Thursday , October 24 2024

Editor

भाजपा ने शिक्षक भर्ती घोटाले के पीड़ितों की मदद के लिए शुरू की लीगल सेल, पीएम मोदी ने दिया था निर्देश

कोलकाता:पश्चिम बंगाल भाजपा ने शिक्षक भर्ती घोटाले के पीड़ित योग्य उम्मीदवारों को कानूनी मदद देने के लिए हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट लॉन्च कर दी है। बीते दिनों पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान पार्टी की बंगाल ईकाई को घोटाले के पीड़ितों की मदद के लिए लीगल सेल बनाने का निर्देश दिया था। भाजपा ने बुधवार रात को हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया।

भाजपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट
भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा ‘पीएम मोदी के निर्देश के बाद ये पश्चिम बंगाल भाजपा का कर्तव्य है कि हम योग्य उम्मीदवारों के साथ खड़े रहें, जो टीएमसी के अवैध रिक्रूटमेंट के शिकार हुए।’ भाजपा ने वेबसाइट bjplegalsupport.org के साथ ही हेल्पलाइन नंबर 9150056618 जारी किया है। समिक भट्टाचार्य ने बताया कि ‘जैसे ही हेल्पलाइन नंबर या वेबसाइट के जरिए कोई उम्मीदवार शिकायत दर्ज कराएगा तो हम उनसे बात करेंगे और उन्हें कानूनी सहायता मुहैया कराएंगे।’

बीते शुक्रवार को बंगाल में एक रैली के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने राज्य की भाजपा ईकाई को निर्देश दिया था कि वे शिक्षक भर्ती घोटाले के पीड़ित योग्य उम्मीदवारों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराएं। गौरतलब है कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने 22 अप्रैल को स्टेट लेवल सलेक्शन टेस्ट 2016 के तहत हुईं सभी शिक्षक भर्तियों को निरस्त करने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के इस आदेश से 26 हजार लोगों की नौकरी चली गई थी। हालांकि हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।

विदेश मंत्रियों की बैठक में जयशंकर का दो टूक संदेश- संबंध बेहतर तरीके से आगे बढ़ाना हित में

पहली बार भारत दौरे पर आए मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने भारतीय समकक्ष डॉ एस जयशंकर से मुलाकात की। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान जयशंकर ने कहा, हमें विभिन्न क्षेत्रों में अपने दृष्टिकोणों के आदान-प्रदान को मजबूत करने में सक्षम बनाया। मूसा से मुखातिब विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, निकटतम पड़ोसियों के रूप में, हमारे संबंधों का विकास स्पष्ट रूप से आपसी हितों और पारस्परिक संवेदनशीलता पर आधारित है। उन्होंने कहा, भारत का सवाल है मालदीव के साथ रिश्ते हमारी पड़ोसी प्रथम नीति और सागर (SAGAR) दृष्टिकोण पर आधारित है। जयशंकर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आज की हमारी बैठक सफल होगी।’

भारत मालदीव के रिश्तों पर नजर, क्यों अहम है विदेश मंत्री का दौरा
बता दें कि हिंद महासागर में आपसी समुद्री सहयोग के लिए भारत SAGAR की नीति पर चलता है। इसका मतलब सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन (SAGAR) है। विदेश मंत्री मूसा का भारत दौरा इस मायने में भी अहम है क्योंकि पिछले कुछ महीने से भारत और मालदीव के संबंधों की तल्खी उभरी हैं। मालदीव के राष्ट्रपति ने अपने चुनावी अभियान में ‘इंडिया आउट’ जैसे नारों का सहारा लिया, तो दूसरी तरफ उनके मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप प्रवास पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इसके बाद पर्यटन पर आधारित देश मालदीव को सोशल मीडिया पर कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था।

कोरोना महामारी और आपदा के समय पड़ोसियों के साथ घनिष्ठता का पता लगा
गुरुवार को नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर से कहा, दुनिया आज अस्थिरता के साथ-साथ और अनिश्चितता के दौर से भी गुजर रही है। ऐसे समय में दुनिया के सामने कोरोना महामारी जैसी विकराल चुनौती भी आई। प्राकृतिक आपदाओं और आर्थिक कठिनाइयों के दौरान हमने देखा कि पड़ोसियों के साथ घनिष्ठ साझेदारी बहुत मूल्यवान है। इस बात को समझते हुए भारत और मालदीव आज की बैठक के दौरान विभिन्न आयामों की समीक्षा करेंगे।

जयशंकर ने द्विपक्षीय संबंधों पर मालदीव को दो टूक संदेश भी दिया
विदेश मंत्री जयशंकर ने बातचीत की शुरुआत में ही मालदीव को दो टूक संदेश भी दिया। उन्होंने कहा, ‘इस बात पर सहमत होना हमारे साझा हित में है कि हम अपने संबंधों को बेहतर तरीके से कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।’

‘सिल्क रूट की तरह गेम चेंजर होगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा’, प्रधानममंत्री मोदी बोले

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) रेशम मार्ग (सिल्क रूट) की तरह एक बड़ा गेम चेंजर साबित होगा। आईएमईसी के लिए पिछले साल भारत की मेजबानी में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक समझौता हुआ था।

एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने आईएमईसी को लेकर कहा, ‘खाड़ी देशों ने सकारात्मक भूमिका निभाई है। अमेरिका और यूरोप ने भी इस पर भारत का समर्थन किया है। G20 में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हाथ मिलाने की तस्वीरों ने विश्व स्तर पर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने कहा, जब हम वैश्विक भलाई के लिए काम करते हैं, तो कोई अगर-मगर की बात नहीं होती। आप दुनिया को अपने साथ ले सकते हैं और मेरी यही कोशिश थी।

आप मुझे बताएं कि G8 और G20 का जन्म कैसे हुआ। जिन मुद्दों के लिए इनका गठन किया गया है, हमें उन मुद्दों से कभी भटकना नहीं चाहिए। मैंने हर किसी को आश्वस्त किया। कुछ लोगों के साथ मुझे निजी तौर पर बात करने की जरूरत थी। मैंने वैसा ही किया। दूसरी बात, मेरा इरादा ये था कि मैं आखिरी सत्र में प्रस्ताव नहीं लाऊंगा। मैं इसे इतनी जल्दी करूंगा कि लोग हैरान हो जाएंगे। इसलिए मैंने दूसरे दिन की घोषणा का काम पहले दिन ही पूरा कर लिया। यह मेरी रणनीति थी और वह रणनीति काम कर गई।’

बाइडन और मोहम्मद बिन सलमान के हाथ मिलाने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी दोनों नेताओं से मित्रता है। उन्होंने कहा, हमने आईएमईसी पर काम किया है, जो सिल्क रूट की तरह एक बड़ा गेम चेंजर होने जा रहा है। खाड़ी देशों की सकारात्मक और सक्रिय भूमिका थी। भारत को अच्छी भूमिका निभाने का मौका मिला। अमेरिका और यूरोप हमारे साथ थे। सभी ने सोचा कि एक ठोस और सकारात्मक परिणाम होगा। इसलिए हम उस पर मिलते थे। पीएम ने आगे कहा, इसलिए सऊदी किंग और राष्ट्रपति बाइडन को एक साथ लाने का अवसर था और मेरी दोनों के साथ अच्छी दोस्ती है।

पसीने की वजह से शरीर से आ रही है बदबू तो करें इन चीजों का इस्तेमाल, मिलेगी राहत

मई का महीना चल रहा है। तेज चिलचिलाती धूप ने लोगों की हालत खराब की हुई है। गर्मी इतनी ज्यादा पड़ रही है कि हर कोई घर से बाहर निकलने तक से पहले कई बार सोच रहा है। इस मौसम में लोग अपने खाने-पीने से लेकर पहनावे तक का खास ध्यान रखते हैं क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही की वजह से कई बार लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ जाते हैं।

गर्मी का मौसम उन लोगों के लिए भी परेशानी लेकर आता है, जिन्हें पसीना काफी आता है। दरअसल, जिन लोगों को ज्यादा पसीना आता है, गर्मी के मौसम में उनके शरीर से बदबू आने लगती है, जिस वजह से कई बार उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। अगर आपके साथ भी यही परेशानी तो ये लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिनकी मदद से आप शरीर से आने वाली बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।

बर्फ

कई लोगों को अंडर आर्म्स में पसीना काफी ज्यादा आता है। ऐसे में आप एक कॉटन के कपड़े में बर्फ लेकर पसीने वाली जगह पर रब करें। ऐसा करने से पसीना काफी कम आएगा, जिसके बाद पसीने की बदबू भी दूर हो जाएगी। इसका इस्तेमाल आप गर्दन के पास भी कर सकते हैं, ताकि पसीने और पसीने से आने वाली बदबू से छुटकारा मिल सके।

खीरा

खीरे का एक स्लाइस लेकर इसे शरीर के उन अंगों में रब करें यानी कि रगड़ें, जहां पसीना ज्यादा आता हो। ऐसा करने से आपको फ्रेश फील होगा और पसीने की बदबू भी दूर हो जाएगी।

तेजपत्ता

तेजपत्ता आपको हर जगह आसानी से मिल जाएगा। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले इसे पीस लें और फिर तेजपत्ता के पाउडर को नहाने के पानी में मिला लें। इससे भी शरीर की बदबू कम हो जाएगी।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा के इस्तेमाल के लिए इसमें थोड़ा सा पानी डालकर इसका पेस्ट तैयार करें। अब इसे एक कपड़े की मदद से अंडर आर्म्स में लगाएं। कुछ देर बाद सादे पानी से धो दें। इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।

एलोवेरा

हर घर में आपको एलोवेरा मिल ही जाएगा। ऐसे में रात में सोने से पहले इसे अंडर आर्म्स पर लगाएं। सुबह उठकर सादे पानी से इसे धो लें। ये आपको फ्रेश रहने में मदद करेगा।

शादी के सीजन में बिखेरना है जलवा तो अपने कलेक्शन में आज ही शामिल करें ये कपड़े

जब भी घर में किसी की शादी पक्की होती है तो घरवाले उसकी तैयारी शुरू कर देते हैं। दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ लोग अपने खुद के लिए भी ऐसे आउटफिट की तलाश करते हैं, जिसे पहनकर उनका स्टाइल सबसे अलग दिखे। लड़कों के लिए कपड़ों का चयन करना आसान होता है, लेकिन परेशानी सामने आती है लड़कियों के सामने।

दरअसल, हर लड़की चाहती है कि अपने घर की शादी के हर कार्यक्रम में वो सबसे खूबसूरत दिखे। इसके लिए वो बॉलीवुड अभिनेत्रियों तक से टिप्स लेकर अपने लिए आउटफिट तैयार कराती हैं। इसके बाद भी बहुत सी लड़कियों को तो ये समझ ही नहीं आता कि वो कैसे कपड़े अपने घर की शादी में कैरी कर सकती हैं। अगर आपके साथ भी ये परेशानी है तो ये लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे कपड़ों के बारे में बताएंगे, जो हर लड़की के पास होना जरूरी है। अगर इस तरह के कपड़े आपके पास रहेंगे, तो आप अपने घर की शादी में जलवा बिखेर सकती हैं।

लंहगा या स्कर्ट-टॉप

हर लड़की के पास इस तरह की स्कर्ट और क्रॉप टॉप जरूर होनी चाहिए। इसके साथ दुपट्टा कैरी करके आप इसे लहंगा भी बना सकती हैं। शादी के लिए लहंगा या स्कर्ट सबसे सही विकल्प रहता है, क्योंकि ये काफी आरामदायक होता है। आजकल आपको बाजार में कई प्रकार के लहंगे हर बजट में मिल जाएंगे।

शरारा का इंडो वेस्टर्न आउटफिट

वैसे तो शरारा एथनिक आउटफिट में आता है, लेकिन इसे आप अलग तरह से कैरी कर सकती हैं। क्रॉप टॉप और दुपट्टे के साथ भी ये काफी प्यारा लगता है। ऐसे में अपने कलेक्शन में इस तरह के शरारा के इंडो वेस्टर्न वर्जन को जरूर शामिल करें।

गाउन

संगीत या रिसेप्शन में कैरी करने के लिए ऐसा गाउन काफी सही रहता है। इसे पहनकर आपको डांस करने में भी परेशानी नहीं होगी। ऐसे में इस तरह का हैवी वर्क वाला गाउन भी अपनी अलमारी में जरूर रखें।

साड़ी

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे हर कार्यक्रम में पहना जा सकता है। ऐसे में चलन के हिसाब से कुछ साड़ियों को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करके रखें। साड़ी के ब्लाउज हमेशा तैयार करके रखें, ताकि आपको अगर अचानक साड़ी पहनने का मन हो तो आप इसे कैरी कर सकें।

अंगरखा सूट

इस तरह का अंगरखा सूट देखने में काफी खूबसूरत लगता है। आपको अंगरखा स्टाइल की शॉर्ट कुर्ती और नी लेंथ कुर्ती भी आसानी से बाजार में मिल जाएगी। अगर शॉर्ट कुर्ती बनवा रही हैं तो उसके साथ इसी तरह की धोती स्टाइल पायजामी बनवाएं।

गर्मी से हैं परेशान तो करें तरबूज से बनें इन पकवानों का सेवन, शरीर को मिलेगी राहत

सर्दी के मौसम में खाने के कई विकल्प मिल जाते हैं, जो शरीर के लिए लाभदायक भी होते हैं। परेशानी सामने आती है गर्मी के मौसम में क्योंकि इस मौसम में खाना खाना तो आसान होता है लेकिन खाने को पचाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। गर्मी में यदि कोई ज्यादा खाना खा लेता है तो तबियत खराब होने का खतरा भी मंडराता रहता है। इसके साथ ही लोगों के शरीर मे तला-भुना खाने की वजह से पानी की कमी होने लगती है। जिस वजह से कमजोरी आने लगती है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए लोग तरबूज का सेवन करते हैं। बच्चों को साधारण तरीके से फल खिलाना काफी मुश्किल होता है। इसी के चलते आज के इस लेख में हम आपको तरबूज से बनने वाले कुछ ऐसे पकवानों के बारे में बताएंगे, जो खाने और पीने में काफी स्वादिष्ट होते हैं। इन डिशेज को बनाना भी काफी आसान होता है।

तरबूज का जूस

अगर कहीं बाहर से आ रहे हैं और आपको कुछ ऐसा पीने का मन है जो रिफ्रेशिंग हो तो तरबूज का जूस एक बेहतर विकल्प है। इसे बनाना भी काफी आसान है। ऐसे में आप इसे बनाकर फ्रिज में रख सकते हैं।

मोहब्बत का शरबत

गर्मियों के मौसम में लोग इसका सेवन करना काफी पसंद करते हैं। दूध और तरबूज से बना ये शरबत शरीर को ठंडक पहुंचाने में मदद करता है। ये दूध से बना होता है, ऐसे में आप इसे बच्चों को हर रोज पिला सकते हैं।

तरबूज का सलाद

ये सलाद आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छा है। इसके अलावा ये आपको फ्रेश रखने का काम करेगा। तरबूज का सलाद बनाने के लिए आपको चीज की जरूरत पड़ेगी, ताकि ये और भी ज्यादा स्वादिष्ट लगे।

तरबूज का रायता

इस मौसम में दही का सेवन करना शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में आप तरबूज का रायता बनाकर उसे परोस सकते हैं। इसे बनाने के बाद इस रायते में ऊपर से तरबूज के क्यूब बनाकर जरूर परोसें।

तरबूज की कुल्फी

गर्मियों के मौसम में हर किसी को आईसक्रीम और कुल्फी खाना काफी पसंद होता है। ऐसे में आप अगर तरबूज की कुल्फी बनाकर अपने घरवालों को खिलाएंगे तो वो इसे खाकर आपकी तारीफ जरूर करेंगे। इसके साथ ही इसके सेवन से उन्हें काफी ठंडक का एहसास होगा।

चिलचिलाती गर्मी में शरीर को फायदा पहुंचाएगा लौकी का रायता, जानें इसे बनाने का तरीका

मई का महीना चल रहा है और भीषण गर्मी से अभी से लोगों की हालत खराब होने लगी है। कई शहरों में तो तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया है, जिस वजह से लोगों ने बाहर निकलना तक बंद कर दिया है। इस मौसम में लोगों को अपने खाने का खासा ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप भी ऐसी डिश की तलाश कर रहे हैं, जो स्वाद और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद हो तो लौकी का रायता एक बेहतर विकल्प है।

लौकी गर्मी के मौसम में शरीर को काफी लाभ पहुंचाती है। इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को हाइड्रेट रखते हैं। इसके साथ ही लौकी मे पाए जाने वाले विटामिन-सी, फाइबर, पोटेशियम और अन्य तत्व शरीर के लिए लाभदायक हैं। वहीं दही शरीर को ठंडक प्रदान करता है। ऐसे में अगर आप लौकी का रायता बनाकर खाएंगे, तो आपको इसका लाभ देखने को जरूर मिलेगा।

लौकी का रायता बनाने का सामान
लौकी
दही
जीरा
हींग
नमक
काला नमक
हरी मिर्च
हरा धनिया

विधि

लौकी का रायता बनाना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले लौकी का छिलका उतारकर उसे चार टुकड़ों में काटकर कद्दूकस कर लें। कद्दूकस करने के बाद लौकी को एक पैन में पानी डालकर उबाल लें। इसे आपको 5-8 मिनट तक उबालना है। जब लौकी गल जाए तो इसे छलनी से छानकर एक थाली में फैला दें।

जब तक ये ठंडी हो रही है, तब तक एक भगोने में दही लेकर उसे सही से फेंट लें। अब आपको रायते के तड़के की तैयारी करनी है। तड़का लगाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल डालकर इसे गर्म करें।
तेल गर्म हो जाने के बाद इसमें हींग-जीरे का तड़का लगाएं। तड़का बन जाने के बाद इसे फेंटी हुई दही में डालें। तड़का लगाने के बाद दही को सही से मिक्स करें।
आखिर में इसमें उबली हुई लौकी, बारीक कटी धनिया पत्ती, हरी मिर्च स्वादानुसार नमक और थोड़ा सा काला नमक डालें। रायता तैयार होने के बाद इसे फ्रिज में रख दें। अब ठंडे रायते को खाने के साथ परोसें।

ऑस्कर में भेजी गई थी इस अभिनेता की फिल्म, काम मिलने की थी उम्मीद, लेकिन 18 महीने खाली बैठना पड़ा

साल 2015 में एक फिल्म आई थी- ‘कोर्ट’, जिसका निर्देशन चैतन्य तम्हाने ने किया था। यह फिल्म भारत की ओर से ऑस्कर में भी भेजी गई थी। फिल्म में अभिनय करने वाले विवेक गोम्बर इस बात से काफी उत्साहित थे और उन दिनों उन्हें लग रहा था कि उनकी किस्मत का ताला खुल चुका है। उन्हें कुछ अच्छा काम मिलने की उम्मीद थी, लेकिन हो नहीं सका।

 

विवेक को लगने लगा था कि कहीं कुछ गलत तो नहीं कर दिया
हाल ही में, इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक साक्षात्कार में विवेक ने बताया कि उनके पास 18 महीने तक काम ही नहीं था। डेढ़ साल खाली बैठे रहना वाकई में परेशान करने वाली चीज थी। इतने खाली समय ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि कहीं उन्होंने कुछ गलत तो नहीं कर दिया है?

मुश्किल भरा था 2016
विवेक ने बताया कि साल 2016 काफी मुश्किल भरा था। इसके बाद उन्होंने एक नाटक पर काम शुरू किया और तभी उनसे ‘सर’ फिल्म के मुख्य किरदार रोहेना गेरा के लिए संपर्क किया गया। विवेक ने ऑडिशन की तैयारी शुरू की और रोल पाने में कामयाब भी रहे।

विवेक गोम्बर की फिल्में
विवेक ने ‘कोर्ट’ और ‘सर’ के अलावा ‘द प्रेसिडेंट इज कंमिग’, ‘द लैटर्स’ और ‘द डिसाइपल’ में भी काम किया है। उन्होंने वेब सीरीज ‘लुटेरे’, ‘बॉम्बे बेगम्स’, ‘ए सुटेएबल बॉय’ में भी काम किया है। उनकी फिल्म ‘कोर्ट’ और ‘सर’ को तो खूब सराहना मिली ही थी, इसके साथ-साथ ‘द डिसाइपल’ की भी जमकर चर्चा हुई थी। विवेक की फिल्में लीक से हटकर होती है और उनमें कुछ नया देखने को मिलता है।

सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में आया बड़ा मोड़, पांचवा आरोपी गिरफ्तार

पिछले कई सप्ताह से बॉलीवुड के भाईजान सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल सुपरस्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी हुई थी। तब से लेकर हर दिन इस मामले में नए अपडेट सामने आते रहते हैं। पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही है। वहीं आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने गोलीबारी में शामिल हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

पांचवा आरोपी को गिरफ्तार
अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर फायरिंग की गई थी। अब तक पुलिस ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां कर ली हैं। वहीं मामले की छानबीन कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे लगातार पूछताछ जारी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

सलमान के घर की हुई थी रेकी
सलमान खान के घर पर हुए गोलीबारी की जांच कर रही पुलिस ब्रांच ने आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी ने सलमान खान के घर के अलावा दो अन्य अभिनेताओं के घर के बाहर भी रेकी की थी। उसने सलमान खान के घर का वीडियो शूट किया था।

लॉरेंस बिश्नोई को भेजा एक वीडियो
मुंबई क्राइम ब्रांच आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ कर रही है। अब तक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने सलमान खान के घर की रेकी की थी और उसी दौरान वीडियो भी शूट किया था। जिसे बाद में उसने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भेजा दिया था। खबरों की मानें तो निशानेबाज, पाल और गुप्ता, गोलीबारी को अंजाम देने से घबरा रहे थे। बाद में बिश्नोई ने उन्हें आश्वस्त किया की ऐसा करके वे गैंग के विश्वासपात्र लोगों में शामिल हो जाएंगे। वहीं दो और अभिनेताओं के घरों के बाहर जो रेकी की गई थी पुलिस अब उस मामले के जांच में जुट गई है।

नदीम-श्रवण ने अब्बास-मस्तान से क्यों कहा कि काजोल को ‘बाजीगर’ से निकालों? मां के घर पर हुई थी यह हरकत

‘बाजीगर’ अब्बास-मस्तान के करियर की हिट फिल्मों में से एक है। यह वही फिल्म है, जिससे अभिनेत्री काजोल ने सफलता की सीढ़ी पर चढ़ना शुरू किया था। फिल्म में उनकी और शाहरुख खान की जोड़ी को लोगों को ने खूब पसंद किया था। काजोल को बड़ी फिल्म भी मिल गई और वह चल भी गई, लेकिन यह सब इतना आसान नहीं था। खुद अब्बास-मस्तान की ओर से एक साक्षात्कार में, काजोल की फिल्म में एंट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है।

काजोल को फिल्म में नहीं चाहते थे नदीम-श्रवण
‘बाजीगर’ फिल्म का संगीत नदीम-श्रवण ने तैयार किया था। दोनों नहीं चाहते थे कि काजोल इस फिल्म में काम करे। उन्होंने अब्बास-मस्तान से पूछा भी था कि क्या वह फिल्म में काजोल की जगह किसी और को ले सकते हैं। इस पर अब्बास-मस्तान ने साफ मना करते हुए कहा था कि फिल्म बनेगी तो उसमें काजोल रहेगी। नदीम-श्रवण भी अपनी बात पर अड़े हुए थे। उन्होंने भी निर्देशक से कह दिया था कि अगर फिल्म में काजोल रहेगी तो वे काम नहीं करेंगे।

नदीम-श्रवण को थी काजोल की मां से दिक्कत
अब्बास-मस्तान ने बताया कि नदीम-श्रवण की काजोल और उनकी मां के साथ बनती नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नदीम-श्रवण ने काजोल की डेब्यू फिल्म ‘बेखुदी’ में संगीत दिया था। इस फिल्म के बाद एक बार वे दोनों काजोल के घर गए थे, जहां उन्हें काजोल की मां तनुजा का व्यवहार पसंद नहीं आया था। बस, इसी बात से नाराज होकर नदीम-श्रवण ने तय किया कि वे कभी भी काजोल के साथ काम नहीं करेंगे।

और फिर हुई अनु मलिक की एंट्री
नदीम-श्रवण के फिल्म छोड़ने के बाद अब्बास-मस्तान ने अनु मलिक को संगीत तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। अनु मलिक के संगीत ने कमाल कर दिया। सभी जानते हैं कि इस फिल्म के गाने कितने ज्यादा हिट हुए थे। अनु ने ‘बाजीगर ओ बाजीगर’, ‘ये काली काली आंखें’, ‘ऐ मेरे हमसफर’ और ‘किताबें बहुत सी’ जैसे हिट गाने बनाए थे। इस फिल्म में काजोल और शाहरुख खान के अलावा शिल्पा शेट्टी ने भी अभिनय किया था।