Thursday , October 24 2024

Editor

30 मई को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद कन्याकुमारी जाएंगे पीएम मोदी, रॉक मेमोरियल में लगाएंगे ध्यान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार के समाप्त होने के बाद कन्याकुमारी का दौरा करेंगे। यहां वे स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए स्मारक रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाएंगे। भाजपा नेताओं ने मंगलवार को बताया कि वह 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे। माना जाता है कि यहां विवेकानंद को ‘भारत माता’ के बारे में दिव्य दृष्टि प्राप्त हुई थी। प्रधानमंत्री ने 2019 के चुनाव अभियान के बाद केदारनाथ गुफा में इसी तरह का ध्यान लगाया था।

पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि अपने आध्यात्मिक प्रवास के लिए कन्याकुमारी में स्थान चुनने का पीएम मोदी का फैसला देश के लिए विवेकानंद के दृष्टिकोण को साकार करने की उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है। देश में आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है। चुनाव के लिए प्रचार अभियान चुनाव से दो दिन पहले समाप्त हो जाता है। नतीजे चार जून को आएंगे।

उन्होंने बताया कि जिस चट्टान पर प्रधानमंत्री ध्यान करेंगे, उसका विवेकानंद के जीवन पर बड़ा प्रभाव था और यह भिक्षु के जीवन में गौतम बुद्ध के लिए सारनाथ के समान ही महत्व रखता है। पूरे देश में घूमने के बाद विवेकानन्द यहीं पहुंचे थे और तीन दिनों तक ध्यान किया था। उन्होंने यहां विकसित भारत का सपना देखा था।

‘रेमल से बेपरवाह TMC ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ा’, अधीर रंजन चौधरी का ममता बनर्जी पर निशाना

कोलकाता :    पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि राज्य सरकार चक्रवाती तूफान रेमल के लिए पहले से तैयार नहीं थी। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए उनके हाल पर छोड़ दिया गया।

‘टीएमसी सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया’
मुर्शिदाबाद में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने दावा किया कि टीएमसी सरकार लोकसभा चुनाव में व्यस्त रही और रेमल से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए पहले से पर्याप्त तैयारियां नहीं कीं। उन्होंने कहा कि पूरा पश्चिम बंगाल जानता है कि ममता बनर्जी लोगों की मदद के लिए कभी तैयार नहीं रहतीं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि जिस समय तूफान से प्रभावित लोगों को मदद की जरूरत थी, उस समय राज्य सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया।

रेमल तूफान का पश्चिम बंगाल में दिखा बड़ा असर
बता दें कि चक्रवाती तूफान रेमल ने पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में रविवार रात को असर डाला था और इससे वहां काफी नुकसान हुआ। राज्य सरकार के एक अधिकारी का कहना है कि चक्रवाती तूफान की वजह से 2,07,060 लोगों को विस्थापित किया गया। इसके अलावा 29,500 घरों को इस तूफान से नुकसान पहुंचा है। मुख्य रूप से तटीय क्षेत्रों में इस तूफान ने तबाही मचाई है।

CBI ने शाहजहां शेख पर लगाईं आपराधिक साजिश-हत्या की कोशिश की धाराएं; चार्जशीट में सात लोगों के नाम

कोलकाता:  संदेशखाली में जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों से घिरे टीएमसी के निष्कासित नेता शाहजहां शेख की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल सीबीआई ने शाहजहां शेख, उनके भाई और पांच अन्य लोगों पर आपराधिक साजिश और हत्या की कोशिश करने की धाराएं लगाईं हैं।

सीबीआई ने आरोप पत्र में क्या बताया?
सीबीआई ने 5 जनवरी को संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हुए हमले के मामले में यह धाराएं लगाईं हैं। सीबीआई ने संदेशखाली मामले में बशीरहाट की विशेष अदालत के समक्ष सोमवार को पहला आरोप पत्र दाखिल किया। केंद्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि जिस समय प्रवर्तन निदेशालय की टीम शाहजहां शेख के घर पर छापा मारने जा रही थी, उस समय करीब एक हजार लोगों की भीड़ ने टीम को घेर लिया। ईडी की टीम करोड़ों के राशन घोटाले मामले में शेख के घर छापा मारने जा रही थी। सीबीआई ने बताया कि ईडी की टीम शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने भी गई थी। दरअसल, राशन घोटाला मामले में शेख का पूर्व खाद्य मंत्री ज्योति प्रिय मलिक के साथ सांठ-गांठ थी।

आरोप पत्र में सात लोगों के नाम
सीबीआई के आरोप पत्र में शाहजहां शेख, उनके भाई आलमगीर, उनके साथी जियाउद्दीन मुल्ला, मुजफ्फर मुल्ला और दीदारबख्श मुल्ला समेत सात लोगों का नाम शामिल किया गया है। आरोप पत्र में सीबीआई का कहना है कि सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत धाराएं लगाईं गईं हैं। बता दें संदेशखाली की महिलाओं ने शाहजहां शेख पर जमीन हड़पने और दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं।

घर में मिले खून की होगी DNA जांच? दावा- नहर से शरीर के हिस्से मिलना मुश्किल

कोलकाता :बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी के लापता सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अजीम इलाज के लिए भारत आए थे। इसके बाद से 18 मई से अजीम लापता थे। बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने अजीम की हत्या की पुष्टि की थी। इस मामले में अब पुलिस एक घर में मिले खून के नमूनों का डीएनए परीक्षण कर सकती है। इसके बाद अनवारुल अजीम अनार के परिजनों में से किसी एक के खून के नमूने का मिलान कराया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि इससे पुष्टि हो सकेगी कि सांसद की हत्या इसी घर में की गई थी।

एक घर से मिले हैं रक्त के नमूने
पुलिस को शक है कि जिस दौरान बांग्लादेशी सांसद लापता बताए जा रहे थे, उस दौरान इसी घर में उनकी हत्या की गई। इसके बाद उनके शरीर के टुकड़ों को नहर में फेंका गया। जांच में जुटे एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि अगर सांसद अजीम के शरीर के हिस्से नहीं मिले तो डीएनए परीक्षण के रूप में आखिरी विकल्प बचता है। रक्त के नमूनों का डीएनए परीक्षण के बाद सासंद के परिजनों में से एक किसी के रक्त से नमूने से इसका मिलान कराया जा सकता है।

पुलिस का दावा- नहर से शरीर के हिस्से मिलना मुश्किल
बता दें कि ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूसी शाखा के तीन अधिकारी इस मामले की जांच के लिए कोलकाता आए हैं। इस टीम के नेतृत्व जासूसी शाखा के प्रमुख मोहम्मद हारून राशिद कर रहे हैं। उधर कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन विभाग की टीम बागजोला नहर में खोजी अभियान चलाया, ताकि सांसद के शरीर के हिस्सों का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि हाल ही में रेमल चक्रवात की वजह से कोलकाता में भारी बारिश हुई है और ऐसे में शरीर के हिस्सों का पता लगाना मुश्किल काम हो सकता है।

एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि अनवारुल अजीम के शरीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा गया। इस बात की आशंका है कि शरीर के टुकड़ों को जलीय जीव खा गए होंगे। पुलिस ने आगे बताया कि नहर के बहाव में सांसद के शरीर के हिस्सों के बह जाने की संभावना है। वारदात में इस्तेमाल हथियार और शरीर के टुकड़ों की खोज के लिए मौके पर तैराकों को तैनात किया गया है। इस बात की संभावना भी है कि जिस घर में सांसद की हत्या की गई, उसके शौचालय में रक्त को बहाया गया है। पुलिस ने बताया कि शौचालय के पाइप की जांच की जा रही है।

धूप से चेहरे पर आया कालापन तो टमाटर से बने इन फेस पैक का करें इस्तेमाल, निखर जाएगी त्वचा

नौतपा की वजह से कई राज्यों में आसमान से आग बरस रही है। लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हुआ जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो इस साल गर्मी अपने रिकॉर्ड तोड़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी लगातार लोगों तो सचेत रहने की सलाह दे रहा है। इस भीषण गर्मी की वजह से न सिर्फ लोगों की सेहत खराब हो रही है, बल्कि इसका खराब असर लोगों की त्वचा पर भी दिखने लगा है।

धूप से लोगों का चेहरा काला पड़ रहा है। इससे बचने के लिए लोग पार्लर जाकर कई प्रकार के स्किन केयर ट्रीटमेंट लेते हैं। अगर आपका चेहरा भी धूप से काला पड़ रहा है और आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है तो आप घर पर ही टमाटर से इस्तेमाल से चेहरे के कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको टमाटर की मदद से फेस पैक बनाना सिखाएंगे, ताकि आपका चेहरा भी चमक सके।

टमाटर, नींबू और चंदन

ये तीनों ही चीजें हर घर में आसानी से मिल जाती हैं। इससे पैक बनाने के लिए एक कटोरी में तीनो चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करक पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और कुछ समय के बाद इसे पानी से साफ कर लें।

टमाटर, दूध और एलोवेरा

इस पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में टमाटर मैश करके डालें। इसके बाद इसमें दूध और एलोवेरा जेल मिलाएं। 15 मिनट इस पैक को चेहरे पर लगाएं और फिर इसका असर देखें।

टमाटर और एवोकाडो

एवोकाडो भले ही महंगा आता है लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल स्किन केयर में करेंगे, तो इससे आपकी त्वचा खिल उठेगी। इसके लिए बस टमाटर और एवोकाडो को मैश करके चेहरे और गर्दन पर लगाएं और इस पैक का असर देखें।

टमाटर और बेसन

बेसन तो हर रसोई में मिल ही जाता है। ऐसे में सबसे पहले एक कटोरी में टमाटर को मैश करके लें। अब इस कटोरी में बेसन डालकर इसका पैक तैयार करें। इसे 20 मिनट चेहरे पर लगाने से ही आपकी त्वचा खिल उठेगी।

असल जिंदगी में अभी ‘ताजदार’ नहीं बनना चाहते ताहा, बोले- प्यार का वक्त नहीं, पैरों पर खड़ा होना है

‘हीरामंडी’ स्टार ताहा शाह बद्दुशाह लगातार इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी सीरीज ‘हीरामंडी’ में नवाब ‘ताजदार बलूच’ के रूप में अपनी सफल उपस्थिति के बाद, उन्होंने अपने फैंस के दिल में अच्छी जगह बना ली है। सीरीज में अभिनेता लवर बॉय की इमेज बना ली है। अब ताहा शाह ने बताया कि असल जिंदगी में भी वह ऐसी इमेज कैरी करते हैं। आइए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा है।

जब से संजय लीला भंसाली का पहला वेब शो, ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ रिलीज हुआ है, तब से यह चर्चा का विषय बन गया है। सभी कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं के लिए प्रशंसा बटोरी है, लेकिन सभी कलाकारों में से, ताहा शाह ने सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल की है।

ताहा शो में ताजदार बलोच का किरदार निभा रहे हैं और उनकी लवर बॉय इमेज ने सभी के दिलों में जगह बना ली है। उनकी रियल लव लाइफ के बारे में बात करें तो हाल ही में, उन्हें प्रतिभा रांटा के साथ स्पॉट किया गया था, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए गए थे, लेकिन अब अभिनेता ने खुद अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

ताहा शाह ने कहा कि वह वाकई चाहते हैं कि उन्हें प्यार हो, लेकिन अभी उनकी जिम्मेदारी प्यार में पड़ने की नहीं बल्कि अपनी मां को कुछ वापस देने और उन्हें गर्व महसूस कराने की है। उन्होंने कहा, “मेरा एकमात्र रिश्ता मेरे काम से होना चाहिए ताकि मैं अपने परिवार की देखभाल कर सकूं। लेकिन हां, मैं भविष्य में प्यार में पड़ना चाहता हूं और एक परिवार बनाना चाहता हूं। और ऐसा होने के लिए, मुझे पहले अपने पैरों पर खड़ा होना होगा।”इसके अलावा, ताहा ने स्वीकार किया कि वह असल जिंदगी में भी एक लवर बॉय है, बिल्कुल अपने ऑन-स्क्रीन किरदार ताजदार बलूच की तरह। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से एक ऐसे व्यक्ति रहे हैं जो अपनी आत्मा उस लड़की को दे देते हैं जिससे उन्हें प्यार हो जाता है।

बॉलीवुड और वैश्विक सिनेमा की खाई को पाटना चाहते हैं अल्लू अर्जुन, नवीन निर्माण शैली को बताया सहायक

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अभिनेता की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का प्रशंसक बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। अल्लु अर्जुन ने इस फिल्म के जरिए हिंदी पट्टी सहित विश्व स्तर पर अपनी पहचान हासिल कर ली है। जब भारतीय सिनेमा में क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं। बड़े बजट की फिल्में और अंतर-क्षेत्रीय सहयोग वाली फिल्में बन रही हैं। दक्षिण भारतीय सिनेमा और बॉलीवुड के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। ऐसे में पैन इंडिया अभिनेता अल्लू अर्जुन बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा को एक करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और वैश्विक सिनेमा से इसकी दूरियों को कम करना चाहते हैं।

बदलावों के दौर से गुजर रहा बॉलीवुड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता अल्लू अर्जुन ने एक चैट शो के दौरान कहा, ‘बॉलीवुड बदलाव के दौर से गुजर रहा है और इस बदलाव में मैं सबसे आगे रहना चाहता हूं।’ अभिनेता की अपने काम के प्रति अटूट विश्वास और उनकी जोखिम लेने की प्रवृत्ति के चलते ही उन्होंने भारत के प्रभावशाली अभिनेताओं में अपनी मजबूत जगह बनाई है।

बॉलीवुड और वैश्विक सिनेमा के बीच की दूरी को खत्म करना चाहते हैं अल्लू अर्जुन
अभिनेता ने अपनी आशावादी सोच के बारे में विस्तार से बात करते हुए बताया कि हमें कई शैली की कहानी पर काम करना चाहिए और नए फिल्म निर्माण की शैली अपनाने पर जोर देना चाहिए। अभिनेता ने कहा, ‘मैं बॉलीवुड और वैश्विक सिनेमा के बीच की दूरी को खत्म करना चाहता हूं। ‘मैं एक अलग फिल्मी दुनिया का अनुभव विश्व भर के दर्शकों को कराना चाहता हूं।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन सिनेमा को वैश्विक भाषा के रूप में देखते हैं। अभिनेता की फिल्में ज्यादातर कई भारतीय भाषाओं में रिलीज होती हैं। वह केवल दर्शकों की संख्या नहीं बढ़ाना चाहते बल्कि भाषा और क्षेत्र से परे सिनेमा को ले जाने की कोशिश करते हैं।

‘पुष्पा’ से किया कमाल
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म ‘पुष्पा’ में ‘पुष्पराज’ का किरदार निभाकर पूरे भारत में अपनी एक शानदार अभिनेता की छवि गढ़ ली है। फिल्म का टाइटल ट्रैक पूरे देश में सुना जा रहा है। ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। वहीं, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, साई पल्लवी, प्रियामणि अहम भूमिका में नजर आएंगे।

‘पुष्पा 2’ के नए पोस्टर में अल्लू-रश्मिका का रोमांटिक अंदाज, इस दिन रिलीज होगा कपल सॉन्ग

‘पुष्पा 2 द रूल’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से अल्लू और उनकी यह फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। मेकर्स ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2’ के ‘कपल सॉन्ग’ से पहले इसका नया पोस्टर जारी किया है। इस नए पोस्टर में अल्लू और रश्मिका का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है। साथ ही मेकर्स ने बताया है कि फिल्म का ‘कपल सॉन्ग’ कब रिलीज होगा।

नए पोस्टर में अल्लू-रश्मिका का लुक
एक्स अकाउंट पर ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने एक नया पोस्ट जारी किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं। इस नए पोस्टर में पीछे का बैकग्राउंट काफी कलरफुल नजर आ रहा है। साथ ही इसमें अल्लू बिल्कुल बॉलीवुड के बादशाह खान शाहरुख की तरह बाहें फैलाए नजर आ रहे हैं। अल्लू का स्टाइल इस पोस्टर में फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। साथ ही रश्मिका ने इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहन रखी है। रश्मिका के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान दिखाई दे रही है और वह काली जींस के साथ काले-सफेद धारियों वाली टी-शर्ट पहने नजर आ रही हैं। इस पोस्टर में दोनों को देखकर यही लग रहा है कि यह एक रोमांटिक कपल सॉन्ग होगा। इस पोस्टर को देखने के बाद अल्लू और रश्मिका के प्रशंसक फिल्म को लेकर और भी उत्साहित हो गए हैं।

कब होगा पुष्पा 2 का नया गाना रिलीज
कुछ ही देर पहले मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर एक्स अकाउंट पर जारी किया है। इस नए पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म के नए गाने की रिलीज की भी जानकारी साझा की है। मेकर्स ने एक्स अकाउंट पर लिखा, ”इंडिया की सबसे पसंदीदा जोड़ी जल्द ही ‘कपल सॉन्ग’ को लेकर आ रही है।” आगे मेकर्स ने लिखा, ”पुष्पा 2 का दूसरा सिंगल गाना कल यानी 29 मई को ठीक 11.07 बजे सुबह जारी किया जाएगा।” इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है।

निर्देशित सुकुमार ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग का आखिरी चरण चल रहा है। अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली बनकर फिर से अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। इस साल की शुरुआत में, पुष्पा 2 के निर्माताओं ने अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर जारी किया था। फिल्म से जुड़ी हर जानकारी को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता रहती हैं। अल्लू और रश्मिका के फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी।

फीस के लिए सचिव जी और प्रधान जी के बीच कांटे की टक्कर, जानिए पंचायत 3 के स्टार्स की कमाई

इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। आज ‘सचिव जी’ और ‘प्रधान जी’ के दीवाने ‘पंचायत-3’ को देखने बैठने वाले हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत-3’ स्ट्रीम कर रहा है। चलिए तो फिर आज हम आपको बताते हैं इस सीजन में ‘सचिव जी’ से लेकर ‘प्रधान जी’ तक ने कितना फीस चार्ज किया है।

‘पंचायत 3’ में ‘सचिव जी’ की भूमिका अभिनेता जितेंद्र कुमार निभा रहे हैं। इस शो में उनका नाम ‘अभिषेक त्रिपाठी’ है, लेकिन लोग उन्हें सचिव जी के नाम से भी बुलाते हैं। सूत्रों की मानें तो उन्होंने इस सीजन में ‘सचिव जी’ की भूमिका निभाने के लिए 70 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस चार्ज किया है। ‘पंचायत-3’ में बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता रघुबीर यादव ‘प्रधान जी’ उर्फ मंजू देवी के पति का रोल निभाते नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इस बार इस किरदार को निभाने के लिए 40 हजार रुपये प्रति एपिसोड मिले हैं।

‘सचिव जी’ और ‘प्रधान जी’ के अलावा ‘पंचायत 3’ के ‘विकास’ को कौन भूल सकता है। ‘विकास’ की भूमिका में चंदन रॉय नजर आ रहे हैं। उन्होंने हर एपिसोड के लिए 20 हजार रुपये चार्ज किए हैं वहीं ‘पंचायत-3’ में अहम भूमिका निभा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक एपिसोड के लिए नीना गुप्ता को 50 हजार रुपये दिए गए हैं। ऐसे ही शो में ‘प्रह्लाद’ की भूमिका निभाने वाले फैसल मलिक को 20 हजार रुपये प्रति एपिसोड मिले हैं।

‘एक हिट के बाद मानूंगी कि अच्छा काम कर रही हूं’, अपनी फ्लॉप फिल्मों पर जान्हवी ने तोड़ी चुप्पी

जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। जान्हवी इस फिल्म को प्रमोट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। हालांकि, अभी तक अगर अभिनेत्री की फिल्मों पर नजर डाले तो जान्हवी की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। अब जान्हवी ने अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।

राजकुमार राव के साथ अपनी आगामी प्रेम कहानी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में क्रिकेटर महिमा की भूमिका निभाने वाली जान्हवी कपूर का दावा है कि यह कोई स्पोर्ट्स फिल्म नहीं है। द फ्री प्रेस जर्नल के साथ एक इंटरव्यू में, अभिनेत्री ने अपनी बॉक्स ऑफिस असफलताओं, अपने ओटीटी फैनबेस के बारे में खुलकर बात की है।

इंटरव्यू में अभिनेत्री से पूछा गया कि आपको हर बार अलग-अलग भूमिकाएं चुनने के लिए क्या प्रेरित करता है? इस पर जान्हवी ने कहा, “मैं अपने काम के लिए लगातार मान्यता चाहती हूं। मेरी आखिरी हिट फिल्म मेरी डेब्यू फिल्म धड़क थी। रूही महामारी के दौरान रिलीज हुई थी, लेकिन चूंकि हमने 50% क्षमता के साथ रिलीज किया था। इसलिए यह उस समय के लिए एक सफलता थी। जब तक मेरी फिल्मों को अच्छे बॉक्स ऑफिस नंबर नहीं मिलेंगे, तब तक मैं नहीं मानूंगी कि मैं अच्छा कर रही हूं।”

जान्हवी से आगे पूछा गया कि क्या आपने मिस्टर एंड मिसेज माही को एक खेल फिल्म के तौर पर साइन किया था? इस पर अभिनेत्री ने कहा, “नहीं, मुझे नहीं लगता कि ये क्रिकेट बेस्ड फिल्म है। कुछ क्रिकेट फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। हमें बताया गया है कि आईपीएल और विश्व कप के बीच में हमारी फिल्म को रिलीज करना हमारे लिए सुरक्षित नहीं है। साथ ही, मेरी फिल्म कोई क्रिकेट फिल्म नहीं है, यह एक प्रेम कहानी है और सपनों के बारे में है।” जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई, 2024 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में जान्हवी के अलावा राजकुमार राव अहम भूमिका में नजर आएंगे।