Thursday , October 24 2024

Editor

पवन कल्याण की जीत पर कमल हासन ने दी बधाई, कहा- आप पर गर्व है

पावरस्टार पवन कल्याण इस वक्त चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल में ही सामने आए लोकसभा चुनाव के परिणाम में उनकी जनसेना पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी पार्टी ने आंध्र प्रदेश चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। पवन 70,354 वोटों की शानदार बहुमत के साथ पिथापुरम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बने हैं। उनकी पार्टी केंद्र में एनडीए को सत्ता में लाने में भी अहम भूमिका निभा रही है। अभिनेता की इस विशेष उपलब्धि पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।

 

कमल हासन ने दी बधाई
पॉवर स्टार के इस उपलब्धि पर अभिनेता कमल हासन ने भी उन्हें बधाई दी है। ‘इंडियन 2’ अभिनेता ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “पवन कल्याण से एक भावनात्मक बातचीत हुई और इस शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी है। आंध्र प्रदेश के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं की सेवा करने की उनकी इस यात्रा पर मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। आप पर गर्व है”।

पिछले चुनाव में हार के बाद बने गेम चेंजर
कमल हासन का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों अभिनेताओं के फैंस इस पर काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फैंस को दोनों अभिनेताओं के बीच का यह लगाव काफी पसंद आ रहा है। पवन इस शानदार जीत से ना सिर्फ फिल्मी हस्तियां को बल्कि अब कई राजनेताओं को भी प्रेरित कर रहे हैं। बता दें कि 2019 के चुनाव में पवन कल्याण की पार्टी को दो निर्वाचन क्षेत्रों में हार मिली थी। पिछले चुनाव में हारने से लेकर 2024 के आम चुनावों में गेम चेंजर बनने तक, पवन की राजनीतिक यात्रा काफी प्रेरणादायी है।

इस साल रिलीज होंगी पवन कल्याण की चार फिल्में
बात करें दोनों अभिनेताओं के वर्क फ्रंट की तो पवन कल्याण की चार आगामी फिल्में इस साल रिलीज होने वाली हैं। वह फिल्म ‘ओजी- ओरिजिनल गैंगस्टर’ में नजर आने वाले हैं। यह एक एक्शन ड्रामा होगी, जो 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी। इसके अलावा अभिनेता की एक और फिल्म इस साल रिलीज होने वाली है, जिसका अस्थायी शीर्षक ‘पीएसपीके 29’ है। वह एक बार फिर तेलुगु पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘हरी हरा वीरा मल्लू’ में नजर आएंगे, जो इस साल सितंबर में रिलीज होगी। इसके बाद उनकी एक और एक्शन ड्रामा ‘उस्ताद भगत सिंह’ 14 अगस्त को रिलीज होगी। वहीं, सुपरस्टार कमल हासन अपनी फिल्म ‘इंडियन 2’ में नजर आएंगे, जो 12 जुलाई को रिलीज होगी।

गोविंदा ने लॉन्च किया खुद का ओटीटी एप, ‘आ गया हीरो’ का ऐसे उठाएं ‘फिल्मी लट्टू’ पर लुत्फ

गोविंदा अपनी दमदार अदाकारी, शानदार डांस और जबर्दस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं। 90 के दशक में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। बड़े पर्दे पर नाम कमाने के बाद अब उन्होंने डिजिटल क्षेत्र में अपने कदम रख दिए हैं।

हाल ही में अभिनेता ने खुद का ओटीटी एप ‘फिल्मी लट्टू’ लॉन्च किया है। गोविंदा का यह फैसला उनकी उद्यमशीलता के साथ फैंस के साथ उनके जुड़ने के आकर्षक तरीके को भी दर्शाता है।

जानकारी के अनुसार इस ओटीटी प्लेटफॉर्म से दर्शकों की विविध मनोरंजन आवश्यकताओं को पूरा करने की कोशिश की जाएगी। फिल्मी लट्टू में लोगों को फिल्मों से लेकर वेब सीरीज, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, पर्दे के पीछे की फुटेज और बहुत कुछ देखने को मिलेगा। इस ओटीटी लॉन्च के साथ गोविंदा की साल 2017 में आई फिल्म आ गया हीरो की स्ट्रीमिंग भी शुरू कर दी गई है।

इस फिल्म में अभिनेता ने लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी की थी। इस एप पर गोविंदा की क्लासिक फिल्मों के साथ नई और आकर्षक कहानी भी लोगों को देखने को मिलेंगी। गूगल प्ले और एपल स्टोर पर यह एप उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड कर दर्शक 149 रुपये की मासिक फीस पर मनोरंजन का लुत्फ उठा सकेंगे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो गोविंदा बड़े पर्दे से लंबे समय से दूर हैं। साल 2019 में वह रंगीला राजा नाम की फिल्म में नजर आए थे। फिल्म में उनका डबल रोल था, लेकिन दर्शकों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई थी। इसके अलावा वह टीवी पर कई रियलिटी शोज में बतौर जज भी नजर आ चुके हैं।

रामोजी राव के निधन पर एनटीआर ने जताया शोक, अपनी पहली फिल्म के निर्माता के लिए लिखा ये भावुक संदेश

मशहूर फिल्म निर्माता और मीडिया उद्यमी चेरुकुरी रामोजी राव का आज, आठ जून को 87 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ और हाई बीपी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया था। उनकी स्थिति काफी गंभीर थी, जिस वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था। उनकी मृत्यु के बाद पूरे भारतीय फिल्म जगत में लोग अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। अभिनेता जूनियर एनटीआर ने भी रामोजी की निधन पर शोक जाहिर किया है।

जूनियर एनटीआर ने जताई शोक संवेदनाएं
रामोजी राव फिल्मी दुनिया में एक बड़ा नाम थे। उनके निधन के बाद निश्चित तौर पर मीडिया उद्योग की एक बड़ी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। अभिनेता एनटीआर ने उनके निधन पर शोक जताते हुए एक भावुक संदेश लिखा। उन्होंने लिखा, “रामोजी राव गारू जैसे लोग लाखों में एक होते हैं। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। यह विश्वास कर पाना बेहद मुश्किल है कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं।”

एनटीआर की पहली फिल्म के निर्माता थे रामोजी
अभिनेता ने उनके साथ अपनी यादों का जिक्र करते हुए लिखा, ” उन्होंने ने ही मेरी पहली फिल्म निन्नू चूडालानी का निर्माण किया था और मैं उनके साथ जुड़ी यादों को कभी नहीं भूल सकता। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।” बताते चलें कि निन्नू चूडालानी भारतीय तेलुगु भाषा की रोमांटिक ड्रामा है, जिसे साल 2001 में रिलीज किया गया था। फिल्म के निर्माता रामोजी राव थे और मुख्य किरदार में एनटीआर और रवीना राजपूत नजर आए थे।

‘देवरा’ और ‘वॉर 2’ में दिखेगा एक्शन अवतार
बात करें जूनियर एनटीआर के वर्क फ्रंट की तो वह फिलहाल कई बड़ी फिल्मों में काम कर रहे हैं। वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘देवरा’ को लेकर व्यस्त हैं। इसके अलावा वह ‘वॉर 2’ में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से वह बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। इसके साथ ही वह एक और आगामी फिल्म ‘एनटीआर 31’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ‘एनटीआर31’ फिल्म का अस्थायी शीर्षक है। इस फिल्म में अभिनेता एक बार फिर एक्शन अवतार में दिखाई देंगे।

रामोजी राव के निधन पर सितारों ने जताया शोक, एसएस राजामौली और एमएम कीरावणी ने दी श्रद्धांजलि

मीडिया दिग्गज और ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का 8 जून को हैदराबाद में निधन हो गया। फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली, संगीतकार एम.एम. कीरावनी और अन्य लोगों ने फिल्म सिटी में ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव को अंतिम सम्मान दिया।

आज का राशिफल: 08 जून 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आप अपने रोजमर्रा के कामों को लेकर पूरी मेहनत करेंगे, तभी उन्हें सफलता मिलेगी। प्रॉपर्टी से जुड़ा मामला सुलझ सकता है। आपको अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। किसी काम के पूरा न होने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। नव विवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको अपने परिवार में सदस्यों के साथ मिलकर कुछ पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे, तभी वह दूर होगी ।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर आप परेशान रहेंगे। परिवार में सदस्यो के साथ आप कुछ काम को लेकर योजना बना सकते हैं। किसी संपत्ति संबंधित मामले में आप सावधान रहें, नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है। परिवार में यदि कोई सदस्य विवाह योग्य है, तो आज उनकी वह तलाश खत्म होगी, उन्हें एक बेहतर बेहतर जीवनसाथी मिल सकते हैं। आपको अपनी खुशियों में सराबोर रहेंगे। आपका कोई कानूनी मामला सुलझता दिख रहा है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए काम को पूरा करने के लिए रहेगा। आपका किसी प्रॉपर्टी को खरीदने का सपना पूरा होगा। आप अपनी आय को बढ़ाने के स्रोतों पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे आपको मजबूती मिलेगी। आप अपनी संतान को किसी एक्टिविटी में हिस्सा दिला सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि आपसे कोई कार्य क्षेत्र में कोई गलती हुई थी, तो उसके लिए आपको अपने अधिकारियों से माफी मांगनी पड़ सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कर्क राशि: 
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने पिताजी के शारीरिक कष्ट को नजरअंदाज करने से बचना होगा। आपको प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। कार्य क्षेत्र में किसी की कही सुनी बातों में ना आए। आप अपने धर्म का कुछ हिस्सा गरीबों की सेवा में लगाएंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे, लेकिन आप अपनी कुछ पुरानी गलतियों को लेकर परेशान रहेंगे। घूमने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपके विरोधी कार्य क्षेत्र में आपके कामो में रोडा अटकाएंगे, जो आपको परेशान करेंगे। आप संतान की किसी बात को लेकर चिंतित रहेंगे और व्यवसाय में आपने यदि किसी को पार्टनर बनाया, तो वह आपको धोखा दे सकता है। आप अपने किसी मित्र से यदि धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। कार्य क्षेत्र में आपकी दी गई सलाह आपके बॉस के खूब काम आएगी।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा। आपको परिवार के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। अपने यदि किसी सरकारी योजना में धन का निवेश किया था, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। परिवार में किसी सदस्य को यदि आपको कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल आवश्यक करें। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपका किसी नए घर मकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनो की तुलना में अच्छा रहने वाला है। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपका कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से चल रहा था, तो उसने आपको जीत मिलेगी। परिवार में भाई व बहनों में पारिवारिक संपत्ति को लेकर लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको किसी नए काम को शुरुआत करना अच्छा रहेगा। व्यवसाय में आप कुछ नए बदलाव करेंगे। आप अपने कामों के साथ-साथ अपने रूटीन को भी बेहतर बनाए रखें। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आप अपने बिजनेस संबंधित यात्रा पर जा सकते हैं। आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रह कर करना होगा। आपने यदि पहले किसी से कोई वादा किया था, तो आपको उसे अवश्य पूरा करना होगा। आपके पिताजी की कोई बात आपको बुरी लग सकती है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में लोगों से आपका स्वास्थ्य समझ सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोग किसी को धन उधार देने से बचे, नहीं तो आपको उसमें वापस मिलने में समस्या होगी।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए चिंता ग्रस्त रहने वाला है। बिजनेस के कामों को लेकर तनाव बना रहेगा। आपको अपने खर्चों का लेखा-जोखा रखना होगा। परिवार में किसी विपरीत परिस्थिति में आपको शुभ सूचना मिल सकती है। परिवार के लोग आपके काम में आपका पूरा साथ देंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपको अपनी संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। विद्यार्थियों को भौतिक व मानसिक बहुत से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। आपको कोई बड़ा काम हाथ में मिलने से आपको व्यस्तता बनी रहेगी, लेकिन नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना है, इसलिए वह अपने कामों में ढील ना दे और जल्दबाजी बिल्कुल ना दिखाएं। परिवार के सदस्यों को लेकर आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप अपनी संतान के लिए किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए सोचे समझे कामों को करने के लिए रहेगा। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम फिर से शुरू हो सकता हैं। व्यापार में आपने यदि पहले धन लगाया था, तो आपको उससे अच्छा लाभ मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई खुश खबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपनी माताजी से किए हुए बातें को पूरा करना होगा। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आप अपने मित्रों से यदि आप कोई लेनदेन करेंगे, तो उसमें आपका कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपको बिजनेस में कुछ उतार चढ़ाव दिखने होंगे। कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी डील आपके हाथ से निकल सकती है, जो आपको परेशान करेगी। स्वास्थ्य में कोई समस्या होने के कारण आप परेशान रहेंगे। परिवार में किसी बात को लेकर आपकी लोगों में आपसी कलह हो सकती है, जिस कारण मन मे शांति बनी रहेगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में जुटना होगा।

सीएम ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने पर दी बधाई, बोले- एनडीए विकसित भारत के लिए संकल्पित

लखनऊ:  शुक्रवार को नरेंद्र मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है। भाजपा संसदीय दल और एनडीए के संसदीय दल ने पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में नरेंद्र मोदी को लोकसभा का नेता चुना लिया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद जताई।

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार, अमृतकाल के सारथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल, एनडीए संसदीय दल और लोक सभा के नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में एनडीए परिवार ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ के निर्माण और 140 करोड़ परिवारीजनों की सेवा के लिए पूर्णतः संकल्पित है। भारत माता की जय।

पीएम मोदी ने थपथपाई सीएम योगी की पीठ
सेंट्रल हॉल में इस कार्यक्रम में सीएम योगी भी उपस्थित थे। जब पीएम मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना गया तो सभी उपस्थित लोगों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान जैसे ही सीएम योगी ने पीएम मोदी को बुके भेंट किया, पीएम मोदी ने उनकी पीठ थपथपा दी। लोकसभा नतीजों के बाद यह पहला अवसर था, जब सीएम योगी और पीएम मोदी की मुलाकात हो रही थी। ऐसे में पीएम मोदी का सीएम योगी की पीठ थपथपाना उनकी हौसलाअफजाई करना था, जो यह स्पष्ट संदेश है कि उत्तर प्रदेश के नतीजों को लेकर पीएम मोदी बहुत ज्यादा चिंतित नहीं हैं और उन्हें सीएम योगी के नेतृत्व और उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है।

मंदिर की चौखट तक होगा काशी विश्वनाथ धाम का दायरा; अब रिपोर्ट का इंतजार

वाराणसी:  श्री काशी विश्वनाथ धाम का दायरा अब मां विशालाक्षी की चौखट तक होगा। विस्तारीकरण के लिए सर्वे का काम चुनाव के पहले ही पूरा हो चुका है। सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद अब काम आगे बढ़ाया जा सकेगा। वहीं, मां विशालाक्षी मंदिर के महंत ने भी इस योजना के लिए अपनी सहमति दे दी है। महंत ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर विस्तारीकरण को समय की जरूरत बताया था।

श्री काशी विश्वनाथ धाम के गलियारे का विस्तार विशालाक्षी मंदिर तक करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की बैठक में इस पर मुहर लगने के बाद कॉरिडोर के विस्तार के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है और अब सर्वे रिपोर्ट का इंतजार है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद कॉरिडोर के विस्तार के काम को आगे बढ़ाया जाएगा और बाबा के धाम का दायरा मां विशालाक्षी के मंदिर तक बढ़ जाएगा।

मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी का कहना है कि कॉरिडोर का विस्तार जरूरी है। कॉरिडोर के विस्तार से पहले मंदिर परिसर का विस्तार होना चाहिए। इसके लिए मैंने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा है। कहा है कि मंदिर का महंत होने के नाते मैं इस विस्तारीकरण का पूर्ण समर्थन करता हूं। विशालाक्षी मंदिर तक विश्वनाथ कॉरिडोर का विस्तार होने के बाद मां के मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी। श्रद्धालुओं के दबाव को देखते हुए मंदिर का परिसर काफी छोटा है।

तेज रफ्तार एसयूपी ने सामने से आ रहे ऑटो को मारी टक्कर, दो बजुर्ग समेत तीन की मौत

सुल्तानपुर:  सुल्तानपुर जिले के लंभुआ स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ – वाराणसी फोरलेन पर डकाही मोड़ के पास शुक्रवार सुबह वाराणसी से लखनऊ जा रही एसयूवी ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में आटो सवार दो बुजुर्ग समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद एसयूवी सवार लोग फरार हो गए। हादसे वाली लेन पर करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को फोरलेन से हटाकर आवागमन बहाल कराया।

लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के डकाही मोड़ के पास शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे वाराणसी से लखनऊ एक एसयूवी जा रही थी। जबकि, शहर की तरफ से एक ऑटो लंभुआ कस्बे में जाने के लिए डकाही मोड़ कट से होकर मुड़ गया। एसयूवी के चालक ने ऑटो को रोकने के लिए हॉर्न बजाया। साथ ही खुद की कार रोकने का प्रयास भी किया।

अचानक ब्रेक लगाने के बाद भी एसयूवी की ऑटो से आमने – सामने टक्कर हो गई। एसयूवी डिवाइडर से टकराते और अवरोध तोड़ते हुए ऑटो समेत दूसरे लेन पर पहुंच गई। करीब 40 – 50 मीटर तक सड़क पर घिसटते वाहन जब रुके तो सड़क पर खून ही खून बिखरा था। दुर्घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

हादसे की जानकारी पर पहुंची लंभुआ कोतवाली पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को स्थानीय सीएचसी में भेजा। जहां कोतवाली देहात के वजूपुर पखरौली निवासी गुरुदीन निषाद (62) की मौत हो गई। जबकि, दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी थे। जिन्हें चिकित्सक ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रास्ते में ही एक घायल ढाखापुर चांदा निवासी राजेश कुमार (40) व एक अन्य अज्ञात बुजुर्ग (60)ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। उधर, दुर्घटना के बाद फोरलेन पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर आवागमन सुचारू कराया। प्रभारी निरीक्षक अखंडदेव मिश्र ने बताया कि अज्ञात शव के पहचान का प्रयास किया जा रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

हादसे के बाद सड़क पर बिखरे मंजर देख सत्र रह गए लोग
वाहनों की जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर डकाही गांव के लोग पहुंचे तो फोरलेन पर बिखरे वाहनों के कलपुर्जे व खून का मंजर देख दंग रह गए। जगन्नाथपुर निवासी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वह अशोक वर्मा के घर पर मौजूद थे, आवाज सुनकर वे लोग मौके पर पहुंचे तो सड़क पर बिखरे खून देख कर सिहर गए। बूधापुर निवासी मुकेश सिंह ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। घायल ऑटो में तड़प रहे थे तो एक व्यक्ति का शव ऑटो में ही फंसा हुआ था। हादसे के बाद एसयूवी पर सवार लोग व चालक फरार हो गए।

जितिन के सांसद बनने के बाद किसको मिल सकता है मंत्री पद, रेस में तीन नेता

शाहजहांपुर: प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के पीलीभीत लोकसभा सीट से जीतने के बाद यह तय है कि वह केंद्र सरकार की राजनीति में जाएंगे। ऐसे में यह कयासबाजी शुरू हो गई है कि क्या उनके स्थान पर जिले के किसी नेता को मंत्री पद से नवाजा जाएगा? समर्थकों ने अपने नेता के पक्ष में सोशल मीडिया पर लामबंदी भी शुरू कर दी है।

जितिन प्रसाद 2021 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा सरकार ने उन्हें एमएलसी बनाने के साथ ही कैबिनेट मंत्री भी बनाया था। 2022 के विस चुनाव के बाद से वह लोक निर्माण विभाग के मंत्री हैं। लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें पीलीभीत संसदीय सीट से लड़ाया। बड़ी जीत हासिल करने के बाद उनके केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने को लेकर भी अटकलें लगाई जाने लगी हैं।

नगर विधायक और वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सहकारिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर भी शाहजहांपुर से आते हैं। तीन-तीन मंत्री होने के कारण शाहजहांपुर पूरे प्रदेश की राजनीति में अपनी धाक रखता है। जितिन के केंद्र में जाने के बाद शाहजहांपुर से किसी नेता को मंत्री बनाया जाएगा, इसको लेकर कयास लग रहे हैं।

चेतराम सबसे वरिष्ठ विधायक, प्रिंस सबसे युवा
सुरेश कुमार खन्ना नौ बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। उनके बाद पुवायां से चेतराम छह बार विधायक रह चुके हैं। सुरेश खन्ना के बाद वह सबसे वरिष्ठ विधायक हैं। अनुसूचित जाति से आने और लोकसभा चुनाव में पुवायां से भाजपा को बड़ी जीत दिलाने के कारण भी उनका नाम चर्चा में है। कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने लगातार दो बार जीत हासिल की है। वह जिले में पार्टी के युवा चेहरे हैं। सलोना कुशवाहा एकमात्र महिला विधायक हैं। पिछड़ा वर्ग से आने के कारण उनका दावा मजबूत माना जा सकता है। 2022 के चुनाव में जलालाबाद सीट पर पहली बार भाजपा को जिताने वाले हरिप्रकाश वर्मा भी पिछड़े वर्ग से आते हैं। उनका नाम भी चर्चा में है।

ब्राह्मण चेहरा आगे करने की अटकल
जिले में ब्राह्मण समाज से कोई विधायक नहीं है। केवल जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा भाजपा में बड़े पद पर हैं। निकाय अध्यक्ष भी ब्राह्मण समाज से नहीं है। जितिन प्रसाद ब्राह्मण चेहरा हैं। उनके मंत्री पद से हटने के बाद किसी ब्राह्मण चेहरे को आगे किए जाने की अटकल भी लगाई जा रही है।

संसद में गांधी, आंबेडकर और शिवाजी की प्रतिमाएं स्थानांतरित करने पर भड़का विपक्ष, कहा- ऐसे हथकंडे…

नई दिल्ली: संसद भवन परिसर में 18वीं लोकसभा के सदस्य जब शपथ लेंगे तब वहां अलग ही तरह का नजारा देखने को मिलेगा। संसद भवन परिसर में न केवल महात्मा गांधी, बाबासाहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी की प्रतिमाएं अब अपने निर्धारित स्थानों पर नहीं रहेंगी, बल्कि परिसर में संसद सुरक्षा कर्मियों की जगह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तैनाती भी की जाएगी। संसद परिसर में किए जा रहे पहले बदलाव से जहां खास तौर पर कांग्रेस नाराज हो गई है।

विपक्षी पार्टी ने आरोप लगाया कि संसद परिसर में महात्मा गांधी, भीमराव आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी सहित अन्य की प्रतिमाओं को स्थानांतरित कर दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विपक्षी दल लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन न कर सकें। साथ ही यह भी कहा कि इस तरह के हथकंडे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अस्थिर सरकार को गिरने से नहीं बचा सकते। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिमाओं को स्थानांतरित करने के लिए लोकसभा सचिवालय के स्पष्टीकरण को ‘पूरी तरह फर्जी’ करार दिया और कहा कि इस मामले पर किसी भी राजनीतिक दल के साथ कोई चर्चा नहीं हुई है।

लोकसभा सचिवालय ने दी सफाई
इस पर लोकसभा सचिवालय ने सफाई दी। उसने एक बयान में कहा कि प्रतिमाओं को संसद भवन परिसर के पीछे की ओर एक नए स्थान पर ले जाया जाएगा, जिसे प्रेरणा स्थल कहा जाएगा। संसद भवन परिसर की लैंडस्कैपिंग की योजना की घोषणा करते हुए लोकसभा सचिवालय ने कहा है कि संसद परिसर में देश के महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं परिसर के विभिन्न हिस्सों में स्थापित की गई थीं। संसद परिसर में अलग-अलग स्थानों पर स्थित होने के कारण आगंतुक इन प्रतिमाओं को आसानी से नहीं देख पाते थे। इस कारण इन सभी प्रतिमाओं को संसद भवन परिसर में ही एक भव्य प्रेरणा स्थल में सम्मानपूर्वक स्थापित किया जा रहा है।

जयराम रमेश भड़के
प्रतिमाओं के स्थानांतरण करने पर जयराम रमेश भड़क गए। उन्होंने आलोचना करते हुए कहा, ‘कल दोपहर मैंने इस बात पर प्रकाश डाला था कि कैसे मोदी सरकार छत्रपति महाराज, महात्मा गांधी और डॉ. आंबेडकर की प्रतिमाओं को संसद भवन के सामने स्थित विशिष्ट स्थानों से दूसरी जगह स्थानांतरित कर रहा है।’

मनगढ़ंत स्पष्टीकरण देना पड़ा
उन्होंने आगे कहा, ‘मूर्तियों को हटाए जाने की तस्वीरें सामने आने के बाद, घबराहट में कल देर रात आठ बजे के बाद लोकसभा सचिवालय को इस बदलाव के लिए पूरी तरह से फर्जी और स्पष्ट रूप से मनगढ़ंत स्पष्टीकरण जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा। मूर्तियों के स्थान में बदलाव के लिए किसी भी राजनीतिक दल से कोई चर्चा नहीं हुई है।’