Thursday , October 24 2024

Editor

मेकअप से पहले बेहद जरूरी होता है प्राइमर लगाना, जानें इसके इस्तेमाल का सही तरीका

आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा, जिसे मेकअप करना पसंद नहीं होगा। मेकअप से ना सिर्फ चेहरा खूबसूरत दिखता है, बल्कि इसकी वजह से महिलाओं में अलग सा आत्मविश्वास भी आ जाता है। मेकअप लगाने की वजह से चेहरे के दाग-धब्बे छिप जाते हैं, जिस वजह से महिलाएं कई गुना ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं। जिस तरह से मेकअप चेहरे को खूबसूरत बनाता है, ठीक उसी तरह गलत तरीके से मेकअप करने की वजह से आपका लुक खराब हो सकता है।

दरअसल, मेकअप करने का एक सही तरीका होता है। अगर इस तरीके को फॉलो नहीं करते हैं तो चेहरा खराब दिखता है। खासतौर पर अगर बात करें मेकअप के शुरुआती स्टेप की, तो सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल किया जाता है। लोगों को लगता है कि प्राइमर को वो साधारण क्रीम की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। प्राइमर लगाने का भी एक सही तरीका होता है, जिस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

सबसे पहले करें ये काम

कभी भी सीधे प्राइमर को अपने चेहरे पर ना लगाएं। इसके लिए पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें। इसके बाद चेहरे पर कोई क्रीम लगाएं। सबसे आखिर में प्राइमर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से प्राइमर सही से सेट हो जाएगा।

स्किन टाइप का रखें ध्यान

वैसे तो आज के समय में बाजार में आपको कई तरह के प्राइमर बेहद आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन अगर आप अपने स्किन टाइप का जरूर ध्यान रखकर इसे खरीदेंगे तो ये ज्यादा फायदेमंद रहेगा। रूखी त्वचा वाले लोग मॉइश्चराइजर युक्त प्राइमर अपने लिए खरीद सकते हैं।

सही मात्रा में करें इस्तेमाल

लोगों को लगता है कि प्राइमर का वो जितना चाहें, उतना इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं। दरअसल, अगर आप ज्यादा मात्रा में प्राइमर अपने चेहरे पर लगाएंगे तो इससे आपका मेकअप खराब हो सकता है। अगर आप कम मात्रा में इसका इस्तेमाल करेंगी तो इसे लगाने का कोई फायदा नहीं मिलेगा।

आईलिड पर करें इस्तेमाल

ज्यादातर लोग अपनी आईलिड पर प्राइमर लगाना भूल जाते हैं। ऐसे में उनका आईमेकअप खराब हो सकता है। इसलिए आईलिड पर भी प्राइमर जरूर लगाएं।

प्राइमर लगाने के बाद ना करें ये काम

अक्सर लोग प्राइमर लगाने के तुरंत बाद चेहरे पर फाउंडेशन लगाने लगते हैं, जिससे ये सही से सेट नहीं होता। ऐसे में प्राइमर लगाने के तकरीबन 5-7 मिनट के बाद फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

बॉक्स ऑफिस को अलविदा कहने की तैयारी में रुसलान, BMCM-मैदान का भी हाल बेहाल

भारतीय बॉक्स ऑफिस की रौनक इन दिनों थोड़ी फीकी नजर आ रही है। बीते कई हफ्तों में रिलीज हुई फिल्में टिकट खिड़की पर दमदार कलेक्शन नहीं कर सकी हैं। हाल ही में रिलीज हुई रुसलान का हाल बेहाल है। फिल्म में आयुष शर्मा ने जमकर मेहतक की, लेकिन फिर भी यह फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी। वहीं, अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्में भी सिनेमाघरों तक भीड़ खींचने में नाकाम रही हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी फिल्म ने कितना कलेक्शन किया…

रुसलान टिकट खिड़की पर कमाल नहीं दिखा सकी है। आयुष शर्मा को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दर्शकों का प्यार इसे नहीं मिल सका। पहले दिन से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए संघर्ष करती दिख रही है। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने महज चार करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की हालत खस्ता नजर आ रही है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक नौवें दिन फिल्म ने एक लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई चार करोड़ आठ लाख रुपये हो गई है।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का इंतजार लोगों को लंबे समय से था। हालांकि, फिल्म की कहानी लोगों को लुभा नहीं सकी। पहले हफ्ते के ठीक-ठाक प्रदर्शन के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24वें दिन फिल्म ने 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 63.05 करोड़ रुपये हो गई है।

अजय देवगन की मैदान भी टिकट खिड़की पर धमाकेदार प्रदर्शन करने में विफल रही है। इस फिल्म को भी ईद के मौके पर रिलीज किया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह अच्छी कमाई नहीं कर सकी। 24वें दिन इस फिल्म ने एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का कुल बिजनेस अब 47.1 करोड़ रुपये हो गया है।

दमदार अभिनय का लोहा मनवाने के बाद राजनीति में उतरीं ये टीवी अभिनेत्रियां, करियर को दिया नया मुकाम

मनोरंजन की दुनिया में अभिनेत्रियां अपनी दमदार अदाकारी से अभिनेताओं को भी टक्कर दे रही हैं। ऐसा ही कुछ माहौल टेलीविजन इंडस्ट्री में भी है। टेलीविजन इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के किरदारों को ज्यादा तवज्जो दी जाती है। अब मनोरंजन की दुनिया से निकलकर वे अभिनेत्रियां अपना करियर को दूसरे क्षेत्र में भी बनाना चाहती हैं। हाल ही में टीवी की मशहूर अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने राजनीति में कदम रखा है। रुपाली टीवी के मशहूर शो ‘अनुपमा’ से घर-घर में पहचान बना चुकी हैं और अब वे राजनीति में भी परचम लहराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रुपाली से पहले भी कई टीवी अभिनेत्रियां राजनीति में अपना दमखम दिखा चुकी हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में…

रुपाली गांगुली
टीवी शो ‘अनुपमा’ के जरिए घर-घर में मशहूर हुई अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने राजनीतिक पारी शुरू की। वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो हुईं। अभिनेत्री बीते बुधवार को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचीं और पार्टी में शामिल हुईं। रुपाली दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंची थीं, जहां उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। उनकी पार्टी में शामिल होने वाली तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।

स्मृति ईरानी
टीवी की सबसे प्यारी बहू तुलसी विरानी उर्फ स्मृति ईरानी ने शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में बेहतरीन बहू तुलसी का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद स्मृति 2003 में बीजेपी में शामिल हो गईं और अब वे भारत की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अब राजनेता बनी हैं। वह भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं।

राखी सावंत
राखी सावंत आइटम गर्ल से अभिनेत्री बनीं। फिर 2014 में वे राजनेता बनीं। राखी ने एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मुंबई उत्तर-पश्चिम से लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी योजना की घोषणा की थी और उन्होंने ‘राष्ट्रीय आम पार्टी’ (आरएपी) नामक पार्टी की स्थापना की। राखी ने अपनी पार्टी का प्रचार ‘हरी मिर्च’ के प्रतीक के साथ किया, जो उन्हें उनके व्यक्तित्व से मिलता जुलता लगा। उन्हें मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से केवल 2006 वोट मिले और चुनाव हार गईं। राखी ने जून 2014 में आरएपी से इस्तीफा दे दिया और आरपीआई पार्टी में शामिल हो गईं।

शिल्पा शिंदे
‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी के किरदार के लिए लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे 5 फरवरी, 2019 को मुंबई में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं। ‘बिग बॉस 11’ की विजेता शिल्पा कांग्रेस पार्टी के मुंबई अध्यक्ष संजय निरुपम और पार्टी नेता चरण सिंह सपरा की उपस्थिति में राजनीतिक पार्टी में शामिल हुईं।

अर्शी खान
बिग बॉस 11 फेम अर्शी खान भी राजनीति में शामिल हुई थीं। वे 2019 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थीं। पार्टी में अभिनेत्री का स्वागत किया गया और जाहिर तौर पर उन्हें पार्टी में एक बड़े पद की पेशकश की गई थी। वे महाराष्ट्र की उपाध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस में शामिल हो गईं। 28 फरवरी 2019 में मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने अभिनेत्री का पार्टी में स्वागत किया था।

‘सिंघम अगेन’ में दिखेगा दीपिका और करीना का जलवा, ‘क्रू’ अभिनेत्री ने किया खुलासा

करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण मौजूदा दौर की दो बेहतरीन अभिनेत्रियां हैं। इन दोनों नें अपनी अदाकारी से लगातार दर्शकों और फिल्म समीक्षकों का दिल जीता है। इन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। करीना हाल ही में फिल्म ‘क्रू’ में नजर आई थीं। वहीं, दीपिका अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में दिखी थीं। अब दोनों अभिनेत्रियां फिल्म सिंघम अगेन में एक साथ नजर आने वाले हैं।

सितारों का जमघट है ‘सिंघम अगेन’
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘सिंघन अगेन’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म में कई सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं। इनमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण शामिल हैं। सितारों की लंबी-चौड़ी लिस्ट की वजह फिल्म काफी हाइप बटोर चुकी है। दीपिका और करीना के फैंस दोनों को एक साथ एक एक्शन पैक्ड फिल्म में देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया कि इस फिल्म में दीपिका और उनका किरदार काफी दमदार होने वाला है। फिल्म में अजय, अक्षय, टाइगर, रणवीर जैसे अभिनेताओं की मौजूदगी के बावजूद भी वो और दीपिका महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगी।

दीपिका और करीना का होगा महत्वपूर्ण किरदार
बातचीत के दौरान करीना ने बताया कि यह फिल्म पूरी तरह से पुरुष पात्रों के दमदार किरदारों पर निर्भर है। हालांकि, फिल्म में वो और दीपिका भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगी। करीना ने कहा,’ दीपिका और मैं फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हालांकि, यह फिल्म काफी अलग होगी, इस साल की यह एक बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। मुझे विश्वास है कि लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे’।

‘बकिंघम मर्डर्स’ में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना हाल में ही फिल्म ‘क्रू’ में नजर आई थीं। फिल्म में उनके अलावा तब्बू और कृति सैनन ने भी अहम भूमिका निभाई थी। सिंघम अगेन के अलावा करीना फिल्म निर्माता हंसल मेहता की आगामी फिल्म ‘बकिंघम मर्डर्स’ में नजर आएंगी। वहीं, दीपिका अपनी अगली फिल्म ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को नाग अश्विन निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बनी हुई है।

आज का राशिफल: 05 मई 2024

मेष राशि: 
आज आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। घर की कलह आपके सिर चढ़कर बोलेगी। आप संतान की संगति की ओर भी विशेष ध्यान दें। आपको अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आपने धन उधार दिया, तो उससे आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके काम में कोई गलती निकल सकती है, जिसमें आप अपने सीनियर से तुरंत माफी मांगे।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप अपने लंबे समय से रुके हुए काम की सुध-बुध लेंगे, जिस कारण आप व्यस्त रहेंगे। कुछ मौसमी प्रभाव भी आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। आपको परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे पर भी पूरा ध्यान देना होगा। आप अपनी माताजी की किसी मन की इच्छा को जाहिर कर सकते हैं। आप कोई काम यदि किसी दूसरे के भरोसे छोड़ेंगे, तो वह लंबा अटक सकता है। आपके क्षेत्र में मन मुताबिक काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।
मिथुन राशि : 
आज आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी कानूनी मामले में आपको झूठा साबित किया जा सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा। मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि वह आपके साथ कोई धोखा कर सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। आपका किसी नए वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा, लेकिन आप किसी से बातचीत करते समय कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें, नहीं तो वह बाद में वह उसका फायदा उठा सकते हैं। पारिवारिक कलह फिर से सिर उठा सकती है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्क से लाभ लेकर आएगा। आप अपने बिजनेस में कुछ नई चीजों को शामिल करेंगे, जिससे आपका बिजनेस बढ़ेगा। आप किसी को पार्टनर न बनाएं, अन्यथा नुकसान हो सकता है। आपका कोई कानूनी मामला आज सुलझता दिख रहा है। परिवार में आज किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप माताजी को किसी धार्मिक कार्यक्रम में लेकर जा सकते हैं। आप किसी बात को लेकर अपने बॉस से लड़ाई झगड़े में ना पड़ें।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। संतान की करियर संबंधी परेशानी समाप्त होगी। अपने आसपास रह रहे गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी कुछ योजनाएं गति पकड़ेगी। ऑनलाइन काम करते समय सावधान रहें। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। विदेश से व्यापार कर रहे लोग किसी को पार्टनर ना बनाएं।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको व्यवसाय में मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है। बिजनेस में यदि आपका कुछ धन डूबा था, तब वह भी आपको मिल सकता है। आपको भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने की योजना बनानी होगी, इसके लिए आप अपने जीवनसाथी से सलाह ले सकते हैं। आपके पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत होगा।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप बिजनेस में कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं, जिसका असर आपकी योजनाओं पर भी पड़ेगा। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, जिस कारण आपके व्यवहार में भी बदलाव आएगा। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि वह मित्र के रूप में आपके शत्रु हो सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग जीवनसाथी को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं, उन्हें विवाह की मंजूरी मिल सकती है।
वृश्चिक राशिः 
कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, कृपया बाद में प्रयास करें।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य के सेहत के चिंता सता सकती है। आप संतान को कुछ जिम्मेदारियां देंगे, जिनमें वह समय रहते पूरा करेंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों के कामों की सराहना होगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आप अपने परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोग अपने काम से जाने जाएंगे, उन्हें किसी नए पद की प्राप्ति भी हो सकती है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाइयों भरा रहने वाला है। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लें, तो परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से कोई राय अवश्य लें। आपको किसी नए घर, मकान, दुकान आदि की खरीदारी करते समय जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। आप किसी लंबी ट्रैवलिंग पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको अपने काम को पूरा करते समय मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में बेहतर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं। आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाएंगे, जिसमें आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान लगाएं। इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत न करें, नहीं तो इसका असर उनकी परीक्षा पर पढ़ सकता है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में यदि आप अपने सहयोगियों से कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपके बिजनेस की योजनाएं गति पकड़ेंगी। जीवनसाथी के लिए आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोग अपनी मेहनत में कोई कसर न छोड़ें, क्योंकि उनकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा।

हॉकी इंडिया ने घोषित की भारतीय जूनियर पुरुष टीम, रोहित करेंगे टीम की अगुआई

हॉकी इंडिया ने यूरोप दौरे के लिए भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम घोषित कर दी है। टीम रक्षापंक्ति के खिलाड़ी रोहित की अगुआई में 20 से 29 मई तक यूरोप दौरे पर पांच मैच खेलेगी। इस 20 सदस्यीय टीम में शारदानंद तिवारी को उपकप्तान बनाया गया है। हॉकी इंडिया के खिलाड़ियों को अनुभव दिलाने के साथ प्रदर्शन को बेहतर करने की पहल के तहत भारतीय टीम बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड में पांच मैच खेलेगी।

‘एक दूसरे के खेलने के तरीके को समझ रहे हैं’
हॉकी इंडिया के हवाले से कप्तान रोहित ने कहा, हम अपने शिविर में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और एक-दूसरे के खेलने के तरीके को समझ रहे है। अन्य देशों की टीमों के खिलाफ एक साथ खेलना अद्भुत होगा, जिससे हमें अपने खेल को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

बेल्जियम के खिलाफ होगी दौरे की शुरुआत
भारत इस दौरे का आगाज 20 मई को एंटवर्प में बेल्जियम के खिलाफ करेगा। टीम इसके बाद 22 मई को नीदरलैंड के ब्रेडा में फिर से बेल्जियम से भिड़ेगी। इसी स्थल पर टीम 23 मई को नीदरलैंड की क्लब टीम ब्रेडेज हॉकी वेरेनिगिंग पुश से खेलेगी। इसके बाद 28 और 29 मई को जर्मनी के खिलाफ खेलेगी। इसमें से पहला मैच जर्मनी, जबकि दूसरा मैच ब्रेडा में होगा।

अदाणी समूह की कंपनियों को सेबी से मिला कारण बताओ नोटिस, कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी

अदाणी समूह की छह कंपनियों को सेबी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस इन कंपनियों को रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन में कथित उल्लंघन और लिस्टिंग के नियमों में उल्लंघन के कारण जारी किया गया है। यह जानकारी समूह ने खुद स्टॉक एक्सचेंजों को नियामकीय सूचना में दी है।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही के दौरान दो कारण बताओ नोटिस मिलने के बारे में बताया है। दूसरी ओर, समूह की अन्य कंपनियों अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी विल्मार और अदाणी टोटल गैस ने भी सेबी की ओर से हालिया पूछताछ के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया।

हालांकि कंपनियों ने कहा है कि कानूनी सलाह के अनुसार सेबी की इस नोटिस से उनके कारोबार पर बहुत मामूली असर पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में अदाणी एंटरप्राइजेज के ऑडिटर्स के हवाले से कहा गया है कि वे फिलहाल इस मामले में कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकते।

मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट; सेंसेक्स 733 अंक टूटा, निफ्टी 22500 के नीचे फिसला

सुबह मजबूती साथ शुरू हुआ घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 732.96 (0.98%) अंक फिसलकर 73,878.15 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 172.33 (0.76%) अंक फिसलकर 22,475.85 पर बंद हुआ। शुक्रवार की सुबह मजबूत दिख रहे सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऊपरी स्तरों से नीचे की ओर फिसल गए। इस दौरान सेंसेक्स 1130 अंक गिरकर 73,481 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 296 अंक गिरकर 22,351 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को बाजार बंद होने के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

बाजार में बिकवाली के दौरान बीएसई के सभी 19 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। बाजार में बिकवाली के कारण बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 404.48 लाख करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल, रिलायंस, एलएंडटी, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया और टाटा मोटर्स के शेयर दोपहर के सत्र में 3.37% तक की गिरावट के साथ शीर्ष लूजर रहे। सेंसेक्स में बजाज ट्विन्स के शेयर 1.8 प्रतिशत तक चढ़े। बाजार के उतार-चढ़ाव से जुड़ा इंडिया VIX 11.6% उछलकर 15.01 के स्तर पर पहुंच गया।
एनएसई निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे

रुपया तीन पैसे मजबूत हुआ

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे मजबूत होकर 83.43 (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुआ। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली और विदेशी कोषों के बाहर जाने से स्थानीय मुद्रा में तेजी सीमित हो गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.40 पर खुला और कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 83.34 और 83.44 के दायरे में रहा। अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 83.43 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

सोने की कीमतों में 350 रुपये की गिरावट, 72 हजार हुई कीमत, चांदी 83,500 रुपये प्रति किलो

नई दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने की कीमतें 350 रुपये घटकर 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। हालांकि, चांदी की कीमतें 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमतें (24 कैरेट) 72,000 रुपये प्रति 10 रहीं, जो पहले के मुकाबले 350 रुपये कम है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, सोने की कीमतें 2,297 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रहीं, जो पिछले आंकड़ों से सात डॉलर कम है।

सोने की कीमतों में गिरावट का कारण

  • अमेरिकी फेडरल रिजर्व को महंगाई जोखिम बरकरार रहने के कारण ब्याज दरों में कटौती करने में अधिक समय लग सकता है
  • इस्राइल और हमास के बीच संभावित युद्धविराम के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट हो रही है।

कीमतों में गिरावट का यह भी कारण
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कमजोर वैश्विक संकेतों तथा ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,308.40 डॉलर प्रति औंस रह गया।

देश में दोपहिया वाहनों पर सर्वाधिक जीएसटी, बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज बोले- ज्यादा नियमन से बढ़ रही कीमत

बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज का कहना है कि भारत में दोपहिया वाहनों पर सबसे अधिक जीएसटी है। यहां हम 28 फीसदी जीएसटी दे रहे हैं। आसियान देशों व लैटिन अमेरिका में यह दर 8 से 14 फीसदी है। दोपहिया वाहनों की कीमतें बढ़ने का एक और कारण देश में ज्यादा नियमन भी है।

बजाज ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा, दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दर को लेकर सरकार को फिर से सोचना चाहिए। इसे घटाकर 8 से 14 फीसदी के बीच लाना चाहिए। बजाज ने पूछा, ऐसा क्यों है कि देश में आम आदमी के वाहनों पर हमें 28 फीसदी की जीएसटी दर का भुगतान करना चाहिए? अगर यह दर कम होती है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक दोपहिया वाहन की पहुंच होगी। भारत में दोपहिया वाहनों की वृद्धि कोविड-19 महामारी के अलावा कीमतों में बढ़ोतरी और नियमों में बदलाव से प्रभावित हुई है।

बीएस-6 जैसे मानदंड अच्छे
बजाज के मुताबिक, दोपहिया वाहनों की कीमत में इस तरह का नाटकीय बदलाव कई चीजों के कारण है। इसमें सबसे बड़ा कारण अत्यधिक नियमन है। इस पर भी सरकार को विचार करने की जरूरत है। बीएस-6 जैसे मानदंड अच्छे हैं।बजाज ने कहा, हम उच्चतम स्तर पर नियमन चाहते हैं। उदाहरण के लिए उत्सर्जन जैसे नियमन से हम खुश हैं। इससे सभी को स्वच्छ हवा मिलेगी। पर, उद्योग की चिंताओं को भी दूर करने की जरूरत है।