Thursday , October 24 2024

Editor

हनी सिंह ने सोनाक्षी-जहीर को दीं शादी की शुभकामनाएं, बोले- मैं जरूर आऊंगा

शत्रुघ्न सिन्हा के घर शहनाई बजने वाली है। बेटी सोनाक्षी की शादी की तैयारियां चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सोनाक्षी अपने कथित बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही हैं। 23 जून शादी का दिन तय किया गया है। शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। अब इस बीच सिंगर और रैपर हनी सिंह ने भी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को शादी के लिए बधाई दी है।

सोनाक्षी सिन्हा और उनके लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल की शादी पर सबकी निगाहें टिकी हैं। शनिवार को सुबह-सुबह सोनाक्षी के दोस्त और रैपर यो यो हनी सिंह ने जोड़े को शुभकामनाएं भेजी हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हनी सिंह ने लिखा, “हालांकि मैं ग्लोरी के पहले गाने की शूटिंग के लिए लंदन में रहूंगा,लेकिन मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपनी सबसे अच्छी दोस्त सोनाक्षी की शादी में शामिल होऊं। क्योंकि वह मेरे करियर में एक बड़ा सहारा रही हैं और उन्होंने जीवन में कई बार मेरी मदद की है। पावर कपल सोना और जहीर को शुभकामनाएं!! भोलेनाथ उन पर कृपा करें।”सोनाक्षी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि अभिनेत्री 23 जून को मुंबई में अभिनेता जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। शादी की चर्चाओं के बीच, दिलचस्प बात यह है कि सोनाक्षी और जहीर का एक ऑडियो इनवाइट वायरल हो गया है।

लीक हुए इनवाइट में, दोनों ने कथित तौर पर अपनी शादी की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि वे उस पल पर आने के लिए तैयार हैं, जो उन्हें एक-दूसरे का आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी बना देगा। आमंत्रण में जहीर और सोनाक्षी की बर्फ से ढकी हुई तस्वीर है, जिसमें जहीर सोनाक्षी के गाल पर किस कर रहे हैं। हालांकि, सोनाक्षी और जहीर ने अपने रिश्ते के बारे में तब से कुछ नहीं कहा है, जब से उनकी डेटिंग की अफवाहें सामने आई हैं।

‘आप कोच पर सवाल उठाते हैं’, कार्तिक के ट्रांसफॉर्मेशन को फोटोशॉप बताने वालों पर बिफरे ट्रेनर

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ सिनेमाघरों में लग चुकी है। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक के अलावा भाग्यश्री बोरसे, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, विजय राज, राजपाल यादव और श्रेयस तलपदे जैसे स्टार्स हैं। फिल्म के लिए कार्तिक ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया था। हालांकि, जब कार्तिक ने इसकी तस्वीर साझा की तो लोगों ने इसे फोटोशॉप बताकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब अभिनेता के ट्रेनर ने ट्रोल्स को लताड़ लगाई है।

कार्तिक की हाल ही में, पहले और बाद की वायरल तस्वीरें, जिसमें 39 प्रतिशत बॉडी फैट से लेकर सात प्रतिशत बॉडी फैट तक, उनके परिवर्तन को दर्शाती हैं। लोगों ने इसे फोटोशॉप करार दिया। जहां एक वर्ग कबीर खान निर्देशित उनकी बॉडी से प्रभावित था। वहीं, अन्य लोगों ने संदेह जताया कि क्या तस्वीर फोटोशॉप की गई थी या स्टेरॉयड के कारण यह परिवर्तन हुआ था।

अब अभिनेता के ट्रेनर त्रिदेव पांडे ने अपने हालिया साक्षात्कार में कहा कि जब भी लोग किसी एक्टर पर उंगली उठाते हैं, तो कोच भी सवालों के घेरे में आ जाता है। उन्होंने कहा, “जिस किसी को भी लगता है कि यह बदलाव स्वाभाविक नहीं है, मैं NADA (नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी) टेस्ट लेने के लिए अपनी जेब से पैसे देने को तैयार हूं, जब आप किसी अभिनेता पर संदेह करते हैं, तो आप कोच पर भी संदेह करना शुरू कर देते हैं।

उन्होंने आगे कहा, “यह केवल वे लोग कहते हैं ,जो खुद इसे हासिल नहीं कर सकते। मैं खुद एक राष्ट्रीय मुक्केबाज रहा हूं और मुझे पता है कि हर मैच के बाद हमारा टेस्ट होता है। हम जानते हैं कि अगर हम कुछ लेते हैं, तो हम मैच जीत सकते हैं, लेकिन इसका असर हमें लंबे समय तक रहेगा। मैं कभी किसी को आर्टिफिशियल सप्लीमेंट लेने और बॉडी बनाने की सलाह नहीं दूंगा।” कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की चर्चा लंबे समय से हो रही थी। फिल्म 14 जून को आखिरकार रिलीज हो गई। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिल सकी है।

ओबामा की हायर ग्राउंड और नेटफ्लिक्स के बीच बढ़ी रचनात्मक साझेदारी, होगी बहुवर्षीय फर्स्ट लुक डील

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार दोनों अपनी मीडिया कंपनी की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इनकी मीडिया कंपनी हायर ग्राउंड ने नेटफ्लिक्स के साथ अपनी रचनात्मक साझेदारी को आगे बढ़ाएगी। इस साझेदारी के तौर पर हायर ग्राउंड नेटफ्लिक्स के साथ अपनी सभी आगामी टीवी और फिल्म प्रोजेक्ट्स के लिए बहुवर्षीय फर्स्ट-लुक डील करेगी।

फायदेमंद रही है हायर ग्राउंड और नेटफ्लिक्स की साझेदारी
हायर ग्राउंड और नेटफ्लिक्स दोनों को एक दूसरे का साथ काफी भा रहा है। हायर ग्राउंड फिल्म और टीवी प्रोजेक्ट्स के लिए नेटफ्लिक्स के शीर्ष आपूर्तिकर्ताओं में से एक बन गया है। हायर ग्राउंड की फिल्म ‘लीव द वर्ल्ड बिहाइंड विद मेहरशाला अली’ और ‘जूलिया रॉबर्ट्स’ साल 2023 की दूसरी छमाही में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शीर्ष स्थान हासिल किया था। वहीं, विल फोर्ट की क्राइम ड्रामा सीरीज ‘बोडकिन’ ने नेटफ्लिक्स की शीर्ष 10 की साप्ताहिक वैश्विक सूची से शुरुआत की थी।

‘लीव द वर्ल्ड बिहाइंड’ ने हासिल की शानदार उपलब्धि
नेटफ्लिक्स के साथ हायर ग्राउंड की हालिया प्रोजेक्ट्स में ‘रस्टिन’, ‘अमेरिकन सिम्फनी’, ‘लीव द वर्ल्ड बिहाइंड’, ‘वर्किंग: व्हाट वी डू ऑल डे’ और ‘बोडकिन’ शामिल हैं। ‘रस्टिन’ नागरिक अधिकारों और समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता बेयर्ड रस्टिन की कहानी बताती है। फिल्म ने कोलमैन डोमिंगो के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ऑस्कर, बाफ्टा और एसएजी पुरस्कार और नामांकन हासिल किए। इसके अलावा अमेरिकन सिम्फनी को सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल गाने के लिए अकादमी पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री के लिए बाफ्टा पुरस्कार में नामांकित किया गया था। वहीं, सैम एस्मेल द्वारा निर्देशित हायर ग्राउंड की ‘लीव द वर्ल्ड बिहाइंड’ ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। यह नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे लोकप्रिय फिल्मों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गई। इसके प्रीमियर के तीन सप्ताह बाद ही इसे 121 मिलियन बार देखा गया है।

कई प्रोजेक्ट्स पर चल रहा है काम
हायर ग्राउंड ने ‘ऑल द सिनर्स ब्लीड’ के अधिकार भी हासिल कर लिए हैं, जिसे वह एम्बलिन एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर विकसित कर रही है। इसके अलावा विड डब्ल्यू. ब्लाइट द्वारा पुलित्जर पुरस्कार विजेता जीवनी ‘फ्रेडरिक डगलस: प्रोफेट ऑफ फ्रीडम’ का फिल्मी रूपांतरण भी है। इसका निर्देशन रेजिना किंग करने वाली हैं, जिसकी पटकथा केम्प पॉवर्स लिखेंगे। इस जोड़ी ने ‘वन नाइट इन मियामी’ में भी साथ काम किया था। इसके अलावा मिशेल ओबामा लुपिता न्योंगो के साथ ‘फ्लिंग’ नामक एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पर भी काम कर रही हैं, जिसका निर्माण न्योंगो ने किया है।

‘नेटफ्लिक्स ने हायर ग्राउंड के प्रोजेक्ट्स को लाखों लोगों तक पहुंचाया’
हायर ग्राउंड बुज़ुर्ग लोगों के बीच दोस्ती की खोज के बारे में एक अनस्क्रिप्टेड सीरीज, ‘द लेटर डेटर्स’ ,’वर्ड्स एंड पिक्चर्स’, ‘द लास्ट डांस’ आदि पर भी काम कर रही है। नेटफ्लिक्स के साथ अपने संबंधों को लेकर हायर ग्राउंड के अध्यक्ष विन्नी मल्होत्रा ने कहा, “शुरुआत से ही, नेटफ्लिक्स ने हमारी परियोजनाओं का समर्थन किया है, उन्हें फलने-फूलने और दुनिया भर में लाखों लोगों तक पहुंचाने में मदद की है। हम अपनी शानदार रचनात्मक साझेदारी को आगे बढ़ाने और अधिक महत्वाकांक्षी फिल्में और सीरीज देने के लिए रोमांचित हैं। “

आज का राशिफल: 15 जून 2024

मेष राशि: 
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आज आपको नौकरी में तरक्की मिल सकती है और यदि आपका कोई कानूनी मामला लंबे समय से लटका हुआ था, तो उसमें भी आपको जीत मिलेगी। परिवार में यदि किसी से कुछ पुराने गिले-शिकवे चल रहे हैं, तो आप उन्हे न उखाडे़ं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। छोटे बच्चे आज आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। संतान के करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो उन्हें आज कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है, जिससे आपको खुशी होगी। घर से दूर नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपको कार्यक्षेत्र में किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा करके कोई एक्शन लेने से बचना होगा, नहीं तो इससे आपका कोई नुकसान हो सकता है और आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आज आपको निजात मिलेगी। माताजी से आप अपने दिल की बात कह सकते हैं, जिसे वह पूरी भी अवश्य करेंगे। आप आज एक गुप्त तरीके से धन कमाने पर पूरा ध्यान देंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको कहीं धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए कहीं घूमने फिरने जाने के लिए रहेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्या को आप वरिष्ठ की मदद से सुलझाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई जिम्मेदारी दी जाए, तो आप उसे समय रहते पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। किसी को धन उधार लेने से बचें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आप संतान के भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने पर विचार विमर्श कर सकते हैं। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आपको वह धन वापस मिल सकता है। व्यापार कर रहे लोग आज कुछ नई योजनाओं को बनाएंगे, जिनमें आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा अवश्य लें। यदि आपको किसी लंबे समय से रुके हुए काम के पूरा ना होने के कारण समस्या आ रही थी, तो वह भी आज अत्यधिक मेहनत के बाद ही पूरा होता दिख रहा है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज महिला मित्रों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह उनके साथ कोई धोखा कर सकती है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। आज आपको किसी काम के पूरा न होने के कारण तनाव बना रहेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। आपके किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। दोस्तों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बनाएंगे। किसी सामाजिक कार्यक्रम में यदि आप सम्मिलित हो, तो वहां बहुत ही तोलमोल कर बोले। कार्यक्षेत्र में आज आपको लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके सुख सुविधाओं के पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि आप किसी निवेश संबंधी योजना में ध्यान लगाएंगे, तो इससे आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, जो आपको समस्या देगी। आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। भाई बहनों से पूछ कर आप किसी योजना में ध्यान लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपनी सुख-सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा धन व्यय करेंगे।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। आपकी किसी नई संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा आज पूरी होगी। मित्रों व रिश्तेदारों के साथ आज आप कुछ खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी की बातों पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थी इधर-उधर बैठकर समय व्यतीत ना करें। अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं, तभी वह परीक्षा की तैयारियों को कर सकेंगे। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आज आपके बढ़ते खर्च आपकी समस्या बनेंगे। यदि प्रेम जीवन जी रहे लोगों में यदि किसी बात को लेकर कड़वाहट चल रही थी, तो वह भी आज बातचीत के जरिए समाप्त होगी। आप यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो इसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। कार्यक्षेत्र में कोई गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको डांट खानी पड़ेगी। आपके बढ़ते खर्चों को लेकर आप परेशान रहेंगे, जिन पर लगाम लगाने की आप पूरी कोशिश करेंगे। आपको आज एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करें, तो उसमें माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं। यदि कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें धैर्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने मन की बात माताजी से कहने का मौका मिलेगा, इसलिए आज आप कोई बडा निवेश कर सकते हैं, जिसमें बाद में आपको अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद दिख रही है। किसी नये वाहन को खरीदने का सपना आज आपका पूरा हो सकता है। आपको एक नौकरी के साथ-साथ किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन अभी पुरानी मे ही टिके रहना बेहतर रहेगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके सहयोगी आपके खिलाफ कोई षडयंत्र रच सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के स्वस्थ मे गिरावट होने के कारण आप परेशान रहेगे। आप अपने कामों में यदि कोई परिवर्तन करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने बिजनेस के कुछ चीजों को सीक्रेट रखें, जो आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएंगी। आप अपने जीवन साथी के साथ किसी लंबी ट्रैवलिंग पर जा सकते हैं। यदि आप अपने आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता दूर होगी और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बढ़िया रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य को आज कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। व्यापार के सिलसिले में आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि आपकी कोई डील लंबे समय से रुकी हुई थी, तो वह आज फाइनल हो सकती है, लेकिन आप अपनी कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान से किसी वस्तु की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको आज घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी और कार्यक्षेत्र में आप अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें, जो मित्र के रूप में आपके साथ होंगे, लेकिन आप उन्हे चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे। व्यापार में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसकी प्रतीक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा। माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें, यदि कोई समस्या हो तो उसे नजरअंदाज ना करें।

विदेश राज्य मंत्री बोले, 10-12 दिन लग सकते थे, PM मोदी के प्रयासों से आई तेजी

नई दिल्ली: कुवैत अग्निकांड में 45 भारतीयों की मौत हो गई। मृतकों के शव को लेकर भारतीय वायुसेना का सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान शुक्रवार को पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंंचा। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, योगेंद्र चंदोलिया और कमलजीत सहरावत सहित अन्य नेता हवाईअड्डे पर मौजूद रहे।

घटना से प्रधानमंत्री चिंतित हैं
केंद्रीय विदेश मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया कि आमतौर पर शवों को लाने में 10 से 15 दिन लगते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के अनुरोध पर हम भारतीय नागरिकों को दो-तीन दिन में ही लाने में सफल हुए। सिंह ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। घटना से प्रधानमंत्री चिंतित हैं। उन्होंने जानकारी मिलते ही आपातकालीन बैठक बुलाई। उन्होंने हमें कुवैत भेजा। जयंशकर ने वहां के विदेश मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से बात की। उन्होंने हमारा भरपूर सहयोग किया। हमने अस्पताल में भर्ती घायलों और डॉक्टरों से मुलाकात की। डॉक्टरों ने हमें आश्वासन दिया कि घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे। एक-दो दिन में अधिकांश घायलों को छुट्टी दे दी जाएगी। हालत सिर्फ एक व्यक्ति की गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

31 शवों को लेकर कोच्चि पहुंचा था शव
सिंह ने आगे कहा कि दूतावास स्थिति पर नजर रख रहा है। वे घायल लोगों के संपर्क में हैं। हमारा दूतावास घायलों के संपर्क में है। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं। कुवैती सरकार हमारा सहयोग कर रही है, इसी वजह से हम मृतकों के शवों को इतनी जल्दी यहां ला पाए हैं। इससे पहले, दिन में भारतीय वायुसेना का विमान 31 शव को लेकर केरल पहुंचा था। 31 मृतकों में केरल के 23, तमिलनाडु के 7 और कर्नाटक का 1 मृतक शामिल है।

गार्ड्स और मकान मालिक पर कार्रवाई की मांग
कुवैत के उप प्रधानमंत्री, रक्षा और आंतरिक मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबाह ने इमारत के मकान मालिक और इमारत के के गार्डों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे उन्हें बिना उनकी अनुमति के रिहा नहीं कर सकते।

केरल में संघ की वार्षिक समन्वय बैठक, भागवत-इंद्रेश कुमार बयान के बाद ‘मतभेद’ के दावे सिरे से खारिज

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपने मतभेदों के दावों को सिरे से खारिज किया है। आरएसएस का कहना है कि इस तरह के दावे सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए किए जा रहे हैं। संघ के सूत्रों ने यह भी बताया कि केरल के पलक्कड़ में आरएसएस, भाजपा और उनके सहयोगियों की तीन दिवसीय वार्षिक बैठक 31 अगस्त से शुरू होगी। बताया गया है कि संघ के अध्यक्ष समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल होंगे।

भाजपा- आरएसएस में मनमुटाव नहीं- सूत्र
संघ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भाजपा और आरएसएस के बीच किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं है। बता दें कि इससे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने टिप्पणी की थी कि ‘सच्चा सेवक सभी अहंकारी नहीं होता।’ इसके बाद से विपक्ष के नेताओं और कुछ लोगों ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के संघ प्रमुख ने तल्ख संदेश दिया है।

मोहन भागवत ने क्या कहा था?
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आम चुनाव के बाद अपनी पहली टिप्पणी में मणिपुर को प्राथमिकता दी थी। उन्होंने मणिपुर के हालातों पर चिंता जताते हुए कहा था कि राज्य में संघर्ष को समाप्त करने के लिए सरकार और विपक्ष के बीच आम सहमति की आवश्यकता है। इसके साथ ही भागवत ने यह भी कहा था ‘एक सच्चा सेवक मर्यादा बनाए रखता है, वह काम करते समय मर्यादा का पालन करता है। उसमें अहंकार नहीं होता।’

इंद्रेश कुमार के बयान से मची थी खलबली
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं था कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किस पर निशाना साधा लेकिन इसके बाद आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। इंद्रेश कुमार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था ‘जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई। 2024 के चुनाव में वह सबसे बड़ी पार्टी बन तो गयी, लेकिन जो उसे सत्ता मिलनी चाहिए थी, उसे भगवान राम ने अहंकार के कारण रोक दिया।’

एक्शन में गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा पर की चर्चा; 16 जून को उच्च स्तरीय बैठक

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में हुए कई आतंकी हमलों के बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई हैं। बता दें कि आतंकवादियों ने रियासी, कठुआ और डोडा में चार जगहों पर हमले किए हैं। जिसमें 10 तीर्थयात्रियों की मौत हुई। वहीं सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ है। इन हमलों के बाद जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और अन्य अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर की स्थिति की समीक्षा की। वहीं आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के हालातों की समीक्षा की है।

16 जून को बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 16 जून को एक उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई है। जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना और सीआरपीएफ के कई अन्य शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे। आज की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह को जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात और आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया गया है।

4 दिनों में आतंकियों ने किए हमले
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने पिछले चार दिनों में रियासी, कठुआ और डोडा में हमले किए। इन हमलों में 10 तीर्थयात्रियों की मौत के साथ सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ है। जबकि इन हमलों में सात से ज्यादा सुरक्षाकर्मी और कई अन्य लोग घायल हुए हैं। वहीं कठुआ जिले में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी एनकाउंटर में ढेर किए गए हैं। जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

जम्मू क्षेत्र पर आतंकियों का फोकस
पिछले कुछ समय से आतंकियों का फोकस कश्मीर घाटी की बजाए, जम्मू क्षेत्र पर अधिक हो रहा है। इस कड़ी में जम्मू के रियासी में आतंकवादियों ने शिवखोड़ी मंदिर से कटरा जा रहे तीर्थयात्रियों की एक बस को निशाना बनाया था। इस हमले में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अलग-अलग जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया और संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच भी जारी किए थे।

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर बाबा रामदेव बोले,- देश में भेदभाव की नींव डालना सही नहीं

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार की टिप्पणी पर बाबा रामदेव ने कहा कि ऐसी राजनीतिक बयानबाजी होती रहती है। भगवान राम सबके हैं और देश भी हम सबका है। जाति, संप्रदाय और विचारधाराओं के नाम पर देश में भेदभाव की नींव डालना राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सही नहीं है।

स्वामी रामदेव ने यह बात हरिद्वार में हरी सेवा आश्रम में चल रहे कथा के समापन और वार्षिक उत्सव के दौरान मीडियो से बात करते हुए कही।

आसमान से बरसी आग, कानपुर रहा सबसे गर्म, आगरा में न्यूनतम तापमान 35 डिग्री, ये जिले अलर्ट पर

लखनऊ : पूरा प्रदेश प्रचंड गर्मी झेल रहा है। शुष्क व गर्म पछुआ हवा, आसमान साफ होने से सूर्य की तीखी धूप के कारण लू का दायरा तेजी से बढ़ा है। प्रदेश के 28 शहर लू की चपेट में रहे। गोरखपुर में तो तीव्र उष्ण लहर चली। 46.6 डिग्री सेल्सियस के साथ कानपुर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां पर न्यूनतम तापमान भी 34.9 डिग्री रहा, जो कि सर्वाधिक था।

आगरा में न्यूनतम तापमान ने बनाया रिकॉर्ड
आगरा के न्यूनतम तापमान ने रिकॉर्ड बनाया। बीते 50 वर्षों में तीसरी सबसे गर्म रात रही। यहां पर न्यूनतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बीती रात 33.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ आगरा के पिछले 50 वर्ष के प्रेक्षण इतिहास (1974-2024) में 34.8°C-13 जून 2018 और 33.6°C-05 जून 2017 के बाद जून महीने की तीसरी सबसे गर्म रात रही। हालांकि कानपुर

कल तक अभी कोई राहत
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर जारी लू और भीषण लू की परिस्थितियां आगामी 15 जून तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के जारी रहेंगी। इसके बाद पूर्वी तराई क्षेत्र में हवा के पैटर्न में बदलाव होने और बादल छाने की संभावना है। बारिश के कारण पूर्वी तराई क्षेत्र में लू की स्थिति में 16 जून के बाद आंशिक कमी आने की संभावना है।

सर्वाधिक गर्म रहे ये शहर

कानपुर: 46.6
प्रयागराज: 46.4
आगरा : 46.5

इन शहरों में 45 पार रहा पारा
बुलंदशहर, अलीगढ़, हमीरपुर, उरई, फुरसतगंज, अयोध्या, सुल्तानपुर, बहराइच, वाराणसी, बाराबंकी

इन शहरों में रात का पारा 30 से 33.5 के बीच हुआ रिकॉर्ड
अलीगढ़, आगरा, इटावा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, झांसी, फतेहगढ़, प्रयागराज, बलिया, चुर्क, वाराणसी, लखनऊ, खीरी, कानपुर और हरदोई।

स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक बढ़ाई गईं, बच्चों के लिए 28 जून तक बंद रहेंगे विद्यालय

लखनऊ:  यूपी में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। वहीं, बच्चों के लिए स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जानकारी दी है।

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा था कि पूरा प्रदेश भीषण गर्मी व लू से तप रहा है। ऐसे में विद्यालयों को 18 जून से खोलना हितकर नहीं होगा। वहीं शिक्षकों की परस्पर तबादले की प्रक्रिया भी चल रही है। इसे देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक की जाएं।

उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा है कि वर्तमान में प्रदेश भर में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक बढ़ाया जाए।