Thursday , October 24 2024

Editor

300 किमी के अंदर हैं ये हिल स्टेशन, कुछ घंटों में घूमकर आ सकते हैं वापस

लोगों को घूमने का शौक तो होता है लेकिन कामकाज और व्यस्तता के कारण घूमने के लिए वक्त नहीं मिल पाता है। अगर आपके पास भी वक्त की कमी है तो ऐसी जगहों का चयन करें, जो आपके शहर से करीब में हो ताकि सफर में समय कम लगे और घूमने के लिए भी बहुत अधिक छुट्टियों की जरूरत न पड़े। अगर आप दिल्ली एनसीआर या आसपास के रहने वाले हैं तो महज 300 किलोमीटर के अंदर आने वाले खूबसूरत और सस्ते हिल स्टेशनों की सैर करने जा सकते हैं, जिसका सफर लगभग 5 घंटे में तय किया जा सकता है। इस लेख के जरिए जानिए दिल्ली के बेहद नजदीक स्थित हिल स्टेशनों के बारे में।

लैंसडाउन

गर्मियों में करीब के हिल स्टेशनों की तलाश में हैं तो मौसम का भी ध्यान रखें। दिल्ली से चार घंटे की दूरी पर लैंसडाउन हिल स्टेशन है। 250 किमी दूर इस हिल स्टेशन के लिए सुबह तड़के या देर रात सफर पर निकल सकते हैं। यहां टिप एंड टॉप, भुल्ला झील, दरवान सिंह रेजिमेंटल म्यूजियम घूमने के अलावा प्रकृति की सुंदरता का करीब से लुत्फ उठाने के लिए बोटिंग और सफारी का अनुभव ले सकते हैं।

नाहन

हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन नाहन दिल्ली से 254 किमी दूर स्थित है। यहां गर्मियों में मौसम ठंडा रहता है और अधिक भीड़ भाड़ न होने के कारण सुकून भरी छुट्टियां बिताने के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। नाहन हिल स्टेशन में रेणुका झील, सुकेती फॉसिल पार्क, जैतक किला, चूड़धार चोटी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। ट्रैकिंग और बोटिंग के लिए इस हिल स्टेशन पर आ सकते हैं।

पारवाणू

हिमाचल प्रदेश में छोटा सा खूबसूरत शहर है, जिसका नाम पारवाणू है। यह हिल स्टेशन दिल्ली से 260 किमी दूर है। परवाणू हिमालय की ऊंची-नीची चोटियों से घिरा है। यहां मां काली का मंदिर, मोरनी हिल्स, गोरखा फोर्ट घूमने जा सकते हैं, साथ ही ट्रैकिंग के लिए टिंबर ट्रेल परफेक्ट जगह है।

नए वैरिएंट ने बढ़ाई मुसीबत, भारत में भी दर्ज किए गए मामले; इस देश में फिर से मास्क लगाने की अपील

पिछले कुछ महीनों से वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामले स्थिर बने हुए थे, हालांकि अब एक बार फिर से इसमें उछाल देखा जा रहा है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों अपशिष्ट जल में कोरोना के नए वैरिएंट का एक नया सेट देखा गया है, जिसे FLiRT (फिलर्ट) नाम दिया गया है। संयुक्त राज्य अमेरिका, सिंगापुर सहित कई देशों में इस नए वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आलम ये है कि तेजी से बढ़ते संक्रमण के चलते सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बार फिर से सभी लोगों से मास्क पहनने की अपील की है।

सीडीसी के अनुसार, 14 से 27 अप्रैल तक KP.2 सब-वैरिएंट अमेरिका में लगभग 25% मामलों का कारण बना है। विश्व स्तर पर, कोरोना का JN.1 और इसके सब-वैरिएंट्स ही प्रमुख रूप से बढ़ते देखे जा रहे हैं, जिनमें KP.1 और KP.2 शामिल है। वर्तमान में सिंगापुर में दो-तिहाई से अधिक मामले KP.1 और KP.2 के हैं। अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि कोरोना का ये वैरिएंट ओमिक्रॉन की ही तरह है, जो तेजी से लोगों को संक्रमित कर सकता है। इसके अलावा ये वैरिएंट भी वैक्सीनेशन से बनी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को भी चकमा देने में सफल हो रहा है।

नए वैरिएंट FLiRT को लेकर अलर्ट

सीडीसी के डेटा के अनुसार FLiRT वैरिएंट के दो स्ट्रेन ( KP.1.1 और KP.2) इस समय तेजी से बढ़ रहे हैं। दो सप्ताह की अवधि में इस वैरिएंट के कारण संक्रमण के मामलों में काफी तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। अमेरिका स्थित येल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डीन मेगन एल. रैनी ने एक रिपोर्ट में बताया कि फिलर्ट में कुछ चिंताजनक विशेषताएं देखी गई हैं। इसके स्पाइक प्रोटीन में ऐसे परिवर्तन हैं जो आसानी से इसे इंसान के शरीर में प्रवेश करने और संक्रमण को बढ़ाने के योग्य बनाते हैं।
बढ़ते संक्रमण के बीच फिर से मास्क पहनने की सलाह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगापुर में कोविड-19 की एक नई लहर देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 5 से 11 मई तक यहां 25,900 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने शनिवार को जनता से एक बार फिर से मास्क पहनने की अपील की है।

कुंग ने कहा, हम इस नई लहर के प्रारंभिक दौर में हैं, संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अगले दो से चार हफ्तों तक इसके और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इस खतरे को देखते हुए सभी लोगों को एक बार फिर से मास्क पहनने की आदत बनानी चाहिए जिससे संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके। जून के अंत तक संक्रमण की इस नई लहर को लेकर सभी लोगों को विशेष सावधानी बरतते रहने की जरूरत है।

बंगाल राजभवन के तीन कर्मचारियों पर केस, राज्यपाल बोस पर आरोप लगाने वाली महिला को जबरन रोका

आनंद बोस के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में कोलकाता पुलिस ने राजभवन के तीन कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस ने यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की, जिसमें विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) एसएस राजपूत बैग ले जाती हुई महिला कर्मचारी कुसुम छेत्री और राजभवन के चपरासी संत लाल को नामजद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में राजभवन के तीनों कर्मचारी राज्यपाल पर आरोप लगाने वाली महिला को जबरन रोकते दिख रहे हैं।

पुलिस ने तीनों के खिलाफ 2 मई को छेड़छाड़ की कथित घटना के बाद राजभवन की महिला कर्मचारी को गलत तरीके से रोकने का आरोप लगाया है। उन पर आईपीसी की धारा 341 (गलत तरीके से रोकना) और 166 (लोक सेवक द्वारा किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने के इरादे से कानून की अवज्ञा करना) के तहत आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता महिला राजभवन में एक संविदा कर्मचारी है जिसने आरोप लगाया कि घटना के बाद उसे स्टाफ सदस्यों ने हिरासत में लिया और चुप रहने के लिए दबाव डाला। पीड़िता पहले ही धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करा चुकी है। इसके बाद ही हेयर स्ट्रीट पुलिस थाने में तीन अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि एफआईआर में नामजद तीनों कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जाएगी।

बोस दे चुके हैं सफाई : महिला संविदा कर्मी के आरोपों को लेकर राज्यपाल बोस अपनी तरफ से सफाई दे चुके हैं। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया। यही नहीं, उन्होंने 9 मई को 100 आम लोगों को 2 मई की सीसीटीवी फुटेज दिखाई थी, जिस दिन महिला ने कथित तौर पर यौन शोषण होने का आरोप लगाया था।

पांच दिन और झुलसाएगी गर्मी, छह राज्यों में लू की चेतावनी; मानसून के आज दक्षिण अंडमान पहुंचने का अनुमान

नई दिल्ली:  उत्तर पश्चिम भारत में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। दिल्ली के नजफगढ़ में भले ही शुक्रवार को सबसे अधिक 47.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया हो, लेकिन शनिवार सुबह से ही बाहर निकलने पर ऐसा लगा जैसे पूरा शरीर झुलस गया हो। मौसम विभाग ने प्रचंड गर्मी और लू से भरे दिनों को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अभी और पांच दिन राहत की उम्मीद नहीं है। खासकर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी पर गर्मी की ज्यादा सताएगी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को अगले पांच दिन उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी की भविष्यवाणी की। पूर्व और मध्य क्षेत्र में तीन दिनों तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी। दिल्ली, हरियामा, पंजाब और पश्चिम राजस्थान में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया। पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही नवजात बच्चों, बुजुर्गों और पुराने रोग के मरीजों पर विशेष नजर रखने की सलाह दी है। यूपी, बिहार व पश्चिम राजस्थान में दो-तीन दिनों तक रात में अत्यधिक गर्मी की चेतावनी दी गई है।

20 जगह पारा 45 के पार
दिल्ली में दूसरे दिन भी भीषण गर्मी पड़ी और औसत अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सीजन का सबसे अधिक तापमान है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली के साथ ही हरियाणा, पंजाब,. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में कम से कम 20 जगहों पर पारा 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। राजस्थान में जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर और पिलानी में पारा 46 डिग्री को पार कर गया।

यूपी में आगरा सबसे गर्म रहा
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान आगरा में ताजमहल इलाका सबसे गर्म रहा। आईएमडी के मुताबिक, यहां अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

केरल में दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
उत्तर पश्चिम भारत में लोग लू से झुलस रहे हैं तो दक्षिण भारत में लोग बारिश से परेशान हैं। आईएमडी ने केरल के कई जिलों में अगले दो दिन यानी 19 और 20 मई को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पथनमथिट्टा, इडुक्की और मलप्पुरम जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड़ और वायनाड के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई जिलों में शनिवार को भी भारी बारिश हुई।

‘सिल्क रूट की तरह गेम चेंजर होगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा’, प्रधानममंत्री मोदी बोले

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) रेशम मार्ग (सिल्क रूट) की तरह एक बड़ा गेम चेंजर साबित होगा। आईएमईसी के लिए पिछले साल भारत की मेजबानी में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक समझौता हुआ था।

एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने आईएमईसी को लेकर कहा, ‘खाड़ी देशों ने सकारात्मक भूमिका निभाई है। अमेरिका और यूरोप ने भी इस पर भारत का समर्थन किया है। G20 में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हाथ मिलाने की तस्वीरों ने विश्व स्तर पर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने कहा, जब हम वैश्विक भलाई के लिए काम करते हैं, तो कोई अगर-मगर की बात नहीं होती। आप दुनिया को अपने साथ ले सकते हैं और मेरी यही कोशिश थी।

आप मुझे बताएं कि G8 और G20 का जन्म कैसे हुआ। जिन मुद्दों के लिए इनका गठन किया गया है, हमें उन मुद्दों से कभी भटकना नहीं चाहिए। मैंने हर किसी को आश्वस्त किया। कुछ लोगों के साथ मुझे निजी तौर पर बात करने की जरूरत थी। मैंने वैसा ही किया। दूसरी बात, मेरा इरादा ये था कि मैं आखिरी सत्र में प्रस्ताव नहीं लाऊंगा। मैं इसे इतनी जल्दी करूंगा कि लोग हैरान हो जाएंगे। इसलिए मैंने दूसरे दिन की घोषणा का काम पहले दिन ही पूरा कर लिया। यह मेरी रणनीति थी और वह रणनीति काम कर गई।’

बाइडन और मोहम्मद बिन सलमान के हाथ मिलाने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी दोनों नेताओं से मित्रता है। उन्होंने कहा, हमने आईएमईसी पर काम किया है, जो सिल्क रूट की तरह एक बड़ा गेम चेंजर होने जा रहा है। खाड़ी देशों की सकारात्मक और सक्रिय भूमिका थी। भारत को अच्छी भूमिका निभाने का मौका मिला। अमेरिका और यूरोप हमारे साथ थे। सभी ने सोचा कि एक ठोस और सकारात्मक परिणाम होगा। इसलिए हम उस पर मिलते थे। पीएम ने आगे कहा, इसलिए सऊदी किंग और राष्ट्रपति बाइडन को एक साथ लाने का अवसर था और मेरी दोनों के साथ अच्छी दोस्ती है।

संदेशखाली में टीएमसी कार्यकर्ता गिरफ्तार, नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में एक नाबालिग लड़की के साख दुष्कर्म करने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के अनुसार, शुक्रवार की रात को आरोपी किसी तरह उनके घर पर घुस गया और लड़की का यौन उत्पीड़न किया।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार कक्षा आठवीं की छात्रा किसी तरह वहां से भागने में काबयाब रही। बाहर आकर उसने शोर मचाया, जिसके बाद घरवाले और पड़ोसी बाहर आ गए। बशीरहाट पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 20 वर्षीय आरोपी से पूछताछ जारी है। उन्होंने आगे बताया कि लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया और रिपोर्ट्स का इंतजार है।

बता दें कि संदेशखाली क्षेत्र कोलकाता से लगभग 100 किमी दूर सुंदरबन की सीमा पर स्थित है। फरवरी में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। दरअसल, शाहजहां शेख पर जमीन हड़पने और महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है।

क्या है संदेशखाली मामला
संदेशखाली में स्थानीय महिलाओं ने टीएमसी नेता शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों पर जबरन उनके जमीनों पर कब्जा करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। इस साल जनवरी में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान शाहजहां के समर्थकों ने ईडी के अधिकारियों पर हमला कर दिया था, जिसमें तीन अधिकारी घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद शाहजहां फरार था, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरसीबी की जीत पर बंगलूरू में लगा जाम, सड़कों पर उतकर फैंस ने जलाए पटाखे, डांस करके मनाया जश्न

बंगलूरू: आईपीएम 2024 के सबसे महत्वपूर्ण और रोमांचिक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 27 रनों से हरा हिया। इस जीत के साथ आरसीबी प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई कर गई। आरसीबी की इस जीत से क्रिकेट प्रेमी और फैंस काफी ज्यादा खुश हुए। यहां तक की स्थानीय लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों में जश्न मनाने के लिए आ गए। फैंस के इस जश्न को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे स्थानीय लोगों ने सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। वीडियो में फैंस को सड़कों पर नाचने के साथ पटाखे भी जलाते हुए देखा गया।

प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी
आईपीएल 2024 के पहले भाग में आरसीबी केवल एक ही मुकाबला जीतने में कामयाब हुई थी, लेकिन दूसरे भाग में टीम ने वापसी करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। पिछले साल की विजेता टीम सीएसके को 27 रनों से हराकर आरसीबी ने लगातार छठवीं जीत हासिल की। प्लेऑफ में अब आरसीबी एलिमिनेशन राउंड खेलेगी, जबकि प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद केकेआर के पास सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका होगा। वहीं राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दूसरे स्थान के लिए कांटे की टक्कर होने वाली है। एलिमिनेटर में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबला आरसीबी से होगा।

यहां जानें मैच का हाल
बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाने में कामयाब रही। 219 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी सीएसकी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पूरी टीम 20 ओवर में 191 रन ही बना सकी। आरसीबी की तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सर्वाधक 54 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। आरसीबी की तरफ से गेंदबाज यश दयाल ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

वहीं सीएसके की तरफ से सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्रन ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 22 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। सीएसके की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। बता दें कि आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा।आईपीएम 2024 के सबसे महत्वपूर्ण और रोमांचिक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 27 रनों से हरा हिया। इस जीत के साथ आरसीबी प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई कर गई। आरसीबी की इस जीत से क्रिकेट प्रेमी और फैंस काफी ज्यादा खुश हुए। यहां तक की स्थानीय लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों में जश्न मनाने के लिए आ गए। फैंस के इस जश्न को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे स्थानीय लोगों ने सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। वीडियो में फैंस को सड़कों पर नाचने के साथ पटाखे भी जलाते हुए देखा गया।

प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी
आईपीएल 2024 के पहले भाग में आरसीबी केवल एक ही मुकाबला जीतने में कामयाब हुई थी, लेकिन दूसरे भाग में टीम ने वापसी करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। पिछले साल की विजेता टीम सीएसके को 27 रनों से हराकर आरसीबी ने लगातार छठवीं जीत हासिल की। प्लेऑफ में अब आरसीबी एलिमिनेशन राउंड खेलेगी, जबकि प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद केकेआर के पास सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका होगा। वहीं राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दूसरे स्थान के लिए कांटे की टक्कर होने वाली है। एलिमिनेटर में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबला आरसीबी से होगा।

यहां जानें मैच का हाल
बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाने में कामयाब रही। 219 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी सीएसकी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पूरी टीम 20 ओवर में 191 रन ही बना सकी। आरसीबी की तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सर्वाधक 54 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। आरसीबी की तरफ से गेंदबाज यश दयाल ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

वहीं सीएसके की तरफ से सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्रन ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 22 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। सीएसके की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। बता दें कि आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा।

कश्मीर में एक्शन सीन्स शूट करते दिखे अजय देवगन-जैकी श्रॉफ, ‘सिंघम अगेन’ के सेट से वीडियो वायरल

‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग तेजी से चल रही हैं। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं अब फिल्म की शूटिंग को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं, जिसने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है। फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग जम्मू कश्मीर में शुरू कर दी है। वे जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के अंदरूनी इलाकों में शूटिंग कर रहे हैं। इस बात की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई है।

सोशल मीडिया पर भी अजय देवगन की शूटिंग के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। अधिकारियों ने जानकारी दी कि रोहित शेट्टी और उनकी टीम हाल ही में फिल्म की शूटिंग के लिए घाटी पहुंची है। यह फिल्म के अंतिम चरण की शूटिंग चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शहर के अंदरूनी इलाकों कुछ खास या डाउनटाउन इलाके में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। इस दौरान अजय देवगन और अभिनेता जैकी श्रॉफ ने शूटिंग की।

शहर में अजय देवगन को उनके सह-कलाकार जैकी श्रॉफ के साथ फाइट सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए देखा गया। सेट से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें अजय देवगन पुलिस की वर्दी पहने नजर आए। फिल्म के लिए टीम ने घाटी के विभिन्न स्थानों की रेकी की है। रोहित शेट्टी ने शुक्रवार को यहां राजभवन में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की थी।

‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का पांचवां भाग है, जिसमें रणवीर सिंह की 2018 में आई ‘सिम्बा’ और अक्षय कुमार अभिनीत 2021 में आई ‘सूर्यवंशी’ भी शामिल हैं। ‘सिंघम अगेन’ अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली ‘सिंघम’ सीरीज की तीसरी फिल्म है, जो 2011 की ‘सिंघम’ से शुरू हुई थी। फिर 2014 में अजय देवगन ‘सिंघम रिटर्न्स’ के साथ लौटे। वहीं, अब वे ‘सिंघम अगेन’ से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।

कान में पहुंचे ‘ताजदार’ के दीवाने, ‘हीरामंडी’ स्टार ने खुद किया खुलासा, बोले- मुझे देख रोने लगे

बॉलीवुड का एक मशहूर डायलॉग है, ‘किसी चीज को पूरे दिल से चाहो तो सारी कायनात आपको उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है’। ‘हीरामंडी’ स्टार ताहा शाह के लिए सफलता का स्वाद कुछ-कुछ इसी डायलॉग से मिलता-जुलता हुआ है। ताहा शाह ‘हीरामंडी’ में नवाब ‘ताजदार’ की भूमिका में नजर आ रहे हैं। दर्शकों को इस शो में उनका किरदार काफी पसंद आ रहा है। वहीं अभिनेता इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे हैं। अभिनेता एक इंटरव्यू के दौरान अपने कान समारोह के अनुभवों को अपने फैंस से संग साझा करते नजर आए।

पूरी दुनिया हो रही है ‘ताजदार’ की दीवानी
‘हीरामंडी’ में ताहा शाह ‘ताजदार’ के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस भूमिका को निभाने के बाद फैंस ने उन्हें ‘नेशनल क्रश’ का भी टैग दे दिया है। वहीं इन दिनों ताहा शाह कान फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में अपने एक साक्षात्कार के दौरान अभिनेता ने बताया, ‘मुझसे मिलने के लिए मेरे कुछ फैंस मलेशिया से आए थे। वे मुझे देखकर ‘ताजदार’-‘ताजदार’ बोलकर चिल्लाने लगे’।

फैंस मिलकर रो पड़े
ताहा शाह अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘मैं बता नहीं सकता हूं कि मैं क्या महसूस कर रहा हूं। वे मुझसे मिले और कहने लगे कि मेरे माता-पिता को आपका काम काफी पसंद आया है। वे आपके बहुत बड़े फैन हैं। इतना ही नहीं वे मेरे साथ सेल्फी लेने के बाद रो पड़े। मेरे लिए उनका यह प्यार सबसे अनमोल गिफ्ट है। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मेरे साथ यह सब कुछ घट रहा है’।

लड़कियां चिल्ला रही थीं मेरा नाम
ताहा शाह इन दिनों ‘हीरामंडी’ के सफलता का जश्न मना रहे हैं। साथ ही साथ वे प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल में भी भाग ले रहे हैं। ताहा कहते हैं, ‘मैंने देखा लड़कियों का एक झुंड मेरा नाम लेकर चिल्ला रहे थे। मुझे लगा कि उन्हें मेरे साथ तस्वीरें लेनी है, लेकिन जब मैंने उनके पास गया तब उन्होंने अपनी मां को बुलाया और मुझे बताया कि उनकी मां मेरी प्रशंसक हैं’। ताहा शाह को यह सफलता यूं ही नहीं मिली है। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि काम मांगने के लिए वे लगातार कास्टिंग डायरेक्टर को फोन करते थे, लेकिन वे उनका फोन तक नहीं उठाते थे।

कौन हैं नैन्सी त्यागी? कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर खुद डिजाइन की हुई गाउन में बिखेरा जलवा

77वां कान फिल्म फेस्टिवल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। भारतीय चेहरे भी इस इवेंट का हिस्सा बने हैं, जो ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ की शोभा बढ़ा रहे हैं। इसी बीच ‘कान’ से बीते दिन एक भारतीय हसीना की तस्वीर सामने आई है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया फैशन सेंसेशन नैन्सी त्यागी का ‘कान’ लुक सुर्खियों में बना हुआ है। इस इवेंट में वह खुद की बनी हुई ड्रेस पहनकर पहुंचीं। इस कारण वह सुर्खियों में आ गई हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन हैं नैन्सी त्यागी…

उत्तर प्रदेश की नैन्सी त्यागी ने कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर गुलाबी रंग के फ्रिल गाउन में जलवा बिखेरा है। इस इवेंट में जहां लोग बड़े डिजाइनर की लाखों-करोड़ों की ड्रेस पहनकर जलवा बिखेर रहे हैं। वहीं नैन्सी ने खुद का डिजाइन किय हुआ आउटफिट पहना, जो 20 किलो का है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ‘कान’ लुक की तस्वीरें साझा कर खुद इस बाक का खुलासा किया है।

‘कान’ में शोभिता का गोल्डन लुक देख विदेशी मॉडल्स के भी उड़े होश!

नैन्सी त्यागी यूपी के छोटे से गांव बरनवा की रहने वाली हैं। उनका कान फिल्म फेस्टिवल तक पहुंचना किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है। 12वीं की पढ़ाई करने बाद वह दिल्ला में शिफ्ट हो गई थीं। कोविड के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने घर का खर्च चलाने के लिए सिलाई का काम शुरू किया।

वह सोशल मीडिया पर अपने बनाए गए कपड़ों की वीडियो साझा करती हैं। उनके वीडियोज को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इसके बाद उनकी बनाई गईं वीडियों सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं। वह स्क्रैच से लेकर आउटफिट बनाने तक का पूरा वीडियो साझा करती हैं। उन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू के बाद एक बातचीत में कहा, इतना बड़ा उनका सपना नहीं था, जहां वो आज खड़ी हैं। उन्होंने महज एक महीने में एक हजार मीटर कपड़े का इस्तेमाल करके अपने लिए गाउन बनाया।