Wednesday , October 23 2024

Editor

भाजपा प्रमुख विजयेंद्र का सीएम सिद्धरमैया पर हमला, कहा- कर्नाटक में जल्द बदलेंगे मुख्यमंत्री

बंगलूरू:  कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने सीएम सिद्धारमैया पर हमला बोला। विजयेंद्र ने कर्नाटक में राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि राज्य में बहुत सारे राजनीतिक विकास हो रहे हैं। अगले कुछ दिनों में तेज गति से बदलाव होंगे, जिसे राज्य के लोग देखेंगे। इसमें मुख्यमंत्री बदलने की संभावना भी शामिल है।

इससे पहले विजयेंद्र ने रविवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया दशहरा के बाद इस्तीफा दे सकते हैं। क्योंकि वह MUDA (मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण) साइट आवंटन मामले में जांच का सामना कर रहे हैं। भाजपा नेताओं द्वारा उनके नेतृत्व को स्वीकार न करने और खुलेआम उनके खिलाफ टिप्पणियां करने पर विजयेंद्र ने कहा कि वरिष्ठ होने के बावजूद पार्टी नेतृत्व ने उन्हें राज्य में पार्टी संभालने की बड़ी जिम्मेदारी दी है।

उन्होंने कहा कि पार्टी में वरिष्ठों को मुझे समझने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होगी। उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के रूप में मानना गलत होगा। मैं हमेशा कहता रहा हूं कि मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा। उन्हें भी कुछ समय चाहिए, आने वाले दिनों में सब कुछ अच्छा हो जाएगा। वरिष्ठ विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल और रमेश जारकीहोली के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का एक वर्ग विजयेंद्र की खुलेआम आलोचना कर रहा है। उन्होंने भाजपा प्रमुख पर सत्तारूढ़ कांग्रेस के साथ समायोजन की राजनीति में शामिल होने और अपने पिता व पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा और पार्टी को अपने चंगुल में रखने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

क्या है मुडा मामला
मुडा घोटाला 3.2 एकड़ जमीन से जुड़ा है, जिसे मुख्यमंत्री की पत्नी पार्वती को उनके भाई मल्लिकार्जुन स्वामी ने 2010 में उपहार में दिया था। मैसूरु अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस जमीन का अधिग्रहण किया था। उसके बाद पार्वती ने मुआवजे की मांग की और फिर उन्हें 14 प्लॉट आवंटित किए गए। मामले में एक आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत पर राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी। जिसे सिद्धारमैया ने हाई कोर्ट में चुनौती दी। हालांकि, कर्नाटक हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी, यह कहते हुए कि मामले में जांच जरूरी है क्योंकि इसमें मुख्यमंत्री के परिवार का प्रत्यक्ष लाभ है।

दुर्गा अष्टमी के दिन ऐसे करें मेकअप कि पसीना भी कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा

नवरात्रि में अष्टमी के दिन का काफी महत्व होता है। शारदीय नवरात्रि में आने वाली अष्टमी को दुर्गा अष्टमी कहते हैं। इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। इस दिन लोग मां दुर्गा के दर्शन के लिए जगह-जगह लगे पंडाल में भी जाते हैं। नवरात्रि के ये नौ दिन महिलाओं के लिए बेहद खास होते हैं। इन नौ दिनों में वो खूब अच्छे से सजती-संवरती हैं।

अब जब नवरात्रि अपने समापन की तरफ बढ़ रही है तो अष्टमी और नवमी पर तो आपका और अच्छे से सजना बनता है। कई बार ऐसा होता है कि हम अच्छी तरह से सजके घर से निकलते हैं, लेकिन बाहर की गर्मी हमारा पूरा लुक ही खराब कर देती है। ऐसे में यहां आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने के बाद अगर आप तैयार होंगी तो पंडाल में भीड़ और गर्मी से भी आपका लुक खराब नहीं होगा।

त्वचा को करें तैयार

मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छे से क्लींजर की मदद से साफ करें ताकि अतिरिक्त तेल और गंदगी हट जाए। इसके बाद, एक हल्का और ऑयल-फ्री मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा हाइड्रेटेड रहे। इसके बाद चेहरे पर अच्छी तरह से प्राइमर का इस्तेमाल अवश्य करें।

लॉन्ग-लास्टिंग फाउंडेशन चुनें

दुर्गा पूजा में जाना है तो उसके लिए ऑयल-फ्री और लॉन्ग-वियर फाउंडेशन का उपयोग करें। ऐसे फाउंडेशन जो मैट फिनिश देते हैं, पसीने के कारण मेकअप को पिघलने से बचाते हैं। अगर फाउंडेशन इस्तेमाल नहीं करना चाहती तो आप बीबी या सीसी क्रीम भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

सेटिंग पाउडर है जरूरी

अपने मेकअप को लॉक करने के लिए सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें। यह पसीने और तेल को सोख लेता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है। पाउडर का इस्तेमाल हल्का ही करें, ज्यादा होने पर इससे आपका मेकअप खराब हो सकता है।

वाटरप्रूफ आईमेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

अब बारी आती है आई मेकअप की तो आप वाटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा का उपयोग करें ताकि आंखों का मेकअप पसीने से न बहे। अगर आप आईशैडो लगा रही हैं तो ये क्रीम बेस्ड होना चाहिए।

ब्लश

पाउडर ब्लश की बजाय क्रीम या जेल बेस्ड प्रोडक्ट्स का उपयोग करें। यह पसीने के बावजूद चेहरे पर बेहतर तरीके से टिका रहेगा और नेचुरल लुक देगा।

लिपस्टिक

गर्मी के मौसम में पसीने के कारण लिपस्टिक जल्दी फैल सकती है, इसलिए लॉन्ग-लास्टिंग और मैट लिपस्टिक का चयन करें। अगर आप शाइनी लुक चाहती हैं तो पहले मैट लिपस्टिक लगाएं और फिर हल्का ग्लॉस अप्लाई करें।

एक्शन में योगी सरकार, तहसीलदार व नायब तहसीलदार समेत 15 और होंगे सस्पेंड

लखनऊ:  बरेली के हाईवे अधिग्रहण घोटाले में तहसीलदार व नायब तहसीलदार समेत करीब 15 और कर्मचारी निलंबित किए जाएंगे। शासन ने राजस्व परिषद और डीएम को कार्रवाई के लिए फाइल भेज दी है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण में सभी दोषियों को निलंबित कर जांच करने के निर्देश दिए हैं।

शासन ने इस प्रकरण में दोषी तहसीलदार और नायब तहसीलदार को चिह्नित कर कार्रवाई करने के लिए राजस्व परिषद को लिखा है। इसके अलावा बरेली के डीएम को भी निर्देश दिए हैं कि घोटाले में जिन लेखपालों और कानूनगो का नाम सामने आया है, उन्हें भी निलंबित कर शासन को अवगत कराएं। यहां बता दें कि लेखपाल और कानूनगो को डीएम निलंबित कर सकते हैं। डीएम को कानूनगो को निलंबित कर राजस्व परिषद से उसकी स्वीकृति लेनी होती है।

यहां बता दें कि सीएम ने इस मामले में तत्कालीन सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्याप्ति मदन कुमार व आशीष कुमार, तहसीलदार सदर के लेखपाल उमाशंकर, नवाबगंज के लेखपाल सुरेश सक्सेना और एसएलएओ के अमीन डबर सिंह को निलंबित करने के पहले ही दे दिए हैं। इसके अलावा 12 लेखपाल व अमीन और चिह्नित किए गए हैं, जिन पर कार्रवाई होनी है। इनमें लेखपाल आशीष कुमार, मुकेश कुमार, विनय, दिनेश चंद्र, मुकेश गंगवार, तेजपाल, ज्ञानदीप गंगवार, मुकेश कुमार मिश्रा, विनय कुमार, दिनेश चंद्र व आलोक कुमार और विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय के तत्कालीन अमीन अनुज वर्मा आदि शामिल हैं। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में जिनकी संलिप्तता सामने आई है, उन सभी को निलंबित किया जाएगा।

पांच साल पहले पीएम मोदी के साथ काशी आए थे टाटा, कैंसर मरीजों को दी थी ये सौगात

वाराणसी:  रतन नवल टाटा की काशी से भी यादें जुड़ी हुईं हैं। पांच साल पहले अपनी पहली और अंतिम यात्रा पर वो काशी आए थे। 19 फरवरी, 2019 को न केवल काशी, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और बिहार के कैंसर मरीजों की जान बचाने को लेकर बहुत बड़ी सौगात दी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उन्होंने वाराणसी के सुंदरपुर स्थित होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का उद्घाटन किया था। अस्पताल के अंदर करीब एक घंटे तक उनके साथ में थे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।

इसके बाद रतन टाटा बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे। स्थानीय लोगों से मुलाकात भी किए थे। पूरे यूपी में पहला कैंसर अस्पताल खुलने पर पूरे बनारसवासियों ने काफी खुशी व्यक्त की थी।

जब रतन टाटा लोगों से मिलने पहुंचे तो उनका दिल से अभिवादन किया था। लोगों ने इस प्रोजेक्ट को लेकर रतन टाटा की जमकर तारीफ की थी। वहीं, बीएचयू अस्पताल से काफी भीड़ कैंसर अस्पताल की ओर शिफ्ट हो गई थी।

‘विकास भी विरासत भी’ योजना को मंजूरी, गुजरात में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री विरासत कॉम्प्लेक्स

 नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने विकास भी विरासत भी योजना को भी स्वीकृति प्रदान की है। इसका लक्ष्य भारत की नेवी क्षमताओं के सुनहरे और जीवंत इतिहास से दुनिया को परिचित करना है। इसके तहत देश की नौवहन इतिहास को सजीव करने के लिए गुजरात के लोथल में एक नेशनल मैरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा, जो कि दो साल में साकार दिखने लगेगा। इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने देश की सीमाओं में लगे इलाकों खासतौर पर पंजाब और राजस्थान में आधारभूत ढांचे के निर्माण के लिए विस्तृत निर्माण योजना का मंजूरी दी है। इसके तहत राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों के 2 हजार किलोमीटर से अधिक नया रोड नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इससे देश के अन्य रोड नेटवर्क से भी जोड़ा जाएगा।

विकास और विरासत की इस योजना में कैबिनेट ने देश की नौवहन यानी समुद्र में परिवहन की विरासत से दुनिया को परिचित कराने का बीड़ा उठाया है, इसके लिए एक विस्तृत योजना को मंजूरी दी गई है। भारत की समुद्री विरासत बहुत समृद्ध है और सबसे पुराने समुद्री साक्ष्य लगभग 4,500 साल पुराने हैं। चोल और पांड्यों के पास विशाल नौसैनिक और व्यापारिक बेड़े थे। उड़ीसा से व्यापारी जहाज श्रीलंका, बाली, जावा और गोवा तक जाते थे। गुजरात में लोथल पारंपरिक हड़प्पा सभ्यता के प्रमुख शहरों में से एक था, जिसका इतिहास 2400 ईसा पूर्व का है। जहाज निर्माण, व्यापारी बेड़ा और वल्लभी विश्वविद्यालय विश्व प्रसिद्ध थे।

भारत का जहाज निर्माण उद्योग विश्व प्रसिद्ध था। हमारी समृद्ध समुद्री विरासत को संरक्षित और विकसित करने की आवश्यकता है। इसके मद्दे नजर ही राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का विकास करने की योजना को मंजूरी मिली है। इसमें शिवाजी के जमाने से उनके नौसेनापति कन्होजी अंग्र की जलीय सुरक्षा में क्षमता से लेकर अनादिकाल से चली आ रही भारतीय समृद्ध नौवहन की विस्तृत और साझा विरासत को शोकेस किया जाएगा। इसमें लाइट हाउस और संग्रहालय होगा। जिसमें भारत की पानी के जहाज बनाने की विरासत, लोथल शहर में किस तरह से नौवहन संचालित होता था, को लोग देख सकेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा मेरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स होगा। इससे प्रेरित होकर देश के अन्य राज्य नौवहन इतिहास को लेकर अपनी अपनी उपलब्धियों से भरी ऐसी ही विरासत को आकार देने के लिए प्रेरित होंगे।

‘लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरें’, पीएम मोदी की मंत्रियों को दो टूक- सुख भोगने नहीं, सेवा के लिए आए

मंत्रिपरिषद की बुधवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट मंत्रियों के कामकाज से खफा नजर आए। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचने वाली शिकायतों के निपटारे में उदासीनता पर निराशा और नाराजगी जताई। तीन घंटे तक चली मैराथन बैठक में पीएम ने मंत्रियों को अपने राज्यमंत्रियों को प्रतीकात्मक रूप में नहीं लेने की नसीहत दी। साथ ही, शिकायतों के निपटारे में राज्य मंत्रियों को मुस्तैद करने का निर्देश दिया।

बैठक में पीएम ने कहा, उनके कार्यकाल में लोगों का सरकार से जुड़ाव और आशा-अपेक्षा बहुत ज्यादा है। यूपीए सरकार के दस साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री कार्यालय को देशभर से शिकायतों-सुझावों के महज 5 लाख पत्र मिले। इसकी तुलना में उनकी सरकार के कार्यकाल में ऐसे पत्रों की संख्या 4.5 करोड़ है। यह आंकड़ा बताता है कि हमारी सरकार पर लोगों की अपेक्षाओं और आशाओं का बोझ कितना ज्यादा है।

शिकायतों के निस्तारण का काम राज्यमंत्रियों को
पीएम ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों को समझना होगा कि लोगों की अपेक्षाएं कैसे पूरी की जाएं। पीएमओ को प्राप्त पत्रों में 60 फीसदी शिकायतें व सुझाव राज्यों से संबंधित थे, इसलिए इन पत्रों को राज्यों को भेज दिया गया। शेष 40 प्रतिशत शिकायत और सुझाव जो केंद्र से जुड़े थे, उनका समय पर उचित निस्तारण नहीं हुआ। पीएम ने केंद्रीय मंत्रियों को निर्देश दिया कि शिकायतों के निस्तारण की निगरानी का काम राज्य मंत्रियों के हवाले करें। इस दौरान पीएम ने राज्य मंत्रियों द्वारा काम नहीं मिलने की शिकायतों का जिक्र करते हुए नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस पद को किसी भी सूरत में प्रतीकात्मक नहीं समझा जाए।

सुख भोगने नहीं, सेवा के लिए आए
पीएम ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार सत्ता सुख भोगने नहीं आई है। हम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए आए हैं। यही कारण है कि बीते दस साल में लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाली नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं पर सर्वाधिक ध्यान दिया गया है। यही कारण है कि लोगों की अपेक्षा और आकांक्षा में भी बढ़ोत्तरी हुई है। पीएम ने दो टूक शब्दों में कहा कि लोगों की अपेक्षा और आकांक्षाओं को हर हाल में पूरा किया जाए।

सादगी से जीत लेते थे दिल… कंपनी से जुड़े छोटे से छोटे कर्मचारी को भी अपना परिवार मानते थे

देश के जाने-माने उद्योगपति और टाटा संस के आजीवन चेयरमैन एमिरेट्स, रतन टाटा नहीं रहे। 86 साल की उम्र में भी सक्रिय शीर्ष उद्योगपति ने बुधवार रात करीब 11:30 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। टाटा समूह 2023-24 में 13 लाख 85 हजार करोड़ रुपये के राजस्व के साथ दुनिया के सबसे बड़े उद्योग समूहों में से एक है। भारत के रतन कहे जाने वाले दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा अरबपतियों में शामिल होने के बावजूद अपनी सादगी से हर किसी का दिल जीत लेते थे। वह उन शख्सियतों में शुमार थे, जिनका हर कोई सम्मान करता था। कई मौकों पर उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर भारतीयों को गर्व महसूस कराया।

सिर्फ एक बिजनेसमैन नहीं, बल्कि सादगी से भरे प्रेरणास्रोत

रतन टाटा की शख्सियत को देखें, तो वह सिर्फ एक बिजनेसमैन नहीं, बल्कि सादगी से भरे नेक और दरियादिल इन्सान, लोगों के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत भी थे। अपने समूह से जुड़े छोटे से छोटे कर्मचारी को भी अपने परिवार की तरह मानते थे और उनका ख्याल रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते थे। उनके व्यक्तित्व का एक और पहलू उम्र के सात दशक पूरे करने के बावजूद सक्रिय रहना रहा। 2011 की बंगलूरू एयर शो की उनकी तस्वीरें आज भी चाहने वालों के दिलो-दिमाग में जीवंत है, जब 73 साल की आयु में रतन टाटा ने एप-17 लड़ाकू विमान के कॉकपिट में उड़ान भरी थी।

विमान उड़ाने और कारों के थे शौकीन

जेआरडी टाटा की तरह रतन टाटा को भी विमान उड़ाने का बहुत शौक था। वह 2007 में एफ-16 फाल्कन उड़ाने वाले पहले भारतीय बने। उन्हें कारों का भी बहुत शौक था। उनके संग्रह में मासेराती क्वाट्रोपोर्टे, मर्सिडीज बेंज एस-क्लास, मर्सिडीज बेंज 500 एसएल और जगुआर एफ-टाइप जैसी कारें शामिल हैं।

1991 में बने टाटा समूह के चेयरमैन

रतन टाटा को 53 साल की उम्र में 1991 में ऑटो से लेकर स्टील तक के कारोबार से जुड़े टाटा समूह का चेयरमैन बनाया गया था। उन्होंने 2012 तक इस समूह का नेतृत्व किया, जिसकी स्थापना उनके परदादा ने एक सदी पहले की थी। 1996 में टाटा ने टेलीकॉम कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज की स्थापना की और 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को मार्केट में लिस्ट कराया था। चेयरमैन पद से हटने के बाद, टाटा को टाटा संस, टाटा इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टाटा केमिकल्स के मानद चेयरमैन की उपाधि से सम्मानित किया गया था।

आलिया भट्ट का बॉक्स ऑफिस पर रहा बोलबाला, अभिनेत्री की पिछली पांच फिल्मों का जानें हाल

आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने तो प्रशंसकों की बेसब्री को और भी बढ़ा दिया। हालांकि, अब उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना है। बताते चले की आलिया यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स ‘अल्फा’ की शूटिंग भी कर रही हैं। आइए इस मौके पर आलिया भट्ट की पिछली पांच फिल्मों के प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक दी और फिल्म ने शानदार कमाई की। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 153.6 करोड़ रुपये की कमाई की। यह आलिया के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

ब्रह्मास्त्र: भाग-1
‘ब्रह्मास्त्र: भाग-1’ में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुख्य भूमिकाएं निभाईं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और शाहरुख जैसे दिग्गज भी नजर आएं। इस फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर औसत रहा। इसने कुल 257.44 करोड़ रुपये का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर किया।

गंगूबाई काठियावाड़ी
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया के अभिनय को खूब सराहा गया। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 129.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

गली बॉय
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘गली बॉय’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 140.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

राजी
‘राजी’ में आलिया ने एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में उनकी अदाकारी को काफी सराहनाएं मिली। मेघना गुलजार ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म ने 123.84 करोड़ रुपये का कारोबार किया और सुपरहिट साबित हुई।

फिल्मी सितारों ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि, कहा- दुनिया ने खो दिया एक दूरदर्शी

देश के मशहूर उद्योगपति ‘रतन टाटा’ ने 86 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रतन टाटा भारतवर्ष के वास्तविक रत्न थे। उम्र से जुड़ी बीमारी के चलते उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। महान हस्ती के निधन के बाद बॉलीवुड के सितारों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है और शोक जताया है।

इन अभिनेत्रियों ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘कितने सम्मानित व्यक्ति थे।’ ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’ वहीं, अभिनेत्री तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अनन्या पांडे ने भी स्टोरी साझा करते हुए उन्हें नमन किया। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने स्टोरी साझा करते हुए लिखा, ‘रतन टाटा जी के बारे में दुखद खबर सुनकर बहुत दुखी हूं।’

इन सितारों ने किया नमन
निर्देशक और निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए रतन टाटा को नमन किया। उन्होंने लिखा, आज दुनिया ने एक दूरदृष्टि और अतुलनीय विजन रखने वाले दिग्गज को खो दिया।’ वही, दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, भारत ने आज सच्चा दूरदर्शी खो दिया, वह ईमानदारी और करुणा की प्रतिमूर्ति थे, जिनका योगदान बिजनेस के परे अनगिनत जिंदगियों तक था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। अभिनत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए उन्हें नमन किया।

अजय देवगन ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
अभिनेता अजय देवगन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘दुनिया एक दूरदर्शी व्यक्ति के निधन पर शोक मना रही है। रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। भारत और उसके बाहर उनका योगदान अतुलनीय है। हम उनके बहुत आभारी हैं।’

आज का राशिफल: 10 अक्टूबर 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने खर्चों को कंट्रोल करके चलना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ेंगी और खर्चे आपको परेशान करेंगे। आप किसी मामले में बाहरी व्यक्ति से सलाह न लें, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है। किसी जरूरी काम को लेकर आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज आप माता पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे, जिससे आप उनकी कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन कामों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपकी किसी मां की इच्छा के पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें अपने प्रयास जारी रखने होंगे, तभी कोई सफलता मिलेगी। आपका किसी मित्र से किसी पुरानी बात को लेकर वाद-विवाद होने की संभावना है।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको धन प्राप्ति के मार्ग खुलेंगे। आपके स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। परोपकार के कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है, तभी आपका काम पूरा हो सकेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेंगी, क्योंकि आपके मन में प्रेम व स्नेह बना रहेगा।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपको अपने खर्चों को लेकर टेंशन रहेगी। आप किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोले, क्योंकि उस बात को लेकर भी वाद-विवाद होने की संभावना है। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आप अपने जरूरी कामों को लेकर योजना बनाकर चलें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। पारिवारिक जीवन में प्रेम और स्नेह बना रहेगा। माता-पिता आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आपको अत्यधिक धन कमाने के चक्कर में किसी गलत राह पर आगे नहीं बढ़ना है।
सिंह राशि: 
आज का दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए कई स्रोतों पर पूरा ध्यान देंगे। लेन-देन के मामले में आपको सावधान रहना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों को कोई बड़ा टेंडर प्रयास के बाद ही सफल होगा, नहीं तो वह लटक सकता है। अविवाहित जातकों के जीवन में खुशियां आ सकती हैं। आपको अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको किसी नए मकान या वाहन की प्राप्ति हो सकती है।
कन्या राशि: 
आज आपको किसी काम को लेकर धैर्य बनाकर चलना होगा, तभी आपके काम पूरे होंगे, नहीं तो वह अधूरे रह सकते हैं। आपको किसी महत्वपूर्ण काम पर पूरा ध्यान देना होगा। भाई-बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी नए काम में सोच समझकर आगे बढ़ना होगा। आपको अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देना होगा, क्योंकि बेवजह के कामों में घुसने के कारण आपका ध्यान इधर-उधर लगेगा। परिवार में किसी सदस्य से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा। घर गृहस्थी में आपको परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। आपको अपने किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे और आपको अपने किसी मित्र के लिए भी कुछ रूपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर ज्यादा परेशान ना हो, क्योंकि आपका डूबा हुआ धन मिलने के पूरी संभावना है।
वृश्चिक राशिः
आज के दिन आप किसी वाद-विवाद में न रहें, नहीं तो उससे आपको समस्या हो सकती है। आर्थिक मामलों में आपको थोड़ा सोच विचारकर चलना होगा। आपने यदि दूसरों की बातों में आकर कहीं निवेश किया, तो उससे आपको बाद में नुकसान उठाना पड़ेगा। आपको किसी से कोई वादा सोच समझकर करना होगा। किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। आपकी किसी से कहासुनी होने की संभावना है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से बहुत ही सोच समझकर कोई बात बोले।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा, जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है। माताजी की सेहत में यदि कुछ गिरावट चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपके मन में उथल-पुथल बनी रहेगी। परिवार में किसी काम को लेकर आपको योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपकी कई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको उनसे माफी भी मांगनी होगी।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए टेंशन भरा रहने वाला हो सकता है। किसी नए काम की शुरुआत करने में आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है, जो आपकी समस्याओं को बढ़ाएगा। आप किसी को भी धन उधार बिल्कुल ना दें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना भी बहुत कम है। काम को लेकर आप योजना बनाकर चले, क्योंकि आपका काम अटकते अटकते ही पूरे होंगे। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए आय को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी आय के स्रोत बढ़ने से खुशी होगी। आप अपनी इनकम पर पूरा ध्यान देंगे। पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी, क्योंकि जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। आपकी काफी सारी समस्याएं आसानी से हल हो जाएंगी, जिनको लेकर आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देना होगा, जिन्हें आप आसानी से पूरा कर सकेंगे।
मीन राशिः 
आज आपको अपने खर्चों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको यदि किसी काम को लेकर टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आर्थिक मामलों में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। सेहत को लेकर चली रही समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग कुछ नए संपर्कों का लाभ उठाएंगे। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपकी संतान नौकरी में बदलाव कर सकती है, जो उनके लिए अच्छी रहेगी।