Thursday , October 24 2024

Editor

शपथ ग्रहण से पहले राजघाट पर पीएम मोदी ने बापू को किया नमन; ‘सदैव अटल’ और ‘समर स्मारक’ भी पहुंचे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी रविवार को महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे। इसके बाद सदैव अटल पर पहुंच कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि भी दी। आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में लगातार अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने जा रहे हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 240 सीट जीती थीं। वहीं एनडीए ने 293 सीट जीत मिली हैं। वहीं इस बार कांग्रेस ने 99 सीट जीती हैं, और इंडी गठबंधन ने 230 सीट हासिल की।

वहीं भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने सभी सहयोगी दलों ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव स्वीकार किया। आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, बतौर प्रधानमंत्री यह उनका लगातार तीसरा कार्यकाल होगा।शपथ ग्रहण समारोह के दिन की शुरुआत उन्होंने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करके की। शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले सुबह नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे। वहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की।

राजघाट के दौरे के बाद मोदी ने दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद को पद की शपथ दिलाएंगी। गठबंधन सरकार में टीडीपी, जेडी(यू) और शिवसेना जैसे कई सहयोगी दलों के शामिल होने की संभावना है।

शपथ ग्रहण से पहले कुछ इस अंदाज में नजर आए मोदी, राजघाट समेत इन जगहों पर झुकाया सिर; देखें तस्वीरें

 नई दिल्ली:  मोदी सरकार 3.0 शपथ लेने को तैयार है। नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन का प्रांगण तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण का साक्षी होगा। इसके साथ ही मोदी पंडित जवाहर लाल नेहरू के लगातार तीन बार पीएम पद की शपथ लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

सुबह-सुबह राजघाट पहुंचे

आज के दिन की शुरुआत मोदी ने बड़े ही खास तरीके से की। वह आज शाम साढ़े सात बजे शुरू होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले सुबह-सुबह राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बेहतर समाज के निर्माण में बापू का मार्गदर्शन जरूरी पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। हम सेवा और सामाजिक कल्याण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता से बहुत प्रेरित हैं। उनके विचार एक बेहतर समाज के निर्माण में हमारा मार्गदर्शन करते रहते हैं।’

मोदी पहुंचे सदैव अटल

राजघाट के दौरे के बाद नरेंद्र मोदी दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पर पहुंचे। इस दौरान मोदी ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘सदैव अटल पर अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता से हमारे राष्ट्र को बहुत लाभ हुआ। उनके शब्द और कार्य हमें सर्वांगीण विकास के प्रयास में प्रेरित करते रहते हैं। वह हम सभी के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश बने हुए हैं।’

मोदी ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनका अटूट साहस और निस्वार्थता हमें उन मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करती है, जिनके लिए उन्होंने संघर्ष किया। उनका बलिदान हमें उनके सपनों का एक मजबूत और समृद्ध भारत बनाने के लिए भी प्रेरित करता है।’

राष्ट्रीय समर स्मारक पर नरेंद्र मोदी के साथ राजनाथ सिंह भी नजर आए। बता दें, इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 240 सीट जीती थीं। वहीं एनडीए ने 293 सीट जीत मिली हैं। वहीं इस बार कांग्रेस ने 99 सीट जीती हैं, और इंडी गठबंधन ने 230 सीट हासिल की। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने सभी सहयोगी दलों ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव स्वीकार किया। बतौर प्रधानमंत्री यह उनका लगातार तीसरा कार्यकाल होगा।

बांग्लादेशी सांसद की हत्या का मामला, बंगाल सीआईडी ने नेपाल से गिरफ्तार मुख्य संदिग्ध से पूछताछ

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल सीआईडी ने रविवार को बांग्लादेश के सांसद की हत्या के मामले में संदिग्ध मोहम्मद सियाम हुसैन से पूछताछ शुरू की। मोहम्मद सियाम हुसैन को नेपाल ने पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसे भारत को प्रत्यर्पित किया गया था। सीआईडी बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले की जांच कर रही है। सीआईडी की टीम सियाम को कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में स्थित उस फ्लैट पर लेकर जाएगी जहां कथित तौर पर अनवारुल अजीम अनार की हत्या हुई थी।

जिस जगह हुई सांसद की हत्या, वहां भी ले जाकर हुई पूछताछ
बंगाल सीआईडी के एक अधिकारी ने बताया कि ‘हम सियाम हुसैन से पूछताछ कर रहे हैं। हम उसे कोलकाता के फ्लैट पर लेकर गए और वहां अनवारुल अजीम अनार के शव के अंगों की तलाश की। सियाम से पूछताछ के आधार पर सांसद के शव को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।’ शनिवार शाम को कोलकाता की स्थानीय अदालत ने मोहम्मद सियाम हुसैन को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया।

भारत में बांग्लादेश के सांसद की हुई थी हत्या
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार बीती 12 मई को इलाज कराने कोलकाता आए थे। कोलकाता में वे गोपाल बिस्वास नाम के व्यक्ति के घर पर ठहरे और 13 मई को डॉक्टर से मिलने की बात कहकर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। इस पर गोपाल बिस्वास ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बांग्लादेशी सांसद की खोजबीन शुरू की गई। जांच के दौरान अनवारुल अजीम अनार कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में एक फ्लैट में दाखिल होते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। उसके बाद उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। बांग्लादेश की पुलिस ने ढाका से तीन आरोपियों को पकड़ा, जिन्होंने स्वीकार किया कि अनवारुल अजीम अनार की हत्या कर दी गई है। इस मामले में बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक अख्तरुज्जमां शाहीन मुख्य आरोपी है।

सिल्क की साड़ी से बनवाएं इस तरह के कपड़े, देखकर लोग करेंगे तारीफ

शायद ही कोई ऐसी महिला होगी, जिसे साड़ी पहनना पसंद नहीं होगा। हर उम्र की महिला और लड़कियों के पास साड़ी का बेहद ही शानदार कलेक्शन होता है। खासतौर पर अगर बात करें सिल्क और बनारसी साड़ी की तो ये साड़ियां तो हमेशा ही एवरग्रीन ही होती हैं। सिल्क और बनारसी साड़ी को हर तरह के कार्यक्रमों में पहना जा सकता है। इसे पहनकर लुक काफी एलिगेंट लगता है। ये साड़ियां ऐसी होती हैं, जो सालों साल खराब नहीं होतीं। ऐसे में हर समय इन्हें पहनना संभव नहीं है।

अगर आपके पास भी सिल्क और बनारसी साड़ियों का शानदार कलेक्शन है लेकिन आप इसे पहन कर बोर हो गई हैं, तो हम आपको इससे कुछ स्टाइलिश आउटफिट बनवाने के आइडिया देने जा रहे हैं। दरअसल, अभिनेत्री करिश्मा कपूर आए दिन सिल्क फैब्रिक से बने आउटफिट पहनती हैं, जिनके लुक्स हम आपको दिखाने जा रहे हैं। उनके लुक्स से टिप्स लेकर आप भी अपने लिए खास आउटफिट तैयार कर सकती हैं।

को-ऑर्ड सेट

आजकल लड़कियों को को-ऑर्ड सेट काफी पसंद आ रहे हैं। ये देखने में भी काफी क्लासी होते हैं। तो अगर आपके पास या आपके घर में किसी के पास खूबसूरत सी सिल्क की साड़ी है तो आप इस तरह का को-ऑर्ड सेट बनवा सकती हैं।

ड्रेस

अगर आप सिल्क की साड़ी से कुछ इंडो वेस्टर्न बनवाने का सोच रही हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। कढ़ाई वाली सिल्क की साड़ी से आप ऐसी ड्रेस बनवा सकती हैं।

अंगरखा सूट

इस तरह का अंगरखा सूट देखने में काफी खूबसूरत लगता है। सिल्क की साड़ी से आप ऐसा सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ ही इसके मैचिंग का दुपट्टा और पायजामी भी जरूर बनवाएं।

अनारकली सूट

इस तरह का अनारकली सूट देखने में काफी क्लासी लगता है। डार्क रंग की सिल्क की साड़ी से आप ऐसा अनारकली सूट अपने लिए बनवा सकती हैं। इसे आप किसी कार्यक्रम में पहन सकती हैं।

प्लाजो-कुर्ता

अगर आप सिल्क की साड़ी से कुछ क्लासी सा बनवाने का सोच रही हैं तो ये एक बेहतर विकल्प है। सिल्क की साड़ी से कुर्ता बनवाकर आप उनके मैचिंग का प्लाजो बनवा सकती हैं।

गर्मियों में चेहरे को चमकाएगा तरबूज, जानें इसके इस्तेमाल का सही तरीका और अन्य फायदे

इस चिलचिलाती गर्मी में लोगों के साममे त्वचा संबंधी कई परेशानियां आने लगी हैं। ऐसे में हर कोई अपनी त्वचा का खास ध्यान रख रहा है। इस मौसम में त्वचा को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है। अगर त्वचा को सही से हाइड्रेट न रखा जाए तो आपको कई गंभीर समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।

दरअसल, इस मौसम में त्वचा के लिए सबसे खतरनाक होती हैं सूरज की किरणें। त्वचा पर पड़ने वाली सूरज की किरणें टैनिंग से लेकर सनबर्न जैसी समस्याओं को उत्पन्न कर सकती हैं। जिससे छुटकारा पाना जरूरी है। इसके लिए आप चाहें तो पार्लर जाकर त्वचा को हाइड्रेट रखने वाली स्किन केयर ट्रीटमेंट करा सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं कराना चाहते तो इसके लिए हम आपको घर पर ही त्वचा को हाइड्रेट रखने का एक तरीका बताने जा रहे हैं। इस लेख में हम आपको तरबूज से स्किन केयर करना बताएंगे। ताकि आपका चेहरा गर्मी के मौसम में खिला-खिला रहे।

ऑयली स्किन के लिए तरबूज का फेसपैक

गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन वाले लोगों को काफी समस्या होती है। ऐसे में आप तरबूज का पैक बनाकर इस त्वचा को राहत पहुंचा सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक चम्मच शहद और तरबूज का पेस्ट तैयार करना है। अब इस पेस्ट को तकरीबन 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। ये आपके चेहरे को न सिर्फ साफ करता है, बल्कि त्वचा को मुलायम भी बनाता है। 20 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।

ड्राई स्किन के लिए तरबूज का फेसपैक

जिन लोगों की त्वचा काफी रूखी होती है, उन्हें भी गर्मियों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए आपको बस थोड़ी से दही के साथ तरबूज का पेस्ट तैयार करना है। इस पेस्ट को तैयार करने के बाद इसे सही तरह से चेहरे पर लगाएं। ये आपकी त्वचा से डेड स्किन को हटाता है और त्वचा को पोषण देता है।

स्क्रब भी कर सकते हैं तैयार

आप चाहें तो घर पर ही तरबूज की मदद से स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले दो चम्मच तरबूज के पल्प को एक कटोरी में लें। अब इसमें आधा चम्मच चीनी, आधा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। जब इसका पेस्ट सही से तैयार हो जाए तो इसे चेहरे पर लगाकर अच्छी तरह से मसाज करें। 4-5 मिनट तक मसाज करने के बाद ताजे पानी से अपना चेहरा धो लें।

मिलेंगे ये फायदे

तरबूज की मदद से अगर आप स्किन केयर करेंगे, तो आपको कई फायदे होने वाले हैं। सबसे पहले से तरबूज शरीर को हाइड्रेट रखता है। ऐसे में जब आप इससे स्किन केयर करेंगे तो ये त्वचा को भी हाइड्रेट रखेगा, जो इस मौसम में सबसे जरूरी है। वहीं शहद और दही में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं। ऐसे में ऑयली और ड्राई दोनों स्किन टाइप के लिए तरबूज से बने फेसपैक फायदेमंद ही हैं।

होना है सफल तो सबसे पहले जीवनशैली में शामिल करें ये 6 आदतें

हर व्यक्ति ये चाहता है कि वो जीवन में तरक्की की ऊंचाइयों को छूए, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जाने-अनजाने में लोग कई ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें असफलता का सामना करना पड़ता है। बहुत बार ऐसा भी होता है सफल होने के लिए जीवन में कई ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं, जो काफी कठिन होते हैं। लोग इन फैसलों को लेने के पहले सोचते भी नहीं हैं।

आजकल के समय की बात करें कि लोग अपनी-अपनी जिंदगी में इतना व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें उनके लिए समय ही नहीं मिलता। यही वजह है कि कई बार रोजाना के कामों में उलझकर वो सफलता की राह छोड़ देते हैं। पर, अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव जरूर करें। कुछ आदतों को अपनी रोजाना की लाइफस्टाइल में शामिल करके आप जीवन में कुछ बड़ा हासिल कर सकते हैं।

समय से सोएं और समय से उठें

रात में देर से सोना और सुबह देर से उठना आजकल के लोगों की जीवनशैली में शुमार है। ऐसे में सबसे पहले इस आदत को बदलना जरूरी है। कोशिश करें कि रात को 10 बजे तक आप सो जाएं और सुबह 5 बजे रोजाना उठने की कोशिश करें।

सोशल मीडिया से रहें दूर

ये टिप युवाओं को अपनी जीवनशैली में जरूर शामिल करनी चाहिए। इसके लिए सोशल मीडिया इस्तेमाल करने का समय निश्चित करें। कोशिश करें कि दिनभर में 15 मिनट के ज्यादा सोशल मीडिया न चलाएं। इससे आपको अपना दिमाग केंद्रित करने में मदद मिलेगी।

एक्सरसाइज है जरूरी

आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल काफी बिगड़ गई है। ऐसे में कम से कम एक घंटे का समय एक्सरसाइज के लिए अवश्य निकालें। ये आपको फिट रहने में मदद करती है। एक्सरसाइज की मदद से रक्त का बहाव सही होता है, जिसके बाद सही तरह से ब्लड सप्लाई मिलने से दिमाग भी सक्रिय रूप से कार्य करता है।

मेडिटेशन के लिए निकालें समय

मेडिटेशन आपके मन को शांत करने का काम करता है। ऐसे में दिन में किसी भी वक्त कम से कम 10 मिनट के लिए मेडिटेशन जरूर करें। इससे मन शांत होता है। ऐसा करने से आप अपनी भावनाओं पर काबू पा सकते हैं। इसके साथ ही मेडिटेशन की वजह से अच्छी नींद आती है।

नई स्किल सीखने के लिए निकालें वक्त

चाहे कोई व्यक्ति नौकरी कर रहा हो, या फिर पढ़ाई कर रहा हो, हर किसी को नई स्किल सीखने के लिए रोजाना समय निकालना चाहिए। अगर आप नई स्किल सीखने के लिए समय निकालेंगे तो इससे आपकी ग्रोथ में भी इजाफा होगा।

किताब जरूर पढ़ें

हर रोज किसी किताब के दस पन्ने अवश्य पढ़ें। किताब पढ़ने से काफी ज्ञान मिलता है, इसके साथ ही इससे बातचीत की भाषा में भी सुधार होता है। किताब की वजह से ही आपको नई-नई चीजें सीखने को मिलती हैं।

पुडुचेरी शेड्यूल के बाद अब इस खास जगह होगी ‘ठग लाइफ’ की शूटिंग, कमल हासन-मणिरत्नम ने बनाई यह योजना

इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की शूटिंग तेजी से पुडुचेरी में चल रही थी। मणिरत्नम के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ठग लाइफ’ पर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें अभिनेता सिम्बू फिल्म के सेट पर मौजूद नजर आए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, मणिरत्नम, कमल हासन और टीम ने हाल ही में ठग लाइफ का पुडुचेरी शेड्यूल पूरा किया है। अब टीम केरल में फिल्म के अगले शेड्यूल की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

रिपोर्ट्स के अनुसार निर्देशक मणिरत्नम और उनकी टीम ने हाल ही में पुडुचेरी एयरपोर्ट पर फिल्म की प्री-क्लाइमेक्स शूटिंग पूरी की है। मुख्य अभिनेता कमल हासन के साथ सिम्बू और अशोक सेलवन भी पुडुचेरी शेड्यूल का हिस्सा थे। कहा जा रहा है कि अशोक सेलवन ने फिल्म में जयम रवि की जगह ली है। प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि कास्ट और क्रू जल्द ही एक्शन ड्रामा के अगले शेड्यूल के लिए केरल की यात्रा करेंगे।

निर्देशक मणिरत्नम और उनकी टीम ने सिर्फ़ 40 दिनों के भीतर ही लगभग 60 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर ली है। सर्बिया, नई दिल्ली, राजस्थान और पुडुचेरी में कई शेड्यूल होने के बावजूद फिल्म निर्माता और उनकी टीम ने व्यापक प्री-प्रोडक्शन और प्लानिंग की बदौलत इतने कम समय में प्रोजेक्ट के बड़े हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। केरल शेड्यूल को पूरा करने के बाद कलाकार और क्रू के सदस्य जल्द ही लंबित विदेशी शेड्यूल शुरू करेंगे।

कमल हासन को फिल्म के पांडिचेरी शेड्यूल के दौरान फिल्म के लिए अपना दूसरा लुक दिखाते हुए देखा गया था। ठग लाइफ की नई दिल्ली में हुई शूटिंग लोकेशन पर सिम्बू और बाकी कलाकारों के साथ कमल हासन काले बाल, दाढ़ी और सफेद आउटफिट में नजर आए थे। हालांकि, चर्चा यह भी है कि फिल्म में अभिनेता का एकदम नया और अलग लुक देखने को मिलेगा। कमल हासन और सिम्बू दोनों के फिल्म में कई लुक में दिखने की उम्मीद है।

मणिरत्नम द्वारा निर्देशित ‘ठग लाइफ’ एक एक्शन ड्रामा है, जिसमें कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं। कथित तौर पर कमल ने फिल्म में तीन भूमिकाएं निभाई हैं, जिसे उन्होंने मणिरत्नम के साथ मिलकर लिखा है। इस फिल्म के जरिए 36 साल बाद कमल हासन और मणिरत्नम दोबारा साथ काम कर रहे हैं। वहीं फिल्म के कलाकारों की बात करें तो ‘ठग लाइफ’ में कमल हासन, जोजू जॉर्ज और अभिरामी के अलावा तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जयम रवि नास्सर, गौतम कार्तिक जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जाइंट मूवीज इस हाई वोल्टेज एक्शन एंटरटेनर फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने तैयार किया है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

विदेश में भी ‘कल्कि 2898 एडी’ का है इंतजार, रिलीज से पहले ही अमेरिका में बटोरे लाखों डॉलर

‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर दर्शकों में जबर्दस्त उत्साह बना हुआ है। फिल्म के रिलीज होने का देश-विदेश में लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नाग अश्विन निर्देशित यह फिल्म पौराणिक कथाओं और साइंस-फिक्शन का अद्भुत मिश्रण होने का दावा करती है। फिल्म इस महीने 27 जून को रिलीज होने वाली है। हालांकि, फिल्म ने रिलीज से पहले ही अमेरिका में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

रिलीज से पहले अब तक कमा चुकी है पांच लाख डॉलर
इस फिल्म की असाधारण सफलता के उम्मीदों के बीच फिल्म ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता इसके टिकट बिक्री से साफ झलकती है। अमेरिका में रिलीज से पहले ही फिल्म ग्रॉस रेवेन्यू में पांच लाख डॉलर पार कर चुकी है। इस रफ्तार से फिल्म के सिनेमाघरों में आने तक यह आसानी से 20 लाख डॉलर कमा लेगी। अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है, जिससे फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह और बढ़ने की उम्मीद है।

आगामी सोमवार को रिलीज होगा ट्रेलर
यह अब तक की बनी सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है। फिल्म के निर्देशक के मुताबिक, फिल्म पर 425 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। फिल्म के ट्रेलर को लंबे समय से दर्शक इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद तीन जून को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर निर्माताओं ने ट्रेलर के रिलीज डेट की घोषणा की थी। इस पोस्टर में जानकारी दी गई थी कि फिल्म का ट्रेलर 10, जून 2024 को रिलीज किया जाएगा।

एक साथ दिखेंगे कई बड़े कलाकार
बता दें कि बीते दिनों ही फिल्म के दो अहम किरदार बुज्जी और भैरव से संबंधित एक एनिमेटेड सीरीज लॉन्च की गई थी, जिससे फिल्म में दिखाई जाने वाली दुनिया से परिचय कराया गया था। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सितारों की लंबी चौड़ी सूची है। फिल्म में सुपरस्टार प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पटानी, पशुपति, ब्रह्मानंदम और राजेंद्र प्रसाद सहित कई शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं। प्रतिष्ठित वैजयंती मूवीज बैनर के तहत, अश्विनी दत्त इसका निर्माण कर रहे हैं।

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए रजनीकांत, जाहिर की खुशी

सुपरस्टार रजनीकांत 9 जून को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए चेन्नई से नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। मीडिया से बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का एक स्वस्थ संकेत है।

रजनीकांत आज रविवार को नरेंद्र मोदी और उनके नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। चेन्नई से दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और उन्होंने इसे बड़ी उपलब्धि बताया।

रजनीकांत ने हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं। लोगों ने इस संसदीय चुनाव में एक मजबूत विपक्ष को भी चुना है। इससे स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना होगी। मुझे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण मिला है। मैं आपको वहां जाने के बारे में जानकारी दूंगा।’

अगले पांच वर्षों के लिए उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर रजनीकांत ने कहा कि शासन अच्छा होगा और यही उनकी अपेक्षा है। प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी रविवार को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में गठबंधन सरकार के नेता के रूप में शपथ लेंगे। इस समारोह में पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति और विशेष आमंत्रित लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में यातायात प्रतिबंध और हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।

वहीं बात करें रजनीकांत की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वे हाल ही में टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म ‘वेट्टैयन’ की शूटिंग पूरी की है और वे हिमालय की तीर्थयात्रा पर भी गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा सुपरस्टार अगली बार लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कुली’ में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

आज का राशिफल: 09 जून 2024

मेष राशि: 
आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा। भाग दौड़ अधिक रहेगी, तभी आपका काफी काम पूरे हो सकेंगे। बिजनेस में कुछ उतार-चढ़ाव को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आप अपने डेली रुटीन को बनाए रखें, तभी आप अपने काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आप कहीं घूमने फिरने जाएं। किसी भी प्रकार के वाद विवाद में पड़ने से आज बचें। आपका कोई मित्र आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकता है।
वृष राशिः 
आज आप किसी लम्बी यात्रा पर जा सकते हैं। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं तो सावधानी बरतें। जीवनसाथी से चल रही अनबन को आप बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करनी होगी। संतान के करियर को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। किसी सरकारी योजना में धन लगाना आपके लिए अच्छा रहेगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपको अपनी आय को बढ़ाने के स्रोतों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्य क्षेत्र में आप खुद को साबित करने की कोशिश में लगे रहेंगे। अपने सोच समझ से काम को समय दें और उन्हें पूरा करने में कोई कसर न छोड़ें। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। आपको अपनी आय को बढ़ाने के बिजनेस में आप कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं। आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होगी।
कर्क राशि: 
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए मिला-जुला रहेगा। आपको इधर-उधर के काम में लगे रहने के कारण आपके काम अटक सकते हैं। आप किसी के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश करेंगे,जिसमें आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप कोई प्रॉपर्टी की डील पार्टनरशिप में ना करें, नहीं तो बाद में उसमें आपको धोखा मिलने की संभावना है। जीवनसाथी के करियर को लेकर आज कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोग अपनी मेहनत में कोई कसर न छोड़ें,तभी उन्हें कोई अच्छा मुकाम हासिल हो सकेगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपको कुछ काम को लेकर बेवजह की चिंता सताएगी। व्यापार में आपको कोई हानि होने की संभावना है। परिवार के सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आप वाहनों का प्रयोग बहुत ही देखभाल कर करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप यदि किसी सरकारी योजना में धन का निवेश करेंगे,तो उससे आपको कोई नुकसान होने की संभावना है।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। मित्र व परिवार के सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आप जीवनसाथी के लिए किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। जो जातक राजनीति में कार्यरत है,उन्हें किसी नए पद की प्राप्ति होगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद को लेकर किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों पर पूरा ध्यान देना होगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपके जीवनसाथी आपके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकती हैं। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आपको चुटपुट लाभ की योजनाओं पर भी ध्यान देना होगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे। आप अपने आलस्य के कारण आपको बाद में समस्या का सामना करना पड़ेगा। बिजनेस कर रहे लोगों ने यदि किसी को बड़ी रकम उधार दी थी, तो उसके डूबने की पूरी संभावना है। आप किसी यात्रा पर जाएं,तो उसमें वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करें, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी। भाई व बहन आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे, जिसे देखकर आपको खुशी होगी।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको अपने काम को लेकर चिंता सताएगी, जिन्हें पूरा करने में आप पूरी मेहनत करेंगे। आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है,जो आपको परेशान करेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ रोमानी दिन व्यतीत करेंगे । दोनों एक दूसरे की परवाह करेंगे, जिससे दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा। परिवार में सदस्यों में आपसी मनमुटाव रहने के कारण समस्याएं बढ़ सकती हैं। जो विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में ढील दे रहे हैं, उन्हें परीक्षा की तैयारी में समस्या आ सकती है।
मकर राशिः 
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। व्यवसाय में आपको यदि किसी काम को लेकर अपने जूनियर्स की मदद की आवश्यकता होगी, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। नौकरी में कार्यरत लोग अपने आवश्यक कामों में ढील ना दे, नहीं तो बाद में उन्हें समस्या हो सकती है। आपका कोई काम यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो वह आपका काम पूरा होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, लेकिन आपको कुछ ईर्ष्यालु व झगड़ालू लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
कुंभ राशिः 
आपका जो काम काफी समय से रुका हुआ था पूरा होने के लिए आज का समय सही है। आपको वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना होगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे। बिजनेस में आपको कोई बड़ी सफलता हासिल होगी। आप अपने शारीरिक समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, अन्यथा परेशानी हो सकती है। आप अपने खान-पान में अच्छी डाइट फॉलो करें। वैवाहिक जीवन जी रहे लोग साथी के साथ अकेले में टाइम बताएंगे, जिससे आप दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा।
मीन राशिः
आज आप किसी भी तरह के वाद विवाद से दूर रहें। बिजनेस में भी आपको कुछ छोटे-मोटे समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। आप कोई जरूरी जानकारी किसी बाहरी व्यक्ति से शेयर ना करें। परिवार में चल रहा कोई लड़ाई झगड़ा आज बढ़ सकता है। आप संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं। यदि आप किसी ट्रैवलिंग पर जाने की योजना बना रहे हैं,तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी।