Wednesday , October 23 2024

Editor

देवरिया में छात्राओं से छेड़खानी के आरोपियों से पुलिस मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली

देवरिया:  दो दिन पहले स्कूल से घर लौट रहीं दो छात्राओं से छेड़खानी के दो आरोपी रविवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है। देर रात दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। आरोपियों की पहचान धीरज पटेल और रितिक यादव के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, छेड़खानी के दोनों आरोपी धीरज पटेल पुत्र राधाकृष्ण और रितिक यादव पुत्र दीनानाथ निवासी बैकुंठपुर बंजरिया टोला, देवरिया बाइक से तरकुलवा क्षेत्र के सिरसिया गोठा की ओर जा रहे थे। रात करीब 11.30 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी। धीरज के बाएं और रितिक के दाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों के पास दो तमंचे बरामद किए हैं। दोनों को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया है। दोनों की स्थिति खतरे के बाहर बताई जा रही है।

बीते शुक्रवार को स्कूल से लौट रही दो छात्राओं से रास्ते में बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने छेड़खानी की थी। छात्राओं का अपहरण करने की भी कोशिश की लेकिन ग्रामीण पहुंचे तो भाग निकले थे। इस मामले में पुलिस ने देर रात ही एक संदिग्ध को दबोच लिया था, उसकी निशानदेही पर सभी आरोपियों की पहचान कर ली थी।छेड़खानी के आरोपियों की सिरसिया गोठा मार्ग पर जाने की सूचना मिली थी। तत्काल टीमें भेज दी गईं। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी है।

रिश्ते सुधारने भारत पहुंचे राष्ट्रपति मुइज्जू, हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ बैठक आज

नई दिल्ली : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के तेवर भारत के प्रति अब नरम पड़ते दिख रहे हैं।भारत के साथ रिश्तों में आई कड़वाहट को दूर करने के इरादे से राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू रविवार को दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनसे मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।

राजघाट जाएंगे मुइज्जू
सोमवार को राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और मुंबई व बंगलूरू भी जाएंगे। वहीं प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद और अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ मालदीव के राष्ट्रपति मंगलवार को आगरा का दौरा करेंगे।

सोशल मीडिया पर मुइज्जू के साथ तस्वीर साझा करते हुए जयशंकर ने लिखा, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से भारत की उनकी राजकीय यात्रा की शुरुआत में मुलाकात कर खुशी हुई। भारत-मालदीव संबंधों को बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। विश्वास है कि कल (सोमवार को) पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों को एक नई गति देगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति मुइज्जू के आने की जानकारी देते हुए लिखा कि उनकी यात्रा लंबे समय से चली आ रही भारत-मालदीव व्यापक द्विपक्षीय साझेदारी को और बढ़ावा देगी।

दो दिनों के दौर पर हैं मालदीव के राष्ट्रपति
भारतीय रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के विमान से पत्नी साजिद मोहम्मद के साथ पहुंचे मुइज्जू का नई दिल्ली हवाईअड्डे पर विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने स्वागत किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आधिकारिक निमंत्रण पर मुइज्जू 6-10 अक्तूबर तक भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर आए हैं। वैसे मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी दूसरी भारत यात्रा है। इससे पहले वह जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे।

देश में एआई वाले साइबर हमले बढ़े, रहना होगा सतर्क; बेहद होशियार लोग भी हो रहे शिकार

नई दिल्ली:  तकनीक पर तेजी से निर्भर होती जा रही दुनिया को उसके फायदे ही नहीं, बल्कि स्याह पक्ष से भी वास्ता रखना होगा, क्योंकि साइबर अपराधी परिष्कृत हमलों को अंजाम देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का बेजा इस्तेमाल कर रहे। यह लोगों के लिए ही नहीं, संगठनों के लिए भी खतरे की घंटी है। साइबर सुरक्षा फर्म क्विक हील के एंटीवायरस लाइनअप की रणनीति और उत्पाद संरक्षक प्रमुख स्नेहा काटकर ने यह बात कही।

काटकर कहती हैं कि आज साइबर अपराधी मैन्युअली काम नहीं कर रहे हैं। वे हमलों के लिए स्वचालित एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी वजह से बेहद होशियार लोग भी इसके शिकार बन जाते हैं। पारंपरिक सुरक्षा उपाय इसके आगे टिक नहीं पाते हैं। स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर्स की निजी जानकारियां लीक होना इस खतरनाक रवैये का हालिया उदाहरण है। इसने टेलीग्राम चैटबॉट्स पर ग्राहकों की संवेदनशील स्वास्थ्य जानकारी सार्वजनिक कर डाली। उनका कहना है कि स्टार हेल्थ की यह चोरी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में मौजूद कमजोरियों को बताती हैं। अब ऐसे एआई वाले साइबर हमलों के लिए उन्नत साइबर सुरक्षा उपायों की तत्काल जरूरत का वक्त आ पहुंचा है।

पहुंच रहा बड़ा नुकसान
साइबर अपराधों से लोगों और संगठनों को अच्छा खासा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। फिशिंग, रैनसमवेयर और ऑनलाइन धोखाधड़ी की वाकए आम हो चले हैं। भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के अनुसार, जनवरी और अप्रैल 2024 के बीच भारतीयों ने धोखेबाजों की वजह से लगभग 1,750 करोड़ रुपये खो दिए। डिजिटल दौर में निजी डाटा और पहचान की चोरी बढ़ रही है। हाल ही में देश के सर्वोच्च न्यायालय के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया (बीयर बाइसेप्स) को हैक कर लिया गया। एक सीईओ डिजिटल गिरफ्तारी घोटाले का शिकार होने से 7 करोड़ रुपये गंवाने पड़े।

आज से गुजरात में मनाया जाएगा विकास सप्ताह, पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास यात्रा के 23 साल हुए पूरे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 अक्टूबर, 2001 को गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, और इसी के साथ विकास की राजनीति का एक नया अध्याय शुरू हुआ। 7 अक्टूबर 2001 से गुजरात के विकास की जो अविरत यात्रा शुरू हुई थी, वह सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 को 23 वर्ष पूरे करने जा रही है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में विकास की राजनीति का नया अध्याय रचा है। साल 2001 में 7 अक्टूबर को नरेन्द्र मोदी के राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से लेकर अब तक के 23 वर्षों की संकल्प सिद्धि की गाथा को जन-जन में उजागर करने के लिए हर साल 7 से 15 अक्टूबर, 2024 के दौरान विकास सप्ताह मनाया जाएगा।

सीएम भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक
वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री ऋषिकेश पटेल ने घोषणा की, पूरे सप्ताह के दौरान राज्य में जनभागीदारी के साथ कई आयोजन किए जाएंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास कार्यों से प्रसिद्ध हुए 23 आइकॉनिक स्थलों पर विकास पदयात्रा के माध्यम से राज्य के विकास में पीएम मोदी के अहम योगदान से लोगों को परिचित कराया जाएगा।

विकास सप्ताह के दौरान ये कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित:-

  • ‘विकास सप्ताह’ हैशटैग के साथ नागरिक सोशल और डिजिटल मीडिया पर पीएम नरेन्द्र मोदी की सुशासन पहलों और सामाजिक जीवन पर उनके प्रभावों पर अपने अनुभव साझा करेंगे।
  • स्कूल-कॉलेजों में विकास की थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिताएं
  • भारत विकास प्रतिज्ञा
  • वॉल पेंटिंग और राज्य के महत्वपूर्ण विकास स्थलों की सजावट और रोशनी
  • विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

थीम-आधारित दिवस मनाएगी सरकार
युवा सशक्तिकरण दिवस – सुशासन दिवस – उद्यमिता दिवस – पोषण और स्वास्थ्य दिवस

गुजरात में 2001 से 2024 तक के सुशासन और विकास के संक्रांति काल को 2047 तक जनभागीदारी से विकसित भारत के निर्माण का कर्तव्य काल बनाने के लिए मंत्री ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की। नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से लेकर अब तक की ग्लोबल गुजरात की संकल्प सिद्धि की इस विविध विकास यात्रा और जनहितकारी सुशासन की गाथा को जन-जन के बीच उजागर करने के लिए 7 से 15 अक्टूबर, 2024 के दौरान पूरे राज्य में हर्षोल्लास के साथ विकास सप्ताह का जश्न मनाया जाएगा।

वर्दी में पर्दे पर छा चुकी हैं ये अभिनेत्रियां, सूची में काजोल भी हुईं शामिल

फिल्म दो पत्ती जल्द ही सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में कृति सेनन के साथ काजोल भी नजर आने वाली हैं। यह पहला मौका है जब काजोल पुलिस अफसर की भूमिका में दिखेंंगी। हाल ही में इस फिल्म की झलक सोशल सामने आई थी, जिसे देखकर दर्शकों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। इस फिल्म की रिलीज से पहले आज हम आपको कुछ ऐसे अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काजोल की तरह ही पर्दे पर पुलिस अफसर के किरदार में छा चुकी हैं।

तब्बू
90 के दशक से लेकर अब तक तब्बू अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। हर तरह के किरदार को वह बेहद शानदार तरीके से निभाने के लिए मशहूर हैं। पर्दे पर तब्बू कई बार पुलिस की वर्दी में नजर आ चुकी हैं। दृश्यम और भोला में उनके पुलिस के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था।

रानी मुखर्जी
इस सूची में रानी मुखर्जी का नाम भी शामिल है। अपने करियर में रानी कई तरह के किरदार निभाए हैं। कॉमेडी रोल से लेकर संजीदा किरदार तक को उन्होंने अपनी अदाकारी से चार चांद लगाए हैं। उन्हें भी पुलिस की वर्दी में दर्शकों ने खूब पसंद किया था। साल 2014 में आई फिल्म मर्दानी में उन्होंने पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनकी अदाकारी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म दबंग से की थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अमेजन प्राइम वीडियो पर आई उनकी वेब सीरीज दहाड़ को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस सीरीज में सोनाक्षी ने पुलिस अफसर की भूमिका से दर्शकों को काफी ज्यादा प्रभावित किया था।

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड में सफलता के झंडे गाड़ रही हैं। जल्द ही उनकी वेब सीरीज सिटाडेल का अगला भाग आने वाला है। प्रियंका ने फिल्म डॉन में पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी। वहीं, जय गंगाजल में भी वह पुलिस की वर्दी पहनकर अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुकी हैं।

मैडोना के छोटे भाई क्रिस्टोफर सिस्कोन का निधन, कैंसर के कारण 63 की उम्र में गंवाई जान

मैडोना के छोटे भाई क्रिस्टोफर सिस्कोन का शुक्रवार को 63 साल की उम्र में मिशिगन में कैंसर के कारण निधन हो गया। वह निर्देशन, पेंटिंग और डिजाइन में अपने विविध कार्यों के लिए प्रसिद्ध थे और उन्होंने मैडोना को प्रसिद्धि दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। क्रिस्टोफर सिस्कोन के निधन की जानकारी टीएमजेड ने अपनी रिपोर्ट में दी है।

कैंसर ने ली क्रिस्टोफर की जान
पहले मैडोना और उनके छोटे भाई क्रिस्टोफर सिस्कोन साथ मिलकर काम करते थे। हालांकि, उनके मतभेद तब सुर्खियों में आए जब क्रिस्टोफर ने 2008 में अपना विवादास्पद संस्मरण ‘लाइफ विद माई सिस्टर मैडोना’ जारी किया। सिस्कोन परिवार द्वारा अपनी सौतेली मां जोन क्लेयर सिस्कोन को खोने के कुछ ही सप्ताह बाद मैडोना के भाई का निधन हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, क्रिस्टोफर कैंसर से पीड़ित थे और इस बीमारी से जंग लड़ते हुए उन्होंने शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह दिया।

मैडोना के करियर में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
जब मैडोना का करियर शुरू हुआ, तो क्रिस्टोफर ने उनकी यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी शुरू कर दी और उनके बैकअप डांसरों में से एक के रूप में काम किया। मिशिगन में पले-बढ़े इन जुड़वा बच्चों के बीच छोटी उम्र से ही घनिष्ठ संबंध विकसित हो गए। 1970 के दशक के अंत में, क्रिस्टोफर अपनी बहन के साथ मिलकर काम करने के लिए न्यूयॉर्क शहर चले गए, जहां उन्होंने अपने व्यापक और विविध करियर की शुरुआत की।

भाई-बहन के रिश्ते में कैसे आई दरार?
मैडोना के करीबी लोगों के बीच क्रिस्टोफर प्रमुखता से उभरे। उनके निजी सहायक और ड्रेसर के रूप में अपना करियर शुरू करने के बाद जब उन्होंने उनके स्टाइलिस्ट और उनके विश्व दौरों के कलात्मक निदेशक के रूप में पद संभाला तो उनका प्रभाव बढ़ गया। प्रसिद्ध ब्लॉन्ड एम्बिशन टूर से लेकर द गर्ली शो तक उनका कलात्मक योगदान महत्वपूर्ण था। मैडोना की जटिल छवि को क्रिस्टोफर के संस्मरण में प्रस्तुत किया गया था, जिसमें उनकी प्रसिद्धि के कारण उनके रिश्ते में आने वाली कठिनाइयों पर भी चर्चा की गई थी।

आज का राशिफल: 07 अक्टूबर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। संतान को कुछ शारीरिक कष्ट होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपकी सोच समझ से काम पूरे होंगे। ऑफिस में आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी, तो आपके खूब काम आएगी। आपके बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। सरकारी नौकरी से संबंधित परीक्षा को दे सकते हैं। यदि किसी से कोई वादा किया था, तो आपको उसे पूरा करना होगा।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आप भविष्य को लेकर कुछ इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर सोच समझकर चलने की आवश्यकता है। वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेंगी। आपका जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। आप किसी से धन संबंधित किसी काम में कोई भी ढील न दें।
मिथुन राशि : 
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपको कोई नए पद की प्राप्ति हो सकती है। आपके कुछ नए कामों से पहचान बनेगी। आपको जरूरी कामों को लेकर धन खर्च करना बेहतर रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है। आप माता-पिता की सेवा के लिए कुछ समय निकालेंगे। आपको किसी जरूरी काम पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपका कोई पुराने काम से आपको टेंशन अधिक रहेगी और आपका काम करने में मन भी थोड़ा कम लगेगा। आपका बिजनेस के किसी योजना से भी आपके हाथ धोना पड़ सकता है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा। विवाहयोग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपका यदि कोई लंबे समय से रुका हुआ काम अटका हुआ था, तो उसके पूरे होने की संभावना है। धन प्राप्ति के मार्ग खुलेंगे। आपका कोई सरकारी मामला यदि आपको परेशान कर रहा था, तो आपको धन थोड़ा सोच समझकर देने की आवश्यकता है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में एकाग्रता से जुटना होगा।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी नई प्रॉपर्टी, मकान आदि की खरीदारी करने की आप योजना बना सकते हैं। आपके घर किसी पूजा-पाठ का आयोजन होने से परिवार के सदस्य खुश रहेंगे। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी। आपका कोई लेनदेन यदि आपको लंबे समय से रूका था, तो आपको उसे पूरा करना होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में आ रही समस्याओं पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आपका धन कहीं अटका हुआ था, तो उसके आपको मिलने की संभावना है। यदि आप किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपको किसी से धन बहुत ही सोच समझकर उधार लेना होगा। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों में बिल्कुल ढील ना दें।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आपको अपनी अपनी आय और व्यय में संतुलन बनकर चलने की आवश्यकता है। संतान को कार्य करते देख आपके मन में खुशी होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने अधिकारियों से काम को लेकर बातचीत करनी होगी। आपके सामने कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करना पड़ेंगे। आपके दोस्त आपको कहीं घूमाने फिराने के लिए बातचीत कर सकते हैं। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपको किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा नहीं करना है।
धनु राशिः 
आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी पुराने मित्र के मिलने से खुशी होगी। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। आपके मन में किसी बात को लेकर बेचैनी बनी रहेगी। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी टेंशन बढ़ सकती है। परिवार में आपको सदस्यों की जरूरत पर पूरा ध्यान देना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
मकर राशिः
आज के दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला है। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने सहयोगियों से कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। यदि आप किसी बड़े निवेश को फायदे को लेकर करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपकी किसी पुराने मित्र से कुछ खटपट होने की संभावना है, इसलिए बहुत ही सोच समझकर कोई बात बोले। जीवनसाथी को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। आपका मन खिल उठेगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। आप अपने घर किसी महत्वपूर्णा काम पर पूरा ध्यान देंगे। आपको आज किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होना पड़ सकता है। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिरदर्द बन सकता है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपकी माताजी आपको कोई संपत्ति से संबंधित जरूरी जानकारी दे सकती हैं। बच्चों के साथ आप कुछ समय खेलकूद में व्यतीत करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सहयोगियों से किसी काम को लेकर मदद लेनी पड़ सकती है। आपकी संतान आपके लिए कोई गिफ्ट लेकर आ सकती हैं। आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर पूरा कंसंट्रेशन बनाए रखने के लिए मेहनत अधिक करनी है।

एएमयू के मदरसातुल उलूम में पहले साल रहे केवल सात छात्र, मुरादाबाद में भी शुरू किया था मदरसा

अलीगढ़:  एएमयू का मदरसातुल उलूम 24 मई 1877 को शुरू हुआ था। पहले साल सात छात्रों ने दाखिला लिया था। यहां पहले छात्र के रूप में सर सैयद अहमद खान के दोस्त मौलवी समीउल्लाह ने अपने बेटे हमीदुल्लाह का दाखिला कराया था, जो बाद में हैदराबाद निजाम में न्यायाधीश बने। पहले हेड मास्टर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एचजीआई सिडंस थे।

एएमयू उर्दू एकेडमी के पूर्व निदेशक डॉक्टर राहत अबरार ने बताया कि मदरसे में एक जनवरी 1875 को पढ़ाई शुरू हुई थी। छात्रों को पढ़ाने के लिए सर सैयद ने बृजनाथ, मौलवी अब्दुल हसन, मौलाना मोहम्मद अकबर, सैयद जाफर अली, मौलवी नजफ अली, मौलवी अब्दुल रज्जाक को शिक्षक के रूप में नियुक्त किया था। एमएओ कॉलेज में वर्ष 1878 में इंटर और 1881 में बीए की पढ़ाई शुरू हुई। पहले स्नातक ईश्वरी प्रसाद, पहले स्नातक विधि शंकरलाल और पहले परास्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले अंबा प्रसाद थे।

मुरादाबाद में भी स्थापित किया था मदरसा
सर सैयद अहमद ने वर्ष 1859 में मुरादाबाद में फारसी मदरसा स्थापित किया था। 9 जनवरी 1864 को सर सैयद ने गाजीपुर में साइंटिफिक सोसाइटी बनाई थी। इसमें अंग्रेजी और पश्चिमी सभ्यताओं पर आधारित साहित्य का उर्दू में अनुवाद किया जाता था, ताकि भारतीय लोगों को अंग्रेजी साहित्य अध्ययन के बारे में पता चल सके। सोसाइटी के सदस्य हिंदू-मुस्लिम दोनों थे।

एएमयू स्थापित करने में इनका रहा सहयोग
1898 में सर सैयद के निधन के बाद एएमयू स्थापित करने में उनके सहयोगियों की अहम भूमिका रही। इनमें ख्वाजा अल्ताफ हुसैन हाली, अल्लामा मोहम्मद शिबली नोमानी, मौलवी समीउल्लाह खान, राजा किशनदास, मौलाना सैयद जैनुल आबदीन, जस्टिस सैयद महमूद, नवाब मोहसिन-उल-मुल्क, नवाब विकार-उल-मुल्क, नवाब मोहम्मद इशाक खान, सैयद मोहम्मद अली, राजा महमूदाबाद, साहबजादा आफताब आलम खान, सर जियाउद्दीन अहमद, सर आगा खान तृतीय आदि शामिल हैं।

सिर पर चोट का गहरा निशान… पास में पड़ी थी ईंट, मेडिकल छात्र की मौत; हिरासत में सात स्टूडेंट्स

शाहजहांपुर:  लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे तिलहर थाना क्षेत्र में स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के छात्र कुशाग्र प्रताप सिंह (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से मौत हो गई। वह एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था। सूचना पर एसपी राजेश एस. ने मौका मुआयना किया है।

गोरखपुर जिले के थाना शाहगंज के मोहल्ला राप्तीनगर निवासी अजय कुमार सिंह एडवोकेट का इकलौता पुत्र कुशाग्र प्रताप सिंह ने बंथरा स्थित मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2022 में एमबीबीएस में प्रवेश लिया था। वह कॉलेज में बने हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 14 में रहता था रविवार की सुबह 7:00 बजे भवन के पीछे उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर तिलहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना किया है।

मृतक के सिर के पीछे चोट का गहरा निशान मिला है। वहीं, पर ईट भी पड़ी हैं। माना जा रहा है कि वह दूसरे फ्लोर से ईंटों पर गिरा है। लखनऊ से आए मृतक के चचेरे भाई सूरज प्रताप सिंह ने मौत पर संदेह जताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने सात छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसपी राजेश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कई बिंदुओं पर पड़ताल हो रही है। मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है।

मस्जिद में बच्चों को अरबी पढ़ा रहे मौलाना को मारी गोली, तमंचा छोड़ बदमाश फरार; जांच में जुटी पुलिस

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जैद गार्डन में मस्जिद में पढ़ रहे बच्चों के सामने ही बदमाश ने मौलाना को गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाश तमंचा छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की ली। तमंचे को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक, नईम पुत्र नजर मोहम्मद निवासी मुरलीपुरा करीब सात साल से जैद गार्डन के कासमी मस्जिद में इमाम है। रविवार को सुबह करीब 6:30 बजे पास के रहने वाले मासूम साकिर बिलाल व उस्मान को अरबी पढ़ा रहे थे। इस दौरान पास के रहने वाले सरताज ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों को आता देख आरोपी तमंचा छोड़कर मौके से फरार हो गया।

आसपास के लोगों ने मौलाना को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जानकारी की। वहीं, लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार को गिरफ्तारी को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने लोगों को डरा धमकाना शुरू कर दिया और घटना को आत्महत्या का रूप देने लगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।