Thursday , October 24 2024

Editor

जब परिंदा के संवाद लेखक ने विधु को किया जलील, शोले के बाद डॉयलॉग कैसेट वाली दूसरी फिल्म

नेटफ्लिक्स पर निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की रिलीज के बाद से ही कभी उनके उस्ताद रहे निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा अपने इस शागिर्द को खूब निशाना बना रहे हैं। तंज कसते हुए हाल ही में उन्होंने ये भी कहा कि संजय को फिल्म संपादन बिल्कुल नहीं आता था और फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ का पहला ट्रेलर भी उन्होंने बहुत खराब काटा था।

गौरतलब है कि ‘हीरामंडी’ का संपादन संजय लीला भंसाली ने खुद ही किया है। इसी कार्यक्रम में उन्होंने ये भी कहा कि संजय तब सिर्फ संजय भंसाली थे, संजय लीला भंसाली नहीं बने। लेकिन, क्या आपको पता है कि खुद विधु विनोद चोपड़ा भी पहले विधु विनोद ही थे, विधु विनोद चोपड़ा नाम उन्होंने फ्रांसिस फोर्ड कोपोला जैसा भारी भरकम असर लाने के लिए बाद में अपनाया। यही नहीं विधु ने अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट बनी फिल्म ‘परिंदा’ के कैसेट पर उसके संवाद लेखक का नाम तक हटा दिया था!

फिल्म ‘परिंदा’ के संवाद लेखक इम्तियाज हुसैन ‘अमर उजाला’ को एक खास बातचीत में बताते हैं, “जब मैं इस फिल्म का हिस्सा बना तो मुझे फिल्म की पटकथा का 16वां ड्राफ्ट मिला था। फिल्म में विलेन का नाम था पाट्या और इसे परेश रावल करने वाले थे। ये रोल नाना के पास कैसे गया इसका भी दिलचस्प किस्सा है। दो भाइयों की इस कहानी में बड़े भाई किशन का रोल सबसे पहले नसीरुद्दीन शाह को करना था। लेकिन, पूरी फिल्म सुनने के बाद उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी।”

विधु विनोद चोपड़ा की सिनेमाघरों मे रिलीज हुई पहली फिल्म ‘खामोश’ का पोस्टर अगर देखेंगे तो उसमें फिल्म के नाम के नीचे लिखा है, रिटेन, प्रोड्यूस्ड एंड डायरेक्टेड बाय विधु विनोद। इम्तियाज बताते हैं, ‘फ्रांसिस फोर्ड कोपोला जैसा भारी भरकर नाम रखने के लिए ही उन्होंने अपना पूरा नाम विधु विनोद चोपड़ा लिखना शुरू किया। संजय भंसाली को भी यहीं से ये ख्याल आया और उन्होंने अपनी शुरुआती फिल्मों के बाद अपनी मां का नाम बीच में लगाना शुरू किया। लेकिन नाम में क्या रखा है, इसका एहसास मुझे तब हुआ जब फिल्म ‘परिंदा’ के संवादों के ऑडियो कैसेट बाजार में आए।’

इम्तियाज बताते हैं, “फिल्म ‘शोले’ के बाद ‘परिंदा’ ऐसी दूसरी फिल्म है जिसके डॉयलॉग्स का कैसेट जारी हुआ। इस कैसेट के कवर पर छपा था ‘रिटेन, प्रोड्यूस्ड एंड डायरेक्टेड बाई विधु विनोद चोपड़ा’। ये कैसेट देखकर हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक शक्ति सामंत ने मुझे बुलाया और कहा, ‘ये कैसेट देखने के बाद कौन तुम्हें परिंदा का डायलॉग राइटर मानेगा। मशहूर निर्देशक बी आर इशारा ने भी विधु को इसे लेकर लंबा पत्र भी लिखा था।”

जिस फिल्म को हिट कराने में उसके संवादों का सबसे बड़ा हाथ रहा हो और उसके लेखक का ही नाम कैसेट पर न हो, इसे देखकर इम्तियाज को बहुत गुस्सा आया। वह बताते हैं, “विधु का दफ्तर शक्ति सामंत के दफ्तर के बगल में ही था तो मैं कैसेट लेकर वहां चला गया और विधु से इस बारे में बात की। मैंने दफ्तर में मौजूद तमाम लोगों के सामने उन्हें खूब जलील किया और कहा कि मैं अब तुम्हारे साथ कभी काम नहीं करूंगा। मैं दफ्तर से ये कहकर बाहर निकला तो विधु ने पीछे से आवाज लगाई और धमकी दी कि जो तुमने किया है, उसके बाद कहीं काम नहीं मिलेगा।”

‘टाइटैनिक’ फेम दिग्गज अभिनेता बर्नार्ड हिल का निधन, बारबरा डिक्सन ने पोस्ट कर जताया दुख

हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बर्नार्ड हिल का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बर्नार्ड हिल को 1997 की फिल्म ‘टाइटैनिक’ में कैप्टन एडवर्ड जॉन स्मिथ के किरदार के लिए जाना जाता है। यह दुखद समाचार बर्नार्ड हिल के सह कलाकार बारबरा डिक्सन ने सोशल मीडिया पर साझा की है। उनके परिवार की ओर से जल्द ही आधिकारिक बयान आने की उम्मीद है।

बारबरा डिक्सन ने पोस्ट कर जताया दुख
बारबरा डिक्सन ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया और कैप्शन में लिखा, ‘बहुत दुख के साथ बर्नार्ड हिल के निधन की खबर साझा कर रहा हूं। हमने जॉन पॉल जॉर्ज रिंगो और बर्ट, विली रसेल के अद्भुत शो 1974-1975 में एक साथ काम किया था। सचमुच एक अद्भुत अभिनेता। आरआईपी बर्नार्ड हिल।’ प्रसिद्ध अभिनेता की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने के लिए प्रशंसकों ने टिप्पणी अनुभाग का सहारा लिया।

सकते में फैंस
एक यूजर ने लिखा, ‘अरे नहीं, मुझे यह सुनकर वाकई दुख हुआ। जाहिर तौर पर उनके पास किरदार से परे एक महान रेंज थी, लेकिन योसेर ह्यूजेस का उनका चित्रण 80 के दशक के ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित प्रतीकों में से एक था।’ दूसरे एक्स उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘यह दुखद खबर है, वह एक महान अभिनेता थे।’ ऐसे ही कई अन्य प्रशंसकों और अभिनेताओं ने बर्नार्ड हिल को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

बर्नार्ड हिल का करियर, अवॉर्ड
अनजान लोगों के लिए, बारबरा डिक्सन और बर्नार्ड हिल ने ‘जॉन, पॉल, जॉर्ज, रिंगो… और बर्ट’ नामक एक संगीतमय फिल्म पर एक साथ काम किया। विली रसेल द्वारा निर्देशित यह बीटल्स की कहानी पर आधारित है। फिल्म 1974 में रिलीज हुई थी। ‘टाइटैनिक’ और ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द टू टावर्स’ के अलावा, बर्नार्ड हिल के अन्य उल्लेखनीय कार्यों में ‘द स्कॉर्पियन किंग’, ‘द बॉयज फ्रॉम काउंटी क्लेयर’, ‘गोथिका’, ‘विंबलडन’, ‘द लीग ऑफ जेंटलमेन एपोकैलिप्स’, ‘जॉय डिवीजन’, ‘सेव एंजेल होप’, ‘एक्सोडस’ और ‘वाल्कीरी’ शामिल हैं। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए, बर्नार्ड हिल को बाफ्टा अवार्ड्स, क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स, ब्रॉडकास्टिंग प्रेस गिल्ड अवार्ड्स और इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया था। हालांकि उन्हें मोशन पिक्चर (द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग) में कलाकारों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2004 में स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड मिला।

आज का राशिफल: 06 मई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन कुछ कठिनाइयों भरा रहेगा। आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। काम की अधिकता रहने के कारण आपको समझ नहीं आएगा कि किस काम को पहले करें और किसे बाद में। आप अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहें,वे आपके काम में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। जो जातक नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं,उन्हें अपने किसी मित्र की ओर से कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान देगा। अपने कोई भी राज किसी दूसरे के सामने उजागर नहीं करने हैं।
वृष राशिः 
आज आप नई संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी को लेकर बाहर खाने पर जा सकते हैं। संतान के मन आज कुछ उलझन रहेंगी,जिनको आप बातचीत के जरिए दूर कर सकते हैं। आपका कोई साथी आपके बीच दरार पैदा कर सकता है। आपको अपने किसी काम को लेकर अपने मित्र से बातचीत करनी होगी,तभी वह पूरा होगा। आपका कोई पुराना वाद विवाद सुलझता दिख रहा है। यदि लंबे समय से कोई काम रुका हुआ था,तो वह भी आज पूरा होगा। किसी कानूनी मामले में आप ढील ना दें।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आप अपने काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ेंगे। उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद आज सुलझता दिख रहा है। किसी काम को लेकर आपको अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। कार्यक्षेत्र में अपने काम पर पूरी निगरानी बनाकर रखें। आपके कुछ शत्रु आपके काम में रोड़ा अटका सकते हैं। आप किसी से धन उधार ना लें,नहीं तो उसमें आपको समस्या होगी। परिवार में कोई सदस्य आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकता है।
कर्क राशि: 
आज आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आप किसी परिजन की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। संतान को यदि आपने कोई जिम्मेदारी दी थी, तो वह उसमें ढील दे सकते हैं। आपको अपने काम को पूरा करने में आपको कुछ समस्याएं आएंगी। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, वह अपने प्रयासों में ढील ना दें।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने काम से एक नई पहचान मिलेगी। आपके द्वारा दिए गए सुझाव साथियों के खूब काम आएंगे। आपको किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आपको कोई पेट संबंधित समस्या से सावधान रहना होगा। हो सके तो तले भुने भोजन से परहेज रखें। परिवार में यदि किसी बात को लेकर कलह चल रही थी,तो वह भी दूर होती दिख रही है। आपका कोई पुराना लेन-देन आपके लिए समस्या बनेगा। आप अपने किसी मित्र की बातों में आने से बचें।
कन्या राशि:  
आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। परिवार में संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। छोटे बच्चों के लिए आप कुछ उपहार लेकर आएंगे। आप बिजनेस को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, फिर भी अपने काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपको किसी विदेश में रह रहे परिजन की सेहत की चिंता सता सकती है।
तुला राशिः  
आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी कोई डील फाइनल होते-होते रह जाएगी। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। कार्य क्षेत्र में आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको अपने किसी सहयोगी से काम को लेकर मदद लेनी पड़ सकती है। आपके बॉस आपको कोई जिम्मेदारी देंगे,जिससे आप समय रहते पूरी करेंगे।
वृश्चिक राशिः  
आज का दिन आपके लिए कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने के लिए रहेगा। आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। बिजनेस में यदि आपने कोई बदलाव किया था, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप भविष्य की नई योजनाएं बनाएंगे जिन्हें पूरा करने के लिए आप किसी योजना में भी अपना धन लगाएंगे।
धनु राशिः  
आज का दिन आपके लिए अपने घर की साज सज्जा पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। यदि आपने अपने घर पर ध्यान नहीं दिया,तो आपको बाद में कोई नुकसान हो सकता है। घर के बड़े सदस्यों से बातचीत करते समय कोई भी जिद्द व जल्दबाजी न करें,नहीं तो वे आपसे किसी बात को लेकर गुस्सा हो सकते है। आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है,जिसमें आपको धैर्य बनाए रखना होगा। आज वाहन आदि का प्रयोग न करें, दुर्घटना की संभावना है।
मकर राशिः  
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप अपने से ज्यादा दूसरों के काम पर ध्यान लगाएंगे। आपको संतान की संगति की ओर भी विशेष ध्यान देना होगा। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपके आज किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले,तो अवश्य करें। किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मध्य रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपनी योजना में बहुत ही सोच विचार कर धन लगाना होगा,नहीं तो उनके डूबने की संभावना बनती दिख रही है। आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है,डॉक्टर को दिखाएं। कार्यक्षेत्र में आपके किए गए काम के सराहना होगी। दफ्तर में कोई काम पूरा करने में समस्या आ सकती है। आप किसी से धन उधार लेने के लिए सोच रहे थे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। आपको प्रमोशन मिलने से क स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आप माताजी को लेकर ननिहाल पक्ष में मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आपकी किसी बात को लेकर अपने भाई या बहन से कहा सुनी हो सकती है। अपने काम को लेकर आपको मनमर्जी चलने से बचाना होगा। जीवनसाथी को करियर में तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। आप उनके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।

लग्न खत्म होने के बाद दो महीने तक महानगरों की ट्रेनों में जगह नहीं, स्पेशल ट्रेनें भी फुल

वाराणसी:  लग्न खत्म होने के बाद लोगों का महानगरों की ओर लौटने का क्रम जारी है। वाराणसी से मुंबई, सूरत और अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। स्पेशल ट्रेनों में भी यही स्थिति है। मई और जून माह तक सीटें उपलब्ध नहीं है। वहीं, वाराणसी से मुंबई जाने की राह भी मुश्किल है।

मुंबई जाने वाली 22178 महानगरी एक्सप्रेस में मई से लेकर 22 जून सभी श्रेणियों में सौ के ऊपर वेटिंग है। वहीं, 12168 बनारस-एलटीटी सुपरफास्ट, 12166 गोरखपुर-एलटीटी, 11062 जयनगर-एलटीटी एक्सप्रेस, 15018 गोरखपुर-एलटीटी, 11082 गोरखपुर-एलटीटी और 11072 कामायनी एक्सप्रेस का भी यह हाल है। कैंट स्टेशन के मुख्य आरक्षण केंद्र के पर्यवेक्षकों के अनुसार मुंबई, सूरत और अहमदाबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों में टिकट वेटिंग है।

स्पेशल ट्रेनें भी फुल
मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें भर गई हैं। कैंट स्टेशन से गुजरने वाली 01062 बलिया-दादर समर स्पेशल ट्रेन में 50 के ऊपर वेटिंग सीटें हैं। 09184 बनारस-मलमाड़ स्पेशल ट्रेन में भी यही स्थिति है। 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल के स्लीपर में इस महीने 60 से ऊपर वेटिंग है। वहीं, एसी कोच भी फुल हैं। 01054 बनारस-एलटीटी स्पेशल ट्रेन के स्लीपर और एसी दोनों में जगह नहीं है। 05193 पनवेल-बनारस स्पेशल में भी सीटें भरी हैं।

सूरत जाना संभव नहीं
सूरत के लिए भी कंफर्म सीट नहीं मिल रही है। 19046 ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के स्लीपर में 29 मई तक 65 वेटिंग है। 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस, 19092 हमसफर, 20962 बनारस-उधना में लंबी वेटिंग चल रही है। स्पेशल 09066 छपरा-सूरत स्पेशल भी फुल चल रही है।

बटन दबाते ही यात्रियों को मिलेगी मदद, पीतलनगरी डिपो में बने कंट्रोल रूम से होगी बसों की निगरानी

मुरादाबाद परिक्षेत्र की रोडवेज बसों में लगे पैनिक बटन, जीपीएस और ट्रैकिंग डिवाइस की मानीटरिंग के लिए पीतलनगरी कार्यशाला में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में कंप्यूटर और एलईडी डिस्प्ले लगा दी गई है। कंट्रोल रूम को 15 दिन के भीतर चालू कर दिया जाएगा। यात्री पैनिक बटन का इस्तेमाल करके किसी दुर्घटना या छेड़खानी अथवा अन्य किसी प्रकार की असुविधा की जानकारी कंट्रोल रूम को दे सकेंगे।

इसके बाद यात्रियों को तुरंत कंट्रोल रूम से मदद मिलेगी।यात्रियों की सुरक्षा के लिए मुरादाबाद परिक्षेत्र की 185 बसों में वीएलटी-पीएसआईएस प्रोजेक्ट के माध्यम से पैनिक बटन, जीपीएस और ट्रैकिंग डिवाइस लगाया गया है। पैनिक बटन व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम से जुड़ा हुआ है। बसों में खतरा होने पर महिला या कोई अन्य व्यक्ति इस बटन को दबा सकता है।

इसे दबाते ही ये रोडवेज में बने कंट्रोल रूम को एक मैसेज भेज देगा। मैसेज में बस नंबर, लोकेशन और पैनिक बटन प्रेस करने का समय लिखा होगा। कंट्रोल रूम के कर्मचारी के द्वारा उस बस के परिचालक से फोन पर बात कर समस्या की जानकारी ली जाएगी। जरूरत होने पर तत्काल पुलिस आदि की सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा बस में सफर करने वाले यात्री यूपीएसआरटीसी के द्वारा बनाए गए यूपी मार्गदर्शी एप का इस्तेमाल कर कंट्रोल रूम से सहायता ले सकते हैं।

कंट्रोल रूम में तीन टीमें काम करेंगी
पीतलनगरी डिपो कार्यशाला में बने कंट्रोल रूम से मुरादाबाद परिक्षेत्र की सभी बसों की निगरानी की जाएगी। कंट्रोल रूम में तीन टीमें काम करेंगी। कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेगा। कंट्रोल रूम में एमआईएस(मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम) के माध्यम से बसों की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। प्रोजेक्ट मैनेजर चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम से ऑनलाइन पता चल जाएगा कि बस कितनी किलोमीटर चली है। बसें रूट पर बने बस स्टॉप पर रुक रही हैं या नहीं। बसें कितनी स्पीड से चल रही हैं। सबकी निगरानी की जाएगी।

यूपी मार्गदर्शी एप भी दूर करेगा यात्रियों की समस्याएं
यात्रियों की मदद के लिए यूपीएसआरटीसी ने यूपी मार्गदर्शी एप तैयार किया है। यात्रियों को इसको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। एप में इमरजेंसी बटन दबाते ही कंट्रोल रूम को सूचना पहुंचेगी और संबंधित यात्री के पास तुरंत कॉल आएगी। कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी यात्रियों की समस्या का समाधान करेंगे।

इसके बाद यात्रियों को सेवा के संबंध में फीडबैक देना होगा ताकि विभाग को पता चल सके कि समस्या का समाधान हुआ या नहीं। प्रोजेक्ट मैनेजर चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि जीपीएस, पैनिक बटन और व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम को चालू कर दिया गया है। मोबाइल अप्लीकेशन यूपी मार्गदर्शी एप गूगल प्ले स्टोर पर यूपीएसआरटीसी से अनुमति मिलते ही दिखने लगेगा। उन्होंने बताया कि यूपी मार्गदर्शी एप के माध्यम से यात्री बस की लोकेशन, रूट और समय की जानकारी भी कर सकेंगे।

परिक्षेत्र के सभी बस अड्डे पर लगाई गई एलईडी स्क्रीन
मुरादाबाद, पीतलनगरी, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, नजीमाबाद, चांदपुर बस अड्डे पर एलईडी स्क्रीन लगाई जा चुकी है। स्क्रीन कंट्रोल रूम से जुड़ा हुआ है। स्क्रीन को चालू कर दिया गया है। कंट्रोल रूम के चालू होते ही स्क्रीन पर बसों के रूट, समय, प्लेटफार्म दिखने लगेगा। जिससे यात्रियों को बस के बारे में पूछताछ को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी।

ससुराल आए पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर फंदे से लटककर दी जान

मिर्जापुर:   जिले के पड़री थाना क्षेत्र के देवाही गांव में विवाद के बाद पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर और पेट में चाकू मारकर हत्या करने के बाद खुद कमरा बंद कर फंदे पर लटककर जान दे दी। घटना के बाद आसपास में हड़कंप मच गया।

यह है मामला
पड़री थाना क्षेत्र के देवाही गांव निवासी रीनू की शादी मध्य प्रदेश के रीवा जिले के थाना शाहपुर क्षेत्र के धर्मापुर निवासी सूर्यभान से हुई थी। रीनू इस समय अपने मायके देवाही गांव में रह रही थी। रविवार को सूर्यभान उसकी विदाई कराने आया था। देवाही में पति-पत्नी के बीच हुए वाद-विवाद में पति सूर्यभान (28) ने अपनी पत्नी रीनू (25) की धारदार हथियार से गला रेतकर व पेट मे चाकू से कई वार करके मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद कमरा बंद कर सूर्यभान पंखे के सहारे फंदे से लटक गया।

सूचना पर थाना पड़री पुलिस मौके पर पहुंचकर मृत पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एएसपी नगर नितेश सिंह ने बताया कि इनकी शादी वर्ष-2019 में हुई थी। सूर्यभान अपनी पत्नी रीनू को साथ अपने घर रीवां ले जाना चाहता था। दोनों के बीच साथ जाने की बात को लेकर विवाद हो गया था। इस पर पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर खुद फंदे से लटककर जान दे दी।

दिल्ली में एक लाख से अधिक बढ़े युवा मतदाता, पंजीकरण के लिए चलाया गया विशेष अभियान

नई दिल्ली:  दिल्ली में चलाए गए व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) की मदद से युवा मतदाता की संख्या तेजी से बढ़ी है। 22 जनवरी को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में दिल्ली में पहली बार मतदाताओं की संख्या एक लाख से अधिक बढ़ी है। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक मतदान सूची में पहली बार नामांकित मतदाताओं की संख्या 1,47,074 से बढ़कर करीब 2.43 लाख हो गई है। सीईओ ने उम्मीद जताई है कि पूरक मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद अंतिम आंकड़ा करीब 2.5 लाख तक बढ़ जाएगा।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति के मुताबिक चुनाव पाठशाला (11,458), चुनावी साक्षरता क्लब (स्कूल-1003 और कॉलेज-119) और मतदाता जागरूकता मंच (192) सहित व्यापक भागीदारी पहल के माध्यम से इस बढ़त देखने को मिली। दिल्ली में स्वीप गतिविधियां बड़े पैमाने पर आयोजित की गई हैं। इसमें विभिन्न जिलों में नुक्कड़ नाटक, ड्राइंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता और मतदाता जागरूकता रैलियां सहित अन्य शामिल हैं। इन गतिविधियों ने न केवल जागरूकता को बढ़ावा दिया है, बल्कि युवा मतदाताओं में जिम्मेदारी और भागीदारी की भावना भी पैदा की है।

सपा की बैठक में भिड़े कार्यकर्ता, प्रत्याशी के बस्ते को लेकर क्यों हुआ विवाद? पढ़ें पूरा मामला

मेरठ:   मेरठ में जेल रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई सपा की मासिक बैठक में शनिवार को हंगामा हो गया। इसका 21 सेकंड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी और महानगर अध्यक्ष आदिल ने चौधरी बीच-बचाव कराकर मामला शांत किया।

मासिक बैठक में सपाइयों ने पहले लोकसभा चुनाव पर चर्चा की। जिला के पदाधिकारियों ने दावा किया कि चुनाव बड़े अंतर से जीत रहे हैं। साथ ही कहा कि जो कार्यकर्ता अन्य चरणों के चुनाव में प्रचार के लिए जाना चाहते हैं, वे अपने नाम बता दें। उनकी सूची बनाकर हाईकमान को भेज दी जाएगी। इसके बाद दो कार्यकर्ता प्रत्याशी के बस्ते को लेकर भिड़ गए वहीं, एक कार्यकर्ता का कहना था कि सारे बस्ते नहीं बांटे नहीं गए, जबकि दूसरे का कहना था कि सारे बस्ते बांटे गए हैं। इसी पर हंगामा हो गया। दोनों कार्यकर्ता एक-दूसरे पर भड़क गए। वीडियो में जिलाध्यक्ष हाथ जोड़कर दोनों को शांत करते दिख रहे हैं।

जिलाध्यक्ष का कहना है कि मामूली कहासुनी हुई। दोनों को समझा दिया है। इस दौरान निरंजन सिंह, मुमताज आलम, संगीता राहुल, जितेंद्र गुर्जर, ओमकार यादव, मिथलेश जाटव, मौ. चांद, नूरजहां, आशु सलमानी, मुकेश जाटव, तसव्वल अली, दुलीचंद यादव और हरप्रीत आहुजा आदि रहे।

दुष्कर्म पीड़ितों को मिलेगी वित्तीय मदद, प्रज्ज्वल के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने प्रज्ज्वल रेवन्ना दुष्कर्म मामले में पीड़ितों को वित्तीय सहायता देने का एलान किया है। कर्नाटक में कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सीएम सिद्धारमैया की मौजूदगी में यह एलान किया। सुरजेवाला ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दुष्कर्म पीड़ितों को वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है। दुष्कर्म पीड़ितों की संख्या सैंकड़ों में हैं। यह एक हैरान करने वाला मामला है और बीते 75 वर्षों में ऐसा कभी नहीं हुआ।’

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए आरोप
हासन लोकसभा क्षेत्र से जदएस-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्ज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भतीजे हैं। प्रज्ज्वल रेवन्ना पर कथित तौर पर सैंकड़ों अश्लील वीडियो बनाने का आरोप है। सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर अपने गठबंधन के सहयोगी जदएस के उम्मीदवार को बचाने का आरोप लगाया, जो कि एक दुष्कर्मी है। उन्होंने सवाल किया कि प्रज्ज्वल के बारे में जानकारी होने के बावजूद भाजपा ने जदएस के साथ गठबंधन क्यों किया?

ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी
कांग्रेस नेताओं ने ये भी सवाल उठाया कि विदेश मंत्रालय ने प्रज्वल को विदेश भागने से क्यों नहीं रोका? प्रधानमंत्री ने प्रज्वल का राजनयिक पासपोर्ट रद्द क्यों नहीं किया और उसे वापस लाने के लिए इंटरपोल के माध्यम से कोई ब्लू कॉर्नर नोटिस क्यों नहीं जारी किया गया? सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि प्रज्वल को वापस लाने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जाएगा। मामले के मुख्य आरोपी प्रज्ज्वल रेवन्ना फिलहाल जर्मनी में हैं। 28 अप्रैल को प्रज्ज्वल के खिलाफ उनके घर में घरेलू कामकाज करने वाली महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद प्रज्ज्वल के खिलाफ 200 से ज्यादा अश्लील वीडियो सामने आए थे। कई वीडियो में महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं और प्रज्ज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं।

‘गुंडे-माफिया के राज को खत्म करने के लिए बनाया गठबंधन’, धर्मवरम में गरजे अमित शाह

हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रचार किया। प्रचार के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश में आम चुनाव के पहले दो चरणों में नरेंद्र मोदी शतक लगा चुके हैं। अब पीएम मोदी 400 से ज्यादा सीटें हासिल करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

अमित शाह का सीएम रेड्डी और वाईएसआरसीपी पर निशाना
धर्मवरम लोकसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने वाईएसआरसीपी और सीएम रेड्डी पर भ्रष्टाचार और रेत एवं जमीन माफिया को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

गृह मंत्री ने कहा, “जगन मोहन रेड्डी ने विकास की गाड़ी को पटरी से उतार दिया है। विकास शून्य है, निवेश रूका हुआ है और बेरोजगारी सबसे ज्यादा है, आंध्र प्रदेश पर 13 लाख 50 हजार करोड़ का कर्ज डालने का काम जगन मोहन की सरकार ने किया है। इंफ्रास्ट्रक्चर की परियोजनाएं रुकी हुई हैं लेकिन भूमाफियाओं की इंडस्ट्री धड़ल्ले से चल रही है।”

अमित शाह ने बताया कि वह राज्य में भ्रष्टाचार, अपराध, माफिया के खिलाफ भाजपा, टीडीपी और जनसेना गठबंधन की लड़ाई को ताकत देने के लिए आंध्र प्रदेश में थे। भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में गुंडे, अपराधी, भ्रष्टाचार और रेत माफियों के राज को खत्म करने के लिए उन्होंने गठबंधन बनाया है। गृह मंत्री ने कहा कि जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि न तो राहुल गांधी और न ही इंडी गठबंधन के कोई नेता देश का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त हैं।