Thursday , October 24 2024

Editor

देखमुख के आरोप पर पुलिस का दावा- अगर मृतक नशे में थे, तब भी केस पर नहीं पड़ेगा असर

पुणे:  पोर्श कार दुर्घटना मामले में मृतकों की विसरा रिपोर्ट से छेड़छाड़ के आरोपों के बाद पुणे पुलिस ने गुरुवार को स्पष्टीकरण दिया। पुलिस का कहना है कि मृतकों की विसरा रिपोर्ट से केस पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि पोर्श कार के नाबालिग चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी थी।

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता अनिल देशमुख ने आरोप लगाया था कि मृतकों की विसरा रिपोर्ट से छेड़छाड़ कर यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि मृतकों ने शराब पी रखी थी, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। ताकि बिल्डर के बेटे को जल्द रिहा किया जा सके।

देशमुख ने एक्स पर लिखा, पुणे पोर्श दुर्घटना मामले में यह बात सामने आई है कि राजनीतिक दबाव में आरोपियों के रक्त के नमूने बदले गए और यह रिपोर्ट तैयार करने की कोशिश की गई कि पोर्श कार के नाबालिग चालक ने शराब नहीं पी थी। मेरी जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि मृतकों की विसरा रिपोर्ट में शराब को पॉजिटिव दिखाने की तैयारी की गई है, ताकि कोर्ट में साबित किया जा सके कि मरने वाले आईटी इंजीनियर नशे में थे, जिसका लाभ बिल्डर के बेटे की जल्द रिहाई में मिल सके।

मृतकों की पुलिस को नहीं मिली विसरा रिपोर्ट
देशमुख के इस आरोप के बाद पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस को आईटी इंजीनियरों की विसरा रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि यह पता चल भी जाए कि बाइक सवार आईटी इंजीनियर नशे में थे, तो भी इससे केस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी किशोर द्वारा चलाई जा रही पोर्श कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी थी, इसलिए मृतकों के शराब के नशे में होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

19 मई को कल्याणी नगर में हुई थी घटना
बता दें कि 19 मई को पुणे के कल्याणी नगर में पोर्श कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार दो आईटी इंजीनियरों की मौत हो गई थी। दोनों मृतकों की पहचान अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा के रूप में हुई थी। आरोप है कि पोर्श कार को 17 वर्षीय किशोर चला रहा था, जो घटना के वक्त नशे में था।

22 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र, निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट

नई दिल्ली:  संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से 9 अगस्त तक चल सकता है। जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारण पहले दिन बजट पेश कर सकती हैं।18 लोकसभा का गठन हो चुका है, पीएम मोदी समेत अन्य कैबिनेट मंत्रियों को पदभार दिया जा चुका है। अब संसद का मानसून सत्र शुरू होने की खबर आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 22 जुलाई से 9 अगस्त तक मानसून सत्र चल सकता है। यह भी संभावना है कि सरकार मानसून सत्र के दौरान 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करेगी। वित्त मंत्रालय 17 जनू तक विभिन्न मंत्रालयों और हितधारकों के साथ अपनी पूर्व-परामर्श बजट बैठकें शुरू करेगा।

इस सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ, अध्यक्ष का चुनाव, राष्ट्रपति का अभिभाषण आदि शामिल हो सकता है। हालांकि संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा है कि 18 वीं लेाकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा।एक अन्य मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि संसद का विशेष 8 सत्र 24 जून से शुरू होने वाला है, इसमें 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है। 1फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024-25 की घोषणा की। जिसमें पिछले 10 वर्षों के दौरान सरकार की आर्थिक उपलब्धियों के बारे में बताया था।

कुवैत से लाए गए मृतकों के शव, कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे सुरेश गोपी, MEA के प्रयास को सराहा

कुवैत की इमारत में लगी आग में 49 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 45 भारतीय थे। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने शुक्रवार को कहा कि विदेश मंत्रालय ने घायल भारतीयों के इलाज को सुनिश्चित करने के प्रयास में अद्भुत भूमिका निभाई। राज्य मंत्री ने आगे बताया कि उन्होंने एक दिन के लिए अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। इस हादसे में मरने वालों के शव को लेने के लिए वह कोच्चि एयरपोर्ट पर हैं।

एयरपोर्ट पर की गई व्यवस्था
केरल के राजस्व मंत्री के. राजन ने बताया कि 23 मलयाली, सात तमिल और कर्नाटक के एक व्यक्ति के शव को कोच्चि एयरपोर्ट पर लाया जाएगा। बाकी के शव को विमान से दिल्ली भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर शव के सार्वजनिक दर्शन के लिए व्यवस्था की गई है। इसके बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

के. राजन ने आगे बताया कि शव को तमिलनाडु ले जाने के लिए अगर और एंबुलेंस की जरूरत पड़ी तो स्वास्थय विभाग इसकी व्यवस्था करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “हमने प्रत्येक एंबुलेंस के लिए पायलट वाहन का भी इंतजाम किया है।” केरल के राजस्व मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और अन्य राज्य मंत्री भी एयरपोर्ट पर आएंगे।

सुरेश गोपी ने की विदेश मंत्रालय की सराहना
इससे पहले मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने कहा कि विदेश मंत्रालय को कूटनीतिक रूप से हस्तक्षेप करने, घायल भारतीयों को इलाज सुनिश्चित करने और मारे गए लोगों के शव को वापस लाने का काम सौंपा गया। सुरेश गोपी ने आगे कहा, “उन्होंने (विदेश मंत्रालय) अच्छा काम किया।”

अधिकारियों ने बताया कि अल-मंगफ इमारत में लगी आग में 49 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 45 भारतीय और बाकि पाकिस्तान, फिलीपींस, नेपाल के नागरिक हैं। दक्षिणी कुवैत के मंगफ क्षेत्र की इमारत में लगभग 195 प्रवासी श्रमिक रहते थे।

चिलचिलाती धूप से काले पड़ रहे हैं हाथ तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

गर्मी के इस मौसम में तेज धूप से हर कोई काफी परेशान रहता है। लोग कोशिश करते हैं, कि वो धूप में बाहर न निकलें, लेकिन किसी न किसी वजह से उन्हें बाहर जाना ही पड़ता है। जिस प्रकार से तेज धूप से शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है, ठीक उसी प्रकार से त्वचा पर तेज धूप पड़ने से टैनिंग की समस्या सामने आने लगती है। इस मौसम में चेहरे के बाद सबसे ज्यादा टैनिंग हाथों पर होती है।

चाहे आप हाथों को कितना भी कवर करके रख लें, लेकिन धूप का असर इस तक पहुंच ही जाता है। वैसे तो टैनिंग से बचने के लिए आपको बाजार में कई प्रकार से टैन रिमूवल क्रीम आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप घरेलू नुस्खों में ज्यादा भरोसा करते हैं, तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से आपको हाथों की टैनिंग से छुटकारा मिलेगा।

दही और हल्दी

दही और हल्दी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को कई परेशानियों से काफी राहत दिलाते हैं। ऐसे में आप टैनिंग की परेशानी को दूर करने के लिए दही और हल्दी के पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको कुछ ही समय में राहत मिल जाएगी।

एलोवेरा

इस चिलचिलाती गर्मी में एलोवेरा शरीर को ठंडक पहुंचाने का काम करता है। इसके साथ ही ये शरीर की टैनिंग हटाने का काम भी करता है। अगर आप हर रोज एलोवेरा को रात में सोने से पहने हाथों में लगाएंगे, तो आपको टैनिंग से जरूर राहत मिलेगी।

दही और टमाटर

टमाटर में पाए जाने तत्व त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं। ऐसे में आधे टमाटर को लेकर उसपर दही लें और फिर इससे हाथों का स्क्रब करें। इससे भी आपको टैनिंग से छुटकारा मिलेगा। ये काफी फायदेमंद रहता है।

कच्चा दूध

शरीर के लिए लाभदायक दूध आपकी त्वचा को भी कई परेशानियों से बचा सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको बस कच्चे दूध में हल्दी और नींबू मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करना है। इस पेस्ट को टैनिंग प्रभावित त्वचा पर लगाएं। इससे आपको कुछ ही समय में राहत मिलेगी।

पार्टी में जाने के लिए अगर ऐसे होंगे तैयार तो पलट कर देखेगा हर कोई

जब भी किसी पार्टी में जाना होता है तो लड़कियां इसकी तैयारी कई दिन पहले से शुरू कर देती हैं। चाहे लड़कियों का आउटफिट हो या ज्वेलरी, सब कुछ एकदम खास ही होता है। ज्वेलरी और आउटफिट के साथ लड़कियां पार्टी में दमकती त्वचा के लिए कई दिन पहले से स्किन केयर भी करती हैं। इससे उनकी त्वचा खिली-खिली रहती है।

वहीं अगर बात करें लड़कों की, तो लड़कों को लगता है कि वो बस अच्छे कपड़े पहनकर और सही से हेयर स्टाइल बनाकर अगर पार्टी में जाएंगे, तो हर कोई उन्हें देखता रह जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है।

पार्टी में जाने के लिए सिर्फ कपड़े से लेकर जूते और फिर हेयर स्टाइल अच्छा होना काफी नहीं है। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। पार्टी में जाने से पहले आपको भी कुछ टिप्स अपनाने चाहिए, ताकि वहां हर कोई आपको ही पलट-पलट कर देखे। अपने बदले हुए लुक से आप लोगों का दिल भी जीत सकते हैं।

कराएं हेयर कट

पार्टी में जाने से करीब तीन से चार दिन पहले हेयर कट लें। ध्यान रखें कि इस दौरान कोई एक्सपेरिमेंट करने से बचें। अपने बाल सही से सेट कराकर इसे ऐसे ही रहने दें। ताकि पार्टी के दिन आपका लुक परफेक्ट दिखे।

स्किन को करें एक्सफोलिएट

पार्टी में जाने से एक दिन पहने अपनी त्वचा को सही तरह से एक्सफोलिएट जरूर करें। इसकी वजह से त्वचा की डेड स्किन निकल जाती है, जिसके बाद चेहरा ग्लो करने लगता है।

मॉइश्चराइजर है जरूरी

तैयार होने से पहले त्वचा पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। अगर आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपकी त्वचा रूखी लगेगी।

पार्टी वाले दिन करें शीट मास्क का इस्तेमाल

जिस दिन पार्टी हो, उसी दिन पार्टी के कुछ घंटे पहले शीट मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपके चेहरे की थकान कम दिखेगी और आपका चेहरा ग्लो करेगा।

दांतों को रखें साफ

पार्टी में जाने से तुरंत पहले एक बार दांतों को अच्छी तरह से साफ करें। इससे आपके मुंह की बदबू भी कम होगी और अगर दांतों में कहीं खाना फंसा होगा तो वो भी निकल जाएगा।

हल्का मेकअप करें

मेकअप सिर्फ लड़कियों के लिए नहीं बना है, ऐसे में आप भी पार्टी में जाने से पहले हल्का मेकअप कर सकते हैं। ध्यान रखें कि ज्यादा मेकअप अप्लाई न करें, इससे आपका लुक खराब हो सकता है।

लिप बाम

अच्छी तरह से तैयार होने के बाद अगर आपके होंठ रूखे-सूखे रहेंगे तो आपका लुक खराब दिखेगा। ऐसे में लिप बाम हमेशा जेब में रखें, और इसका इस्तेमाल करते रहें।

क्रूज पर राधिका मर्चेंट ने पहना बेहद अनोखा गाउन, जानें क्या था इसमें खास

भारत के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी काफी सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, अनंत अगले महीने अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। इस शादी से पहले दोनों के परिवारों ने जामनगर में एक प्री वेडिंग पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें न सिर्फ भारत के बल्कि विदेशों के भी कई सितारे शरीक होने वहां पहुंचे थे।

इस समारोह के बाद अब हाल ही में अंनत और राधिका के लिए दूसरी प्री वेडिंग पार्टी का आयोजिन किया गया, जोकि एक क्रूज पर थी। ये सेलिब्रेशन चार दिन चला। इस दौरान क्रूज पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कई सितारे मौजूद रहे। अब इस समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों में अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उन्होंने समारोह में एक से बढ़कर एक खूबसूरत ड्रेस कैरी कीं। वैसे तो उनके सभी लुक्स कमाल के थे, लेकिन राधिका के एक गाउन ने लोगों को काफी इंप्रेस किया। आइए आपको बताते हैं कि इस गाउन में ऐसा क्या खास था।

बेहद स्पेशल था गाउन

राधिका मर्चेंट का ये गाउन बेहद स्पेशल था। ये कोई साधारण गाउन नहीं था, इसे उन्होंने खास तरह से प्री वेडिंग के लिए ही कस्टमाइज कराया था। इस गाउन को तैयार करने में रॉबर्ट वुन ने काफी मेहनत की है। दरअसल, राधिका के इस गाउन पर अनंत अंबानी के द्वारा दिया हुआ लव लेटर छपा था।

राधिका ने दी जानकारी

एक मैग्जीन के इंटरव्यू के दौरान राधिका ने इसका जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि इस गाउन पर वो लव लेटर छपा है, जिसे अनंत ने उन्हें उनके 22वें जन्मदिन पर दिया था। इस लेटर में अनंत ने अपनी भावनाओं का जिक्र किया है कि उनके लिए राधिका कितनी मायने रखती हैं। यही वजह है कि अपने इस खास दिन राधिका ने इसी लव लेटर को गाउन में कस्टमाइज करा के कैरी किया।

बेहद खूबसूरत था लुक

अगर राधिका के पूरे लुक की बात करें तो ब्लैक और व्हाइट रंग के इस ऑफ शोल्डर कस्टमाइज गाउन में वो बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखते हुए डायमंड मल्टीलेयर्ड नेकपीस कैरी किया था। वहीं हैवी डायमंड ईयररिंग और मिनिमल मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।

दोनों ने की थी ट्यूनिंग

बात करें अनंत के लुक की, तो उन्होंने पार्टी नाइट में अपने लुक को अपनी मंगेतर राधिका से मैच किया था। ब्लैक कलर के ही टक्सिडो सूट में अनंत अंबानी भी काफी हैंडसम लग रहे थे। दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिनपर लोग प्यार लुटा रहे हैं।

ड्वेन जॉनसन और डैनी गार्सिया की कंपनी सेवन बक्स ने की वॉल्ट डिज्नी से डील, साथ मिलकर करेंगे काम

‘द रॉक’ के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता और रेस्लर ड्वेन जॉनसन और फिल्म निर्माता डैनी गार्सिया की कंपनी सेवन बक्स प्रोडक्शंस ने वॉल्ट डिज्नी के साथ एक नया सौदा कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेवन बक्स प्रोडक्शंस ने थिएटर रिलीज और स्ट्रीमिंग के लिए फिल्में विकसित करने के लिए डिज्नी के साथ डील की है।

कई सालों के लिए हुआ सौदा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सौदा कई सालों के लिए किया गया है और कई जानकारियों का सामने आना बाकी है। इस सौदे के जरिए सेवन बक्स प्रोडक्शंस को डिज्नी की सभी डिवीजनों में सहयोग करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, इससे ड्वेन जॉनसन को भी फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिलेगा।

पहले भी साथ काम कर चुके हैं ड्वेन जॉनसन और डिज्नी
यह पहला मौका नहीं है, जब ड्वेन जॉनसन और डिज्नी साथ में काम करने वाले हैं। इससे पहले दोनों साल 2021 में जंगल क्रूज में साथ मिलकर काम कर चुके हैं। इस फिल्म में एमिली ब्लंट ने भी काम किया था। इसके अलावा ड्वेन डिज्नी+ के लिए ‘बिहाइंड द अट्रैक्शन’ के दो सीजन में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘मोआना 2’ में माउई के किरदार को भी अपनी आवाज दी हैं। यह फिल्म 27 नवंबर, 2024 को रिलीज होगी।

‘मोआना 2’ के ट्रेलर ने तोड़ा रिकॉर्ड
‘मोआना 2’ के ट्रेलर ने डिज्नी एनीमेशन के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। मात्र 24 घंटों में इसे 178 मिलियन (17.8 करोड़) बार देखा जा चुका है। फिल्म का पहला भाग साल 2016 में रिलीज हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड $687 मिलियन (भारतीय मुद्र में 57 अरब) से अधिक की कमाई की थी।

इस स्वतंत्रता दिवस पर दर्शकों को डराने आ रही है ‘स्त्री 2’, खेल-खेल में और वेदा से होगी सीधी टक्कर

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था। इस फिल्म का दूसरा भाग जल्द ही देखने को मिलेगा। दर्शकों को ‘स्त्री 2’ का बेसब्री से इंतजार है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ रहा है। अब हाल ही में, फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। बता दें कि फिल्म ‘स्त्री 2’ अब सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2024 को दस्तक देने के लिए तैयार है। पहले ‘स्त्री 2’ की सिनेमाघरों में आने की तारीख 30 अगस्त रखी गई थी।

श्रद्धा ने फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा, “इस स्वतंत्रता दिवस पर आ रही है #स्त्री फिर से! #स्त्री2 इस स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।” फिल्म स्त्री 2018 में रिलीज हुई थी। इसे आलोचकों की काफी प्रशंसा मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर व्यावसायिक रूप से सफल रही। फिल्म के संगीत ने भी काफी ध्यान खींचा और ‘मिलेगी मिलेगी’ और ‘आओ कभी हवेली पे’ चार्टबस्टर बन गए।

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘खेल-खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ से टकराएगी। ‘खेल खेल में’ साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू, फरदीन खान और वाणी कपूर नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार की यह फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

वहीं, जॉन अब्राहम अपनी आगामी फिल्म ‘वेदा’ को लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। ‘बाटला हाउस’ और ‘सत्मेव जयते’ जैसी हिट फिल्में देने के बाद अभिनेता एक बार फिर 15 अगस्त को ही अपनी नई फिल्म रिलीज करने वाले हैं। तीन बड़ी फिल्में एक-साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए तैयार है। ऐसे में देखना होगा कि दर्शक किसकी झोली भरते हैं बता दें स्त्री 2 का निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं और इसका निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स कर रही है। यह निर्माता की हॉरर-कॉमेडी दुनिया का हिस्सा है जिसमें स्त्री, रूही और भेड़िया जैसी फिल्में शामिल हैं।

स्टीवन स्पीलबर्ग की अगली फिल्म में नजर आएंगी एमिली ब्लंट, रिलीज डेट का भी हुआ खुलासा

अभिनेत्री एमिली ब्लंट ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म को लेकर बात की है। वह फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग की अगली फिल्म में अभिनय करती हुई दिखाई देंगी। स्टीवन की अन्य फिल्मों की तरह ये भी रहस्यों से भरी हुई होगी। यह फिल्म स्पीलबर्ग द्वारा बनाई गई कहानी पर आधारित है। इसमें डेविड कोएप की कहानी देखने को मिलेगी, जिन्होंने ‘जुरासिक पार्क’, ‘वॉर ऑफ द वर्ल्ड्स’, ‘इंडियाना जोन्स एंड द किंगडम ऑफ द क्रिस्टल स्कल’ लिखी थी।

‘ओपेनहाइमर’ में नजर आई थीं स्टीवन स्पीलबर्ग
स्टीवन स्पीलबर्ग की ये फिल्म अगले साल 15 मई को रिलीज की जाएगी। एमिली ब्लंट इससे पहले क्रिस्टोफर नोलन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ में नजर आई थीं। इस एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इसके अलावा वह ‘एज ऑफ टुमॉरो’, ‘इनटू द वुड्स’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। ब्लंट ‘ए क्वाइट प्लेस’ में भी अभिनय करती हुई नजर आई थीं। एमिली ब्लंट ‘एज ऑफ टुमॉरो’ और ‘जंगल क्रूज 2’ के सीक्वल से भी जुड़ी हुई हैं।

तीन बार ऑस्कर जीत चुके हैं स्टीवन स्पीलबर्ग
इसके अलावा स्टीवन स्पीलबर्ग की बात करें तो वह तीन बार ऑस्कर विजेता रहे हैं। उन्होंने ‘सेविंग प्राइवेट रयान’ और ‘शिंडलर्स लिस्ट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है। ‘शिंडलर्स लिस्ट’ फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार भी मिला था। स्पीलबर्ग ने हाल ही में ‘द फैबेलमैन्स’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और स्पीलबर्ग के निर्देशन सहित सात ऑस्कर नामांकन मिले।

अगले साल रिलीज होगी फिल्म
एमिली ब्लंट के फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग की अगली फिल्म में होने की खबर से उनके फैंस बेहद खुश हैं। इस खबर के बाद से फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, ब्लंट भी इस फिल्म से जुड़ने पर काफी उत्साहित हैं। रहस्यों से भरी स्टीवन स्पीलबर्ग की ये फिल्म 15 मई, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

पूनम ढिल्लों को मिला सोनाक्षी-जहीर की शादी का कार्ड, पर दूल्हे को दे डाली ये चेतावनी

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं जोरों शोरों से उनकी शादी की चर्चाएं बॉलीवुड जगत के साथ-साथ प्रशंसकों के बीच भी फैली हुई है। वहीं इस बीच दिग्गज अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने पुष्टि की है कि उन्हें सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का निमंत्रण मिला है। हाल ही में दिए साक्षात्कार में उन्होंने कपल को अपना आशीर्वाद दिया और जहीर को एक सलाह दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को मुंबई में शादी करेंगे। कुछ दिन पहले उनका ऑडियो आमंत्रण लीक हो गया था और वायरल हो गया था।

कपल अब अपनी शादी का निमंत्रण अपनी खास दोस्तों और करीबियों को भेज रहे हैं। वहीं निमंत्रण अभिनेत्री पूनम ढिल्लों को भी मिला है। पूनम ढिल्लों ने कहा, ‘मैं सोनाक्षी को शुभकामनाएं देती हूं। बहुत प्यारा निमंत्रण भेजा है उन्होंने। मैं उन्हें तब से जानती हूं, जब वे छोटी बच्ची थीं, उनकी पूरी यात्रा देखी है तो भगवान करे वे बहुत खुश रहे। वे एक प्यारी, गर्म, बहुत प्यारी लड़की है, इसलिए मैं उसे सारी खुशियों और आनंद की कामना करती हूं।’

उन्होंने मजाकिया अंदाज में जहीर को चेतावनी देते हुए कहा, ‘कृपया उन्हें खुश रखना जहीर, याद रखना, बहुत प्यारी बच्ची है, हम सभी के लिए बहुत अनमोल है। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का निमंत्रण ऑनलाइन लीक होने के कुछ घंटों बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी की शादी के दिन के बारे में खुलकर बात की। अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न ने स्पष्ट किया कि वे न तो उनकी शादी की खबर की पुष्टि कर रहे हैं और न ही खंडन कर रहे हैं। हालांकि, अगर और जब ऐसा होता है तो वे पिता के रूप में खुश होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे वे किसी से भी शादी करना चाहे, परिवार उनके फैसले का समर्थन करेगा।

शत्रुघ्न ने कहा था कि मैं न तो उनकी शादी की खबर की पुष्टि कर रहा हूं और न ही खंडन। समय ही बताएगा। उन्हें हमेशा मेरा आशीर्वाद मिलेगा। सोनाक्षी मरी आंखों का तारा है। वह मेरी इकलौती बेटी है और मेरे बहुत करीब है। मैं एक गौरवान्वित पिता हूं, क्योंकि पिछले कुछ सालों में वह एक अभिनेत्री के तौर पर भी उभरी हैं। लुटेरे से लेकर दहाड़ और अब हीरामंडी तक, उन्होंने एक शानदार अभिनेत्री होने का प्रमाण दिया है।

शत्रुघ्न ने आगे कहा कि अगर मेरी बेटी शादी कर रही है तो मैं उसे अपना आशीर्वाद दूंगा और उसके फैसले और पसंद का समर्थन करूंगा। सोनाक्षी को अपना साथी चुनने का अधिकार है और मैं उसकी शादी के दिन सबसे खुश पिता बनूंगा। मैं हमेशा उसके लिए शुभकामनाएं दूंगा, एक ही तो बेटी है मेरी। वहीं सोनाक्षी और जहीर की शादी का कार्ड भी वायरल हो रहा है, जिसमें शादी से जुड़ी जानकारियां लिखी हुई हैं।