Thursday , October 24 2024

Editor

पृथ्वीराज सुकुमारन की नई फिल्म का काउंटडाउन शुरू, 16 मई को होगी रिलीज

सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की पिछली फिल्म ‘आदुजीविथम’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म ने भारत के बाहर भी अच्छा कारोबार किया था। पृथ्वीराज ने हिंदी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी अभिनय किया था। उनके फैंस अब अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। प्रशंसकों को पता है कि पृथ्वीराज सुकुमारन जल्द ही फिल्म ‘गुरुवायूर अंबाला नदायिल’ को लेकर आ रहे हैं।

16 मई को होगी रिलीज
पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘गुरुवायूर अंबाला नदायिल’ 16 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है। शुक्रवार को इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फिल्म निर्माता इसका धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। इसका निर्देशन विपिन दास ने किया हैं, जो इससे पहले फिल्म ‘जया जया जया जया हे’ को डायरेक्ट कर चुके हैं। पिछले महीने की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी। फिल्म का निर्माण ई4 एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।

ये कलाकार आएंगे नजर
‘गुरुवायूर अंबाला नदायिल’ की कहानी दीपू प्रदीप ने लिखी है। पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा बेसिल जोसेफ, निखिला विमल, अनस्वरा राजन और जगदीश भी अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी शादी पर केंद्रित है। यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। पृथ्वीराज को उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म भी अच्छा प्रदर्शन करेगी और लोग इसे पसंद करेंगे।

‘बस्तर’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों से बनाई अलग पहचान, आज अदा हैं करोड़ों की मालकिन

अभिनेत्री अदा शर्मा आज बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अदा शर्मा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। आइए आज अदा के जन्मदिन पर हम आपको उनकी टॉप फिल्मों के अलावा उनके नेटवर्थ के बारे में भी बताते हैं —

बॉलीवुड में अदा शर्मा अलग किस्म की किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं। वे अपनी हर फिल्म में पिछली फिल्म से कुछ अलग और नया करती नजर आती हैं। अदा को ‘द केरल स्टोरी’ गर्ल के रूप में भी लोग पहचानते हैं। इस फिल्म ने अदा शर्मा को एक अलग बुलंदी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदा शर्मा ने इस फिल्म के लिए एक करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

अदा शर्मा ने ‘द केरल स्टोरी’ के बाद एक और सुपरहिट फिल्म में काम किया है जिसका नाम ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ है। इस फिल्म में अदा एक दबंग पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आई थीं। दर्शकों ने उनकी इस फिल्म को भी काफी सराहा है। अदा इस फिल्म में लाजवाब एक्टिंग करती दिखी हैं।

‘बस्तर’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अदा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘1920’ से किया था। दर्शकों के दिलों में वे अपनी पहली फिल्म से ही जगह बनाने में कामयाब रहीं। हिंदी फिल्मों के अलावा अदा साउथ की फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। साउथ में भी अदा के लाखों चाहने वाले हैं।

अदा शर्मा फिल्मों के अलावा वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ में भी काम कर चुकी हैं। इस सीरीज में वे ‘रोजी’ के किरदार में नजर आई थीं। दर्शकों को उनका यह शो काफी पसंद आया था। फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा अदा शर्मा कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी नजर आती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदा 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की मालकिन हैं। इसके अलावा मुंबई में उनका अपना एक आलीशान फ्लैट भी है। इन सबके अलावा अदा कई महंगी कारों की मालकिन भी हैं।

आमिर खान ने ‘सरफरोश 2’ पर कह दी बड़ी बात, डायरेक्टर जॉन मैथ्यू भी हैं फिल्म बनाने को तैयार

सुपरस्टार आमिर खान हाल ही में, अपनी फिल्म ‘सरफरोश’ की स्क्रीनिंग में नजर आए थे। इस फिल्म को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए है, जिसका जश्न मनाने के लिए फिल्म की खास स्क्रीनिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह फिल्म 30 अप्रैल, 1999 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन जॉन मैथ्यू मथान ने किया था। यह बतौर निर्देशक उनकी डेब्यू फिल्म थी। ‘सरफरोश’ की स्क्रीनिंग के बीच अब एक बार फिर से ‘सरफरोश 2’ की चर्चा शुरू हो गई है।

अच्छी कहानी की है तलाश
दरअसल, इस कार्यक्रम के दौरान आमिर खान ने ‘सरफरोश 2’ को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ‘सरफरोश 2’ बननी चाहिए और मुझे भी यही लगता है। उन्होंने कहा कि हम जरूर एक अच्छी कहानी के साथ इस फिल्म पर काम करने की कोशिश करेंगे।

जॉन मैथ्यू भी बनाना चाहते हैं ‘सरफरोश 2’
‘सरफरोश’ के निर्देशक जॉन मैथ्यू ने भी एक साक्षात्कार में कहा था कि वह चाहते हैं कि ‘सरफरोश’ का दूसरा भाग उनकी अगली फिल्म हो। उन्होंने कहा था कि वह वापसी के लिए काफी उतावले हैं। उन्होंने कहा था कि अभी तक उन्हें कोई कहानी पसंद नहीं आई है।

स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे ये कलाकार
‘सरफरोश’ की स्क्रीनिंग में आमिर खान, सोनाली बेंद्रे, नसीरुद्दीन शाह, जॉन मैथ्यू मैथन, गोविंद नामदेव, ललित पंडित, मुकेश ऋषि, अखिलेंद्र मिश्रा, राजेश जोशी, मकरंद देशपांडे, मनोज जोशी, उपासना सिंह, स्मिता जयकर और आकाश खुराना समेत कई कलाकार शामिल हुए।

फिल्म की कास्ट को लेकर हैं कंफ्यूज? यहां आसानी से समझिए किरदार और कलाकार

फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह ‘प्लैनेट ऑफ एप्स’ फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। फिल्म में कई बड़े कलाकारों ने वानरों का किरदार निभाया है, लेकिन यह पता करना मुश्किल है कि किस कलाकार ने कौन से वानर का रोल अदा किया है। अगर आप भी इसी परेशानी का सामना कर रहे हैं और जानना चाह रहे हैं कि इन वानरों के पीछे के असली चेहरे कौन से हैं, तो बेफिक्र रहिए।

पीटर मैकॉन- राका और केविन डूरंड बने हैं सीजर
ओवेन टीग- नूह
केविन डूरंड- सीजर
पीटर मैकॉन- राका
ट्रैविस जेफरी- अनाया
लिडिया पेखम- सूना
नील सैंडिलैंड्स- कोरो
सारा वाइसमैन- डार
एका डार्विल- सिल्वा
फ्रेया एलन- मेई
विलियम एच. मैसी- ट्रेवथन

वानरों और इंसानों के बीच होगा मुकाबला
‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ की कहानी जोश फ्रीडमैन, अमांडा सिल्वर, पैट्रिक ऐसन और रिक जाफा ने लिखी है। फिल्म को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया है। इसमें दर्शकों को वानरों और इंसानों के बीच जंग देखने को मिलेगी। फिल्म का निर्देशन वेस बॉल ने किया है। मालूम हो कि इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 1968 में रिलीज हुई थी। फिल्म को मेकअप श्रेणी में ऑस्कर भी मिला था।

आज का राशिफल: 11 मई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप चर्चा में रहेंगे। किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आप अपने काम के साथ-साथ परिवार पर भी ध्यान दें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, नहीं तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकती है। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।
वृष राशिः 
आज का दिन बिजनेस में कोई बड़ा बदलाव लेकर आएगा। नौकरी कर रहे लोग आज प्रमोशन को लेकर चिंता करेंगे। काम में ध्यान केन्द्रित न रहने के कारण कुछ छोटी-मोटी गलती निकल सकती हैं। नौकरी के लिए किसी दूर रह रहे परिजन से फोन काल के जरिए कोई शुभ सूचना मिल सकती है। संतान से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आप अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचें।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी संतान आज आपकी बिना मर्जी के कोई काम करेगी, जिस कारण आपका उनसे विवाद हो सकता है। आपको किसी अजनबी से वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। यदि आपका कोई लड़ाई झगड़ा हो,तो आप उसे मिल बैठकर सुलझाएं। कार्यक्षेत्र में आज आपका काम में मन नहीं लगेगा। अपने काम को योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाएं।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए खुशियों से सराबोर रहेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। आपको अपने परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। आप यदि किसी यात्रा पर जाएं,तो उसमें अपने कीमती सामान की सुरक्षा अवश्य करें। धन संबंधित समस्या अब समाप्त होने की कगार पर है। परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी। किसी सरकारी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा। आपके आसपास आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं,जिनकी आपको कोई परवाह नहीं करनी है। आप अपने किसी मित्र के कहने में आकर यदि कोई निवेश करेंगे,तो उससे आपका नुकसान हो सकता है। आपके साथ किसी संपत्ति का सौदा बहुत ही सोच विचार कर करें। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोग किसी के भरोसे न रहे।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने काम को छोड़कर किसी दूसरे के काम पर ध्यान देने से बचना होगा। आपको अपनी सेहत को बेहतर करने के लिए योग व व्यायाम को अपने दिनचर्या में बनाए रखना होगा। आप किसी से यदि बिजनेस के लिए धन उधार लेंगे तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। आप किसी काम को लेकर मनमर्जी ना चलाएं।
तुला राशिः 
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ नए संपर्कों के माध्यम लाभ लेकर आएगा। आपको बिजनेस में अकस्मात लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप बिजनेस की योजनाओं को गति दें,तभी वह पूरी होगी। आपको किसी काम के चलते यात्रा पर जाना पड़ सकता है,लेकिन पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं आएंगी, लेकिन वह जल्द ही दूर भी होंगी।
वृश्चिक राशिः 
आज आप भावुकता में कोई निर्णय न लें। आपका कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो पहले उसकी अच्छी तरह से जांच परख कर लें। आप धार्मिक कार्यों में भी बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे और पूजा पाठ में भी आपकी रुचि रहेगी। आपके पिताजी को आपसे किसी बात को लेकर शिकायत हो सकती है,जिसे आप दूर करने की कोशिश करें। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।
धनु राशिः 
आज का दिन आपको अपनी दिनचर्या में किसी बदलाव को करने के लिए रहेगा। यदि कोई बदलाव करेंगे,तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आप किसी के साथ पार्टनरशिप में कोई काम ना करें। आपको खान-पान पर पूरा ध्यान दे होगा,जिससे आपको पेट संबंधित समस्याओं से भी राहत मिलेगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आप परेशान रहेंगे। आपको किसी प्रिय मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। यदि आपने किसी से मांग कर कोई वाहन चलाया,तो उसकी अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। विद्यार्थियों को किसी नए रिसर्च में शामिल होने का मौका मिलेगा। आपके भाई या बहन के विवाह में आ रही बाधा आज आपके किसी परिजन की मदद से दूर होती दिख रही है। आपको अपनी छोटे मोटे लाभ की योजनाओं पर भी पूरा ध्यान देना होगा।
कुंभ राशिः 
आज आप आवश्यक कामों को प्राथमिकता देंगे । आज इधर-उधर के कामों पर ध्यान ना लगाएं। जीवनसाथी से यदि रिश्ते में कुछ दूरियां चल रही थी,तो आपको उन्हें दूर करने की कोशिश करनी होगी। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम मिलेगा जिसे आप किसी दूसरे को सौंपने का प्रयास करेंगे, लेकिन यह आपके लिए सही नहीं होग। आप अपने घर के साथ-साथ बाहर के काम पर भी पूरा ध्यान देंगे। धन खर्च बढ़ेगा, नियन्त्रण करें।
मीन राशिः 
अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान दें। आज आप अपने नए घर में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी संतान के मन में कुछ उलझने रहेंगी,जिन्हें आप मिल बैठ कर दूर करने की कोशिश करें। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे,लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं।

बरेली शहर के लोगों से ज्यादा जागरूक हैं भोजीपुरा-बिथरी के मतदाता, जानिए कहां कितने पड़े वोट

बरेली:  लोकसभा चुनाव में बरेली और आंवला सीट पर हुए मतदान की अंतिम रिपोर्ट आयोग को भेज दी गई है। इसमें शहरियों की तुलना में ग्रामीण मतदाता आगे हैं। बरेली लोकसभा क्षेत्र की भोजीपुरा और आंवला की बिथरी विधानसभा के मतदाता सबसे आगे रहे। यहां मतदान का प्रतिशत सर्वाधिक रहा।

बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी मतदान के आंकड़ों का बूथवार मिलान हुआ। मामूली संशोधन के बाद बरेली लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान का आंकड़ा 57.88 से 58.03 फीसदी पहुंच गया। वहीं, आंवला के आंकड़ों में भी मामूली संशोधन हुआ। यह 57.08 से बढ़कर 57.44 फीसदी जा पहुंचा।

बरेली लोकसभा क्षेत्र की शहर और कैंट विधानसभा में मतदान का आंकड़ा 50 फीसदी पर ही सिमट गया। वहीं, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज का में 63 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। 65.31 फीसदी के साथ भोजीपुरा अव्वल है। आंवला लोकसभा की बिथरी विधानसभा में सर्वाधिक 59.98 फीसदी मतदान हुआ। जांच के बाद एक फीसदी बढ़त के साथ शेखूपुर 55.72 फीसदी जा पहुंचा।

शहर में पुरुषों से तीन कदम पीछे रह गईं महिलाएं
जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार बरेली लोकसभा क्षेत्र में महिला मतदाता, पुरुषों से तीन फीसदी पीछे रह गईं। कुल 11,16,749 पड़े मतों में पुरुषों का प्रतिशत 59.41 और महिलाओं का 56.45 फीसदी रहा। वर्ष 2019 में पुरुषों का मत प्रतिशत 63.13 और महिलाओं का 58.21 रहा था। वर्ष 2014 में 58.79 महिलाओं और 63.13 फीसदी पुरुषों ने वोट डाले थे।

शरीर पर नीले निशान…पीटते-पीटते ले ली जान; हैवान बने किशोर के चंगुल से नहीं बच पाया आर्यन

मैनपुरी:  मैनपुरी की कांशीराम कॉलोनी में एक साल के मासूम आर्यन की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आर्यन माता पिता की इकलौती संतान था। बच्चे को खोने के बाद मां रीना बदहवास हो चुकी है। मौत की खबर सुन पिता भी बिहार से घर आने के लिए निकल चुका है। दादा और दादी का तो मानों खिलौना ही टूट गया है। दोनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बच्चे का शव गोद में लिए परिजन बिलखते नजर आए।

जनपद एटा के गांव थरौली चांदपुर निवासी रीना ने 13 माह पहले एक बेटे को जन्म दिया। दादा भागीरथ को तो मानो नाती के रूप में नया जन्म मिल गया था। आर्यन एक 13 माह का हो चुका था। दादा दादी उस पर जान छिड़काते थे। वहीं रीना भी बच्चे को अपने से दूर नहीं होने देती थी। पांच दिन पहले रीना बेटे को लेकर शहर के कांशीराम कॉलोनी में रहने वाली साधना के घर उनकी बेटी के जन्मदिन कार्यक्रम के लिए आई थी। लेकिन वहां पर जन्मदिन का कार्यक्रम नहीं हुआ।

बताया गया कि 10 मई को जन्मदिन मनाया जाएगा। इस वजह से रीना साधना के घर रुक गई थी। बृहस्पतिवार की सुबह तक तो सब कुछ ठीक था। आर्यन घर में खेल रहा था, लेकिन कुछ देर बाद ही अचानक उसके साथ बेरहमी की सारी हदें पार की गईं। उसे बेरहमी से पीटा गया। जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हत्या का आरोप साधना के नाबालिग पुत्र पर लगाया गया है। जो कि इस समय पुलिस की हिरासत में है।

हत्या के पीछे क्या वजह रही, हकीकत क्या है। इसको लेकर अभी पुलिस भी कुछ स्पष्ट तौर पर बताने की स्थिति में नहीं है। लेकिन मासूम आर्यन की मौत ने मां रीना और दादा भागीरथ को तोड़ कर रख दिया है। उनकी आंखों से आंसू बहे जा रहे हैं। दादा भागीरथ तो आर्यन के बारे में बताते हुए रो पड़ते हैं। घटना के बाद सभी परिजन बेहाल हैं।

फोरेंसिक की टीम भी जांच करने पहुंची
कांशीराम कॉलोनी में एक साल के मासूम की हत्या की घटना के बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मोर्चरी में पर जांच करने के लिए पहुंची। टीम के एक्सपर्ट ने बच्चे के शरीर पर मिले निशान व जांच के लिए अन्य साक्ष्य आदि एकत्र किए हैं।

लोकसभा चुनाव में गईं बरेली रीजन की 362 रोडवेज बसें, भटक रहे यात्री

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए बरेली रीजन की 200 और रोडवेज बसें बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों को लेकर रवाना हो गईं। चुनाव में रीजन की कुल 362 बसों को लगाया गया है। इस वजह से दिल्ली, लखनऊ सहित लोकल रूटों पर यात्रियों को परेशानी हो रही है। बसों के फेरे बढ़ाकर रोडवेज इसकी भरपाई का प्रयास कर रहा है। लोकल रूटों पर डग्गामार भी सक्रिय हो गए हैं।

रीजन के बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो के बेड़े में 680 सामान्य बसें हैं। इनमें से 362 बसों को लोकसभा चुनाव में लगाया गया है। इस वजह से बरेली-दिल्ली और बरेली-लखनऊ रूटों पर बसों की कमी हो गई है। फर्रुखादाद, पीलीभीत, टनकपुर, रामपुर, मुरादाबाद रूटों पर भी समस्या उत्पन्न हो गई है।

बृहस्पतिवार दोपहर बसों की कमी के कारण कई रूटों के यात्री बसों का इंतजार करते नजर आए। लोकसभा चुनाव के कारण प्रदेश के अन्य रीजन व दूसरे प्रदेशों से यहां आाने वाली बसों की संख्या भी घट गई है। सहालग या फिर त्योहारी सीजन न होने के कारण इन दिनों यात्री भी कम निकल रहे हैं। इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है। सेवा प्रबंधक धनजी राम ने बताया कि बसों के चुनाव ड्यूटी में जाने से फिलहाल कुछ ही रूटों पर असर पड़ा है। वहां बसों के फेरों को बढ़ा दिया गया है। बाकी सभी बसें ऑन रोड हैं।

पेटा ने आगरा किले से इस अंदाज में दिया संदेश, देखकर पर्यटक भी रह गए हैरान

आगरा: आगरा किला के सामने शुक्रवार दोपहर मातृ दिवस पर पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया की समर्थक ने दुनिया को अनोखे अंदाज में संदेश दिया। पेटा समर्थक ने बेबी डॉल (खिलौने वाली गुड़िया) के हाथ, पैर और सिर से सजा कोट पहनकर और हाथ में ‘हर कोई किसी का बच्चा है’ लिखी तख्ती को लेकर देशी और विदेशी पर्यटकों को जागरूक किया। पेटा ने देश और दुनिया को चमड़ा-मुक्त जीवनशैली अपनाएं का संदेश दिया है। उन्होंने देशी और विदेशी पर्यटकों से कहा कि हमारे अभियान का प्रमुख उद्देश्य जनता को पशुओं के चमड़े से बने कोट, जूते, बैग और अन्य वस्तुओं के निर्माण के दौरान निर्दोष पशुओं को दी जाने वाली गहन पीड़ा के संबंध में जागरूक करना है।

बता दें कि, पेटा ने आगरा किला के सामने विशेष कैंपेनिंग की। पेटा इंडिया के कैंपेन कोऑर्डिनटोर उत्कर्ष गर्ग ने कहा कि जो लेदर कोट, बैग्स गाय, भैंस या अन्य संवेदनशील पशुओं की त्वचा से बने हैं। लोगों को ये नहीं करना चाहिए, क्योंकि, लेदर प्रोडेक्ट के लिए निर्दोष प्राणियों को प्रताड़ित करके मौत के घाट उतारा जाता है। पेटा इंडिया हर किसी को देश में केवल वीगन चमड़े या अन्य प्राकृतिक या सिंथेटिक पशु-मुक्त सामग्री से बने उत्पादों को चुनने और अपनी अलमारी से पशुओं से प्राप्त सभी वस्तुओं को हटाने के पीलिए प्रोत्साहित करता है।

सबके लिए खतरनाक
पेटा इंडिया की समर्थक प्रियंका भोज ने बताया कि चमड़ा उद्योग मनुष्यों के साथ-साथ अन्य पशुओं और इस ग्रह के लिए भी घातक है। भारत में गाय, भैंस और चमड़े के लिए इस्तेमाल होने वाले पशुओं को इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों में ठूंस-ठूंसकर भरा जाता है, जिनकी रास्ते में ही हड्डियां टूट जाती हैं, जो असहनीय दर्द सहती हैं। इसके साथ ही बूचड़खाने में इन पशुओं को जिंदा ही काटा जाता है। खुलेआम टुकड़े-टुकड़े करके उनकी खाल उतारी जाती है। इसके बाद चमड़े के कारखानों (टेनरियों) से निकलने वाला जहरीला पानी नदियों और नालों को प्रदूषित करता है। जो पशुओं एवं मनुष्यों को नुकसान पहुंचता है, जिससे कैंसर, श्वसन संक्रमण सहित कई गंभीर बीमारियां हो जाती हैं।

‘मैडम तोड़ देती हैं कलावा…मिटा देती हैं टीका’, बच्चों के साथ भेदभाव की शिकायत पर शिक्षा विभाग में खलबली

मुरादाबाद:  मुरादाबाद ग्रामीण क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक पर छात्राओं ने कलावा तोड़ देने, टीका मिटा देने सहित अन्य आरोप लगाए हैं। उनके अभिभावकों और साथी शिक्षकों ने भी प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया गया है। छात्राओं का आरोप है कि जब वह टीका लगाकर आती हैं तो प्रधानाध्यापक उसे हटवा देती हैं।

वहीं कलावा को तोड़कर कहती हैं कि इससे कुछ नहीं मिलता है। वहीं गले में पहने जाने वाले लॉकेट को भी खींचकर तोड़ देती हैं। वहीं अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षिका बच्चों के साथ भेदभाव व जातिवाद करती हैं। बच्चे घर से माथे पर तिलक लगाकर और कलावा बांधकर जाते हैं तो उनके साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट की जाती है। जब वह शिकायत करने जाते हैं तो प्रधानाध्यापक द्वारा इन अभिभावकों के साथ भी गलत व्यवहार किया जाता है। एक अभिभावक ने आरोप लगाया कि पूर्व में जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी, लेकिन प्रधान अध्यापक ने पुलिस विभाग में कार्यरत अपने पति के पद का दुरुपयोग कर उसका बिना उनकी की इच्छा के निस्तारण करा दिया।

स्टॉफ मानसिक शोषण का लगा रहा है आरोप
विद्यालय के साथी शिक्षकों व शिक्षामित्रों ने भी प्रधान अध्यापक पर मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया। कहा कि झूठे आरोप लगाती हैं और अभद्रता करती हैं। इससे विद्यालय में तनाव का माहौल है। प्रधान अध्यापक के इस व्यवहार से शिक्षण कार्य और विद्यालय को निपुण बनाने का कार्य प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने मिड डे मील की सूचना मनमर्जी से देने, कंपोजिट ग्रांट का बिना मानक दुरुपयोग करने, एक समाज के अधिक संख्या में बच्चों की एक खास जन्मतिथि करने, विद्यालय समय में गांव में जाकर वीडियो बनाने और यूट्यूब पर अपलोड करने का आरोप लगाया है।