Thursday , October 24 2024

Editor

शाहरुख खान ने एड शीरन को सिखाया था डांस, सिंगर ने रिक्रिएट किया सिग्नेचर स्टेप

पूरी दुनिया में अपने गानों से लोगों को दीवाना बनाने वाले हॉलीवुड सिंगर एड शीरन दुनिया भर में अपनी गायकी के लिए प्रसिद्ध है। एड शीरन को ‘शेप ऑफ यू’ गाने से खास पहचान मिली थी। अब द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए एपिसोड में अंतरराष्ट्रीय गायक एड शीरन अतिथि के रूप में देखा गया। एड शीरन सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एड शीरन भी बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के काफी बड़े फैन हैं। इस एपिसोड के दौरान उन्होंने शाहरुख की जमकर तारीफ की और बताया की अभिनेता ने ही उन्हें डांस सिखाया था। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

शाहरुख खान के मुरीद हैं गायक
शाहरुख खान और उनके परिवार के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए, एड शीरन ने कहा, “पिछली बार जब मैं 2017 में यहां आया था तो हम मिले थे, लेकिन इस बार यह बहुत अच्छा था। वह कितने अच्छे हैं, वह कितने बड़े हैं।” वह बहुत प्यारे हैं। मुझे बहुत मजा आया, मैं उनके परिवार से मिला और हमने कुछ गाने गाए। उन्होंने मुझे थोड़ा डांस करना सिखाया।”

शाहरुख ने सिखाया था आइकॉनिक पोज
इस दौरान अर्चना पूरन सिंह ने एड को यह भी याद दिलाया कि कैसे शाहरुख ने उन्हें अपना आइकॉनिक पोज सिखाया था, उसी पर टिप्पणी करते हुए, एड ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि मैंने इसे बिल्कुल सही समझा।” हालांकि, बाद में जब कपिल शर्मा और दर्शकों ने जोर दिया, तो एड ने शाहरुख के सिग्नेचर पोज को दोबारा बनाया।

भारत के खाने की गायक ने की तारीफ
यह एपिसोड एड शीरन के शाहरुख खान के घर जाने के एक दिन बाद और मुंबई में उनके कॉन्सर्ट से कुछ दिन पहले शूट किया गया था। एड ने मसालेदार भारतीय भोजन के प्रति अपने प्रेम के बारे में भी बताया और कहा कि जब वह भारत में थे तो ऐसी बहुत सी जगहें थीं, जहां वह जाना चाहते थे।

आज का राशिफल: 19 मई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। व्यापार में दिन लाभदायक रहेगा। वाणिज्यिक विषयों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। यदि आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें, नहीं तो लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। कोई कानूनी मामला लंबे समय से घेरे हुए था, तो उसमें भी आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी कोई पुरानी गलती जीवनसाथी के सामने आ सकती है, जिसके बाद आप दोनों के बीच वाद विवाद पनप सकता है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परंपरागत कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। यदि आपकी कोई मूल्यवान वस्तु खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। आप अपने कामों में सोच विचारकर आगे बढ़ें। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपको अपने साथियों के साथ की आवश्यकता होगी। कोई काम आपका यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपनी मेहनत और लगन से कार्यक्षेत्र में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। आपको अपने बिजनेस में बदलाव लाने के लिए अपने माता-पिता से बातचीत करनी होगी। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप किसी पर अधिक भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता हैं। जो लोग विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हे किसी संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपको मिश्रित रूप से परिणाम देगा। आपके लिए कामकाज के मामले में दिन अच्छा रहने वाला है। आपको देश-विदेश के ऐसे काम करने का मौका मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, लेकिन आप काम के साथ-साथ बचत योजनाओं पर पूरा ध्यान रखें ताकि आप भविष्य को संचय करने में जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आप सफल अवश्य रहेंगे। आपके भाई के विवाह में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह आपके किसी मित्र की मदद से दूर हो सकती हैं। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे थे, तो उनकी परीक्षा भी पूरी होगी।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। लेनदेन के मामलों में आपको सावधान रहना होगा। कामकाज में आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप लाभ के अवसरों को हाथ से जाने ना दें, नहीं तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आपको अपने किसी परिजन की सेहत को लेकर भागदौड़ अधिक करनी होगी, क्योंकि सेहत में अचानक गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे। बिजनेस में यदि कुछ समस्या आपको लंबे समय से घेरे हुए थी, तो उनमें अभी आपको कुछ समय और रुकना होगा।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से आगे बढ़ने के लिए रहेगा। पैतृक संपति संबंधित मामले में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी। कार्यक्षेत्र में योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे, लेकिन आपको किसी जरूरी काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं और भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। सभी का सहयोग और समर्थन मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको कोई ऐसी बात सुनने को मिल सकती है, जो आपको परेशान करेगी, लेकिन फिर भी अपने साथियों से कुछ नहीं कह पाएंगे। आपको अपने मन में ईष्या की भावना नहीं रखनी है, नहीं तो इसके कारण नकारात्मक विचार आपके ऊपर आ सकते हैं। निजी मामलों में आपको सहजता से आगे बढ़ना होगा।
वृश्चिक राशिः 
आज आप अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। किसी की कहासुनी बातों में आने से बचना होगा। आप अपने आवश्यक कामों में ढील ना दें, नहीं तो इससे आपको कोई भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। यदि पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या चल रही थी, तो उसमें सुधार आएगा, जो आपकी खुशी का कारण बनेगी। किसी जरूरी काम को लेकर आपके घर किसी परिजन का आगमन हो सकता है। आपको मित्रों से बहुत ही सावधान रहकर बातचीत करनी होगी।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप किसी दूसरी बातों को उजागर ना करें। व्यापार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें अपने व्यापार में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा, जो उनकी तरक्की कराएगा। आपकी कोई मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आप कामकाज में किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो इसमें आपका कोई नुकसान हो सकता है। आप अपनी मेहनत में आगे बढ़े और आपके महत्वपूर्ण प्रयास बेहतर रहेंगे। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। मित्रों का साथ और समर्थन आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आधुनिक कार्यों में आप सहजता से आगे बढ़ेंगे और सफलता की सीढ़ी पर चलकर आप अच्छा नाम कमाएंगे, जिससे आपको खुशी होगी। महत्वपूर्ण कार्यों को गति मिलेगी और आपकी किसी परिजन से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आप पुराने कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए परेशानियां तो देगा, लेकिन अपनी अच्छी सोच से आप उससे निकलने में सफल रहेंगे। आपको किसी काम को कल पर डालने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। कार्य क्षेत्र में आपको नई ज़िम्मेदारी मिल सकती है उससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, यदि ऐसा है तो आप उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। आप अपने परिवार के सदस्यों को लेकर किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। पारिवारिक सदस्यों में कुछ आपसी लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। आप किसी नए वाहन को अपने घर लेकर आ सकते हैं।

गर्मी की छुट्टियां शुरू, अब एक महीने बाद खुलेंगे बेसिक के स्कूल

बदायूं:  बदायूं जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल शनिवार से बंद हो गए हैं। 19 मई को रविवार होने के कारण गर्मी की छुट्टियां शनिवार को पढ़ाई खत्म होने के बाद शुरू हो गईं। अब 18 जून को स्कूल खुलेंगे। एक महीने की छुट्टी होने के बाद बच्चों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शनिवार को स्कूलों में छुट्टी होते ही घरों की ओर दौड़ पड़े।

शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार ग्रीष्म अवकाश 25 दिन के होते हैं। इस तरह 16 जून को स्कूल खुलने थे, लेकिन इस दिन रविवार है और 17 जून को दिन बकरीद है। इसलिए बेसिक स्कूल इस बार 18 जून को खुलेंगे। शिक्षकों ने बताया कि एक माह की छुट्टी होने के कारण उनके तरफ से बच्चों को होमवर्क भी दिया गया है। यह भी कहा है कि जो कार्य कराया गया है। उसे याद करके आएं।

पत्नी के साथ प्रेमिका को घर पर रखा, परिवार के लोग करने लगे अभद्रता, फिर निर्यातक ने दिया तीन तलाक

मुरादाबाद: नागफनी थाना क्षेत्र में एक निर्यातक ने दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्नी को सरेराह तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने इस मामले में पति समेत ससुराल के आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया है। नागफनी थाना क्षेत्र के तख्त वाली मस्जिद किसरौल मोहल्ले में रहने वाली पीड़ित महिला सिदरा कमाल ने महिला थाने में केस दर्ज कराया है।

जिसमें महिला ने बताया कि उसकी शादी मुगलपुरा थाना क्षेत्र के लालबाग निवासी निर्यातक मोहम्मद कमाल के साथ नौ अक्तूबर 2013 को हुई थी। दंपती का एक बेटा है। पीड़िता का कहना है कि शादी में मिले दहेज से पति मोहम्मद कमाल, ससुर, सास, जेठ, जेठानी, ननद नाखुश थे। शादी के बाद से ही पीड़िता को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था।

पीड़िता के सामने ही निर्यातक अपनी प्रेमिका से फोन पर बात करता था। निर्यातक अपनी प्रेमिका को घर में ले आया और पत्नी के साथ ही उसे भी खा। पीड़िता का आरोप है कि ससुर और जेठ ने पीड़िता से अभद्रता की। पीड़िता कहना है कि एक सोची समझी साजिश के तहत पीड़िता को प्रताड़ित किया गया ताकि वह परेशान होकर अपने मायके चली जाए या आत्महत्या कर ले।

11 दिसंबर 2023 को पीड़िता अपने मायके चली गई थी। पीड़िता के बच्चे को भी आरोपियों ने अपने घर में छिपाए रखा है। 31 अक्तूबर 2023 को करीब तीन बजे महिला अपनी मां के साथ डॉक्टर से दवा लेकर लौट रही थी। रास्ते में पति मिल गया। आरोप है कि यहां पति ने महिला को तीन तलाक देकर संबंध खत्म कर दिए। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया।

एक नवंबर 203 की सुबह दस बजे पति महिला के मायके पहुंचा और माफी मांगने लगा और अपने घर ले जाने लगा। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत आठ के खिलाफ तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जिस लापता छात्रा को यमुना में तलाशत रहे गोताखोर, पुलिस को वो आगरा में मिली; कुछ भी नहीं बताया

आगरा: आगरा के पिनाहट कस्बा के थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव उमरायपुरा रामनरी की एक छात्रा युवती घर से साइकिल द्वारा खेत पर जाने के लिए निकली थी और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती की साइकिल और चप्पल यमुना नदी पुल पर फिरोजाबाद सीमा में रखे हुए मिले जिस युवती के यमुना नदी में छलांग लगाने की आशंका को लेकर पीएसी गोताखोरों की टीम ने नदी में सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। देर शाम तक टीम छात्रा को यमुना नदी में खोजती रही मगर कुछ प्राप्त नहीं हुआ। सूचना पर पुलिस ने रात के समय छात्रा को आगरा से बरामद कर लिया। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल के लिए भेज कर कार्रवाई की है।

सविता कुमारी पुत्री बंटू उम्र करीब 17 वर्ष निवासी गांव उमरायपुरा रामनरी थाना पिढौरा परिजनों के मुताबिक बुधवार को दोपहर छात्रा घर से साइकिल लेकर सामान लेने की कह कर गई थी। मगर वह दोपहर बाद तक वापस घर नहीं लौटी। परिजनों को चिंता हुई चारों तरफ खोजबीन की मगर कोई अता-पता नहीं चल सका। संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हुई युवती के भाई ने परिजनों को बताया कि वह किसी से फोन पर बात कर रही थी।

इसके बाद परिवार के लोग उसे तलाशते हुए यमुना नदी के बलाई घाट पहुंचे। यहां पुल पर युवती की साइकिल और चप्पलें रखी हुईं मिलीं। परिजनों ने यमुना नदी में युवती के छलांग लगाने की आशंका को लेकर मामले में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और पीएसी गोताखोरों की टीम को बुलाने के लिए अधिकारियों को अवगत कराया गया। गोताखोरों की टीम पहुंच गई, मगर शाम को अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन नहीं चल सका।

बृहस्पतिवार को सुबह पीएसी के गोताखोरों ने यमुना नदी में मोटर वोट द्वारा युवती का सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद युवती का कोई अता पता नहीं चल सका है। रात के समय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छात्रा को आगरा से सुरक्षित बरामद कर लिया। शुक्रवार को युवती का मेडिकल कराया गया।

रोडवेज बस के रंग में रंगी दो बसों को पकड़ा, लगा रहीं थीं विभाग और यात्रियों को चूना

हाथरस: हाथरस में रोडवेज को चूना लगाने वाली दो निजी बसों को एआरटीओ ने जब्त किया है। यूपी रोडवेज जैसी दिखने वाली य दोनों बस दिल्ली-एटा मार्ग पर दौड़ रही थीं। यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रही थीं। हाथरस रोडवेज की ओर से मिली शिकायत पर संभागीय परिवहन विभाग हाथरस ने अभियान चलाया। इसमें यात्रियों को ढोने वाले कई वाहनों पर कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान सिकंदराराऊ में दो ऐसी बसें मिलीं जो हूबहू उत्तर प्रदेश निगम की बसें मिलती थीं। इन बसों के रंग रोडवेज बस जैसे ही थे। दस्तावेजों में इनका संचालन निजी के बसों के तौर पर किया जा रहा था। बसें दिल्ली-एटा मार्ग पर सवारियां ढो रही थीं।

एआरटीओ नीतू सिंह ने दोनों बसों को जब्त कर संबंधित थाने में खड़ा किया है। इसके अलावा आठ अन्य चार पहिया वाहनों को भी पकड़ा है। ये वाहन भी अवैध तरीके से सवारियां ढो रहे थे। एआरटीओ ने कहा है कि बिना परमिट या अन्य अवैध तरीके से सवारियों को ढोने वाले वाहनों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

बुंदेलखंड की वीरभूमि पर गरजे शाह, बोले- अगर पाकिस्तान ने कोई गलती की तो गोलों से करेंगे सफाया

झांसी:  बुंदेलखंड की वीरभूमि पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को हुंकार भरी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में तुवन मैदान पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने कहा कि देशी अंग्रेजों के सामने बुंदेलों को एक बार फिर से लड़ाई लड़नी है और देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में आतंकवाद का सफाया कर दिया है। अब अगर पाकिस्तान ने कोई गलती की तो बुंदेलखंड के बने गोलों से उसे साफ कर देंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर दुनिया राम उत्सव में मग्न थी, लेकिन अखिलेश यादव, डिंपल यादव, राहुल बाबा और उनकी बहन प्रियंका को निमंत्रण देने के बाद वह नहीं गए। राहुल बाबा अपने वोट बैंक से डरते हैं, क्योकि उनके वोट बैंक में बंगलादेश से आए घुसपैठिए नाराज हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लालच में मणिशंकर अय्यर ने यहां तक कह दिया कि पाक को सम्मान दो उसके पास एटम बम है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार में पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और रहेगा।

कांग्रेस पर देश को दो टुकड़ों में बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उत्तर भारत और दक्षिण भारत में बांटना चाहती है, लेकिन नरेंद्र मोदी के रहते कोई भारत को तोड़ नहीं सकता है। जनता से पूछा कि एक ओर राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वाले हैं तो दूसरी ओर भव्य राम मंदिर बनवाने वाले हैं, तय आपको करना कि किससे साथ जाएंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव में राहुल बाबा के इंडिया एलाइंस का सूपड़ा साफ हो रहा है। सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकसित करने का काम किया है।

आठ सीटें, 99 उम्मीदवार, घोसी में सर्वाधिक 28, वाराणसी में सात प्रत्याशी; आखिरी चरण का हाल

वाराणसी:  नामवापसी की समय सीमा पूरी होने के बाद निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी कर दी है। पूर्वांचल में सातवें यानी अंतिम चरण में आठ सीटों पर मतदान एक जून को होगा। इन आठ सीटों में वाराणसी के साथ ही चंदौली, गाजीपुर, बलिया, राबटर्सगंज, सलेमपुर, घोसी व मिर्जापुर संसदीय सीट शामिल हैं।

शुक्रवार को पूर्वांचल की आठ सीटों से कुल चार उम्मीदवारों ने अपना पर्चा वापस लिया। अब इन सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय व अनुप्रिया पटेल समेत 99 प्रत्याशी मैदान में हैं। वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सात प्रत्याशी मैदान में हैं। इस सीट से शुक्रवार को राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी के पारस नाथ केसरी ने अपना पर्चा वापस ले लिया। अब यहां से मोदी के अलावा यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय, बसपा से अतहर जमाल लारी समेत सात उम्मीदवारों के बीच चुनावी जंग है।चंदौली संसदीय सीट से किसी प्रत्याशी ने पर्चा वापस नहीं लिया। इस सीट से केंद्रीय मंत्री भाजपा से डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, सपा से वीरेंद्र सिंह, बसपा से सत्येंद्र मौर्य समेत कुल दस उम्मीदवार मैदान में हैं।

वहीं गाजीपुर सीट से जन जनवादी पार्टी के रामचरन ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अब इस सीट से इंडी गठबंधन के अफजाल अंसारी समेत 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अफजाल की बेटी नुसरत अंसारी इसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं। पारस नाथ राय भाजपा के टिकट पर खम ठोक रहे हैं।

उधर, रॉबटर्सगंज संसदीय सीट से दो उम्मीदवारों जितेंद्र कुमार और जन जनवादी पार्टी के बचाऊ लाल ने आज अपना पर्चा वापस ले लिया। अब इस सीट से अपना दल-एस से रिंकी कोल, सपा से छोटेलाल खरवार समेत 12 प्रत्याशी मैदान में हैं।

मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया, दौलत समेत 10 उम्मीदवार मैदान में : मिर्जापुर संसदीय सीट से किसी उम्मीदवार ने शुक्रवार को अपना पर्चा वापस नहीं लिया। अब चुनाव में इस सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सपा से रमेश बिंद और अपना दल-कमेरावादी के दौलत सिंह पटेल समेत दस प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।

छठे चरण में पांच सीटों पर 53 उम्मीदवार मैदान में
छठे चरण में पूर्वांचल की आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर, मछली शहर और भदोही सीटों पर मतदान 25 मई को होगा। आजमगढ़ संसदीय सीट से भोजपुरी सिने स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के अलावा मुलायम परिवार के सदस्य धर्मेंद्र यादव समेत 10 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

युवाओं को मंदिर लाने के लिए इसरो प्रमुख ने बताया नायाब तरीका, बोले- इससे समाज बदल जाएगा

तिरुवनंतपुरम:   इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने देश के युवाओं को मंदिरों से जोड़ने के लिए एक नायाब तरीका बताया है। उन्होंने दावा किया कि इस तरीके से समाज में बड़ा बदलाव आएगा। दरअसल एस सोमनाथ ने कहा कि मंदिरों में लाइब्रेरी खोलनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा मंदिर आएं। एस सोमनाथ को तिरुवनंतपुरम के श्री उदियनुर देवी मंदिर में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इसी दौरान उन्होंने ये सुझाव दिया।

‘मंदिर सिर्फ पूजा के स्थान नहीं होने चाहिए’
इसरो प्रमुख ने कहा कि ‘मंदिर सिर्फ पूजा के स्थान नहीं होने चाहिए, जहां बड़े बुजुर्ग भगवान के नाम का जाप करने आएं बल्कि उन्हें ऐसी जगह बनना चाहिए, जो समाज में बदलाव लेकर आएं।’ एस सोमनाथ ने मंदिर प्रबंधन समिति से अपील की कि युवाओं को मंदिर लाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। इसरो चीफ ने कहा ‘मैं उम्मीद कर रहा था कि इस अवार्ड समारोह में बड़ी संख्या में युवा भी आएंगे, लेकिन किन्हीं कारणों से यह संख्या कम है। मंदिर समिति को ऐसे कदम उठाने चाहिए, जिनसे युवा भी मंदिर आएं। मंदिरों में लाइब्रेरी बनाना कैसा रहेगा?’

समाज में लाया जा सकता है बड़ा बदलाव
इसरो प्रमुख ने कहा ‘ऐसी पहल की जानी चाहिए कि युवा मंदिर आएं, जहां वे पढ़ सकें, विभिन्न मुद्दों पर बहस कर सकें और अपना करियर भी बना सकें। अगर मंदिर समितियां इस दिशा में आगे बढ़ती हैं तो इससे समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।’ एस सोमनाथ ने इसरो के पूर्व प्रमुख जी माधवन नायर से यह अवार्ड लिया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव के जयकुमार और विधायक वीके प्रशांत समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

‘गुवाहाटी हाईकोर्ट के दो जजों को किया जाए स्थायी’, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश

नई दिल्ली: प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र से गुवाहाटी हाईकोर्ट के दो न्यायाधीश को स्थायी करने की सिफारिश की है। इसके अलावा, न्यायाधीश राजेश सेखरी को इस साल 29 जुलाई से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश बनाने का सुझाव दिया है। बता दें, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और बीआर गवई वाली पीठ ने यह सुझाव दिया है।

इन लोगों को स्थायी न्यायाधीश बनाने की सिफारिश
न्यायमूर्ति सुष्मिता फुकन खौंड और मिताली ठाकुरिया, जो वर्तमान में गुवाहाटी हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप कार्यरत हैं, उन्हें स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक प्रस्ताव के माध्यम से सिफारिश को सार्वजनिक किया गया था। यह प्रक्रिया इस साल एक अप्रैल को हाईकोर्ट कॉलेजियम के प्रस्ताव के साथ शुरू हुई, जिसे बाद में असम, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने समर्थन दिया।

जस्टिस खौंड और ठाकुरिया स्थायी नियुक्तियों के लिए उपयुक्त
प्रक्रिया ज्ञापन के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस खौंड और ठाकुरिया की उपयुक्तता का मूल्यांकन करने के लिए गुवाहाटी हाईकोर्ट के कामकाज से परिचित न्यायाधीशों से परामर्श किया। इसके अतिरिक्त, दो-न्यायाधीशों की एक समिति ने उनके न्यायिक निर्णयों की समीक्षा की और पाया कि वे तर्कसंगत, तथ्यात्मक रूप से सुदृढ़ और प्रासंगिक मामले कानूनों द्वारा समर्थित हैं। रिकॉर्डों की गहन जांच, न्यायाधीशों और समिति की राय के बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने निष्कर्ष निकाला कि जस्टिस खौंड और ठाकुरिया स्थायी नियुक्तियों के लिए उपयुक्त हैं।

स्थायी न्यायाधीश की नहीं जगह
एक अलग प्रस्ताव में, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उल्लेख किया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के कॉलेजियम ने 23 अप्रैल को न्यायमूर्ति राजेश सेखरी को नए कार्यकाल के लिए अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी। क्योंकि स्थायी न्यायाधीश की वहां कोई जगह नहीं है। इसलिए इस पर विचार किया जा सकता है।