Thursday , October 24 2024

Editor

‘मोआना 2’ के ट्रेलर ने रचा इतिहास, व्यूज में ‘इनसाइड आउट 2’ और ‘फ्रोजन II’ को दिया धोबी पछाड़

वॉल्ट डिज्नी एनिमेशन स्टूडियो को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिले पांच साल हो गए हैं और ‘मोआना 2’ मंदी को तोड़ने की कोशिश कर रही है। सीक्वल का ट्रेलर बुधवार को जारी हुआ, जिसने रिकॉर्डतोड़ व्यूअरशिप हासिल की है। ‘मोआना 2’ के ट्रेलर को 24 घंटों में 178 मिलियन बार देखा गया, किसी एनिमेटेड फिल्म के लिए यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है।

‘मोआना 2’ ने ‘इनसाइड आउट 2’ को दिया धोबी पछाड़
‘मोआना 2’ के ट्रेलर व्यूज का रिकॉर्ड पिक्सर के ‘इनसाइड आउट 2’ के ट्रेलर को भी पीछे छोड़ने में सफल रहा है। ‘इनसाइड आउट 2’ के ट्रेलर को 24 घंटे में 157 मिलियन बार देखा गया था। वहीं, 2019 के ‘फ्रोजन II’ ट्रेलर को 116 मिलियन व्यूज मिले थे। ‘मोआना 2’ की बात करें तो अपने रास्ते खोजने वाले पूर्वजों से एक अप्रत्याशित कॉल प्राप्त करने के बाद, मोआना को एक साहसिक कार्य के लिए ओशिनिया के सुदूर समुद्र और खतरनाक, लंबे समय से खोए हुए पानी की यात्रा करनी होगी, जिसका उसने पहले कभी सामना नहीं किया है। औली क्रावल्हो और ड्वेन जॉनसन मोआना और देवता माउई के रूप में लौटे हैं।

‘मोआना 2’ का निर्माण
‘मोआना 2’ डेविड डेरिक जूनियर, जेसन हैंड और डाना लेडौक्स मिलर द्वारा निर्देशित है। इसका निर्माण क्रिस्टीना चेन और येवेट मेरिनो ने किया है। एनिमेटेड फिल्म में ग्रैमी विजेता अबीगैल बार्लो और एमिली बियर, ग्रैमी नामांकित ओपेटिया फोई और तीन बार के ग्रैमी विजेता मार्क मैनसीना का संगीत है। .

‘मोआना 2’ की रिलीज डेट
हालांकि, डिज्नी फिल्म के सीक्वल के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह माउई और मोआना की कहानी को जारी रखने के लिए तैयार है, जिनकी जोड़ी ने मूल फिल्म में शानदार परिणाम दिए थे। डिज्नी की ‘मोआना’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘मोआना 2’ को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। यह एनिमेटेड फिल्म इस साल 27 नवंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी। वहीं, भारत में यह 29 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

विजय देवरकोंडा की नई फिल्म से जुड़े सत्यदेव, गौतम तिन्ननुरी कर रहे हैं निर्देशन

हाल ही में, विजय देवरकोंडा की नई फिल्म की घोषणा की गई थी। फिलहाल फिल्म को ‘वीडी 14’ नाम दिया गया है। इस फिल्म में विजय एक ग्रामीण की भूमिका में नजर आएंगे, जिसे देखने के लिए उनके फैंस उतावले हो रहे हैं। विजय इन दिनों गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बन रही फिल्म पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म से जुड़ा एक ताजा अपडेट सामने आ रहा है।

तीन हफ्तों से चल रही है शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सत्यदेव भी विजय देवरकोंडा की इस फिल्म से जुड़ गए हैं। कहा जा रहा है कि उनका किरदार बड़ा अहम होने वाला है। हालांकि, सत्यदेव की फिल्म में क्या भूमिका होगी, इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। सत्यदेव के चाहने वाले उन्हें देखने के लिए काफी उत्सुक है। उनके फैंस को इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग तीन हफ्तों से जारी है। फिलहाल इसे विजाग में शूट किया जा रहा है।

फ्लॉप हुई दोनों की पिछली फिल्म
सत्यदेव की पिछली फिल्म ‘कृष्णम्मा’ थी, जिसका बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हश्र हुआ था। फिल्म हर एक दिन दर्शकों के लिए तरसती रही। हालांकि, कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने कई हिट फिल्में दी थी। वहीं, विजय की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म का भी बॉ़क्स ऑफिस पर बुरा हाल देखने को मिला था। उनकी फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ फ्लॉप हो गई थी।

भाग्यश्री बोरसे भी कर रही हैं काम
गौतम तिन्ननुरी की इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और सत्यदेव के अलावा भाग्यश्री बोरसे भी अभिनय करती नजर आएंगी। यह एक पुलिस ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में भाग्यश्री से पहले श्रीलीला काम करने वाली थीं, लेकिन वो फिल्म से अलग हो गई थीं। विजय को काफी वक्त से एक हिट फिल्म की तलाश है। ‘द फैमिली स्टार’ के अलावा उससे पहले रिलीज हुई ‘लाइगर’ और ‘खुशी’ भी फ्लॉप साबित हुई थी।

‘छोटा भीम’ की स्क्रिनिंग में लगा सितारों का मेला, मनीष पॉल समेत ये सितारे आए नजर

‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। खासतौर पर बच्चे इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं। ‘छोटा भीम’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इससे पहले बीती रात मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रिनिंग रखी गई। इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट और टीम नजर आई। ‘छोटा भीम’ की स्क्रिनिंग के रेड कार्पेट पर तमाम सितारे शामिल हुए। इस दौरान सभी ने खूब तस्वीरें खिंचवाईं। मनीष पॉल, सौम्या टंडन समेत कई सितारे इस दौरान फिल्म की स्क्रिनिंग में चार चांद लगाते नजर आए।

‘छोटा भीम’ की स्क्रिनिंग में मनीष पॉल, मकरांत देशपांडे, करणवीर शर्मा, नवनीत कौर ढिल्लों, सौम्या टंडन और निशा रावल जैसे तमाम सितारे रेड कार्पेट पर जलवा बिखरते नजर आए। इस दौरान कई बच्चे भी फिल्म की स्क्रिनिंग में मौजूद रहे। सौम्या टंडन नीले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने पैपराजी के सामने खूब पोज दिए। निशा रावल सफेद रंग की शार्ट ड्रेस में जलवा बिखरेती दिखाई दीं। उन्होंने खूब तस्वीरें करवाईं।

आज का राशिफल: 31 मई 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक मतभेदों से दूर रहने के लिए रहेगा, नहीं तो आपके किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपके मन में कुछ उलझनें रहने के कारण आपका काम करने में मन थोड़ा कम लगेगा। आप किसी को कोई वादा या वचन न करें, नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या हो सकती है। कोई पुरानी गलती को लेकर आपको पछतावा होगा। आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में सावधान रहने के लिए रहेगा।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता से चलने के लिए रहेगा, क्योंकि यदि आपने किसी जोखिम भरे काम में हाथ डाला, तो उससे आपको नुकसान होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने कुछ चुनौतियां आएंगी, जिनसे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। व्यवसाय में आपको कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपका कोई सहयोगी आपके साथ विश्वासघात कर सकता है, जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उनकी मेहनत रंग लाएगी और उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए कुछ स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं लेकर आने वाला है। आपको अपनी समस्याओं को नजरअंदाज करके किसी बड़ी बीमारी को दावत नहीं देनी है। कार्यक्षेत्र में आप खुद को साबित करने की कोशिश में लगे रहेंगे। व्यापार में आप कोई बदलाव कर सकते हैं। आप अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम आदि को शामिल करके सेहतमंद रह सकते हैं। आप किसी से कुछ धन उधार ना लें, नहीं तो आपको उसे उतारने में समस्या होगी। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और परिवार में आप लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको पारिवारिक समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा। आप अपने माता-पिता को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपकी कोई गलती कार्यक्षेत्र में आपके बॉस के सामने आ सकती है, जिसके बाद आपको उनसे बात करनी पड़ सकती है, जो विद्यार्थी किसी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो वह कहीं अप्लाई कर सकते हैं। आपको अपने मन में चल रही उलझनों को दूर करने की कोशिश करनी होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। पार्टनरशिप में आप कोई बड़ी डील फाइनल ना करें, नहीं तो उसमें आपको पार्टनर्स से कोई धोखा मिलने की संभावना है।
सिंह राशि:  
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उसके लिए वह समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और परिवार के सदस्यों का आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यक्ति करेंगे। आपको अपनी नौकरी में यदि कोई बदलाव करना पड़े, तो उसके लिए समय अच्छा है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आपको किसी कानूनी मामले में समस्या उठानी पड़ सकती है, इसलिए आप बहुत ही तोल मोलकर बोले। कार्यक्षेत्र में आपको प्रमोशन मिलने के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आएंगे, जिससे आप दोनों के बीच चल रही दूरियां भी समाप्त होगी। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े लोगों के ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप कुछ उधेडबुन में लगे रहेंगे, क्योंकि लंबे समय से आपने अपने व्यवसाय की ओर रुख किया था, तो आपके काफी काम लटक सकते हैं। परिवार में अपनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपके कुछ विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटकाएंगे, जिनसे आपको बचना होगा। संतान ने यदि किसी कोर्स को करने का सोचा है, तो उन्हे उसमें दाखिला मिल सकता है। आपके किसी मन की इच्छा के पूर्ति होने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी से कोई गुप्त जानकारी शेयर ना करें।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार को नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आपके स्वास्थ्य में गिरावट रहने के कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आप किसी काम को करेंगे, तो उसके लिए आपको अपने सहयोगियों से बातचीत की आवश्यकता होगी। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। आप किसी काम को पूरा करने के लिए अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। बिजनेस की कुछ योजनाएं गति पकड़ेगी।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप लोगों से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। आपके जो रुके हुए काम आपको लंबे समय से परेशान कर रहे थे, तो आप उन्हें पूरा करने का मन बनाएंगे, जिसके लिए आप मेहनत भी पूरी करेंगे। आपको किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करना अच्छा रहेगा, लेकिन परिवार में समस्याएं आज फिर से सिर उठा सकती हैं, जो आपको परेशान करेंगी, जिन्हें आप मिल बैठकर सुलझाएं तो वह आपके लिए बेहतर रहेगी। जीवनसाथी को करियर में आ रही समस्याओं को लेकर आप उनके लिए किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी आपके काम पूरे हो सकते हैं। आप कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों से कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। अविवाहित जातकों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से विवादित चल रहा था, तो उसमें भी आपको जीत मिलेगी। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आएं, नहीं तो उसमें आपको समस्या हो सकती है। आप अपने भाई बहनों से कोई भी बात बहुत ही सोच विचारकर करें।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। बिजनेस में यदि आपने पहले निवेश किया था, तो उससे आपको कोई बड़ी सफलता हासिल होने वाली है, लेकिन आप किसी काम को लेकर यदि यात्रा पर जा रहे थे, तो उसमें आप वाहनों का प्रयोग सावधानी से करें, नहीं तो कोई दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है। आप साझेदारी में कार्यक्षेत्र में कोई काम कर सकते हैं और परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। आपको अत्यधिक काम रहने के कारण कुछ मौसमी बीमारियां हो सकती हैं, जिनमें आप ढील बिल्कुल ना दें।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप यदि किसी नए काम में हाथ आजमाएंगे, तो उसमें आपको कोई नुकसान होने की संभावना है। आप कामों को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। आपका कोई पैतृक संपत्ति को लेकर भाइयों में वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने आसपास रह रहे मित्रों के रूप में शत्रुओं को पहचानने की आवश्यकता है, क्योंकि वह आपके कामों को बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेंगे। व्यापार में कोई गिरावट होने से आपको समस्या सकती है। आपको यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिलता मिले, तो अवश्य करें।

चांदी की चमक बरकरार; भाव सर्वकालिक उच्च स्तर पर, सोना 250 रुपये मजबूत हुआ

विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के अनुरूप स्थानीय बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत 97,100 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गई जबकि सोने की कीमतों में 250 रुपये की तेजी आई। चांदी का भाव 1,150 रुपये की तेजी के साथ 97,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। मंगलवार को यह 95,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

वायदा कारोबार में चांदी भी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर बुधवार को 96,493 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 250 रुपये की तेजी के साथ 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले सत्र में सोना 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 250 रुपये की बढ़त के साथ 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।”

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव छह डॉलर की तेजी के साथ 2,352 डॉलर प्रति औंस हो गया। गांधी के अनुसार, “सोने की कीमतों में बुधवार को थोड़ी वृद्धि हुई, क्योंकि लाल सागर में एक जहाज पर एक और हमले के बाद सुरक्षित धातु की मांग ने मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया।

गांधी ने कहा, ”हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कई अधिकारियों की तीखी टिप्पणियों और अमेरिकी ट्रेजरी प्रतिफल में उछाल ने बहुमूल्य धातुओं के लाभ को सीमित कर दिया है।” इसके अलावा चांदी भी तेजी के साथ 32.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार होती दिखी। पिछले सत्र में यह 31.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। हाजिर चांदी की कीमतें इस साल अब तक 35 फीसदी चढ़ चुकी हैं और 12 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई हैं। कॉमेक्स पर सोना 2,355-2,360 डॉलर के स्तर पर करोबार करता दिखा और एमसीएक्स पर सोना 72,450 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर कारोबार करता दिखा।

स्पेस स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस ने अग्निबाण एसओआरटीईडी-01 को सफलतापूर्व लॉन्च किया, इसरो ने दी बधाई

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को बताया है कि स्पेस स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस ने श्रीहरिकोटा स्थित अपने लॉन्च पैड से अग्निबाण (सबऑर्बिटल टेक डिमॉन्स्ट्रेटर) एसओआरटीईडी-01 मिशन को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया है। इसरो ने प्रक्षेपण को ‘एक प्रमुख मील का पत्थर’ करार देते हुए अग्निकुल कॉसमॉस को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने कहा, “अग्निबाण एसओआरटीईडी-01 मिशन के प्रक्षेपण पैड से सफल प्रक्षेपण के लिए अग्निकुल कॉसमॉस को बधाई। यह इंजन परीक्षण अग्निकुल के अपने डेटा अधिग्रहण प्रणालियों और उड़ान कंप्यूटरों द्वारा संचालित है, जो 100 प्रतिशत इन-हाउस डिजाइन किए गए थे। इसके अलावा, यह परीक्षण वाहन के संपूर्ण प्रणोदन प्रणाली को नियंत्रित करने के लिए SOrTeD वाहन की संपूर्ण एवियोनिक्स शृंखला की क्षमता को भी साबित करता है। लगभग 700 किमी ऊंची कक्षाओं में 300 किलोग्राम तक ले जाने में सक्षम, अग्निबाण निम्न और उच्च दोनों झुकाव कक्षाओं तक पहुंच सकता है और पूरी तरह से मोबाइल है। इसे 10 से अधिक लॉन्च पोर्ट तक पहुंचने के लिए डिजाइन किया गया है।

अपने सभी चरणों में एलओएक्स/केरोसिन इंजन द्वारा संचालित, अग्निबाण ग्राहक द्वारा कॉन्फ़िगर करने योग्य है। मिशन, उपग्रह और लॉन्च पोर्ट ही तय करेंगे कि पहले चरण में कितने इंजन जाएंगे। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अग्निकुल कॉसमॉस को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी शार), श्रीहरिकोटा के भीतर अग्निकुल के अपने और भारत के एकमात्र निजी लॉन्चपैड से अपना पहला प्रक्षेपण सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी।

कहर बरपाती गर्मी से बढ़ी बिजली की मांग, हर दिन 246 गीगावाट के उच्चतम स्तर पर पहुंची डिमांड

भारत में जैसे जैसे गर्मी का कहर बढ़ रहा है, वैसे ही देश में बिजली की मांग भी बढ़ रही है। गर्मी से बचने के लिए लोग जमकर कूलर, पंखे, एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका असर ये हुआ है कि देश में प्रतिदिन बिजली की मांग अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, देश में हर दिन बिजली की मांग 246.06 गीगावाट के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। देश में बुधवार को 246.06 गीगावाट बिजली की सप्लाई हुई, जो कि इस साल गर्मी के मौसम में सर्वाधिक है।

पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा
ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को देश में बिजली की सप्लाई 237.94 गीगावाट रही थी। बीते साल सितंबर में बिजली की सर्वाधिक मांग एक दिन में 243.27 गीगावाट रही थी और अब तक पिछले साल की मांग का रिकॉर्ड टूट चुका है। आशंका है कि जून के महीने में यह मांग और बढ़ सकती है और यह नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती है। इस साल 24 मई को सबसे ज्यादा बिजली की मांग 239.96 गीगावाट रही थी, वहीं 23 मई को यह 236.59 गीगावाट थी।

दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शाम में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और आंधी का अनुमान भी जताया है। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में बुधवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि बीते 79 साल में सर्वाधिक है। इससे पहले 17 जून 1945 को 46.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था।

ऊर्जा मंत्रालय के अनुमान से ज्यादा है बिजली की मांग
इस महीने की शुरुआत में ऊर्जा मंत्रालय ने अनुमान जताया था कि देश में मई महीने में दिन के समय सबसे ऊर्जा की मांग अधिकतम 235 गीगावाट तक पहुंच सकती है, वहीं शाम के समय यह 225 गीगावाट रह सकती है। वहीं जून माह में दिन के समय बिजली की मांग 240 गीगावाट और शाम के समय 235 गीगावाट रहने का अनुमान जताया गया था, लेकिन ऊर्जा मंत्रालय के अनुमानों को भी पीछे छोड़ते हुए मई माह में ही बिजली की मांग 246 गीगावाट तक पहुंच गई है। ऊर्जा मंत्रालय ने ये भी अनुमान जताया है कि इस साल गर्मियों में बिजली की अधिकतम मांग 260 गीगावाट के स्तर तक पहुंच सकती है।

देश में इस साल अप्रैल माह में बिजली की सप्लाई हर दिन 224.18 गीगावाट थी, मार्च में 221.82 गीगावाट, फरवरी में 222.16 गीगावाट और जनवरी में 223.51 गीगावाट रही थी। मौसम विभाग ने इस साल मार्च में अनुमान जताया था कि भारत में इस साल जमकर गर्मी पड़ेगी और हीटवेव के दिन भी ज्यादा रहेंगे। इसकी वजह अल नीनो प्रभाव को बताया गया था, जिसका असर मई तक रहेगा।

वित्तीय वर्ष 2024 के दौरान भारत में 44 अरब अमेरिकी डॉलर का एफडीआई आया, पिछले साल की तुलना में 3% की कमी

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का इक्विटी प्रवाह 2023-24 में 3.49 प्रतिशत घटकर 44.42 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया। इसका कारण सेवा, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, दूरसंचार, ऑटो और फार्मा जैसे क्षेत्रों में निवेश का कम रहना है। 2022-23 के दौरान एफडीआई का प्रवाह 46.03 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।

हालांकि, आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनवरी से मार्च के बीच एफडीआई का प्रवाह 33.4 प्रतिशत बढ़ा। इस दौरान 12.38 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया, एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 9.28 अरब डॉलर था। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के आंकड़ों से पता चला है कि कुल FD- जिसमें इक्विटी प्रवाह, पुनर्निवेशित आय और अन्य पूंजी शामिल हैं- 2023-24 के दौरान एक प्रतिशत घटकर 70.95 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि 2022-23 में यह 71.35 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।

वर्ष 2021-22 में देश को अब तक का सबसे अधिक 84.83 बिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हुआ था। पिछले वित्त वर्ष के दौरान भारत में मॉरीशस, सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केमैन आइलैंड, जर्मनी और साइप्रस सहित प्रमुख देशों से एफडीआई का प्रवाह घटा, जबकि नीदरलैंड और जापान से इसके प्रवाह में वृद्धि हुई।

क्षेत्रवार आधार पर आकलन से पता चलता है कि सेवा क्षेत्र, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर, ट्रेडिंग, दूरसंचार, वाहन, फार्मा और रसायन क्षेत्र से जुड़े कारोबार में विदेशी निवेश का प्रवाह घटा है। इसके विपरीत, निर्माण (बुनियादी ढांचा) गतिविधियों, विकास और बिजली क्षेत्रों में समीक्षाधीन अवधि के दौरान प्रवाह में अच्छी वृद्धि दिखी। भारत में एफडीआई इक्विटी प्रवाह 2022-23 के दौरान 22 प्रतिशत कम हो गया था।

घातक टर्बुलेंस के बाद इनफ्लाइट सर्विस प्रोटोकॉल में बदलाव; जानें सिंगापुर एयरलाइन के कदम से कौन-कितना खुश

लंदन से सिंगापुर जा रहे एक विमान में हाल ही में अचानक भीषण टर्बुलेंस हुआ था, जिसकी वजह से एक यात्री की मौत हो गई थी। जबकि कई घायल हो गए थे। इस घटना के बाद सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) ने अपनी सेवाओं में कुछ बदलाव किए, जिस पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। अक्सर यात्रा करने वाले कुछ लोगों ने इसे जल्दबाजी में उठाया कदम बताया है। इन नए बदलाव से यात्रियों के साथ-साथ चालक दल के सदस्यों में भी तनाव बढ़ रहा है।

21 मई को हुआ था हादसा
सिंगापुर से लंदन जा रही उड़ान एसक्यू321 को 21 मई को अचानक एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा था, जब विमान में नाश्ता परोसा जा रहा था। इस घटना में ब्रिटेन के 73 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई थी और 60 यात्री घायल हो गए थे। इसके बाद सिंगापुर एयरलाइन्स ने सुरक्षा उपाए करते हुए अपने विमानों में उड़ान के बीच कुर्सी की पेटी बांधे रखने के संकेत जारी रहने के दौरान भोजन परोसे जाने की सेवाओं पर पाबंदी लगा दी।

अब यह किए बदलाव
पहले कुर्सी की पेटी बांधे रखने के संकेत जारी रहने के दौरान सिर्फ गर्म पानी और सूप परोसने की अनुमति नहीं थी। बाकी सेवाएं जारी रहती थीं। हालांकि अब भोजन सेवा पर पूरी तरह से रोक लगाई जा रही है।मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, इस कदम से यात्री और चालक दल परेशान हैं।

यात्रियों और चालक दल की प्रतिक्रियाएं
यूरोप से आने वाली उड़ानें अंडमान सागर के एक हिस्से से गुजरती हैं, जिसे अशांति के लिए जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट में चालक दल के सदस्यों और यात्रियों से बात की गई है। एक चालक सदस्य ने बताया कि हाल ही में सिंगापुर-भारत मार्ग पर उसकी साढ़े तीन घंटे की उड़ान के दौरान एक घंटे से अधिक समय तक एयर टर्बुलेंस रही। इसकी वजह से केबिन क्रू को बहुत ही कम समय में यात्रियों को खाना देना पड़ा।

गाजा में विकट हालात, विशाल आवश्यकताएं; मगर अस्पतालों में चिकित्सा आपूर्ति की किल्लत

फलस्तीन में यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के प्रतिनिधि डॉक्टर रिक पीपरकोर्न ने बताया कि विशाल मात्रा में जरूरी चिकित्सा आपूर्ति वितरित की गई है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। उनका कहना है कि यह इतनी भीषण आपदा है कि वो पर्याप्त नहीं है। दक्षिणी गाजा स्थित राफा में विस्थापितों के लिए बनाए गए एक शिविर पर इस्राइली हवाई कार्रवाई की व्यापक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय निंदा हुई है। रविवाह को हुई इस घटना में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं।

उन्होंने यूएन न्यूज के साथ एक बातचीत में कहा कि विस्थापित लोगों पर हुआ यह हमला निंदनीय है और यह दर्शाता है कि गाजा में कोई भी स्थान सुरक्षित नहीं है। यूएन मानवतावादी कार्यालय (OCHA) द्वारा एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें एक फील्ड अस्पताल में मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इस वीडियो में एक घायल पिता ने उस क्षण को बयां किया है, जिसमें हमले की वजह से उनके बच्चों की जान चली गई।

मोहम्मद अल गूफ ने कहा कि जब हमला हुआ तो वो अपने बच्चों के बारे में सोच रहे थे। मैंने उनसे सुपरमार्केट में जाने, कुछ खरीदारी करने और गले लगने का वादा किया था। मगर, दुर्भाग्यवश, मैं यहां हूं और वो एक अलग स्थान पर हैं। यूएन एजेंसी ने यह वीडियो सोमवार को रिकॉर्ड किया था। अंतरराष्ट्रीय मेडिकल कोर (IMC) के चिकित्सा निदेशक ने बताया कि मृतकों के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। मैंने एक पिता के मृत शरीर को देखा, जिसने अपने बच्चों को पकड़ा हुआ है, उसकी आयु सम्भवत: तीन वर्ष की होगी। वे बुरी तरह से जले हुए हैं। हम उन्हें अलग नहीं कर सकते हैं। इसलिए, हमने दोनों को एक बॉडी बैग में रख दिया है. यह बहुत, बहुत मुश्किल है।

उचित स्वास्थ्य देखभाल का अभाव
IMC के फील्ड अस्पताल में करीब 75 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, जिनमें से 25 की हालत बेहद गम्भीर है। उन्होंने चिंता जताई कि जले हुए मरीजों और चोट के उपचार के लिए पर्याप्त सुविधाओं व दवाओं की किल्लत है और गाजा में पहुंच से दूर हैं। इस्राइली सेना ने इस महीने की शुरुआत में राफा में मुख्य सीमा चौकियों को अपने नियंत्रण में ले लिया था, जहां से होकर सामग्री की आपूर्ति की जाती है।

डॉक्टर रिक पीपरकोर्न ने कहा कि आप गाजा में बस इतना ही कर सकते हैं और बहुत बुरी तरह से जले हुए मामलों में गाजा में ऐसा कोई स्थान नहीं है, जहां उनका इलाज किया जा सके। राफा चौकी के बंद होने से अब तक, हमारे पास राफा में केवल तीन ट्रक आए हैं। वे केरेम शेलॉम चौकी के जरिए हुए और वही एकमात्र आपूर्ति है। भाग्यवश, हमारे पास अब भी कुछ सामग्री है मगर यह तेजी से खत्म होती जा रही है।

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जीवनरक्षक सहायता आपूर्ति का अभाव बेहद खतरनाक हो सकता है और इसे टालने के लिए बड़े स्तर पर मानवीय सहायता काफिलों को यहां पहुंचने की अनुमति देनी होगी।

सहायता मार्ग में अवरोध
बताया गया है कि गाजा में प्रवेश के लिए यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के 60 ट्रक तैयार खड़े हैं। इसलिए राफा चौकी को जल्द से जल्द ना केवल मेडिकल सामान के लिए खोले जाने की जरूरत है, बल्कि अन्य मानवीय आवश्यकताओं को पूरा किया जाना होगा। संगठन द्वारा पहले भी चेतावनी जारी की जा चुकी है कि मौजूदा आवश्यकताओं के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में चिकित्सा आपूर्ति का अभाव है और गम्भीर रूप से बीमार या घायल लोगों की जिंदगियों पर जोखिम है।

फलस्तीन में यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के प्रतिनिधि डॉक्टर रिक पीपरकोर्न ने बताया कि विशाल मात्रा में जरूरी चिकित्सा आपूर्ति वितरित की गई है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। उनका कहना है कि यह इतनी भीषण आपदा है कि वो पर्याप्त नहीं है। दक्षिणी गाजा स्थित राफा में विस्थापितों के लिए बनाए गए एक शिविर पर इस्राइली हवाई कार्रवाई की व्यापक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय निंदा हुई है। रविवाह को हुई इस घटना में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं।

उन्होंने यूएन न्यूज के साथ एक बातचीत में कहा कि विस्थापित लोगों पर हुआ यह हमला निंदनीय है और यह दर्शाता है कि गाजा में कोई भी स्थान सुरक्षित नहीं है। यूएन मानवतावादी कार्यालय (OCHA) द्वारा एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें एक फील्ड अस्पताल में मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इस वीडियो में एक घायल पिता ने उस क्षण को बयां किया है, जिसमें हमले की वजह से उनके बच्चों की जान चली गई।

मोहम्मद अल गूफ ने कहा कि जब हमला हुआ तो वो अपने बच्चों के बारे में सोच रहे थे। मैंने उनसे सुपरमार्केट में जाने, कुछ खरीदारी करने और गले लगने का वादा किया था। मगर, दुर्भाग्यवश, मैं यहां हूं और वो एक अलग स्थान पर हैं। यूएन एजेंसी ने यह वीडियो सोमवार को रिकॉर्ड किया था। अंतरराष्ट्रीय मेडिकल कोर (IMC) के चिकित्सा निदेशक ने बताया कि मृतकों के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। मैंने एक पिता के मृत शरीर को देखा, जिसने अपने बच्चों को पकड़ा हुआ है, उसकी आयु सम्भवत: तीन वर्ष की होगी। वे बुरी तरह से जले हुए हैं। हम उन्हें अलग नहीं कर सकते हैं। इसलिए, हमने दोनों को एक बॉडी बैग में रख दिया है. यह बहुत, बहुत मुश्किल है।

उचित स्वास्थ्य देखभाल का अभाव
IMC के फील्ड अस्पताल में करीब 75 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, जिनमें से 25 की हालत बेहद गम्भीर है। उन्होंने चिंता जताई कि जले हुए मरीजों और चोट के उपचार के लिए पर्याप्त सुविधाओं व दवाओं की किल्लत है और गाजा में पहुंच से दूर हैं। इस्राइली सेना ने इस महीने की शुरुआत में राफा में मुख्य सीमा चौकियों को अपने नियंत्रण में ले लिया था, जहां से होकर सामग्री की आपूर्ति की जाती है।

डॉक्टर रिक पीपरकोर्न ने कहा कि आप गाजा में बस इतना ही कर सकते हैं और बहुत बुरी तरह से जले हुए मामलों में गाजा में ऐसा कोई स्थान नहीं है, जहां उनका इलाज किया जा सके। राफा चौकी के बंद होने से अब तक, हमारे पास राफा में केवल तीन ट्रक आए हैं। वे केरेम शेलॉम चौकी के जरिए हुए और वही एकमात्र आपूर्ति है। भाग्यवश, हमारे पास अब भी कुछ सामग्री है मगर यह तेजी से खत्म होती जा रही है।

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जीवनरक्षक सहायता आपूर्ति का अभाव बेहद खतरनाक हो सकता है और इसे टालने के लिए बड़े स्तर पर मानवीय सहायता काफिलों को यहां पहुंचने की अनुमति देनी होगी।

सहायता मार्ग में अवरोध
बताया गया है कि गाजा में प्रवेश के लिए यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के 60 ट्रक तैयार खड़े हैं। इसलिए राफा चौकी को जल्द से जल्द ना केवल मेडिकल सामान के लिए खोले जाने की जरूरत है, बल्कि अन्य मानवीय आवश्यकताओं को पूरा किया जाना होगा। संगठन द्वारा पहले भी चेतावनी जारी की जा चुकी है कि मौजूदा आवश्यकताओं के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में चिकित्सा आपूर्ति का अभाव है और गम्भीर रूप से बीमार या घायल लोगों की जिंदगियों पर जोखिम है।