Thursday , October 24 2024

Editor

घरवालों ने पूर्व प्रधान का शव रखकर रोड की जाम, वाहनों की लगी कतार; पुलिस समझाने में जुटी

मैनपुरी:  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पूर्व प्रधान का शव रखकर घरवालों ने फोरलेन रोड जाम कर दिया। वह पूर्व प्रधान को घर से लिवा जाने वाले युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने पर अड़े हैं। सीओ के समझाने के बाद भी वह नहीं मानें। इससे रोड दोनों तरफ से जाम हो गई। पुलिस उन्हें समझाने पर जुटी है।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला ऊसर गांव का है। शुक्रवार की शाम गांव निवासी पूर्व प्रधान खेतपाल सिंह को घर पर थे। इसी समय उनका एक परिचित व्यक्ति घर आया। कुछ बातचीत के बाद दोनों साथ चले गए। देर रात तक पूर्व प्रधान घर नहीं लौटे। इस पर परिजन परेशान हो गए। उन्होंने तलाश करना शुरू कर दिया। इस बीच सूचना मिली कि खेतपाल का शव सर्विस रोड सिरसा मोड़ के पास पड़ा है।

खबर पाकर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। परिजन ने घर से बुलाकर ले जाने वाले व्यक्ति द्वारा हत्या करने की बात कही गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।

परिजन घर जाने की बजाय शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। उन्होंने कलेक्ट्रेट गेट के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। इससे सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। सीओ कुरावली संजय वर्मा ने मौके पर पहुंचकर परिजन को समझाने की कोशिश की। लेकिन, कामयाब नहीं हुए। परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

किसी ने 20 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा को किया खंडित, लोगों में फैला आक्रोश

बरेली: बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में रहपुरा अंडरपास के पास स्थित हनुमान प्रतिमा को शुक्रवार की रात किसी खुराफाती ने खंडित कर दिया। शनिवार सुबह जब लोगों को पता चला तो मौके पर भीड़ जुट गई। घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया। हनुमान जी की प्रतिमा को ठीक कराया गया। जिसके बाद लोग शांत हुए।

फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के बाहर हिस्से में रहपुरा अंडरपास के पास सड़क किनारे करीब 20 फीट ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा है। यहां पास में ही मंदिर है। शुक्रवार रात किसी खुराफाती ने प्रतिमा के दोनों हाथ खंडित कर दिए। सुबह पुजारी रामचंद्र जब वहां पहुंचे तो प्रतिमा खंडित देखकर पुलिस को सूचना कर दी। प्रतिमा खंडित होने की खबर ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों में आक्रोश फैल गया।

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी धनंजय पांडेय, चौकी प्रभारी राजेश सिंह रावत ने पुजारी व ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही प्रतिमा को खंडित करने वाले को पकड़ लिया जाएगा। इसके बाद प्रतिमा को ठीक कराया गया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है फिर भी खुराफाती की तलाश की जा रही है।

बांके बिहारी के दर्शन को उमड़ा सैलाब, गलियों में लगी कतार…भीषण गर्मी में भी न रुके कदम

मथुरा: वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार सुबह जहां सूर्य की तपिश जला रही थी, तो वहीं बिहारी जी के दर्शन करना का उत्साह लोगों में छाया हुआ दिखाई दिया। गर्मी की परवाह न कर अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर की ओर बढ़ती दिखाई दी।

वीकेंड के पहले दिन शनिवार को ठाकुर श्री बांकेबिहारीजी मंदिर में उमड़ी भीड़ में चाहे बुजुर्ग हो या फिर महिलाएं और बच्चे अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। सुबह से मंदिर की तरफ जाने वाले हर गली हो या फिर मार्ग में जगह जगह भक्तों की भीड़ से अटे पड़े थे। मंदिर प्रबंध कमेटी ने गर्मी से श्रद्धालुओं के पैर न झुलसे, इसके लिए कारपेट तक बिछाया था।

भीड़ को संभालने के लिए चप्पे चप्पे पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे, वहीं मंदिर परिसर में सुरक्षा गार्ड मोर्चा संभाले हुए थे। इसके चलते जगह-जगह जाम के हालत भी बने रहे। लंबी-लंबी वाहनों की कतारों को खुलवाने के लिए पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान भी जहमत उठाते नहीं दिखे। जाम में फंसे श्रद्धालु कोसते हुए नजर आए। यह नजारा दोपहर तक बदस्तूर जारी रहा।

दिनदहाड़े बीच सड़क हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, कुल्हाड़ी से काटी गर्दन; वारदात से दहल गया क्षेत्र

फिरोजाबाद:  उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार को हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद कुल्हाड़ी से कई वार किए। दिनदहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना मिली तो पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। पुरानी रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र के सोथरा रोड पर हुई। नगला खंगर थाना के नगला गुलाल गांव निवासी कमलेश (50) हिस्ट्रीशीटर बदमाश था। शनिवार की शाम करीब 3 बजे सोथरा रोड पर उसे गोली मार दी गई। बदमाशों ने उसे दो गोली मारी। वह जीवित न बचे इसके लिए गोली मारने के बाद कुल्हाड़ी से गर्दन पर कई वार किए।

इससे कमलेश लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। कुछ ही पलों में उसकी जान चली गई। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना पर एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह, सीओ प्रवीन कुमार और थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

गर्रा नदी में डूबे एक ही परिवार के तीन मासूम, शवों को देखकर मची चीख-पुकार

शाहजहांपुर:  शाहजहांपुर में गर्मी की वजह से गर्रा नदी में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों में दो सगे और एक चचेरा भाई था। बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है कांट थाना क्षेत्र के गांव परसनिया के रहने वाले राकेश के बेटे शिवम (10) और हरेंद्र (आठ) अपने चचेरे भाई शेषपाल (12) के साथ शनिवार सुबह करीब 11 बजे गर्रा नदी में नहाने के लिए गए थे।

सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में पड़ने वाली गर्रा नदी में नहाते समय तीनों बच्चे डूब गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तैराकों की मदद से करीब तीन घंटे बाद बमुश्किल बच्चों को बाहर निकाला जा सका। तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शाहजहांपुर में गर्मी की वजह से गर्रा नदी में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों में दो सगे और एक चचेरा भाई था। बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है कांट थाना क्षेत्र के गांव परसनिया के रहने वाले राकेश के बेटे शिवम (10) और हरेंद्र (आठ) अपने चचेरे भाई शेषपाल (12) के साथ शनिवार सुबह करीब 11 बजे गर्रा नदी में नहाने के लिए गए थे।

सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में पड़ने वाली गर्रा नदी में नहाते समय तीनों बच्चे डूब गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तैराकों की मदद से करीब तीन घंटे बाद बमुश्किल बच्चों को बाहर निकाला जा सका। तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

BJP की जीत के लिए भगवान की शरण में पहुंचे कई नेता, पूजा-अर्चना कर लोगों से वोट डालने की अपील

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। आठ प्रदेशों में मतदान कराए जा रहे हैं। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे। चुनाव में जीत के लिए भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार भगवान के द्वार पर पहुंच रहे हैं। वह बढ़-चढ़कर पूजा-पाठ कर रहे हैं।

इन लोगों ने की पूजा
केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर में ‘मां समलेश्वरी’ मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं, पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने पुरी के एक मंदिर में पूजा की। इनके अलावा भी कई अन्य नेता मंदिर पहुंचे।

ओडिशा में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘देश में छठे चरण का लोकसभा मतदान आज संपन्न होगा। ओडिशा विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान भी आज संपन्न होगा। ओडिशा में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा और भाजपा की सरकार बनेगी। मैं मतदातों से निवेदन करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें।’

बाहर आएं और वोट डालें
वहीं, संबित पात्रा ने पुरी के एक मंदिर में पूजा की। पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना वोट डालने से पहले प्रार्थना की है। मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और वोट डालें। मुझे अपने परिवार का आशीर्वाद प्राप्त है। मैं भाजपा और पीएम मोदी को समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’

नवीन जिंदल ने की पूजा
इनके अलावा, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने भी सिद्धेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

विपक्ष ने पहले ही हार मान: सत्ता पक्ष
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे दौर के लिए मतदान 25 मई को हो रहा है। इस चरण में आठ प्रदेशों की 58 सीटों पर 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। छठे दौर में सबसे ज्यादा 14 सीटें उत्तर प्रदेश की जबकि सबसे कम जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग है। पिछले चुनाव में इन 58 सीटों पर कुल 64.22% फीसदी वोट पड़े थे। सबसे ज्यादा 84.59 फीसदी मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ था। वहीं, सबसे कम 8.98 फीसदी मतदान जम्मू-कश्मीर में दर्ज किया गया था। अब तक के चुनावों में मत प्रतिशत चर्चा का बड़ा विषय रहा है। शुरुआत में विपक्ष ने चुनाव आयोग पर देरी से वोटिंग के आंकड़े देने का आरोप लगाया जिसका आयोग ने खंडन किया। वहीं सत्ता पक्ष ने कहा कि विपक्ष ने पहले ही हार मान ली।

वोटिंग में विधानसभा-निगम चुनावों जैसी गर्मी नहीं, आमने-सामने के चुनाव में बूथ पर भीड़ कम

दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज 25 मई को वोट डाले जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे मतदान आगे बढ़ रहा है, लेकिन बूथ पर वह गर्मी दिखाई नहीं दे रही है, जिस तरह की गर्मी विधानसभा चुनाव या नगर निगम चुनाव के दौरान दिखाई देती है। विधानसभा या निगम चुनावों की तुलना में बेहद शांत तरीके से राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मतदाताओं की पर्चियां बना रहे हैं और उन्हें वोट देने में सहायता कर रहे हैं। दिल्ली की तेज गर्मी के बीच मतदान का प्रतिशत बनाए रखना राजनीतिक दलों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। ज्यादातर मतदान केंद्रों पर अधिक भीड़ भाड़ नहीं है। हालांकि, मतदाता लगातार निकल रहे हैं और मतदान लगातार हो रहा है।

दिल्ली में इस बार भाजपा और कांग्रेस-आम आदमी पार्टी के गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है। भाजपा के उम्मीदवारों को तीन सीटों पर कांग्रेस और चार सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी टक्कर दे रहे हैं। हर सीट पर कुछ छोटे राजनीतिक दलों या निर्दलीयों ने भी नामांकन किया है, लेकिन आम आदमी पार्टी छोड़कर बसपा में गए राजकुमार को छोड़कर कोई दूसरा प्रत्याशी बड़े प्रभाव वाला नहीं है। यही कारण है कि लगभग हर बूथ पर केवल दो ही काउंटर दिखाई दे रहे हैं। इससे मतदान बहुत शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

मतदाताओं के लिए हर व्यवस्था
दिव्यांगजनों की सहायता के लिए स्कूलों की तरफ से वालंटियर लगे हुए हैं। वालंटियर रोजी और अंजू ने अमर उजाला को बताया कि वे दिव्यांग या बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं। सुरक्षा में लगे दिनेश कुमार ने कहा कि मतदाता बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर रहे हैं और कहीं कोई परेशानी नहीं है। मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए पानी और छाया की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

‘ISS के लिए जल्द भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को उन्नत प्रशिक्षण देगा NASA’, बंगलूरू में बोले US के राजदूत

बंगलूरू: नासा जल्द ही भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को इस साल या फिर अगले साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर एक संयुक्त मिशन भेजने के लिए उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करेगा। यह जानकारी भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने दी है। गार्सेटी हाल ही में बंगलूरू में आयोेजित यूएस-इंडिया कमर्शियल स्पेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। कार्यक्रम यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) और यूएस कमर्शियल सर्विस (यूएससीएस) द्वारा आयोजित किया गया था।

नासा-इसरो मिलकर लॉन्च करेंगे उपग्रह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गार्सेटी ने कहा कि नासा जल्द ही भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करेगा। यह दोनों देशों के नेताओं के बीच हुए वादों में से एक है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही पारिस्थितिकी तंत्र, पृथ्वी की सतह, प्राकृतिक खतरों, समुद्र के स्तर में वृद्धि और क्रायोस्फीयर सहित सभी संसाधनों की निगरानी के लिए इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एनआईएसएआर उपग्रह लॉन्च करेंगे। एनआईएसएआर नासा और इसरो के बीच एक संयुक्त पृथ्वी-अवलोकन मिशन है।

प्रगति से काफी खुश हूं: सोमनाथ
कार्यक्रम को इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे समझौते करने के लिए मुझे भारत और अमेरिका के दूरदर्शी नेताओं की सोच को सलाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय और अमेरिकी साझेदारों के बीच अंतरिक्ष क्षेत्र असल में असल में रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। मैं इस प्रगति से काफी खुश हूं। यूएसआईबीसी के प्रबंध निदेशक अलेक्जेंडर स्लेटर ने कहा कि कार्यक्रम नवाचारों को बढ़ावा देने और अंतरिक्ष उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित करता है।

गरीबी से तंग आकर मां ने नवजात को बेचा, विपक्ष के नेता ने हस्तक्षेप कर चार दिन की बच्ची को छुड़ाया

अगरतला: त्रिपुरा से एक बड़ा दिल दहलाने वाला सामने आया है। यहां एक लाचार मां को अपने ही नवजात बच्चे को बेचने पर मजबूर होना पड़ा। गरीबी से परेशान महिला ने मात्र पांच हजार रुपये में अपने बच्चे को बेच दिया। हालांकि बाद में बच्ची को बचाकर उसकी मां को सौंप दिया गया।

पांच माह पहले पति की मौत
महिला के पति की मौत पांच महीने पहले हुई थी। पति के जाने के बाद महिला के खाने के भी लाले पड़ने लगे थे। इस पर उसने अपने नवजात बच्चे को बेचने का फैसला लिया। हालांकि, विपक्ष के नेता जितेंद्र चौधरी के हस्तक्षेप के बाद सौभाग्य से चार दिन की बच्ची को पश्चिम त्रिपुरा जिले के हेजामारा में एक दंपती से बचा लिया और उसे उसकी मां से मिला दिया।

बुधवार को हुआ था बेटी का जन्म
सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अरींदम दास ने बताया, ‘गंडाचेरा उपमंडल की ताराबन कॉलोनी की 39 साल की मोरमती त्रिपुरा ने बुधवार को घर पर बेटी को जन्म दिया। अगले दिन उसने अपने पति की मौत के बाद गरीबी का हवाला देते हुए बच्चे को हेजामारा में एक दंपती को मात्र पांच हजार रुपये में बेच दिया।’

पहले से तीन बच्चे
उन्होंने कहा, ‘पहले से ही तीन बच्चे हैं दो बेटे और एक बेटी। पैसों की कमी के चलते एक और बच्चे का खर्च उठाना महिला पर भारी पड़ रहा था। उसने सोचा कि वह कैसे ही बच्ची को पालेगी। इसलिए उसने बच्ची को बेचने का कदम उठाया। हमें जैसे ही इसकी जानकारी हुई हमने तुरंत जांच शुरू कर दी। कार्रवाई करके अगले दिन बच्ची को उसकी मां से मिला दिया।’

जितेंद्र चौधरी ने एक वीडियो साझा किया
इस पूरे मामले को लेकर विपक्ष के नेता जितेंद्र चौधरी ने एक वीडियो साझा किया था। उन्होंने बताया था कि महिला ने गरीबी का हवाला देते हुए बच्ची को बेचने की बात कबूल की थी। इसके बाद मुख्य सचिव जे के सिंह ने शुक्रवार को तत्काल कार्रवाई की।

दिल्ली के एक बूथ पर EVM की बैटरी हुई खत्म, वृंदा करात ने देरी को लेकर EC पर साधा निशाना

नई दिल्ली:  लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। आठ प्रदेशों में मतदान कराए जा रहे हैं। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि इस बीच कहीं- कहीं ईवीएम मशीन के खराब होने की जानकारी आई।

ईवीएम कंट्रोल यूनिट की बैटरी खत्म हो गई
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने शनिवार को आरोप लगाया कि उन्हें वोट डालने के लिए करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि उनके मतदान केंद्र पर ईवीएम कंट्रोल यूनिट की बैटरी खत्म हो गई थी। हालांकि, निर्वाचन अधिकारी ने सफाई दी। उनका कहना है कि मतदान केवल 15 मिनट के लिए रोका गया था और अब फिर से सुचारू रूप से जारी है।

इस बूथ पर करना पड़ा इंतजार
करात नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के सेंट कोलंबस स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट डालने गई थीं। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें मतदान करने से पहले लगभग 50 मिनट तक इंतजार करना पड़ा।

सुबह नौ बजे यह हाल
माकपा की वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘हम वोट देने आए हैं, वे कह रहे हैं कि मशीन की बैटरी डाउन हो गई है। अगर सुबह-सुबह मशीन की बैटरी डाउन हो गई है, तो सोचिए चुनाव आयोग की क्या हालत होगी। मैंने यहां एक शिकायत लिखी है, ऐसा कैसे हुआ कि सुबह नौ बजे मशीन की बैटरी डाउन हो गई? उन्होंने क्या व्यवस्था की है? लोग इतनी देर तक गर्मी में यहां इंतजार कर रहे हैं।’ बाद में करात ने बताया कि उन्हें करीब 50 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। उनके पहुंचने से पहले से मशीन की बैटरी लगभग 20 मिनट से डाउन थी।

निर्वाचन आयोग ने दी सफाई
उनके आरोप पर नई दिल्ली जिले के निर्वाचन अधिकारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जिस मतदान केंद्र पर वह अपना वोट डालने गई थीं, वहां कंट्रोल यूनिट की बैटरी सुबह 10 बजे के आसपास खत्म हो गई थी और इसे 15 मिनट के भीतर बदल दिया गया।