Thursday , October 24 2024

Editor

कैसरगंज के रोमांचक रण में बस चार ही योद्धा, 47 साल के संसदीय दौर में पहली बार सबसे कम प्रत्याशी

गोंडा:  चर्चित कैसरगंज संसदीय सीट पर इस बार सबसे कम लड़ाके मोर्चे पर डटे हैं। लोकसभा क्षेत्र बनने के 47 साल बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब सिर्फ चार प्रत्याशी ही मैदान में हैं। इससे पहले यहां के सियासी मैदान में हमेशा प्रत्याशियों की संख्या अच्छी रही है। साल 1996 के चुनाव में सपा संस्थापकों में रहे बेनी प्रसाद वर्मा खुद पहली बार 28 लोगों को हराकर यहां से संसद पहुंचे थे।

वर्ष 1977 में गोंडा वेस्ट संसदीय क्षेत्र का नाम बदलकर कैसरगंज रख दिया गया। इससे पहले भी यह सीट हमेशा चर्चा में रहती थी। देश की बड़ी हिंदूवादी नेता शकुंतला नायर इसी सीट से तीन बार जीत कर संसद पहुंच चुकी थीं। प्रदेश के बहुचर्चित क्षेत्रों में शामिल होने के कारण यहां हमेशा दावेदारों की भीड़ रहती है। वर्ष 1996 से सबसे अधिक 28 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया।

साल 1998, 1999 व 2004 तक वह चार बार सांसद रहे, लेकिन इस दौरान भी रण में लड़ाकों की संख्या अधिक रहती थी। पहली बार वर्ष 2024 में ऐसा हुआ जब नामांकन की मियाद खत्म होने के एक दिन पहले दो बड़े राजनीतिक दलों ने अपने पत्ते खोले। बड़े दलों का इंतजार करते-करते निर्दल लड़ाकों ने भी तैयारी पूरी नहीं की और 12 में से आठ के पर्चे खारिज हो गए।

केजरीवाल को जमानत मिलने पर अखिलेश यादव ने जताई खुशी, बोले- ये सत्य की एक और जीत है

लखनऊ :  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉड्रिंग के मामले की जांच का सामना कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर खुशी जताई है और इसे सत्य की एक और जीत कहा है। लोकसभा चुनाव के बीच केजरीवाल को जमानत मिलने की घटना इंडिया गठबंधन के लिए उत्साह बढ़ाने वाली मानी जा रही है।अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत सत्य की एक और जीत है।‘इंडिया गठबंधन’ की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देनेवाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है।

एकजुट होकर मतदान का संकल्प लें!

बता दें चौथे चरण का मतदान 13 मई व पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होगा। छठे चरण का मतदान 25 और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा।केजरीवाल को एक जून तक के लिए जमानत दी गई है।

‘भाजपा का लोकसभा अभियान लड़खड़ा रहा है’, पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर मणिशंकर ने दी सफाई

नई दिल्ली:  कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। भाजपा ने मणिशंकर अय्यर के इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी को घेर लिया। हालांकि अब मणिशंकर अय्यर की अपने बयान पर सफाई दी है और कहा कि यह पुराना वीडियो है। उन्होंने कहा कि भाजपा का लोकसभा अभियान लड़खड़ा रहा है और इसलिए पुराने वीडियो निकाले जा रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने दी सफाई
मणिशंकर अय्यर ने कहा ‘मैं वीडियो में स्वेटर पहने दिख रहा हूं तो ये स्वभाविक बात है कि यह कई महीने पहले सर्दियों में बनाया गया था। भाजपा का लोकसभा अभियान लड़खड़ा रहा है और इसलिए पुराने वीडियो निकाले जा रहे हैं। मैं उनके खेल में नहीं फंसने वाला। जो लोग जानना चाहते हैं, वो मेरी दो किताबों ‘मेमोर्स ऑफ ए मेवरिक’ और ‘द राजीव आई न्यू’ पढ़ सकते हैं।’

मणिशंकर के जिस वीडियो पर बयानबाजी हो रही है, उसमें अय्यर ने कहा कि ‘पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनकी भी इज्जत है, उस इज्जत को कायम रखते हुए आप उनसे जो भी बात करना चाहते हैं करें, लेकिन बात तो करें। बंदूक लेकर आप घूम रहे हैं और उससे तनाव बढ़ रहा है।’ अय्यर ने कहा कि ‘अगर वहां कोई पागल सत्ता पर काबिज हो जाए तो क्या होगा, उनके पास परमाणु बम है। हमारे पास भी है, लेकिन अगर लाहौर स्टेशन पर बम फूटा तो सिर्फ 8 सेकेंड में बम का रेडिएशन अमृतसर पहुंच जाएगा। ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि बातचीत करके बमों का इस्तेमाल रोका जाए।’

वाइस एडमिरल संजय भल्ला बने भारतीय नौसेना के कार्मिक प्रमुख, 35 वर्षों से देश की सेवा में कार्यरत

नई दिल्लीभारतीय नौसेना के कार्मिक प्रमुख के रूप में वाइस एडमिरल संजय भल्ला को नियुक्त किया गया है। वे पिछले 35 सालों से देश की सेवा कर रहे हैं। 10 मई को भारतीय नौसेना के कार्मिक प्रमुख का कार्यभार वाइस एडमिरल संजय भल्ला को दिया गया है। संजय भल्ला को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए नौसेना स्टाफ के प्रमुख और फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ द्वारा अति विशिष्ट सेवा पदक, नाव सेना पदक और प्रशस्ति से सम्मानित किया जा चुका है।

सीओपी के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, वह पश्चिमी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ थे। उन्होंने ऑपरेशन संकल्प जैसे ऑपरेशन और सिंधुदुर्ग में नेवी डे ऑपरेशन डेमो 2023 जैसे कार्यक्रमों का निरीक्षण किया था। बता दें कि वाइस एडमिरल संजय भल्ला को 1 जनवरी 1989 को भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था। 35 वर्षों के करियर में, उन्होंने जल और तट दोनों पर कई विशेषज्ञों, कर्मचारियों और परिचालन नियुक्तियों पर कार्य किया है।

‘भगवान ने भी दुनिया बनाने के बाद आराम किया था’, सीपीआईएम ने सीएम विजयन की विदेश यात्रा को ठहराया जायज

तिरुवनंतपुरम:  केरल की सत्ताधारी पार्टी सीपीआईएम ने सीएम विजयन की विदेश यात्रा का बचाव करते कहा कि सीएम अंतरिक्ष में नहीं गए हैं और उन्होंने सिर्फ ब्रेक लिया है। दरअसल सीएम विजयन अपने परिवार के साथ तीन हफ्ते लंबी छुट्टियों पर विदेश गए हैं, जिस पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सवाल उठाए।

सीपीआईएम ने सीएम की विदेश यात्रा का किया बचाव
सीपीआईएम की सेंट्रल कमेटी के सदस्य एके बालन ने कहा कि ‘क्या सीएम छुट्टी भी नहीं ले सकते? वह सिर्फ एक कॉल की दूरी पर हैं और जो भी बातें की जा रही हैं, वो गलत हैं।’ मुख्यमंत्री प्रशासनिक और संगठन के काम के तनाव को कम करने लिए छुट्टी पर हैं। बालन ने कहा कि ‘सीएम विजयन ने राज्य में नवा केरल सदास कार्यक्रम आयोजित किया। इसके तहत वे 30 दिनों तक राज्य में घूमे और बाद में एक महीने तक हर दिन चुनाव रैलियां की।’

भगवान से की तुलना
सीपीआईएम नेता ने कहा कि ‘भगवान ने भी छह दिनों में ब्रह्मांड की रचना करने के बाद एक दिन आराम किया था। वह दिन रविवार था। क्या आप ऐसा कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री ऐसा नहीं कर सकते?’ बालन ने ईसाई धर्म के सर्वोच्च धार्मिक ग्रंथ बाइबल के ओल्ड टेस्टीमेंट में कही गई बातों का जिक्र किया। केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरन ने सीएम विजयन और उनके परिवार की विदेश यात्रा को फिजूलखर्च बताया। सुधाकरन ने पूछा कि ‘जब राज्य आर्थिक संकट से जूझ रहा है, तब सीएम विदेश यात्रा पर अपने परिवार को साथ क्यों ले जा रहे हैं?’

‘पित्रोदा का विवादित बयान जुबान फिसलना नहीं’; कांग्रेस पर विदेश मंत्री जयशंकर का तीखा पलटवार

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पलटवार किया है। पित्रोदा के बयान को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। जयशंकर ने कहा कि सैम पित्रोदा का विवादित बयान को जुबान फिसलना नहीं कहा जा सकता है। यही कांग्रेस पार्टी की मानसिकता है और ये बयान पार्टी के लोगों की मानसिकता को दर्शाता है।

इस हफ्ते अपने बयानों के कारण विवादों में घिरने के बाद पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल, एक पॉडकास्ट के दौरान भारतीयों की शारीरिक बनावट का वर्णन करते हुए उन्होंने चीनी, अफ्रीकी, अरब और गोरों का जिक्र किया। उनके इस नस्लभेदी टिप्पणियों के बाद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा गया।

पित्रोदा के बयान पर जयशंकर ने दी प्रतिक्रिया
एक साक्षात्कार में विदेश मंत्री जयशंकर ने सैम पित्रोदा के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वह जो कह रहे थे उनके आसपास के क्षेत्रों में इसी को लेकर चर्चा है। यह उन लोगों द्वारा साझा किया गया होगा, जिनका वह मार्गदर्शन करते हैं। मुझे लगता है कि इसके दो हिस्से थे। पहला जिसे आपने टाइपकास्टिंग और नस्लीय रूढ़िवादिता कहा है। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए परेशान करने वाला था। दूसरा, वास्तव में यह एक भावना थी, जिसे आप जानते हैं कि टिप्पणी का क्या मतलब है। बहुत अलग-अलग लोग हैं और किसी तरह किसी ने इन्हें एकसाथ रखा है। सभी को साथ लाने में और भारत को बनाने में थोड़ा प्रयास करना पड़ा। मुझे यह और भी ज्यादा परेशान करने वाला लगता है।”

निर्वाचन आयोग ने मल्लिकार्जुन खरगे को लगाई फटकार, बयान को चुनाव बाधित करने का प्रयास बताया

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में बाधा डालने के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फटकार लगाई। आयोग ने उनके बयानों को चुनाव संचालन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर आक्रामकता करार दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान से जुड़ा डेटा जारी करने के संबंध में कांग्रेस के आरोप निराधार हैं। इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों कराने में भ्रम पैदा होता है। आयोग ने कहा कि ऐसे बयानों से चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। राज्यों में बड़ी चुनाव मशीनरी इससे हतोत्साहित भी हो सकती है।

खरगे ने मतदान के आंकड़े जारी करने पर उठाए थे सवाल
खरगे ने सात मई को इंडी गठबंधन के नेताओं को पत्र लिखा था। पत्र में चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए मतदान के आंकड़ों पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कथित धांधली का आरोप लगाया था। पत्र में खरगे ने विपक्षी गठबंधन के नेताओं से अपील की थी कि वे ऐसी धांधलियों के खिलाफ आवाज उठाएं। खरगे ने लिखा ‘हमारा एकमात्र उद्देश्य संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की संस्कृति की रक्षा करना है’।

खरगे ने विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा था, ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के तौर पर यह हमारा साझा प्रयास होना चाहिए कि हम लोकतंत्र की रक्षा करें और चुनाव आयोग की निष्पक्षता को बचाएं।’ खरगे ने मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में हुए फेरबदल पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि ‘यह अंतिम नतीजों में फेरबदल करने की कोशिश हो सकती है।’ खरगे ने कहा कि ‘हम सभी जानते हैं कि पहले दो चरणों में मतदान के रुझानों को देखते हुए पीएम मोदी और भाजपा परेशान है। पूरा देश जानता है कि यह तानाशाही सरकार सत्ता के नशे में चूर है और अपनी कुर्सी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।’

आंकड़े जारी करने में हुई देरी पर उठे सवाल
दरअसल लोकसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान प्रतिशत और डाटा साझा करने में हुई देरी पर विपक्षी पार्टियां सवाल उठा रही हैं। पहले दो चरणों में मतदान प्रतिशत कम रहा। हालांकि चुनाव आयोग ने मतदान के कई घंटे बाद मतदान प्रतिशत के नए आंकड़े जारी किए, जिसमें मतदान प्रतिशत में 5-6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। इस विपक्षी दलों ने सवाल उठाया कि आंकड़े जारी करने में इतनी देरी क्यों लगी? विपक्ष ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

‘राष्ट्रपति से मांगूंगी इंसाफ’, राज्यपाल बोस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली पीड़िता का बयान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर छेड़छाड़ के आरोप लगाने वाली पीड़िता का कहना है कि वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से न्याय की गुहार लगाएंगी। बता दें कि एक दिन पहले ही राज्यपाल ने खुद पर लगे आरोपों पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए राजभवन परिसर के सीसीटीवी वीडियो दिखाए थे। पीड़िता का कहना है कि लोगों को वीडियो दिखाने के दौरान उनकी पहचान छिपाई नहीं गई। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में कोलकाता पुलिस से मदद की कोई उम्मीद नहीं है। इसलिए, वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग करेंगी।

मुझे न्याय के अलावा और कुछ नहीं चाहिए- पीड़िता
पीड़िता का कहना है कि ‘राज्यपाल को संविधान से संरंक्षण प्राप्त है, इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी लेकिन, जो अपराध उन्होंने किया है उसका क्या होगा? इसलिए, मैंने तय किया है कि इस मामले में राष्ट्रपति को पत्र लिखूंगी और मामले में हस्तक्षेप की मांग करूंगी। मुझे न्याय के अलावा और कुछ नहीं चाहिए।’ पीड़िता से पूछा गया कि क्या वह इस मामले में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी से सहायता मांगेंगीं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जिस दिन यह घटना हुई थी, उस दिन प्रधानमंत्री का राजभवन में ठहरने का कार्यक्रम था। पीड़िता ने कहा ‘जिस समय मैं इस घटना का विरोध कर रही थी, उस समय प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे कर्मियों ने मेरा गुस्सा देखा था। मुझे भरोसा है कि इस बारे में पीएम मोदी को सूचित किया गया होगा लेकिन, मुझे उनकी तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली।’

मैं अवसाद और अपमान से जूझ रही हूं- पीड़िता
पीड़िता के अनुसार वह एक सभ्य परिवार से संबंध रखती हैं और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें उस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह अवसाद और अपमान से जूझ रही हैं। उन्होंने कहा कि 2 मई को जिस तरह से सभी लोगों के सामने उनकी पहचान छुपाए बिना सीसीटीवी वीडियो दिखाए गए, वह शर्मनाक था। पीड़िता ने कहा ‘राज्यपाल ने मेरी अनुमति के बिना लोगों को वीडियो दिखाकर एक और अपराध किया है।’

‘आम आदमी की पहचान है साइकिल…’ नामांकन से पहले बोले अजय राय, समर्थकों का उमड़ा हुजूम

वाराणसी:वाराणसी में शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय नामांकन करने पहुंचे। इससे पूर्व उन्होंने मीडिया से कहा कि देश में महंगाई का राज हो गया। मैं साइकिल से इसलिए नामांकन करने पहुंचा हूं क्योंकि भीषण महंगाई में पूरा देश साइकिल पर चलने को मजबूर हो गया है।

कहा कि हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज का जवाब ये साइकिल होगी। साइकिल आम जनता का सम्मान है। उनको ये सम्मान देकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मेरे लिए यही सेलिब्रिटी हैं, इन्हीं के आशीर्वाद से मैं जनता की सेवा करूंगा। एक सवाल के जवाब में कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ है क्योंकि अक्षय तृतीया और परशुराम की जयंती है। हर सनातनी इस दिन का इंतजार करता है। इसलिए मैं आज नामांकन दाखिल करने आया हूं।

‘आतंकवादी भेजने के लिए पाकिस्तान की इज्जत करें?’, मणिशंकर अय्यर के बयान पर भड़की BJP, दागे सवाल

नई दिल्ली: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन सैम पित्रोदा के बाद कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने विवादास्पद बयान दे दिया है। उन्होंने पाकिस्तान को सम्मान देने की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया है। इस बयान को लेकर कांग्रेस की जमकर आलोचना हो रही है। भाजपा ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान के प्रति प्रेम रुकता नहीं दिख रहा है। भारत कांग्रेसी वाला नहीं रहा है, आज देश बहुत शक्तिशाली हो गया है। यह पीएम मोदी का भारत है।

कांग्रेस का ‘पाकिस्तान प्रेम’ रुकता नहीं दिख रहा: पूनावाला
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मणिशंकर अय्यर पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का ‘पाकिस्तान प्रेम’ रुकता नहीं दिख रहा है। मणिशंकर अय्यर, जो प्रथम परिवार के करीबी हैं, कांग्रेस पार्टी की ओर से पाकिस्तान की ताकत का प्रदर्शन करते हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान का सम्मान किया जाना चाहिए और उनसे बातचीत की जानी चाहिए। वही पाकिस्तान जो हमारे देश में आतंकवादियों को भेजता रहता है, उनसे बात करने की सलाह दी जा रही है।’

पूनावाला ने आगे कहा, ‘यह हैं मणिअय्यर, जो अपने देश की सेना को ही बोलते हैं कि अपनी सुरक्षा के लिए कदम मत उठाओ। आतंकवाद करने वाले देश के सामने गिड़गिड़ाओ और बात करो, इतना ही नहीं आतंकवादी भेजने के लिए उनकी इज्जत करो। अब जब पुलवामा जैसी घटनाएं होती हैं तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है।’

भाजपा नेता ने कहा कि पहले हम अंतरराष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद से बचाने की गुहार लेकर जाते थे। अब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गुहार लगाता रहता है कि उन्हें बख्श दिया जाए। कांग्रेस की सूची देखिए- कैसे उन्हें पहली बार पाकिस्तान से समर्थन मिला, 26/11 में कसाब को क्लीन चिट दी गई, ‘भारत प्रशासित कश्मीर’ शब्द बोलकर पाकिस्तान की भाषा बोली गई। अब ‘कांग्रेस का हाथ’ को ‘पाकिस्तान के साथ’ के साथ देखा जा रहा है। यह उसी का एक और उदाहरण है।’

इधर-उधर कटोरा लेकर घूम रहा पाकिस्तान: रवि किशन
भाजपा सांसद और गोरखपुर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन ने कहा, ‘इस समय पाकिस्तान अपने लिए अनाज इकट्ठा कर रहा है। खाद्य संकट का सामना कर रहा है। इधर-उधर कटोरा लेकर घूम रहा है। मणिशंकर अय्यर को अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए। भारत कांग्रेसी वाला नहीं रहा है, आज देश बहुत शक्तिशाली हो गया है। यह पीएम मोदी का भारत है।’

कांग्रेस नेता का दिल पाकिस्तान में रहता है: अनुराग ठाकुर
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘कांग्रेस नेता भारत में रहते हैं लेकिन उनका दिल पाकिस्तान में रहता है। पाकिस्तान में इतनी हिम्मत? भारत जानता है कि मुंहतोड़ जवाब कैसे देना है।’

अय्यर की निजी राय: उदित राज
पाकिस्तान पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के हालिया बयान पर उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज ने कहा, ‘मणिशंकर अय्यर आधिकारिक पद पर नहीं हैं। इसलिए वह जो भी कहते हैं वह उनकी निजी राय है। कांग्रेस का ऐसा कोई रुख नहीं है। कांग्रेस इस पर कुछ नहीं बोल रही है।’