Thursday , October 24 2024

Editor

यूपी में विपक्ष के खिलाफ गरजेंगे अमित शाह; रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका ने किया बड़ा दावा

नई दिल्ली:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को लखनऊ में संगठनात्मक बैठक करके लोकसभा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इससे पहले गृहमंत्री बरेली, बदायूं और सीतापुर में जनसभा करेंगे। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम रखे होने की सूचना देने वाले मेल विदेश से किए गए हैं। इसमें रूस के वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, इस साल अप्रैल का महीना सबसे गर्म रहा। 1901 के बाद से पहली बार ऐसा हुआ कि देश के अधिकतर भागों में अप्रैल में सबसे अधिक दिनों तक लू चली।

गृह मंत्री अमित शाह आज लेंगे संगठन की तैयारियों की थाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को लखनऊ में संगठनात्मक बैठक करके लोकसभा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इससे पहले गृहमंत्री बरेली, बदायूं और सीतापुर में जनसभा करेंगे।

वीपीएन से ओरिजनल आईपी एड्रेस को छिपाकर किया गया धमकी भरा मेल
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम रखे होने की सूचना देने वाले मेल विदेश से किए गए हैं। इसमें रूस के वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल किया गया है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि मेल किस देश से की किया गया है। इसको पता करने की तकनीकी प्रक्रिया जटिल होने से अगले दो-तीन दिन में ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि स्कूलों में बम रखे होने की सूचना देने वाले मेल किस देश से किए गए हैं, लेकिन इतना तय है कि मेल भारत से नहीं किए गए हैं। बुधवार तड़के भेजी गई मेल एक ही आईडी से की गई है।

123 साल में सबसे गर्म रहा अप्रैल
इस साल अप्रैल का महीना सबसे गर्म रहा। 1901 के बाद से पहली बार ऐसा हुआ कि देश के अधिकतर भागों में अप्रैल में सबसे अधिक दिनों तक लू चली। मई में भी प्रचंड गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली। इस महीने देश के ज्यादातर क्षेत्रों में पारा और चढ़ेगा और लू के दिन भी बढ़कर 11 दिन तक हो सकते हैं। हालांकि, 2023 को अब तक का सबसे गर्म साल माना जाता है।

अमेरिकी विदेश विभाग का रूस पर आरोप
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। इस बीच बुधवार को संयुक्त राज्य अमेरिका ने रूस पर यूक्रेन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय रसायनिक हथियार प्रतिबंध का उल्लंघन करने का आरोप लगया। अमेरिका का कहना है कि रूस ने यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ चोकिंग एजेंट क्लोरोपिक्रिन को तैनात किया है। अमेरिका ने रूस पर यूक्रेन में दंगा नियंत्रण एजेंटों को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। बता दें, क्लोरोपिक्रिन को रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) ने प्रतिबंधित चोकिंग एजेंट के रूप में सूचीबद्ध किया है।

एशिया में जलवायु अनुकूलन वित्त पर एडीबी ने बढ़ा-चढ़ाकर बताए आंकड़ें, ऑक्सफैम की रिपोर्ट में दावा

नई दिल्ली: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने एशिया में जलवायु अनुकूलन वित्त के जो आंकड़े दिए हैं, वो बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए हैं। ऑक्सफैम की एक रिपोर्ट यह दावा किया गया है। ऑक्सफैम ने कहा कि इसमें 44 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है। एडीबी ने जो आंकड़े पेश किए हैं, उसके मुताबिक 1.7 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान जताया गया है, जबकि ऑक्सफैम की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये असल आंकड़ा 0.9 अरब डॉलर हो सकता है। हालांकि एडीबी ने अपने आंकड़ों की पुष्टि की है और अपनी गणना पर अभी भी कायम है।

एशिया में बिगड़ रहे हालात
एडीबी की रिपोर्ट में बांग्लादेश, कंबोडिया, भारत, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, फिलीपींस, चीन और पापुआ न्यू गिनी जैसे 15 देशों में जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने के लिए चलाए जा रहे 15 प्रोजेक्ट्स का आकलन किया गया है। गैर लाभकारी संगठन ऑक्सफैम का कहना है कि एडीबी की रिपोर्ट में जो आंकड़े दिए गए हैं, उनमें कई अनियमित्ताएं हैं। एडीबी ने साल 2021 और 2022 में जो जलवायु अनुकूलन वित्त के आंकड़े पेश किए थे, ताजा रिपोर्ट में भी उन्हीं में से कुछ हिस्से ले लिए गए हैं। ऑक्सफैम के एशिया के क्षेत्रीय नीति और प्रचार समन्वयक सुनील आचार्य ने एडीबी के आंकड़ों की तुलना खराब कंपास से की, जिससे समाज गुमराह हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि एशिया बाकी दुनिया की तुलना में तेजी से गर्म हो रहा है। यहां बाढ़, हिमस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। वहीं मैदानी इलाकों में रिकॉर्ड उच्च तापमान दर्ज किया जा रहा है। ऐसे हालात में जलवायु अनुकूलन वित्त के दावे बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना क्रूर मजाक है।

ऑक्सफैम की रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2019 और 2023 के बीच एशियाई विकास बैंक ने जलवायु अनुकूलन वित्त की मद में 10.5 अरब डॉलर में से 9.8 अरब डॉलर तो कर्ज के रूप में बांटे और सिर्फ 0.6 अरब डॉलर ही मदद के तौर पर दिए। ऑक्सफैम का कहना है कि ये कर्ज भी बाजार दर पर दिए गए और इसे जलवायु अनकूलन वित्त नहीं माना जा सकता। इससे कमजोर देशों पर कर्ज का बोझ बढ़ा है। ऑक्सफैम की रिपोर्ट में एडीबी पर छोटे और जलवायु परिवर्तन के खतरों से सबसे ज्यादा जूझ रहे देशों को कम मदद मिलने पर भी सवाल खड़े किए हैं।

नीता अंबानी से काव्या मारन तक, ये हैं आईपीएल टीमों की सबसे अमीर महिलाएं

आईपीएल 2024 जारी है। आईपीएल में कई टीमो की ब्रांड वैल्यू करोड़ों में है। इन्हीं टीमों के अरबपति मालिकों की कमाई भी प्रीमियर लीग से हो रही है। आईपीएल टीमों के मालिकों में उद्योगपति, कारोबारी से लेकर अभिनेता तक शामिल हैं। हालांकि जो लोग क्रिकेट को पुरुषों की रूचि मात्र का खेल समझते हैं, उन्हें जानकर हैरानी हो सकती है कि इन आईपीएल टीमों में कई टीमों के मालिक महिलाएं हैं।

महिलाएं न केवल क्रिकेट खेल रही हैं, बल्कि आईपीएल टीमों को स्पाॅन्सर कर रही हैं। बतौर बिजनेसवुमेन आईपीएल से मोटी कमाई करके अपनी कुल संपत्ति में इजाफा कर रही हैं। ये महिलाएं अक्सर ही आईपीएल मैच के दौरान अपनी टीम को चीयर करते देखी जाती हैं। आइए जानते हैं आईपीएल टीमों की महिला मालकिनों के बारे में। साथ ही ये भी जानिए कि आईपीएल टीम की कौन सी मालकिन कितनी अमीर है।

नीता अंबानी

मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी हैं, जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन हैं। नीता अंबानी आईपीएल टीमों में से सबसे अमीर महिला मालकिन हैं। उनके पास लगभग 23,199 करोड़ की दौलत है। उनकी टीम पांच बार चैंपियन रह चुकी है, जिसकी ब्रांड वैल्यू 9,962 करोड़ रुपये है।

जूही चावला

कोलकाता नाइट राइडर्स की सहमालिकों में जूही चावला का पैसा लगा है। जूही चावला की कुल संपत्ति लगभग 44 करोड़ रुपये बताई जाती है। कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएलमें दो बार चैंपियन रह चुकी है। टीम की ब्रांड वैल्यू 8,428 करोड़ रुपये है जो की आईपीएल की तीसरी सबसे मूल्यवान टीम है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने जूही चावला के निवेश को और अधिक अमीर बना दिया है।

काव्या मारन

सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मारन सन टीवी नेटवर्क की सीईओ हैं। काव्या मारन सन ग्रुप के फाउंडर कलानिथि मारन की बेटी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की ब्रांड वैल्यू 7,432 करोड़ रुपये और काव्या की दौलत लगभग 409 करोड़ रुपये है। साल 2018 में काव्या को सनराइजर्स हैदराबाद की बतौर सीईओ नियुक्त की गई थीं। चेन्नई से अपनी शुरुआती पढ़ाई करने वाली काव्या मारन ने चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज से कॉमर्स की डिग्री हासिल की। बाद में लंदन के बिजनेस स्कूल से एमबीए किया।

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की सह मालिक हैं। प्रीति जिंटा प्रसिद्ध अभिनेत्री, निर्माता और उद्योगपति हैं। कई सफल फिल्मों में काम कर चुकीं प्रीति जिंटा के पास लगभग 183 करोड़ रुपये की दौलत है। वहीं पंजाब किंग्स की ब्रांड वैल्यू 7,087 करोड़ रुपये है।

ये हैं देश की ‘पहली महिलाएं’, जिन्होंने अपने क्षेत्र में रचा इतिहास

भारत पुरुष प्रधान देश है, जहां एक दौर था जब महिलाओं को शिक्षा का अधिकार नहीं था। बाल विवाह, विधवा विवाह समेत कई रूढ़िवादी प्रथाओं से भारतीय समाज ग्रसित था। हालांकि वक्त के साथ इन विचारधाराओं में बदलाव आया और प्रथाओं का अंत हुआ। आज महिलाएं उन बाधाओं को पार करके कामयाबी की राह तलाश रही हैं। कई क्षेत्रों में महिलाओं का परचम हैं। वर्तमान में देश की राष्ट्रपति एक महिला है। वहीं राजनीति से लेकर खेल जगत और रक्षा क्षेत्र से लेकर प्रशासनिक सेवा तक में महिलाओं की स्थिति मजबूत हुई है।

हालांकि महिलाओं को इन क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने का श्रेय इतिहास की कुछ महिलाओं को जाता है, जो अपने कार्य और प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। भारत की कुछ महिलाएं हैं जो अपने क्षेत्र में प्रथम है। आइए जानते हैं ऐसी महिलाओं के बारे में, जिन्हें भारतीय इतिहास में ‘प्रथम महिला’ की उपाधि मिली हुई है।

इंदिरा गांधी

इंदिरा गांधी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने भारत की राजनीति में ही नहीं बल्कि वैश्विक मंच पर भी अलग छाप छोड़ी। वह लगातार 3 बार भारत की प्रधानमंत्री रहीं। चौथी बार 1980 से 1984 तक फिर पीएम पद पर रहीं। इंदिरा गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष चुनी गईं। इंदिरा वह प्रधानमंत्री हैं, जिनके शासनकाल में 1971 का युद्ध हुआ और पाकिस्तान के दो टुकड़े व बांग्लादेश नया देश बना।

सावित्री बाई फुले

देश की पहली महिला शिक्षक सावित्री बाई फुले हैं। महाराष्ट्र में जन्मी सावित्री बाई ने उस दौर में शिक्षा हासिल की, जब लड़कियों के पढ़ने को पाप समझा जाता था। दलितों के लिए शिक्षा अपराध रूपी थी। उन्होंने न केवल खुद शिक्षा हासिल की, बल्कि लड़कियों के लिए 18 स्कूल खोले। बाल विवाह, सती प्रथा जैसे अंधविश्वास और रूढ़ियों की बेड़ियां तोड़ने के लिए संघर्ष किया।

किरण बेदी

भारत की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी थीं। उनका जन्म 1949 को अमृतसर के पंजाब में हुआ था। देश की पहली महिला आईपीएस बनने का गौरव प्राप्त करने वाली किरण बेदी को उनके कार्यों की वजह से जाना जाता है। कहते हैं कि किरण बेदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कार को पार्किंग नियमों के उल्लंघन करने पर क्रेन से उठवा लिया था और जुर्माना लगाया था।

मैरी कॉम

भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम 6 बार विश्व चैंपियन रह चुकी हैं। ओलंपिक में कांस्य जीतकर उन्होंने महिला मुक्केबाजी में अपना स्थान सर्वोच्च निर्धारित कर लिया। दो बच्चों को जन्म देने के बाद भी मैरी कॉम बॉक्सिंग रिंग में उतरीं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर मेडल दिलाया।

किरण राव की ‘लापता लेडीज’ की मुरीद हुईं आलिया भट्ट, तारीफ में लिख दी यह बड़ी बात

किरण राव द्वारा निर्देशित ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च, 2024 को नाटकीय रूप से रिलीज हुई। रिलीज होने पर, फिल्म को आलोचकों और दर्शकों से सकारात्मक समीक्षा मिली। मशहूर हस्तियों को भी राव की निर्देशन क्षमता और फिल्म के कलाकारों के शानदार अभिनय से प्यार हो गया। फिल्म 26 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। जैसे-जैसे फिल्म दिल जीत रही है, अभिनेत्री आलिया भट्ट ने पारिवारिक नाटक पर अपने विचार और राय साझा करने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया।

फिल्म देखने के बाद, आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘फिल्मों में बहुत अच्छा समय बिताया। इन लेडीज, प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल, और सज्जन स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन, वास्तव में मेरे दिल में हैं। इतनी खूबसूरत फिल्म और सभी कलाकारों का क्या शानदार प्रदर्शन! आप सभी को बधाई।’

फिल्म ‘लापता लेडीज’ बिप्लब गोस्वामी के पुरस्कार विजेता उपन्यास पर आधारित है। किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और रवि किशन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म दर्शकों को 2001 के ग्रामीण भारत में वापस ले जाती है। इसकी कहानी दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी ट्रेन यात्रा के दौरान अदला-बदली हो जाती है। उतार-चढ़ाव से भरी यात्रा तब शुरू होती है जब उनके पति असली दुल्हन की तलाश शुरू करते हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म से ‘धोबी घाट’ के बाद किरण राव ने निर्देशन में वापसी की। नाटकीय रिलीज से पहले, फिल्म को 2023 में प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में प्रदर्शित किया गया था। इसे फेस्टिवल में मौजूद दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट ने अपनी अगली फिल्म ‘जिगरा’ की शूटिंग पूरी कर ली है। जनवरी में, संजय लीला भंसाली ने सभी प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया जब उन्होंने आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ अपनी अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की घोषणा की। यह फिल्म 17 साल बाद भंसाली और कपूर को फिर से जोड़ती है और कौशल के साथ फिल्म निर्माता की यह पहली फिल्म है। फिल्म क्रिसमस 2025 पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक, एक्स पर लगी प्रतिक्रियाओं की लड़ी

अपनी सिनेमाई उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली एक महाकाव्य ड्रामा सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ लेकर आए हैं। वेब सीरीज का प्रीमियर आज, 1 मई को नेटफ्लिक्स पर हुआ। इस वेब सीरीज के साथ मनीषा कोइराला और भंसाली ने 30 साल बाद वापस से सहयोग किया है। इससे पहले दोनों ने ‘1942: ए लव स्टोरी’ में साथ काम किया था। ‘हीरामंडी’ की बात करें तो यह सीरीज स्वतंत्रता, प्रेम, वेश्यालय और ईर्ष्या के विषयों की खोज करते हुए कच्ची भावनाओं को उजागर करती है। सीरीज के प्रीमियर के बाद से ही इसका इंतजार कर रहे दर्शक इसका लुत्फ उठा रहे हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइए इस सीरीज को लेकर दर्शकों की राय जान लेते हैं-

वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘मंडी’, ‘कलंक’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों की झलक पेश करती है। सीरीज में मनीषा कोइराला (मल्लिका जान के रूप में), सोनाक्षी सिन्हा (फरदीन/रेहाना), ऋचा चड्ढा (लज्जो), संजीदा शेख (वहीदा), अदिति राव हैदरी (बिब्बो) और शर्मिन सहगल मेहता (आलमजेब) मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज में फरदीन खान ने वली मोहम्मद के रूप में वापसी की है, जो जेसन शाह (कार्टराइट) और ताहा शाह (ताजदार) के प्रदर्शन से पूरक हैं।

एक सोशल मीडिया यूजर ने ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ देखने के बाद एक्स पर लिखा, ‘संजय लीला भंसाली की हीरामंडी कैमरा मूवमेंट और मिस-एन-सीन पर एक मास्टरक्लास है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हीरामंडी एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली गाथा है जो इतिहास के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देती है। अपने विशिष्ट सिनेमाई स्वभाव को बनाए रखते हुए, भंसाली यह सुनिश्चित करते हैं कि उनकी कथा व्यापक दर्शकों तक पहुंचे। मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी ने महफिल लूट ली।’

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर लिखते हैं, ‘मनीषा कोइराला इतने लंबे समय के बाद आपको देखकर खुशी हुई। अभिनय का एक बेहतरीन नमूना।’ हालांकि, कुछ ऐसे भी थे जो नेटफ्लिक्स सीरीज से प्रभावित नहीं थे। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘क्या कोई हीरामंडी के पहले 15 मिनट पार कर सका? मेरा मतलब है, शानदार सेट, लेकिन 15 मिनट के भीतर 2 गाने और कोई कथानक नजर नहीं आता और कहानी कहने का तरीका बहुत खराब है।’

हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को ठुकरा चुके हैं ये मशहूर सितारे, लिस्ट में शाहरुख-ऋतिक का भी नाम

दुनिया की दो सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री, हॉलीवुड और बॉलीवुड को मिलाकर हर साल हजारों की संख्या में फिल्में बनती हैं। दोनों ही इंडस्ट्री के सितारों को दुनियाभर में प्यार मिलता है। जहां एक ओर कई विदेशी सितारे हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं, बहुत से भारतीय कलाकार दूसरे देशों की फिल्मों का हिस्सा भी बन चुके हैं। हालांकि, बॉलीवुड के ऐसे कई बड़े सितारे भी हैं, जो हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को ठुकरा चुके हैं। आइए जानते हैं…

शाहरुख खान
शाहरुख खान को फिल्म हिंदी इंडस्ट्री का किंग भी कहा जाता है। अपने अदाकारी से वे करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। हालांकि, बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि शुरुआत में शाहरुख को स्लमडॉग मिलियनेयर में अनिल कपूर की भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि यह भूमिका उनके लिए उपयुक्त नहीं है।

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। उन्हें भी एक बड़ी हॉलीवुड फिल्म ऑफर हो चुकी है। ऋतिक को पिंक पैंथर 2 में एक भूमिका की पेशकश की गई थी, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं। हालांकि, तारीखें उपलब्ध न हो पाने की वजह से उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी।

अक्षय कुमार
अक्षय को बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता है। एक्शन से लेकर कॉमेडी तक में उन्हें महारत हासिल है। उन्हें भी कथित तौर पर एक हॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिल चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ड्वेन जॉनसन की एक अनाम फिल्म के लिए प्रस्ताव मिला था, लेकिन वे बॉलीवुड में अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे।

कैटरीना कैफ
इस लिस्ट में कैटरीना कैफ का नाम भी शामिल है। अब तक कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों नजर आ चुकी कैटरीना को भी कथित तौर पर हॉलीवुड से ऑफर मिल चुका है। हालांकि, उन्होंने भी उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

स्वास्थ्य समस्याओं के बीच कोर्ट में पेश होंगे हार्वे विंस्टीन, फिर होगा आरोपों से आमना-सामना

कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने के बावजूद, हॉलीवुड के मशहूर निर्माता हार्वे विंस्टीन के आज न्यूयॉर्क शहर में अदालत की सुनवाई में शामिल होने की उम्मीद है। अदालत में उन्हें साल 2018 के बलात्कार मामले में फिर से आरोप का सामना करना पड़ेगा। विंस्टीन के प्रवक्ता जूडा एंगेलमेयर ने एक मीडिया बातचीत में इसकी पुष्टि की। साथ ही बताया कि चिकित्सीय स्थितियों के बावजूद विंस्टीन अदालत में उपस्थित होने का इरादा रखते हैं।

अदालत में पेश होंगे हार्वे विंस्टीन
विंस्टीन मधुमेह, हृदय संबंधी समस्याओं और स्लीप एपनिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। हाल ही में स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनके प्रतिनिधियों ने डेडलाइन द्वारा प्राप्त एक बयान में आश्वासन दिया कि उनकी चिकित्सा स्थितियों का प्रबंधन किया जा रहा है और वह बेलेव्यू अस्पताल के डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंताओं के बावजूद, विंस्टीन के वकीलों ने सुनवाई में भाग लेने की उनकी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।

विंस्टीन की कैद जारी रहने की उम्मीद
न्यूयॉर्क अपील कोर्ट ने एक नए मुकदमे का आदेश दिया, जिसकी सुनवाई आज से शुरू हो जाएगी। नए मुकदमे में पिछले फैसले को रद्द कर दिया गया है और आपराधिक न्याय प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जाएगा। हालांकि, बलात्कार के आरोप में लॉस एंजिल्स में 2022 में दोषी ठहराए जाने को देखते हुए, विंस्टीन की कैद जारी रहने की उम्मीद है। विंस्टीन के स्वास्थ्य और कानूनी कार्यवाही को लेकर अनिश्चितता के बावजूद, मैनहट्टन जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के कार्यालय ने मामले की दोबारा सुनवाई करने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया है।

विंस्टीन की कानूनी गाथा पर पैनी नजर
हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक कागजी कार्रवाई दायर नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का सुझाव है कि डीए का कार्यालय एक नए परीक्षण के साथ आगे बढ़ सकता है। 2020 के मुकदमे में गवाही देने वाली मिमी हेली सहित वेनस्टीन के दुर्व्यवहार से बचे लोगों ने अदालत में अपने दर्दनाक अनुभवों को फिर से जीने की संभावना के बारे में मिश्रित भावनाएं व्यक्त की हैं। विंस्टीन की कानूनी गाथा पर बारीकी से नजर रखी गई है, जो #MeToo आंदोलन में एक महत्वपूर्ण क्षण का प्रतीक है।

आज का राशिफल: 02 मई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। यदि आप किसी काम को भाग्य के भरोसे छोड़ेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्षेत्र में बॉस आपके कामों की तारीफ करते नजर आएंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए आलस्य से भरा रहने वाला है। आप अपने काम को करने में आलस्य दिखाएंगे, जिस कारण वह अटक सकते हैं। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सहकर्मी से काम में मदद लेनी पड़ सकती है। आप कुछ स्थान पर अपनी मनमर्जी चलाएंगे जिस वजह से माता-पिता आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको अपनी कुछ बातों को गुप्त रखना होगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए प्रॉपर्टी संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपके किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी करेंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आप अपने घर किसी नए मकान, वाहन आदि को लेकर आ सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप यदि अपने किसी मित्र से कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, जिससे आपको उनकी चिंता थोड़ा कम होगी। यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आप उसे पूरा करने की कोशिश करें। आपको अपने धन संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी ऊर्जा को सही काम में लगाएं। यदि आपने किसी को बिना मांगे सलाह दी, तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकती है। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी मिल सकती है। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है।
सिंह राशि: 
आज आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप यदि पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं को पहचानने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाएंगे। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती हैं।धन संबंधी निवेश से बचें, हानि हो सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
कन्या राशि: 
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने लेकर जा सकते हैं। सरकारी योजनाओ में धन लगाने से अच्छा लाभ मिलेगा। यदि आप किसी काम के पूरा न होने से लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरी हो सकती है। आप परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपको अपने काम को लेकर आगे बढ़ना होगा। अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आपको अपनी कुछ गुप्त बातें किसी के सामने उजागर नहीं करनी है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कहा सुनी हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी से के साथ कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं और उनके लिए कोई उपहार भी लेकर आएंगे।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आप अपनी सुख सुविधाओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपको जीवनसाथी के करियर में तरक्की करते देख आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी बचत की योजना में धन लगाएंगे। बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों को पदोन्नति हो सकती है। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जिसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने मनमाने व्यवहार के कारण काम को आगे के लिए टाल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपने बॉस की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह के बाद पक्की हो सकती है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे। यदि आपने अपने किसी मित्र से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। यदि आप नौकरी में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। आप दान पुण्य के कार्यों में भी कोई ध्यान लगाएंगे। आपको किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो वह आज पूरा हो सकता है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। घर से दूर रह रहे परिजन आपसे मेल मुलाकात करने आ सकते हैं।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर भाग दौड़ अधिक करनी होगी, तभी आपका काम पूरा हो सकता है। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती हैं। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार मांग सकता है। आपको किसी काम को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। परिवार में चल रही कलह फिर से सिर उठाएगी। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा, इसलिए आप साथी से कोई भी ऐसी बात ना करें, जिससे कि कोई लड़ाई झगड़ा उत्पन्न हो।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। यदि आप नौकरी में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। आप दान पुण्य के कार्यों में भी कोई ध्यान लगाएंगे। आपको किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो वह आज पूरा हो सकता है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। घर से दूर रह रहे परिजन आपसे मेल मुलाकात करने आ सकते हैं।

छोटी मोटी चोरी करने आए थे…मिलीं इतनी गड्डियां, गठरी में बांधकर सिर पर उठाने पड़े नोट; फिर भी छूटे लाखों

आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र में शिवाजी मार्केट से गारमेंट व्यापारी के यहां हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 59 लाख रुपये की बरामदगी हुई है। चोर सीसीटीवी में कैद हो गए थे, जो नोटों से भरी गठरी में सिर पर उठाकर ले गए थे।

पुलिस ने बताया कि चोरी की इस वारदात की साजिश नौकर ने भी रची थी। वीडियो कॉल पर रेकी के बाद चोरी की योजना तैयार की गई। इसके बाद 70 लाख रुपए की चोरी की। पुलिस ने वारदात में शामिल गैंगस्टर सहित चार को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 59 लाख की रकम की बरामदगी भी कर ली है।

पुलिस ने बताया कि गारमेंट व्यापारी शोभराज ने चोरी की घटना में पहले इतनी रकम की जानकारी नहीं दी थी। चोर 15 से 20 लाख की चोरी की आशंका पर आए थे, मगर 70 लाख से अधिक रकम मिलने पर लेकर गए थे। हालांकि वजन अधिक होने की वजह से काफी रकम शोरूम में ही छोड़ गए। पुलिस को सीसीटीवी से सुराग मिला। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।