Thursday , October 24 2024

Editor

‘गुल्लक सीजन 4’ की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, अनूप सोनी ने समझाई गुल्लक की असली कीमत

टीवीएफ का लोकप्रिय शो ‘गुल्लक सीजन 4’ लौट आया है। दर्शकों में इस शो को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं कल रात मुंबई में ‘गुल्लक सीजन 4’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान शो से जुड़े सितारों के अलावा और भी कई स्टार्स नजर आए। शो में इस बार पहली बार शामिल हुईं हेली शाह ने क्या कहा चलिए जानते हैं।

टीवीएफ के कई शो इन दिनों ओटीटी पर धूम मचा रहे हैं। ‘पंचायत’ के बाद अब ‘गुल्लक सीजन 4’ दर्शकों के दिलों में घर बनाने के लिए लौट आया है। कल ‘गुल्लक सीजन 4’ की स्क्रीनिंग के दौरान हेली शाह काफी उत्साहित नजर आईं। मीडिया से बातें करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं इस शो का हिस्सा बनकर काफी हूं। मेरे लिए इससे बेहतरीन ओटीटी डेब्यू हो ही नहीं सकती है’।

‘गुल्लक सीजन 4’ की स्क्रीनिंग के दौरान टीवी के मशहूर अभिनेता अनूप सोनी भी मौजूद रहे। उन्होंने शो के लिए मेकर्स को बधाई दी और मीडिया से बातें करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं ‘गुल्लक’ की कीमत को खूब समझता हूं। मैंने जो ये कड़ा पहना हुआ है ये ‘गुल्लक’ में जमा किये हुए पैसों से ही खरीद कर बनवाया है’।

‘गुल्लक सीजन 4’ की स्क्रीनिंग के दौरान टीवी के कई मशहूर अभिनेता नजर आए जिनमें ऋत्विक धनजानी से लेकर राकेश बेदी तक शामिल हैं। ऋत्विक अपने चिर-परचित स्टाइलिश अंदाज में जंच रहे थे वहीं राकेश बेदी भी हैंडसम लग रहे थे। दोनों ने शो के लिए मेकर्स को बधाई दी और कहा कि यह सीजन पिछले सभी सीजन के रिकॉर्ड को तोड़ देगा।

‘गुल्लक सीजन 4’ को सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इस शो को लेकर स्क्रीनिंग शामिल हुए सितारों ने काफी खूबसूरत बातें कहीं। अतुल कुलकर्णी ने ‘गुल्लक’ को बेहतरीन शो कहा। वहीं आशा नेगी ने भी शो की काफी तारीफ करती नजर आईं वहीं इस खास स्क्रीनिंग के दौरान ‘पंचायत 4’ में अहम भूमिका सुनीता राजवार ने कहा ‘गुल्लक’ उनका पसंदीदा शो है। वे उम्मीद करती हैं इस सीजन को दर्शक चार गुना ज्यादा प्यार देंगे।

देव पटेल की थ्रिलर फिल्म ‘मंकी मैन’ का लुत्फ घर बैठे उठाएं, जानें कब और कहां देख पाएंगे

एक्शन थ्रिलर फिल्म के दीवानों के लिए बड़ी खबर आई है। जो लोग देव पटेल की जबरदस्त फिल्म ‘मंकी मैन’ थिएटर में नहीं देख पाए थे उनके लिए खुशखबरी है। देव पटेल की थ्रिलर फिल्म ‘मंकी मैन’ पाने ओटीटी रिलीज के लिए तैयार हैं। सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो महीने बाद ही फिल्म के मेकर्स इसे ओटीटी रिलीज करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं।

‘मंकी मैन’ की स्ट्रीमिंग
अभिनेता देव पटेल जब भी कोई फिल्म करते वह फिल्म काफी अलग और दिलचस्प होती है। वे परंपरागत सिनेमा से हटकर कुछ नया करने में विश्वास रखते हैं। हालिया रिलीज फिल्म ‘मंकी मैन’ इसका सुंदर उदाहरण है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाहाल में नहीं देख पाए वे अब इसे घर बैठे देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘मंकी मैन’ की प्रीमियर स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पीकॉक टीवी पर होगा।

इस दिन से उठा सकते हैं लुत्फ
देव पटेल के लिए यह फिल्म काफी खास है। इस फिल्म के जरिए उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। अप्रैल के महीने में रिलीज हुई ‘मंकी मैन’ को अब दर्शक आराम से अपने घर में देख पाएंगे और इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार करने की भी जरूरत नहीं है। ‘मंकी मैन’ इस शुक्रवार यानी 14 जून, 2024 को अमेरिकी वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा पर स्ट्रीम करने जा रही है। वहीं सूत्रों की मानें तो इस फिल्म का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के लिए बोनस के रूप में फिल्म को तीन दिन पहले एक अतिरिक्त डिजिटल रिलीज डेट भी मिली है।

‘मंकी मैन’ के कलाकार
अप्रैल में ‘मंकी मैन’ के विश्व प्रीमियर के दौरान फिल्म के निर्देशक और अभिनेता देव पटेल ने बताया था यह फिल्म उन्होंने अपने बचपन में सुने कहानियों के आधार पर बनाया है। इस फिल्म में देव पटेल के अलावा सिकंदर खेर शार्लटो कोपले पितोबाश शोभिता धूलिपाला और मकरंद देशपांडे अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। दर्शक अब बेसब्री इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

इस महिला की जिंदगी पर नेटफ्लिक्स ने बना दी ‘बेबी रेनडियर’? मांगा 1420 करोड़ रुपये का हर्जाना

वेब सीरीज ‘बेबी रेनडियर’ के कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स विवादों में घिर गया है। दरअसल, एक स्कॉटिश महिला फियोना हार्वे का दावा है कि इस सीरीज में मार्था का किरदार, जिसे जेसिका गनिंग ने निभाया है, उन पर आधारित है। इसे लेकर महिला ने नेटफ्लिक्स पर मानहानि, भावनात्मक संकट को जानबूझकर भड़काने और उसके प्रचार के अधिकार का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा ठोक दिया है। फियोना हार्वे ने नेटफ्लिक्स से 170 मिलियन डॉलर (भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 1,420 करोड़ रुपये) का हर्जाना मांगा है।

क्या है ‘बेबी रेनडियर’ की कहानी
‘बेबी रेनडियर’ 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया, जिसके चलते जल्द ही इस पर हिट का ठप्पा लग गया। यह सीरीज रिचर्ड गैड द्वारा लिखित इसी नाम के नाटक पर आधारित है। ‘बेबी रेनडियर’ में रिचर्ड गैड ने खुद का ही एक काल्पनिक किरदार निभाया है, जिसका नाम डोनी डन होता है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे डोनी डन बारमैन से कॉमेडियन बनने का प्रयास करता है और कैसे मार्था नाम की एक पागल महिला स्टॉकर को आकर्षित करने के चक्कर में वो मुसीबत में फंस जाता है।

हार्वे ने पहले ही कहा था कि मुकदमा करने पर विचार कर रही हूं
सीरीज के रिलीज होने के बाद आरोप लगाने वाली महिला पियर्स मॉर्गन के यूट्यूब शो में नजर आई थीं। इस शो में उन्होंने कहा था कि वह रिचर्ड गैड और नेटफ्लिक्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही हैं। हार्वे द्वारा दाखिल किए गए मुकदमे में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स की ओर से रिचर्ड गैड द्वारा बताई गई सच्ची कहानी की पुष्टि नहीं की गई।

झूठ से जिंदगी बर्बाद हो गई
फियोना हार्वे का आरोप है कि ‘बेबी रेनडियर’ सीरीज में उनके बारे में झूठ दिखाया गया है। इनमें एक झूठ तो यह है कि हार्वे को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी और दूसरा यह कि उन्होंने गैड का यौन उत्पीड़न किया था। हार्वे की शिकायत है कि सीरीज में उनके खिलाफ दिखाए गए झूठ से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है और नेटफ्लिक्स और रिचर्ड गैड ने हार्वे के सम्मान, चरित्र और जीवन को तबाह कर दिया है। केस में कहा गया है कि सीरीज के पहले एपिसोड में बताया गया है कि यह एक सच्ची कहानी है। इसे हार्वे ने टीवी इतिहास का सबसे बड़ा झूठ करार दिया है। उन्होंने नेटफ्लिक्स और रिचर्ड गैड पर आरोप लगाया है कि लालच और प्रसिद्धि पाने के लिए यह झूठ बोला गया है, क्योंकि इससे दर्शकों को आकर्षित किया जा सकता है और पैसा भी कमाया जा सकता है।

फ्रांसिस फोर्ड कोपोला पर ‘मेगालोपोलिस’ के सेट पर लगे गंभीप आरोप, कहा- मैं भावुक नहीं हूं

निर्देशक फ्रांसिस फोर्ड कोपोला अपनी फिल्म ‘मेगालोपोलिस’ के पूरा होने का जश्न मनाने के लिए पिछले महीने कान फिल्म महोत्सव में पहुंचे। वह इस फिल्म पर करीब 40 वर्षों से काम कर रहे थे। फिल्म की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने से समारोह कुछ हद तक प्रभावित हुआ। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेगालोपोलिस के सेट पर कोपोला पर खराब व्यवहार का भी आरोप लगाया गया। इसमें फ्रांसिस फोर्ड कोपोला पर महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हरकत पर का आरोप लगाया गया। इस मामले में अब उन्होंने खुलकर बात की है।

निर्देशक ने अपनी सफाई में कही ये बात
फ्रांसिस फोर्ड कोपोला ने मामले में अपनी मां इटालिया का जिक्र करते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मेरी मां ने मुझसे कहा कि अगर तुम किसी महिला की ओर बढ़ते हो, तो इसका मतलब है कि तुम उसका अनादर करते हो, और जिन लड़कियों पर मेरा क्रश था, मैंने निश्चित रूप से उनका अनादर नहीं किया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं भावुक नहीं हूं। मैं बहुत शर्मीला हूं।’

मामले पर क्या बोले डैरेन डेमेट्रे
रिपोर्टस के मुताबिक कोपोला ने आगे कहा कि जिन लड़कियों के गाल पर उन्होंने किस किया था, उनमें से एक की तस्वीर उसके पिता ने ली थी। मैं जब वह 9 साल का था, उसे तब से उन्हें जानता हूं।’ मेगालोपोलिस के कार्यकारी निर्माता डैरेन डेमेट्रे ने कहा कि मुझे परियोजना के दौरान उत्पीड़न या बुरे व्यवहार की किसी भी शिकायत के बारे में पता नहीं था। उन्होंने कहा, ‘फ्रांसिस ने एक बहुत बड़ी स्वतंत्र फिल्म का सफलतापूर्वक निर्माण और निर्देशन किया। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कठिन निर्णय लिए कि यह समय पर और बजट के अंदार पूरी हो।’

इस कारण किया था किस
उन्होंने कहा, ‘दो दिन ऐसे थे, जब हमने एक जश्न मनाने वाले स्टूडियो 54-एस्क क्लब सीन की शूटिंग की, जहां पर फ्रांसिस ने सेट पर कलाकारों और बैकग्राउंड खिलाड़ियों को प्यार से गले लगाकर उनके गालों पर किस करके सीन की भावना को समझाया। यह क्लब के माहौल को प्रेरित करने और स्थापित करने में मदद करने का उनका तरीका था, जो फिल्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण था।’

इस बड़े निर्देशक के साथ काम कर सकते हैं अजित कुमार, बात बनी तो पहली बार होगा यह काम

तमिल सिनेमा के प्रशंसकों को जल्द ही बड़े परदे पर कुछ मजेदार देखने को मिल सकता है। ‘गुड बैड अग्ली’ फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता अजित कुमार एक बड़े निर्देशक के साथ काम करते हुए नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में इसे लेकर खूब चर्चा चल रही है, जिससे तमिल दर्शक गदगद हो गए हैं।

साथ में काम कर सकते हैं अजित और शंकर
123 तेलुगु वेबसाइट के मुताबिक, तमिल इंडस्ट्री में इन दिनों एक चर्चा चल रही है कि अभिनेता अजित और निर्देशक शंकर जल्द ही एक फिल्म के लिए हाथ मिलाने वाले हैं। कहा जा रहा है कि पिछले हफ्ते अजीत और शंकर इस सिलसिले में चेन्नई में एक-दूसरे से मुलाकात भी कर चुके हैं। यही वजह है कि दोनों के साथ में काम करने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो अजित और शंकर के फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा और दोनों के प्रशंसक खुद भी इस तरह की अच्छी खबर सुनना चाहते हैं।

शंकर और अजीत की आने वाली फिल्म
शंकर और अजीत के साथ में काम करने पर कोई बात बनी तो यह पहला मौका होगा, जब दोनों साथ में काम करेंगे। बता दें कि शंकर इन दिनों राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ को डायरेक्ट कर रहे हैं। इसकी शूटिंग लंबे समय से चल रही है। हालांकि, फिल्म का पहला गाना ‘जरागंडी’ रिलीज किया जा चुका है। वहीं, अजित की बात करें तो उनकी फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ एक एक्शन थ्रिलर है। कहा जा रहा है कि अजित इस फिल्म में तीन-तीन किरदार निभाने वाले हैं। यह अजित के करियर की 63वीं फिल्म है। इसका निर्देशन अधिक रविचंद्रन ने किया है। फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

आज का राशिफल: 07 जून 2024

मेष राशि:  
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आप पार्टनरशिप में किसी नए काम की शुरुआत करेंगे, जिसमें आप पूरी लिखा पढ़ी के साथ आगे बढ़ें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको यदि कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसमें आपको राहत मिलेगी। आपको परिवार में सदस्यों का प्रेम और सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको अपनी संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। आप पार्टनरशिप में किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो उसके वापस मिलने की संभावना है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए झगड़े और झंझटों से दूर रहने के लिए रहेगा। आपका मन परेशान रहेगा, क्योंकि आपको कुछ बेवजह के कामों की चिंता सताएगी, जिस कारण आपका कामों को करने में मन थोड़ा कम लगेगा। आपको भागदौड़ के कारण सिरदर्द, थकान, कमजोरी आदि जैसे समस्याएं हो सकती हैं। आपको किसी नए घर, मकान और दुकान आदि की खरीदारी करना अच्छा रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में आपके कामों का विरोध कर सकते हैं और जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर बेवजह की तनातनी हो सकती है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने नौकरी के कामों में कुछ ढील दे सकते हैं, जिस कारण आपके अधिकारी आपसे नाराज रहेंगे। आपको अपनी वाणी पर संयम बनाए रखने की आवश्यकता है। परिवार में यदि कोई आपसे सलाह मशवरा करें, तो आप उसे बहुत ही सोच विचारकर सलाह दें। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपका कोई गुप्त राज परिवार के सदस्यों के सामने आ सकता है। परिवार में किसी सदस्य को कोई पुरस्कार मिलने की संभावना है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने सोचे समझे कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, तभी वह पूरे हो सकेंगे। परिवार में अपनों का आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आप आज दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोगों इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। संतान को किसी नई नौकरी के प्राप्ति होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है, जो जातक नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें आज कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। ससुराल पक्ष के लोगों से आप मेल मिलाप करने जा सकते हैं, लेकिन आपको किसी से कोई भी ऐसी बात नहीं बोलनी है, जिससे कि लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आसानी से आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा, जो विद्यार्थी विदेश से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उनको किसी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने माता-पिता को लेकर किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आप वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गयी थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। जीवनसाथी के करियर को लेकर आज आप थोड़ा चिंतित रहेंगे। आपको अपने भाई व बहनों से चल रही अनबन को बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करनी होगी। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आप किसी बड़े निवेश को करने से बचे, नहीं तो उसमें समस्या हो सकती है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को आज कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। आपके पास काम अधिक रहने के कारण आपको समस्या होगी, क्योंकि आपको समझ नहीं आएगा कि किस काम को पहले करूं और किसे बाद में। शारीरिक कमजोरी रहने के कारण आपके अंदर आलस्य भरा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों के कामों के वृद्धि होगी और उन्हें प्रमोशन मिलने की संभावना बनती दिख रही है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होंगी।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी विशेष काम को करने के लिए रहेगा। आपकी सोच समझ से सभी काम पूरे होंगे और आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। संतान को नौकरी को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है, तभी उन्हें किसी अच्छी नौकरी की प्राप्ति होगी। आप माताजी से कुछ पारिवारिक मुद्दों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको अपनी इनकम के स्रोतों को बढ़ाने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा और आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर सावधान रहें।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपका कोई पुराना मित्र लंबे समय बाद आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है और आप किसी को धन उधार ना दें। जीवनसाथी के लिए आप किसी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। व्यवसाय के कामों को लेकर आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं और परिवार में आपकी दी गई सलाह पर लोग अमल करेंगे, जिससे आपको खुशी होगी।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहेगा और भागदौड़ में लगे रहने के कारण अपनी शारीरिक समस्याओं पर ध्यान थोड़ा कम देंगे, जिस कारण वह बढ़ सकती हैं। व्यापार कर रहे लोगों को किसी डील के कारण कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप किसी के मामले में ज्यादा ना बोले, नहीं तो उसमें आपकी की मुश्किल बढ़ सकती हैं। परिवार में किसी संपत्ति को लेकर आपसी वाद-विवाद खड़ा हो सकता है, जिसे आप बड़े सदस्यों की मदद से दूर करने में कामयाब रहेंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि वह आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं। आपको शेयर मार्केट में धन लगाना अच्छा रहेगा, लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से लें, तो उससे आपको भविष्य में अच्छा लाभ मिलेगा। आपका व्यापार में कोई नुकसान हो सकता है, इसलिए आप अपने पिताजी से बातचीत करके योजनाओं को बनाएं और किसी वाद विवाद से आपको दूर रहने की आवश्यकता है। अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको यदि कोई धन संबंधित समस्या लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो उससे भी छुटकारा मिलेगा और कोई कानूनी मामला सुलझता दिख रहा है, जिसमें आपको जीत मिलेगी। जीवनसाथी के करियर में आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा, जिससे आपकी इनकम भी बढ़ेगी और बिजनेस में आप किसी को साझेदार बना सकते हैं। आपका यदि कुछ लंबे समय से धन कहीं फंसा हुआ था, तो उसके आपको मिलने के पूरे संभावना है। परिवार में आप सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश, गांव हो या नगर, बिजली तभी कटे, जब बहुत जरूरी हो

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तेज गर्मी और लू का मौसम चल रहा है। ऐसे में पूरे प्रदेश में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। बिजली तभी कटे, जब बहुत जरूरी हो। ट्रांसफार्मर जलने, तार गिरने और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए। अधिकारी फोन अटेंड करें, कहीं भी विवाद की स्थिति न बनने पाए, यदि ऐसा हो तो वरिष्ठ अधिकारी तत्काल स्वयं मौके पर पहुंचें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव संपन्न होने के तत्काल बाद शासन स्तर के सभी अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में जारी लोकहित की परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। गुरुवार को हुई इस बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्बंधित विभागों में वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभिन्न योजनाओं की प्रगति और भावी कार्ययोजनाओं से मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया। बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को कई दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव गण अपने विभाग के शीर्ष अधिकारी हैं। विभाग से जुड़ी हर एक व्यवस्था, हर एक परियोजना, प्रत्येक प्रकरण के लिए आपकी जवाबदेही है। अतः समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है। विभागीय मंत्रीगणों के साथ बेहतर संवाद-समन्वय बनाये रखें। जनहित के प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखें।

उन्होंने कहा कि जिन भी विभागों में रिक्तियां हैं और नियुक्ति की जानी हैं, वहां से तत्काल अधियाचन चयन आयोगों को भेजा जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए ई-अधियाचन की व्यवस्था लागू की गई है, उसका उपयोग करें। नियुक्ति के लिए अधियाचन भेजने से पूर्व नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण कर लिया जाए। चयन आयोगों से संपर्क बनाएं, त्रुटिपूर्ण अधियाचन न भेजें। चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें।

वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही समाप्त होने वाली है। सभी विभागों द्वारा वर्तमान बजट में प्राविधानित धनराशि का यथोचित खर्च किया जाना सुनिश्चित किया जाए। समय से आवंटन और समय से खर्च होना चाहिए। वित्त विभाग द्वारा इसकी विभागवार समीक्षा की जाए। बजट आवंटन और खर्च के नियमों का सरलीकरण भी अपेक्षित है, इस पर यथोचित कार्यवाही की जाए।

जीएसटी संग्रह के प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता है। फील्ड में तैनात अधिकारियों को टारगेट दें। इनके परफॉर्मेंस को ही इनकी पदोन्नति, पदस्थापना का आधार बनाया जाना चाहिए। तकनीक का प्रयोग बढ़ाएं। कर चोरी किसी भी दशा में न हो।

सीएम योगी बोले, प्लास्टिक पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करें
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करें। सेफ सिटी परियोजना से जुड़े कार्यों को समय से पूरा कराएं। नगरों में कहीं भी पेयजल का संकट न होने पाए। स्ट्रीट डॉग की समस्या का स्थायी समाधान तलाशें।

उन्होंने कहा कि बरसात के दृष्टिगत नालों की सफाई करा ली जाए। सिल्ट जमा न हो, ताकि बारिश में जलभराव न हो। मलिन बस्तियों में साफ-सफाई की अत्यधिक आवश्यकता है। यहां नियमित फॉगिंग भी कराई जाए। सॉलिड वेस्ट प्रबंधन के लिए ठोस प्रयास करें। खनन कार्य में संलग्न वाहनों में किसी भी दशा में ओवरलोडिंग न हो। यह नियमविरुद्ध भी है और दुर्घटनाओं का कारक भी बनता है। इस दिशा में सख्ती की जानी चाहिए।

‘एनसीपी का कोई विधायक शरद पवार गुट के साथ नहीं जा रहा’, सुनील तटकरे बोले- जानबूझकर ये अफवाह फैलाई

एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने उन दावों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि एनसीपी के कई विधायक शरद पवार गुट के संपर्क में हैं। सुनील तटकरे ने कहा कि ये सिर्फ अफवाहें हैं और जानबूझकर ये अफवाहें फैलाई जा रही हैं। सुनील तटकरे ने ये भी बताया कि वह एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।

‘जानबूझकर फैलाई जा रही अफवाहें’
एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि ‘पार्टी की कोर कमेटी की आज बैठक हुई, जिसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा की गई। आगामी विधानसभा चुनाव में हम ज्यादा आक्रामक तरीके से प्रचार करेंगे। एनसीपी के सभी विधायकों की शाम में बैठक होगी, जिसमें चुनाव से संबंधित चर्चा होगी।’ तटकरे ने कहा ‘जानबूझकर ये अफवाह फैलाई जा रही है कि हमारे विधायक शरद पवार गुट के संपर्क में है। हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं और हम एक टीम हैं। ऐसी अफवाहें और फर्जी वीडियो चुनाव के दौरान भी प्रसारित किए गए थे। अजित पवार, प्रफुल पटेल और मैं, हम सभी दिल्ली जा रहे हैं, जहां हम एनडीए सांसदों की बैठक में शामिल होंगे।’

मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा था दावा
दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अजित पवार की एनसीपी के कई विधायक पाला बदलकर शरद पवार की एनसीपी एसपी में शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया कि अजित पवार की पार्टी के 12-13 विधायक एनसीपी एसपी में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अब एनसीपी महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट विस्तार की मांग कर सकती है। हालांकि इसका फैसला सीएम और दो डिप्टी सीएम द्वारा ही किया जाएगा। वहीं शरद पवार ने गुरुवार को मुंबई में अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की। एनसीपी के विधायकों के कथित तौर पर एनसीपी एसपी में शामिल होने की चर्चाओं पर एनसीपी एसपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

लोकसभा चुनाव में एनसीपी एसपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ लोकसभा सीटों पर कब्जा किया। वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना को नौ सीटें मिली हैं। अजित पवार की एनसीपी को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा। माना जा रहा है कि उद्धव की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी को सहानुभूति का फायदा मिला है।

आरोपी प्रज्ज्वल रेवन्ना को अदालत में किया गया पेश, कोर्ट ने 10 जून तक के लिए हिरासत में भेजा

कर्नाटक:  कर्नाटक का अश्लील वीडियो कांड इन दिनों विवादों में हैं। पूर्व सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना पर दुष्कर्म का आरोप है। उन्हें आज जनप्रतिनिधि अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उनकी हिरासत अवधि को बढ़ा दिया है। प्रज्ज्वल अब 10 जून तक पुलिस की हिरासत में ही रहेंगे बता दें, प्रज्ज्वल को 31 मई को अदालत ने छह दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था। उन्हें जांच दल ने कर्नाटक की विशेष अदालत में पेश किया था। न्यायमूर्ति केएन शिवकुमार ने मामले की सुनवाई की थी।

मीडिया ट्रायल न कराने का अनुरोध
31 मई को प्रज्ज्वल के वकील, अरुण ने कहा था कि प्रज्ज्वल जांच में सहयोग करने के लिए आगे आए हैं। मीडिया से उनका अनुरोध है कि उनका मीडिया ट्रायल न किया जाए। उन्हें होलेनरसीपुरा मामले में गिरफ्तार किया गया है।

प्रज्ज्वल के खिलाफ ब्ल कॉर्नर नोटिस जारी
प्रज्ज्वल के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था। ब्लू कॉर्नर नोटिस अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन की तरफ से जारी किया जाता है, जिसे इंटरपोल कहा जाता है। जानकारी के अनुसार, किसी अपराध के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान सहित अन्य जानकारी एकत्र करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग निकाय ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करता है। नोटिस के लिए जांच एजेंसी को इंटरपोल से अनुरोध करना पड़ता है। बता दें, इंटरपोल अलग-अलग तरह की कार्रवाई के लिए विभिन्न रंग के कॉर्नर नोटिस जारी करता है।

यह है मामला
बता दें कि 33 वर्ष के प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ कई महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं और कई इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो गए हैं। रेवन्ना पर कथित तौर पर सैंकड़ों अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप है। राज्य सरकार ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है। प्रज्ज्वल कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ है।

संसद भवन में गांधी-आंबेडकर की प्रतिमा का स्थान बदला, कांग्रेस बोली- दो राज्यों में हार का बदला ले रही BJP

नई दिल्ली:  कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। दरअसल, संसद भवन में भूनिर्माण कार्य के कारण महात्मा गांधी, बीआर आंबेडकर, छत्रपति शिवाजी महाराज सहित अन्य मूर्तियों को स्थानांतरित कर दिया गया है। भूनिर्माण कार्य के कारण आदिवासी नेता बिरसा मुंडा और महाराणा प्रताप की मूर्तियों को भी हटाया गया है। सभी मूर्तियों को अब एक साथ पुराने संसद भवन और संसद पुस्तकालय के बीच एक लॉन में रखा गया है। कांग्रेस ने इस काम की आलोचना की है।

यह अपमानजनक है: रमेश
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने एक्स पर कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्तियों को ससंद भवन के उनके प्रमुख स्थानों से हटा दिया गया है। यह अपमानजनक है।

खेड़ा- क्या 400 जीतने पर भाजपा संविधान को बख्श देते
भाजपा की आलोचना करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा कि चूंकि महाराष्ट्र के मतदाताओं ने इस बार भाजपा को वोट नहीं दिया इसलिए संसद से शिवाजी महाराज और बाबा साहब की मूर्तियों को हटा दिया गया। गुजरात में भाजपा इस बार क्लीन स्वीप नहीं कर पाई इसलिए संसद से महात्मा गांधी की मूर्ति को हटा दिया गया। खेड़ा ने आगे कहा कि जरा सोचिए, एक बार अगर इन्हें इस बार 400 सीटें मिल गईं होती तो क्या यह (भाजपा) संविधान को बख्श देते।