Wednesday , October 23 2024

Editor

दुर्गा पूजा में बंगाली बाला की तरह होना है तैयार तो इन चीजों का करें इस्तेमाल

दुर्गा पूजा का इंतजार लोग सालभर करते हैं। अब तो पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूरे देशभर में दुर्गा पूजा मनाई जाती है। इस दौरान गली-मोहल्लों में बड़े-बड़े पंडाल लगाकर वहां मां दुर्गा की स्थापना की जाती है। स्थापना के बाद लोग वहां सच्चे मन से माता रानी की पूजा करते हैं। इस दौरान महिलाएं खूब अच्छे से सजती और संवरती हैं।

दुर्गा पूजा का सबसे ज्यादा उत्साह पश्चिम बंगाल में देखने को मिलता है, ऐसे में महिलाएं चाहती हैं कि वो पारंपरिक बंगाली तरह से ही तैयार हों। अगर आप दुर्गा पूजा में बंगाली बाला की तरह ही अपना खूबसूरत अंदाज दिखाना चाहती हैं तो यहां हम आपको उसके लिए कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। दरअसल, बंगाली अंदाज में तैयार होने के लिए आपको कुछ चीजों का इस्तेमाल करना जरूरी होता है, उसी से आपका लुक कंप्लीट होगा।

लाल पार साड़ी है सबसे अहम

अपने लुक को पूरा करने के लिए पश्चिम बंगाल की पारंपरिक लाल पार साड़ी अवश्य पहनें। पूजा के दौरान ये साड़ी पहनना काफी शुभ माना जाता है। पश्चिम बंगाल में शादी के वक्त भी महिलाएं यही साड़ी पहना पसंद करती हैं। ऐसे में आप भी अपने लिए ऐसी ही साड़ी खरीद लें, ताकि आपका लुक पारंपरिक बंगाली लगे।

हाथों में पहनें चूड़ियां

अगर पारंपरिक बंगाली लुक कैरी करने का प्लान कर रही हैं तो उसके साथ हाथों में चूड़ियां अवश्य पहनें। इस दौरान लाल या मैरून रंग की चूड़ी ही आपके लुक को पूरा करेगी। अगर चूड़ी नहीं है तो आप गोल्ड के कड़े कैरी कर सकती हैं।

गोल्ड ज्वेलरी लगेगी प्यारी

अपने लुक को पूरा करने के लिए गोल्ड ज्वेलरी कैरी करें। यदि आपके पास सोने के आभूषण नहीं हैं तो गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी भी आप कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा पर्ल बेस्ड ज्वेलरी भी आपकी खूबसूरती को एलीगेंट लुक देने का काम करेगी।

माथे पर बिंदी है जरूरी

बंगाली लुक को पूरा करने के लिए माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी काफी मदद करेगी। अपने चेहरे के आकार के हिसाब से बिंदी का चयन करें। यदि चेहरा छोटा है, तो आप माथे पर छोटी लाल बिंदी लगाएं। बड़े चेहरे पर आप बड़े आकार की बिंदी भी लगा सकती हैं।

संसद की संयुक्त समिति की अगली बैठक 14-15 को; जगदंबिका पाल से मिला प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति की दो दिवसीय बैठक 14 अक्तूबर से पार्लियामेंट एनेक्सी में होगी। समिति 14 अक्तूबर को जमीयत उलमा-ए-हिंद, दिल्ली के सुझावों पर सुनवाई करेगी और विशेषज्ञों की राय सुनेगी। इस समिति ने एडवोकेट विष्णु शंकर जैन, एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय को दिल्ली से और एडवोकेट वीरेंद्र इचलकरंजीकर को मुंबई से बुलाया है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के प्रतिनिधि 15 अक्तूबर को विधेयक पर समिति के समक्ष अपने मौखिक साक्ष्य दर्ज करेंगे।

इसके अलावा, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने वक्फ संशोधन विधेयक की समीक्षा करने के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय संयोजक शाहिद अख्तर ने किया। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय संयोजक और मीडिया प्रभारी शाहिद सईद, मदरसा, छात्र और युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक इमरान चौधरी और मुस्लिम विद्वान ताहिर मुस्तफा शामिल रहे।

बैठक के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न चिंताएं जाहिर कीं और वक्फ प्रबंधन से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विस्तृत सुझाव और प्रस्तावित सुधार प्रस्तुत किए। साथ ही वक्फ संपत्तियों के अधिक पारदर्शी और प्रभावी प्रबंधन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि वक्फ संपत्तियों का मुस्लिम समुदाय के लाभ के लिए बेहतर उपयोग किया जा सके। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जगदंबिका पाल को विस्तृत डोजियर भी सौंपे, जिसमें इन मुद्दों और सिफारिशों को संरचित तरीके से रेखांकित किया गया है। इसमें वक्फ संपत्तियों की अधिक प्रभावी निगरानी और ऑडिटिंग, सामुदायिक हितों की सुरक्षा और संसाधनों के समान वितरण को सुनिश्चित करने के तरीकों पर सुझाव शामिल थे।

‘एक साथ चुनाव असांविधानिक नहीं’, रामनाथ कोविंद बोले- अंतिम निर्णय लेगी संसद

नई दिल्ली:  एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर गठित समिति के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि एक साथ चुनाव कराने का विचार संविधान निर्माताओं का था, इसलिए यह असांविधानिक नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यान्वयन समिति, एक देश एक चुनाव को लागू करने के लिए विभिन्न सांविधानिक संशोधनों पर विचार करेगी और उसके बाद संसद अंतिम निर्णय लेगी।

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने दिल्ली में लाल बहादुर शास्त्री की स्मृति में आयोजित व्याख्यान देते हुए कहा कि 1967 तक पहले चार लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे, फिर एक साथ चुनाव कराने को असांविधानिक कैसे कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्गों का कहना है कि एक साथ चुनाव कराने का विचार असांविधानिक है, लेकिन यह सच नहीं है, क्योंकि संविधान निर्माताओं का भी यही विचार था। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग सहित कई संस्थाओं ने अतीत में इस अवधारणा का समर्थन किया है।

रामनाथ कोविंद ने कहा कि वास्तव में एक साथ चुनाव कराने से संघवाद को और मजबूती मिलेगी, क्योंकि तीनों स्तर की सरकारें पांच साल तक एक साथ काम करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ एक लोकप्रिय मुहावरा है, जिसकी कुछ लोगों ने गलत व्याख्या की है। यह धारणा बन गई है कि इसके तहत केवल एक ही चुनाव होगा और आगे कोई चुनाव नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि अवधारणा लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों- नगर पालिकाओं और पंचायतों के लिए एक साथ चुनाव कराने की है, ताकि शासन के सभी तीन स्तरों पर एक ही समय में चुनाव हो और पांच साल तक एक साथ काम किया जा सके।

पूर्व राष्ट्रपति ने बताया कि 47 राजनीतिक दलों ने उनके नेतृत्व वाली उच्च स्तरीय समिति को ज्ञापन दिया है। इसमें 32 ने एक साथ चुनाव कराने का समर्थन किया है। इसके अलावा 15 दल एक साथ चुनाव कराने का विरोध कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अतीत में किसी न किसी बिंदु पर एक साथ चुनाव के विचार का समर्थन किया है।

निर्माण निगम के अफसर के पास 13 मकान, 1.20 करोड़ का निवेश; मिले दस्तावेज

वाराणसी:  उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम प्रयागराज के अपर परियोजना प्रबंधक (विद्युत इकाई) और वाराणसी के इकाई प्रभारी रहे मनोज यादव के तीन ठिकानों पर शनिवार को सतर्कता अधिष्ठान ने सर्च ऑपरेशन चलाया। वाराणसी, मसूरी और देहरादून में वाराणसी सेक्टर की तीन टीमों के सर्च आपरेशन के दौरान लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपये के निवेश व 6 बैंकों में खातों के दस्तावेज के साथ ही 13 मकान / भूखंड के रजिस्ट्री प्रपत्र मिले।

कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपये की अवैध चल-अचल संपत्ति और बैंक खातों का भी पता चला है। इसके संबंध में विस्तृत जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। राजकीय निर्माण निगम, वाराणसी का इकाई प्रभारी रहा मनोज यादव मूल रूप से चोलापुर थाना क्षेत्र के रामगांव पलहीपट्टी का मूल निवासी है।

मनोज यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की रिपोर्ट सतर्कता अधिष्ठान के वाराणसी सेक्टर की ओर से शासन को भेजी गई थी। शासन के निर्देश पर मनोज यादव के खिलाफ 25 जुलाई 2024 को सतर्कता अधिष्ठान के वाराणसी सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया था।

मुकदमे की विवेचना के दौरान विवेचक ने पाया कि वाराणसी में लालपुर, उत्तराखंड के देहरादून में नत्थनपुर और मसूरी में एंटलर्स कार्टेज बाला हिसार रोड पर मनोज के मकान हैं। इस पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर सतर्कता अधिष्ठान के वाराणसी सेक्टर की तीन टीम ऑपरेशन के लिए गठित की गई। सर्च ऑपरेशन में जो जेवर मिले हैं, उनका मूल्यांकन आयकर के वैल्यूअर से कराया जा रहा है।

लखनऊ, उन्नाव, वाराणसी, देहरादून, मसूरी में जमीन-मकान
सर्च ऑपरेशन में वाराणसी स्थित मनोज के मकान में दो चारपहिया वाहन और तीन दोपहिया वाहन मिले। घर की तलाशी के दौरान जमीन के तीन रजिस्ट्री प्रपत्र मिले। उनमें से एक देहरादून स्थित 2000 स्क्वायर फीट जमीन में तीन मंजिला मकान और दूसरा मसूरी स्थित 2652 स्क्वायर फीट जमीन में मकान से संबंधित था। तीसरा लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी में 4133 वर्ग फीट जमीन का है।

पॉलिटेक्निक की खाली सीटों के लिए विशेष राउंड की काउंसिलिंग शुरू, 7 अक्तूबर को होगा सीट अलॉटमेंट

लखनऊ:  राजकीय, अनुदानित, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप व निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक संस्थानों की खाली सीटों के लिए विशेष चरण की काउंसिलिंग शुरू हो गई है। इस चरण में खाली एक लाख सीटों को भरने का प्रयास होगा। सुप्रीम कोर्ट से प्रवेश को लेकर राहत मिलने के बाद इन सीटों को भरने का एक और अवसर मिला है।  ने 25 सितंबर को पॉलिटेक्निक की एक लाख सीटें खाली, भरने का मिलेगा मौका शीर्षक से खबर भी प्रकाशित की थी।

 

शासन के निर्देश पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने 7वें चरण की विशेष काउंसिलिंग शुरू कर दी है। इसके तहत सीट न मिलने वाले, कागजात का सत्यापन न कराने वाले विद्यार्थी छह अक्तूबर तक परिषद की वेबसाइट पर च्वॉइस भर सकेंगे। इनका सीट अलॉटमेंट सात अक्तूबर को जारी होगा। अभ्यर्थियों को 8 से 10 अक्तूबर तक संबंधित संस्थान में उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क जमाकर प्रवेश लेना होगा। इस दौरान कागजातों का सत्यापन भी होगा। अभ्यर्थी 10 अक्तूबर तक अपनी सीट भी विड्रा कर सकेंगे। शासन ने काफी समय होने से इस चरण में अभ्यर्थियों को सीधे संस्थान में जाकर प्रवेश लेने की व्यवस्था की है। काउंसिलिंग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इस चरण में यूपी के साथ अन्य चरण के अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे। 7वें चरण में अभ्यर्थियों को आवंटित सीट स्वतः फ्रीज होगी।

ऑनलाइन जमा करना होगा शुल्क
सीट आवंटन के बाद अभ्यर्थी को 3000 रुपये सीट स्वीकार्य व 250 रुपये काउंसिलिंग शुल्क पोर्टल पर ऑनलाइन जमा करना होगा। बता दें, प्रदेश में 150 सरकारी, 19 सहायता प्राप्त, 18 पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप व 270 निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में करीब 1.60 लाख सीटें हैं। छह चरण की काउंसिलिंग से सिर्फ 60 हजार सीटों पर ही प्रवेश हुआ है। सरकारी कॉलेजों की छह हजार व प्राइवेट की 94 हजार सीटें खाली हैं।

आखिर काैन था महकार सिंह से मस्जिद में मिलने आया संदिग्ध? आतंकी कनेक्शन की जांच शुरू

मेरठ: मेरठ के सरूरपुर से नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के महकार को हिरासत में ले जाने के बाद खिवाई कस्बे में कई तरह की चर्चाएं हैं। कस्बे के लोगों ने बताया कि करीब 15 दिन पहले एक संदिग्ध व्यक्ति उससे मिलने मस्जिद में पहुंचा था। इस दौरान उसने बतौर उपहार कुछ कपड़े व अन्य सामान महकार को दिया था। महकार ने उसे मस्जिद में आने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया था।

बड़ी मस्जिद में सफाईकर्मी है महकार सिंह
महकार पिछले दो साल से कस्बे की बड़ी मस्जिद में मोअज्जिन के रूप में सफाई व देखरेख का कार्य कर रहा है। इससे पहले उसके पिता जमशेद भी मस्जिद में मोअज्जिन थे। शनिवार सुबह करीब चार बजे एनआईए लखनऊ के डिप्टी एसपी संजय कुमार सिंह, एनआईए दिल्ली के एएसआई नरेंद्र सिंह, एनआईए चंडीगढ़ के हेड कांस्टेबल संजय कुमार और कांस्टेबल कवलप्रीत सिंह, दो महिला कांस्टेबल और तहसील लेखपाल के साथ महकार के घर पर पहुंची।

खटखटाने पर नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी एनआईए की टीम
दरवाजा नहीं खोलने पर टीम तोड़कर अंदर घुस गई। यहां इमरान व बाबू को पकड़कर उनके भाई महकार के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि महकार कस्बे बड़ी मस्जिद में मोअज्जिन है, फिलहाल वहीं सोया हुआ है। टीम वहां से महकार को हिरासत में लेकर उसके घर आ गई। महकार के बाद कस्बे के ही फैजान और मुस्तफा से पूछताछ करने के बाद महकार को टीम अपने साथ ले गई।

बेटे को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है: आशिया
कस्बा खिवाई में एनआईए की छापामार कार्रवाई से अफरातफरी मच गई। महकार को हिरासत में लिए जाने के बाद उसकी मां आशिया ने कहा कि मेरा बेटा सीधा-साधा है। वह मजदूरी करके और मस्जिद में झाड़ू-पोछा करके जीवन यापन कर रहा है। वह कोई गलत काम नहीं कर सकता। उसे किसी ने लालच देकर गलत तरीके से फंसाया है। फैजान के परिजनों का कहना कि वह घर पर रहकर ही कपड़े सिलाई का काम करता है।

पाकिस्तान से जुड़ रहा कनेक्शन
आतंकी कनेक्शन जुड़ने की आशंका से परिवार वाले परेशान और आहत हैं। बताया कि फैजान ने कभी भी मोबाइल नहीं चलाया। उसे जान-बूझकर फंसाया जा रहा है। महकार सात भाई इमरान, बाबू, महकार, महाराज, जुबैर, जिनमें नूर आलम, सुहेब दृष्टिहीन हैं। महकार के पिता जमशेद का छह साल पहले इंतकाल हो चुका है। घर में मां आशिया और एक बहन सोफिया है। दो भाई इमरान व बाबू की शादी हो चुकी है।

बिग बॉस के सेट पर पहुंचे आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य, सलमान खान को गीता भेंट कर दिया आशीर्वाद

चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की दीवानी जनता का उत्साह चरम पर है। इस शो का 18वां सीजन आज से शुरू जो हो रहा है। सोने पर सुहागा यह है कि इस बार भी सलमान खान ही इसमें बतौर होस्ट नजर आने वाले हैं। धीरे-धीरे शो के प्रतिभागियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। काफी समय से मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे थे कि धार्मिक गुरू अनिरुद्धाचार्य जी भी इस शो का हिस्सा बनेंगे। अब उनकी एक तस्वीर भी सेट से सामने आई है, जो काफी वायरल हो रही है। आइए जान लेते हैं इसकी सच्चाई।

बिग बॉस 18 के प्रीमियर में पहुंचे धार्मिक गुरू
‘बिग बॉस 18’ का एलान होने के बाद से ऐसे तमाम दावे किए गए कि अनिरुद्धाचार्य जी इस बार बिग बॉस के घर में नजर आएंगे। फिर ऐसी खबरें आईं कि उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया है। अब बिग बॉस के सेट से धार्मिक गुरू की एक तस्वीर सामने आई है और वह भी सलमान खान के साथ। यह तस्वीर खुद अनिरुद्धाचार्य जी ने साझा की है। इसके साथ यह भी साफ हो गया है कि वे शो का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, प्रीमियर में वे प्रतिभागियों को आशीर्वाद देने जरूर पहुंचे।

सलमान खान को दिया आशीर्वाद
धार्मिक गुरू अनिरुद्धाचार्य जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर साझा की है। इसमें वे सलमान खान को श्री श्रीमद्भगवद्गीता उपहार में देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर घर के अंदर जाने वाले सभी सदस्यों को आशीर्वाद देने के साथ सलमान खान को गीता देकर दिया आशीर्वाद दिया। कल जरूर देखें कलर्स टीवी चैनल पर रात 9 बजे….’।

कब और कहां देखें शो?
‘बिग बॉस 18’ का प्रसारण आज 6 अक्तूबर से हो रहा है। शो का प्रीमियर कलर्स चैनल पर रात नौ बजे से होगा। इसे जियो सिनेमा के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 29 रुपये का मासिक शुल्क देकर देख सकते हैं। यह शो पूरे हफ्ते आएगा। सोमवार से शुक्रवार जहां प्रतिभागी दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे, वहीं शनिवार और रविवार को वीकएंड का वॉर के नाम से आएगा। इस दिन शो के होस्ट सलमान खान प्रतिभागियों के हफ्ते भर का जायजा लेंगे।

आज का राशिफल: 06 अक्टूबर 2024

मेष राशि:
आज का दिन गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके जीवन में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ खास पल व्यतीत करेंगे। किसी काम को लेकर कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ी टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। कोई मन की इच्छा पूरी होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। किसी से सोच समझकर कोई बात बोले, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याएं काफी काफी हद तक दूर होंगी। आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए काफी हद तक मेहनत करनी होगी, तभी वह पूरे होते दिख रहे हैं। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी और माता-पिता के साथ आप कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको काम अधिक रहने के कारण आपकी समस्याएं बनी रहेगी।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको किसी गलती को लेकर पछतावा हो सकता है। आपका मन भगवान की भक्ति में लीन रहेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्यों को भी खुशी होगी। आपको अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। संतान को कोई पुरस्कार मिलने से आप उनके लिए कोई जश्न का आयोजन कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके कामों से आपके सहयोगी भी खुश रहेंगे।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने के लिए रहेगा। आपको अपने खर्चों को लेकर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको अपने भाइयों की मदद से कामों को पूरा करने में आसानी होगी। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपने यदि किसी से काम को लेकर कोई बातचीत की थी, तो वह काम पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आपको धन को लेकर यदि कोई समस्या चल रही थी, तब वह भी काफी हद तक दूर होगी, क्योंकि आपको किसी काम को पूरा करने में आसानी होगी। आपका कोई रोग यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसमें आपके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। माता-पिता के सहयोग से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आप अपनी पारिवारिक समस्याओं को लेकर माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं। आप अपने मन में ईष्या या द्वेष की भावना ना रखें। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। यदि आपकी सेहत में कुछ गिरावट चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आप अपने लिए किसी नए घर की खरीदारी कर सकते हैं। यदि आप कहीं यात्रा पर जा रहे हैं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। आपको अपने नए कामों को लेकर सोच समझकर चलना होगा। भाग्य आपका मजबूत रहेगा, जिससे समाज में आपकी एक नई पहचान बनेगी। आपको संतान की पढ़ाई लिखाई को लेकर आपको थोड़ा टेंशन रहेगी। आप किसी मित्र के घर किसी पूजा-पाठ आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको यदि कोई सेहत से संबंधित समस्या चल रही है, तो उसके लिए आपको डॉक्टर के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। आपका बिजनेस पहले से ज्यादा बढ़ेगा, जो आपको खुशी देगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सीनियर्स की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना है। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
धनु राशिः 
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, लेकिन आप यदि कहीं यात्रा पर जाएं, तो उसमें आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। जीवनसाथी की सेहत में गिरावट आ सकती है, क्योंकि उन्होंने किसी समस्या में यदि ढील दे रही थी, तो वह बढ़ सकती है। आपको अपनी कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, तभी आपको अच्छा लाभ मिल सकेगा। आप अपने भविष्य को लेकर कोई अच्छा निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं। संतान को कोई पुरस्कार मिलने की संभावना है, जो आपकी खुशी का कारण बनेगी।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपने बिजनेस को लेकर किसी पारिवारिक सदस्य से सलाह ले सकते हैं। दांपत्य जीवन में कुछ टेंशन रहने की संभावना है। अगर प्रॉपर्टी को लेकर आपका कोई विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होता दिख रहा है। आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। व्यापार में आपको कोई बड़ा निर्णय सोच समझकर लेना होगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके अधूरे काम पूरे होने के संभावना है। मित्रों के साथ आप किसी योजना को बना सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप किसी लंबी दूरी यात्रा पर जा सकते हो सकते हैं। आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। पारिवारिक समस्याओं को आप मिल बैठकर दूर करने की आवश्यकता है। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से फोन कॉल के जरिए कुछ शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए परोपकार कार्यो से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। जीवनसाथी से चल रही अनबन दूर होगी और आपके रिश्ते उनसे बेहतर होंगे। आपको कोई लेन-देन बहुत ही सोच समझकर करने की आवश्कता है। आप अपनी वाणी व व्यवहार में संयम बनाए रखें। माता-पिता के आशीर्वाद से आप का कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

बाजारों में जाम, वाहन खड़े करने का नहीं है इंतजाम, जाम से जूझ रहे ग्राहक और राहगीर

अलीगढ़:  अलीगढ़ शहर की किसी भी प्रमुख सड़क या बाजार में जाएं तो ग्राहकों व राहगीरों को जाम से जूझना पड़ता है। इसका कारण बाजारों में बढ़ रही वाहनों की संख्या है। त्योहारों में यह समस्या और बढ़ सकती है, इसके बावजूद अभी तक पुलिस-प्रशासन ने इसके लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं किए हैं। नगर निगम की ओर से पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं है। हाल ही में ई-रिक्शा का रूट तय किया गया है, लेकिन इसका पालन नहीं हो पा रहा है।

एसपी सिटी के दफ्तर के पास ही लगा रहता है जाम
एसपी सिटी दफ्तर के पास रसलगंज चौराहे से शुरू करें तो वहां पुलिस चौकी भी है। इसके बाद भी यहां बेतरतीब ढंग से खड़े ऑटो, ई-रिक्शा चालक जाम लगा रहे हैं। यही हालात कबर कुत्ता, माल गोदाम, गांधीपार्क बस स्टैंड, कंपनी बाग, दुबे पड़ाव, सब्जी मंडी, एटा चुंगी, हाथरस अड्डा, खिरनीगेट, सासनीगेट, सारसौल चौराहा, क्वार्सी चौराहे का है। शहर में जाम का कारण बन रहे ई-रिक्शा व ऑटो के खड़े होने के लिए स्थल निर्धारित किए गए हैं। चालक निर्धारित स्थल से ही सवारियां उतार या बैठा सकते हैं। ऐसा न करने पर संबंधित वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

पांच सौ साल पुराना है फूलमती माता का ये मंदिर, चरणों के जल से दूर होती हैं आंखों की बीमारियां

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के मोती चौक क्षेत्र में स्थित मां फूलमती का मंदिर अपनी अलग ही मान्यता रखता है। मान्यता है कि इस मंदिर में मां फूलमती के चरणों से निकलने वाला जल लगाने से आंखों से संबंधी बीमारियां व चर्म रोग सही हो जाता है। मंदिर पर हर माह की अमावस्या पर मेला लगता है, जिसमें आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु यहां आते हैं।

मंदिर के पुजारी चंदनगिरी गोस्वामी बताते हैं कि यह मंदिर करीब 500 साल पुराना है। उनके पूर्वज पंडित सुखलाल को देवी मां ने प्रसन्न होकर दर्शन दिए थे। इसके बाद कन्नौज स्थित फूलमती माता के मंदिर से माता के चरण (कन्नौज के फूलमती माता मंदिर की एक ईंट) को सुखलाल अपने सिर पर रखकर लेकर आए और यहां स्थापित कर दिए। तब से यहां स्थापित माता के चरणों के दर्शन करने को दूर-दूर से भक्त आते हैं।

पं. सुखलाल के बाद लगातार उनकी नौंवी पीढ़ी मंदिर की देखरेख कर रही है। मंदिर परिसर में ही भगवान चौकसी नाथ का मंदिर है। इस मंदिर में दो जुड़वा शिवलिंग स्थापित हैं। यहां खास बात यह है कि यह दोनों शिवलिंग दिनभर में कई बार रंग बदलते हैं। यहां आने वाले भक्तों की मनोकामनाओं को भगवान भोलेनाथ पूरी करते हैं।

माता फूलमती के बारे में कुछ और बातें

  • माता फूलमती, कन्नौज के राजा जयचंद की कुलदेवी थीं।
  • माता फूलमती, कन्नौज के सबसे बड़े सिद्ध पीठों में से एक में विराजमान हैं।
  • यह मंदिर त्रेता युग का माना जाता है।
  • माता फूलमती की मूर्ति स्वयंभू है।