Thursday , October 24 2024

Editor

‘कल्कि 2898 एडी’ की कहानी पर आया लेखक का बयान, कहा, “इसमें कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जो..”

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ पर अब आए दिन नई-नई जानकारी सामने आ रही है। अमिताभ बच्चन के किरदार की पहली झलक के बाद से तो इसमें और भी तेजी आ गई है। वहीं, दर्शक अपना दिमाग लगा रहे हैं कि आखिर इस फिल्म में क्या-क्या देखने को मिलेगा। इसी बीच, अब फिल्म के लेखक सर्वज्ञ कुमार की ओर से एक अपडेट आया है।

अलग तरह की फिल्म होगी ‘कल्कि 2898 एडी’
सर्वज्ञ कुमार ने ‘कल्कि 2898 एडी’ के सह-लेखक के तौर पर काम किया हैं। उन्होंने इस फिल्म की कहानी को लेकर कहा कि वह इसके बारे में कोई भी खुलासा नहीं कर सकते हैं। हालांकि, सर्वज्ञ ने कहा कि यह फिल्म एकदम अलग किस्म की होने वाली है। इसमें कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जिसे पहले किसी ने दिखाने की कोशिश नहीं की।

27 जून को होगी रिलीज
‘कल्कि 2898 एडी’ एक पैन इंडिया फिल्म है। इसमें कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण ने अभिनय किया है। इनके अलावा दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। फिल्म की रिलीज की तारीख का भी एलान हो चुका है। इसे 27 जून, 2024 को रिलीज किया जाएगा। इसका निर्माण वैजयंती मूवीज ने किया है। इसके संवाद साई माधव बुर्रा ने लिखे हैं।

अमिताभ और कमल हासन के किरदार में हैं लोगों की दिलचस्पी
अमिताभ बच्चन इस फिल्म में द्रोणाचार्य के बेटे अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं। उनके किरदार को देखने के लिए दर्शक बेताब है। उन्हें जवान दिखाने के लिए डी-एजिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह फिल्म इसलिए भी अनोखी है, क्योंकि इसमें 6000 साल का समय दिखाया जाएगा। दर्शकों के बीच अमिताभ के साथ-साथ कमल हासन के किरदार को लेकर भी उत्सुकता बनी हुई है।

मसूरी-देहरादून रोड पर चूनाखाल के पास एक वाहन गहरी खाई में गिरा, पांच लोगों की मौत, एक घायल

मसूरी: मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चार युवकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। वाहन में कुल छह लोग सवार थे।

शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया की हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल हैं। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है।

पीएम मोदी के राहुल गांधी पर तंज से भड़की कांग्रेस, कहा- अपनी गरिमा भूलकर ओछी बातें कर रहे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच, कांग्रेस पार्टी एक बार फिर अपने नेता राहुल गांधी के बचाव में उतर आई है। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डरो मत, भागो मत’ वाले बयान पर पलटवार किया। कहा कि उनके दो प्रेरक नेता भी दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

खुद लड़ा था दो सीटों से चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के आइकन लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं, खुद पीएम मोदी ने साल 2014 के आम चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ा था। बता दें, पीएम मोदी ने 2014 में वाराणसी और वडोदरा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने वडोदरा निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दिया।

प्रधानमंत्री पर ओछी बातें करने का आरोप
मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री पर ओछी बातें करने और अपनी गरिमा भूलने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘वह अपनी गरिमा छोड़कर तुच्छ बातें करते हैं और हमले करते हैं। उन्हें जवाब देने का कोई मतलब नहीं है। कौन डरा हुआ है? क्या आडवाणी ने दो सीटों से नामांकन दाखिल नहीं किया था? क्या अटल बिहारी वाजपेयी ने ऐसा नहीं किया था? उन्होंने खुद ऐसा किया।’

पीएम मोदी ने कसा तंज
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने से डर गए हैं। यही वजह है कि उन्होंने इस बार अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वायनाड से हार के डर से राहुल गांधी अपने लिए सुरक्षित सीट तलाश रहे हैं। पीएम मोदी ने राहुल गांधी से डरने या भागने की कोशिश नहीं करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा, ‘दो सीटों से चुनाव लड़ने को लेकर पीएम मोदी ने राहुल पर तंज कसते हुए एक रैली में कहा था, ‘मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं। अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं – डरो मत! मैं भी इन्हें यही कहूंगा – डरो मत! भागो मत!’ अमेठी 2019 तक राहुल गांधी का गढ़ था। हालांकि, 2019 में स्मृति ईरानी ने उन्हें 55000 से अधिक मतों से हरा दिया था। गांधी परिवार के वफादार किशोरी लाल शर्मा वहां से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। रायबरेली में राहुल गांधी का मुकाबला भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह से होगा।

आज का राशिफल: 04 मई 2024

मेष राशि: 
आज आप बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाएं। आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें। जल्दबाजी में लिया गया कोई भी निर्णय आपको परेशान करेगा। किसी की सलाह पर बड़ा निवेश न करें। बिजनेस में आप कोई जोखिम न उठाएं, नहीं तो उससे बाद में आपको नुकसान हो सकता है। आप अपने घर की साज सज्जा की वस्तुओं पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप प्रत्येक काम को करने के लिए तत्पर रहेंगे। आपके अंदर आलस्य रहने के कारण अपने काम कल पर टाल सकते हैं। बिजनेस में आपको मन मुताबिक लाभ न मिलने से आप परेशान रहेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों का कोई पुराना काम यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो उसके पूरे होने की संभावना बनती दिख रही है। आप किसी से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आपको अपनी तरक्की में आ रही बाधाओं को दूर करने की कोशिश करनी होगी। आप कर्तव्य के पथ पर आगे बढ़ेंगे। आप किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके चलते चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो वह अटक सकते हैं। आपके पिताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। विदेश से व्यापार कर रहे लोग किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं।
कर्क राशि: 
आज का दिन नए लोगों से मिलजोल बढ़ाने के लिए रहेगा। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है। आपको अपने जूनियर के साथ की आवश्यकता होगी। विदेश में रह रहे किसी परिजन की सेहत में गिरावट होने के कारण आपको उनकी चिंता सताएगी। आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि परिवार के सदस्य आपसे नाराज हों। आपके चारों ओर का माहौल खुशनुमा रहेगा और आपकी सोच समझ से काम पूरे होंगे।
सिंह राशि: 
आज आप कोई भी कार्य बहुत ही सोच विचार कर करेंगे। आपको पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। आप मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपको कोई पैरों से संबंधित समस्या थी, तो वह बढ़ सकती है। किसी काम के पूरा होने की खुशी में आप अपने घर पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते हैं। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कुछ नए प्रयास करेंगे। किसी सरकारी योजना में धन लगाना आपको अच्छा रहेगा। आप अपने मन में चल रही उलझन को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। किसी प्रॉपर्टीज संबंधित विवाद में आपको अपनी आंख व कान खुले रखने होंगे, नहीं तो साथी आपको धोखा दे सकता है। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों के साथ कोई फ्रॉड हो सकता है, इसलिए चौकन्ना रहें। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए कार्य क्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव करने के लिए रहेगा। आपको उस बदलाव को करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करनी होगी। साझेदारी में किसी काम को करना आपको नुकसान दे सकता है। आप अपनी संतान के लिए बड़े-बड़े सपने देखेंगे, जिन्हें पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। अपने मित्र की सेहत को लेकर सचेत रहें। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। राजनीति में कार्यरत लोगों के ऊपर जिम्मेदारियां का बोझ आने की संभावना है।
वृश्चिक राशिः
आज का राशिफल दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके दिए हुए के सुझावों का स्वागत होगा। आपको मनपसंद काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी छोटे-मोटे सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। आप यदि किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाएंगे, तो उसमें आपसे कोई गलती हो सकती है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आप धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपनी पारिवारिक कलह को मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करनी होगी। आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें। आपको अनजान लोगों से दूरी बना कर रखनी होगी, नहीं तो वह आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकते हैं। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है, जिस कारण आपके रिश्ते में अच्छी खासी दरार आ सकती है। आपको संतान की शिक्षा से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना होगा। आपको किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेगी। आपको किसी सरकारी योजना में धन लगाना अच्छा रहेगा। माताजी से आप अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। ननिहाल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपको अपनी कुछ बातों को गुप्त रखना होगा। आप उन्हें किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर न करें। नौकरी में कार्यरत लोग किसी दूसरी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कुंभ राशिः
आज का दिन आवश्यक काम की सूची बनाकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। यदि आपने अपने काम पर ध्यान नहीं दिया, तो आपके जरूरी काम अटक सकते हैं। आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है। माताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। इसमें ढील न दें। आज आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा। आपके परिवार में बड़े सदस्य यदि आपको कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई आवश्यक सूचना मिल सकती है।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप धार्मिक कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। भगवान के प्रति आपकी आस्था व विश्वास बढ़ेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्यों को खुशी होगी। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। आप अपने बिजनेस में काम को लेकर किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से धन उधार ले सकते हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।

‘सिल्क रूट की तरह गेम चेंजर होगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा’, प्रधानममंत्री मोदी बोले

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) रेशम मार्ग (सिल्क रूट) की तरह एक बड़ा गेम चेंजर साबित होगा। आईएमईसी के लिए पिछले साल भारत की मेजबानी में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक समझौता हुआ था।

एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने आईएमईसी को लेकर कहा, ‘खाड़ी देशों ने सकारात्मक भूमिका निभाई है। अमेरिका और यूरोप ने भी इस पर भारत का समर्थन किया है। G20 में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हाथ मिलाने की तस्वीरों ने विश्व स्तर पर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने कहा, जब हम वैश्विक भलाई के लिए काम करते हैं, तो कोई अगर-मगर की बात नहीं होती। आप दुनिया को अपने साथ ले सकते हैं और मेरी यही कोशिश थी। आप मुझे बताएं कि G8 और G20 का जन्म कैसे हुआ। जिन मुद्दों के लिए इनका गठन किया गया है, हमें उन मुद्दों से कभी भटकना नहीं चाहिए। मैंने हर किसी को आश्वस्त किया। कुछ लोगों के साथ मुझे निजी तौर पर बात करने की जरूरत थी। मैंने वैसा ही किया। दूसरी बात, मेरा इरादा ये था कि मैं आखिरी सत्र में प्रस्ताव नहीं लाऊंगा। मैं इसे इतनी जल्दी करूंगा कि लोग हैरान हो जाएंगे। इसलिए मैंने दूसरे दिन की घोषणा का काम पहले दिन ही पूरा कर लिया। यह मेरी रणनीति थी और वह रणनीति काम कर गई।’

बाइडन और मोहम्मद बिन सलमान के हाथ मिलाने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी दोनों नेताओं से मित्रता है। उन्होंने कहा, हमने आईएमईसी पर काम किया है, जो सिल्क रूट की तरह एक बड़ा गेम चेंजर होने जा रहा है। खाड़ी देशों की सकारात्मक और सक्रिय भूमिका थी। भारत को अच्छी भूमिका निभाने का मौका मिला। अमेरिका और यूरोप हमारे साथ थे। सभी ने सोचा कि एक ठोस और सकारात्मक परिणाम होगा। इसलिए हम उस पर मिलते थे। पीएम ने आगे कहा, इसलिए सऊदी किंग और राष्ट्रपति बाइडन को एक साथ लाने का अवसर था और मेरी दोनों के साथ अच्छी दोस्ती है।

सनकी पूर्व मंत्री ने बीवी को पीट-पीटकर सुलाया मौत की नींद, कजाखस्तान में हो सकती है 20 साल की जेल

कजाखस्तान के पूर्व मंत्री कुआंडिक बिशिम्बायेव पर अपनी पत्नी साल्टानैट नुकेनोवा की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है और इस वारदात की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। अब एक बार फिर से कजाखस्तान में इस हत्याकांड की चर्चा हो रही है। 31 वर्षीय साल्टानैट नुकेनोवा को नवंबर 2023 में एक रेस्तरां में मृत पाया गया था। इस रेस्तरा में नुकेनोवा ने अपने पति और कुआंडिक बिशिम्बायेव के साथ रात बिताई थी। बताया गया था कि यह रेस्तरां कुआंडिक के किसी रिश्तेदार का है।

अदालत में दिखाई गया आठ घंटे का वीडियो
अदालत में हुई सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने न्यायाधीश को आठ घंटे लंबा सीसीटीवी वीडियो दिखाया गया, जिसमें पूर्व मंत्री अपनी पत्नी को बुरी तरह से पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह भी दिखा कि 44 वर्षीय कुआंडिक अपनी 31 वर्षीय पत्नी को हाथ और घूंसों से पीट रहे हैं। इसके बाद पूर्व मंत्री अपनी पत्नी साल्टानैट नुकेनोवा के बालों से खींचकर उस कमरे में ले जाते दिखते हैं, जहां कोई कैमरा नहीं था।

पूर्व मंत्री ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा- वकील
सरकारी वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि जब नुकेनोवा ने शौचालय में छिपने की कोशिश की, तो बिशिम्बायेव ने दरवाजा तोड़ दिया और अपनी पत्नी को बाहर निकालकर पिटाई जारी रखी। उन्होंने आगे कहा कि शौचालय से बाहर निकलने के बाद बिशिम्बायेव ने नुकेनोवा को गला दबोचा, जिस वजह से वह अपने होश खोने लगीं। जब वह खून से लथपथ होकर फर्श पर गिरीं, तो बिशिम्बायेव ने उस भविष्यवक्ता को फोन किया, जिसने नुकेनोवा के सुखद भविष्य का आश्वासन दिया था। इस घटना के 12 घंटे के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर ही पूर्व मंत्री की पत्नी को मृत घोषित कर दिया।

बिशिम्बायेव को हो सकती है 20 साल की कैद
एक रिपोर्ट के अनुसार साल्टानैट नुकेनोवा की मौत मस्तिष्क आघात (ब्रेन ट्रॉमा) की वजह से हुई। उनकी नाक की एक हड्डी टूट गई थी और चेहरे, सिर और हाथों पर कई चोटें थीं। उनके पति कुआंडिक बिशिम्बायेव पर अत्यधिक यातना और हिंसा के साथ हत्या का आरोप लगाया गया है, जिस वजह से उन्हें 20 साल तक जेल की सजा भुगतनी पड़ सकती है। कजाखस्तान के लोग अदालत में चले हत्या के मुकदमे को सोशल मीडिया पर देख रहे हैं और देश में लैंगिक समानता को लेकर नई बहस छिड़ गई है।

गजरौला में दिल्ली की स्पेशल सेल का छापा, नशे की दवा बनाने की फैक्टरी पकड़ी, कच्चा माल किया गया बरामद

दिल्ली की स्पेशल सेल ने गजरौला के सलेमपुर गौसाईं में नशीली दवाएं बनाने वाली फैक्टरी पकड़ ली। फैक्टरी से हटाकर अहरौला तेजवन में ग्रामीण के घर रखा भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया। स्पेशल टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर अमरोहा, नारकोटिक्स व फोरेंसिक टीम के साथ सुबह से देर शाम तक कार्रवाई की।

पुलिस दिल्ली से हरिद्वार के एक युवक को साथ लेकर आई थी। दिल्ली की स्पेशल सैल ने मंगलवार को हरिद्वार निवासी युवक को पकड़ा था। ये युवक दिल्ली में दवाइयों की सप्लाई करता था। आरोप है कि वह दवाइयों की आड़ में नशीली दवाओं का कारोबार करता है। युवक से कड़ाई से पूछताछ की।

जिस पर उसने बताया कि वह दवाइयों को गजरौला के सलेमपुर गौसाईं स्थित दवाई बनाने वाली फैक्टरी से खरीदकर लाता है। फैक्टरी गजरौला के लोहिया नगर निवासी व्यक्ति की है। जिसके बाद स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस न्यायालय से फैक्टरी का सर्च वारंट लेकर बृहस्पतिवार को सेल के प्रभारी नीरज कुमार युवक को लेकर गजरौला के सलेमपुर गौसाईं फैक्टरी में पहुंचे।

गजराैला थाना पुलिसकर्मियों के साथ ही नारकोटिक्स की टीम भी थी। मगर टीम पहुंचने से पहले ही दवाई बनाने की फैक्टरी बंद पाई गई। इस बीच टीम को पता चला कि दवाएं बनाने का सामान यहां से हटा दिया गया है। जिसे नजदीकी गांव अहरौला तेजवन में एक व्यक्ति के घर रखा गया है।

पुख्ता जानकारी के आधार पर टीम अहरौला तेजवन में पहुंची। अमरोहा से औषधि निरीक्षक को बुला लिया गया। कई घंटों की कार्रवाई में यहां से भारी मात्रा में रसायन, दवाइयां और नकली दवाइयां बनाने का सामान बरामद किया। रसायन क्या है यह जानने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया।

बरामद सामान को कब्जे में लेकर टीम सलेमपुर गौसाईं स्थित दवा बनाने की फैक्टरी में पहुंची। यहां पर छापेमार शुरू की गई। सेफ और अलमारी खोल कर तलाशी ली गई। सीओ श्वेताभ भास्कर का कहना है कि टीम द्वारा छापेमारी कार्रवाई की है। टीम को क्या बरामद हुआ है, यह नहीं पता।

टीम पहुंचने से पहले ही हटा दिया गया था कच्चा माल
दिल्ली की स्पेशल सैल को पुख्ता खबर मिली थी कि सलेमपुर गौसाईं स्थित दवाइयां बनाने की फैक्टरी में नशीली वस्तुओं में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री रखी है। मगर इस धंधे में लगे लोग बेहद शातिर निकले। शायद उनको कार्रवाई की भनक लग गई थी। इसी वजह से फैक्टरी में रखा सामान हटा दिया गया था। सूत्रों का कहना है कि सामान एक दिन पहले हटाया गया था। फैक्टरी पर ताला लगाकर लोग भाग गए। युवक की निशानदेही पर टीम फैक्टरी पहुंची तो यह बंद पाई गई।

गांव की गलियों में लगी रही ग्रामीणों की भीड़
दवाइयां बनाने की आड़ में नशीली वस्तुओं का कारोबार करने के मामले में स्पेशल सेल द्वारा बृहस्पतिवार को अहरौला तेजवन में छापा मारा गया। टीम चार गाड़ियों के साथ गांव में पहुंची थी। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी भनक लगी, वह एक दूसरे से पूछते कि क्या हो गया। कहां की टीम आई है। क्यों छापा मारा गया है। टीम साढ़े पांच बजे तक गांव में डटी रही। तब तक ग्रामीण गांव की गलियों में डटे रहे। मगर टीम ने गेट बंद कर दिया था। जिससे कोई ग्रामीण अंदर प्रवेश न कर सके।

मानवाधिकार आयोग हुआ सख्त, पीड़ित परिवार को साढ़े सात लाख देने की सिफारिश

अलीगढ़:   अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में कुत्तों के हमले में बुजुर्ग सेवानिवृत्त डॉक्टर की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने इस मामले में अधिकारियों की लापरवाही पर टिप्पणी की है। साथ में पीड़ित परिवार को साढ़े सात लाख रुपये मुआवजे की संस्तुति कर आठ सप्ताह में अनुपालन आख्या मांगी है।

यह घटना पिछले वर्ष 16 अप्रैल की सुबह हुई थी। तब मेडिकल रोड निवासी यूनीसेफ से सेवानिवृत्त डॉक्टर सफदर अली खान (65) टहलने गए थे। इसी दौरान एएमयू कैंपस में कुत्तों के झुंड ने उन्हें घेर लिया और नोच-नोचकर मौत के घाट उतार दिया। घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसके कुछ दिन बाद ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने प्रकरण में स्वत: संज्ञान लेकर घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी। साथ में प्रदेश के मुख्य सचिव, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति और अलीगढ़ नगर निगम के आयुक्त को नोटिस जारी कर 6 सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। राज्य सरकार से यह सूचित करने की अपेक्षा की गई थी कि क्या मृतक के निकटतम संबंधी को कोई राहत दी गई है या नहीं।

इसके जवाब में संबंधित अधिकारियों ने एएमयू के रजिस्ट्रार का एक पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि आयोग के नोटिस में ऐसा कोई निर्देश नहीं है, जिसका विश्वविद्यालय को पालन करना चाहिए। विश्वविद्यालय की ओर से मानव अधिकारों के उल्लंघन या मानव अधिकारों के उल्लंघन की रोकथाम में लापरवाही का कोई कार्य नहीं है। अब आयोग ने जारी बयान में कहा है कि संबंधित अधिकारी स्पष्ट रूप से इस मामले में अपनी जिम्मेदारी टाल रहे थे। इसलिए, यह देखा गया कि लोक सेवक द्वारा लापरवाही और उकसावे के कार्य के कारण प्राधिकरण द्वारा मानव अधिकारों के उल्लंघन के पीड़ितों को आयोग की सिफारिश से भुगतान किए जाने वाले लाभों से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

कहा- गोकशी के बारे में सोचने वालों के लिए खोल दिए जाएंगे जहन्नुम के द्वार

बरेली:  बरेली के फरीदपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों को खाने-पीने की स्वतंत्रता देने की बात कही है। दरअसल, अल्पसंख्यक समाज को गोमांस पसंद है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। हम गोमाता की रक्षा के लिए जान भी देंगे। गोकशी तो दूर की बात, प्रदेश में कोई इसके बारे में सोचेगा भी तो उसके लिए जहन्नुम के द्वार खोल दिए जाएंगे।

आंवला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में फरीदपुर कस्बे में शुक्रवार को आयोजित विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या के महाराज दिलीप ने गो माता को शेर के मुंह से छुड़ाया था। ऐसे धर्मात्माओं ने भारत माता की धरती पर जन्म लिया है।

विपक्षी गठबंधन पर बरसे
उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस और इंडी गठबंधन में शामिल दल बोलते थे कि राम हुए ही नहीं। जब रामलला का दिव्य, भव्य और नव्य मंदिर बन गया तो कहते हैं राम सबके हैं। यह इनका दोहरा चरित्र है। ऐसे ही चुनाव के समय आप इनके माई-बाप हैं और चुनाव खत्म होते ही यह आपको पहचानेंगे भी नहीं। सपा, बसपा और कांग्रेस का काम झूठ बोलना है।

सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की भट्ठी है। उसने इस भट्ठी को सुलगाया है और आज वही इसमें जल रहा है। पाकिस्तान कांग्रेस के लोगों की तारीफ कर रहा है। पुलवामा में जवानों की शहादत पर खुशी मनाने वाले लोग कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं। वे राहुल गांधी को समर्थन देने की बात कह रहे हैं। ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

भारतवासियों के लिए लोकतंत्र का पर्व गौरव का क्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के तीसरे चरण में आपको मतदान करना है। हर भारतवासी के लिए लोकतंत्र का पर्व गौरव का क्षण होता है। यह पर्व अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार देता है। अगर सरकार गलत काम करती है तो उसे सत्ता से हटाने की ताकत जनता के पास है। कोई अच्छा काम करता है तो उसे सत्ता सौंपने का काम भी जनता करती है। इसलिए इसमें भागीदार बनना है।

करोड़ों के मालिक रामवीर सिंह बिधूड़ी के पास नहीं खुद की कार, पत्नी उनसे भी अमीर; देखें चल-अचल संपत्ति

नई दिल्ली:   दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन उनके पास कोई कार नहीं है। चुनावी हलफनामे में बताया गया है कि उनके पास 11.71 करोड़ रुपये की चल और 13.82 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। बीए पास बिधूड़ी का पेशा कारोबार और सामाजिक कार्य है। पत्नी राजेश देवी उनसे अमीर हैं। उनके पास 12.11 करोड़ रुपये की चल और 14.98 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

दक्षिण दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने नामांकन दाखिल करने से पहले लाडो सराय चुनाव कार्यालय पर जनसभा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के विकास को गति देंगे। मोदी सरकार ने दिल्ली को कई सौगातें दी हैं। इनमें पेरिफेरल रोड, इको पार्क, 6 लेन का नेशनल हाईवे, इंडिया गेट टनल, नेशनल वार मेमोरियल, कर्तव्य मार्ग, नया संसद भवन और इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा सहित अन्य विकास कार्य शामिल हैं। वहीं, केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पर दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी का कलंक लगा दिया है। वे स्वयं व मंत्री जेल में हैं।

जनसभा के बाद बिधूड़ी ने पृथ्वीराज मार्केट स्थित गोपाल मंदिर में माथा टेका। इसके बाद ढोल और फूलों की बौछारों के बीच चुनाव कार्यालय लाडो सराय से डीएम ऑफिस साकेत तक रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली की सह प्रभारी डॉ. अल्का गुर्जर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बिधूड़ी ने धामी व सचदेवा के साथ डीएम को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

मोदी सरकार ने असंभव कार्य किए पूरे- पुष्कर धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। मोदी 400 से अधिक सांसदों के समर्थन से एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। अपने दस साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने असंभव कार्य किए हैं। उनके कामों में धारा-370 को हटाना, सीएए लागू करना और अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर स्थापित करने सहित दूसरे ऐसे काम थे जिन्हें कभी असंभव कहा जाता था। मोदी सरकार ने गरीब कल्याण के लिए कई योजनाओं पर काम किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना से करोड़ों लोगों को घर मिला। आयुष्मान योजना, लखपति दीदी योजना, किसान सम्मान निधि के साथ ही उज्जवला योजना से गरीबों को फायदा हो रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आंतरिक तौर पर मजबूत और विश्वस्तर पर शक्तिशाली भारत के रूप उभर रहा है। वहीं, विपक्ष का गठबंधन अस्तित्व, परिवार को बचाने, भ्रष्टाचार छुपाने, देश में तुष्टिकरण बढ़ाने का गठबंधन है।

‘आप ने भ्रष्टाचार में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ा’
धामी ने कहा कि आप ने कांग्रेस को भी भ्रष्टाचार में पीछे छोड़ दिया है। आप की वजह से दिल्ली अस्त व्यस्त है। कई काम ठप हैं। नैतिकता की दुहाई देकर सत्ता में आने वाले लोग जेल में हैं, लेकिन फिर भी इस्तीफा नहीं दे रहे। विपक्ष के नेता विदेशों में जाकर खालिस्तान समर्थकों से मिलकर मोदी को हटाने की साजिश रच रहे हैं। विपक्षी गठबंधन देश विरोधी शक्तियों के साथ मिलकर मोदी को हराना चाहता है, लेकिन जनता उन्हें करारा जवाब देगी। अमेठी में भी कांग्रेस के अंतिम दिन आ गए हैं। अमेठी से कांग्रेस के बड़े नेता पर्चा दाखिल करने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।