Thursday , October 24 2024

Editor

हाईवे पर ट्रक में पीछे से घुसी कार, महिला और दो बच्चों की मौत, पति समेत दो घायल

लखीमपुर खीरी:  लखीमपुर खीरी जिले में एक और बड़ा हादसा हुआ है। उचौलिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर जलालपुर के निकट रविवार सुबह करीब 11 बजे कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में लखनऊ की महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई है। पति समेत दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों की हालत नाजुक बताई गई है। घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

मोहम्मदी क्षेत्र में भी हुआ हादसा
मोहम्मदी क्षेत्र में शाहजहांपुर मार्ग पर कार और गोला डिपो की रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस और कार अलग-अलग दिशा में खंती में जाकर पलट गईं। हादसे में बस और कार में सवार 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है।

हादसा रविवार सुबह करीब 10.30 बजे हुआ। कार मोहम्मदी से शाहजहांपुर जा रही थी और गोला डिपो की बस शाहजहांपुर से गोला आ रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही तहलीलदार, कोतवाल मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल भिजवाया। एक घायल की मौत होना बताया जा रहा है।

बढ़ती गर्मी कहीं हृदय के लिए न बढ़ा दे दिक्कत, डॉक्टर से जानिए इसके जोखिम और बचाव के तरीके

देश के अधिकतर राज्य इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं सभी लोगों को गर्मी से बचाव के लिए निरंतर उपाय करते रहना जरूरी है। उच्च तापमान के अधिक संपर्क में रहने के कारण हीट स्ट्रोक का तो खतरा रहता ही है साथ ही इससे कई अंगों को भी क्षति हो सकती है। बढ़ता तापमान उन लोगों के लिए भी दिक्कतें बढ़ाने वाला हो सकता है जो पहले से हृदय रोगों के शिकार रहे हैं। इतना ही नहीं गर्म वातावरण में अधिक समय बिताने से हार्ट अटैक जैसी जानलेवा स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं।

उच्च तापमान का असर ब्लड प्रेशर पर भी पड़ता है। इसके अलावा गर्मियों में होने वाली डिहाइड्रेशन की समस्या भी हृदय पर अतिरिक्त दबाव बढ़ाने वाली हो सकती है। विशेषज्ञ कहते हैं, गर्मी के दिनों में हृदय स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी बरतना जरूरी है। आइए जानते हैं कि उच्च तापमान का हृदय स्वास्थ्य पर किस तरह से असर होता है और जोखिमों से बचे रहने के लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए?

अधिक तापमान के कारण होने वाली समस्याएं

दिल्ली स्थित एक अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नितिन सेहरावत बताते हैं, तापमान में वृद्धि का संपूर्ण स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर हो सकता है। हृदय की सेहत पर ये अतिरिक्त दबाव डाल सकता है। इन दिनों में हृदय की सेहत पर विशेष ध्यान देते रहना जरूरी है। गर्मी बढ़ने के साथ अस्पतालों में दिल के धड़कन की अनियमित, ब्लड प्रेशर और दिल का दौरा पड़ने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। गर्मी से संबंधित मौतों के लगभग एक चौथाई मामले हृदय रोगों के कारण होते हैं।

ऐसे लोग बरतें विशेष सावधानी

डॉ नितिन बताते हैं, कुछ आयु वर्ग और स्वास्थ्य समस्या वाले लोग गर्मी से संबंधित जटिलताओं के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। बुजुर्गों में इसकी जटिलताओं के मामले अधिक रिपोर्ट किए जाते रहे हैं। ऐसे लोगों को अत्यधिक पसीना आने, कमजोरी, चक्कर आने, मतली और उल्टी जैसे लक्षणों को लेकर विशेषतौर पर सतर्कता बरतते रहने की आवश्यकता है। नियमित रूप से ब्लड प्रेशर की जांच करते हैं, कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाले उपाय करें, दिनभर खूब पानी पीते रहें और सबसे जरूरी बात तेज धूप के संपर्क में आने से बचें।

हृदय को स्वस्थ रखने के लिए करें ये उपाय

गर्मी के मौसम में अपने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए आप कुछ जरूरी प्रयास कर सकते हैं।

  1. दिन भर में खूब सारा तरल पदार्थ पिएं, भले ही आपको प्यास न लगे।
  2. तेज धूप (आमतौर पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक) के दौरान जोरदार व्यायाम करने या घरों से बाहर जाने से बचें।
    मौसम के हिसाब से कपड़े पहनें। सूती और ढीले-ढाले कपड़े आपको गर्मी से बचाते हैं।
  3. हृदय को स्वस्थ रखने के लिए स्वस्थ और पौष्टिक आहार का सेवन करते रहना जरूरी है।

लू साबित हो रही है जानलेवा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताए इसके लक्षण और बचाव के जरूरी उपाय

राजधानी दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं। हीटवेव को सेहत के लिए गंभीर जोखिमों वाला माना जाता रहा है। अत्यधिक तापमान के संपर्क में आने से कई प्रकार से दुष्प्रभाव हो सकते हैं। यहां तक कि ये जानलेवा भी साबित हो सकती है। आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि हीटस्ट्रोक या लू के कारण हर साल बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है।

नेशनल सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक मार्च से अबतक देश में हीटस्ट्रोक के 16 हजार से अधिक मामले रिपोर्ट किए गए जबकि 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है। उच्च तापमान का सेहत पर गंभीर दुष्प्रभाव हो सकता है। ये मस्तिष्क की समस्याओं से लेकर किडनी-लिवर फेलियर तक के जोखिमों को बढ़ाने वाली हो सकती है।

देश में बढ़ती गर्मी और इसके दुष्प्रभावों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर कुछ सुझाव दिए हैं जिनका पालन करके जोखिमों को कम करने में मदद मिल सकती है। आइए जानते हैं कि बच्चों-युवाओं में हीट स्ट्रोक के क्या लक्षण होते हैं और इसके जोखिमों को कम करने के लिए क्या उपाय प्रयोग में लाए जा सकते हैं?

बच्चों और युवाओं में हीट स्ट्रोक के लक्षण

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, हीटस्ट्रोक के लक्षणों को पहचानना और समय रहते इसका उपचार कराना आपकी जान बचा सकता है। चाहे वयस्क हों या बच्चे सभी लोग इसपर गंभीरता से ध्यान देते रहें। अगर आपको इनमें से दो-तीन लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

बच्चों में हीट स्ट्रोक के लक्षण
खाने की इच्छा न होना, भूख न लगना।
अत्यधिक चिड़चिड़ापन।
मूत्र उत्पादन में कमी।
मुंह का सूखा रहना और आंसू न आना।
सुस्ती और कमजोरी बने रहना
हीट स्ट्रोक के कारण शरीर का तापमान 104 डिग्री से अधिक हो सकता है।

युवाओं-वयस्कों में हीट स्ट्रोक के लक्षण
त्वचा में सूखेपन की समस्या होना। त्वचा अक्सर गर्म और लाल रहना।
शरीर का तापमान 104°F से अधिक बना रहना।
गंभीर सिरदर्द, चक्कर आना और बेहोशी
मांसपेशियों में कमजोरी या ऐंठन
मतली और उल्टी
दिल की धड़कन का तेज होना

48-50 डिग्री तापमान खतरनाक

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, कई स्थानों पर दिन के समय तापमान 48-50 डिग्री के बीच बना हुआ देखा जा रहा है। इतनी तेज गर्मी शरीर के लिए कई प्रकार से गंभीर दुष्प्रभावों वाली हो सकती है। ऐसे तापमान के संपर्क में लंबे समय तक रहने से संभावित रूप से जानलेवा स्थितियों का खतरा हो सकता है जिसमें तत्काल आपातकालीन चिकित्सा की जरूरत हो सकती है।

तेज गर्मी के कारण कुछ लोगों को चेतना हानि और दौरे पड़ने की भी दिक्कत हो सकती है। जिन लोगों को पहले से ही हृदय रोगों की समस्या है, उन्हें हीटवेव के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है क्योंकि इससे हृदय की कार्यप्रणाली भी प्रभावित हो सकती है।

इस दंबग अभिनेत्री का अंदाज है सबसे जुदा, हर आउटफिट में लगती हैं बेहद खूबसूरत

सलमान खान की फिल्म दबंग से डेब्यू करने वालीं मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो 70 – 80 दशक के मशहूर अभिनेता शत्रुघन सिन्हा की बेटी हैं। सोनाक्षी आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग और खास जगह बनाई है।

हाल ही में वो संजय लीला भंसाली की पहली बेव सीरीज हीरामंडी में फरीदन का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने इस सीरीज में डबल किरदार निभाया है। सोनाक्षी सिन्हा एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स से भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं।

ऐसे में आज उनके जन्मदिन के दिन हम आपको उनके बेहद खास लुक्स दिखाने जा रहे हैं, ताकि आप भी उनके लुक्स से टिप्स लेकर शॉपिंग कर सकें। एक्ट्रेस के ये सभी लुक्स बेहद ही कमाल के हैं।

लहंगा

कुछ समय पहले ही एक फैशन शो में एक्ट्रेस ने ये लहंगा पहना था। इसका दुपट्टा बेहद खास था और दुपट्टे की वजह से ही उनका लुक खूबसूरत लग रहा था। सोनाक्षी अक्सर लहंगे में अपनी तस्वीरें साझा करती हैं, जिसमें उनका लुक कमाल का लगता है।

साड़ी

इस ब्लैक रंग की साड़ी में सोनाक्षी कमाल की खूबसूरत लग रहीं हैं। उनकी इस खूबसूरती में उनका जूड़ा और जूड़े में लगा गजरा चार चांद लगा रहा है। अपने इस लुक को क्लासी रखने के लिए उन्होंने फुल स्लीव का ब्लाउज कैरी किया है।

बॉडीकॉन ड्रेस

इस लाल रंग की डीपनेक बॉडीकॉन ड्रेस में सोनाक्षी काफी ग्लैमरस लग रहीं हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को न्यूड रखते हुए बालों को खुला छोड़ा है। इसके साथ ही सोनाक्षी ने अपने इस लुक के साथ खास तरह के ईयररिंग्स पहने हैं।

शॉर्ट ड्रेस

सोनाक्षी इस शॉर्ट ड्रेस में भी काफी क्यूट लग रही हैं। उनकी ये ड्रेस बेकलेस है, जिस वजह से इसका लुक बेहद प्यारा लग रहा है। अगर आप कहीं घूमने जा रही हैं तो इस तरह की ड्रेस अपने लिए खरीद सकती हैं।

फॉर्मल लुक

सोनाक्षी अक्सर इस तरह के फॉर्मल लुक में नजर आती हैं। उनका ये बॉस लेडी अवतार लोगों को काफी पसंद आता है। अगर आप चाहें तो अपने ऑफिस लुक के लिए सोनाक्षी से टिप्स ले सकती हैं। उनके इस लुक में हाई हील्स कमाल की लग रही हैं।

को-ऑर्ड सेट

एक्ट्रेस का ये कलरफुल को-ऑर्ड सेट लुक देखने में काफी खूबसूरत है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है। इसके साथ ही हाथों में रिंग्स, कानों में ईयररिंग्स और हैवी आईमेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

प्रीति की फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग पूरी, अभिनेत्री ने पोस्ट साझा कर लिखी दिल की बात

प्रीति जिंटा बॉलीवुड की जाना पहचानी अभिनेत्री हैं। वह अपने समय की मशहूर और व्यस्तम अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। एक बार फिर से वह फिल्मी गलियारे में काफी सक्रिय हो गई हैं। हाल में ही वह 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में नजर आई थीं। इसके बाद वह एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। बीते कुछ दिनों से वह अपनी आगामी फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग को लेकर व्यस्त चल रही थीं। अब उन्होंने इस फिल्म को लेकर अपना अनुभव साझा किया है।

पूरी हुई ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग
अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने इस की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में शूटिंग समाप्त होने के बाद टीम केक काटते हुए नजर आ रही है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने सह-कलाकार सनी देओल, निर्देशक राजकुमार संतोषी, निर्माता आमिर खान और अन्य लोगों को भी धन्यवाद किया है। इस दौरान उन्होंने फिल्म को अपने करियर की सबसे कठिन फिल्म बताया है।

प्रीति ने बताया सबसे कठिन फिल्म
अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए प्रीति ने लिखा, ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग समाप्त हो चुकी है और मैं इस शानदार अनुभव के लिए पूरी कास्ट और टीम की बहुत आभारी हूं। मुझे उम्मीद है आप सब भी इस फिल्म को उतना ही पसंद और सराहना करेंगे ,जितना आनंद हमें इसकी शूटिंग के दौरान आया। यह निश्चित तौर पर मेरी अब तक की सबसे कठिन फिल्म है। पिछले कुछ महीनों की कड़ी मेहनत और धैर्य के लिए पूरी टीम को पूरे अंक। राज जी, आमिर, सनी, शबाना जी, संतोष सिवन और एआर रहमान का तहे दिल से शुक्रिया। आप सबको ढेर सारा प्यार।

दिखेगी सनी-प्रीति की सुपरहिट जोड़ी
बताते चलें कि फिल्म का निर्माण आमिर खान कर रहे हैं। वही, फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी के जिम्मे है। फिल्म में सनी देओल, प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, अली फज़ल, अभिमन्यु सिंह समेत कई अन्य कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म से सनी और प्रीति की सुपरहिट जोड़ी वापस आ रही है। दोनों की जोड़ी दर्शक काफी पसंद करते रहे हैं। आखिरी बार दोनों साल 2018 की कॉमेडी फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आए थे।

रवीना टंडन ने नशे की हालत में महिलाओं के साथ की मारपीट, रैश ड्राइविंग का लगा आरोप, भड़के लोग

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन पर शनिवार देर रात मुंबई के बांद्रा उपनगर में तीन लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है और अभिनेत्री को स्थानीय लोगों द्वारा घेरकर उन पर हमला करने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। आइए जानते हैं कि मामला क्या है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रवीना के ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और रिजवी कॉलेज के पास कार्टर रोड पर तीन व्यक्तियों को टक्कर मारने का आरोप है, और जब इस बारे में पूछा गया तो अभिनेत्री कथित तौर पर नशे की हालत में अपनी कार से बाहर निकली और पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित और स्थानीय लोग रवीना को घेरकर पुलिस को बुला रहे हैं। पीड़ितों में से एक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “तुम्हें आज रात जेल में गुजारनी पड़ेगी। मेरी नाक से खून बह रहा है।”

रवीना ने लोगों से वीडियो रिकॉर्ड न करने का अनुरोध किया और जब स्थानीय लोगों ने उन पर हमला किया तो उन्हें वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, “धक्का मत दो। कृपया मुझे मत मारो।”बाद में, एक व्यक्ति मोहम्मद को वीडियो पर पूरी घटना का विवरण देता हुआ देखा जा सकता है। उसने बताया कि उसकी मां, बहन और भतीजी रिजवी कॉलेज के पास से गुजर रही थीं, तभी रवीना के ड्राइवर ने उसकी मां पर गाड़ी चढ़ा दी। उन्होंने कहा, “जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ड्राइवर ने मेरी भतीजी और यहां तक कि मेरी मां पर भी हमला किया। बाद में रवीना भी नशे की हालत में बाहर निकली और मेरी मां को इतना मारा कि उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।”

उन्होंने दावा किया कि वे और पीड़ित चार घंटे से खार पुलिस स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायत नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा, “उन्होंने हमसे कहा कि हम पुलिस स्टेशन के बाहर ही मामले को सुलझा लें। लेकिन हम उनसे क्यों हिसाब बराबर करें? मेरी मां पर हमला हुआ है और मैं न्याय की मांग करता हूं।”

मलाइका अरोड़ा ने किया था अरबाज खान को प्रपोज, बोलीं- घर से बाहर निकलने के लिए की थी शादी

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अक्सर अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। मलाइका अरोड़ा और अरबाज की पहली मुलाकात तकरीबन 20 की उम्र में हुई थी, तभी दोनों एक-दूजे के प्यार में इस कदर खो गए कि दोनों ने साल 1998 दिसंबर में शादी कर ली थी। इसके बाद 2002 में दोनों का पहला बेटा अरहान पैदा हुआ। दोनों की लाइफ शानदार चल रही थी कि अचानक शादी के 19 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। बॉलीवुड के पसंदीदा कपल के अलग होने की खबर से उनके फैंस, रिश्तेदार और बॉलीवुड सितारे भी हैरान थे।

एक शो पर बताई थी प्रपोज की बात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मलाइका अरोड़ा ने एक शो के दौरान हुई बातचीत में बताया कि उन्होंने ही अरबाज को प्रपोज किया था। यही नहीं बल्कि अरबाज से शादी उन्होंने सिर्फ और सिर्फ इसलिए की क्योंकि वह अपने घर से बाहर निकलना चाहती थीं।

तलाक की बात कर घरवालों ने कही थी यह बात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब मलाइका ने अपने घरवालों से तलाक की बात कही थी तब उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह तलाक लें। मलाइका ने एक शो के दौरान कहा था, ”मुझे लगता है कि सबकी पहली यही राय थी कि तलाक मत करना। कोई आपको नहीं कहेगा कि हां हां प्लीज जाइए और कर लीजिए। यह पहली बात है कि आपको सोच समझकर ही कोई निर्णय लेना होगा। मैं भी इसी चीज से गुजरी चुकी हूं।”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक शो पर मलाइका ने यह भी बताया था, ”जिस दिन मुझे अरबाज से तलाक लेना था, ठीक उस एक दिन से पहले की रात को मेरे पूरे परिवार ने मेरे साथ बैठकर मुझसे फिर से पूछा, ‘क्या तुम वाकई में अरबाज को तलाक देना चाहती हो? क्या तुम अपने फैसले को लेकर 100 प्रतिशत कंफर्म हो?’ ये वे लोग हैं जो अपकी चिंता करते हैं और परवाह करते हैं, इसलिए वे जानना चाहते थे कि क्या मैं वाकई में ऐसा चाहती हूं। दरअसल, हर कोई कहता था, ‘अगर तुम यह फैसला ले रही हो, तो हमें तुम पर गर्व है और हमारी नजर में तुम एक मजबूत महिला हो। उनकी इन सभी बातों से मुझे और ताकत मिली, जिसकी मुझे जरूरत थी।”

बेटे ने पूछा मां से कब शादी करेंगी
एक वॉडकास्ट के दौरान मलाइका के बेटे अरहान खान ने मलाइका से शादी को लेकर पूछा था कि वह कब, कहां, किस तारीख और किससे शादी करने वाली हैं। तो इसपर मलाइका ने कहा, ”मेरे लिए मिर्ची खाना बेहतर होगा। मैं इसका जवाब नहीं दे सकती। मुझे नहीं पता कि इसका कोई जवाब है या नहीं। मुझे लगता है कि मैं फिलहाल अपनी सबसे अच्छी जिंदगी जी रही हूं”

बता दें कि अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर ली है। उन्होंने दिसंबर 2023 में अरबाज की बहन अर्पिता के मुंबई स्थित घर पर शादी की थी। तो वहीं दूसरी ओर यह अफवाहें हैं कि मलाइका और अर्जुन कपूर अब अलग हो गए हैं।

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अक्सर अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। मलाइका अरोड़ा और अरबाज की पहली मुलाकात तकरीबन 20 की उम्र में हुई थी, तभी दोनों एक-दूजे के प्यार में इस कदर खो गए कि दोनों ने साल 1998 दिसंबर में शादी कर ली थी। इसके बाद 2002 में दोनों का पहला बेटा अरहान पैदा हुआ। दोनों की लाइफ शानदार चल रही थी कि अचानक शादी के 19 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। बॉलीवुड के पसंदीदा कपल के अलग होने की खबर से उनके फैंस, रिश्तेदार और बॉलीवुड सितारे भी हैरान थे।

एक शो पर बताई थी प्रपोज की बात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मलाइका अरोड़ा ने एक शो के दौरान हुई बातचीत में बताया कि उन्होंने ही अरबाज को प्रपोज किया था। यही नहीं बल्कि अरबाज से शादी उन्होंने सिर्फ और सिर्फ इसलिए की क्योंकि वह अपने घर से बाहर निकलना चाहती थीं।

तलाक की बात कर घरवालों ने कही थी यह बात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब मलाइका ने अपने घरवालों से तलाक की बात कही थी तब उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह तलाक लें। मलाइका ने एक शो के दौरान कहा था, ”मुझे लगता है कि सबकी पहली यही राय थी कि तलाक मत करना। कोई आपको नहीं कहेगा कि हां हां प्लीज जाइए और कर लीजिए। यह पहली बात है कि आपको सोच समझकर ही कोई निर्णय लेना होगा। मैं भी इसी चीज से गुजरी चुकी हूं।”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक शो पर मलाइका ने यह भी बताया था, ”जिस दिन मुझे अरबाज से तलाक लेना था, ठीक उस एक दिन से पहले की रात को मेरे पूरे परिवार ने मेरे साथ बैठकर मुझसे फिर से पूछा, ‘क्या तुम वाकई में अरबाज को तलाक देना चाहती हो? क्या तुम अपने फैसले को लेकर 100 प्रतिशत कंफर्म हो?’ ये वे लोग हैं जो अपकी चिंता करते हैं और परवाह करते हैं, इसलिए वे जानना चाहते थे कि क्या मैं वाकई में ऐसा चाहती हूं। दरअसल, हर कोई कहता था, ‘अगर तुम यह फैसला ले रही हो, तो हमें तुम पर गर्व है और हमारी नजर में तुम एक मजबूत महिला हो। उनकी इन सभी बातों से मुझे और ताकत मिली, जिसकी मुझे जरूरत थी।”

बेटे ने पूछा मां से कब शादी करेंगी
एक वॉडकास्ट के दौरान मलाइका के बेटे अरहान खान ने मलाइका से शादी को लेकर पूछा था कि वह कब, कहां, किस तारीख और किससे शादी करने वाली हैं। तो इसपर मलाइका ने कहा, ”मेरे लिए मिर्ची खाना बेहतर होगा। मैं इसका जवाब नहीं दे सकती। मुझे नहीं पता कि इसका कोई जवाब है या नहीं। मुझे लगता है कि मैं फिलहाल अपनी सबसे अच्छी जिंदगी जी रही हूं”

बता दें कि अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर ली है। उन्होंने दिसंबर 2023 में अरबाज की बहन अर्पिता के मुंबई स्थित घर पर शादी की थी। तो वहीं दूसरी ओर यह अफवाहें हैं कि मलाइका और अर्जुन कपूर अब अलग हो गए हैं।

आज का राशिफल: 02 जून 2024

मेष राशि: 
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। उनके काम को करने की लगन को देखकर उनके बॉस उनको प्रमोशन दे सकते हैं। आप अपने पारिवारिक दायित्वों का भी आसानी से निर्वाह कर सकेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आप अपने खर्चो को ना बढ़ाएं। आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी और यदि आपको किसी काम को लेकर समस्या चल रही थी, तो उसके लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको काम अधिक रहने के कारण मेहनत अधिक करनी होगी। जीवनसाथी को करियर में तरक्की मिलेगी, जिससे आपको खुशी होगी। आपको यदि किसी की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। परिवारों के सदस्य में यदि किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी दूर होगा।
मिथुन राशि : 
आज आप वाद विवाद से बचें । यदि आप परेशानियों में हैं तो काम की गति थोड़ी कम रहेगी। आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। आप अपने किसी परिजन के घर मेल मिलाप करने जा सकते हैं। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन समस्या लेकर आएगा, इसलिए आप कोई बड़ा निवेश करने से बचें। ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति से आप अपनी पारिवारिक समस्याओं को शेयर ना करें। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ किसी और कोर्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपकी सोच समझ से काम पूरे होंगे। आपको बंधु बांधवों का पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले,तो अवश्य करें। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा और आप कोई निर्णय लेने में सफल रहेंगे। कार्य क्षेत्र में आपकी दी गई सलाह आपके बॉस को खूब पसंद आएगी। आपको बिजनेस के किसी काम को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपको उसमें जीत मिलेगी। परिवार में किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपको बहुत ही तोलमोल कर बोलना होगा, नहीं तो कुछ परिजन को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप संतान के करियर को लेकर परेशान रहेंगे, इसके लिए आपस में सलाह करके ही कोई निर्णय लें।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है। भाग दौड़ रहने के कारण आपका मन परेशान रहेगा। आपके काफी काम समय से पूरे नहीं होंगे। नौकरी में आप अपनी जिम्मेदारियों में ढील देने के कारण समस्या में आ सकते हैं। आपके बॉस आपसे नाखुश रहेंगे। आप किसी बात को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर करें तो उसमें लिखा पड़ी अवश्य करें। आप अपने माता-पिता से पारिवारिक बिजनेस को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको वाहन का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। कुछ मौसमी बीमारी आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। आप किसी से कोई वादा करें,तो उसे समय रहते पूरा करें। आपको अपने बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं। आपके खर्च आपका सिर दर्द बनेंगे। आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपका किसी प्रॉपर्टी को खरीदने की योजना बना रहे हैं,तो उसके चल व अचल पहले को स्वाधीनता से जांच लें।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने काम में मनचाही सफलता मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपके स्वभाव से आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं। आप परिवार के सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। जीवनसाथी से कुछ कहासुनी होने के कारण वह आपसे नाराज रहेंगे। आप अपने आसपास रह रहे लोगों से किसी वाद विवाद में ना पड़ें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी की किसी गलत बात पर रोक लगानी होगी।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी नए मकान, वाहन, दुकान आदि की खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है। नौकरी के लिए यदि आप लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, तो आपके वह प्रयास सफल रहेंगे। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों की किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। आपको किसी काम में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी।
मकर राशिः आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है क्योंकि परिवार के लोगों व मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा। यदि किसी पैतृक संपत्ति को लेकर कोई वाद विवाद लंबे समय से चल रहा था तो उसमें आपको जीत मिलेगी। आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपका काम में देरी हो सकते हैं।
कुंभ राशिः 
आप बिजनेस में किसी के कहने में आकर कोई जोखिम उठाएंगे, तो इससे आपको बाद में समस्या हो सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति भी डगमगा आएगी। आप अपनी सेहत को लेकर प्रति सचेत रहेंगे। कोई शारीरिक कष्ट हो तो आप परामर्श अवश्य लें। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो आपको फैटी लिवर आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं। परिवार में यदि कोई मतभेद लंबे समय से चल रहा था तो वह भी दूर हो सकता है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए अपने बिजनेस में किसी बदलाव को करने के लिए अच्छा रहेगा। आप बाकी दिनों की तुलना में अपने कामों में तेजी से आगे बढ़ेंगे। परिवार में आज किसी सदस्य का रिटायरमेंट मिलने से किसी पार्टी आदि का आयोजन हो सकता है। आप पार्टनरशिप में किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आप किसी जरूरी काम को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा,नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है।

VVIP और VIP सहित दिग्गजों ने परिवार के साथ डाला वोट, सोशल मीडिया पर अपलोड की सेल्फी

वाराणसी लोकसभा चुनाव का आगाज होते ही देश भर के वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी शुरू हो गए थे। लोकसभा चुनाव में पूरे पूर्वांचल का नेतृत्व करने वाली वाराणसी जिले के आला अधिकारी भी अपने-अपने विभागों और कर्मचारियों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने में जुट गए थे।

समय-समय पर कार्यक्रमों और सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा था। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पहले मतदान फिर जलपान… की तर्ज पर वाराणसी के लोगों में काफी जागरुकता दिखा। आमजन के साथ संबंधित बूथों पर वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। वहीं, पुलिस कमिश्नर ने अपने अपने मत का प्रयोग किया। अधिकारियों के साथ सभी वीवीआईपी और वीआईपी लोगों ने मतदान के बाद सेल्फी प्वॉइंट पर फोटो भी खिंचवाई।

शनिवार को पूर्वांचल के कुल आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। वाराणसी समेत चंदौली, मिर्जापुर, रॉबट्सगंज (सोनभद्र), गाजीपुर, घोसी (मऊ), बलिया और सलेमपुर में मतदान को लेकर जिला प्रशासन लोगों को जागरुक किए हुए था। जनसभाओं और रैलियों के माध्यम से भी विभिन्न पार्टियों के नेता अपने-अपने लिए मत मांग रहे थे। स्कूलों, निजी संस्थाओं के माध्यम से भी मतदान जागरुकता कार्यक्रम चलाए गए थे।

चार जून को बंद रहेंगी शराब-बीयर की दुकानें, विजय जुलूस निकालने पर भी प्रतिबंध

बरेली और आंवला लोकसभा सीट की मतगणना चार जून को होगी। सीबीगंज के परसाखेड़ा में मतगणना होनी है। चुनाव आयोग के निर्देश के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने आदेश जारी किया है। इसके अनुसार चार जून सुबह छह बजे से मतगणना समाप्त होने तक जिले में मादक पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। इसमें देसी शराब, अंग्रेजी शराब, बीयर, मॉडल शाप, बार व भांग की सभी थोक व फुटकर दुकानें बंद रहेंगी। आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।

तीसरे चरण में हुआ था मतदान
बरेली और आंवला लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में सात मई को मतदान हुआ था। बरेली सीट पर 57.88 फीसदी मतदान हुआ था। आंवला में 57.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इसी के साथ प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया था। परसाखेड़ा में चार जून को पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में मतों की गिनती होगी। बैरियर, पार्किंग, प्रवेश द्वार की बैरिकेडिंग समेत हॉल के अंदर और बाहर सुरक्षा घेरा होगा।

14-14 टेबलों पर होगी मतगणना
कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग हॉल में एक-एक आरओ टेबल समेत 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर चार कार्मिक होंगे। चरणवार परिणाम की सूचना सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा की जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ मतगणना हॉल में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

मोबाइल-कैमरे पर प्रतिबंध
मतगणना कार्मिक, राजनीतिक दलों के एजेंट भी मोबाइल फोन, कैमरा नहीं ले जा सकेंगे। विजय जुलूस निकालने पर भी प्रतिबंध रहेगा। बहेड़ी के ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) और बैलेट मतों की गणना पीलीभीत में होगी। बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र में पड़े पोस्टल और ईडीसी मतों की गणना के लिए दो अलग हॉल बनाए जाएंगे।

सुबह आठ से होगी मतगणना
मतगणना सुबह आठ बजे से होगी लेकिन तीन जून को शाम छह बजे से रूट डायवर्जन लागू रहेगा। मतगणना के दिन परिसर में तीन टेलीकॉम कंपनियों की ब्रॉडबैंड सेवाएं ली गई हैं। ये वाईफाई के जरिये नेट कनेक्शन उपलब्ध कराएंगी, ताकि सूचनाएं तत्काल चुनाव आयोग को भेजी जा सकें। बरेली और आंवला लोकसभा सीट की मतगणना चार जून को होगी। सीबीगंज के परसाखेड़ा में मतगणना होनी है। चुनाव आयोग के निर्देश के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने आदेश जारी किया है। इसके अनुसार चार जून सुबह छह बजे से मतगणना समाप्त होने तक जिले में मादक पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। इसमें देसी शराब, अंग्रेजी शराब, बीयर, मॉडल शाप, बार व भांग की सभी थोक व फुटकर दुकानें बंद रहेंगी। आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।

तीसरे चरण में हुआ था मतदान
बरेली और आंवला लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में सात मई को मतदान हुआ था। बरेली सीट पर 57.88 फीसदी मतदान हुआ था। आंवला में 57.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इसी के साथ प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया था। परसाखेड़ा में चार जून को पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में मतों की गिनती होगी। बैरियर, पार्किंग, प्रवेश द्वार की बैरिकेडिंग समेत हॉल के अंदर और बाहर सुरक्षा घेरा होगा।

14-14 टेबलों पर होगी मतगणना
कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग हॉल में एक-एक आरओ टेबल समेत 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर चार कार्मिक होंगे। चरणवार परिणाम की सूचना सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा की जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ मतगणना हॉल में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

मोबाइल-कैमरे पर प्रतिबंध
मतगणना कार्मिक, राजनीतिक दलों के एजेंट भी मोबाइल फोन, कैमरा नहीं ले जा सकेंगे। विजय जुलूस निकालने पर भी प्रतिबंध रहेगा। बहेड़ी के ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) और बैलेट मतों की गणना पीलीभीत में होगी। बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र में पड़े पोस्टल और ईडीसी मतों की गणना के लिए दो अलग हॉल बनाए जाएंगे।

सुबह आठ से होगी मतगणना
मतगणना सुबह आठ बजे से होगी लेकिन तीन जून को शाम छह बजे से रूट डायवर्जन लागू रहेगा। मतगणना के दिन परिसर में तीन टेलीकॉम कंपनियों की ब्रॉडबैंड सेवाएं ली गई हैं। ये वाईफाई के जरिये नेट कनेक्शन उपलब्ध कराएंगी, ताकि सूचनाएं तत्काल चुनाव आयोग को भेजी जा सकें।