Thursday , October 24 2024

Editor

एयरपोर्ट्स और उद्योग समूहों पर हमले की धमकी, ईमेल मिलने के बाद अलर्ट पर सुरक्षाबल

देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स और टर्मिनल पर हमले की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह धमकी ‘टेरराइजर्स 111’ नामक संगठन के हवाले से धमकी दी गई है। संगठन द्वारा कई लोगों को ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई। जिसके बाद देश के सभी एयरपोर्ट्स और टर्मिनल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शीर्ष साइबर सिक्योरिटी और आईटी एजेंसियां संदिग्ध ईमेल के स्त्रोत का पता लगाने में जुट गई हैं।

नागपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की दी गई धमकी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे संदिग्ध ईमेल भेजा गया। जिसमें नागपुर एयरपोर्ट पर भी हमले का दावा किया गया था। जिसके बाद नागपुर सिटी पुलिस के कमिश्नर रविंद्र सिंघल और उनकी टीम तुरंत एयरपोर्ट पहुंची और शीर्ष अधिकारियों को अलर्ट किया। विस्फोट का पता लगाने वाली और विस्फोटक निष्क्रिय करने वाली टीमें तैनात कर दी गईं। नागपुर के अलावा, जयपुर और गोवा एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल में कहा गया कि ‘हम ये सुनिश्चित करेंगे कि हर तरफ खून बिखरे और हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारना चाहते हैं।’ ईमेल में कहा गया कि टेरराइजर्स 111 नामक संगठन इसके पीछे है। कुछ हवाई जहाजों में भी बम रखने का दावा किया गया।

ईमेल मिलने के बाद सभी एयरपोर्ट और विभिन्न संस्थानों में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए। इसके चलते सीआईएसएफ को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि सघन जांच पड़ताल के बाद जब कोई खतरा नहीं मिला तो सुरक्षा अधिकारी मानकर चल रहे हैं कि ये किसी सिरफिरे का काम हो सकता है। संदिग्ध ईमेल मिलने के बाद महाराष्ट्र एंटी टेरेरिस्ट स्कवॉड सक्रिय हुई और एयरपोर्टस और रेलवे स्टेशनों पर सामान की तलाशी ली गई। हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर रहेंगे। एयरपोर्ट के साथ ही एक प्रमुख उद्योग समूह को भी धमकी भरा ईमेल मिला। साथ ही एक बैंक, एक निजी एयरलाइन कंपनी और एक अखबार को भी धमकी भरा ईमेल मिला। सीआईएसएफ की अगरतला, गया, इंफाल, श्रीनगर और वाराणसी यूनिट को भी ऐसा ईमेल भेजा गया।

पहले चरण में कम वोटिंग ने बढ़ाई चिंता, अजित पवार बोले- बावजूद इसके मोदी को पीएम बनाना चाह रहे लोग

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हुई कम वोटिंग पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पहले चरण की वोटिंग ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि, दूसरे चरण में बढ़े मतदान प्रतिशत से एनडीए को बल मिला। उन्होंने कहा कि लोग पीएम नरेंद्र मोदी की बात सुन रहे हैं। लोगों ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है।

पवार ने मंगलवार को कहा कि उनकी पीएम मोदी से लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण को लेकर बातचीत हुई। उन्होंने पीएम से महाराष्ट्र और देश में एनडीए के प्रति माहौल के बारे में पूछा। हालांकि, पहले चरण में करीब 50 प्रतिशत वोटिंग हुई, जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया। वहीं, दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत बढ़कर 60 प्रतिशत के पार चला गया, जिससे एनडीए को बल मिला। कहा, देश और महाराष्ट्र में एनडीए को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

पवार ने कहा, लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुन रहे हैं। वहीं, पीएम मोदी भी लोगों को बता रहे हैं कि उन्हें एनडीए के लिए वोट क्यों करना चाहिए। बीते कल पुणे में पीएम मोदी की रैली थी। वह करीब एक घंटे की देरी से रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे। बावजूद इसके लोग उनको सुनने के लिए वहां पर डटे रहे।

नवनियुक्त नेवी चीफ ने पदभार संभालते ही मां के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, भावुक हो गए वहां मौजूद अधिकारी

नई दिल्ली:  एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने भारतीय नौसेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान खास बात यह रही कि पदभार संभालते ही वे सीधा अपनी मां रजनी त्रिपाठी के पास गए और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। यह देख वहां मौजूद सभी अधिकारी भावुक हो गए। इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रायसीना हिल्स के साउथ ब्लॉक के लॉन में उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

 

नौसेना को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना मेरा लक्ष्य
इस दौरान, मीडिया से बात करते हुए उनहोंने कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं नौसेना को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर सकूं। मेरी कोशिश रहेगी की मैं आत्मनिर्भरता की दिशा में और नई तकनीकों को अपनाने की दिशा में काम करूं। विकसित भारत के तहत मैं भारतीय नौसेना के प्रयासों को मजबूत करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता हैं कि हम हमारे जवानों को और कुशल बनाएं। मैं उन्हें सर्वोत्तम हथियार, प्रशिक्षण और पेशेवर वातावरण के साथ प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए काम करूंगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से हमारी नौसेना युद्ध के लिए और अधिक तैयार हुई है। नौसेना को मजबूत करने के लिए मैं सभी पूर्व प्रमुखों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

एडमिरल के सामने यह है चुनौती
एडमिरल त्रिपाठी ने ऐसे समय में नौसेना की कमान संभाली, जब लाल सागर और अदन की खाड़ी के साथ-साथ विभिन्न रणनीतिक जलमार्गों पर सुरक्षा चुनौतियां हैं। वर्तमान में हूती विद्रोही इन क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं, वे व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे हैं, जिससे शिपिंग लागत बढ़ रही है।

अवैध रूप से संचालित पागलखाने के सभी मरीजों के पैर से निकाली गई बेड़ी, चार भेजे गए घर

गाजीपुर जिले के जमानिया कोतवाली क्षेत्र के मदनपुरा रोड के किनारे अवैध तरीके से संचालित सहारा जन कल्याण मेंटल हॉस्पिटल (मानसिक चिकित्सालय) में भर्ती 6 मरीजों के पैर से बेड़ी खोल दी गई है। इनमें चार को उनके परिवार के लोगों के साथ घर भेज दिया गया है। जबकि दो के परिवार के लोगों को बुलाया गया है। बता दें कि अवैध रूप से संचालित इस हॉस्पिटल में लोगों को बुरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा था। भर्ती करने के साथ पैर में लोहे की मोटी बेड़ी डालते थे।

विभाग का दावा है जमानिया क्या पूरे जिले में मेंटल हॉस्पिटल नहीं है, जबकि यह अस्पताल जमानिया सीएचसी से करीब तीन और पीएचसी से छह किमी दूरी पर संचालित है। इसके बारे में आसपास के जिलों के अलावा बिहार तक के लोगों को जानकारी थी।

इस अस्पताल में बंद सभी छह मरीज खुद को स्वस्थ बता रहे हैं। ये भी बताया कि यहां हमें दवा और खाना मिलता है। कुछ भी गलत करने पर डंडे से पीटा जाता है। दो दिन पहले अवैध रूप से संचालित सहारा जन कल्याण मेंटल हॉस्पिटल में हाथ में बेड़ी पहनाते समय गर्दन दब जाने से मरीज विकास कुमार की मौत हुई थी। इस मामले में उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्या के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी विजय नारायण पाठक और उसके पुत्र सुनील पाठक को जमानिया रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया था।

बहू को स्टेशन से लेने जा रहा था परिवार, अनियंत्रित स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकराई; पांच लोग घायल

आजमगढ़:  आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकरपुर स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को अनियंत्रित स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियों सवार पांच लोग घायल हो गए। वहीं स्कॉर्पियों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज कर भर्ती कराया।

यह है मामला
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी गणेश राजभर (50), तारा देवी (45), सचिन राजभर (18), अरूण राजभर (18) व कृष्णा राजभर (06) एक स्कॉर्पियों में सवार होकर कहीं जा रहे थे। अभी वे देवगांव कोतवाली के कैथीशंकरपुर ओवरब्रिज के पास ही पहुंचे थे कि अचानक से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे में स्कॉर्पियों में सवार सभी पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर देवगांव कोतवाली पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा। जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में घायल तारा देवी व गणेश राजभर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों के अनुसार स्कॉर्पियों सवार लोग बंगलूरू से आ रही अपनी बहू को लेने के लिए वाराणसी रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

बरेका में कार्यालय अधीक्षक को पीटने के आरोपी कर्मचारी को किया गया निलंबित, जानें- पूरा मामला

वाराणसी:  बरेका के कार्मिक विभाग में कार्यालय अधीक्षक दीपक कुमार श्रीवास्तव के साथ मारपीट के आरोपी कर्मचारी परिषद के सदस्य संतोष कुमार यादव को विभागीय जांच के बाद सोमवार को निलंबित कर दिया गया। उधर, कर्मचारी के समर्थन में साथियों ने प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन किया। मामले को देखते हुए बरेका प्रशासन ने एक जांच कमेटी गठित की है, जिसकी रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी।

पिछले मंगलवार को कार्यालय अधीक्षक दीपक कुमार श्रीवास्तव और कर्मचारी परिषद के सदस्य संतोष यादव के बीच कहासुनी हो गई। संतोष यादव पर आरोप है कि वह दीपक श्रीवास्तव से मारपीट की। मंडुवाडीह थाने में दीपक ने मुकदमा दर्ज कराया। संतोष और उसके साथी सुनील को शांतिभंग में चालान किया गया। उसी मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों ने संतोष यादव को निलंबित कर दिया।

जानकारी होने पर कर्मचारी प्रशासनिक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। अधिकारियों ने समझा बुझाकर लोगों को हटाया। बरेका के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनुज कटियार ने बताया कि विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर संतोष यादव को निलंबित कर दिया गया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी ने कहा, संविधान का गला घोंटने का रहा है कांग्रेस का इतिहास- आरक्षण में सेंधमारी नहीं होने देंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान का गला घोंटकर, पिछड़े और अनुसूचित जातियों के आरक्षण में सेंधमारी कर धर्म के आधार पर एक वर्ग विशेष को आरक्षण देने की कांग्रेस, सपा और इंडी गठबंधन की मंशा देश की जनता सफल नहीं होने देगी। भाजपा धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार के आरक्षण की विरोधी है क्योंकि धर्म-मजहब के आधार पर भारत के विभाजन का दंश आम जनता झेल चुकी है। भाजपा एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण के लाभ की पक्षधर है।

सीएम योगी मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन से जुड़े जो दल हैं, इनके इतिहास के बारे में हर व्यक्ति जानता है। कांग्रेस का इतिहास बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान का गला घोंटने का रहा है।

1950 में देश का संविधान लागू हुआ और कांग्रेस ने लगातार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रौंदने समेत यह प्रयास किए कि वह संविधान को अपने तरीके से इस्तेमाल करे। जनता का शासन जनता के लिए है, जनभावनाओं का सम्मान हो, कांग्रेस ने यह कभी समझने का प्रयास ही नहीं किया।

इमरजेंसी के अत्याचार और यूपीए सरकार के पापों को भूली नहीं है जनता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इमरजेंसी को देश की जनता आज भी नहीं भूली है। यह भी देश के संविधान का गला घोंटने जैसा ही था। इसके साथ ही कांग्रेस ने यूपीए सरकार के समय जो पाप किया, वह भी देश की जनता को याद है। तब समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी यूपीए सरकार में कांग्रेस की सहयोगी थीं।

रंगनाथ और सच्चर कमेटी के जरिये पहले भी धर्म के आधार पर आरक्षण का साजिश कर चुकी है कांग्रेस
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने जस्टिस रंगनाथ मिश्रा कमेटी और सच्चर कमेटी का गठन करके देश भर में संविधान विरोधी कार्य करते हुए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के हक पर डकैती डालने की कोशिश की थी।

तब कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कुत्सित प्रयास किया था। तत्कालीन कांग्रेस सरकार की मंशा 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण में से 6 प्रतिशत तुष्टीकरण के नाम पर काट कर देने की थी। इसी प्रकार सच्चर कमेटी के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में सेंधमारी कर मुस्लिम समाज की कुछ जातियों को शामिल करने की कोशिश की गई थी।

‘मुसलमानों के वोटों की तिजारत कर रही है सपा’, अखिलेश यादव पर भड़के बरेली के उलमा

बरेली: बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मंगलवार को अन्य उलमा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की खुलकर मुखालफत की। मौलाना ने कहा कि लोकसभा चुनाव चल रहा है। हजारों की तादाद में मुसलमान उलमा से पूछ रहे हैं कि हम वोट किसको दें। इसे लेकर उलेमा ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी चुनावी सभाओं में मुसलमान शब्द इस्तेमाल करने से डर रहे हैं। मुस्लिम चेहरों को हाशिए पर कर दिया गया है। 22 मुस्लिम बहुल लोकसभा सीटों पर गैर मुस्लिमों को टिकट दिया गया है। राज्यसभा, विधान परिषद और संसद में मुसलमानों की नुमाइंदगी को एक साजिश के तहत खत्म किया जा रहा है। उन्होंने अखिलेश पर मुसलमानों का अपमान करने का भी आरोप लगाया।

‘सपा की सभा में आजम का फोटो तक नहीं’
उन्होंने कहा कि बरेली में हुई सपा की सभा में आजम खां का फोटो तक नहीं लगाया गया। प्रदेश के अन्य जनपदों में सपा मुस्लिम विधायक और आजम खां वर्षों से जेल में हैं। इन तमाम चीजों के जिम्मेदार अखिलेश यादव हैं। उन्होंने मुसलमानों के मुद्दों से अपने आप को अलग थलग कर रखा है। वह मुसलमानों के हमदर्द नहीं हैं।

उलमा ने कहा कि अखिलेश यादव मुसलमानों की दाढ़ी और टोपी से नफरत करते हैं। वो हमेशा मुसलमानों को भाजपा और आरएसएस का डर व खौफ दिखाते रहते हैं। मुसलमानों के अंदर सियासी सूझ-बूझ न होने की वजह से अखिलेश यादव मुसलमानों का इस्तेमाल करते हैं। अखिलेश यादव एक तरह से मुसलमानों के वोटों की तिजारत कर रहे हैं। मगर अब इस चुनाव में मुसलमान उनकी तिजारत को बंद कर देगा।

चौथे चरण के प्रचार की शुरुआत कानपुर से करेंगे, तीन रोड मैप PMO भेजे गए; कल एक पर लगेगी मुहर

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को कानपुर से करेंगे। यहां पर डेढ़ से दो किलोमीटर लंबे रोड शो के जरिये शहर की गलियों में घूमकर लोगों से राम-राम करेंगे। रोड शो के माध्यम से वह महानगर व अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के 35 लाख से अधिक मतदाताओं में पकड़ बनाने की कोशिश करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी भी रहेंगे।

मोदी के रोड शो के लिए भाजपा की ओर से विचार मंथन के बाद तीन रोड मैप पीएमओ भेजे गए हैं। किसी एक पर मुहर लग सकती है। कौन से रूट तय होगा, यह मंगलवार को पीएमओ से तय होने की उम्मीद है। रोड शो शाम शाम को चार बजे शुरू होगा। वैसे जो चार रोड मैप भेजे गए हैं, उसमें एक महाराजपुर और छावनी विधानसभा क्षेत्र में, दूसरा किदवईनगर, सीसामऊ, कल्याणपुर और गोविंदनगर में है। यह आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र की सीमा को भी छूकर निकलता है। तीसरा रोड मैप जो तीन विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरता है, वह है गुमटी गुरुद्वारे से संतनगर चौराहा, जिसमें 80 फीट रोड भी आ जाएगा।

इस बीच प्रधानमंत्री के रोड शो की तैयारी को लेकर सोमवार को पार्टी के क्षेत्रीय मुख्यालय में पदाधिकारियों व विधायकों की बैठक भी हुई। इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री व क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता और क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि जो भी रूट तय किया गया है, उसे प्रदेश नेतृत्व के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा गया है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में तय किया गया है कि कानपुर नगर व अकबरपुर लोकसभा की जनता को ज्यादा से ज्यादा प्रधानमंत्री के समीप तक लाया जा सके, इसकी योजना वृहद स्तर पर बनाई जा रही है। इस कार्य में सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इस व्यवस्था में लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश के मंत्री बसंत त्यागी यहीं पर कैंप करेंगे। उनके साथ रोड शो के क्षेत्रीय प्रभारी सुनील तिवारी को रखा गया है। बैठक में विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, सलिल बिश्नोई, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, शिवराम सिंह, नरेंद्र तिवारी, रामशरण कटियार, मणिकांत जैन, राकेश सोनकर सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

रोड शो वाले क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाएगी भाजपा
मोदी का रोड शो जिस क्षेत्र से निकलेगा, उस पूरे क्षेत्र में भाजपा सफाई अभियान चलाएगी। सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय में हुई तैयारी बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष की ओर से इस पर विशेष जोर दिया गया। क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि मोदी जी के रोड शो से पूर्व पार्टी के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी तीन मई व चार मई को कानपुर की सड़कों पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

लखीमपुर खीरी में भाजपा के लिए हैट्रिक लगाना बड़ी चुनौती, सपा-बसपा ने की घेराबंदी

लखीमपुर खीरी :  यूपी की राजधानी लखनऊ से 130 किलोमीटर दूर घाघरा से गोमती तक लखीमपुर-खीरी की जमीन सोना उगलती है। यह इलाका किसानों का गढ है और यहां से केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी भाजपा के टिकट पर फिर मैदान में हैं। उनके लिए हैट्रिक लगाना एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि तिकुनिया कांड में चार किसानों की मौत का मामला उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। विपक्षी गठबंधन में यह सीट सपा के खाते में है। सपा ने पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा और बसपा ने पंजाबी समाज के अंशय कालरा को उतारकर अजय मिश्र की तगड़ी घेराबंदी की है।

अजय मिश्रा को दूसरी बार जीतने का इनाम मिला। उनको केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बना दिया गया। वह अपनी जनसभाओं में मोदी-योगी का गुणगान करते हैं। मोदी-योगी के नाम पर वोट मांगते हैं। वह लोगों के बीच राम मंदिर व धारा 370 की बात भी करते हैं और कहते हैं कि यह मोदी सरकार के कारण संभव हो पाया है। सपा ने इंडी गठबंधन से पहले ही यह सीट अपने खाते में डाल ली थी। दो बार के विधायक रहे उत्कर्ष वर्मा को टिकट दे दिया। बहरहाल कांग्रेस ने गठबंधन के बाद इस सीट को सपा के खाते में डाल दिया। गठबंधन महंगाई, बेरोजगारी, पेपर लीक के साथ ही गन्ना किसानों के मुद्दों पर हमलावर है। बसपा के अंशय कालरा किसानों-गरीबों और युवाओं की नब्ज पर हाथ रखने की कोशिश कर रहे हैं।

वर्मा परिवार के रुख पर सबकी नजर
खीरी की सियासत में वर्मा परिवार का दबदबा रहा है। 1980 में बालगोविंद ने कांग्रेस की झोली में सीट डालकर चौथी बार जीत दिलाई थी। उनके निधन के बाद उपचुनाव में उनकी पत्नी ऊषा वर्मा जीतीं। 1984 और 1989 में भी ऊषा वर्मा ने यह सीट कांग्रेस की झोली में डाली। 1991 और 96 में गेंदालाल कन्नौजिया ने यहां भगवा परचम फहराया। 1998 में सपा ने ऊषा के बेटे रविप्रकाश वर्मा को टिकट दिया और खीरी में पहली बार साइकिल दौड़ी। उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई। पिछले चुनाव में उनकी बेटी पूर्वी सपा से मैदान में उतरीं, लेकिन हार गईं। इस बार वर्मा परिवार का कोई चुनाव मैदान में नहीं है, पर सबकी नजर उनके परिवार के रुख पर है।

आमजन में बहुत सवाल हैं
हम चुनावी माहौल जानने के लिए निघासन रोड पर निकले। दुकान चलाने वाली विंकी गुप्ता चुनावी मुद्दों को लेकर पूछे सवाल पर कहती हैं, यहां मजदूरों को महज 300 रुपये दिहाड़ी मिलती है। आप ही बताइए, ऐसे में वह कैसे गुजारा करेगा? महंगाई की मार से जनता त्रस्त है। अंबुपुर के रहने वाले वरिंदर गिरी कहते हैं, हमारे 25 गांवों में एक भी हाईस्कूल नहीं है। अपनी बात को पुख्ता करने के लिए वे एक बच्चे अंकुश को बुलाकर कहते हैं, देखिए, यह बच्चा तीन किलोमीटर पैदल जाता है, वह भी निजी स्कूल में पढ़ने के लिए। वहीं किसान विजयपाल कहते हैं, हमें फसल बेचने के लिए कमीशन देना पड़ता है। कीटनाशक ब्लैक में मिलता है।