Thursday , October 24 2024

Editor

भारत के लिए एसएंडपी की रिपोर्ट को भाजपा ने बताया केंद्र सरकार की सफलता, विपक्ष पर साधा निशाना

नई दिल्ली:  एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर अच्छा संकेत देने के बाद भाजपा ने इसे केंद्र सरकार की नीतियों की सफलता करार दिया है। इसके साथ ही विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। बता दें कि 10 वर्षों के अंतराल के बाद एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग ने भारत के परिदृश्य को स्थिर से सकारात्मक किया है। एसएंडपी ने यह भी कहा है कि आने वाले दो से तीन वर्षों में भारत की साख को बढ़ाया जा सकता है।

‘केंद्र सरकार की नीतियों पर सफलता की मुहर’
भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम का कहना है कि बीते दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए निर्णयों की वजह से ऐसा संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की नीतियों पर सफलता की मुहर है। भाजपा नेता ने आगे कहा कि वैश्विक एजेंसियों को पीएम मोदी के ‘विकसित भारत’ का संकल्प समझ में आने लगा है। सैयद जफर इस्लाम के अनुसार केंद्र सरकार की नीतियों और निर्णयों ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है।

भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा ‘विपक्षी दलों को यह नहीं दिखेगा क्योंकि उनकी आंखों में पट्टी बंधी है। भले ही राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं ने आंखों पर पट्टी बंधी है लेकिन वैश्विक एजेसियों के साथ ऐसा नहीं है।वैश्विक एजेंसियों को साफ तौर पर भारत की अर्थव्यवस्था की प्रगति दिख रही है। इसलिए उन्होंने भारत के परिदृश्य को सकारात्मक करार दिया है।’ उन्होंने आगे कहा कि जनता भी पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास देख रही है। सैयद जफर इस्लाम ने दावा किया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने सुनिश्चित कर लिया है कि भाजपा को बहुमत के साथ जीत दिलानी है।

प्रज्ज्वल की गिरफ्तारी और पीड़ितों को इंसाफ की मांग, सड़क पर उतरे आक्रोशित, ‘हासन चलो’ का नारा दिया

निलंबित जेडी(एस) नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना द्वारा किए यौन शोषण के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग के लिए बृहस्पतिवार को सैकड़ों लोगों सड़क पर उतरे। लोगों ने यौन शोषण पीड़ितों के न्याय के लिए मार्च किया। सड़क पर उतरे लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और इस मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की।

कर्नाटक के हासन के सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच और पीड़िताओं की न्याय की मांग करने लोग सड़कों पर उतर आए हैं। यह मार्च महाराजा पार्क के पास हेमावती प्रतिमा से शुरू हुआ और हसन के डिप्टी कमिश्नर सी सत्यभामा को ज्ञापन सौंपकर समाप्त हुआ। लोगों ने मानवाधिकार समूह ‘नवेडु निलादिदारे’ (अगर हम खड़े नहीं होते) द्वारा ‘नम्मा नादिगे, हसनदा कडेगा’ (हसन की ओर हमारा मार्च) के बैनर तले किया गया। इस मार्च में राज्य भर से नागरिक समाज समूह की महिलाएं, मजदूर, किसान, दलित और यौन अल्पसंख्यक शामिल हुए। मार्च ‘तमते’ (एक वाद्य यंत्र) और ढोल की थाप के साथ की गई।

सड़कों पर उतरे लोगों ने प्रज्ज्वल की गिरफ्तारी की मांग के साथ-साथ पीड़ितों के लिए न्याय की भी मांग की। मार्च के जरिए लोगों ने संदेश दिया कि वे पीड़िताओं के साथ हैं। मार्च के बाद तालुक ऑफिस रोड पर एक मेगा कन्वेंशन का भी आयोजन हुआ। जहां कार्यकर्ताओं ने पीड़िताओं के साथ न्याय और प्रज्ज्वल की गिरफ्तारी की मांग दोहराई।

लोगों का कहना है कि वीडियो में महिलाओं का “राजनीतिक लाभ” के लिए शोषण करने वालों की कड़ी निंदा की। उन्होंने सरकार से पीड़ितों की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया। वहीं यौन उत्पीड़न के वीडियो की पेन ड्राइव के प्रसार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। उन्होंने यह भी मांग की कि प्रशासन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले वीडियो को हटाने जल्द से जल्द हटाए। पूर्व सांसद सुभाषिनी अली, लेखिका रूपा हसन, विमला के एस सहित प्रसिद्ध कार्यकर्ता मार्च में भाग लेने वालों में शामिल थे।

नाबालिग के खून का नमूना डॉक्टरों ने महिला के सैंपल से बदला, पुलिस ने मांगी सात दिन की हिरासत

पुणे: पुणे कार हादसे के मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग का खून का नमूना बदलने वाले डॉक्टरों की सात दिन की पुलिस हिरासत मांगी है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी डॉक्टरों ने नाबालिग के खून के नमूने एक महिला के खून के नमूने से बदल दिए थे। पुलिस ने आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया है। गुरुवार को अदालत में पेश कर पुलिस ने कोर्ट से दोनों आरोपी डॉक्टरों की सात दिन की हिरासत देने की मांग की।

ससून अस्पताल में लिया गया था नाबालिग के खून का नमूना
मेडिकल एजुकेशन विभाग की तीन सदस्यों की टीम ने इस मामले में एक जांच रिपोर्ट तैयार की है, जिसे सरकार को सौंप दिया गया है। 19 मई को नाबालिग कथित तौर पर तेज गति से पोर्श कार से जा रहा था। इस दौरान नाबालिग शराब के नशे में था और उसने नशे की हालत में एक बाइक को टक्कर मार दी थी। इस टक्कर के चलते एक युवक और युवती की मौत हो गई थी। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे, जिनमें कार का ड्राइवर नाबालिग और उसके दो दोस्त शामिल थे। आरोप है कि हादसे के वक्त नाबालिग कार चला रहा था।

डॉ. तवारे और डॉ. हलनोर पर लगे आरोप
हादसे के बाद नाबालिग के खून के नमूने लिए गए थे। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी नाबालिग के खून के नमूने ससून अस्पताल के दो डॉक्टरों ने पैसों के लालच में बदल दिया था। नाबालिग के ब्लड सैंपल को कूड़ेदान में फेंक दिया गया था। इस मामले में ससून अस्पताल के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. अजय तवारे पर आरोप लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जांच में पता चला है कि आरोपी नाबालिग के पिता ने डॉ. तवारे को हादसे के बाद कई बार फोन किया था। माना जा रहा है कि दोनों के बीच खून का नमूना बदलने को लेकर ही बातचीत हुई होगी। डॉ. तवारे ने डॉ. श्रीहरि हलनोर को ब्लड सैंपल बदलने का निर्देश दिया और किसी अन्य व्यक्ति के ब्लड सैंपल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था।

नवाज शरीफ के बयान पर बोला विदेश मंत्रालय, पाकिस्तान में निष्पक्ष नजरिया उभर रहा है; FTA-राफा पर भी बयान

नई दिल्ली:  भारत सरकार ने लाहौर घोषणापत्र पर पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की टिप्पणियों से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘आप इस मुद्दे पर हमारी स्थिति से अवगत हैं।’ उन्होंने कहा, मौजूदा हालात से साफ है कि पाकिस्तान में भी एक निष्पक्ष दृष्टिकोण उभर रहा है। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी भूल स्वीकार करते हुए कहा था कि भारत के साथ युद्ध गलती थी और उनके देश ने लाहौर घोषणापत्र का उल्लंघन किया था।

फलस्तीन को संपूर्ण राष्ट्र की मान्यता देने पर विदेश मंत्रालय का जवाब
फलस्तीन को संपूर्ण राष्ट्र की मान्यता देने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि 1980 के दशक के अंत में भारत द्वारा फलस्तीन को संपूर्ण राष्ट्र की मान्यता दी थी। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने लंबे समय से दो देशों के बीच समाधान (two-state solution) का समर्थन किया है।

प्रज्ज्वल रेवन्ना को भेजा कारण बताओ नोटिस- विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जेडी-एस से निष्कासित सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही रेवन्ना के खिलाफ 23 मई को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। जायसवाल ने कहा कि रेवन्ना को दस दिन का समय दिया गया है और उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है।

‘ब्रिक्स सम्मेलन पर भारत की नजर’
रणधीर जायसवाल ने कहा भारत ने हमेशा से इस बात पर जोर दिया है कि ब्रिक्स (BRICS) एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष रूस में ब्रिक्स सम्मेलन होना है और भारत लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। जायसवाल ने कहा कि ब्रिक्स में किसी अन्य देश को शामिल करने का फैसला इसके सदस्य देशों के द्वारा लिया गया जाता है।

‘गाजा में कर्नल काले की मौत की जांच की जा रही है’
गाजा में भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कर्नल वैभव अनिल काले की मौत पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस्राइल की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले की जांच पूरी हो जाएगी।

बालों पर भी पड़ता है लू का बुरा असर, जानें चिलचिलाती धूप में कैसे रखें इनका ध्यान

मई महीने के आखिर में नौतपा की वजह से लोगों का हाल बेहाल है। आसमान से आग बरस रही है। कई जगह पर पारा 50 डिग्री पहुंच गया है। ऐसे में घर से निकालना काफी मुश्किल हुआ जा रहा है। घर में रहने के बाद भी राहत नहीं है। ऐसे में उन लोगों के सामने एक बड़ी परेशानी है, जिन्हें काम के लिए घर से बाहर निकालना पड़ता है।

घर से बाहर जाने वाले लोगों को स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी त्वचा और बालों का भी ख्याल रखना पड़ता है। इस मौसम में अगर बालों का ध्यान सही से ना रखा जाए तो यह काफी रुखे हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। रूखेपन की वजह से बाल काफी कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में जब कमजोर बाल लू-लपट में खुले रहेंगे तो उनके साथ कई अन्य समस्याएं भी सामने आने लगती हैं। इसी के चलते हम आपको गर्मी और लू में बालों का ख्याल रखने के बारे में बताएंगे।

धूप से बचाव करें

जब भी बाहर जाएं तो टोपी, स्कार्फ या छतरी का उपयोग करें। यह आपके बालों को सीधे धूप के संपर्क में आने से बचाएगा। इससे आपके बाल लू से भी सुरक्षित रहेंगे।

हीट प्रोटेक्टेट स्प्रे करें इस्तेमाल

गर्मी से मौसम में ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करें जो गर्मी से बचाव करते हैं। हीट प्रोटेक्टेट स्प्रे बालों को हीट स्टाइलिंग उपकरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है। वैसे तो कोशिश करें कि लू-लपट में हीटिंग उपकरणों से दूर रहें।

गीले बालों को धूप से बचाएं

गीले बाल धूप में जाने पर अधिक क्षतिग्रस्त हो सकते हैं, इसलिए कोशिश करें कि धूप में जाने से पहले बाल सूखे हों। धूप में जाने से पहले ही अपने बालों को अच्छी तरह से सुखा लें। बाल सुखाने के लिए ड्रायर इस्तेमाल न करें।

सही शैंपू और कंडीशनर का चुनाव

इस मौसम में आपको सल्फेट-मुक्त शैंपू और डीप कंडीशनिंग मास्क का उपयोग ही करना चाहिए। ये आपके बालों को नमी प्रदान करते हैं और उन्हें स्वस्थ बनाए रखते हैं।

तेल की मालिश

गर्मी के मौसम में भी नियमित रूप से नारियल तेल या जैतून के तेल से बालों की मालिश करें। यह बालों को पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है। इससे बाल कम झड़ते हैं।

हर आउटफिट में दिखता है जेनिफर विंगेट का बॉस लेडी अवतार, आप भी ले सकती हैं टिप्स

जेनिफर विंगेट छोटे पर्दे का एक ऐसा चेहरा है जिसे शायद ही कोई ना पहचानता हो। उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे टीवी सीरियल किए हैं, जिनकी वजह से घर-घर में उन्हें पहचाना जाता है। अपने फैंस के दिलों में उन्होंने अपने काम से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हालांकि उन्होंने बड़े पर्दे की फिल्मों में भी काम किया है लेकिन फिल्मों में उन्हें वह मुकाम हासिल नहीं हुआ जो टीवी सीरियल की वजह से उन्होंने हासिल किया है।

आज जेनिफर अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके जन्मदिन के दिन हम आपको उनके कुछ ऐसे लुक्स दिखाएंगे, जिनकी वजह से वो लोग दिलों पर राज करती हैं। जेनिफर विंगेट ऐसी अभिनेत्री हैं जो हर आउटफिट में बॉस लेडी अवतार दिखती है। अगर आप भी बॉस लेडी अवतार कैरी करना पसंद करती हैं तो जेनिफर के लुक्स से टिप्स ले सकती हैं। चलिए डालते हैं एक नजर जेनिफर के लुक्स पर।

कोट पैंट लुक

इस लुक में जेनिफर काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। इस लुक में उन्होंने ब्लैक रंग का पैंट और व्हाइट शर्ट कैरी की है। इसके साथ ब्लैक रंग का ब्लेजर उनके स्टाइल को और बढ़ा रहा है। आप चाहें तो दफ्तर के लिए ऐसा लुक कैरी कर सकती हैं।

को-ऑर्ड सेट

ये ब्लैक और व्हाइट रंग का फ्लोरल प्रिंट का को-ऑर्ड सेट देखने में काफी कूल लग रहा है। इस तरह के आउटफिट दफ्तरों में कैरी किए जा सकते हैं। इसके साथ स्लिंग बैग कैरी करना न भूलें।

स्लिट ड्रेस

इस स्लिट ड्रेस में ग्लैमरस लगने के साथ-साथ जेनिफर अपना बॉस लेडी लुक भी दिखा रहीं हैं। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को अलग स्टाइल में मैनेज किया है। आप भी चाहें तो अपनी ऑफिस पार्टी के लिए ये लुक कैरी कर सकती हैं।

स्कर्ट-टॉप

इस बॉडीकॉन स्कर्ट और डीपनेक मिरर वर्क वाले टॉप में जेनिफर के लुक को लोग देखते रह गए थे। उनके ऊपर इस तरह का आउटफिट काफी जचता है। अगर आप चाहें तो उनके टिप्स लेकर खुद भी खरीदारी कर सकती हैं।

विजय वर्मा ने ली गजेंद्र चौहान की चुटकी, मीम शेयर कर कहा- करवाली बेइज्जती? जानिए पूरा मामला

कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के लिए ग्रांड प्रिक्स जीतने के बाद पायल कपाड़िया लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी इस उपलब्धि पर एफटीआईआई के पूर्व चेयरमैन गजेंद्र चौहान ने उन्हें बधाई दी थी। अब इस मामले पर अभिनेता विजय वर्मा ने अपने ही अंदाज में गजेंद्र चौहान की चुटकी ले ली है।

क्या है मामला ?
दरअसल, पायल की फिल्म की ऐतिहासिक जीत के बाद गजेंद्र चौहान ने कहा था कि उन्हें पायल पर गर्व है। उन्होंने पायल को बधाई देते हुए कहा था कि जब पायल एफटीआईआई में पढ़ रही थी तो उस समय वो संस्थान के चेयरमैन थे। देखते-ही-देखते गजेंद्र का यह बयान वायरल हो गया, जिस पर अब विजय वर्मा ने तंज कसा है।

विजय वर्मा ने कहा- सर ये चुप रहने का समय था।
विजय वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गजेंद्र चौहान का बयान साझा किया है। इसके साथ उन्होंने कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु का ‘करवाली बेज्जती?’ वाला मीम लगाते हुए गजेंद्र चौहान पर जोरदार प्रहार किया। विजय यहीं नहीं रुके। उन्होंने लिखा कि सर ये चुप रहने का समय था।

पायल ने किया था गजेंद्र की नियुक्ति का विरोध
साल 2015 की बात है। गजेंद्र चौहान फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के चेयरमैन नियुक्त हुए थे। पायल समेत कई छात्रों ने इसका विरोध किया था। यह कोई छोटा-मोटा प्रदर्शन नहीं था। यह 139 दिनों तक चला था। विवाद इतना गहरा गया था कि उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी। उस वक्त पुणे की पुलिस ने कुल सात छात्रों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, पायल को अग्रिम जमानत मिल गई थी।

निधन से पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने ‘हीरामंडी’ की अभिनेत्री से कही थी ये बात, ‘मैं कुछ करूंगा’

2021 में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन ने सभी को चौंका दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही बेहद अच्छे इंसान भी थे, उनकी मौत से टीवी जगत और बॉलीवुड सिनेमा में आज तक कोई उबर नहीं पाया है, तो वहीं संजीदा शेख भी उन्हें आज तक भुला नहीं पाई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हीरामंडी अभिनेत्री ने खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्हें पहली बार सिद्धार्थ की मौत के बारे में पता चला था, तो वह इसे स्वीकार नहीं कर पाई थीं।

मौत से पहले संजीदा की हुई थी सिद्धार्थ से बात
संजीदा और सिद्धार्थ ने टीवी सीरियल ‘जाने पहचाने से… ये अजनबी’ में एक साल तक साथ काम किया था। संजीदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सिद्धार्थ की मौत से तीन महीने पहले संजीदा की सिद्धार्थ से आखिरी बार बात हुई थी। सिद्धार्थ काफी खुश थे और अपने भविष्य को लेकर काफी आत्मविश्वासी थे। संजीदा ने कहा, “मेरी बात उनसे (सिद्धार्थ) उनके निधन से ठीक तीन महीने पहले हुई थी, जब कोविड चल रहा था। सिद्धार्थ ने मुझसे कहा था ‘संजू, मैं कुछ करूंगा।’

बिग बॉस के दौरान उन्हें दर्शकों का बेइंतहा प्यार मिला। इस प्यार ने उन्हें पहले से ज्यादा आत्मविश्वासी इंसान बना दिया था। जब हमने सालों पहले साथ काम किया था, तब की तुलना में वह एक सुलझे हुए इंसान लग रहे थे। यह बातें सुनकर मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ क्योंकि मुझे लगता है कि वह (सिद्धार्थ) उस समय मिले प्यार और प्रशंसा के पूरी तरह से हकदार थे। इन सभी बातों को आंटी (सिद्धार्थ की मां) ने भी सकारात्मकता से अपनाया।”

शूटिंग के दौरान पता चली थी सिद्धार्थ की मौत की खबर
संजीदा को जब सिद्धार्थ की मौत के बारे में पता चला था, तो उस समय वह एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग के लिए अमृतसर में थीं। संजीदा ने यह भी बताया कि जब उन्हें सिद्धार्थ की मौत के बारे में पता चला था, तो ठीक उसी के बाद उन्हें एक कॉमेडी सीन शूट करना था, जो उनके लिए काफी भयानक था। संजीदा ने कहा, “मैंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ पूरे एक साल तक काम किया और जब उनका निधन हुआ तो मुझे लगा कि यह मेरी व्यक्तिगत क्षति थी।

हम अच्छे दोस्त थे और हमारे बीच अच्छी समझ थी। मुझे याद है कि मैं अपनी पंजाबी फिल्म के लिए अमृतसर में शूटिंग कर रही थी और मुझे मेरे एक दोस्त का फोन आया, जिसने मुझे बताया कि वह (सिद्धार्थ) अब नहीं रहा। मुझे इसे स्वीकार करने में थोड़ा समय लगा, लेकिन उस समय मैंने अपने अंदर की ताकत को समझा।”

नंदमुरी बालकृष्ण ने भरे मंच पर अंजलि को दिया धक्का, अभिनेत्री का अपमान करने पर भड़के लोग

तेलुगु अभिनेता और राजनेता नंदमुरी बालकृष्ण को सोशल मीडिया पर लोगों की कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह है इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो। दरअसल, अभिनेता लोगों के निशाने पर तब आ गए, जब एक कार्यक्रम में अभिनेत्री अंजलि को धक्का देकर दूर धकेलने का उनका एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया। बालकृष्ण अभिनेत्री अंजलि की आगामी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ के प्री-रिलीज इवेंट में मुख्य अतिथि थे, जिसमें विश्वक सेन और नेहा शेट्टी भी उनके साथ थे। वायरल हो रहे एक वीडियो में बालकृष्ण मंच पर अंजलि को धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि वे उनकी बात नहीं सुन पा रही थीं।

मंच पर अभिनेता की हरकत से लोग हैरान
हालांकि, अंजलि ने मंच पर इसे हंसी में उड़ा दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मंच पर उनके असभ्य और अपमानजनक व्यवहार के लिए उनकी आलोचना की। फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने भी वीडियो साझा किया किया और उन्हें बदमाश कहा। उन्हें अपना भाषण देने और कलाकारों और क्रू के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया था। वीडियो में अभिनेता को बीच मंच पर आते ही अंजलि से हटने के लिए कहते हुए देखा गया। वे से गुस्से में दिख रहे थे और उन्होंने अंजलि को धक्का देकर किनारे कर दिया, जिससे सभी हैरान रह गए।

अभिनेता ने अंजलि को मारा धक्का
अभिनेत्री पीछे हटने की कोशिश कर ही रही थीं कि तभी अभिनेता ने अचानक उन्हें जोर से धक्का देकर किनारे कर दिया। अंजलि की सह-कलाकार नेहा बालकृष्ण के इस कदम से चौंक गईं। हालांकि, उन्होंने इस हरकत को मजाक में लिया और दोनों जोर-जोर से हंसने लगीं, तब अभिनेता ने भी अंजलि से मुस्कुराकर बात की और उन्हें हाई-फाइव भी दिया। इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने अभिनेता की आलोचना करनी शुरू कर दी।

अभिनेता को लोगों ने बताया असभ्य
लोगों ने अभिनेता को असभ्य कहा और अपमानजनक हरकत के लिए लताड़ा। कई लोगों ने टिप्पणी करते हुए उनके शिष्टाचार पर सवाल खड़े किए। बालकृष्ण वर्तमान में ‘अखंड’ और ‘वीरसिम्हा रेड्डी’ जैसी बड़ी हिट फिल्मों के लिए सुर्खियों में हैं और ‘अखंड 2’ के लिए निर्देशक बोयापति श्रीनु के साथ हाथ मिलाने की योजना बना रहे हैं। वहीं, विश्वक सेन, अंजलि और नेहा शेट्टी अभिनीत ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आज का राशिफल: 30 मई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। व्यवसाय में गिरावट रहने के कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आप अपना काफी समय अपने व्यवसाय को देंगे और अपनी परेशानियों से आसानी से बाहर निकाल सकेंगे। आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आप कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको इसके साथ-साथ अपने कामों पर भी फोकस बनाए रखने की आवश्यकता है। आप शेयर मार्केट से जुड़े धन का निवेश किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े जोखिम को उठाने से बचने के लिए रहेगा। जीवनसाथी की सलाह आपके लिए सिद्ध होगी और आप अपनी गृहस्थी को आसानी से चलाने में कामयाब रहेंगे, क्योंकि आपके बीच ताल में अच्छा रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आपका भाई व बहनों से किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है, जिसे आप बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आज आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिस कारण से आपको कार्यों में सफलता अवश्य मिलेगी।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। परिवार में कोई सदस्य आपकी किसी बात का बुरा मान सकता है। आप अपने काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। बिजनेस में आप नई ऊंचाइयों को छुएंगे, जिसके लिए आपकी कोई प्रॉपर्टी संबंधित डील फाइनल हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार न दें, नहीं तो आपके उस धन के मिलने में रिश्तों में अनबन हो सकती है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। परिवार में लोग आपकी बातों पर पूरा ध्यान देंगे और आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों की कोशिश में लगे रहेंगे। आप किसी विशेष काम को लेकर अक्समात यात्रा पर जा सकते हैं। आप अपने बिजनेस में कुछ नए बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। संतान के करियर को लेकर आप कोई अच्छा निवेश कर सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने साथ-साथ कामों पर भी ध्यान लगाएंगे, जिस कारण आपको अत्यधिक काम के कारण सिरदर्द का आदि का अनुभव होगा। आप परेशानियों में रहने के कारण अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपके मनमाने व्यवहार के कारण लोग आपसे नाराज रहेंगे। आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं, नहीं तो उसमें आपसे कोई गलती हो सकती है। आपके बॉस कार्यक्षेत्र में आपको कुछ जिम्मेदारियां देंगे, लेकिन उन्हें आप आसानी से पूरा कर पाएंगे। छोटे बच्चों आपसे आज कुछ खाने पीने की चीजें लेकर आ सकते हैं।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके मन में आज कोई अज्ञात भय बना रहेगा और परिवार में आपके किसी साथी के स्वास्थ्य में गिरावट रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। आपको व्यवसाय में आपको कोई घाटा उठाना पड़ सकता है। आपके चारों ओर का माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई अच्छी खबर आ सकती है और वह कहीं परीक्षा को देने जा सकते हैं। संतान के करियर को लेकर आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना होगा।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके मन में गलत विचारों के आने से आपको लोगों की कोई बात बुरी लगेगी, जिस कारण लोग आपसे दूर होने लगेंगे। आपके व्यवहार से परिवार के लोग परेशान रहेंगे। आप अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखें और दिखावे के चक्कर में न आए, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। यदि आप कोई नया काम करें, तो उसमें परिवार को सदस्यों से सलाह अवश्य करें।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा। आप जीवनसाथी के साथ कुछ समय बिताएंगे, जिससे आप दोनों को एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा और आपकी गृहस्थी बेहतर चलेगी। आप आज किसी अजनबी पर अत्यधिक विश्वास ना करें नहीं तो वह आपके विश्वास को तोड़ सकता है। आप यदि किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं तो आपको उसके चल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन आपको बिजनेस में उतार-चढ़ाव रहने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आप कोई परिवर्तन कर सकते हैं। आपके परिवार में यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो आप उसे दूर करने की कोशिश करेंगे। किसी कानूनी मामले को लेकर यदि लंबे समय से आप परेशान चल रहे थे, तो उसके लिए आपको अभी चक्कर काटने होंगे, उसके बाद ही कोई राहत मिलती दिख रही है। विद्यार्थियों के शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण उनका मन पढ़ाई में कम लगेगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए परेशानियों से भरा रहेगा। आपका मन काफी कामों को लेकर परेशान रहेगा। इसलिए आप ड्राइविंग करने से बचें, नहीं दुर्घटना के होने की संभावना है। व्यापार में यदि आपने कोई बड़ा जोखिम उठाया, तो उससे आपको बाद में कोई नुकसान हो सकता है, इसलिए आप धन बहुत ही सोच विचारकर लगाएं। आप यदि नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे थे, तो अभी आप कुछ समय पुरानी में ही टिके रहे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार में लोग भी आपकी बातों से नाखुश रहेंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। परिवार में सदस्यों से छोटी-मोटी बात को लेकर लड़ाई झगड़े होते रहेंगे, जिससे तनाव आपके ऊपर हावी रहेगा। आप अपने किसी भी कष्ट को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में वह बढ़ सकता है। पारिवारिक बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको घर बाहर किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। आप किसी अनजान व्यक्ति के संपर्क में न आएं, नहीं तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसे देखकर आपका प्रमोशन हो सकता है। आप जीवन में कोई बड़ा बदलाव करने की योजना बन सकते हैं, लेकिन आपको कोई निर्णय बहुत ही सोच विचारकर लेना होगा। आप अपने माता-पिता को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं और बिजनेस कर रहे लोगों का धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो आपको उसके मिलने की भी पूरी संभावना है। आप कोई बड़ा जोखिम न लें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है।