से ज्यादा लोग करते हैं बकरे की कुर्बानी
बकरा कारोबारी शावेज बताते हैं कि शहर में मुस्लिम आबादी करीब आठ लाख है। मुस्लिम आबादी में 20 फीसदी यानी दो लाख लोग कुर्बानी के लिए बकरा खरीदते हैं। ऐसे में अगर एक बकरे की कीमत 15 हजार रुपये मान लें तो बकरों का कारोबार तीन सौ करोड़ तक पहुंच जाता है। कुरैश वेलफेयर फाउंडेशन के महासचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने बताते हैं कि बकरा न खरीद पाने वाले और अपार्टमेंट में रहने वाले ज्यादातर लोग जगह न होने की वजह से बड़े जानवरों में कुर्बानी का हिस्सा लेते हैं। ऐसे में पड़वों का भी शहर में बड़ा कारोबार होता है। अनुमान के मुताबिक, शहर की मंडियों में करीब 15 करोड़ रुपये से ज्यादा के पड़वे बिक चुके हैं।

कपड़ा और चूड़ी बाजार में देर रात तक चली खरीदारी
राजधानी में तैयारियों में जुटे खरीदार अमीनाबाद, नक्खास, खदरा, डालीगंज, निशातगंज की बाजारों में देर रात तक जमे रहे। चूड़ी, कंगन व कपड़ों की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ी। खानपान का स्वाद लेने वाले भी देर रात तक ईद-उल-अजहा की रौनक का लुत्फ लेते रहे। नक्खास और अकबरी गेट करीब-करीब पूरी रात खुला रहा। यहां चूड़ी-कंगन व कपड़ों के साथ नमाज के लिए कुर्ता-टोपी की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। चौक की गलियां देर रात तक रोशन रहीं। वहीं खदरा में भी पूरी रात दुकानों में खरीदारी हुई।

अयोध्या में राम की पैड़ी पर सन्नाटा, 25 जून तक डुबकी नहीं लगा सकेंगे श्रद्धालु

अयोध्या:  भीषण गर्मी में पिकनिक स्पॉट बनी राम की पैड़ी परिसर में अब सन्नाटा पसर गया है। 25 जून तक श्रद्धालु पैड़ी में डुबकी नहीं लगा सकेंगे। कारण यह है कि राम की पैड़ी का अविरल प्रवाह थम गया है। पैड़ी की सिल्ट की सफाई का काम चल रहा है, जिसके चलते पैड़ी के प्रवाह को रोका गया है। भीषण गर्मी में पूरे दिन राम की पैड़ी में डुबकी लगाने वालों का तांता लगा रहता था, लेकिन अब श्रद्धालु यहां आकर मायूस हो रहे हैं।अयोध्या आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए राम की पैड़ी आकर्षण का केंद्र रही है। जब से राम की पैड़ी अविरल हुई है, पर्यटकों व श्रद्धालुओं को संख्या बढ़ती ही जा रही है। दो साल पहले तक राम की पैड़ी गंदा नाला के रूप में नजर आती थी।

2022 में 40 करोड़ की लागत से इसकी रिमॉडलिंग का कार्य संपन्न किया गया। पहले दो पंप चलते थे अब पंपों की संख्या बढ़ाकर छह कर दी गई है। जिससे राम की पैड़ी का प्रवाह 24 घंटे अविरल रहता है। जो किसी कारण से सरयू में स्नान नहीं कर पाते वे राम की पैड़ी में भी डुबकी लगा लेते हैं क्योंकि पैड़ी में भी सरयू की पावन जलधारा ही प्रवाहित होती है।

सरयू नहर खंड के सहायक अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि साल भर में एक बार राम की पैड़ी की सफाई की जाती है। पैड़ी में अविरल जल प्रवाह रहे इसलिए छह पंप कैनाल लगाए गए हैं। इन पंपों के जरिए सरयू का पानी राम की पैड़ी में प्रवाहित होता है।साल भर पंप चलते हैं इससे पंपों में सिल्ट जम जाती है, इसके अलाव पैड़ी में भी सिल्ट जम जाती है। इसीलिए साल में एक बार पैड़ी की सफाई के लिए पंप बंद किया जाता है। बताया कि सफाई का कार्य पिछले 11 जून से चल रहा है। 25 जून तक सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा।

आरक्षित कोच से बाहर होंगे प्रतीक्षा सूची वाले यात्री, संगम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से हुई शुरुआत

प्रयागराज:  ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची बढ़ने की वजह से आरक्षित कोचों में भी यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इस वजह से जिन यात्रियों का कंफर्म रिजर्वेशन है उनमें से कइयों को अपनी बर्थ प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों के साझा करनी पड़ रही है। इस वजह से सफर के दौरान उन्हें खासी असुविधा हो रही है। कंफर्म टिकट वाले यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने विशेष जांच अभियान शुरू किया है। रविवार को चले इस अभियान में पहले दिन सूबेदारगंज स्टेशन पर मेरठ जाने वाली संगम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से प्रतीक्षा सूची वाले 15 यात्रियों को उतारकर उन्हें जनरल कोच में भेजा गया।

इस बीच प्रयागराज जंक्शन पर सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में यात्रियों की बैठक हुई। स्टेशन निदेशक कक्ष में आयोजित बैठक में तमाम विभागों के अफसरों एवं कर्मचारियों ने शिरकत की। इस दौरान गर्मी के इस सीजन में ट्रेनों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए भीड़ प्रबंधन दुरुस्त करने को कहा गया।

एसी कोच में यात्रियों को साफ सुथरी चादर, तकिया और कंबल दिए जाने पर जोर दिया गया। इसके अलावा खानपान की सुविधाएं बढ़ाने एवं छोटे स्टेशनों पर उचित प्रकाश की व्यवस्था करने को कहा गया। यह भी कहा गया कि आरक्षित कोचों में अन्य श्रेणी व प्रतीक्षा सूची वाले यात्री न यात्रा करें। यह भी कहा गया कि प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे का चेकिंग स्टाफ आरपीएफ के सहयोग से प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को अनारक्षित कोच में जाने को कहे। बैठक में एसीएम दिनेश कुमार, संजय गौतम, स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

तालाब में नहाते समय डूबने से दो बालकों की मौत, घर से खेलने के लिए निकले थे

मैनपुरी:  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार की दोपहर तालाब में नहाने के दौरान दो बालक डूब गए। दोनों की मौत हो गई। खबर मिली तो घरों में चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है।घटना भोगांव थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव की है। गांव निवासी संजीव कुमार का पुत्र यश (08) साथी अंकित पुत्र हरेंद्र कुमार (11) व अन्य बच्चों के साथ खेलने गया था। दोपहर को तेज धूप के बीच बच्चे तालाब में नहाने के लिए उतर गए। नहाने के दौरान अंकित और यश गहराई में चले गए और डूबने लगे।

साथ नहा रहे साथियों ने जब दोनों को डूबते हुए देखा तो वह लोग तालाब से बाहर निकल कर मदद के लिए चीखते हुए भाग निकले। जानकारी होने के बाद बालकों के परिजन व ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। जब तक दोनों बालकों को बाहर निकाला गया तब तक अंकित की मौत हो चुकी थी।

वहीं यश की सांसे चल रहीं थीं। आनन फानन परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब में मछली पालन होता है।

सेवापुरी में 9वीं बार जनसभा करेंगे पीएम, चुनाव में जीत के बाद पहली बार आ रहे हैं काशी

वाराणसी:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में नौवीं बार जनसभा को संबोधित करेंगे। वे पहले और दूसरे कार्यकाल के दौरान इस क्षेत्र में आठ जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। अब तीसरे कार्यकाल में 18 जून को आ रहे हैं। वहीं, मेहदीगंज गांव में प्रधानमंत्री दूसरी बार जनसभा को संबोधित करेंगे।

दो बार शपथ ग्रहण समारोह के पहले ही आए थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले के अपने दो कार्यकाल में शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही अपने संसदीय क्षेत्र काशी आए थे। वर्ष 2014 में आम चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह से पहले 17 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आए थे। अपने दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह से पहले 27 मई 2019 को साढ़े चार घंटे के काशी दौरे पर आए थे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया था और बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में अभिनंदन समारोह को संबोधित किया था। पहली बार ऐसा हुआ कि वे शपथ ग्रहण समारोह के बाद काशी आ रहे हैं।

सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में यहां हुए पीएम मोदी के कार्यक्रम

  • 18 दिसंबर 2023 को बरकी गांव में जनसभा।
  • 23 सितंबर 2023 को गंजारी गांव में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास व जनसभा।
  • 5 मार्च 2022 को खजुरी गांव में जनसभा।
  • 25 अक्तूबर 2021 को मेहदीगंज में विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के बाद जनसभा।
  • 30 नवंबर 2020 को खजुरी गांव में एनएच-19 सिक्सलेन का लोकार्पण और जनसभा।
  • 14 जुलाई 2018 को राजातालाब इलाके के कचनार गांव में जनसभा।
  • 23 सितंबर 2017 को शाहंशाहपुर गांव में जनसभा।
  • 7 नवंबर 2014 को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित जयापुर गांव में जनसभा।

सेना के हेलिकॉप्टर ने टच एंड गो का रिहर्सल किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को मेहंदीगंज में किसानों से संवाद करेंगे। इससे पहले बम निरोधक दस्ते और दिल्ली से आई जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के आगमन के लिए बनाए गए हेलिपैड के साथ ही मंच और पंडाल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद सेना के हेलिकॉप्टर ने टच एंड गो का रिहर्सल किया। मेहंदीगंज स्थित कार्यक्रम स्थल रविवार की शाम से एसपीजी के अधिकारियों की निगरानी में है और चौतरफा पुलिस तैनात कर दी गई है।