Thursday , October 24 2024

Editor

राहुल गांधी की दावेदारी पर सपा का दांव, कांग्रेस भी एकमत नहीं, रायबरेली में बताया जा रहा भावी पीएम

लखनऊ: लोकसभा चुनाव अपने शबाब पर पहुंच गया है। पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी व रायबरेली में भी मतदान होगा। रायबरेली में कांग्रेस ने जीत के लिए राहुल के लिए पीएम पद का दांव चला है। लेकिन, सहयोगी दल सपा ने रणनीतिक दांव दे दिया जबकि कांग्रेस के अपने नेताओं के एकसुर न होने से मतभिन्नता उजागर हो गई।

दरअसल, इंडिया गठबंधन में तय हुआ था कि जनादेश मिलने पर पीएम का चयन चुनाव बाद सहयोगी दल मिलकर करेंगे। लेकिन, रायबरेली में पिछले कई दिनों से राहुल गांधी को भावी पीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर वोट मांगा जा रहा है। रायबरेली के पर्यवेक्षक और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल हर जगह कह रहे हैं कि आप सिर्फ सांसद नहीं, देश का पीएम चुन रहे हैं। इसके बाद तरह-तरह से सवाल किए जाने शुरू हो गए।

जानकार बताते हैं कि राहुल गांधी रायबरेली से इसलिए मैदान में आए क्योंकि वह जीती हुई सीट थी। परिवार का लगातार कब्जा रहा है। साथ ही मां सोनिया गांधी की भावनात्मक अपील भी साथ है। शुरुआत में राहुल एकतरफा आगे चल रहे थे। लेकिन, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में गृहमंत्री अमित शाह की रैली व उनके पैतरों से भाजपा लड़ाई में लौट आई है। इसके बाद से कांग्रेस की रणनीति बदल गई। कांग्रेस के रायबरेली के प्रभारी व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने राहुल को पीएम दावेदार के रूप में पेश कर भावनात्मक फायदा उठाने का दांव चला। मगर, इससे गठबंधन व पार्टी की आंतरिक स्थिति भी उजागर हो गई।

दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ हुई प्रेसवार्ता में गठबंधन के पीएम पद पर राहुल की दावेदारी को लेकर सवाल हुआ। खरगे की उपस्थिति में सपा मुखिया इस सवाल को रणनीतिक फैसला कहकर टाल गए। दूसरी ओर, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि गठबंधन चुनाव बाद अपना नेता चुनेगा।

बड़ा सवाल : 17 सीटों पर लड़ने वाली पार्टी के नेता को पीएम का दावेदार कैसे मानें
अमेठी व रायबरेली के चुनाव को काफी करीब से देख रहे बीबीएयू अमेठी कैंपस के प्रो. सुशील पांडेय कहते हैं कि सपा को लग रहा है कि यूपी में मात्र 17 सीट पर ही चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को पीएम पद का दावेदार कैसे माना जाए। यही वजह है कि अखिलेश इस पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं। दूसरी ओर राहुल खुद इस सीट पर जीत को लेकर दबाव में हैं। उनका आत्मविश्वास डगमगाया नजर आ रहा है। उनको पीएम के रूप में प्रस्तुत करना पार्टी का एक रक्षात्मक कदम है। यहां लोगों के बीच में एक सवाल यह भी खड़ा है कि आखिर राहुल कौन सी सीट छोड़ेंगे?

गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए मनोज पांडेय, कई ब्लॉक प्रमुख भी हुए भाजपाई

रायबरेली:  गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करने के लिए रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने सपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता के वोट के कारण 500 साल के बाद रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए। वो अपने वोट बैंक के लिए राम का भी अपमान करते हैं। इस रैली में ही सपा से विधायक रहे मनोज पांडेय भाजपा में शामिल हो गए। इस मौके पर उनके साथ कई ब्लॉक प्रमुख भी भाजपाई हो गए।

CJI चंद्रचूड़ ने SCBA के अध्यक्ष बनने पर कपिल सिब्बल को दी बधाई, कहा- आपसे सहयोग की उम्मीद

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल हाल ही में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष चुने गए हैं। सिब्बल ने लगभग दो दशक के बाद यह चुनाव लड़ा था। अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों से हराने के बाद सिब्बल को बधाइयां दी जा रही हैं। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सिब्बल की जीत पर उन्हें बधाई दी। सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘सिब्बल को एससीबीए का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई। हम आपके और कार्यकारी समिति के सदस्यों के सहयोग की उम्मीद करते हैं।’

22 साल बाद मुझे मौका मिला
सीजेआई को धन्यवाद देते हुए कपिल सिब्बल ने कहा, ‘यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि 22 साल बाद मुझे बार में सेवा करने का यह अवसर दिया गया है। हमारी ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा और पीठ के प्रति हमारी यही प्रतिबद्धता है। इस सहयोग के माध्यम से ही हम एजेंडा को आगे बढ़ा सकते हैं।’

गुरुवार को चुने गए
बता दें, सिब्बल को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) का अध्यक्ष चुना गया। सिब्बल को कुल 2350 में से 1,066 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रदीप राय को 689 वोट मिले। इसके अलावा तीसरे प्रतिद्वंद्वी और वर्तमान अध्यक्ष आदिश अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे।

‘नागरिकों की आजादी के संबंध में हर एक दिन मायने रखता है’, जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसी नागरिक की आजादी के संबंध में एक-एक दिन अहम है। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ये टिप्पणी की। दरअसल दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी अमनदीप सिंह ढल्ल ने अपने वकील कपिल सिब्बल के माध्यम से याचिका दायर की। याचिका में कहा गया कि दिल्ली हाईकोर्ट बीते कई महीनों पर ढल्ल की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा है, लेकिन अभी तक फैसला नहीं किया गया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए हाईकोर्ट को जल्द जमानत याचिका पर फैसला करने का निर्देश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी
याचिका में कहा गया कि याचिकाकर्ता की नियमित जमानत पर हाईकोर्ट 40 मौकों पर सुनवाई कर चुका है और अब मामले को 8 जुलाई तक स्थगित कर दिया है। पीठ को बताया गया कि बीते साल जुलाई में नियमित जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस पर जस्टिस बीआर गवाई और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने कहा कि ’40 सुनवाई के बाद भी आप नियमित जमानत पर फैसला नहीं कर पा रहे हैं। जो मामले नागरिकों की आजादी से जुड़े हैं, उनमें एक-एक दिन मायने रखता है। नियमित जमानत का मामला बीते 11 महीनों से लंबित है और इससे याचिकाकर्ता की आजादी का हनन हो रहा है।’

गर्मियों की छुट्टियों से पहले फैसला लेने का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से कहा कि जमानत याचिका पर गर्मियों की छुट्टियों से पहले फैसला करें। हाईकोर्ट में 3 जून से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी और आखिरी कार्यदिवस 31 मई होगा। ढल्ल दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी है, जिसकी जांच सीबीआई और ईडी द्वारा की जा रही है। इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने ढल्ल को जमानत देने से इनकार कर दिया था। जिसके खिलाफ ढल्ल ने हाईकोर्ट का रुख किया था। जांच एजेंसियों के अनुसार, ढल्ल शराब नीति को बनाने, आम आदमी पार्टी को लाभ पहुंचाने में शामिल था। दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को शराब नीति लागू की थी और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सितंबर 2022 को शराब नीति को वापस ले लिया गया था।

‘जब तक प्रज्ज्वल को वापस नहीं ले आते, तब तक हम रुकेंगे नहीं’, ब्लू कॉर्नर नोटिस पर बोले गृह मंत्री

बंगलूरू: कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि हासन से सांसद और यौन शोषण मामले में आरोपी जेडीएस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना को भारत वापस लाने की कोशिशें चल रही हैं। उन्होंने कहा कि एसआईटी मामले की जांच कर रही है और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। प्रज्ज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं का यौन शोषण करने का गंभीर आरोप है। कर्नाटक के सेक्स स्कैंडल से राज्य की राजनीति में हंगामा जारी है।

गृह मंत्री बोले- हम अपना काम कर रहे
प्रज्ज्वल रेवन्ना बीती 27 अप्रैल को जर्मनी के लिए रवाना हुए थे और ऐसा माना जा रहा है कि वे अभी भी जर्मनी में ही हैं। प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इस पर कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा ‘प्रज्ज्वल को वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है। जब तक हम उन्हें वापस लाकर कानून के तहत कार्रवाई नहीं करेंगे, तब तक हम नहीं रुकेंगे।’ भाजपा का आरोप है कि प्रज्ज्वल के विदेश भागने के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। इन आरोपों पर गृह मंत्री ने कहा कि ‘वे जो चाहे कह सकते हैं, वे हमारे लिए अच्छा नहीं कहेंगे, लेकिन बतौर सरकार हमारी जिम्मेदारी है कि ऐसे मामले हल्के में न लिए जाएंगे और हम अपना काम कर रहे हैं।’

कुमारस्वामी के आरोपों पर क्या बोले गृह मंत्री
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि ‘कांग्रेस सरकार देवेगौड़ा परिवार की छवि को बदनाम करने की कोशिश कर रही है और सरकार की पीड़ितों को न्याय दिलाने पर ध्यान नहीं है। कुमारस्वामी ने ये भी आरोप लगाया कि मामले की जांच से जुड़ी हर जानकारी मंड्या के कांग्रेस विधायक के पास भेजी जाती है न कि गृह मंत्री को।’ कुमारस्वामी के आरोपों पर जी परमेश्वर ने कहा कि ‘कुमारस्वामी भी ये बात जानते हैं कि कई चीजें सार्वजनिक नहीं की जातीं क्योंकि अभी जांच चल रही है। मंड्या के विधायक को कौन जानकारी देगा? ऐसे आरोप लगाना आसान है। हमारी जिम्मेदारी है और हम किसी बिना पूर्वाग्रह के जांच कर रहे हैं। एसआईटी या तो मुझे जानकारी देगी या फिर सीएम को। इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए।’

पिछड़ा वर्ग आयोग ने बंगाल और पंजाब में ओबीसी कोटा बढ़ाने की सिफारिश की, जानिए अभी क्या है स्थिति

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने पंजाब और पश्चिम बंगाल में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए रोजगार में आरक्षण कोटा बढ़ाने की सिफारिश की है। आयोग का यह फैसला मौजूदा आरक्षण नीतियों, मौखिक बयानों और दस्तावेजी साक्ष्यों की समीक्षा करने के बाद आया है, जिसका उद्देश्य इंदिरा साहनी मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना है।

पंजाब में अभी क्या है आरक्षण की स्थिति
वर्तमान समय में पंजाब में रोजगार के क्षेत्र में कुल 37 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जिसमें 25 प्रतिशत अनुसूचित जाति को और 12 प्रतिशत आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों को दिया गया है। एनसीबीसी ने पंजाब में रोजगार में ओबीसी के लिए 13 प्रतिशत अतिरिक्त आरक्षण बढ़ाने की सिफारिश की है, जिससे ओबीसी वर्ग का कुल आरक्षण 25 प्रतिशत हो जाएगा। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए 50 प्रतिशत तक आरक्षण की सीमा तय की है। पंजाब सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव डी के तिवारी 22 फरवरी को एनसीबीसी में उपस्थित हुए थे और उन्होंने आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए राज्य की प्रतिबद्धता जताई थी।

बंगाल में ओबीसी वर्ग में 179 जातियां
पश्चिम बंगाल में ओबीसी वर्ग में 35 नई जातियां/समुदाय शामिल किए गए हैं। पश्चिम बंगाल में ओबीसी की राज्य सूची में कुल 179 ओबीसी समुदाय सूचीबद्ध हैं। श्रेणी ‘ए’ (अधिक पिछड़ी) में 81 जातियां हैं, जिनमें से 73 जातियां मुस्लिम धर्म से संबंधित हैं। श्रेणी ‘बी’ (पिछड़ा) में 98 जातियां हैं, जिनमें से 45 समुदाय मुस्लिम धर्म से संबंधित हैं। श्रेणी ‘ए’ (अधिक पिछड़ा) के लिए आरक्षण 10 प्रतिशत और श्रेणी ‘बी’ (पिछड़ा) के लिए आरक्षण सात प्रतिशत है।पश्चिम बंगाल में रोजगार के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण कोटा क्रमशः 22 प्रतिशत, छह प्रतिशत और 17 प्रतिशत है। एनसीबीसी का कहना है कि राज्य सरकार के अधीन ओबीसी के लिए रोजगार में शेष पांच प्रतिशत आरक्षण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में 50 फीसदी के दायरे में बढ़ाया जा सकता है।

‘उनके नजदीकी ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की, दिल्ली सीएम ने अब तक कुछ नहीं कहा’

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री और भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए मामले में उनकी खामोशी पर सवाल उठाए। सीतारमण ने कहा कि राज्यसभा की एक सांसद के साथ केजरीवाल के करीबी ने बदसलूकी की। इसके बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अब तक चुप हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन बिभव कुमार उनके साथ लखनऊ में घूम रहे थे।

महल जैसे घर में लगी ऑडी-फॉर्च्यूनर की लाइन, जानिए कितने रईस हैं सुनील छेत्री

भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह अपना आखिरी मुकाबला छह जून को कुवैत के खिलाफ खेलेंगे। उनकी इसी घोषणा के बाद से ही फैंस काफी भावुक हैं। सुनील छेत्री ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी। वह सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल (94) करने वाले चौथे खिलाड़ी है। उन्हें साल 2011 में अर्जुन पुरुस्कार और 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया जा चुका है।

भारत के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक सुनील छेत्री देश के सबसे अमीर फुटबॉल खिलाड़ियों में भी शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद भी सुनील छेत्री की आय और कुल संपत्ति पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। आइए भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री की आय, आलीशान बंगले में भव्य जीवनशैली, गाड़ियों के कलेक्शन और कुल संपत्ति के बारे में सबकुछ जानते हैं।

सुनील छेत्री का आलीशान घर

सुनील छेत्री बेंगलुरू में रहते हैं। यहां उनका महल जैसा बंगला है, जो 7000 स्क्वायर वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस बंगले में सभी सुविधाएं, विशाल लिविंग एरिया, बागीचा आदि मौजूद है। सुनील छेत्री के घर की कीमत लगऊग 2.5 करोड़ रुपये आंकी जाती है।

सुनील छेत्री का कार कलेक्शन

फुटबॉलर के पास लग्जरी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है। उनके कार कलेक्शन में ऑडी ए6, फार्च्यूनर, किया सेल्टोस और महिंद्रा स्कार्पियो जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

आय और कुल संपत्ति

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री फुटबॉल खेलकर मोटी कमाई कर लेते हैं। उनका ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और आईएसएल की टीम बेंगलुरु एफसी के साथ करार है। इसके अलावा छेत्री ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील छेत्री एक साल में 80 लाख से एक करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेते हैं। सुनील छेत्री लगभग 8.5 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

कान फिल्म फेस्टिवल में हीरों से जड़ा नेकलेस पहनकर पहुंची ये हीरोइन, लुक देखते रह जाएंगे आप

14 मई को फ्रांस में 77वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है। इस फिल्म फेस्टिवल में कई देशों के बड़े सितारे शिरकत करने पहुंचते हैं, जिस वजह से इस समारोह के रेड कार्पेट पर दुनियाभर की नजर होती है। यहां फिल्मों का प्रीमियर कराया जाता है, जिसमें सितारे शामिल होते हैं। इसी क्रम में 16 मई को हॉलीवुड के कई कलाकार ‘फ्यूरियोसा: ए मैड मैक्स सागा’ के प्रीमियर के लिए इकट्ठा हुए। इस दौरान इस फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले के लिए फिल्म के प्रीमियर पर आन्या टेलर जॉय और क्रिस हेम्सवर्थ की जोड़ी भी दिखाई दी। इस दौरान आन्या टेलर जॉय का लुक देखने लायक था। वहीं क्रिस हेम्सवर्थ ब्लैक पैंट के साथ बेज सूट में काफी हैंडसम दिख रहे थे। समारोह में आन्या टेलर का लुक लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहा, इसकी वजह है उनके आभूषण। आइए आपको भी एक्ट्रेस के इस लुक के बारे में बताते हैं।

कैसा था लुक

एक्ट्रेस आन्या कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर Dior का स्पार्कली शैंपेन कॉउचर गाउन पहनकर पहुंची थीं। उनकी ये ड्रेस विंटर 1957 के कलेक्शन का हिस्सा था। कॉर्सेट स्टाइल वाली इस ड्रेस में स्कर्ट की तरफ काफी घेर दिया गया था। इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में वो कमाल की खूबसूरत लग रहीं थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी इस ड्रेस को तैयार होने में 1000 से ज्यादा घंटों का समय लगा था।

रेड लिपस्टिक ने किया कमाल

एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को विंग्ड आइलाइनर के साथ कंप्लीट किया था। इसके साथ होंठों पर डार्क रेड कलर की लिपस्टिक उनके लुक में चार चांद लगा रही थी।

ज्वेलरी ने खींचा ध्यान

आन्या ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए जो नेकलेस पहना था, वो प्लैटिनम सेट था, जिस पर 68 कैरेट के हीरे जड़े थे। इसके साथ ही व्हाइट गोल्ड के स्टड ईयररिंग में 17 कैरेट के हीरे जड़े थे। इतना ही नहीं उन्होंने जो अंगूठियां पहनी थीं वो भी 15 और 5 कैरेट के डायमंड जड़ी थीं।

‘सिल्क: स्पाइडर सोसाइटी’ सीरीज को लगा बड़ा झटका, अब अमेजॉन पर नहीं होगी प्रसारित

इस हफ्ते अमेजॉन ने मार्वल कॉमिक पर आधारित ‘नॉयर’ को हरी झंडी देने का एलान किया था। मार्वल कॉमिक्स पर आधारित इस फिल्म में निकोलस केज मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ‘नॉयर’, लाइव एक्शन स्पाइडर-मेन यूनिवर्स सीरीज की दूसरी कड़ी होगी, जिसे एमजीएम और प्राइम वीडियो पर दिखाया जाएगा, जबकि इस दौरान ‘सिल्क: स्पाइडर सोसाइटी’ को लाने के बारे में कोई बात सामने नहीं आई है।

क्यों आगे नहीं बढ़ाई जा रही सीरीज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘सिल्क: स्पाइडर सोसाइटी’ सीरीज पर पिछले पांच सालों से काम चल रहा था और दो सालों से इसे हरी झंडी भी दे दी गई थी, लेकिन अब यह आगे नहीं बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि इस पर आगे ना बढ़ने की कई वजह हैं, जिनमें सबसे प्रमुख वजह इस शो के निर्माण इतिहास से जुड़ी कई मुश्किलें हैं। हॉरर ड्रामा सीरीज ‘द वॉकिंग डेड’ की लेखिका एंजेला कांग का समझौता अब अमेजॉन एमजीएम स्टूडियो के साथ हो गया है। वह जल्द ही कई दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करेंगी। सोनी पिक्चर्स के पास स्पाइडर-मेन एंड कंपनी के 900 से ज्यादा किरदार हैं और इन सभी पर आधारित लाइव एक्शन सीरीज को लाने में अमेजॉन ही काम करेगी। इसके साथ ही मार्वल के किरदार अपनी जगह पर रहेंगे। डैन स्लॉट और हम्बर्टो के बनाए गए किरदार सिल्क के अधिकार अब सोनी पिक्चर्स टेलीविजन के पास आ गए हैं, जो कि अब सीरीज के लिए दूसरे खरीदरों को देख रही है।

‘सिल्क’
साल 2019 में सोनी पिक्चर्स टेलिविजन ने लॉरेन मून को कॉमिक पर आधारित एक टीवी सीरीज लिखने के लिए नियुक्त किया था। इसमें एक कोरियाई-अमेरिकी महिला सिंडी मून का किरदार है। सिंडी को भी उसी मकड़ी ने काटा था, जिसने पीटर पार्कर को काटा था। कहानी में जेल में बंद सिंडी से किसी तरह इससे निकलकर भाग जाती है और अपने खोए हुए परिवार को ढूंढ़ने में जुट जाती है और फिर इसी दौरान वह ‘सिल्क’ के नाम से मशहूर एक सुपरहीरो बन जाती है।