Thursday , October 24 2024

Editor

भाजपा नेता पर आरएसएस सदस्य ने लगाए संगीन आरोप, कांग्रेस ने घेरा तो अमित मालवीय ने भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन पर महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। यह आरोप उनकी पार्टी के नेता राहुल सिन्हा के संबंधी आरएसएस के सदस्य शांतनु सिन्हा ने लगाए हैं। इसे लेकर कांग्रेस लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। वहीं मालवीय ने पलटवार करते हुए शांतनु को कानूनी नोटिस भेजा है।

महिलाओं के यौन शोषण में लिप्त मालवीय
आरएसएस के सदस्य शांतनु सिन्हा ने हाल ही में अमित मालवीय पर घृणित गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि मालवीय महिलाओं के यौन शोषण में लिप्त हैं। इस पर भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी की कानूनी टीम ने पलटवार करते हुए आठ जून को सिन्हा को कानूनी नोटिस भेजा था।

नोटिस में लिखा है- आरोपों की प्रकृति बहुत ही आपत्तिजनक है। वह मेरे मुवक्किल पर कथित तौर पर किए गए यौन दुराचार का झूठा आरोप लगाते हैं। यह मेरे मुवक्किल की गरिमा और प्रतिष्ठा के लिए घातक है, जो अपने पेशेवर प्रोफाइल के आधार पर एक सार्वजनिक व्यक्ति हैं।’

उचित कार्रवाई होगी
वहीं, अमित मालवीय ने कहा, ‘चूंकि कांग्रेस और इससे पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने अपमानजनक पोस्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। तीन दिन का नोटिस कल 11 जून को समाप्त हो रहा है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।’

महिलाओं को न्याय मिले: कांग्रेस
विरोध बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। सबसे पुरानी पार्टी की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘आरएसएस के सदस्य शांतनु सिन्हा ने भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर घृणित गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मालवीय महिलाओं के यौन शोषण में लिप्त हैं। सिर्फ पांच सितारा होटलों में ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यालयों में भी उन्होंने महिलाओं का शोषण किया है।’

श्रीनेत ने आगे कहा, ‘हम भाजपा से केवल यही चाहते हैं कि महिलाओं को न्याय मिले। हकीकत यह है कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के 24 घंटे से भी कम समय में भाजपा के एक बहुत ही प्रमुख पदाधिकारी, इसके आईटी सेल के प्रमुख के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आज हम अमित मालवीय को उनके पद से तत्काल हटाने की मांग करते हैं। यह एक अत्यंत प्रभावशाली पद है। यह शक्तिशाली पद है और इसकी कोई स्वतंत्र जांच नहीं हो सकती। कोई स्वतंत्र जांच नहीं हो सकती। जब तक उन्हें उनके पद से नहीं हटाया जाता, न्याय नहीं हो सकता।’

शादी की अटकलों के बीच सोनाक्षी का पुराना बयान वायरल, जब बताए थे जीवन साथी के जरूरी गुण

सोनाक्षी सिन्हा फिलहाल संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड’ बाजार में अपने किरदार को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इस सीरीज में फरीदन का किरदार निभाया है। उन्हें इस किरदार में उनके बेहतरीन अभिनय की वजह से काफी सराहना भी मिली है। अभिनेत्री इन दिनों अपनी पेशेवर जिंदगी के अलावा निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा बटोर रही हैं।

जहीर-सोनाक्षी की जल्द शादी होने की लग रहीं अटकलें
इन दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सोनाक्षी जल्द ही अभिनेता जहीर इकबाल के साथ शादी करने वाली हैं। जहीर इकबाल के साथ अभिनेत्री का नाम लंबे समय से जोड़ा जा रहा है। अक्सर ये कहा जाता रहा है कि दोनों एक दूसरे के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध में हैं। खबरों के मुताबिक, अब दोनों इस महीने ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है। सोनाक्षी की शादी से संबंधित इन अटकलों के बीच उनका एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेत्री ने अपने पार्टनर में होने वाले जरूरी गुणों पर बात की थी।

सोनाक्षी के लिए प्यार का मतलब है आराम
अपने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने उनके लिए प्यार का मतलब बताया था। अभिनेत्री ने कहा था कि उनके लिए प्यार का मतलब आराम है। उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ सालों में उन्हें ऐसे साथी का महत्व समझ में आया है, जिसके साथ वह बिना किसी बनावट के, जैसी हैं वैसी रह सकें। उन्होंने कहा, “यह जानकर सुकून मिलना चाहिए की भले ही आप दोनों की लड़ाई हुई हो, लेकिन आपका जीवन साथी आपके लिए हमेशा मौजूद रहेगा”।

बताया था होने वाले जीवन साथी के जरूरी गुण
जीवन साथी में जरुरी गुणों को लेकर उन्होंने कहा था कि उसमें ईमानदारी होना सबसे जरूरी गुण है। उन्होंने कहा था कि अगर कोई खुद के साथ ईमानदार होगा, तभी वह अपने पार्टनर के प्रति भी ईमानदारी रख सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि उनके लिए जीवन साथी हंसी-मजाक करने वाला एक हंसमुख इंसान होना भी जरुरी है। उन्होंने इसमें आगे जोड़ते हुए कहा था कि उस इंसान के साथ आपको उतना ही सहज होना चाहिए, जितना आप खुद के साथ होते हैं।

एआई जनरेटेड अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद टूटीं रैपर मेगन थे स्टैलियन, मंच पर छलके आंसू

रैपर मेगन थे स्टैलियन ने हाल ही में अपना एल्बम 6.28 रिलीज किया। वहीं इस बीच वे फ्लोरिडा के टैम्पा में डलास हॉट गर्ल समर 2024 के दौरान अपने प्रदर्शन के दौरान रो पड़ीं। रैपर ने अपने प्रदर्शन के दौरान अपने आंसू रोकने की कोशिश की, क्योंकि वे उस समय कमजोर पड़ गई थीं, लेकिन वहां मौजूद उनके प्रशंसकों की भीड़ ने उन्हें समर्थन दिखाया। प्रस्तुति देते हुए उनकी आंखों में आंसू गए गए और उनकी यह प्रतिक्रिया उनका एक कथित एआई जनरेटेड अश्लील टेप वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बीच आई है।

मंच पर भावनात्मक रूप से टूटीं रैपर
बीते शनिवार की रात को रैपर मेगन थे स्टैलियन अमली एरिना में अपनी गायकी का प्रदर्शन दे रही थीं। इस दौरान वे मंच पर अचानक रोने लगीं। हालांकि, उस समय उन्होंने खुद को संभालते हुए प्रस्तुति जारी रखने की कोशिश की, लेकिन प्रशंसकों की भीड़ से प्रोत्साहन और प्यार मिलने के बाद वे टूटने लगीं और भावुक हो गईं। इस दौरान एक प्रशंसक के कैमरे ने इस भावनात्मक दृश्य को कैद कर लिया। ये चीजें उस समय हुईं, जब रैपर ने सोशल मीडिया पर अपना एआई जनरेटेड अश्लील वीडियो वायरल करने वालों की निंदा की थी और अपनी निराशा व्यक्त की थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
प्रशंसक द्वारा इंटरनेट पर साझा किए गए वीडियो में रैपर नजर आ रही हैं, जो अपने हिट गाने ‘कोबरा’ की प्रस्तुति दे रही हैं। गाना गाते हुए वे कुछ देर के लिए अपना सिर झुकाती हैं और खुद को संभालने के लिए गहरी सांस लेती हैं। उनकी आवाज अटकने लगी और हाथ भी कांपने लगे और वे खुद को संभालने में नाकामयाब हो गईं। अब इस वीडियो के वायरल हो ने के बाद से प्रशंसकों का मानना है कि वे अपने अश्लील वीडियो के वायरल होने की घटना से परेशान हैं, क्योंकि एक दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए इसके खिलाफ आवाज उठाई थी और तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

‘वागले की दुनिया’ ने पूरे किए 1000 एपिसोड्स, सितारों ने सिद्धिविनायक मंदिर में टेका मत्था

सोनी सब पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘वागले की दुनिया’ के एक हजार एपिसोड्स पूरे हो चुके हैं। धारावाहिक के हजार एपिसोड पूरे होने पर इसके कास्ट ने सिद्धिविनायक मंदिर में अपना माथा टेका। इस दौरान सुमित राघवन, भारती अचरेकर, चिन्मयी साल्वी, शीहान कपाही, परिवा प्रणति, अंजन श्रीवास्तव और अन्य मौजूद रहे। बता दें कि इस शो के तीन साल भी पूरे हो चुके हैं।

‘लोगों का मनोरंजन करना हमारी जिम्मेदारी’
सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर सभी ने मीडिया से बातचीत की और तस्वीरें खिंचवाई। इस दौरान अभिनेता सुमित राघवन ने एक हजार एपिसोड्स पूरे होने पर कहा कि लोगों का मनोरंजन करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा, ‘हमने जो मुकाम हासिल किया है, उसे बरकरार रखना हमारी जिम्मेदारी है।’

तीन साल में पूरे किए हजार एपिसोड्स
‘वागले की दुनिया’ धारावाहिक सोनी सब पर फरवरी 2021 से शुरु हुआ। अपनी कॉमेडी और आम आदमी के जीवन संघर्षों को दिखाकर धारावाहिक ने दर्शकों के दिल में विशेष स्थान बनाया। इस शो में एक साथ तीन पीढ़ियों के नजरिए को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया है।

‘वागले की दुनिया’ की कहानी
‘वागले की दुनिया’ कूरियर कंपनी के मैनेजर राजेश श्रीनिवास वागले के दैनिक संघर्षों को दिखाती है, जो मध्यम वर्ग के व्यक्ति की तरह विवेक से जीवन जीते हैं। इस धारावाहिक में तीन पीढ़ियों और कई परिवारों के लोगों के रोजमर्रा के संघर्षों को, उनके अलग-अलग नजरिए से, एक ही परिवार के सदस्यों के माध्यम से दिखाया गया है। सभी पात्र अपने बीच के संघर्ष को दूर करने की कोशिश करते हैं और एक साथ काम करते हैं। धारावाहिक के ज्यादातर एपिसोड्स में हास्य और भावनाओं के माध्यम से एक सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया गया है। बता दें कि इस धारावाहिक के पात्र आर के लक्ष्मण के कार्टून के पात्रों से प्रेरित हैं।

आज का राशिफल: 10 जून 2024

मेष राशि:  
आज जीत के छोटे-छोटे अवसरों पर ध्यान केंद्रित करने का दिन है। आपको अपने बच्चे के करियर के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लेने की आवश्यकता हो सकती है। आप अपने परिवार के साथ पिकनिक का भी प्लान बना सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे व्यक्ति अपने जीवनसाथी को अपने परिवार से मिलवा सकते हैं लेकिन उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे उनके परिवार वालों को निराशा हो। कार्यस्थल पर सम्मान मिलने से माहौल ख़ुशनुमा रहेगा।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए उलझा हुआ रहेगा। अजनबी लोगों पर भरोसा करने से आपको नुकसान होगा। ग्रहस्थ जीवन जीने वाले व्यक्ति को अपने जीवन साथी से किसी भी विषय पर चर्चा नहीं करनी चाहिए। अन्यथा बाद में विवाद हो सकता है। जो कोई भी सामाजिक सेवा में रहेगा, उसे उसके प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। आपको अपने परिवार से नया व्यावसायिक अनुभव प्राप्त करने और अपने सहकर्मियों के पूर्ण समर्थन से लाभ उठाने का अवसर मिलेगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके धन में वृद्धि लेकर आएगा। परिवार के किसी सदस्य के मनमाने व्यवहार से आप थोड़े चिंतित रहेंगे। काम के साथ-साथ आपको अपनी शारीरिक समस्याओं पर भी ध्यान देने की जरूरत है, नहीं तो ये और भी गंभीर हो सकती हैं। स्वस्थ रहने और बड़े बदलाव के बारे में सोचने के लिए आपको अपने दैनिक जीवन में योग और व्यायाम को प्राथमिकता देनी चाहिए। आर्थिक मामले में आपको भविष्य में नुकसान होने की संभावना है। कार के अचानक खराब होने से आपकी वित्तीय लागत बढ़ जाएगी।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए ख़ुशी भरा रहेगा। यदि आपको पहले से ही किसी से कुछ पैसा मिला है, तो उसका एक बड़ा हिस्सा आपको वापस मिल सकता है। आपको अजनबियों की बातों में नहीं आना चाहिए, अन्यथा वे गलत तरीके से पैसा निवेश कर सकते हैं। आपका नया बिजनेस आइडिया विफल हो सकता है और परिणामस्वरूप आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। परिवार में कोई धार्मिक कार्यक्रम होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके पास अपने माता-पिता की सेवा करने का समय होगा। जिन लोगों को काम में परेशानी हो रही है उन्हें अच्छी खबर मिल सकती है।
सिंह राशि:
आज वह दिन है जब आप कुछ नया कर सकते हैं। कामकाजी पेशेवरों को दूसरी नौकरी की पेशकश की जा सकती है। व्यवसाय में आपको जीत के छोटे-छोटे मौके नहीं चूकने चाहिए। आप अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में सफल रहेंगे। आपको अपने बच्चे की पढ़ाई में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके बारे में आपको शिक्षकों से बात करने की आवश्यकता है। आपको अपने दोस्तों से पूरा सहयोग मिलेगा। परिवार के लोग आपकी बातों का पूरा सम्मान करेंगे, जिससे आपको खुशी होगी।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए कुछ खास करने का होगा। आपके पास व्यवसायिक भागीदार के रूप में कोई ऐसा व्यक्ति हो सकता है जो कुछ कार्यों के लिए लंबी दूरी की यात्रा करेगा। वाहन आदि से दूर रहें। अचानक कार खराब होने से आपकी वित्तीय लागत बढ़ सकती है। .आपको अपने परिवार से निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित रहेंगे। इसे मजबूत करने के लिए आपको आय बढ़ाने के साधनों पर ध्यान देने की जरूरत है।
तुला राशिः 
आज वह दिन है जब आपको सोच समझकर कुछ करना चाहिए। आप कोई नया काम शुरू करेंगे, लेकिन आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव के बावजूद आप खर्च करने लायक पर्याप्त पैसा कमाने में सक्षम रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों पर कार्यभार अधिक रहेगा और वे इसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। परिवार में भाई-बहनों के साथ कुछ मुद्दों पर समझौता हो सकता है। आपका बच्चा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा, लेकिन महत्वपूर्ण जानकारी किसी से साझा न करें।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन पारिवारिक जीवन में ख़ुशियां लेकर आएगा। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी और घर पर किसी मेहमान के आने से माहौल खुशनुमा रहेगा। यदि आप किसी को पैसा उधार देते हैं, तो उस पैसे के वापस आने की संभावना बहुत कम है। यदि आप लंबे समय से किसी कानूनी मुद्दे को लेकर परेशान हैं तो उसमें आपकी जीत होगी। अगर आपको किसी काम को लेकर भ्रमित हो रहे हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर काम शुरू करना बेहतर होगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
धनु राशिः 
नया काम शुरू करने के लिए आज का दिन आपके लिए अच्छा है। आप अपने काम से मशहूर हो सकते हैं और आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आज विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं जिसमें उनके जीतने की संभावना है। आप अपनी कंपनी में बड़े बदलाव कर सकते हैं और कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं । इसका असर आपके परिवार के किसी सदस्य पर पड़ेगा। इसके बाद वरिष्ठ सदस्यों के साथ इस पर चर्चा की जानी चाहिए। कार्य क्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का प्रयोग करेंगे।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आपको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। आप अपने काम के बजाय दूसरे लोगों के काम पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, जिससे आपके अपने काम में बाधा आ सकती है या आपको बहुत अधिक इधर-उधर घूमना पड़ सकता है। आपको अपने बच्चे की ख्वाहिश को पूरा करना होगा। नौकरी करने वाले किसी भी व्यक्ति को अपना काम पूरा करने के लिए सहकर्मियों की मदद की जरूरत पड़ती है। यदि आपको शारीरिक शिकायत है, तो हमेशा चिकित्सकीय सलाह लें। \
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए परेशानियों से भरा रहेगा। आप अपने काम को लेकर चिंतित रहेंगे जिसे पूरा करने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। किसी भी पारिवारिक विवाद को आपको बहुत समझदारी से संभालना चाहिए अन्यथा समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। आपको वाणी और व्यवहार में मित्रवत रहना चाहिए और व्यापारियों के साथ बड़े सौदे नहीं करने चाहिए। अन्यथा बाद में आपको परेशानी होने की संभावना है। राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने विरोधियों से सावधान रहना चाहिए क्योंकि आज वे उनके खिलाफ कोई बड़ी साजिश रच सकते हैं।
मीन राशिः 
कानूनी मामलों को लेकर आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपके पास अपना केस जीतने की बेहतर संभावना है। यदि आप व्यापार में बड़ा मुनाफा कमाते हैं और बड़े व्यापार करते हैं, तो आप भविष्य में भी बड़ा मुनाफा कमाते रहेंगे। यदि आप व्यापार करते समय पैसा खो भी देते हैं, तो इसे वापस पाने की अच्छी संभावना है। यदि आप अपने परिवार से मदद मांगते हैं तो सहायता प्राप्त करना आसान है। परिवार में मांगलिक आयोजन की योजना बनेगी और पूरा परिवार व्यस्त रहेगा। इसलिए कोई भी काम करने से पहले अच्छे से सोच लें।

उड़ान भरते ही एयर कनाडा के विमान में से निकलने लगीं आग की लपटें, हलक में आई यात्रियों की जान

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। पेरिस जा रहे एयर कनाडा के एक विमान में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही आग लग गई। जैसे ही चालक दल को आग का पता लगा तो आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें, विमान में 389 यात्री और 13 क्रू मेंबर मौजूद थे। चालक दल की सतर्कता की वजह से एक बड़ी घटना को टाला जा सका। विमान बिना किसी नुकसान या हताहत के हवाईअड्डे पर वापस लौट आया।

कैसे हुई घटना?
बोइंग 777 वाइड-बॉडी विमान ने रात 12:17 बजे (टोरंटो समयानुसार) उड़ान भरनी शुरू की। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद देर रात 12 बजकर 39 मिनट विमान ने उड़ान भरना शुरू ही किया था कि हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) ने विमान के दाहिने इंजन से चिंगारी निकलती देखी और तुरंत चालक दल के सदस्यों को इसकी जानकारी दी।

वहीं, लोगों ने इंजन से आग की चिंगारी निकलते हुए वीडियो बना लिया। इस घटना के बाद फ्लाइट के पायलट ने तत्काल पैन-पैन संकट का संकेत दिया, जिससे ग्राउंड पर इमरजेंसी टीम को संकेत मिला। पायलट ने तुरंत विमान को वापस लॉस एंजेलिस हवाईअड्डे की तरफ मोड़ दिया और सुरक्षित लैंडिंग कराई।

कब का मामला?
यह चौंका देने वाली घटना पांच जून की है। विमान में 389 यात्री और 13 क्रू मेंबर सवार थे। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। विमान के वापस आते ही आग बुझाई गई और एहतियाती कदम उठाए गए। विमान के इंजन में आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है। हादसे का कारण जानने के लिए जांच टीम बनाई गई है।

पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटना
इंजन में खराबी का कारण पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। प्रभावित यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में भेजने का इंतजाम किया गया। विमान की जांच की जाएगी और फिलहाल इसे सेवा से हटा दिया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले दो हफ्तों में यह दूसरी घटना है, जहां एयर कनाडा के विमान को इंजन की समस्या के कारण वापस लौटना पड़ा है।

जिंदा महिला को निगल गया 16 फीट लंबा अजगर, पेट काटा तो मिला कपड़े पहने पूरा शव

इंडोनेशिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को अजगर ने पूरा निगल लिया। बाद में ग्रामीणों ने अजगर का पेट काटकर महिला का शव निकाला। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है।

चार बच्चों की मां को निगला
दक्षिण सुलावेसी प्रांत के कलेमपांग गांव के मुखिया सुआर्डी रोसी ने बताया कि चार बच्चों की मां फरीदा गुरुवार रात लापता हो गई थी और घर नहीं लौटी। बाद में उसके पति और गांव के लोगों ने उसे खोजना शुरू किया। तलाशी के दौरान महिला के पति को उसका कुछ सामान मिला, जिसके चलते उसे अनहोनी का शक हुआ।

16 फीट लंबा अजगर
ग्रामीणों ने इलाके की खोजबीन शुरू की तो एक 16 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया, जिसका पेट फूला हुआ था। मुखिया ने कहा कि इसके बाद गांव वाले अजगर का पेट काटने के लिए सहमत हो गए। जैसे ही उन्होंने पेट काटना शुरू किया उन्हें सबसे पहले 45 साल की फरीदा का सिर दिखाई दिया। इसके बाद अजगर के पेट के अंदर फरीदा पूरी तरह कपड़ों में पाई गई।

इंडोनेशिया में अजगर के हमले की घटनाएं बढ़ीं
अजगर द्वारा इंसानों को निगले जाने की घटनाएं बहुत दुर्लभ मानी जाती हैं, लेकिन हाल के वर्षों में इंडोनेशिया में कई लोगों की मौत इस तरह से हुई है। पिछले साल, दक्षिणपूर्व सुलावेसी के तिनंगगिया जिले के निवासियों ने आठ मीटर के अजगर को मार डाला था, जब उसने गांव में एक किसान को मारकर निगल लिया था। साल 2018 में दक्षिणपूर्व सुलावेसी के मुना शहर में एक 54 वर्षीय महिला को अजगर ने अपना शिकार बना लिया था। महिला का शव सात मीटर लंबे अजगर के पेट के अंदर पाया गया था।

अदन की खाड़ी में फिर हुआ व्यापारिक जहाज पर हमला, हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले से जहाज में लगी आग

ब्रिटिश सुरक्षा फर्म एंब्रे ने रविवार को दावा किया है कि अदन की खाड़ी में एक व्यापारिक जहाज पर मिसाइल से हमला हुआ है। हमले के चलते जहाज में आग लग गई। हमला यमन से हुआ और इसके पीछे हूती विद्रोहियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

मिसाइल हमले में जहाज पर लगी आग
ब्रिटेन के मेरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (UKMTO) ने बताया कि जहाज के कप्तान ने उन्हें घटना के बारे में सूचित किया। जहाज पर यमन के नजदीक अदन की खाड़ी में दक्षिण पूर्व में 80 नॉटिकल मील की दूरी पर हमला हुआ। हूती विद्रोही बीते कई महीनों से लाल सागर, अदन की खाड़ी और अरब सागर में व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे हैं। इस्राइल द्वारा गाजा में हमले के खिलाफ और फलस्तीनी लोगों के समर्थन में हूती विद्रोही इन हमलों को अंजाम दे रहे हैं।

सुरक्षा फर्म एंब्रे का कहना है कि जहाज के अगले हिस्से पर मिसाइल का हमला हुआ, जिसके बाद जहाज में आग लग गई। हालांकि जहाज के क्रू ने ही आग पर काबू पा लिया। जहाज पर दो मिसाइलों से हमला किया गया, लेकिन दूसरी मिसाइल जहाज से नहीं टकराई। हमले में किसी के हताहत होने और बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

लंबे समय से हूती विद्रोही जहाजों पर कर रहे हमले
बीते दिनों हूती विद्रोहियों ने यमन में संयुक्त राष्ट्र के नौ कर्मियों का अपहरण कर लिया था। बंदी बनाए गए सभी कर्मी यमन मूल के ही है। हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन ने संयुक्त अभियान भी चलाया था और यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले किए थे। हालांकि इसके बावजूद हूती विद्रोही अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय शिपिंग रूट से गुजरने वाले व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे हैं। हूती विद्रोहियों के हमले के चलते कई व्यापारिक जहाज अब अफ्रीका होते हुए लंबे रास्ते से गुजर रहे हैं। इसके चलते महंगाई भी बढ़ी है।

‘राजनीतिक सुलह के लिए इमरान गंभीर नहीं’, शरीफ बोले- उनकी पार्टी बदले की भावना से काम नहीं करती

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक और पूर्व पीएम इमरान खान को देश में राजनीतिक सुलह के रास्ते में मुख्य बाधा बताया है। शरीफ ने राजनीतिक सुलक के लिए बातचीत के प्रति सत्तारूढ़ पीएमएल-एन पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि वह बदले की भावना से काम नहीं करती है। शरीफ ने यह टिप्पणी शुक्रवार शाम को पार्टी सीनेटरों के साथ एक बैठक के दौरान की। इस बैठक में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के साथ बातचीत के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई।

सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शरीफ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री खान खुद वार्ता की प्रक्रिया में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं, जो सार्थक वार्ता के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है। नवाज ने पार्टी सांसदों से कहा, ‘जब कोई गंभीर नहीं है तो कोई कैसे बातचीत कर सकता है?’ शरीफ (74) ने अतीत की उन घटनाओं का जिक्र किया, जब खान ने दोस्ती के प्रस्ताव ठुकराए थे। शरीफ ने कहा यह रचनात्मक वार्ता करने के प्रति अनिच्छा का संकेत है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा, “मैं खुद बानी गाला (इमरान खान के घर) गया। हमारी ईमानदारी को हमारी कमजोरी माना जाता है।”। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद बातचीत के महत्व को रेखांकित करने के लिए नवाज ने कड़े विरोध का सामना करने के बावजूद दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के साथ अपनी मुलाकात का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि चूंकि वह राजनीतिक प्रतिशोध में विश्वास नहीं करते थे, इसलिए उन्होंने और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने लोकतंत्र के चार्टर पर हस्ताक्षर किए थे।

पाकिस्तान सरकार पर उनके साथी दल पीपीपी ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- बजट के बारे में नहीं की कोई चर्चा

पाकिस्तान सरकार के 12 जून को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करने की संभावना जताई जा रही है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने बताया कि गठबंधन सहयोगी होने के बावजूद सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली सरकार ने आने वाले संघीय बजट पर उनसे परामर्श ही नहीं किया।

रविवार को मीडिया रिपोर्ट में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने पीएम शहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी पर बजट संबंधी चर्चा न करने का आरोप लगाया। यह भी बताया कि बजट के लिए उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता सैयद खुर्शीद अहमद शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने “न तो हमें बजट के संबंधित कुछ बताया और न ही हमें विश्वास में लिया।”

सैयद खुर्शीद अहमद शाह ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हमें नहीं पता कि पीएमएल-एन निजीकरण नीति, करों, विकास कार्यक्रमों के बारे में क्या कर रही है। पीपीपी के शाह ने कहा कि बिलावल भुट्टो के नेतृत्व वाली पीपीपी को राहत के बारे में कुछ भी पता नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि सरकार बजट बना रही है या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का बजट थोपा जा रहा है।

बता दें कि 8 फरवरी को आम चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगाए गए। इसके बाद पीएमएल-एन और पीपीपी ने खंडित चुनावी नतीजों के बाद गहन बातचीत के बाद गठबंधन सरकार बनाई। उन्होंने अपना दुख प्रकट करते हुए बताया कि बजट में पीपीपी के प्रस्तावों को शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “लोग हमसे पूछेंगे कि हमने क्या किया है। क्या हम उन्हें बताएंगे कि हमें इसके बारे में पता ही नहीं है?” शाह ने यह भी कहा कि पार्टी को बजट के बारे में लिए जाने वाले निर्णयों की राजनीतिक रूप से जांच करनी होगी।