Thursday , October 24 2024

Editor

‘सिल्क रूट की तरह गेम चेंजर होगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा’, प्रधानममंत्री मोदी बोले

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) रेशम मार्ग (सिल्क रूट) की तरह एक बड़ा गेम चेंजर साबित होगा। आईएमईसी के लिए पिछले साल भारत की मेजबानी में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक समझौता हुआ था।

एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने आईएमईसी को लेकर कहा, ‘खाड़ी देशों ने सकारात्मक भूमिका निभाई है। अमेरिका और यूरोप ने भी इस पर भारत का समर्थन किया है। G20 में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हाथ मिलाने की तस्वीरों ने विश्व स्तर पर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने कहा, जब हम वैश्विक भलाई के लिए काम करते हैं, तो कोई अगर-मगर की बात नहीं होती। आप दुनिया को अपने साथ ले सकते हैं और मेरी यही कोशिश थी।

आप मुझे बताएं कि G8 और G20 का जन्म कैसे हुआ। जिन मुद्दों के लिए इनका गठन किया गया है, हमें उन मुद्दों से कभी भटकना नहीं चाहिए। मैंने हर किसी को आश्वस्त किया। कुछ लोगों के साथ मुझे निजी तौर पर बात करने की जरूरत थी। मैंने वैसा ही किया। दूसरी बात, मेरा इरादा ये था कि मैं आखिरी सत्र में प्रस्ताव नहीं लाऊंगा। मैं इसे इतनी जल्दी करूंगा कि लोग हैरान हो जाएंगे। इसलिए मैंने दूसरे दिन की घोषणा का काम पहले दिन ही पूरा कर लिया। यह मेरी रणनीति थी और वह रणनीति काम कर गई।’

बाइडन और मोहम्मद बिन सलमान के हाथ मिलाने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी दोनों नेताओं से मित्रता है। उन्होंने कहा, हमने आईएमईसी पर काम किया है, जो सिल्क रूट की तरह एक बड़ा गेम चेंजर होने जा रहा है। खाड़ी देशों की सकारात्मक और सक्रिय भूमिका थी। भारत को अच्छी भूमिका निभाने का मौका मिला। अमेरिका और यूरोप हमारे साथ थे। सभी ने सोचा कि एक ठोस और सकारात्मक परिणाम होगा। इसलिए हम उस पर मिलते थे। पीएम ने आगे कहा, इसलिए सऊदी किंग और राष्ट्रपति बाइडन को एक साथ लाने का अवसर था और मेरी दोनों के साथ अच्छी दोस्ती है।

अवैध होर्डिंग के गिरने से अब तक 14 की मौत, पुलिस आयुक्त ने कहा- जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

नई दिल्ली:  मुंबई पुलिस ने अवैध होर्डिंग गिरने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें कि इस घटना से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, लगभग 74 लोग घायल हैं। मुंबई में सोमवार को धूल भरी आंधी के दौरान घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप 100 फीट लंबा अवैध बिलबोर्ड गिर गया। इसकी चपेट में आने से लगभग 14 लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं 74 घायल हैं। वहीं मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने कहा है कि शहर में होर्डिंग गिरने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार बिलबोर्ड अवैध था। क्योंकि इसे लगाने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

वहीं फणसलकर ने सोमवार देर शाम घटनास्थल का दौरा किया। सोमवार को अपने एक्स पर एक पोस्ट में फणसलकर ने घाटकोपर में हुई इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि मुंबई पुलिस टीम बचाव अभियान में जुटी है। इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मेसर्स एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक भावेश भिंडे और अन्य के खिलाफ पंत नगर पुलिस स्टेशन में गैर इरादतन हत्या और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। नगर निगम के अधिकारियों के बताया कि मंगलवार सुबह पेट्रोल पंप पर खोज और बचाव अभियान जारी है।

मुख्यमंत्री ने अवैध होर्डिंग हटवाने का दिया आदेश
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार देर शाम घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने शहर के सभी होर्डिंग्स के संरचनात्मक ऑडिट का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी होर्डिंग्स अवैध और खतरनाक पाए जाएं तो उन्हें तुरंत हटा दिया जाएगा। घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सरकार इसकी जांच करेगी और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया, मैंने बीएमसी कमिश्नर से शहर में सभी होर्डिंग्स का संरचनात्मक ऑडिट करने के लिए भी कहा है। जो भी अवैध और खतरनाक पाए जाएंगे उन्हें हटा दिया जाएगा।” साथ ही उन्होंने होर्डिंग गिरने से मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से पकड़े गए अल-कायदा से जुड़े दो बांग्लादेशी, भारत में अवैध तरीके से रह रहे थे

गुवाहाटी:  असम पुलिस ने सोमवार को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। दरअसल, ये दोनों एक आतंकवादी संगठन अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट से संबंध रखते हैं। इन दोनों की पहचान अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के 30 वर्षीय बहार मिया और 40 वर्षीय रेयरली मिया के तौर पर की गई है।

ये दोनों आरोपी बांग्लादेश के रहने वाले हैं और भारत में बिना पासपोर्ट के अवैध तरीके से रह रहे थे। असम में आतंकी नेटवर्क फैलाने के लिए भारतीय दस्तावेज हासिल कर रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि वे युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा, “ये दोनों असम में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अवैध रूप से रह रहे थे।” उनके पास से आधार और पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।

चाहते हैं दमकती रहे आपकी त्वचा तो धूल-प्रदूषण से ऐसे करें अपनी स्किन का बचाव

आज के समय में भले ही आप अपनी त्वचा का कितना ही ध्यान रख लें, लेकिन तेजी से बढ़ रहे धूल और प्रदूषण की वजह से त्वचा पर कुछ न कुछ असर जरूर पड़ता है। प्रदूषण की वजह से त्वचा पर एलर्जी, खुजली और रैशेज जैसी परेशानी भी होती रहती है। इसके साथ ही समय से पहले अधिक उम्र का प्रभाव, झुर्रियां, झाइयां, खुजली और त्वचा से संबंधी अन्य परेशानियां प्रदूषण की वजह से ही सामने आती हैं।

ऐसे में ज्यादातर लोग पार्लर में जाकर स्किन केयर कराते रहते हैं। ये स्किन केयर काफी महंगे होते हैं। इसी के चलते ये कराना हर किसी के बस की बात नहीं है। अगर आप भी स्किन केयर पर ज्यादा पैसा खर्च करना नहीं चाहते तो अपनी त्वचा का ध्यान रखकर इसका बचाव कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको धूल और प्रदूषण से बचाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

सफाई है जरूरी

धूल के कण त्वचा में अंदर तक चले जाते हैं। ऐसे में त्वचा के रोमछिद्रों की सफाई सही से होना बेहद जरूरी है। इसके लिए क्लींजर की मदद से दिन में दो बार अपनी त्वचा की सही से सफाई अवश्य करें।

समय-समय पर करें एक्सफोलिएट

स्मूथ त्वचा के लिए इसे समय-समय पर एक्सफोलिएट जरूर करें। वैसे तो इसके लिए आपको बाजार में तमाम तरह के स्क्रब भी मिल जाएंगे। आप चाहें तो इसके लिए घरेलू स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं।

फेशियल मास्क का करें इस्तेमाल

हफ्ते में कम से कम एक बार फेशियल मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। इससे आपकी त्वचा खिल उठेगी। ये प्रदूषण की वजह से डैमेज चेहरे को सही करने का काम करता है।

फेशियल ऑयल करें इस्तेमाल

चेहरे पर अगर आप फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करेंगे, तो ये हानिकारक तत्वों को चेहरे के पोर्स में जाने से रोकेगा।

शीट मास्क देगा राहत

घर के बाहर के धूल और प्रदूषण से चेहरा काफी ड्राई हो जाता है। ऐसे में समय-समय पर शीट मास्क का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा को काफी राहत मिलेगी।

इस दिन ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे फहद फासिल, मेकर्स को दी लगातार दो सप्ताह की तारीख

अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा: द रुल’ का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज की तारीख पास आती जा रही है। इसके बावजूद शूटिंग का एक हिस्सा अभी भी पूरा नहीं हुआ है। मेकर्स जल्द ही इस हिस्से को खत्म करके पोस्ट प्रोडक्शन की तरफ बढ़ेंगे। फिल्म में अल्लू अर्जुन ने घातक पुष्प राज का किरदार निभाया है। वहीं, फहद फासिल इसमें खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।

‘पुष्पा: द रुल’ में फहद फासिल के हिस्से की शूटिंग अभी बाकी है। इसके लिए अभिनेता ने मेकर्स को एक साथ कई तारीखें दी हैं। बताया जा रहा है कि फहद लगातार दो सप्ताह तक फिल्म की शूटिंग करेंगे और अपना हिस्से की शूटिंग पूरी करेंगे। फहद फासिल 1 जून से ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म में वह खलनायक की भूमिका में हैं। ‘पुष्पा’ फ्रेंचाइजी के दूसरे भाग में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।

‘पुष्पा 2: द रूल’ में जोरदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ फहाद फाजिल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फहाद के फैंस उन्हें शेखावत के किरदार में देखने के लिए बेगद उतावले दिख रहे हैं। एक डरावने खलनायक एसपी भंवर सिंह शेकावत के रूप में उन्होंने काफी चर्चा पैदा की हुई है। इन तीनों के अलावा फिल्म में सुनील, अनसूया भारद्वाज, जगदीश और राव रमेश भी फिल्म में अभिनय करते हुए दिखाई देंगे।

सुकुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पुष्पा: द रुल’ इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अल्लू अर्जुन जबर्दस्त किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर ने सभी को चौंका दिया। टीजर देखने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।

फिल्म 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा किया गया है। सबसे दिलचस्प चर्चा यह है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु कैमियो करती नजर आ सकती हैं। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है।

रिलीज से पहले ही कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, जानकर हो जाएंगे हैरान

साउथ सुपर स्टार कमल हासन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वे एक बार फिर से दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम के साथ काम कर रहे हैं। कमल हासन के फैंस अभी से ही उनकी इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। दर्शक बेसब्री से ‘ठग लाइफ’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपने नाम एक रिकॉर्ड बना लिया है।

सबसे महंगी ओवरसीज राइट
निर्देशक मणिरत्नम 36 साल बाद एक बार फिर से कमल हासन के साथ काम कर रहे हैं। इन दिनों ‘ठग लाइफ’ की शूटिंग दिल्ली में चल रही है। हर दिन कमल हासन की इस फिल्म से जुड़ी कोई न कोई खबर आती ही रहती है। वहीं आज जो खबर आई है वह कमल हासन के फैंस को काफी उत्साहित करने वाली है। रिपोर्ट्स की माने तो ‘ठग लाइफ’ की ओवरसीज राइट्स 63 करोड़ रूपये में बिकी है।

कमल हासन दिखेंगे अलग अवतार में
‘ठग लाइफ’ कॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है जिसके ओवरसीज राइट्स 63 करोड़ रूपये में बिके हैं। इस खबर के बाद से कमल हासन के चाहने वालों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘ठग लाइफ’ में कमल हासन तीन अलग-अलग किरदारों को निभाते नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की गई है। कमल हासन की यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने जा रही है।

कमल हासन के संग आएंगे ये सितारे नजर
‘ठग लाइफ’ मणिरत्नम की महत्वाकांक्षी फिल्म है। वे इस फिल्म के निर्माण में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस फिल्म में कमल हासन के अलावा तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, गौतम कार्तिक, नासिर, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे सितारे अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इस फिल्म में संगीत एआर रहमान का होगा। दर्शक बेसब्री इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

‘किंग’ का बीटीएस वीडियो हुआ लीक, फिल्म में शाहरुख-सुहाना का लुक हुआ वायरल, फैंस हुए उत्साहित

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान कई सालों से बॉलीवुड फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनकी हर एक फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। आज शाहरुख खान बॉलीवुड का वो नाम है, जिनके नाम से ही फिल्म सुपरहिट हो जाती है। 2023 शाहरुख की जिंदगी में वो सक्सेस लाया, जिसे अब कोई मिटा नहीं सकता। फिल्म ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ की आपार सफलता के बाद शाहरुख बॉलीवुड के वाकई में किंग बन गए हैं। हालांकि उनके फैंस उन्हें प्यार से बॉलीवुड किंग बुलाते हैं। अब एक बार फिर से शाहरुख का जादू चलने वाला है। शाहरुख की आगामी फिल्म ‘किंग’ का बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

फिल्म किंग
शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ का हर एक उनका फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी और अभिनेत्री सुहाना खान स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इस फिल्म को सुजॉय घोष निर्देशित करेंगे। इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और सिद्धार्थ आनंद मिलकर करेंगे।

बीटीएस वीडियो हुआ लीक
फिल्म ‘किंग’ का एक बीटीएस वीडियो साशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में शाहरुख खान का ‘किंग’ लुक वायरल हुआ है, जिसमें वह रफ-टफ लुक में नजर आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में शाहरुख एक डॉन की भूमिका में नजर आएंगे। शाहरुख के इस नेगेटिव किरदार की झलक पाकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। इस बीसीएस में शाहरुख खान बड़े बालों में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में शाहरुख के इस लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उनका यह लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फिलम मेकर्स के मुताबिक शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान की फिल्म ‘किंग’ इस साल सितंबर के आखिर तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख और सुहाना के फैंस उनको इस फिल्म में एक साथ देखने के लिए बेकरार हैं। यह पहली बार है जब शाहरुख अपनी बेटी सुहाना के साथ फिल्म में नजर आएंगे।

आज का राशिफल: 14 मई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके सभी काम अपने आप बनते चले जाएंगे। जिन काम को लेकर आप मेहनत कर रहे थे, उनके भी पूरे होने की संभावना है। यदि आप किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको अपने आय को सीमित रखना होगा। आपका व्यय तो बढ़ेगा, लेकिन फिर भी आप अपने खर्चों को बैलेंस करने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको किसी काम को लेकर शाबाशी मिल सकती है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपका किसी काम को लेकर यदि लंबे समय से लड़ाई झगड़ा चल रहा था, तो वह भी दूर होता दिख रहा है। आप शानो शौकत के लिए कुछ महंगे कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप, आदि की खरीदारी कर सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको किसी योजना में बहुत ही सोच विचार कर धन लगाना होगा।
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं लेकर आएगा। आपको अत्यधिक काम के कारण भाग दौड़ अधिक रहेगी, लेकिन आप शरीर को काम के साथ-साथ आराम भी देंगे, नहीं तो कोई बीमारी आपके शरीर में घर कर सकती है। आपको कार्य क्षेत्र में किसी सम्मान की प्राप्ति होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके पड़ोस में लोग आपकी मीठी बातों से प्रसन्न रहेंगे, जिस कारण आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के काम में वृद्धि हो सकती है।
कर्क राशि:  
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी संतान ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके परिवार में किसी सदस्य को कोई बीमारी होने की संभावना है। यदि कोई संपत्ति संबंधित विवाद लंबे समय से रुक रहा था, तो आप उसे पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आप बाहरी काम में ध्यान लगाएंगे। आपको जिस बात का तनाव था तो वो भी दूर होता नजर आएगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने काम में आगे बढ़ेंगे। धार्मिक कार्यों के प्रति भी आपका काफी रुझान रहेगा। आप अपने धन का कुछ हिस्सा परोपकार कार्य में लगाएंगे। यदि आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल होने का मौका मिले, तो आप उसमें अपनी बात जरूर रखें। परिवार के किसी सदस्य से खटपट हो सकती है, जिस कारण आपके रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
कन्या राशि: 
आज आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ा सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों को किसी बचत की स्कीम का पता चल सकता है। आप जीवनसाथी की किसी समस्या को लेकर परेशान रहेंगे। आप किसी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। वह प्रत्येक काम में आपका पूरा साथ देंगे। भाई व बहनों से संबंधित कोई निर्णय लेने से पहले उनके मन की इच्छा को भी जानना होगा। अपने परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। राजनीति में कार्यरत लोगों को महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ लाभ लेकर आएगा। आप अपने से ज्यादा दूसरों के काम को प्राथमिकता देंगे। इस कारण आपके कामों को करने में समस्या आएगी। आप अपनी पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें, क्योंकि उनका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। आपको किसी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। माताजी से आप यदि कोई जरूरी जानकारी शेयर करें, तो उसे लीक ना होने दें। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से काम को आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। व्यापार की योजना बना रहे लोग आज कुछ नये संपर्क बना सकते हैं। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिस कारण परिवार के सदस्यों में कोई कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपसे कार्य क्षेत्र में कोई गलती होने के कारण आपको अपने अधिकारियों से उसके लिए माफी मांगनी पड़ सकती है।
धनु राशिः 
आज आपको वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी। कार्य क्षेत्र में आपको अच्छा फायदा मिलेगा। आप अपने काम को लेकर सख्त रहेंगे। शासन व सत्ता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप काम को लेकर यदि जल्दबाजी दिखाएंगे, तो आपके काम में रुकावट आ सकती हैं। विद्यार्थी अपने पिताजी से शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे। आपका कोई मित्र आपके लिए किसी योजना को लेकर आ सकता है, जिसमें आप बहुत ही सोच विचार कर धन लगाएं।
मकर राशिः 
आज आप कोई भी कार्य सोच विचार कर ही करें। यदि आपने किसी बाहरी व्यक्ति से कोई जरूरी जानकारी शेयर की, तो वह उसका फायदा उठा सकता है। आपके मन में कुछ विचार आएंगे, जिन पर आप तुरंत अमल करें। अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। परिवार में किसी को आपकी बात बुरी लग सकती है, इसलिए सोच समझकर बोलें। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आपके मित्र आपको किसी पिकनिक आदि पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए उनके मन में चल रही बातों को भी जानने की कोशिश करनी होगी। आप किसी काम को लेकर यदि अपनी मर्जी चलाएंगे, तो उसमें आपके पिताजी आपसे नाराज हो सकते हैं। बिजनेस में आप किसी को पार्टनर बनाने से पहले जांच परख लें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। आपकी किसी बात को लेकर कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारियों से कहा सुनी हो सकती है, जिसका असर आपके प्रमोशन पर पड़ेगा।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाइयां भरा रहेगा। आपके सहयोगी ही आपके काम में विघ्न डालने की कोशिश करेंगे। आप किसी अजनबी की बातों में आकर कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं, जिस कारण आपको बाद में कोई नुकसान होने की संभावना है। माता जी की सेहत में कुछ गिरावट होने के कारण आपको भाग दौड़ अधिक करनी होगी। आप अपनी संतान की किसी फरमाइश को पूरा करने के लिए किसी परिजन से धन उधार ले सकते हैं। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

युवक का मुंह काला कर गांव में घुमाया, पेशाब पिलाई; महिला को ले जाने की ग्रामीणों ने दी सजा

बदायूं:  बदायूं के फैजगंज बेहटा इलाके में एक युवक के साथ अमानवीयता का मामला सामने आया है। गांव के कुछ लोगों ने युवक को पीटा। उसे जूतों की माला पहनाई और मुंह पर कालिख लगाकर पूरे गांव में घुमाया गया। पीड़ित युवक ने आरोपियों पर पेशाब पिलाने और गंदगी खिलाने का भी आरोप लगाया। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक युवक करीब छह माह पहले गांव की एक महिला को ले गया था। वह पांच मई को लौटकर घर आया था। छह मई को ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पीटा। जूते-चप्पलों की माना पहनाई और मुंह काला करके पूरे गांव में घुमाया।
पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई। उनमें दो लोगों का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया था। उसके बाद युवक दिल्ली चला गया था। वह सोमवार को ही लौटकर आया और अपने साथ हुए बर्ताव के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। गांव में घुमाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

रोड शो के बाद काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे PM मोदी, मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से की पूजा

वाराणसी:  जय श्री राम… जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे… के गगनभेदी उद्घोष के बीच सोमवार की शाम बीएचयू परिसर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंका स्थित मालवीय चौराहा पहुंचे तो माहौल भगवामय हो उठा। महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा का माल्यार्पण कर प्रधानमंत्री ने चौतरफा उमड़े जनसमूह का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रोड शो की शुरुआत की।

भगवामय रही काशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में पूरी काशी भगवामय रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं केसरिया रंग का कुर्ता पहने रहे तो उनके बगल में योगी आदित्यनाथ भगवा कपड़े में दिखे। केसरिया वाहन पर दोनों नेता सवार रहे तो पीले गेंदे की माला इसमें चार चांद लगा रही थी।

पूरे रास्ते जहां महिलाएं भगवा रंग में रहीं तो केसरिया साफा, टोपी और केसरिया गमछा डाले लोग भी काशी की सड़कों पर दिखा। जहां तक नजर गई, सड़कें भगवा और भाजपा के झंडे से सजी दिखीं। भगवा गुब्बारा और भगवा कपड़ों से रास्ते अलग ही अनुभूति का आनंद करा रहे थे। मोदी भी गले में गमछा डाल काशी की स्टाइल में दिखे।

रास्ते भर की गई भव्य सजावट यह अहसास करा रही थी कि काशीवासी तीसरी बार लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने आए प्रधानमंत्री को लेकर खासे आतुर हैं। प्रधानमंत्री का रोड शो लंका से बढ़ा तो उन पर जगह-जगह पुष्पवर्षा करने के साथ ही भीड़ में शामिल लोग हर-हर महादेव का उद्घोष कर रहे थे।

लंका से विश्वनाथ धाम तक प्रधानमंत्री के लिए बनाए गए 100 ज्यादा मंच पर मौजूद लोग मंगलाचरण, भक्ति गीतों और लोक नृत्यों के साथ ही शंख, शहनाई और डमरू बजा कर प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे थे। वाराणसी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जयपुर से बनारस पहुंचे सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने अस्सी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी ने गोपाल शर्मा का अभिवादन स्वीकार किया।

काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन
प्रधानमंत्री का रोड शो काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर समाप्त हुआ। यहां सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने पूजन-अर्चन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। पूजन के उपरांत प्रधानमंत्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को नंदी की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे।